नारी विशेष (ऑर्काइव)
पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए स्वरा भास्कर की तरह कैरी करें आउटफिट..
18 Feb, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री स्वरा भास्कर काफी बोल्ड और स्टाइलिश हैं। स्वरा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिसमें वह वेस्टर्न आउटफिट से लेकर एथनिक और पारंपरिक आउटफिट से खुद को स्टाइल करती हैं। स्वरा का ड्रेसिंग सेंस कमाल का है। स्वरा को साड़ी से लेकर कुर्ता सेट और लहंगा से लेकर वेस्टर्न आउटफिट को बेहद स्टाइल से कैरी करने का तरीका मालूम है। हाल ही में उनकी शादी हुई है। शादी के मौके पर स्वरा लाल रंग की साड़ी में नजर आईं। स्वरा ने प्लेन साड़ी पर क्रीम कलर का एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक को बहुत ही प्रभावी बना रहा है। यहां स्वरा भास्कर के वार्डरोब में शामिल कुछ आउटफिट की तस्वीरें दी जा रही हैं। इन तस्वीरों में स्वरा ने साधारण आउटफिट को अपने अंदाज में कैरी किया है और खुद को पारंपरिक परिधान में मॉर्डन लुक से तैयार किया है।
हाल ही में स्वरा भास्कर की शादी हुई है। भले ही स्वरा ने कोर्ट मैरिज की हो और दुल्हन के जोड़े में न नजर आई हों लेकिन उनके एथनिक आउटफिट काफी बेहतरीन होते हैं। इस तस्वीर में देख सकते हैं कि स्वरा ने लहंगा चोली को कैरी किया है। किसी भी शादी समारोह में इस तरह का लहंगा लड़कियों के लुक में चार चांद लगा सकता है।
वेस्टर आउटफिट को सहज और आकर्षक तरीके से कैरी करने के लिए इस तरह की ड्रेस को अपने वाॅर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। गर्मी के मौसम में स्वरा की यह आउटफिट स्टाइलिश और कंफर्टेबल होगी।
एथनिक वियर में इस तरह के आउटफिट को कैरी कर सकते हैं। गाउन के साथ आप हैवी दुपट्टा और इस तरह की ज्वेलरी को अपनाकर स्वरा भास्कर के स्टाइलिश लुक को कैरी कर सकते हैं।
स्वरा भास्कर ने कुर्ता सेट को काफी माॅर्डन स्टाइल में कैरी किया है। उनका ये ब्लू प्रिंटेड कुर्ता काफ्तान डिजाइन का है, जिसे उन्होंने पैंंट के साथ पेयर किया है।
घर पर तैयार करें मसाला प्याज रोटी, जानें आसान विधि.....
17 Feb, 2023 04:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय खाने में रोटी की वैल्यू क्या है ये तो हम सभी जानते ही हैं। कई लोगों का तो रोटी खाए बिना काम ही नहीं चलता है। हालांकि, चावल भी सब्जी के साथ सर्व किए जाते हैं और कई बार हम पराठे या फिर नान भी खाना पसंद करते हैं। मगर रोटी हर सब्जी, हर डिश के साथ अच्छी लगती है।
हालांकि, हम सभी लोग गेहूं के आटे की सादी रोटी ज्यादा बनाना पसंद करते हैं। मगर, अगर आपसे कहा जाए कि रोटी को भी कई तरह से बनाया जा सकता है? जी हां, आप मीठी, नमकीन रोटी बना सकती हैं, लेकिन आज हम आपके लिए मसाला प्याज रोटी बनाने का आसान तरीका लेकर आए हैं, जिसे आप बनाकर सर्व कर सकते हैं।
बनाने का तरीका
मसाला रोटी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर, धोकर कद्दूकस से कस लें। आप चाहें तो प्याज को बारीक काट भी सकती हैं।
अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, बेसन, नमक, लाल मिर्च, जीरा पाउडर डालकर मिक्स कर लें। धीरे-धीरे इसमें पानी डालें और हाथों की मदद से गूंथना शुरु कर दें।
इसे ज़रूर पढ़ें- बची हुई रोटी से तैयार करें ये स्वादिष्ट स्नैक्स, लोग पूछेंगे कहां से मंगाया
आपको आटा और पानी अच्छी तरह से मिक्स करके डो तैयार करना है और साथ-साथ उसमें एक चम्मच बेकिंग पाउडर भी डाल दें।
अब आटे को कुछ देर के लिए रख दें और इसकी लोइयां बना लें। साथ ही, गैस पर तवा गर्म करने के लिए रख दें।
जब तवा गर्म हो जाए तो रोटी को तवे पर रखकर दोनों तरफ से सेक लें। आप चाहें तो घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें- फ्रिज में रखे हुए आटे से भी बनेगी फूली-फूली और सॉफ्ट रोटी, जानें हैक्स
बस आपकी मलासा प्याज रोटी तैयार है, जिसे आप किसी भी सब्जी के साथ सर्व कर सकती हैं।
सामग्री
1 कप आटा, 1 कप बेसन, 1 प्याज (कटी हुई), 2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच जीरा पाउडर, स्वादानुसार नमक, आवश्यकतानुसार- पानी
विधि
1. साला रोटी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज को छीलकर, धोकर कद्दूकस से कस लें। आप चाहें तो प्याज को बारीक काट भी सकती हैं।
2. अब एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, सभी सामग्री पानी डालें और हाथों की मदद से गूंथना शुरू कर दें।
3. आपको आटा और पानी अच्छी तरह से मिक्स करके डो तैयार करना है।
4. अब आटे को कुछ देर के लिए रख दें और इसकी लोइयां बना लें। साथ ही, गैस पर तवा गर्म करने के लिए रख दें।
5. जब तवा गर्म हो जाए तो रोटी को तवे पर रखकर दोनों तरफ से सेक लें।
6. बस आपकी मलासा प्याज रोटी तैयार है, जिसे आप किसी भी सब्जी के साथ सर्व कर सकती हैं।
शाम को लगती है आपको भी ज्यादा भूख, तो शामिल करें ये हेल्दी सनैक्स....
17 Feb, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर लोग शाम के नाश्ते में तला-भुना खाते हैं। जिससे मोटापा, पाचन संबंधी और अन्य बीमारियों का खतरा बना रहता है। इसलिए जरूरी है कि शाम के स्नैक्स में ऐसी चीज़ें शामिल करें। जो सेहत के लिहाज से फायदेमंद हो और खाने में भी स्वादिष्ट।
1.मखाना
मखाना पोषक तत्वों का खजाना है। यह कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम और अन्य तत्वों से भरपूर होता है। यह ग्लूटेन फ्री भी होता है। आप शाम के नाश्ते भुना मखाना शामिल कर सकते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
2. मुरमुरे
शाम के नाश्ते के लिए मुरमुरे बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। बच्चे-बड़े, सभी इसे खाना पसंद करते हैं। आप इससे स्नैक्स के लिए कई तरह के डिशेज जैसे भेलपुरी, चिक्की आदि बना सकते हैं। ये स्वाद के साथ सेहत से भी भरपूर है।
3.रागी कुकीज
रागी पोषक तत्वों का खजाना है। यह कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन, पोटैशियम और डाइट्री फाइबर से भरपूर होता है। चाहें तो आप शाम के नाश्ते में रागी से बने कुकीज को शामिल कर सकते हैं। जो काफी स्वादिष्ट होते हैं।
4.उबले अंडे खाएं
शाम के समय अगर आपको खाने की क्रेविंग होती है, तो उबले अंडे का सेवन कर सकते हैं। यह विटामिन-ए, विटामिन-डी, आयरन, प्रोटीन जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
5.स्नैक्स में ओट्स शामिल करें
ओट्स को सुपरफूड माना जाता है। ये एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं। आप शाम के नाश्ते में चावल या सूजे की आटे की जगह ओट्स की इडली बनाकर खा सकते हैं।
6. ड्राई फ्रूट्स खाएं
शाम की क्रेविंग्स को कम करने के लिए आप ड्राई फ्रूट्स भी खा सकते हैं। ये आपकी छोटी भूख को मिटाने के लिए अच्छा ऑप्शन है। चाहें तो आप शाम के नाश्ते में बादाम, काजू, पिस्ता जैसी चीज़ों का चुनाव कर सकते हैं।
ये आसान उपाय से आइब्रो को बनाएं काली और घनी..
17 Feb, 2023 10:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। अपनी इसी चाहत को पूरा करने के मकसद से लोग अपने चेहरे से लेकर आउटफिट्स और बालों तक का विशेष ध्यान रखते हैं। चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए जरूरी है कि इसका खास ख्याल रखा जाए। त्वचा को हेल्दी बनाने और चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने के लिए कई अन्य बातों का भी विशेष ध्यान रखना पड़ता है। हमारी खूबसूरती और पर्सनालिटी को बनाए रखने में आइब्रो एक अहम भूमिका निभाती है। लेकिन कई लोग अक्सर आइब्रो के पतले होने की वजह से परेशान रहते हैं। ऐसे में अपना लुक सुधारने के लिए कई लोग आइब्रो पेसिंल आदि का सहारा लेते हैं। अगर आप भी अपनी पतली आइब्रो से परेशान हैं और इसे काला- घना बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू उपाय, जिससे आप अपनी आइब्रो की ग्रोथ बढ़ा सकते हैं।
कैस्टर ऑयल
अगर आप काली और घनी आइब्रो चाहती हैं, तो इसके लिए कैस्टर ऑयल यानी अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह तेल आपकी आइब्रो की ग्रोथ बढ़ाने के साथ ही इसे काला और मजबूत भी बनाता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद प्रोटीन, फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन आपके आइब्रो के बालों के पोर्स को पोषण देता है।
नारियल तेल
सेहत,बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद नारियल का तेल भी आपकी आइब्रो का घनी करने में मदद कर सकता है। औषधीय गुणों से भरपूर यह तेल जितना हमारे सिर के बालों के लिए फायदेमंद है, उतना भी फायदा इसे लगाने से हमारी आइब्रो को भी मिलता है। ऐसे में मोटी और काली आइब्रो के लिए रोजाना नारियल तेल से मसॉज करें।
ऑलिव ऑयल
अगर आपकी आइब्रो पतली है या कम हो गई है, तो इसे घनी करने के लिए आप ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। रोजाना रात में सोने से पहले 5-10 मिनट इस तेल से मसाज करने से आपकी आइब्रो की ग्रोथ बढ़ने लगेगी।
प्याज का रस
खाने का स्वाद बढ़ाने वाली प्याज कई अन्य चीजों में भी हमारे लिए फायदेमंद है। अगर आप घनी और काली आइब्रो पाना चाहते हैं, तो इसके लिए प्याज के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आपकी भौंहें जल्दी ही काली और घनी होने लगती हैं।
एलोवेरा जेल
अगर आप कम समय में घनी और काली आइब्रो चाहती हैं, तो इसके लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए थोड़े से एलोवेरा जेल से दिन में दो बार हल्की मसाज करने से फायदा मिलेगा।
कच्चा दूध
आइब्रो को घना और काला बनाने के लिए कच्चा दूध भी फायदेमंद साबित होगा। रुई की मदद से एक चम्मच काले दूध को आइब्रो पर लगाएं। ऐसा करने से भौंहें काली, घनी और चमकदार बनेगी।
बैक एक्ने से ऐसे पाए छुटकारा..
16 Feb, 2023 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीठ के निकलने वाले दाने आपकी स्किन की खूबसूरती पर काफी बुरा असर डालते हैं, साथ ही खुजली करने से त्वचा को नुकसान होता है।मॉर्डन जमाने में महिलाओं की बीच बैकलेस ड्रेस पहनने का शौक काफी बढ़ गया है, लेकिन अगर आपके पीठ में दाने निकल रहे हैं तो आपके लिए पीठ छिपाना मजबूरी बन जाती है। बैक एक्ने न सिर्फ पीठ की खूबसूरती बिगाड़ते हैं, बल्कि इसके कारण बार-बार खुजली भी हो सकती है जिसके बाद स्किन पर रैशेज पड़ना आम बात है। बैक एक्ने दूर करने के लिए आप कुछ आसान उपाय कर सकते हैं और आपको महंगी दवाइयां भी नहीं खानी पड़ेगी
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल में एंटी माइक्रोबियल और एंटी इंफ्लेमेटरी और प्रॉपर्टीज पाई जाती है जिससे बैक एक्ने की प्रॉब्लम दूर होती है। इसके लिए आप एक चम्मच नारियल का तेल लें और उसमें 5 से 7 बूंद टी ट्री ऑयल को मिक्स कर लें। इसे रात को सोते वक्त पीठ पर लगाएं और हल्की हाथों से मालिश करें। फिर सुबह उठकर नहा लें।
बाथ पाउडर
पीठ में दाने मिटाने के लिए आप खास तरह के बाथ पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आधा चम्मच नटमेग पाउडर, 2 चम्मच अलसी के बीज का पाउडर और आधा चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर मिक्स कर लें और फिर इसे बाल्टीभर पानी में मिलाकर नहाएं। कुछ दिनों तक नियमित रूप से इस विधि को अपनाएंगे तो बैक एक्ने जल्द गायब होने लगेंगे।
नीम का पाउडर
नीम का पौधे को औषधीय गुणों का खजाना माना जाता है, इसका हर हिस्सा सेहत के लिए फायदेमंद होता है। नीम में मौजूद एंटीफंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज एक्ने से छुटकारा दिलाने में काफी मदद कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए नीम की पत्तियों का पाउडर बना लें और फिर उसमें नटमेग पाउडर मिक्स कर लें। अब गुलाब जल और एलोवेरा जेल को भी मिला लें और जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे पीठ पर लगा लें और आधे अंटे तक सूखने के लिए छोड़ दें।
जब सब्जी हो जाए तीखी,तो इन टिप्स से कम करें मिर्च..
16 Feb, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खाना बनाते समय अक्सर छोटी-छोटी गलतियां हो जाती है। जिससे खाने का टेस्ट प्रभावित होता है। अगर खाने में मिर्च कम हो जाए, तो इससे खाना सादा लगता है तो वहीं ज्यादा मिर्च से खाने का टेस्ट खराब हो जाता है और सेहत के लिए भी हानिकारक। इसलिए खाने में मसाला सही मात्रा में डालना जरूरी है। लेकिन गलती से खाने में ज्यादा मिर्च हो जाए, तो ऐसे में क्या करें।
दही से कम करें तीखापन
सब्जी, दाल या करी में ज्यादा मिर्च हो, तो इनका तीखापन कम करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
क्रीम
सब्जी ज्यादा तीखी हो गई है, तो ग्रेवी में क्रीम मिला सकते हैं, इससे तीखापन कम होता है।
घी का करें इस्तेमाल
अगर सूखी सब्जी में मिर्च ज्यादा पड़ जाए, तो इसमें घी मिला सकते हैं।
समय से पहले नहीं होंगे सफेद बाल ,इन फूड्स की लें मदद..
16 Feb, 2023 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाल अगर समय से पहले सफेद होने लगे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। शरीर में विटामिन बी की कमी, प्रदूषण और देखरेख न करना ग्रे हेयर की प्रॉब्लम का कारण बनते हैं। एक समय था जब बाल उम्र के बढ़ने पर ही सफेद होते थे पर ये छोटी ऐज में ही बालों का कालापन खत्म होने लगता है। इसे छिपाने के लिए कलर या डाई की हेल्प ली जा सकती है पर ये परमानेंट सॉल्यूशन नहीं है।इतना ही नहीं इनमें मौजूद केमिकल बालों को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। क्या आप भी समय से पहले बालों के सफेद होने और इनके गिरने की समस्या से परेशान हैं। आप खानपान में सुधार करके भी बालों को फिर से काला और शाइनी बना सकते हैं।
आंवला है फायदेमंद
आंवले में कई विटामिन होते हैं इसलिए इसे बालों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। आंवले का मुरब्बे के रूप में सेवन किया जा सकता है। इसे बालों में लगाना चाहते हैं तो नारियल के तेल में आंवले के टुकड़े काट कर डालें और थोड़ी देर पकाएं। अब ठंडा होने पर इस ऑयल को स्कैल्प में लगाएं। इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार जरूर अपनाएं।
करी पत्ता
इसमें भी ऐसे गुण होते हैं जो बालों को काला रखने और इन्हें हेल्दी बनाने का काम करते हैं। करी पत्ता से बालों की देखभाल करने के लिए आपको छाछ में इसे मिलाना है। पहले करी पत्ता का पीस लें और फिर छाछ में मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे स्कैल्प पर लगाएं और कुछ मिनट बाद साफ कर लें।
काली मिर्च और नींबू का रस
बालों में कालापन बरकरार रखने में काली मिर्च भी कामयाब मानी जाती है। आपको काली मिर्च और नींबू में चार चम्मच दही मिलाना है। तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं और थोड़ी देर तक ऐसे ही छोड़ दें। स्कैल्प पर मास्क के सूख जाने के बाद इसे गुनगुने पानी से रिमूव करें। शैंपू करने के बाद कंडीशनर को अप्लाई करना न भूलें।
Personality:आपके Footwears कैसे बताते हैं आपकी पर्सनैलिटी का राज..
15 Feb, 2023 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Personality: हम पर्सनैलिटी सिर्फ आदतें ही बयान नहीं करती हैं बल्कि हमारे स्टाइल और फैशन से भी हमारे व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है. हम बात कर रहे हैं आपके फुटवियर्स की. हम किसी से बात किए बिना भी उसे और उसकी पर्सनालिटी को जान सकते हैं. एक स्टडी में ये बात बताई गई है कि लोगों की पसंद के जूतों और उन्हें कैरी करने के स्टाइल से उनकी पर्सनैलिटी साफ नजर आती है. हम फुटवियर्स अलग-अलग अवसर के हिसाब से किस तरह कैरी करते हैं, यही आपके व्यक्तित्व को दिखाता है.
फ्लिप फ्लॉप्स
फ्लिप फ्लॉप्सफुटवियर्स ईजी टू वियर होते हैं लेकिन हर जगह इन्हें कैरी करना अच्छा नहीं लगता. इसका कारण ये भी है कि क्योंकि ये बहुत ज्यादा फैशनेबल लुक नहीं देते हैं. अगर आप भी किसी भी अवसर और किसी भी ड्रेस के साथ इन्हें कैरी करती हैं तो इसका मतलब साफ है कि आप काफी आराम पसंद, बिंदास और कूल पर्सनैलिटी के हैं.
कलरफुल शूज
कलरफुल फुटवियर्स पहनने वाले लोग बहुमुखी या एक्सट्रोवर्टेड स्वाभाव के होते हैं. साथ ही ऐसे लोग काफी सामाजिक होते हैं.ऐसे लोग बहुत जल्दी दूसरों से प्रभावित होते हैं और लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते हैं.
हाई हील्स
हाई हील्स पहनने का मतलब है कि आप स्वाभाव से काफी आत्मविश्वासी हैं. हाई-हील्स पहनना पसंद करने वाले लोग हमेशा किसी भी स्थिति पर नियंत्रण रखने वाले होते हैं. ये हमेशा तार्किक निर्णय लेना ही पसंद करते हैं और चीज़ों की परख बहुत ही स्पष्ट रूप से करते हैं.
फॉर्मल शूज
ज्यादातर मौकों पर अगर आप फॉर्मल शूज कैरी करते हैं तो आप नए प्रयोगों से बचती हैं. आप बैलेंस लाइफ में यकीन रखती हैं. इसके साथ ही आप समय की कीमत पहचानती हैं.
स्नीकर्स
अगर आपको स्नीकर्स पहनना पसंद है, तो इसका मतलब यह है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करती हैं. खुद को भीड़ से अलग दिखाना चाहती है. आप कोई भी एक्सपेरिमेंट करने से कतराती नहीं हैं.
यह पॉपुलर मेकअप हैक्स जिनको गलती से भी न करें ट्राई..
15 Feb, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हम सभी मेकअप में बिना ज़्यादा वक्त गंवाए खूबसूरत और क्लासी लगना चाहते हैं। यही वजह है कि हम मेकअप हैक्स की तलाश में रहते हैं ताकि कम समय में ही क्लासी लुक रहे। इस डिजिटल युग में हर कोई मेकअप एक्सपर्ट बन रहा है,जिसमें वह अपना मेकअप रुटीन बताते हैं,सिलेब मेकअप ट्रेंड को ट्राई करते हैं और साथ ही मेकअप से जुड़े हैक्स भी बताते हैं।
ब्लश के लिए लिपस्टिक का उपयोग
आपने सोशल मीडिया पर कई मेकअप इंफ्लूएंज़र्स को ब्लश के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करते देखा होगा। हालांकि, स्किन एक्सपर्ट्स की मानें, तो वे डार्क रंग की लिपस्टिक या लिक्विड मैट लिपस्टिक का उपयोग ब्लश के तौर पर न करने की सलाह देते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इन लिपस्टिक में होंठों के लिए गहरे पिगमेंट का इस्तेमाल किया जाता है। लिपस्टिक की जगह बेहतर होगा अगर आप हल्के रंग का क्रीम ब्लश का उपयोग करें।
पलकों को घना करने के लिए पेट्रोलियम जेली
लंबी और घनी पलकें किसी नहीं पसंद, लेकिन इसके लिए उन पर पेट्रोलियम जेली लगा लेने से वह घनी हो न हों, लेकिन आपकी आंखों को नुकसान ज़रूर हो सकता है। पेट्रोलियम जेली से आपकी आंखों के आसपास छोटे सिस्ट या दाने हो सकते हैं। घनी पलकों के लिए आप केस्टर ऑयल का उपयोग कर सकते हैं।
पोर साफ करने और ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए ग्लू
चेहरे से ब्लैकहेड्स हटाने या फिर पोर्स को साफ करने के कई तरीके हैं, लेकिन इसके लिए कभी गलती से भी ग्लू का इस्तेमाल न करें। आप अच्छी तरह जानते हैं कि ग्लू हाथ पर लग जाए, तो उसे छुड़ाना कितना मुश्किल हो जाता है। साथ ही त्वचा पर जलन, दर्द या फिर रेडनेस हो जाती है। अब सोचिए चेहरे की स्किन को ग्लू किस तरह नुकसान पहुंचा सकता है।
काजल की जगह लिप लाइनर का उपयोग
आंखों पर कभी भी लिप लाइनर का उपयोग करने की गलती न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि लिप लाइनर का पिगमेंट लंबे समय तक रुकने के लिए बनाया जाता है, जो आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। आंखों पर सिर्फ काजल या आइलाइनर ही लगाएं, जो यहा की कोमल त्वचा को देखते हुए बनाया जाता है।
डियो रोलऑन को प्राइमर की तरह इस्तेमाल करना
चेहरे पर डियो रोलऑन को लगाना शायद सबसे हैरान कर देने वाला हैक होगा। डियो में कई तरह के केमिकल्स का उपयोग होता है,जो आपकी चेहरे की नाज़ुक त्वचा को इरिटेट कर उसे नुकसान पहुंचा सकता है।
करिश्मा तन्ना हर लुक में लगती हैं गजब,आप भी कर सकते है ट्राय..
15 Feb, 2023 01:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक समय था जब बॉलीवुड एक्ट्रेस की फिटनेस और स्टाइल मिसाल दी जाती थी। पर, आज का समय ऐसा है कि कई टीवी एक्ट्रेस भी स्टाइल के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को पीछे छोड़ रही हैं। इसी लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना का नाम भी शामिल है। करिश्मा एक ऐसी अभिनेत्री हैं जोकि काफी फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं। भले ही करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे की एक्ट्रेस हैं, पर कई सुपरहिट शोज में काम करके करिश्मा ने घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
वो अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने योग और एक्सरसाइज करते हुए फोटो-वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। फिटनेस के साथ-साथ लोग उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं। करिश्मा का हर स्टाइल काफी प्यारा होता है। वो वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन आउटफिट में भी काफी खूबसूरत लगती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी खासी है। लोग उनके हर स्टाइल को काफी पसंद करते हैं। आइए आपको भी करिश्मा के कुछ बेस्ट लुक्स दिखाते हैं।
लहंगे में करिश्मा का खूबसूरत अंदाज
लहंगे में करिश्मा का ये अंदाज काफी काफी प्यारा है। पिंक कलर के लहंगे के साथ करिश्मा ने अपने बालों को खुला रखा है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने मांगटीका भी लगाया है, इसके साथ ही गले में एक हैवी नेकपीस भी पहना है।
शॉर्ट्स में करिश्मा का बीच लुक
व्हाइट टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के साथ करिश्मा के लुक को कंप्लीट करने के लिए हरे रंग के श्रग को कैरी किया है। इस आउटफिट को करिश्मा ने बीच पर पहना था। इसमें उनकी कई रील वीडियो भी वायरल हुईं थीं।
पेस्टल रंग की साड़ी में दिखाया अलग अवतार
कुछ समय पहले ही करिश्मा ने पेस्टल कलर की साड़ी में अपनी फोटोज शेयर की थीं। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। इस साड़ी के साथ उन्होंने पोनीटेल बनाई थी।
शॉर्ट ड्रेस में करिश्मा का हॉट अवतार
करिश्मा के इस हॉट अवतार को लोगों ने काफी सराहा था। हरे रंग के ब्लेजर के साथ-साथ उन्होंने हरे रंग की ही स्कर्ट को कैरी किया है। ब्लेजर के साथ उन्होंने ब्लैक कलर की टॉप पहनी थी।
वैलेंटाइन डे पर बनाएं स्वादिष्ट स्पेगेटी पास्ता..
14 Feb, 2023 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री : स्पेगेटी पास्ता,ओरेगेनो 1 छोटा चम्मच,गाजर (बारीक कटी हुई),हरी शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई),चिली फ्लेक्स 1 छोटा चम्मच,फ्रेश क्रीम,नमक स्वादानुसार
सॉस : टमाटर,लहसुन (बारीक काट लें),1 प्याज (बारीक कटा हुआ),बेसिल के पत्ते,ऑलिव ऑयल,नमक,काली मिर्च स्वादानुसार
विधि : अपने पार्टनर के लिए स्पेगेटी पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले पास्ता को नमक वाले पानी में डालकर उबाल लें। जब पास्ता 70 प्रतिशत पक जाए तो इसे ठंडे पानी में निकाल कर दो से तीन बार छान लें। जब ये ठंडा हो जाए तो इस पर हल्का सा ऑलिव ऑयल डालकर अलग रख दें। अब एक टमाटर को काटकर प्रेशर कुकर में डालें और इसे पकने दें।
जब ये पक जाए तो इसे ठंडा करके इसका छिलका हटाकर मिक्सी की मदद से इसकी प्यूरी बनाएं। इसके बाद एक पैन में ऑलिव ऑयल डालकर उसे गर्म करें। फिर इसमें लहसुन और प्याज पेस्ट डालें। अब इसे भूरा होने कर पकने दें। इसके बाद इसमें बारीक कटी हुई सब्जियों को डालें और सॉते करें। इससे सब्जियां हल्की नरम हो जाएंगी।
अब इसमें टमाटर की प्यूरी के साथ तुलसी के पत्ते, चिली फ्लेक्स के साथ ओरेगेनो, नमक और काली मिर्च भी डालें। अब इस मिक्चर को तीन से चार मिनट तक पकने दें। सबसे अंत में इसमें पके हुए स्पेगेटी पास्ता को क्रीम के साथ डालें और कुछ देर तक चलाएं। अब प्लेट लेकर गर्मागर्म पास्ता परोसें। इसके साथ आप कोल्ड ड्रिंक भी परोस सकती हैं।
छोटी आनंदी का देखे ग्लैमरस लुक, हर आउटफिट में लगती हैं कमाल..
14 Feb, 2023 10:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ समय पहले जब कलर्स चैनल पर बालिका वधु नाम का टीवी सीरियल आता था तो हर घर में लोग सीरियल की कास्ट को बेहद पसंद करने लगे थे। इस सीरियल में बालिका वधु आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका गौर ने अपनी मासूमियत से लोगों का दिल जीत लिया था। टीवी सीरियल बालिका वधू से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस करियर की शुरुआत करने वाली अविका ने अपने करियर में ‘ससुराल सिमर का’ में काम करने के बाद से काफी वाहवाही लूटी थी।
अब छोटी सी आनंदी काफी ग्लैमरस हो गई है। इसके साथ ही वो जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। आनंदी का किरदार निभाने वाली अविका की फैन फॉलोइंग अब पहले से भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग उन्हें स्टाइल ऑइकन मानने लगे हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी फोटोज को काफी पसंद करते हैं। अविका हर लुक में काफी प्यारी लगती हैं। आज हम भी आपको अविका के कुछ ऐसे ग्लैमरस लुक्स दिखाएंगे, जिन पर से नजर हटाना बेहद मुश्किल होगा।
ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में अविका
अविका इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में अविका का अंदाज काफी स्टाइलिश है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए अविका ने मेसी हेयर स्टाइल को चुना है।
सूट में अविका
लाइट कलर के इस सुट में अविका काफी प्यारी लग रहीं हैं। इसके साथ उन्होंने कानों में चांद बालियां पहनी हैं। खुले बालों में उनका अंदाज बेहद खूबसूरत लग रहा है।
पर्पल गाउन में अविका का स्टाइलिश अंदाज
पर्पल कलर के गाउन में अविका काफी स्टाइलिश लग रहीं हैं। ये कलर भी उन पर काफी जच रहा है।
जींस में दिखाया हॉट अवतार
जब अविका ने ट्यूब टॉप - जींस में अपनी फोटोज शेयर की थी, तो इसमें उनका काफी हॉट अवतार देखने को मिला था। फोटोज में अविका ने काफी अलग तरीके से पोज दिए थे।
पिंक लहंगे में अविका
गुलाबी रंग के लहंगे में अविका बला की खूबसूरत लग रहीं थीं। इसमें उन्होंने बालों को खुला रखा था। लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने कानों में इयररिंग्स पहने थे।
स्किन को नेचुरल तरीके से धूप से बचाए..
14 Feb, 2023 10:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मी के आते ही हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से बदलने लगेगी। खानपान और रहन-सहन के अलावा इस मौसम में हमारी कई सारी आदतों में भी बदलाव आ जाता है। खासतौर पर हमारी स्किन केयर की तरीकों में काफी ज्यादा बदलाव आता है।सनस्क्रीन लोशन इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है, जिसे लोग सूरज की हानिकारक किरणों से बचने के लिए इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन सनस्क्रीन लोशन में मौजूद कई सारे केमिकल्स कई बार हमारी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप प्राकृतिक तरीकों से अपनी त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाना चाहते हैं, तो घर पर ही सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकते हैं।
नारियल और जैतून तेल
नारियल और जैतून तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में आप इन दोनों की मदद से सनस्क्रीन लोशन तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आधे कप नारियल तेल में ऑलिव ऑयल की 15 बूंदें डालें। अब इसमें 7 बूंद कैरट सीड्स ऑयल मिलाएं और इसे एक कांच की बोलत में भरकर रख दें। आप इसे लंबे समय तक सनस्क्रीन के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
तिल और बादाम तेल
घर पर सनस्क्रीन बनाने के लिए आप तिल और बादाम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लोशन को बनाने के लिए 10 मिली बादाम के तेल में 40 मिली तिल का तेल अच्छे से मिला लें। अब इसमें 10 मिली ऑलिव ऑयल डालकर तीनों को अच्छे से मिक्स करें। अब इस तैयार लोशन को आप बतौर समस्क्रीन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे लगाने से आप न सिर्फ टैनिंग से बचेंगे, बल्कि यह रंगत निखारने में भी आपकी मदद करेगा।
खीरा और गुलाब जल
त्वचा के लिए गुणकारी खीरा का इस्तेमाल भी आप सनस्क्रीन लोशन बनाने के लिए कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को कद्दूकस करने के बाद इसका पूरा रस निकाल लें। अब इसमें गुलाबजल मिलाकर एक घोल तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को आप सनस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ठंडी तासीर की वजह से खीरा आपको ठंडक देगा।
संतरे का रस और गुलाब जल
विटामिन सी से भरपूर संतरा भी आपके लिए सनस्क्रीन लोशन की तरह काम कर सकता है। इसके लिए संतरे के रस में गुलाब जल की 10 बूंदें मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस घोल को त्वचा में लगा सकते हैं। यह धूप से आपकी स्किन को बचाने में मददगार साबित होगा।
एलोवेरा सनस्क्रीन लोशन
एलोवेरा हमारी त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आप धूप से बचने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक बाउल में एलोवेरा जेल लें और इसमें एक चम्मच नारियल का तेल और 10-12 बूंदें पिपरमिंट ऑयल डालकर अच्छे से मिलाएं। जब तीनों चीजें अच्छे से मिक्स हो जाए, तो इस किसी बोतल में भरकर रख लें और फिर सनस्क्रीन की तरह इसका इस्तेमाल करें।
दही के इस्तेमाल से करें चेहरे को साफ..
13 Feb, 2023 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको सही स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है । हम सभी चाहते हैं कि हमारी त्वचा खूबसूरत और दमकती नजर आए और इसके लिए हम न जाने कितने ही तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। वहीं कई बार यही स्किन केयर प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को डैमेज करने का काम भी कर देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन प्रोडक्ट्स में मौजदू केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करता है और स्किन को बेजान बना देता है।
ऐसे करें क्लींजिंग
चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए आप दही में एक विटामिन-ई का कैप्सूल मिलाकर लगा सकती हैं। बता दें कि इसे आप चेहरे पर लगाकर करीब 5 से 7 मिनट तक मसाज कर सकती हैं और इसके बाद आप साफ पानी की मदद से चेहरे को धो सकती हैं।
स्क्रबिंग करना है जरूरी
त्वचा में मौजूद पोर्स को साफ करने के लिए आप और हम फेस स्क्रबिंग करते हैं। बता दें कि सही से फेस स्क्रब बनाने के लिए आप इसमें कॉफी पाउडर को मिला सकती हैं और करीब 3 से 8 मिनट तक अपने चेहरे पर हल्के हाथों के दबाव से मसाज कर सकती हैं।आप हफ्ते में केवल 2 बार ही चेहरे पर स्क्रब करें। वहीं अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप इसमें बादाम का तेल मिला कर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
फेस पैक बनाने के लिए
आखिर में आप फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए एक बाउल में आप करीब 2 से 3 चम्मच दही की लें। अब आप इसमें करीब 1 चम्मच शहद को मिला सकती हैं। इसे चेहरे पर करीब 10 से 15 मिनट के लिए लगा रहने दें और इसके बाद साफ पानी की मदद से चेहरे को धो लें। इस तरह के फेस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक कर सकती हैं।
वैलेंटाइन डे पर दिखना है गॉर्जियस तो यह लुक्स करे ट्राय..
13 Feb, 2023 05:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैलेंटाइन वीक को प्यार का महीना कहा जाता है। जिसमें हर कोई अपने-अपने पार्टनर को अपने प्यार का एहसास दिलाता है। इससे रिश्तों में मिठास के साथ-साथ मजबूती बढ़ती है। लोग वैलेंटाइन वीक के दौरान कई तरह की तैयारी करते हैं। वैलेंटाइन डे के दिन लोग अपने-अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना काफी पसंद करते हैं। ऐसे में हर लड़की अपने पार्टनर के सामने खूबसूरत दिखना चाहती है।लड़कियों को अपनी डेट नाइट के लिए आउटफिट डिसाइड करना काफी कठिन लगता है।अगर आप भी इसी तरह की दुविधा में हैं तो आपकी इस परेशानी का समाधान हमारे पास है। दरअसल, आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिनके लुक्स देखकर आप वैलेंटाइन लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। हम बात कर रहे हैं कृति सेनन के बारे में, जो अपने स्टाइल की वजह से काफी सुर्खियों में रहती हैं। लोगों को भी उनका हर अंदाज बेहद पसंद आता है।
रेड ड्रेस
अगर आप डेट नाइट पर जा रहीं तो इस तरीके की ड्रेस आपके लिए बेहतर ऑप्शन हैं। ये ड्रेस आपकी पर्सनैलिटी को और ज्यादा गॉर्जियस बनाती है। इसके साथ अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मैचिंग हाई हील्स और हूप इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।
शिमरी हॉट ड्रेस
इस तरह की शिमरी ड्रेस आपको हॉट दिखने में मदद कर सकती हैं। इसके साथ मेकअप का जरा ज्यादा ख्याल रखना पड़ेगा। इसे कैरी करके आपका लुक काफी प्यारा लगेगा।
पिंक स्लिट ड्रेस
अपनी डेट नाइट में आप इस तरह की पिंक स्लिट ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हील्स पहनना ना भूलें। वहीं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को खुला ही रखें।
ऑफ शोल्डर गाउन
अपने पार्टनर के सामने अलग दिखने के लिए आप इस तरह की ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इस ब्राउन स्लिट गाउन में आप बेहद स्टाइलिश दिखेंगी।
पिंक शॉर्ट ड्रेस
वन शोल्डर पिंक ड्रेस में आपका गुलाबी निखार जलवा बिखेर सकता है। इसके साथ पोनीटेल बनाएं और पैरों में हाई हील्स पहनें।
पहने इस तरह की रेड ड्रेस
वैलेंटाइंन डेट के लिए इस तरह की रेड ड्रेस एक बेहद बेहतर ऑप्शन हो सकती है। इसे आप अगर अपनी डेट नाइट पर पहन कर जाएंगी तो इसे देखकर आपका पार्टनर आप पर से नजरें नहीं हटा पाएगा। इस तरह की ड्रेस के साथ अपने बालों को खुला ही रखें।
साड़ी पहन कर करें पार्टनर को इंप्रेस
अगर आपके पार्टनर को आप एथनिक वियर में खूबसूरत लगती हैं तो साड़ी पहन कर आप उन्हें सरप्राइज दे सकती हैं। जन्नत की तरह साड़ी कैरी करके आप खूबसूरत के साथ-साथ स्टाइलिश लग सकती हैं।
जींस-टॉप पहन कर रहें कैजुअल
अगर आप अपनी डेट नाइट में सिंपल रहना चाहती हैं तो जन्नत की तरह ही जींस-टॉप कैरी कर सकती है। इस तरह का आउटफिट दिन के लिए काफी बेस्ट है।
ब्लू ड्रेस में दिखाएं हॉट अवतार
अगर आप अपने पार्टनर के सामने हॉट दिखना चाहती हैं तो इस तरह की ड्रेस को कैरी कर सकती हैं। इसके साथ हाथों में एक क्लच ले सकती हैं। ताकि आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकें।