नारी विशेष (ऑर्काइव)
पिंपल्स से होना चाहते है फ्री तो अपनाएं ये आसान नेचुरल तरीके...
10 May, 2023 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिंपल्सबदलते मौसम, गलत खानपान, प्रदूषण के कारण चेहरे पर पिंपल्स की समस्या हो सकती है। इससे राहत पाने के लिए लोग कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन घर में रखी कुछ चीजें भी आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं।
स्किन केयर रूटीन में इन चीजों को शामिल कर पिंपल्स से राहत पा सकते हैं। जिसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता। तो आइए जानते हैं, चेहरे पर कैसे अप्लाई करें ।
खीरा का पेस्ट
खीरा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन-सी, पोटैशियम, मैंगनीज और कई तत्व पाए जाते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। यह पिंपल्स को कम करने में मदद कर सकता है। इसके लिए खीरे को कद्दूकस कर लें, और इसे पिंपल पर कुछ देर के लिए लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। अगर आप नियमित रूप से इसे चेहरे पर अप्लाई करते हैं, तो आपको फर्क नजर आएगा।
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल में एंटी माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज होती है। जो पिंपल्स को दूर करने में बेहद कारगर माना जाता है। इसके लिए रोजाना रात में चेहरे पर एलोवेरा जेल से मसाज करें और अगले दिन पानी से धो लें। यह स्किन को हाइड्रेट रखने में मददगार है।
अरंडी का तेल
अगर आप नेचुरल तरीके से पिंपल की छुट्टी करना चाहते हैं, तो अरंडी का तेल अप्लाई कर सकते हैं। यह एंटी माइक्रोबॉयल गुणों से भरपूर होती है। गर्मी में पिंपल और त्वचा की सूजन को दूर करने के लिए अरंडी का तेल बेहद कारगर है।
चेहरे पर शहद अप्लाई करें
शहद में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो पिपल्स की छुट्टी करने में मदद करते हैं। पिंपल्स की छुट्टी करना चाहते हैं, तो चेहरे पर शहद जरूर अप्लाई करें।
घर पर बच्चों के लिए स्नैक में बनाएं स्वादिष्ट आलू मोमोज, जाने आसान रेसिपी....
9 May, 2023 06:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलू एक ऐसी सब्जी है जिसको बड़ों से लेकर बच्चे भी खूब स्वाद लेकर खाते हैं. इसलिए आपको आलू से बनी कई वैराइटीज जैसे- फ्रेंच फ्राइज, आलू फ्राई, आलू-टमाटर की सब्जी, आलू के पराठे या चाट आदि आसानी से मिल जाती हैं. लेकिन क्या कभी आपने आलू मोमोज का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए आलू मोमोज बनाने की विधि लेकर आए हैं. आलू मोमोज स्वाद में बेहद लजीज लगते हैं. बच्चे तो इसको मांग-मांग कर खूब चाब से खाते हैं. आलू मोमोज कुछ ही मिनटों में बनकर तैयार भी हो जाता है, तो चलिए जानते हैं आलू मोमोज कैसे बनाएं......
आलू मोमोज बनाने की आवश्यक सामग्री-
2 आलू (उबले हुए)
1 कप मैदा
2 चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच हरी मिर्च
1 चम्मच हरा धनिया (कटा हुआ)
1 चम्मच सौंफ
1 चम्मच इमली का पल्प
1 छोटा चम्मच हल्दी
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
स्वादानुसार नमक
आलू मोमोज कैसे बनाएं?
आलू मोमोज बनाने के लिए आप सबसे पहले आलू लें.
फिर आप इनको छीलकर उबलने के लिए रख दें.
इसके बाद आप एक बाउल में मैदा, नमक और तेल डालकर आटा गूंथ लें.
फिर आप उबले आलू को अच्छी तरह से मैश कर लें.
इसके बाद आप मैश आलू में सारे मसाले डालें और अच्छे से मिला लें.
फिर आप आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं.
इसके बाद आप लोई को बेलकर तैयार मिश्रण को भरें.
फिर आप एक-एक करके मोमोज को डालें और करीब 15 मिनट तक पकाएं.
अब आपके स्वादिष्ट आलू मोमोज बनकर तैयार हो चुके हैं.
फिर आप गर्मागर्म मोमोज को लाल चटनी के साथ सर्व करें.
बालों के लिए बेहद असरदार है केले का छिलका, ऐसे करे इस्तेमाल....
9 May, 2023 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बदलती जीवनशैली और बढ़ते प्रदूषण का असर हमारी सेहत पर पड़ने लगा है। इन दिनों लोग कई गंभीर समस्याओं के शिकार होते जा रहे हैं। धूल-मिट्टी और प्रदूषण का असर सिर्फ हमारी सेहत ही नहीं, बल्कि त्वचा और बालों पर भी पड़ता है। यही वजह है कि इन दिनों चाहे लड़का हो या लड़की हर कोई बालों से जुड़ी कई समस्याओं की वजह परेशान है। गिरते-झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं।
कई लोग जहां हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, तो वहीं कुछ लोग मेडिकल ट्रीटमेंट की मदद से इन समस्याओं से छुटकारा पाने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार इन सबकी वजह से लोगों को साइड इफेक्ट्स होने लगते हैं। ऐसे में अगर आप बिना किसी साइड इफेक्ट्स के नेचुरल तरीके से लंबे और खूबसूरत बाल पाना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। केले के फायदे तो आपने सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके भी आपको लिए फायदेमंद हो सकते हैं।
सामग्री
2 केले के छिलके
2 ग्लास पानी
ऐसे तैयार करें केले के छिलके का पानी
केले के छिलकों का पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी लें।
अब इसमें एक ग्लास पानी दो ग्लास पानी डालें और आधा होने तक इसे उबालें।
अब गैस बंद कर दें और फिर पानी के गुनगुना होने का इंतजार करें।
जब पानी गुनगुना हो जाए, तो इसमें 2 केले के छिलके डालकर रातभर के लिए भिगो दें।
अब सुबह इस पानी अच्छे से मिलाएं और फिर एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें।
लंबे बालों के लिए केले के छिलकों का पानी तैयार है।
ऐसे में करें केले के पानी का इस्तेमाल-
केले के छिलकों से तैयार इस पानी को आप कंडीशनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस पानी को अपने बालों पर स्प्रे कर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें।
बाद में माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। बालों को अच्छी तरह निचोड़कर इसमें केले के छिलकों का पानी लगाएं।
इसके बाद पानी को करीब 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें।
अंत में नॉर्मल पानी से बालों को धोकर साफ कर लें।
ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में शामिल करें ये हेल्दी ड्रिंक्स....
9 May, 2023 05:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्किन को हेल्दी रखने के लिए आप न जाने कई तरह के उपाय अपनाते हैं। महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, पार्लर में स्किन ट्रीटमेंट करवाते हैं, लेकिन कुछ समय बाद त्वचा की चमक फिर से फीकी पड़ने लगती है।
अगर आप चेहरे पर लंबे समय तक नेचुरली निखार चाहते हैं, तो डाइट में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को शामिल कर सकते हैं। ये ड्रिंक्स पोषक तत्वों से भरपूर हैं। जिससे आपकी त्वचा को गहराई से पोषण मिलता है।
एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस में विटामिन, खनिज और अमीनो एसिड होते हैं जो त्वचा की सूजन को कम करने और शांत करने में मदद कर सकते हैं।
नींबू पानी
नींबू पानी आपके शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है और त्वचा की समस्याओं का कारण बनने वाले टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकाल सकता है।
पानी पिएं
शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा की चमक खो जाती है। हेल्दी स्किन के लिए आप पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पिएं। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी।
ग्रीन टी
ग्रीन टी एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को नुकसान और सूजन से बचाने में मददगार है।
अदरक की चाय
अदरक की चाय में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन संबंधित समस्या से निजात दिलाते हैं।
चुकंदर का रस
चुकंदर के रस में एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा की बनावट में सुधार करने और सूजन को कम करने में सहायक है।
नारियल पानी
नारियल पानी शरीर में पानी की पूर्ति करता है। इसके नियमित सेवन से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग नजर आती है।
जानें बालों को धोने और सुखाने का सही तरीका
6 May, 2023 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिलाओं के लिए उनके बाल शरीर का काफी अहम हिस्सा होते हैं। बालों की वजह से उनकी सुंदरता में निखार आता है। लंबे और शाइनी बाल ही हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं पर आज-कल के बढ़ते प्रदूषण और चिलचिलाती गर्मी की वजह से हर किसी के साथ बालों से जुड़ी समस्या सामने आ रही है। लोगों के बाल झड़ रहे हैं, कम उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं। ऐसे में बालों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है।
हफ्ते में कम से कम दो से तीन बार तो बालों को धोना ही चाहिए। ताकि बालों में गंदगी जमा ना होने पाए। वैसे तो हर कोई अपने-अपने तरीके से बाल धोता है, पर क्या आप जानते हैं कि बाल धोने और सुखाने का भी एक सही तरीका होता है। अगर आप बाल सही तरीके से नहीं धोएंगे तो हो सकता है इससे आपके बाल कमजोर होने लगें।
बाल धोने से पहले करें ये काम
बाल धोने से पहले आप हल्के हाथों से ऑयलिंग कर सकती हैं। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा।चाहें तो बाल धोने से पहले इनमें दही लगा लें। इससे डैंड्रफ की परेशानी खत्म होगी।बाल धोने के पहले अंडे का सफेद भाग स्कैल्प में लगाने से आपके सिर की डीप क्लिनिंग हो जाएगी।
सही शैंपू का करें चुनाव
बाल धोने के लिए सबसे पहले अपने बालों के टाइप के हिसाब से ही शैंपू का चुनाव करें। ज्यादा केमिकल वाले शैंपू से दूर ही रहें। जिनके ऑयली बाल हैं वो इन्हें को हफ्ते में करीब 3 बार तक धो सकते हैं, वहीं ड्राई बालों को आप हफ्ते में केवल 2 बार ही धोएं।
इन बातों का रखें ध्यान
बाल धोने के वक्त इन पर ज्यादा प्रेशर नहीं डालें। हल्के हाथ से ही बाल धोएं।बाल धोने के तुरंत बाद इन्हें तौलिए से कतई ना रगड़ें।अगर बाल गीले हों तो कंघी का इस्तेमाल ना करें।गीले बालों में बड़े दांतों वाली कंघी इस्तेमाल करें।
ऐसे सुखाएं बाल
पहले तो कोशिश करें बालों को नेचुरली ही सूखने दें। अगर ऐसा करने का वक्त नहीं है तो ब्लो ड्रायर की मदद से आप बाल सुखा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले बालों के पतले सेक्शन बनाएं। थोड़े-थोड़े बाल लेकर इन्हें धीेरे-धीरे सुखाएं। इन्हें बीच-बीच में उंगलियों की मदद से भी स्टाइल करें।
कम समय में नाश्ते के लिए तैयार करें ये टेस्टी डिश
6 May, 2023 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुबह का नाश्ता स्वस्थ रहने के लिए काफी जरूरी होता है। नाश्ता ऐसा होना चाहिए जिसे खाने के बाद आपका मन और पेट दोनों भर जाए। कई बार ऐसा देखा जाता है कि व्यस्त लाइफस्टाइल की वजह से लोग नाश्ता नहीं बना पाते। अगर बनाते भी हैं तो जल्दी में ऐसे ही कुछ भी बनाकर खा लेते हैं। हर रोज एक तरीके का नाश्ता खाने से मन भी ऊबने लगता है।ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी डिश के बारे में बताने जा रहें हैं, जिसे आप महज 10 मिनट में बना सकते हैं। हम जिस नाश्ते की बात कर रहे हैं वो है स्पाइसी फ्रेंच टोस्ट।
सामग्री : ब्रेड स्लाइस- 4, 2 अंडे, 6 बड़े चम्मच दूध, 1/2 चम्मच नमक, 1 छोटा टमाटर, 1 छोटा प्याज, 2-3 हरी मिर्च, तेल/बटर फ्राई करने के लिए, 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
विधि : अगर आप नाश्ते की उन डिशेज के बारे में पता लगा रहे हैं, जोकि खाने में भी स्वादिष्ट हो और जल्दी भी बन जाए तो स्पाइसी फ्रेंच टोस्ट एक बेहतर ऑप्शन है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले हरी मिर्च टमाटर को बारीक काट लें।अब इसके बाद ब्रेड को दो पार्ट में काटकर रख लें। इसके बाद एक बर्तन में अंडे फोड़ कर डालें। अब इसमें लाल मिर्च, नमक, दूध और काली मिर्च डालकर इसे अच्छे से फेंट लें। तब तक एक पैन में बटर डालकर इसे गर्म करें।अब अंडे में ब्रेड की स्लाइस को डिप करें और पैन पर सेंकने के लिए रख दें। दोनों तरफ से गर्म सिक जाने पर इनको प्लेट में निकाल कर रख दें। इसी तरह से बाकी टोस्ट को भी तैयार कर लें। इसके बाद आखिर में कटी हुई सब्जियां ऊपर से डालकर इसे सजाएं।
खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए चेहरे पर लगाए ये चीज़ें
6 May, 2023 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैसे भी दिन भर के थकान और मेकअप के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। इसलिए, रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करके उस पर सही मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए। इससे आपकी स्किन न केवल हाइड्रेट होती बल्कि खूबसबरत और चमकदार भी बनेगी।
फेशियल ऑयल्स से करें मसाज
चेहरे को धोने और टोनर लगाने के बाद, अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें लें और उससे चेहरे की हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। बादाम का तेल, रोजहिप ऑयल बहुत ही अच्छे होते हैं स्किन के लिए। जिसका असर आपको एक से दो हफ्ते में ही नजर आने लगेगा।
नारियल तेल
नारियल तेल स्किन के लिए मॉइस्चराइजर का काम करता है। ग्लोइंग और बेदाग चेहरा चाहिए, तो रात को सोने से पहले नारियल तेल की कुछ बूंदें लें और इसमें कुछ बूंद नींबू के रस की मिलाकर चेहरे की कुछ सेकेंड मसाज कर लें। इसके बाद एक कपड़े को पानी से भिगोकर चेहरे पर थपथपा लें। सुबह उठकर चेहरा धोएं। एक अलग ही चमक आपको देखने को मिलेगी।
दूध और हल्दी
इसे लगाकर सोना थोड़ा अनकंफर्टेबल लग सकता है लेकिन इसका असर भी बहुत जल्द चेहरे पर देखने को मिलता है। चमक बढ़ने के साथ ही दूध-हल्दी टैनिंग से भी राहत दिलाती है। तो इसे लगाकर हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करनी है और सुबह अच्छे से चेहरे को वॉश करना है।
ग्लिसरीन और गुलाबजल
ड्रायनेस दूर कर त्वचा को मुलायम बनाने में ही नहीं, बल्कि गुलाबजल और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन चेहरे की चमक बढ़ाने में भी बेहद असरदार है। इसे रातभर चेहरे पर लगा रहने दें और सुबह धोएं।
खीरे का जूस और एलोवेरा जेल
अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा ड्राय रहती है जिस वजह से चेहरा बेजान सा नजर आता है, तो इस समस्या को दूर करने के लिए खीरे का रस और एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा ये चेहरे की चमक भी बढ़ाते हैं।
इस आसान रेसिपी के साथ गर्मी के मौसम में बनाएं सत्तू पराठा
5 May, 2023 05:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मियों के इस मौसम में लोगों को अपनी सेहत का काफी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में ज्यादा तला-भुना खाना स्वास्थ खराब कर देता है। ऐसे में इस मौसम में सत्तू से बनी चीजों का सेवन करना काफी फायदेमंद बताया जाता है। काले चने से तैयार किया गया सत्तू प्रोटीन से भरपूर होता है। अगर आप इसे सुबह पीकर घर से निकलते हैं तो दिन भर आपका शरीर एनर्जी से भरपूर रहता है। इसके सेवन के बाद आपका शरीर ठंडा रहता है और लू से बचा रहता है।
सामग्री
सत्तू– 2 कप, गेहूं का आटा- 3 कप, अजवाइन- आधा चम्मच, लहसुन– 5 कूटी हुई, प्याज – दो बारीक कटे, अदरक- एक चम्मच बारीक कटे, अमचूर– एक चम्मच, हरी मिर्च- 2 से 3 बारीक कटी हुई, नींबू- एक
हरी धनिया– 2 से 3 चम्मच कटी हुई, नमक– स्वादानुसार, घी- दो चम्मच, सरसों तेल– आधा कटोरी
सत्तू का मसाला बनाने की विधि
सत्तू का मसाला बनाने के लिए एक कटोरी में सत्तू, अदरक, लहसुन, कटा हुआ हरा धनिया, अजवाइन, नींबू का रस और दो चम्मच सरसों का तेल अच्छे से मिलाएं। सब चीजों को मिलाकर साइड में रख लें।
पराठा बनाने की विधि
सत्तू का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले आप आटा गूंथ कर रख लें। इसके लिए छने हुए आटे में एक चम्मच घी और आधा चम्मच नमक डाल कर अच्छी तरह से मिला कर इसमें पानी डालकर गूंथ लें। अब इसे साइड में रख दें।पराठा बनाने से पहले आटे को फिर से एक बार गूंथ लें। इसके बाद इसकी छोटी-छोटी लोई बना लें। अब आलू पराठा की तरह ही इसमें सत्तू का मसाला बनाकर भर दें और हल्के हाथ से बेलें। जब ये बन जाए तो गर्म तवे पर इसे सुनहरा होने तक सेकें। अचार और दही के साथ इसे गर्मागर्म ही सर्व करें।
शरीर के अनचाहे बाल हटाने के लिए फिटकरी का ऐसे करें इस्तेमाल
5 May, 2023 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए हर वो कोशिश करती हैं, जिससे उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाएं पर, कई बार उनके शरीर के अनचाहे बाल उनकी सुंदरता पर दाग बन जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए वैक्सिंग ही सबसे बेहतर उपाए बताया जाता है। वैक्सिंग से तकरीबन हर लड़की को डर लगता है, क्योंकि ये एक काफी दर्द भरा अनुभव होता है।फिटकरी से आप शरीर के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकती हैं। इससे आपकी त्वचा पर भी कोई खराब असर नहीं पड़ता है। फिटकरी की मदद से अनचाहे बाल हटाना काफी आसान है।फिटकरी का नियमित इस्तेमाल करने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर करें। पहले शरीर के एक छोटे से हिस्से पर इसे ट्राई करें। अगर ये आपको सूट नहीं कर रही तो इसका इस्तेमाल नहीं करें।
ऐसे करें फिटकरी का इस्तेमाल
अनचाहे बालों को फिटकरी की मदद से हटाने के लिए सबसे पहले गुलाब जल, हल्दी और नींबू लें। इन सब चीजों में दो चम्मच फिटकरी के पाउडर को अच्छे से मिला लें। सभी सामानों को मिलाकर इसका गाढ़ा पेस्ट बना लें। ये पेस्ट ऐसा होना चाहिए कि आराम से त्वचा पर लग जाए।
अब इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं, जहां के बाल आप हटाना चाहते हों। तीस मिनट तक त्वचा पर पेस्ट को लगे रहने दें। इसे पूरी तरह सूखने से पहले गोलाकार में रगड़ें। इसके बाद पेस्ट साफ कर दें। धीरे-धीरे ये बाल कमजोर होने लगेंगे और अपने आप झड़ जाएंगे।
इन मेकअप ट्रिक्स को अपनाकर हर फोटोज़ में नजर आएं खूबसूरत
5 May, 2023 05:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फोन का कैमरा कितना भी अच्छा क्यों न हो, फोटोज़ अच्छी आने में कोई न कोई कसर रह ही जाती है। चेहरे पर मौजूद दाग, धब्बों, कील-मुहांसों को छिपाने के लिए अंत में एडिटिंग टूल्स का ही सहारा लेना पड़ता है। तो फोटोज़ आएं परफेक्ट इसके लिए फिल्टर लगाने की नहीं बल्कि हल्का-फुल्का मेकअप करें। आज के इस लेख में हम मेकअप के कुछ ऐसे ही हैक्स के बारे में जानेंगे। जिसके बाद नो डाउट आपकी हर एक फोटोज आएगी परफेक्ट।
ऐसे करें मेकअप की शुरुआत
सबसे पहले चेहरे को फेसवॉश कर उसे मॉइस्चराइज करें। जैसे ही मॉइस्चराइजर स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए उसके बाद प्राइमर लगाएं। प्राइमर का इस्तेमाल करने से फाउंडेशन त्वचा में नहीं जम होता, जिससे लुक अच्छा आता है।
चुनें सही मेकअप प्रोडक्ट
कैमरे पर अच्छा दिखने के लिए लाइट-डिफ्यूजिंग गुणों वाला फाउंडेशन और कंसीलर चुनें। इनसे स्किन पर मौजूद खामियां कैमरे पर नजर नहीं आएंगी। वहीं चिक्स और आंखों के लिए मैट ब्लश और आईशैडो का इस्तेमाल करें। ज्यादा चमकने वाला मेकअप आपको ऑयली लुक देता है।
सबसे पहले कंसीलर और फाउंडेशन
कैमरे पर खूबसूरत नजर आने के लिए कंसीलर ठीक से लगाएं। कंसीलर को अपनी उंगलियों से आंखों के अंदरूनी कोनों, आंखों के नीचे और नाक पर लगाएं। इसके अलावा अपनी जॉलाइन पर भी कंसीलर लगाएं। कंसीलर लगाने के बाद फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा बेदाग और खूबसूरत नजर आएगी।
फिर करें आई मेकअप
आंखें पर पहले काजल लगाएं और फिर पलकों को कर्ल करके मस्कारा लगाएं। आप चाहें तो इसके लिए ब्लैक या ब्राउन कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
ब्लशर से खत्म करें मेकअप
नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा शाइनिंग ब्लश लगाएं। इससे कैमरा पर आपका लुक अच्छा दिखेगा।
लिप्स
इसके अलावा होंठों पर मॉइस्चराइजर लगाकर एक हल्के रंग की मैट लिपस्टिक लगाकर अपने मेकअप को पूरा करें। इसके अलावा कैमरे पर दिखने के लिए गहरे रंग की लिपस्टिक का शेड लगाने से बचे क्योंकि यह आपको ज्यादा पार्टी लुक दे सकता है।
Buying Guide:बेडशीट खरीदते समय रखे इन बातों का ध्यान
5 May, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेडरूम आपके घर का आराम भरा कोना होता है। जिस वजह से ज्यादातर लोगों को फोकस इसकी डेकोरेशन से लेकर सूदिंग लाइटिंग और कमरे के पेंट पर होता है, लेकिन हम ये भूल जाते हैं कि सुकून भरी नींंद के लिए सिर्फ यही चीज़ें काफी नहीं, इसके लिए जिस पर आप सोते हैं मतलब फैब्रिक, उस पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है। तो आज हम आपके साथ बेडशीट खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके कुछ टिप्स शेयर करेंगे। जो सही और कंफर्टेबल बेडशीट चुनने में आपकी मदद करेंगे।
बेड शीट का फैब्रिक हो कंफर्टेबल
रात को सोते वक्त, दिन में बैठते या आराम करते वक्त बेडशीट्स हमारी त्वचा और बालों के संपर्क में आती है। तो इन दोनों को ही नुकसान न पहुंचे इसके लिए बेडशीट का फैब्रिक अच्छा होना बहुत ज़रूरी है। टेक्सचर्ड बेड शीट घरेलू लुक देता है, वहीं सिल्क की बनी बेड शीट लग्ज़ीरियस लुक देती है। कॉटन की सादी बेड शीट रिलैक्सिंग और सूदिंग इफ़ेक्ट देती है।
क्वॉलिटी पर करें फोकस
बेडशीट खरीदते वक्त क्वॉलिटी के साथ समझौता बिल्कुल न करें। बेड शीट की क्वॉलिटी थ्रेड काउंट से आंकी जाती है। थ्रेड काउंट जितना ज्यादा होता है, बेड शीट की क्वॉलिटी उतनी ही अच्छी होती है। 180 से ज्यादा थ्रेड काउंट वाली बेड शीट बेस्ट होती है।
कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट
बोरिगं और लाइट कलर्स की जगह थोड़ी कलरफुल बेडशीट खरीदें। अगर आपको हल्के-फुल्के रंग पसंद हैं तो पिंक, ब्लू, ग्रीन और ब्राउन के पेस्टल शेड वाली बेडशीट्स चुनें। इससे मूड रिलैक्सिंग होता है। पेस्टल कलर गर्मियों के लिए बेस्ट होते हैं। ठंडी के मौसम में कमरे को गरमाहट का अहसास देने के लिए प्राइमरी कलर्स जरूरी होते हैं।
त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके
5 May, 2023 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मियों में त्वचा को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में पसीना, धूल-मिट्टी, प्रदूषण के कारण कई त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।गर्मी के मौसम में सबसे बड़ी समस्या यह है कि त्वचा अपनी नमी खो देती है। ऐसे में आप त्वचा को हाइड्रेटेड करने के लिए करने के लिए नेचुरल तरीके अपना सकते हैं। आइए जानते हैं, त्वचा की नमी बरकरार रखने के लिए किन तरीकों को अपनाएं।
पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं
गर्मियों में स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की आवश्यकता है। जिससे आप स्किन की जलन, मुहांसे और रैशेज से बच सकते हैं। इसके लिए नियामित रूप से कम से कम 2 लीटर पानी जरूर पिएं।
खीरे और तरबूज का जूस
इसके लिए एक बाउल में खीरे का जूस लें, इसमें बराबर मात्रा में तरबूज का जूस मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। करीब 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें।
शहद और गुलाब जल
एक बाउल में एक चम्मच शहद लें, इसमें गुलाब जल मिलाएं। दोनों चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ कर लें।
एलोवेरा और विटामिन-ई
इसके लिए एक बाउल में एक-दो चम्मच ई कैप्सूल का तेल निकालें। इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ देर बाद पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल स्किन हाइड्रेटेड रहेगी।
किसी ने बॉडी पर चिपकाए क्रिस्टल, तो कोई बना बिल्ली,देखें मेट गाला के अजीबो-गरीब फैशन लुक
4 May, 2023 05:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते 1 मई से न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में विश्व के सबसे बड़ फैशन इवेंट मेट गाला की शुरूआत हो चुकी है। इसमें शरीक होने के लिए देश-विदेश के कई नामचीन सितारे वहां पहुंचे। भारत की तरफ से भी इस बार कई सितारे और डिजाइनर वहां अपना जलवा बिखेरने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में भारत की अभिनेत्री आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा ने अपने लुक से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। इसके साथ ही ईशा अंबानी ने भी अपना काफी शानदार अंदाज इवेंट में दिखाया था।
भारतीय सितारों के अलावा काफी सारे बड़े एक्टर और एक्ट्रेस ने लोगों को अपने लुक से प्रभावित किया। इस दौरान वहां कई ऐसे एक्टर-एक्ट्रेस भी थे जो अपने लुक की वजह से चर्चा की वजह बने। आज के लेख में हम आपको उन्हीं के अजब-गजब फैशन के बारे में बताने जा रहे हैं। इवेंट के दौरान किसी ने अपनी बॉडी पर 2 लाख क्रिस्टल चिपकाए तो कोई अपना चेहरा बदलकर पहुंचा। आइए आपको भी इनके अजीब फैशन दिखाते हैं।
जारेड लेटो
इवेंट में पूरी तरह से बिल्ली वाला आउटफिट पहनकर गए जारेड लेटो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। ये पूरी कॉस्ट्यूम बेहद रियलिस्टिक थी। आंखों से लेकर पंजों और फर तक को परफेक्ट लुक दिया गया था।
लिल नैस एक्स
इस अमेरिकी रैपर, गायक और गीतकार ने मेट गाला पर अपना ऐसा अवतार दिखाया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान उन्होंने खुद को सिल्वर कलर के क्रिस्टल से ढका हुआ था। उनके शरीर पर 218,784 स्वारोवस्की क्रिस्टल लगे थे। सिंगर के फेस मास्क ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
किम कार्दाशियन
मोतियों से बने इस आउटफिट को पहन कर किम कार्दाशियन ने अपना अलग अंदाज दिखाया था। इसे बनाने के लिए 50,000 फ्रेशवॉटर पर्ल्स और 16,000 क्रिस्टल्स का इस्तेमाल किया है। उनके और आलिया के लुक में जमीन-आसमां का अंतर था।
डोजा कैट
मेट गाला के इवेंट में रैपर डोजा कैट ने अपना बिल्ली अवतार दिखाया। इस दौरान उन्होंने सिल्वर और व्हाइट रंग का गाउन पहना था। सिंगर के कैट ईयर्स के साथ उनका प्रॉसथेटिक चेहरा बिल्ली के आकार में बना हुआ था।
नताशा पूनावाला
यह नताशा का चौथा साल है जब उन्होंने मेट गाला में हिस्सा लिया है। इस साल वे मिरर्ड शिआपरेली गाउन में नजर आई थीं। इनके आउटफिट में भी बिल्ली जैसा ही लुक था।
डे आउटिंग से लेकर हर पार्टी के लिए बेस्ट हैं ये हेयरस्टाइल्स
4 May, 2023 05:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसी मौके पर अलग और खूबसूरत नजर आने के लिए सबसे ज्यादा फोकस कपड़ों पर होता है। मेकअप और हेयरस्टाइल के लिए ज्यादातर महिलाएं पार्लर पर डिपेंड रहती हैं। पॉर्लर में नो डाउट मनचाहा लुक तो मिल जाता है लेकिन उसके लिए अच्छे-खासे पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। हम आपको ऐसी कुछ ईज़ी हेयरस्टाइल्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आप घर में खुद से ही बना सकती हैं।ये सारे ही हेयरस्टाइल्स ऐसे हैं, जिन्हें आप नॉर्मल ऑफिस से लेकर डे आउटिंग, पार्टीज़, किसी इवेंट या फिर शादी-ब्याह में भी कैरी कर सकती हैं।
1. बन : हाई बन को आप कैजुअल आउटिंग के लिए ट्राय कर सकती हैं।
2. ओपन हेयर : शादी-ब्याह जैसे मौकों के लिए ये हेयरस्टाइल है एकदम बेस्ट।
3. हेयरबैंड स्टाइल : हेयरबैंड की मदद से मिनटों में आप पा सकती हैं ऐसा खूबसूरत लुक।
4. फॉल हेयरस्टाइल : डेट नाइट पर क्यूट लुक के लिए ये सिंपल सी हेयरस्टाइल है एकदम बेस्ट।
5. लो बन : साड़ी के साथ अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि किस तरह की हेयरस्टाइल लगेगी आप पर बेस्ट, तो चुनें ये लो बन स्टाइल। जिससे बनाने में वक्त भी नहीं लगेगा और मिनटों में हो जाएगा आपका लुक कम्प्लीट।
6. साइड ब्रेड : इस हेयरस्टाइल को आप ऑफिस के लिए भी ट्राय कर सकती हैं।
बारिश के मौसम बनाएं कद्दू के पकोड़े, बेहद आसान हैं इसे बनाने की रेसिपी
4 May, 2023 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस मौसम में लोग कई तरह के पकोड़े बनाते हैं। इसमें मिर्च के पकोड़े, प्याज के पकोड़े और गोभी के पकोड़े आदि शामिल हैं। लेकिन अगर आप कुछ अलग हटके ट्राई करना चाहते हैं तो आप कद्दू के पकोड़े भी खा सकते हैं। ये पकोड़े स्वाद और सेहत से भरपूर होते हैं। इन्हें बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है। इन्हें आप आसानी से घर पर बना सकते हैं।बच्चों हों या बड़े ये कद्दू के पकोड़े सबको बहुत पसंद आएंगे। बारिश के मौसम में ही नहीं बल्कि आप इन्हें कई अन्य खास मौके पर बना सकते हैं।
कद्दू के पकोड़े बनाने की सामग्री
एक कप कसा हुआ कद्दू, आधा कप बेसन, 1 चम्मच चावल का आटा, 1 चम्मच कटा हुआ हरा धनिया, 1 चम्मच बारीक कटी हुई हरी मिर्च, मिर्च पाउडर – 1/4 छोटा चम्मच, अजवाइन – 1/4 छोटा चम्मच, अदरक-लहसुन का पेस्ट – आधा चम्मच, तेल
कद्दू के पकोड़े बनाने का तरीका
एक गहरे बाउल में सारी चीजों को डालें। इन सारी को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें।एक फ्राई पैन लें। इसमें तेल को गर्म कर लें। उंगलियों या फिर चम्मच से फ्राई पैन में ये मिश्रण डालें। पकोड़े को सुनहरा भूरा होने तक पका लें।इसके बाद इस पकोड़े को एक अब्सॉर्बेंट पेपर पर निकाल लें। इसमें चाट मसाला डालें। पकोड़े को टॉस करें।इन पकोड़े को टोमॅटो कैचप या फिर अपनी पसंद की चटनी के साथ परोसें।