अजब-गजब
हाथी की सूंड पर मगरमच्छ का हमला, गजराज ने कुछ सेकंड्स में बदल दी कहानी
8 Feb, 2025 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथी और मगरमच्छ की ये लड़ाई वाकई देखने लायक है. वायरल हो रहा ये वीडियो वैसे तो पुराना है, लेकिन फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं|वैसे तो शेर को ही जंगल का राजा माना जाता है क्योंकि वो काफी ताकतवर होता है और कभी भी हार नहीं मानता. लेकिन हाथी भी शेर से कम नहीं होता. कई बार तो हाथी, शेर से ज्यादा ताकतवर और तेज़ समझे जाते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस में,जिसमें तालाब में पानी पी रहे हाथी पर एक मगरमच्छ ने अटैक कर दिया. लेकिन उसके बाद जो हुआ वो देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा. हाथी और मगरमच्छ की ये लड़ाई वाकई देखने लायक है. वायरल हो रहा ये वैसे तो पुराना है, लेकिन फिर भी लोग इसे बार-बार देख रहे हैं|
वायरल में आप देख सकते हैं कि दो, तीन हाथी तालाब किनारे पानी पी रहे हैं. तभी एक मरमच्छ पानी में से अचानक निकलता है और पानी पी रहे हाथियों में से एक हाथी की सूंड को अपने जबड़े में कसकर दबोच लेता. फिर हाथी भी पीछे नहीं रहता है उसको गुस्सा आ जाता है और वो अपनी सूंड को इतनी ज़ोर-ज़ोर से पानी में झटकता है कि मगरमच्छ कमज़ोर पड़ जाता है और उसकी सूंड को छोड़ देता है.वही हाथी फिर से मगरमच्छ को मज़ा चखाता है और पानी में पटक-पटककर मगरमच्छ का बुरा हाल कर देता है|
Valentine Week 2025:प्यार के सप्ताह की शुरुआत, देखें कब मनाएं रोज डे, प्रपोज डे और चॉकलेट डे
4 Feb, 2025 05:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Valentine Week 2025 ये महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है। अंग्रेजी कलेंडर के अनुसार फरवरी में वेलेंटाइन डे (Valentine Day 2025) आएगा, लेकिन इसकी शुरुआत एक सप्ताह पहले यानी वेलेंटाइन वीक से हो जाएगी।
क्यों खास है वेलेंटाइन वीक आपको बता दें वेलेंटाइन वीक के सात दिन खास होते हैं। इसमें लव कपल्स के लिए अलग-अलग दिन डिसाइडेड हैं। जिसकी शुरुआत रोज डे से होती है। इसके बार प्रपोज डे, चाकलेट डे, रोज डे वेलेंटाइन डे Valentine Day 2025 आते हैं।
7 फरवरी- रोज डे रोज डे से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। लव कपल इस दिन एक दूसरे को लाल गुलाब गिफ्ट करते हैं। ये प्यार को दिखाने का एक तरीका है। गुलाब का फूल प्यार, सम्मान और स्नेह का प्रतीक माना जाता है।
8 फरवरी- प्रपोज डे प्रपोज डे 8 फरवरी को आता है। इस दिन साथी एक दूसरे से प्यार का इजहार तो करते ही हैं साथ ही एक दूसरे से प्यार का वादा करते हैं।
9 फरवरी- चॉकलेट डे लव कपल एक दूसरे का मुंह मीठा करने के लिए चॉकलेट को खास मानते हैं। इसलिए इस वीक में चॉकलेट डे पर प्यार और मिठास को बढ़ाने के लिए एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।
10 फरवरी- टेडी डे वेलेंटाइन वीक में चौथे दिन टेडी डे आता है। इस दिन प्रेमी अपने साथी को टेडी बियर भी गिफ्ट करते हैं। जो लव कपल के प्यार को मासूमियत दर्शाता है।
11 फरवरी- प्रॉमिस डे यह दिन प्रेम में विश्वास, प्रेरणा और समर्थन का प्रतीक है। प्रॉमिस डे पर, लव कपल एक दूसरे से साथ रहने का वादा करते है।
12 फरवरी- हग डेहग डे पर कपल एक दूसरे को गले लगाकर प्यार और सुरक्षा का अहसास कराते हैं।
13 फरवरी- किस डे वेलेंटाइन वीक पर सातवें दिन किस डे आता है। इस दिन लव पार्टनर एक दूसरे को प्यार भरी किस देकर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे 14 फरवरी वह दिन है जब प्यार की हर भावना अपने चरम पर होती है. यह दिन अपने प्रिय को खास महसूस कराने का होता है. फूलों, गहनों, रोमांटिक डेट्स और सरप्राइज गिफ्ट्स के माध्यम से, प्रेमी एक-दूसरे के प्रति अपनी अनमोल भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
73 साल की महिला ने करवाई जांच, निकला 35 साल का बच्चा
13 Jan, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । प्रेग्नेंसी और बच्चों के जन्म को ईश्वर की इच्छा बताया जाता है। लेकिन कुछ मामले ऐसे भी सामने आ जाते हैं जिनमें कुदरत के नियम भी फैल हो जाते हैं। इससे ये साबित होता है कि इंसान के हाथ में आज भी सब कुछ नहीं है। ऐसा ही एक मामला अल्जीरिया में सामने आया है, जहां एक 73 साल की महिला के पेट में 35 साल का बच्चा पाया गया है। हालांकि यह बच्चा 7 माह के बाद ही मां के पेट में कुदरती तौर पर विकसित नहीं हो पाया था, जो धीरे-धीरे कैल्सिफाइड हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों के पास यह अजीबोगरीब केस आया जब उस बुजुर्ग महिला के पेट में दर्द हुआ। लेकिन उसे अंदाज़ा ही नहीं था कि उसे दिक्कत क्या है। वो जब अपनी समस्या लेकर अस्पताल पहुंची, तो उसने जो नज़ारा देखा, वो खुद महिला की कल्पना से भी बाहर था। रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना साल 2016 की है, जहां एक महिला पेटदर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। महिला का नाम नहीं बताया गया है लेकिन उसकी उम्र 73 साल बताई जा रही है।
महिला के पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा था, जिसके बाद वो जांच कराने पहुंची। यहां अल्ट्रासाउंड में पता चला कि उसके पेट के अंदर एक बच्चा है, जो उसने 35 साल पहले कंसीव किया था। हुआ यूं कि 7 महीने के बाद बच्चा कुदरती तौर पर विकसित नहीं हो पाया लेकिन वो पेट के अंदर ही रह गया। उस वक्त बच्चे का वज़न 2 किलोग्राम था और वो धीरे-धीरे कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन गया। डॉक्टरों ने बताया कि इस मेडिकल कंडीशन को लिथोपेडियन कहा जाता है, जो काफी दुर्लभ है। दुनिया भर के मेडिकल इतिहास में इस तरह की सिर्फ 300 घटनाएं देखी गई हैं। डॉक्टर किम गार्सी ने मुताबिक बच्चे के कैल्सिफाई होने की वजह से मां किसी भी तरह के इंफेक्शन से बच जाती है। महिला के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ।