नारी विशेष (ऑर्काइव)
घर पर इन तरीकों से बनाएं हर्बल फेस वॉश....
4 Apr, 2023 05:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मी के मौसम में त्वचा संबंधी समस्या आम है। बढ़ते तापमान का असर सीधा हमारे स्किन पर पड़ता है। जैसे कि त्वचा का लाल होना, सनबर्न, पिंपल्स, डार्क पैचेस आदि। इन सभी समस्याओं से बचने के लिए आपको अपनी स्किन का विशेष ख्याल रखना होगा। ऐसे में आज आपको घरेलू फेस वॉश के बारे में बताएंगे, जिनका इस्तेमाल कर आप स्किन संबंधी समस्या से निजात पा सकती हैं।
एलोवेरा का फेश वॉश
एलोवेरा में एंटी ऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके अलावा यह हाइड्रेटिंग गुणों से भी भरपूर हैं, जो स्किन सेल्स को अंदर से हाइड्रेट करता है। यह सन टैनिंग से भी बचाने में सहायक है। इस तरह गर्मी के मौसम में आपके लिए एलोवेरा का फेश वॉश बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसे बनाने के लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल लें। अब इसमें एक टी-स्पून बेसन मिलाएं। फिर पानी डाल कर इसका मिश्रण तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।
मिंट फेश वॉश
गर्मी के मौसम में स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप पुदीना से बने फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को ठंडक पहुंचाने में मददगार है। इससे त्वचा की चमक बरकरार रहेगी। इसके इस्तेमाल से एक्ने की समस्या भी कम हो सकती है।
इस तरह बनाएं पुदीने से फेस वॉश
सबसे पहले पुदीने के पत्तियों के पानी से धो लें। अब इसे पीस लें। इसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं। इससे गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
तुलसी फेस वॉश
तुलसी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन संबंधी समस्या जैसे मुंहासे, संक्रमण आदि को ठीक करने में मदद करते हैं।
इसे बनाने के लिए सबसे पहले तुलसी के पत्तों को साफ कर लें, इसे पीस लें। इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं, लगभग 15 मिनट बाद पानी से धो लें।
घर पर संडे ईवनिंग स्नैक में बनाएं चिली इडली, जाने आसान रेसिपी....
3 Apr, 2023 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
7 स्टीम्ड इडली
1 बड़ा प्याज, कटा हुआ
1/2 कप हरा प्याज, बारीक कटा हुआ
1 बड़ा चम्मच मकई का आटा
4 हरी मिर्च- लम्बाई में कटी हुई
1½ कप शिमला मिर्च (लाल, हरी, पीली)- क्यूब्स में कटी हुई
लहसुन की 6 कलियां बारीक कटी हुई
1½ इंच अदरक की जड़, बारीक कटी हुई
1½ बड़ा चम्मच रेड चिली सॉस
1½ बड़ा चम्मच ग्रीन चिली सॉस
1 छोटा चम्मच डार्क सोया सॉस
1/2 छोटा चम्मच सिरका
1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च
नमक स्वाद अनुसार
3 बड़े चम्मच टमाटर केचप
रिफाइन्ड तेल
विधि :
1. इडली को 4 टुकड़ों में काट लें और फिर उन्हें एक घंटे के लिए फ्रिज में रख दें।
2. एक बड़े बाउल में कटी हुई इडली लें, उसमें कॉर्न फ्लोर डालें और इडली को अच्छे से कोट कर लें। इडली तलने पर मक्के के आटे की परत थोड़ी कुरकुरी हो जाती है।
3. मध्यम आंच पर तलने के लिए तेल गरम करें। आंच धीमी कर दें और धीमी आंच पर भूनें। इडली को तब तक भूनें जब तक कि उसके ऊपर हल्की सी कुरकुरी परत न आ जाए।
4. इडली को डेढ़ मिनट तक फ्राई करने के बाद इसे पैन से निकाल लें। बची हुई इडली के साथ भी यही करना है।
5. एक पैन में 3 बड़े चम्मच रिफाइंड तेल गरम करें। अब इसमें कटा हुआ अदरक और लहसुन डालें और तेज आंच पर तब तक चलाएं जब तक कि लहसुन ब्राउन न हो जाए।
6. कटी हुई मिर्च और कटा हुआ प्याज डालें और तेज आंच पर 30 सेकंड के लिए चलाएं। कटा हुआ हरा प्याज और कटी हुई शिमला मिर्च डालें और एक मिनट के लिए तेज आंच पर चलाएं।
7. सब्जियों को डेढ़ मिनट तक मध्यम आंच पर पकाएं। ध्यान दें कि ये क्रंची रहने चाहिए। अब, सॉस- रेड चिली सॉस, ग्रीन चिली सॉस, सोया सॉस और टोमैटो केचप डालकर अच्छे से मिला लें।
8. एक मिनट के लिए भूनें। अब इसमें तली हुई इडली डालकर अच्छे से मिला लें। पिसी हुई काली मिर्च और स्वादानुसार नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं। सिरका डालें और इसे जल्दी से हीट हटा कर चला दें।
9.चिली इडली फ्राई को गर्म ही सर्व करें। टोमेटो केचप या शेजवान चटनी के साथ खाएं।
चेहरे की झाइयां कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय....
3 Apr, 2023 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बढ़ती उम्र या बदलती लाइफस्टाइल के कारण चेहरे पर झाइयां हो सकती हैं। महिलाएं इसे ढकने के लिए महंगे-महंगे मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। आप इनकी छुट्टी हमेशा के लिए भी कर सकती हैं। जी हां, दादी-नानी के घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या से निजात पा सकती हैं। आइए जानते हैं, इसे कम करने के आसान उपाय।
तुलसी के पत्ते का करें इस्तेमाल
अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं, तो तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस लें, इसमें नींबू का रस मिलाएं, अब इसे चेहरे पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।
जीरे का पानी है गुणकारी
जीरे का पानी स्किन की झाइयों से राहत दिलाने में मददगार है। इसके लिए एक बाउल पानी में दो चम्मच जीरा डालकर उबालें, जब यह गुनगुना हो जाए, तो इसे त्वचा पर अप्लाई करें, कुछ देर बाद पानी से धो लें।
आलू का रस लगाएं
झाइयों वाली जगह पर आलू का रस लगाएं, कुछ देर बाद पानी से धो लें। अगर आप इसका नियामित रूप से इस्तेमाल करते हैं, तो झाइयों से राहत पा सकते हैं।
दही अप्लाई करें
चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने में दही कारगर साबित हो सकता है। यह स्किन को एक्सफोलिएट करता है। इसके लिए दही से चेहरे पर मसाज करें, करीब 15-20 मिनट बाद पानी से अच्छी तरह धो लें।
चंदन पाउडर
त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप चंदन का फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं । इसके लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में गुलाबजल मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं, करीब 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें।
घर पर गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं चीकू की टेस्टी आइसक्रीम, जाने आसान रेसिपी....
3 Apr, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
10 चीकू
1/2 कप फ्रेश क्रीम
1 कप चीनी
300 मिली दूध (फुल फैट)
1/2 कप मिल्क पाउडर
विधि :
सबसे पहले चीकू को साफ करके छील लें और चीकू के बीज निकाल कर काट लें।
अब चीकू के इन टुकड़ों को मिक्सर जार में डाल कर इसकी प्यूरी बना लें।
इसके बाद एक बड़े बर्तन में दूध, मिल्क पाउडर, क्रीम और चीनी डालकर अच्छे से मिलाएं।
अब इस मिश्रण में चीकू की प्यूरी डालें और अच्छी तरह मिला लें।
जब सभी सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इस एक एयरटाइम कंटेनर में डालकर फ्रीज कर दें।
2 घंटे के बाद आइसक्रीम बेस को फिर से ब्लेंड करें और उसी कंटेनर में फिर से जमा दें।
लगभग 3 घंटे के बाद आइसक्रीम बेस को हटा दें और इसे फिर से अच्छे से मिक्स करें।
अब इसे 8-10 घंटे के लिए एयरटाइट कंटेनर में बंद कर जमने दें।
जमने के बाद इसे डाई फ्रूट्स या चीकू के टुकड़ों से गार्निश करें और सर्व करें।
घर पर बनाएं पीनट प्रोटीन बॉल्स आपके लिए एक हेल्दी ऑप्शन, जाने आसान रेसिपी....
3 Apr, 2023 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
1 कप भुनी हुई मूंगफली
3/4 कप नरम गुड़
1 छोटा चम्मच तिल
विधि :
1. सबसे पहले मूंगफली के दानों को भून लें। अब, उन्हें मिक्सर ग्राइंडर में डालें और अच्छी तरह ब्लेंड करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें।
2. इसके बाद गुड़ और तिल डालें। अच्छी तरह पीस लें।
3. मिश्रण का गोल आकार में लड्डू तैयार कर लें और आनंद लें। चाहें तो इसमें कुछ मेवे भी मिक्स कर लें।
घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल में 'मशरूम गलौटी कबाब', जाने आसान रेसिपी....
1 Apr, 2023 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
1/2 छोटा चम्मच गरम मसाला, 1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर, 2 छोटे चम्मच चाट मसाला, 2 बड़े चम्मच काजू दरदरा, 2 बड़े चम्मच बेसन, 1 छोटा चम्मच चायपत्ती, 2 प्याज बारीक कटे, 1 टुकड़ा अदरक बारीक कटा, 500 ग्राम मशरूम कटे हुए, 5 कलियां लहसुन बारीक कटी, थोड़ा सा हरा धनिया, 4 हरी मिर्च बारीक कटी, 3 बड़े चम्मच देसी घी
विधि :
- कड़ाही में घी गर्म करें। इसमें प्याज डालकर गोल्डेन ब्राउन होने तक भूनें। काजू डालकर सॉते करें। हरी मिर्च भूनें। लहसुन मिलाएं। अदरक डालें। मशरूम और नमक डालकर फ्राई करें। पानी सूखने पर आंच से उतार लें।
- इसे मिक्स में पीसकर एक बर्तन में रखें। इसमें बेसन मिलाएं। इसके बीचों-बीच गड्ढा बना लें और एक छोटी कटोरी सेट करें। इसमें जलते अंगारे रखें और ऊपर से देसी घी डालकर धुआं उठने पर तुरंत ढक्कन लगा दें।
- कुछ देर ढक्कन निकालकर मिश्रण से कबाब तैयार करें। पैन में घी के साथ कबाब को उलट-पलट कर सेकें। कच्चे प्याज के लच्छों और नींबू के साथ परोसें।
घर पर ब्रेकफास्ट में बनाएं ओट्स से स्मूदी, जाने आसान रेसिपी....
1 Apr, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
1 कप खीरा कद्दूकस किया हुआ, कटी हुई हरी मिर्च, एक टी स्पून हरा धनिया, स्वादानुसार नमक
विधि :
- सबसे पहले दही फेट लीजिए।
- इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें।
- बाकी सभी सामग्री मिलाएं।
- तैयार है खीरे का रायता।
घर पर मिनटों में बनाएं खीरे का रायता, जाने आसान विधि....
1 Apr, 2023 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
1 कप खीरा कद्दूकस किया हुआ, कटी हुई हरी मिर्च, एक टी स्पून हरा धनिया, स्वादानुसार नमक
विधि :
- सबसे पहले दही फेट लीजिए।
- इसमें कद्दूकस किया हुआ खीरा डालें।
- बाकी सभी सामग्री मिलाएं।
- तैयार है खीरे का रायता।
स्किन ब्राइटनिंग के लिए इस्तेमाल करें इन तरीकों से एलोवेरा जेल....
1 Apr, 2023 05:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्किन की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, मार्केट में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स के इंग्रीडिएंट्स और उनकी क्वालिटी के बारे में आप सही तरह से नहीं जानते हैं। कुछ प्रोडक्ट्स के कारण कभी-कभी स्किन पर विपरीत असर भी देखने को मिलता है। ऐसे में सबसे अच्छा उपाय माना जाता है कि आप घर पर ही नेचुरल चीजों की मदद से अपनी स्किन को पैम्पर करें।
इन नेचुरल इंग्रीडिएंट्स में एलोवेरा जेल को बहुत ही प्रभावशाली माना जाता है। यह ना केवल आपकी स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे अधिक यंगर बनाता है, बल्कि इससे आपकी स्किन अधिक ब्राइटन भी होती है। यहां तक कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी अब कंपनियां एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने लगी हैं। दरसअल, एलोवेरा जेल में कुछ स्किन ब्राइटनिंग कंपाउंड जैसे एलोइन और एलोसीन पाए जाते हैं। जिसके कारण इसके इस्तेमाल से स्किन पर जल्द ही असर नजर आने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप एलोवेरा जेल की मदद से अपनी स्किन को अधिक ब्राइटन किस तरह कर सकती हैं-
एलोवेरा जेल और खीरे का करें इस्तेमाल
अगर आपकी स्किन रूखी है या फिर सेंसेटिव है तो ऐसे में एलोवेरा जेल के साथ खीरे का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। यह फेस पैक गर्मियों के लिए बेहद अच्छा है और यह आपकी स्किन को नेचुरली ब्राइटन करने में मदद करेगा।
आवश्यक सामग्री-
एक चम्मच एलोवेरा जेल
एक कटा हुआ खीरा
एक चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
सबसे पहले खीरे को काटकर उसे ब्लेंड कर लें। (एलोवेरा के फायदे)
अब इसमें पेस्ट में एलोवेरा जेल और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब अपनी स्किन को क्लीन करके इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
करीबन 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें।
इसे भी पढ़ें : रात में बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे
एलोवेरा जेल और हल्दी का करें इस्तेमाल
यह फेस पैक आपकी स्किन को लाइटन व ब्राइटन करने में मदद करता है। यह एक ऐसा फेस पैक है, जो सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा है।
आवश्यक सामग्री-
एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल
एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर
आधा बड़ा चम्मच शहद
इस्तेमाल का तरीका-
सबसे पहले एक बाउल में एलोवेरा जेल और हल्दी डालकर मिक्स कर लें।
अब इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब आप अपनी स्किन क्लीन करके इस पेस्ट को लगाएं और करीबन 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
अंत में, इसे ठंडे पानी से धो लें।
घर पर इंडियन तरीके से बनाएं मसाला मौक्रोनी, जाने आसान रेसिपी....
31 Mar, 2023 06:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
1 कप मैकरोनी 3 टेबल स्पून तेल
1/2 छोटा चम्मच जीरा
लहसुन की 4 कलियां, बारीक कटी हुई
2-3 हरी मिर्च, बारीक कटी हुई
1 प्याज, कटा हुआ
1 टमाटर, कटा हुआ
1/4 कप गाजर कटा हुआ
1/2 कप शिमला मिर्च कटी हुई
1/4 कप हरी मटर (वैकल्पिक)
1/4 छोटा चम्मच हल्दी
1/2 छोटा चम्मच मिर्च पाउडर
1/4 छोटा चम्मच गरम मसाला
नमक और काली मिर्च स्वादानुसार
2 बड़े चम्मच टमाटर या चिली सॉस
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
धनिया पत्ती
विधि :
1. मैकरोनी को उबालकर पानी निथार लें। ऊपर से मैकरोनी पर थोड़ा तेल छिड़ककर अलग रख दें।
2. एक कढ़ाई या पैन में मध्यम आंच पर तेल गर्म करें और उसमें जीरा, लहसुन की कलियां और हरी मिर्च डालें।
3. कटा हुआ प्याज डालें और तब तक भूनें जब तक वे पानी नहीं छोड़ दें।
4. कटे हुए टमाटर और अपनी पसंद की बची सब्जियां डालकर अच्छी तरह से मलाएं।
5. आंच धीमी करें और उसमें हल्दी, मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च और नमक डालें।
6. सब्जियों और मसालों को एक साथ भून लें। आवश्यकतानुसार मसाला चखें और उसके हिसाब से केचप या चिली सॉस डालें।
7. पकी हुई मैकरोनी को मसाले वाली सब्जियों में डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
8. पैन को ढक्कन से ढक दें और एक या दो मिनट के लिए पकने दें।
9. पास्ता को नींबू के रस और कटे हरे धनिये से गार्निश करें।
10. गर्मा-गर्म परोसें।
घर पर ट्राई करें पालक की ये नई रेसिपी....
31 Mar, 2023 05:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री :
2 कप बेबी पालक, 1 छोटा चम्मच अदरक का पेस्ट, 3 बड़े चम्मच तिल, 1 बड़ा चम्मच सोया सॉस, नमक आवश्यकतानुसार,1 बड़ा चम्मच मिर्च लहसुन का पेस्ट, 5 लौंग लहसुन, 2 प्याज, काली मिर्च आवश्यकता अनुसार, 1 बड़ा चम्मच जैतून का तेल
विधि :
- सबसे पहले पत्तों को धो लें।
- इसके बाद एक पैन लें और इसमें जैतून का तेल डालें, जब तेल थोड़ा गर्म हो जाए तो इसमें लहसुन की कली कीमा, प्याज, अदरक और लहसुन मिर्च का पेस्ट डालें, अच्छी तरह से टॉस करें।
- इसमें पालक के पत्ते डालें, फिर कुछ सोया सॉस, नमक, काली मिर्च डालें।
- अब इसे सर्व करें।
वैक्सिंग करवाने से पहले याद रखें ये जरूरी बातें....
31 Mar, 2023 05:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लगभग सभी महिलाएं शरीर से बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग जरूर करवाती हैं। यह एक आम तरीका है, जिसका इस्तेमाल कई लोग करते हैं। हालांकि, कई लोगों को वैक्सिंग के बाद रैशेज, जलन, एक्ने और त्वचा से जुड़ी दूसरी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अगर आप भी इसी तरह की किसी परेशानी का सामना करती हैं, और वैक्सिंग के बाद मुलायम त्वचा चाहती हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं खास टिप्स। एक एक्सपर्ट्स ने वैक्सींग के बाद कोमल त्वचा पाने के लिए कुछ टिप्स शेयर किए हैं।
वैक्सिंग करवाने से पहले इन 5 बातों का ख्याल रखें
पीरियड्स से 1-2 हफ्ते पहले कराएं वैक्स
पीरियड्स के दौरान हमारा शरीर ज्यादा सेंसिटिव हो जाता है। इसलिए एक्सपर्ट्स यही सलाह देते हैं कि पीरियड्स शुरू होने से एक या दो हफ्ता पहले ही वैक्सिंग करवा लेनी चाहिए, ताकि दर्द का अनुभव कम हो।
रेटीनॉल का उपयोग 4-5 दिन पहले से बंद कर दें
रेटीनॉल हमारी त्वचा को नाजुक बनाता है। क्योंकि वैक्सीन का काम बालों को निकालना है, तो नाजुक त्वचा इससे घायल हो सकती है। इसलिए रेटीनॉल का इस्तेमाल कुछ दिन पहले ही बंद कर देना चाहिए।
एक रात पहले एक्सफोलिएट करें
सही तरीके से अगर एक्सफोलिएशन किया जाए तो इससे डेड स्किन सेल्स निकल जाते हैं। त्वचा की मृत कोशिकाएं स्किन के पोर्स को बंद करती हैं और एक्सफोलिएशन से नए सेल्स ऊपर आ जाते हैं। इससे वैक्सिंग करने पर बाल आसानी से जड़ के साथ निकल जाएंगे।
सुनिश्चित करें कि आपकी स्किन ड्राई और साफ हो
वैक्सिंग करवाने से पहले हमेशा त्वचा को साफ कर लें। इससे वैक्स आपकी स्किन पर अच्छे से लग पाएगा और बालों को सही तरीके से निकाल भी पाएगा। इससे आप वैक्सिंग के बाद होने वाले रैशेज से भी बचेंगी।
मेडिकेटेड क्रीम का उपयोग करें
इस तरह की क्रीम त्वचा पर रह गई वैक्स को निकाल देगी और आपकी स्किन साफ और मुलायम बनेगी।
खूबसूरत त्वचा को कई गुना निखार देते हैं ये फेस पैक्स....
31 Mar, 2023 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर किसी को निखरी त्वचा पसंद है, लेकिन बदलती लाइफस्टाइल, प्रदूषण, गलत खानपान के कारण त्वचा की चमक फीकी पड़ जाती है। ऐसे में आप त्वचा की रंगत को निखारने के लिए कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। चाहें तो आप घरेलू फेस पैक की मदद से भी चेहरे की खूबसूरती बढ़ा सकती है। आइए जानते हैं, इन फेस पैक्स को बनाने का तरीका।
केले और शहद का फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में पके केले को मैश कर लें, इसमें शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण से चेहरे पर मसाज करें, लगभग 15-20 मिनट के बाद पानी से धो लें।
हल्दी और दूध का फेस पैक
हल्दी पाउडर और दूध को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद साफ कर लें।
एलोवेरा और खीरे का फेस पैक
एलोवेरा जेल और खीरे के रस को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, लगभग 20 मिनट बाद साफ पानी से धो लें।
पपीता और शहद का फेस पैक
इसके लिए पके पपीते को मैश कर लें, इसमें शहद मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें, अब पानी से धो लें।
नींबू और शहद का पैक
नींबू के रस और शहद को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
टमाटर और खीरे का फेस पैक
टमाटर का गूदा और खीरे का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं, लगभग 20 मिनट बाद हटा लें।
चंदन फेस पैक
चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद पानी से धो लें।
बेसन और हल्दी का पैक
इसके लिए एक बाउल में बेसन लें, इसमें दूध और एक चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
गर्मियों में बच्चों के लिए घर पर बनाएं टेस्टी मैंगो मिल्क शेक, जाने आसान रेसिपी....
30 Mar, 2023 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
100 ग्राम आम का गूदा
100 ग्राम चीनी
200 मिली दूध
2 नग मैंगो आइसक्रीम स्कूप्स
एक चुटकी इलायची पाउडर
सजाने के लिए ड्राई फ्रूट्स
विधि :
- मैंगो मिल्क शेक बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर में आम का गूदा, चीनी और दूध मिलाकर पीस लें।
- अब इसे 15-20 मिनट के लिए डी-फ्रीज करें और एक बार फिर अच्छे से ब्लेंड कर लें।
- ऐसा करने से मिल्क शेक गाढ़ा हो जाएगा।
- इसके बाद में मैंगो आइसक्रीम स्कूप्स डालें।
- अब इस शेक में इलायची पाउडर मिलाएं ।
- अंत में ड्राई फ्रूट्स से इसे अच्छे से गार्निश करें और ठंडा-ठंडा सर्व करें।
बालों की समस्या से राहत पाने के लिए घर में इन चीज़ों से बनाएं नेचुरल सीरम....
30 Mar, 2023 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालों के लिए सीरम काफी अच्छा प्रोडक्ट होता है लेकिन कई बार ये सीरम उस तरह से बालों पर असर नहीं दिखाते जिसकी आपको चाहत होती है और एक के बाद एक आप अलग-अलग-अलग तरह के सीरम पर पैसे खर्च करते रहते हैं, तो आज आपको घर पर नेचुरल चीज़ों के इस्तेमाल से हेयर सीरम बनाना सिखाएंगे, जो न केवल किफायती है बल्कि आपके बालों पर जादुई असर भी दिखाएग। ये दो चीज़ें हैं एलोवेरा और नारियल तेल। एलोवेरा और नारियल तेल दोनों ही हमारी स्किन के साथ-साथ बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होते हैं। इनमें मौजूद विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स हेयर डैमेजिंग को रोकते हैं और बालों की ग्रोथ में मदद करते हैं।
हेयर सीरम इस्तेमाल के फायदे
हेयर सीरम बहुत ही पॉपुलर हेयर केयर प्रोडक्ट है, जिसे बाल धोने और कंडीशनिंग के बाद इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में।
उलझे बालों की समस्या दूर
फ्रिजीनेस की वजह से बाल घने होने के बाद भी बेहद खराब नजर आते हैं। हेयर सीरम में सिलिकन बेस्ड इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो बालों पर एक परत बना देते हैं, इससे बाल कम उलझते हैं और वो ज्यादा सिल्की एंड शाइनी नजर आते हैं।
बढ़ती है चमक
हेयर सीरम के इस्तेमाल से बालों मे एक अलग सी चमक भी आती है। ये पहले से ज्यादा हेल्दी और घने नजर आते हैं। सीरम से बालों का नेचुरल कलर भी मेंटेन रहता है।
हीट डैमेजिंग से बचाव
हीट स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बाल नो डाउट अच्छे तो नजर आते हैं लेकिन ये उनकी डैमेजिंग का भी कारण बनते हैं क्योंकि हेयर सीरम बालों पर एक सुरक्षित लेयर बना देते हैं तो इससे हीट स्टाइलिंग टूल्स से होने वाली डैमेजिंग को कम किया जा सकता है। यहां तक कि इससे सूरज की हानिकारक किरणों से भी बालों को बचाया जा सकता है।
हेयर कंडीशनिंग
विटामिन्स, ऑयल्स और प्रोटीन से भरपूर हेयर सीरम बालों की कंडीशनिंग का भी काम करते हैं जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इनके नियमित इस्तेमाल से बाल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बने रहते हैं।
तो ऐसे बनाएं घर में नेचुरल सीरम
सामग्री- 1/2 कप फ्रेश एलोवेरा जेल, 1 टेबलस्पून कोकोनट ऑयल, 1 टेबलस्पून विटामिन ई ऑयल, 1 टेबलस्पून ऑर्गन ऑयल, 5 बूंद एसेंशियल ऑयल फेस के लिए इच्छानुसार
ऐसे तैयार करें सीरम
- ताजा एलोवेरा जेल लें इसे मिक्सी में पीस लें जिससे ये स्मूद हो जाए।
- एक बाउल में पिसा एलोवेरा जेल, नारियल तेल, विटामिन ई और ऑर्गन ऑयल मिलाएं।
- इसके बाद इसमें अपना फेवरेट एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
- सारी चीज़ों को अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसे किसी स्प्रे बॉटल में भरकर ठंडी और धूप न पड़ने वाली जगह पर रखें।
ऐसे करें इस्तेमाल
- ऑयलिंग के बाद बालों में शैंपू और कंडीशर जैसे इस्तेमाल करते हैं करें।
- इसके बाद थोड़ा सा हेयर सीरम लें और इसे बालों पर लगाएं खासतौर से बालों की लंबाई पर।
- हल्के हाथों से बालों की मसाज कर लें।
- बाल बहुत खूबसूरत नजर आएंगे।