नारी विशेष (ऑर्काइव)
बच्चों के झूठ बोलने की आदत ऐसे होगी ठीक
6 Mar, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बच्चे में अक्सर अपनी बातें छिपाना, झूठ बोलना, आज का काम कल पर टालना, बहाने बनाना जैसी आदतें देखने को मिलती हैं। ज्यादातर बच्चे घर और स्कूल में अपने माता-पिता और टीचर्स से झूठ बोलते हैं। कई बार क्लास बंक करना, बीमारी का बहाना बनाकर असाइनमेंट पूरा न करना और स्कूल न जाने जैसी आदतों से पेरेंट्स परेशान रहते हैं। माता-पिता झूठ बोलने या बहाना बनाने पर बच्चों को डांटते-पीटते हैं मगर वो ये कारण नहीं जानना चाहते कि बच्चे को उनसे क्यों झूठ बोलना पड़ा। ऐसे में बच्चे धीरे-धीरे बिगड़ जाते हैं। बच्चों की बहनेबाजी और झूठ बोलने की आदत को इस प्रकार ठीक करें।
इस लिए झूठ बोलते हैं बच्चे
कई अभिभावक अपने बच्चों के साथ जरूरत से ज्यादा रोक-टोक करते हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि अगर वो ऐसा नहीं करेंगे तो उनके बच्चे हाथ से निकल जाएंगे और गलत संगत में पड़ जाएंगे जबकि ऐसा नहीं है। अभिभावकों का बच्चों के साथ बात-बात पर रोक-टोक करना उन्हें झूठ बोलने के लिए मजबूर करता है।
बच्चे भी प्राईवेसी चाहते हैं। अगर वो गलत नहीं है तब भी उन्हें अपनी बात किसी के साथ शेयर करना या सफाई देना अच्छा नहीं लगता है लेकिन कई पेरेंट्स इस बात को समझने के बजाय अपने बच्चों की छोटी-छोटी बातों पर शक करते हैं और अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें ताने मारते हैं।
बचपन से ही डांट-डपट कर रखने और हर बात पर टोकने से बच्चों के अवचेतन में मां-बाप के प्रति गुस्सा और घृणा भर जाती है। ऐसे बच्चे ज्यादातर समय मां-बाप से दूर रहना चाहते हैं और उन्हें कुछ भी बताने से घबराते हैं। वहीं दोस्तों के साथ उन्हें अपनी कोई भी बात शेयर करने में कोई परेशानी नहीं होती है क्योंकि दोस्तों के बीच उन्हें अपनापन महसूस होता है। इसलिए बच्चों को बचपन से प्यार दें और कुछ गलत करने या झूठ बोलने पर उन्हें प्यार से समझाएं। इस तरह बच्चे आपसे जुड़ाव महसूस करेंगे और अपनी बातें आपसे बताने में झिझक नहीं महसूस करेंगे।
जब अभिभावक बच्चों के साथ ज्य़ादा सख्ती बरतते हैं तो डांट या सज़ा से बचने के लिए वे ऐसे तरीके अपनाते हैं। अगर अभिभावकों को भी झूठ बोलने या बहाने बनाने की आदत हो तो उन्हें देखकर बच्चे भी ऐसा ही व्यवहार करने लगते हैं।
कैसे करें बच्चों को कंट्रोल
सबसे पहले तो आप अपने व्यवहार में बदलाव लाने की कोशिश करें, तभी बच्चे आपकी बात मानेंगे।
बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार अपनाएं, अगर उनसे कोई गलती हो भी जाए तो डांटने के बजाय प्यार से समझाएं।
ओवर रिएक्ट करने के बजाय बच्चे को प्यार से समझाएं।
जिस वक्त बच्चा अपनी गलती मानने को तैयार न हो, तब उसे समझाने की कोशिश न करें। थोड़ी देर बाद जब वह शांत हो जाए तो उसके सामने तार्किक ढंग से अपनी बात रखें। प्यार के साथ उसे अपनी गलतियां स्वीकारना, सुधारना और माफी मांगना सिखाएं।
बच्चे को ज्यादा डांटे-फटकारें नहीं।
बच्चों को कभी भी मारें नहीं और न ही उनके सामने गलत भाषा का प्रयोग करें।
जब घर में माता और पिता दोनों ही कामकाजी होते हैं तो वो अपने बच्चों के साथ वक्त नहीं बिता पाते हैं। ये सच है कि वो अपने बच्चों को मेड और सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराते हैं लेकिन माता पिता को ये समझना चाहिए कि बच्चों को आपकी जरूरत है। इसलिए अगर आप वर्किंग है तब भी अपने बच्चों के साथ दिन में कम से कम 1 घंटा जरूर बिताएं। इस एक घंटे में अपने बच्चे से पूछे कि उसने दिनभर क्या किया या वो क्या सोच रहा है। इससे बच्चे आपके करीब आयेंगे।
Whiteheads को रिमूव करते-करते हो गए हैं परेशान? घर की इन चीजों से चिकनी होगी नाक...
6 Mar, 2023 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Whiteheads On Nose and Face: व्हाइटहेड्स निकलने से स्किन का टेक्सचर काफी रफ हो जाता है, साथ ही इरिटेशन और इचिंग की समस्या हो जाती है. आइए जानते हैं कि इससे कैसे निजात पाएं.
How To Remove Whiteheads: आपके चेहरे और नाक पर अक्सर व्हाइटहेड्स निकल आते हैं, ऐसे में स्किन खुरदुरे हो जाते हैं और काफी खुजली भी होती है. इससे फेस की ओवरऑल ब्यूटी पर भी काफी बुरा असर पड़ता है. काफी लोग व्हाइटहेड्स रिमूव करने के लिए नाखूनों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये सही तरीका नहीं है. आइए जानते हैं कि आप इस समस्या से कैसे बच सकते हैं और छुटकारा पाया जा सकता है.
वाइटहेड्स से निजात पाने के आसान उपाय
अगर आपके नाक और चेहरे पर वाइटहेड्स हद से ज्यादा निकलने लगे तो इसके लिए एक खास तरह का फेस पैक लगा लें. एक कटोरी में गुलाब जल, ऐलोवेरा जेल और शहद मिक्स कर लें. ये तीनों चीजें हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं. इसलिए इनका इस्तेमाल जरूर करें
हम में से काफी लोग चेहरे की सफाई पर उतना ध्यान नहीं दे पाते, जितनी जरूरत होती है, इसलिए फेस क्लींजिंग जरूर करें. दिन में 2 बार चेहरा धोना सही माना जाता है. खासकर सोने से पहले फेशवॉश करते वक्त गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
वाइटहेड्स हटाने के लिए कई लोग हार्श स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं, जिससे फायदे की जगह नुकसान हो जाता है. कई बार त्वचा छिल जाती है जिसे हील करने में टाइम लगता है.
अगर आपकी समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है तो हफ्ते में 2 बार फेस को एक्सफोलिएट जरूर करें. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी पार्लर में पैसे खर्च करें, बल्कि घर में चावल, शहद और आटा मिलाकर एक्सफोलिएटर तैयार कर सकते हैं.
जब आप तेज धूप में बाहर जाएं तो पहले सनस्क्रीन जरूर लगाएं. क्रीम का सेलेक्शन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें, क्योंकि हर इंसान की स्किन अलग-अलग होती है.
वाइटहेड्स से निजात पाने के लिए आप एक हफ्ते में 2 बार बेसल, चावल और मुलतानी मिट्टी का पेस्ट लगा सकते हैं, इसका असर जल्द नजर आने लगता है.
मिनटों में बनाएं पोहा इडली, जानिए आसान सी रेसिपी..
5 Mar, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Recipe : अगर आपको इडली पसंद हो और किसी दिन अचानक से इडली खाने का मन होने लगे तो आप ये सोच कर घर पर इडली बना पाते कि इसे बनाने में तो बहुत समय लगेगा। पहले दाल भिगोई पड़ेगी, बैटर रेडी करना पड़ेगा। इन सब में तो देर लग जायेगी। जिस इडली को खाने का मन सुबह के नाश्ते में था, उसे तैयार करने में तो शाम हो जाएगी। ऐसे में आप क्या करते हैं? या तो अपना मन मार लेते हैं, या फिर आज इडली खाने का मन है लेकिन अगले दिन खाते हैं या फिर बाजार की इडली आखिर विकल्प बचता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। हम आपको इडली बनाने की एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे आप किसी पूर्व तैयारी के कभी भी बना सकते हैं। न तो दाल भिगोने का झंझट और न ही घंटों का इंतजार। तो चलिए आज नाश्ते में बनाते हैं इस आसान रेसिपी से मिनटों में पोहा इडली।
सामग्री
एक कप पोहा, एक कप दही, डेढ़ कप चावल का आटा या चावल रवा, नमक , नमक, फ्रूट सॉल्ट या इनो, इडली मेकर
पोहा इडली बनाने की आसान विधि
1- सबसे पहले पोहा को पाउडर की तरह पीस लें। अब इस पोहा पाउडर में एक कप दही डालकर मिला लें।
2- इस बैटर में राइस रवा अच्छे से मिला लीजिए ताकि गांठ न पड़े। बता दें कि राइस रवा बनाने के लिए चावल को भिगोकर उसे मिक्सर में पीस लीजिये। चावल रवा तैयार है।
3- इस बैटर में नमक और पानी डाल कर घोल को 30 मिनट के लिए रख दीजिए ताकि रवा का पानी सूख जाएं और खमीर उठ जाए।
4- अब फिर से इस सूखे बैटर में थोड़ा और पानी मिला लीजिये। पकाने से ठीक पहले इडली के बैटर में इनो मिला लें।
5- इडली मेकर में बैटर डालें और अच्छी तरह भाप में पकाएं।
चटनी या सांभर के साथ सर्व करें।
होली पर गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, वरना होना पड़ेगा शर्मिंदा...
5 Mar, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली का त्योहार इस बार सात और आठ मार्च को बनाया जा रहा है। जिसकी वजह से बाजारों में धूम दिखाई देने लगी है। भारत में बेहद ही अनोखे तरीके से होली का त्योहार मनाया जाता है। कई जगह फूलों की होली खेली जाती है तो कई जगह गुलाल की। पर, आज भी कई राज्यों में पक्के रंगों से ही होली खेली जाती है। पानी वाले रंगों से होली खेलने के लिए लोग काफी उत्साहित भी रहते हैं। पक्के रंग से होली खेलने के समय कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इनमें सबसे जरूरी होता है कपड़ों का ध्यान रखना।
दरअसल, जब पक्के रंगों से होली खेली जाती है तो कपड़ों का फैब्रिक और रंगों का काफी ध्यान रखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो मुश्किल में पड़ सकते हैं। गलत कपड़ों का चुनाव आपकी शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। आज की खबर में हम आपको बताएंगे कि होली खेलते वक्त आपको किस तरह के कपड़े बिल्कुल नहीं पहननी चाहिए।
ना पहने काफी पुराने कपड़े
होली के लिए कपड़ो का चुनाव करते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके कपड़े ज्यादा पुराने ना हों। ज्यादा पुराने कपड़े कमजोर होने के कारण रंग पड़ने के बाद फट सकते हैं। होली खेलते वक्त ऐसे कपड़ों की सिलाई भी खुल सकती है।
ना पहनें पारदर्शी कपड़े
पारदर्शी कपड़ों की वजह से आप शर्मिंदगी का शिकार हो सकती हैं। पानी वाली होली खेलने के वक्त आप अगर हल्के फैब्रिक वाले कपड़े पहनेंगी तो गीले होकर ये आपके शरीर से चिपकने लगेंगे, जिससे आप असहज महसूस करेंगी।
ना पहने एक दम टाइट कपड़े
आज के समय में लोग फिटिंग के कपड़े पहनना बेहद पसंद करते हैं। पर, होली खेलते वक्त ऐसा ना करें। अगर आप बेहद टाइट कपड़े पहनेंगी तो पानी पड़ने के बाद ये काफी खराब लगेंगे। ज्यादा कपड़े चिपकने की वजह से आपके शरीर में एलर्जी भी हो सकती है।
साड़ी डाल सकती है मुश्किल में
वैसे तो साड़ी हर कार्यक्रम के लिए बेस्ट ऑप्शन होती है, पर गलती से भी होली खेलते समय साड़ी ना पहनें। पानी पड़ने के बाद साड़ी चिपकने लगेगी, जिसकी वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए होली खेलते वक्त साड़ी ना पहनें।
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करते हैं Fitkari और rose water, बस स्किन पर ऐसे आजमाएं...
5 Mar, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Skin Care Tips: आज हम आपके लिए फिटकरी फेस मास्क लेकर आए हैं. फिटकरी फेस मास्क की मदद से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान, झुर्रियां और फाइन लाइन को कम करने में मदद मिलती है.
How To Make Alum Face Mask: फिटकरी एक ऐसा आइटम है जोकि एंटीबैक्टिरियल के गुणों से भरपूर होता है इसलिए फिटकरी आपको स्किन इंफेक्शन से बचाने में मदद करती है. ऐसे में आज हम आपके लिए फिटकरी फेस मास्क लेकर आए हैं. फिटकरी फेस मास्क की मदद से आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों के निशान, झुर्रियां और फाइन लाइन को कम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इससे चेहरे के अनचाहे बालों से भी छुटकारा मिलता है. इतना ही नहीं फिटकरी चेहरे की डेड स्किन को भी आसानी से रिमूव कर देती है जिससे आपका चेहरा खिला-खिला और चमकदार नजर आता है, तो चलिए जानते हैं फिटकरी फेस मास्क कैसे बनाएं....
फिटकरी फेस मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
½ चम्मच फिटकरी का पाउडर
गुलाब जल
फिटकरी फेस मास्क कैसे बनाएं?
फिटकरी फेस मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें ½ चम्मच फिटकरी का पाउडर और गुलाब जल डालें.
इसके बाद आप इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें.
अब आपका फिटकरी फेस मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
लिपस्टिक लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान, बढ़ जाएगी खूबसूरती...
4 Mar, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Fashion Tips : लिपस्टिक हर लड़की के मेकअप का बेहद ही जरूरी हिस्सा है। ये एक ऐसा मेकअप प्रोडक्ट है, जिसके इस्तेमाल से हर लड़की के लुक में चार चांद लग जाते हैं। लिपस्टिक कई तरह की आती हैं, जिनको लगाने का तरीका भी अलग-अलग होता है। सभी महिलाएं अपने रंग और प्रोफेशन के हिसाब से लिपस्टिक का शेड चुनती है।
लिपस्टिक का शेड चुनना तो आसान होता है, पर कई लड़कियों को सही से लिपस्टिक लगाने का सही तरीका नहीं पता होता। जिस वजह से कई बार लिपस्टिक खराब लगती है। इसी के चलते आज हम आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताएंगे। अगर आप इन बातों को फॉलो करती हैं तो आपकी होंठ ना तो ड्राई दिखेंगे और ना ही ज्यादा ग्लोसी। तो आइए आपको लिपस्टिक लगाने का सही तरीका बताते हैं।
इस तरीके से लगाएं लिपस्टिक
जब भी लिपस्टिक लगाने की शुरुआत करें तो हमेशा लिप्स के बीच वाले हिस्से से करें। किनारे से लगाने पर लिपस्टिक फैल जाती है और इस से आप के लिप्स की शेप भी अच्छी नहीं दिखती।
मैट लिपस्टिक लगाते समय रखें इस बात का ध्यान
लिपस्टिक लगाते समय सबसे पहले लिपबाम लगाएं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो मैट लिपस्टिक हटने लगेगी। इसीलिए पहले लिपबाम लगाएं। इसके साथ ही मैट लिपस्टिक को हमेशा डायरेक्ट लगाएं। इसके लिए ब्रश का इसतेमाल नहीं करें। अगर आपकी लिपस्टिक जम गई है तो गर्म पानी डालकर उसे सही कर लें।
लिप्स पर करें डबल कोटिंग
कई मैट लिपस्टिक काफी ड्राई होती है। अगर इसका एक कोट आप लगाती हैं तो लिप्स सूखे लगते हैं। इसी के चलते लिपस्टिक के हमेशा दो ही कोट लगाएं। पहला कोट लगाकर इस पर टिशु रखें और हल्का सा प्रेस करें। अब दूसरी बार लिपस्टिक को लिप्स पर अप्लाई करें।
क्वालिटी का रखें खास ध्यान
लिपस्टिक लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि पुरानी एक्स्पायर लिपस्टिक आपके होंठों पर एलर्जी का कारण बन सकती है। कई मामलों में लोकल लिपस्टिक से भी रिएक्शन होते देखा गया है।
इस होली अपनों को खिलाएं सेब की गुजिया, जानें रेसिपी...
4 Mar, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें लोग अपनी दुश्मनी भुला कर एक ही रंग में रंग जाते हैं। इस साल 7 और 8 मार्च को होली का ये त्योहार मनाया जाएगा। होली के त्योहार में गुजिया एक ऐसी चीज है जो तकरीबन हर एक घर में मिल जाएगी। गुजिया बनाना वैसे तो ज्यादा कोई मुश्किल काम नहीं है, पर हर साल एक जैसी गुजिया खाकर लोग बोर होने लगे हैं। ऐसे में आज हम आपको एक खास तरह की गुजिया बनाना बताएंगे। जिसे बनाना काफी आसान है। तो आइए इसकी रेसिपी जानते हैं...
सेब गुजिया बनाने के लिए जरूरी सामग्री
3 कप मैदा
300 ग्राम खोया
1/4 कप सूजी
1/2 कप घी
1.5 कप कसे हुए सेब
2 चम्मच काजू
20 किशिमिश
300 ग्राम पाउडर शुगर
2 चम्मच पिस्ता
2 चम्मच बादाम
आधा चम्मच हरी इलायची
सेब गुजिया बनाने की विधि
एप्पल गुजिया बनाने के लिए सबसे पहले मैदा में घी अच्छे से मिलाएं। इसके बाद अब धीरे-धीरे पानी डालते हुए मैदा को गूंथ लें। मैदा को अच्छे से गूंथ कर इसे अलग ढक कर रख दें। अब एक कढ़ाई में खोया और सूजी को सुनहरा होन तक भूनें। इसे ठंडा होने के बाद इसमें हर तरीके के ड्राईफ्रूट डालें। इसके बाद अब एक पैन लें और इसमें कसे हुए सेब डालकर इसे सुखा लें। अब इसमें चीनी और खोया डालकर अच्छे से मिलाएं। इसके बाद आपकी स्टफिंग तैयार हैं। अब तैयार मैदा की छोटी-छोटी लोई बनाकर इसमें स्टफिंग डालें। इसे सांचे की मदद से फोल्ड करें। अब लास्ट में इसे केसर के धागों के सजाएं और अपने मेहमानों को खिलाएं।
होली पर परफेक्ट आउटफिट्स के लिए इन एक्ट्रेसेस के लुक को करें रीक्रिएट..
4 Mar, 2023 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मार्च की शुरुआत के साथ ही होली की तैयारियां भी जोरों-शोरों से शुरू हो जाएंगी। रंगों का यह त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है। ऐसे में अब हर कोई इस खास दिन के लिए कुछ न कुछ खास प्लान कर रहा है। होली के आते ही कई लोग होली पार्टी की भी प्लानिंग करने लगे हैं। ऐसे में आप भी अगर किसी होली पार्टी में जा रही हैं और एक स्टाइलिश लुक की तलाश में हैं, तो इन अभिनेत्रियों से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
जान्हवी कपूर
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल से फैंस का दिल जीत लेती हैं। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल एक्ट्रेस हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अगर आप होली के लिए कोई परफेक्ट आउटफिट तलाश कर रही हैं, तो जान्हवी कपूर के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। सफेद स्लीवलेस कुर्ती के साथ लाल दुपट्टा और मटैलिक चूड़ियां आपको परफेक्ट होली लुक देगी।
सारा अली खान
होली पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप सारा अली खान के इस आउटफिट को भी कैरी कर सकती हैं। सफेद रंग के कुर्ते के साथ मल्टी-कलर दुपट्टा आपको परफेक्ट होली वाइब्स देगा। साथ ही मल्टी-कलर मोजरी और बैंगल्स के साथ आप अपने इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
प्रियंका चोपड़ा
होली पार्टी में अगर आप कुछ वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की तरह सफेद रंग की शॉर्ट ड्रेस कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ बालों का बन बनाया हुआ है। वहीं, ऑक्सिडाइस्ड जूलरी एक्ट्रेस को बेहद स्टाइलिश बना रही है। ऐसे में आप भी कूल होली कुल के लिए प्रियंका चोपड़ा को फॉलो कर सकती हैं।
आलिया भट्ट
अगर आप होली पार्टी में कुछ ट्रेडिशनल ट्राई करना चाहती हैं, तो अभिनेत्र आलिया भट्ट की इस साड़ी को कॉपी कर सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट वाली इस सफेद रंग की साड़ी में एक्ट्रेस बला की खूबसूरत लग रही हैं। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सिल्वर रंग के बड़े झुमके और बालों में गुलाब का फूल भी लगाया है।
कियारा आडवाणी
होली पार्टी के लिए अगर आप कुछ सिंपल और डिसेंट ढूंढ रही हैं, तो कियारा आडवाणी ते इस लुक को फॉलो कर सकती हैं। काले रंग की जींस या जैगिंग्स के साथ आप सफेद रंग का क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए आप कियारा की तरह डेनिम जैकेट और ब्लैट कैप भी पहन सकती हैं।
मेकअप के इन टिप्स से पा सकती हैं पतली व नुकीली नाक...
3 Mar, 2023 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Nose Contouring Tricks अगर आप अपनी नाक को शॉर्प और पतला दिखाना चाहती हैं तो आपको मेकअप के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में पता होना चाहिए। तो आइए बिना देर किए जानते हैं इसके बारे में।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Nose Contouring Tricks: पतली और शॉर्प नोज आपको और ज्यादा खूबसूरत दिखाती है। शॉर्प नोज़ पाने के लिए तो आजकल महिलाएं सर्जरी का भी सहारा ले रही हैं लेकिन ये ऑप्शन महंगा होने की वजह से हर किसी के लिए पॉसिबल नहीं। लेकिए एक और ऑप्शन है जिससे आप पा सकती हैं पतली और नुकीली नाक। मेकअप...जी हां, मेकअप के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स अपनाकर आप आसानी से नाक को शार्प कर सकती हैं। तो जान लें यहां इसके बारे में।
नोज बोन को हाइलाइट करें
नाक को पतला और शॉर्प दिखाने के लिए अपने स्किन टोन से एक या दो शेड हल्का शाइनी हाइलाइटर लगाएं। फिर हाइलाइटर को धीरे से ऊपर से नीचे की ओर एक पतली लाइन में नाक के आगे के हिस्से पर लगाएं। हाइलाइटर बहुत चौड़ा न हो, क्योंकि इससे लुक इन्हैंस होने की जगह खराब हो सकता है। आप हाइलाइटर की जगह ऑफ-व्हाइट या न्यूड आईशैडो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
नाक के सिरे को ऐसे करें डार्क
यदि आप अपनी नाक की नोक को थोड़ा नुकीला और हल्का सा ऊपर उठाने की सोच रही हैं तो मैट ब्रॉन्जर या स्किन टोन वाले आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसके लिए नाक की वी शेप और नोक पर ब्राउन ब्रॉन्जर लगाएं। इसके बाद सॉफ्ट स्पंज या ब्रश का इस्तेमाल कर ब्लेंड कर नोक को डार्क कर लें।
ब्रो बोन पर भी करें कंटूरिंग
कंटूरिंग के लिए एंगल्ड ब्रश का इस्तेमाल करते हुए अपनी ब्रो बोन से लेकर नाक की नोक तक लाइट सी कंटूर लाइन बनाएं। नाक की नोक तक लाइन बनाने के बाद नाक के कर्व के हिसाब से ही आगे की लाइन बनाएं और फिर लास्ट में लाइन को राउंड-राउंड ब्लेंड करें। कंटूर को अच्छे से ब्लेंड करने के लिए एक क्रीम कंटूर चुनें।
हैवी आई मेकअप करने से बचें
नाक पर कंटूरिंग करने के बाद ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर से मेकअप को सेट करना न भूलें।
दूसरा नोज़ कंटूरिंग के बाद हैवी आई मेकअप अवॉयड करें क्योंकि यह आपकी नाक को मोटा दिखाता है। इसकी बजाय आंखों पर न्यूड और लाइट मेकअप करें। स्किन टोन से मैच करता हुआ आईशैडो शेड चुनें।
इन आसान टिप्स से बनाए लोकी का सूप...
3 Mar, 2023 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
1 किलो लौकी, 1 टी स्पून जीरा पाउडर, 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टी स्पून घी, 1 चम्मच हरी धनिया पत्ती, स्वादानुसार नमक
विधि :
- सबसे पहले लौकी को छीलकर टुकड़ों में काट लें।
- इसके बाद कढ़ाई में 1 टी स्पून देसी घी डालकर गर्म करें।
- अब इसमें अब जीरा डालकर चटका लें।
- इसमें कटी लौकी डालकर धीमी आंच पर भून लें।
- अब आवश्यकतानुसार पानी और स्वादानुसार नमक डालें।
- फिर बारीक कटा अदरक, लाल मिर्च पाउडर और काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लें।
- कम से कम 20 मिनट तक पका लें और फिर गैस बंद कर दें।
स्प्रिंग सीजन में इन ट्रेंडी आउटफिट्स से मिलेगा फ्रेश लुक..
3 Mar, 2023 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Spring Season Outfit : स्प्रिंग सीजन के लिए ड्रेस की तलाश में हैं, तो यहां से भी ट्रेंडी आउटफिट्स के लिए आडिया ले सकती हैं। इस तरह के ड्रेस से आपको फ्रेश लुक मिलेगा।
विंटर सीजन के बाद स्प्रिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। मौसम में बदलाव के साथ-साथ वार्डरोब को अपडेट करने की जरूरत भी पड़ती है। स्प्रिंग सीजन में वार्डरोब को अपडेट करने के लिए यहां कुछ टिप्स दिए गए हैं। इन टिप्स के जरिए भी आप अपने वार्डरोब को अपडेट कर सकते हैं। इसमें कलर और फैब्रिक को लेकर कई चीजें बताई गई हैं। इस तरह के कलर और पैटर्न वाले आउटफिट पहनने से आप बहुत ही फ्रेश नजर आएंगी।वकाई इस तरह के आउटफिट्स में आप बहुत ही खूबसूरत और प्रेश नजर आएंगी। स्प्रिंग सीजन के लिए आप किस तरह के आउटफिट्स वियर कर सकती हैं ।
फ्लोर मैक्सी गाउन
स्प्रिंग सीजन में आप ब्राइट फ्लोरल प्रिंट गाउन वियर कर सकती हैं। परफेक्ट सनी डे के लिए ये ड्रेस भी एकदम परफेक्ट है। क्लासी लुक के लिए आप इसके साथ स्ट्रैपी सैंडल वियर कर सकती हैं। डेनिम जैकेट के साथ लुक को कंप्लीट करें। ये आपको कूल और स्टाइलिश लुक देने का काम करेगी।
ऑफ व्हाइट कॉटन ड्रेस
आप ऑफ व्हाइट कॉटन ड्रेस वियर कर सकती हैं। इस तरह के ड्रेस में आपका लुक काफी रिलैक्स नजर आता है। इसके साथ लाइटवेट श्रग कैरी कर सकती हैं। स्प्रिंग सीजन में शाम के दौरान हल्की ठंड होती है। ऐसे में ये श्रग न केवल आपको स्टाइलिश लुक देगा बल्कि हल्की ठंड से बचाने का काम भी करेगा।
पिंक कॉटन टाई-डाई ड्रेस
स्प्रिंग के लिए इस तरह के ड्रेस एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं। टाई-डाई में आप एथनिक आउटफिट्स वियर कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी करें।
प्लाजो और क्रॉप टॉप
आप प्लेन व्हाइट प्लाजो के साथ प्लोरल प्रिंट टॉप वियर कर सकती हैं। इस तरह के ड्रेस बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं। इसके साथ आप स्टेटमेंट ज्वैलरी और स्ट्रैपी हील्स कैरी कर सकती हैं।
क्रेप सिल्क टॉप
आप फ्लोरल क्रेप सिल्क टॉप वियर कर सकती हैं। ब्राइट कलर के टॉप के साथ आप हाई वेस्ट शॉर्ट्स वियर कर सकती हैं। इसके साथ काफ ब्रेसलेट और साइड बैग कैरी करें। फ्लैट सैंडल के साथ लुक को कंप्लीट करें। वकाई इस तरह की ड्रेस में आप बहुत ही प्यारी दिखेंगी।
Methi Face Pack: बेदाग त्वचा के साथ चेहरे के नेचुरल ग्लो को बढ़ाता है मेथी फेस पैक, ऐसे करें इस्तेमाल...
2 Mar, 2023 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Methi Face Pack मेथी के छोटे-छोटे दाने स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आपकी स्किन रफ एंड डल है साथ ही चेहरे पर चमक भी नहीं तो आपको जरूर मेथी से बने इस फेस पैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Methi Face Pack: मेथी का सेवन जहां शरीर के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है वहीं इसके छोटे-छोटे दाने त्वचा पर भी जादुई असर दिखाते हैं। चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ दाग-धब्बे दूर करने में, इसके अलावा कील-मुंहासे दूर करने तक में मेथी से बना फेस पैक बेहद फायदेमंद होता है। तो अगर आपको भी बढ़ानी है चेहरे की चमक और रहना है बेदाग, तो मेथी से बने इन फेस पैक को करें ट्राय।
मेथी और शहद का फेस पैक
सामग्री- 1 टेबलस्पून ताजी मेथी का जूस, 1 टेबस्पून शहद
विधि
- एक बोल में जूस और शहद को अच्छी तरह मिला लें।
- चेहरे-गर्दन पर इसे लगाएं और सूखने पर धो लें।
- हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।
- जल्दी ही फर्क नजर आने लगेगा।
होली के नमकीन जायकों में अगर आप भी सोच रहे हैं 'दही भल्ले' बनाना, तो ऐसे दें उसे ट्विस्ट...
2 Mar, 2023 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
मसूर दाल- 1 कप, दही- 300 ग्राम, लाल मिर्च- 1 चम्मच, जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच, हरी मिर्च- 1-2 मिर्च कटी हुई, कद्दूकस अदरक- 1 चम्मच, धनिया- 1 चम्मच, नमक- स्वादानुसार, तलने के लिए तेल
भुना जीरा पाउडर- 1/4 चम्मच, चाट मसाला- 1/4 चम्मच, काला नमक- स्वादानुसार
विधि :
1. दाल को कुकर में तीनी सीटी आने तक पका लें।
2. एक बाउल में कटी हरी मिर्च, हरा धनिया डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
3. इसके बाद इसमें उबली हुई दाल डालकर मैश कर लें। मिश्रण को लगातार कुछ मिनट तक फेंटना है इससे भल्ले बहुत साफ्ट बनते हैं।
4. इसके बाद इस पेस्ट से मनचाहे आकार में भल्ले बना लें।
5. कढ़ाही में तेल गरम करें और धीमी आंच पर इन भल्लों को सुनहरा होने तक फ्राई कर लें।
6. अब एक कटोरी दही फेंटें। इसके बाद भल्लों को प्लेट में डालकर ऊपर से दही, जीरा पाउडर, चाट मसाला, मीठी चटनी डालकर और हरे धनिए के साथ सर्व करें।
Sleeping Personality: इस तरह सोने वालों में होती हैं ये हैरान कर देने वाली खूबियां..
2 Mar, 2023 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Sleeping Personality: व्यक्ति की आदतें उसकी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ दर्शाती हैं। ऐसा ही कुछ पता चलता है आपके जल्दी सोने से।
जल्दी सोकर ब्रह्म मुहूर्त में उठने वाले
जो लोग जल्दी सोकर जल्दी उठने का नियम पालन करते हैं तो निश्चित ही ऐसे लोग आत्मविश्वास से भरपूर और लीडरशिप क्वालिटी से भरे होते हैं। यहां समय से सोने का अर्थ है कि रात को 8 बजे से 9 बजे के बीच सो जाना और सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच उठ जाना। इस स्लीप पैटर्न को फॉलो करने वाले न सिर्फ खुद के लिए सही दिशा ढूंढ पाने में माहिर होते हैं बल्कि दूसरों को भी सही दिशा दिखाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं।
देर से सोकर जल्दी उठने वाले
जो लोग देर रात तक सोते हैं लेकिन उठ जल्दी जाते हैं जैसे कि रात के 1 या 2 बजे सोना और फिर सुबह के समय 7 बजे तक उठ जाना, ऐसे लोग जहां एक ओर रात के समय ज्यादा क्रिएटिव सोच पाते हैं तो वहीं दिन के समय में सुस्त पड़ जाते हैं। ऐसे लोगों को घुलना-मिलना ज्यादा पसंद नहीं होता है। ऐसे लोग दूसरों के काम में बाधा डालते हैं। ऐसे लोगों में ध्यान,सब्र और विवेक की बहुत कमी होती है।
सूर्यास्त से सोकर सूर्योदय से उठाना
जो लोग बिलकुल सूर्य के चक्र का पालन करते हुए अपनी स्लीप साइकिल पूरी करते हैं यानी की सूर्य के अस्त होने के साथ ही सो जाते हैं और सूर्य के उदय होने के साथ ही उठ जाते हैं ऐसे लोग न सिर्फ शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं बल्कि मानसिक तौर पर भी बहुत सक्रीय रहते हैं। ऐसे लोग अपने काम के प्रति जागरुक होते हैं और कुछ नया सीखने की लालसा में लगे रहते हैं। इनमें जिज्ञासा बहुत होती है और आध्यात्म में भी बहुत लीन रहते हैं।
होली पर अपने और अपनों के लिए बनाएं पांच तरह की मिठाई, जानें रेसिपी...
1 Mar, 2023 05:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली रंगों का त्योहार है, जिसमें हर कोई अपने दुश्मनी भूल कर एक-दूसरे को बधाई देता है। जगह-जगह लोग होली की बधाई देने के लिए एक-दूसरे के घर जाते हैं। जिसके चलते लोग अपने घरों में कई तरह के सामान बनाते हैं। जैसे-जैसे होली का त्योहार पास आता है वैसे-वैसे भारतीय घरों में खाने-पीने का सामान बनना शुरू हो जाता है। लोग अपने घरों में पापड़ बनाते हैं, गुजिया बनाते हैं, मठरी और नमकीन बनाते हैं। इसके साथ ही होली पर मिठाई खिलाकर भी मुंह मीठा किया जाता है।
अगर आप भी अपने घर में अपने रिश्तेदारों के लिए मिठाई बनाने जा रहीं हैं, पर इस संशय में हैं कि ऐसा क्या बनाएं जो हर किसी के मन को भाए तो आपकी इस दुविधा का जबाव हमारे पास है। दरअसल, आज हम आपको कुछ ऐसी मिठाइयों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने घर पर बना सकते हैं। अगर आप इन मिठाइयों की रेसिपी को घर पर ट्राई करेंगी तो इससे आपके मेहमान खुश हो जाएंगे।
बेसन की बर्फी
बेसन की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले चने की दाल को साफ कर लें। इसके बाद कड़ाही में घी डालकर इसे अच्छे से भूनें। भूनने के बाद इसे ठंडा करें और ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें। अब आपकी मिठाई के लिए भुना हुआ चने का आटा तैयार है। अब इस पाउडर में चीनी का पाउडर मिलाकर रख लें। इसके साथ में इसमे ड्राई फ्रूट्स भी डाल लें।
अब देसी घी को डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को रोटी के आटे की तरह गूंथ लें। जब ये सारी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए तो किसी बड़ी प्लेट में घी लगाकर चिकना कर लें। जिस पर मिश्रण डालकर इसे मचनाहे आकार में काट लें।
काजू पिस्ता रोल
ये बनाने के लिए आपको काजू को भिगोकर रखने पड़ेंगें। पिस्ता का छिलका निकालकर भी अलग कर दें। अब इन दोनों का अलग-अलग पेस्ट बना लें। इस काजू और पिस्ते के पेस्ट में मात्रा के हिसाब से पांच सौ ग्राम चीनी काजू में और सौ ग्राम चीनी पिस्ता में मिला लें।
इसके बाद एक कढ़ाही में थोड़ा सा देसी घी डालकर तब तक भूनें जब तक कि चीनी गल ना जाए। यहीं काम पिस्ता के साथ भी करें। दोनों मिश्रण में इलायची पाउडर डालें। अब किसी समान तली वाले बर्तन में काजू का पेस्ट फैलाकर उसके ऊपर पिस्ता की पतली सी शीट फैलाएं। इसके बाद दोनों का एक साथ रोल बनाएं और अब इसे काट के चांजी के वर्क से सजाएं।
घर पर बनाएं चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी
चॉकलेट ड्राई फ्रूट बर्फी को बनाना बेहद आसान होता है। इसके लिए आपको देसी घी, खोवा, घिसा हुआ मिल्क चॉकलेट, बादाम, अखरोट, पिसी चीनी, ब्रेड का बुरादा, घिसा हुआ नारियल, मनचाहे ड्राईफ्रूट्स, इलायची पाउडर, गुलाबजल और केवड़ा एसेंस की जरूरत पड़ेगी।
बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले सारी चीजों को अच्छे से मिलाकर इसमें केवड़ा एसेंस डाल लें। इब इसे बेकिंग ट्रे पर फैला लें। इसके बाद इसे 180 डिग्री में 25 मिनट के लिए ओवन में छोड़ दें। अब बस इसे ठंडा होने का बाद अपने मनचाहे आकार में काट लें और अपने मेहमानो को परोसें।
ऐसे बनाएं कराची हलवा
कराची हलवा बनना बेहद आसान है। इसको बनाने के लिए आपको दूध या फिर खोये की जरूरत पड़ेगी। सबसे पहले कॉर्नफ्लोर को पानी में घोल कर रख दें। अब एक पैन में चीपी और पानी डालकर उबालें। जब चीनी घुल जाए तो इसमें कॉर्नफ्लोर डाल दें। अब इसे धीमीं आंच पर पकाएं। जब ये गाढ़ा हो जाए तो इसमें घी डालें। साथ में थोड़ी सी टाटरी भी डाल दें। इसे बत तक चलाएं, जब तक ये सारा घी सोख ले। अब इसमें थोड़ा सा फूड कलर डालें। जमने से पहले ही इसे ट्रे में निकाल लें और ठंडा होने पर बर्फी के आकार में काट लें।
लौकी की बर्फी
इस मिठाई को बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप सबसे पहले लौकी को छील कर उसे कद्दूकस कर लें। इसके पानी को अच्छे से निचोड़ कर अलग रख लें। अब कड़ाही में दूध डाल कर इसे अच्छे से पकाएं। लौकी के पकने के बाद गैस तेज करें और दूध पकाएं। अब कंडेस्ड मिल्क डालकर इसे गाढ़ा करें। अंत में घी लगी ट्रे में इसे निकाल कर मनचाहे आकार में काट लें।