किशोर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत किरहीं गांव में रविवार देर शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक 14 वर्षीय किशोर का शव उसके पुराने घर में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान अरुण यादव के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। प्रारंभिक रूप से मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जमीन विवाद से जुड़ी हत्या की आशंका
परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस घटना के पीछे वर्षों पुराना जमीन विवाद जिम्मेदार है। मृतक के परिजन लोकनाथ सिंह ने बताया कि अरुण यादव और उनके पड़ोसी के बीच एक गली के रास्ते को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद में पहले भी दो बार प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है और मामला काराकाट अंचलाधिकारी के पास लंबित है। परिजनों का आरोप है कि दो दिन पूर्व ही पड़ोसी ने हिमांशु को रास्ते से गुजरने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
लोकनाथ सिंह ने बताया कि रविवार की शाम हिमांशु अपने पुराने घर गया था, जहां उस समय कोई अन्य परिवारजन मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर, आरोपियों ने हिमांशु की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया और दरवाजे को बंद कर दिया ताकि मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो। उन्होंने यह भी कहा कि यह पूरी घटना साजिश के तहत अंजाम दी गई है ताकि जमीन विवाद में दबाव बनाया जा सके।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही काराकाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। वहीं, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान या संघर्ष के संकेतों की भी जांच की जा रही है।
एसपी ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा
घटना की गंभीरता को देखते हुए रोहतास एसपी रोशन कुमार खुद मौके पर पहुंचे। उनके साथ बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय और काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार भी मौजूद थे। अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से बात की और पूरे मामले की बारीकी से जांच का भरोसा दिलाया।
एसपी रोशन कुमार ने बताया कि घटना संवेदनशील है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, स्थानीय लोगों के बयान और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि हत्या की पुष्टि होती है, तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी रोशन कुमार का कहना है कि फिलहाल आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है।