बिहार-झारखण्ड
चार्जिंग के दौरान मोबाइल हुआ ब्लास्ट, बेड में लगी आग
6 Jun, 2024 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा गांव मोबाइल ब्लास्ट होने से एक युवक बुरी तरह झुलस गया है। उसे इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। घायल युवक रामपुरा गांव के अभिषेक पांडे है। इन्होंने अपने मोबाइल को अपने बिस्तर पर अपने बगल में रखकर चार्ज करने के लिए लगाया था। अचानक से मोबाइल में जोरदार ब्लास्ट होते ही बिछावन में भी आग लग गई और अभिषेक गंम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती करवाया है। इलाज कर रहे डॉ. प्रेमचंद्र ने बताया कि पीड़ित के कई जगह स्किन जल गया। उसका इलाज किया जा रहा है।पीड़ित के परिजन लाल पांडे ने बताया कि अभिषेक मध्यप्रदेश के इंदौर में रहकर पढ़ाई करता है। अभी हाल ही में वह गर्मी की छुट्टी में घर आया था। उन्होंने बताया कि सिम बदलने के लिए पिन लगाते ही मोबाइल में सरसराहट की आवाज आने लगी। इस दौरान वह मोबाइल को बेड पर फेंककर भागने की कोशिश कर रहा था कि अचानक मोबाइल ब्लास्ट कर गया। इस सम्बंध में सिंहवाड़ा सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रेमचन्द्र ने बताया कि झुलसने से शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं। उसका इलाज किया जा रहा है।
बिहार : कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी
6 Jun, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के कई जिलों में चल रही ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई है। आज सुबह मौसम विभाग ने कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पटना, भोजपुर, बक्सर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सहरसा, मधेुपरा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, भागलपुर, खगड़िया जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे से हवा चलने के आसार हैं।इधर, पूर्णिया, कटिहार, मोतिहारी समेत कई इलाकों में बारिश से लोगों ने राहत मिली है। पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। पटना समेत कई जिलों में तेज हवा चल रही है।
इस सप्ताह के अंत तक मानसून बिहार में दस्तक दे सकता है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे से पटना के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चलने लगी। आसमान में बादल छाए थे। लोगों ने लगा कि आसमान से अब राहत की बूंदें भी बरसेंगी। लेकिन, अचानक मौसम बदल गया। हवा की गति कम हो गई। साढ़े 10 बजे के बाद तेज धूप निकल गई। 11 बजे तक लोगों को काफी गर्मी महसूस होने लगी। मौसम विभाग का कहना है कि शाहाबाद और मगध क्षेत्र में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहास नहीं है। गया, औरंगाबाद, भभुआ, सासाराम, बक्सर, आरा समेत कई इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
मुजफ्फरपुर में दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल
6 Jun, 2024 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर व काजीमोहम्दपुर थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान शिक्षक व जूनियर इंजीनियर की हत्या करने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गए। दोनाें बदमाशों का पुलिस अभिरक्षा में एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।एसएसपी राकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। एसएसपी ने कहा कि जेई व शिक्षक से लूटे गए मोबाइल इन दोनों के पास से जब्त किए गए हैं। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।विदित हो कि सोमवार की सुबह अहियापुर चौराहे के निकट शिक्षक गोपाल कुंवर (54) की लूट के दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
इसके पूर्व शनिवार की सुबह काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस रोड आर्मी कैंप इलाके में लूट के दौरान ही निजी कंपनी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर सकरा फरीदपुर के मो. हारिस की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। दोनों घटनाओं के मिले फुटेज में बदमाशों के उम्र, तस्वीर व हुलिए एक ही जैसे लग रहे थे।इसके आधार पर पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में बुधवार की देर रात बखरी के समीप बदमाशों ने पुलिस को देख गोली चलाई। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इसी में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश के पैर में गोली लगी है।
देर रात हुई फायरिंग मे एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल
6 Jun, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुरानी रांची के अखरा चौक पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से बड़ा तालाव के समीप का पूरा इलाका थर्रा उठा। बताया गया है कि गोलीबारी की यह घटना जमीन विवाद के कारण हुई।दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक युवक को भी गोली लगी है। उसे आननफानन में रिम्स ले जाया गया है। इधर, देर रात हुई इस घटना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पहुंची। पहले लोगों ने मामला शांत कराने की कोशिश की। युवक को गोली लगने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा।रात में ही दर्जनों लोग कोतवाली थाना पहुंच गए और नाइट डयूटी पर तैनात डीएसपी और थाना प्रभारी ने भी उग्र लोगों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन लोग उनके सामने ही एक दूसरे से हाथापाई करने लगे। पुलिस ने धैर्य का परिचय देकर मामल शांत कराया लेकिन रात 2.50 बजे तक भीड़ थाने से हटने को तैयार नहीं थी।
इन 15 जिलों में हीटवेव को लेकर जारी हुआ अलर्ट
6 Jun, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। एक ओर जहां पूरे राज्य में तपती गर्मी का प्रकोप घटने का नाम नहीं ले रहा है वहीं राजधानी व आसपास के जिलों में छाए आंशिक बादल ने थोड़ी राहत जरूर दी है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से रांची का तापमान 40 के पार था वह 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक घट गया है।वहीं, राज्य के 15 जिलों में एक बार फिर हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार रांची में 6 जून को तेज धूप का असर रहेगा जबकि 7 और 8 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा।इसके बाद 9 और 10 जून को आसमान साफ रहेगा जबकि 11 जून को आंशिक बादल छाए रहेंगे। बताया गया कि राजधानी में अगले छह दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की बात करें तो 6 जून को उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा और साहिबगंज के अलावे दक्षिणी हिस्से पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं बहेंगी।इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
देह व्यापार मामले में नया खुलासा, तीन युवतियों को भेजा जेल
6 Jun, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची के बरियातू थाने की पुलिस ने बुधवार को बांग्लादेश की रहने वाली तीन युवतियों को सेक्स रैकेट में संलिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस को तीन अन्य युवतियों की तलाश है जो रांची में ही किसी अन्य ठिकाने पर छिपकर रह रही हैं।बरियातू थानेदार सुरेश मंडल ने बताया कि छह युवतियां एक साथ बंगलादेश बार्डर का तार काटकर झारखंड में प्रवेश करने के बाद निजी वाहन से रांची पहुंची थीं। इनमें से तीन युवतियों को बरियातू थाना क्षेत्र स्थित हिल व्यू रोड में स्थित होटल बाली रिसोर्ट में रखा गया था।पुलिस को जानकारी मिली तो एसएसपी के आदेश पर होटल में छापेमारी कर तीनों युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद तीनों युवतियों ने बताया कि रांची में बंगलादेश की तीन अन्य युवतियां भी ठहरी हुई हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वह किस इलाके में हैं।
रांची में रहने वाली मनीषा राय नाम की महिला के साथ उक्त तीनों लड़कियां हैं। पुलिस मनीषा राय की तलाश में जुट गई है। अभी पुलिस को यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि मनीषा रांची के किस इलाके में रहती है।पुलिस की गिरफ्त में आई तीनों युवतियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें मनीषा ने कहा था कि रांची में उनसे ब्यूटीशियन का काम कराया जाएगा। रांची पहुंचने के बाद युवतियों को ब्यूटी पार्लर में भेज दिया गया और वहां उन्हें सेक्स रैकेट गिरोह के तहत काम करने के लिए कहा गया।वे भागना चाहती थीं, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को छानबीन में पता चला है कि बांग्लादेश की छह युवतियों का फर्जी पहचान पत्र बना दिया गया था, जिसमें उनका नाम बदल दिया गया था, ताकि किसी को उनपर शक नहीं हो।
इन 12 जिलों में होगी झमाझम बारिश, मॉनसून अपडेट
5 Jun, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में इन दिनों मौसम का हर तरह का मिजाज देखने को मिल रहा है. कुछ जिलों में बारिश हो रही है तो कुछ में लू चल रही है. इसके साथ ही उमस वाली गर्मी भी लोगों को परेशान कर रही है. ऐसे में सभी की निगाहें मॉनसून पर टिकी हुई हैं. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे ने बताया कि आज भी बिहार के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. कुछ जिलों में बारिश की संभावना है, लेकिन अधिकांश जिलों में अलग-अलग तरह की गर्मी महसूस होगी.
आज के मौसम का हाल
बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में आज मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भोजपुर, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास और अरवल जिलों में आज दोपहर के समय लू चलने की संभावना है. अन्य जिलों में आंशिक बादल रहेंगे और उमस भरी गर्मी का असर रहेगा. सभी जिलों में हॉट डे का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार का अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. लू और हॉट डे से बचने के लिए जरूरी सावधानियां बरतें.
मॉनसून अपडेट
वैज्ञानिक कुणाल कौशिक मेटे ने बताया कि मॉनसून की उत्तरी सीमा अब पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर तक पहुंच चुकी है. बिहार में मॉनसून 10 से 15 जून के बीच आने की संभावना है. 4 जून को मौसम कुछ इलाकों में बहुत शुष्क रहा, जबकि बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुल 9 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. बिक्रमगंज में भीषण लू दर्ज की गई. डेहरी में 43.8 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद में 43.7 डिग्री सेल्सियस, अरवल में 43.3 डिग्री सेल्सियस, बक्सर में 43.2 डिग्री सेल्सियस और बिक्रमगंज में 43.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
पटना से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय
5 Jun, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गई हैं और लोग अपने परिवार के साथ वेकेशन प्लान कर रहे हैं. वे देश के अलग-अलग शहरों में छुट्टियां मनाने जा रहे हैं. इसी कारण ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. यात्रियों को इस भीड़ से बचाने के लिए कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
इसी कड़ी में हावड़ा और जयपुर के खातीपुरा के बीच आसनसोल, झाझा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज और आगरा फोर्ट होते हुए दो समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. ये ट्रेनें गाड़ी संख्या 03007 और 03008 हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों में आसानी से टिकट बुक कर सफर किया जा सकता है. बता दें कि गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा से खातीपुरा (जयपुर) के लिए 9 जून से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह ट्रेन हावड़ा से शाम 6 बजे खुलेगी और सोमवार को सुबह 3:25 बजे पटना पहुंचेगी. पटना में रुकने के बाद यह ट्रेन मंगलवार को दोपहर 1 बजे जयपुर के खातीपुरा पहुंचेगी. यह ट्रेन अपने रास्ते में आसनसोल, झाझा, पटना, डीडीयू, प्रयागराज और आगरा फोर्ट में भी रुकेगी.
वापसी में गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा (जयपुर) से हावड़ा के लिए 11 जून से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन खातीपुरा से सुबह 5:30 बजे खुलेगी और बुधवार को सुबह 2:05 बजे पटना पहुंचेगी. पटना में रुकने के बाद यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 12:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच कोच, शयनयान श्रेणी के नौ कोच और साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे. टिकटों की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है.
इस प्रकार गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाने के लिए ये विशेष ट्रेनें एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं. टिकट आसानी से बुक किए जा सकते हैं और यात्रा का आनंद लिया जा सकता है.
बिहार के मिथिलांचल में एनडीए ने बनाए रखा दबदबा
5 Jun, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए ने लोकसभा चुनाव में मिथिलांचल या यूं कहें कि उत्तरी बिहार में अपना दबदबा बरकरार रखा है. मिथिलांचल की मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, उजियारपुर और सीतामढ़ी में एनडीए के प्रत्याशी विजयी रहे. हालांकि महागठबंधन ने इन इलाकों में सेंध लगाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार की सोशल इंजीनियरिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के सामने वे टिक नहीं सके और एक बार फिर इन सीटों पर एनडीए के प्रत्याशियों ने परचम लहरा दिया.
दरभंगा, उजियारपुर और मधुबनी में भाजपा ने हैट्रिक लगा दी है. माना जा रहा है मिथिलांचल इलाके में इस चुनाव के परिणाम का प्रभाव अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा. ऐसे में महागठबंधन को अगले विधानसभा में एनडीए को पराजित करने के लिए नई रणनीति पर विचार करना पड़ेगा. उजियारपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय विजय प्राप्त कर फिर से लोकसभा पहुंच गए. इस सीट पर राजद ने आलोक मेहता को उतारकर जबरदस्त चुनौती पेश की थी.
मतगणना के दौरान यह देखने को भी मिला, लेकिन आखिरकार राय ने विजय हासिल कर राजद की रणनीति को असफल कर दिया. यही हाल दरभंगा की सीट पर भी देखने को मिला. यहां भी राजद ने ललित यादव को भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर के मुकाबले में उतारकर अपने वोट बैंक के समीकरण के सहारे इस सीट पर कब्जा जमाने की कोशिश की, लेकिन मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर ही विश्वास जताया. मधुबनी से भी भाजपा के अशोक कुमार यादव ने राजद के अली अशरफ फातमी के चक्रव्यूह को तोड़ने में सफलता पाई.
समस्तीपुर इस चुनाव में हॉट सीट बनी हुई थी. यहां से नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के सदस्यों के पुत्र और पुत्री का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दरअसल, लोजपा (रामविलास) ने मंत्री अशोक चौधरी की पुत्री शांभवी चौधरी को मैदान में उतारा था. इसके मुकाबले में कांग्रेस ने मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र को सन्नी हजारी के जरिये एनडीए को घेरने की पुख्ता व्यवस्था कर दी, लेकिन आखिरकार शांभवी को मतदाताओं ने पसंद किया. शांभवी यह चुनाव 1.73 लाख से ज्यादा मतों से यह चुनाव जीत ली.
झंझारपुर में भी जदयू के रामप्रीत मंडल ने विकासशील इंसान पार्टी के सुमन कुमार महासेठ को पराजित कर दिया. जबकि सीतामढ़ी में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे जदयू के देवेश चंद्र ठाकुर के सामने राजद के अर्जुन राय ने चुनौती पेश करने की कोशिश की, लेकिन ठाकुर ने आसानी से यह सीट जीत ली. बहरहाल, एनडीए ने मिथिलांचल में अपना परचम लहरा कर एक बार फिर साबित कर दिया कि इस इलाके में उनके वर्चस्व को तोड़ने के लिए महागठबंधन को कोई बड़ी रणनीति बनानी होगी, क्योंकि इस इलाके में साफ सुथरा चेहरा और काम करने वाले प्रत्याशियों को मतदाता पसंद करते रहे हैं.
झारखंड में 2 निर्दलीय उम्मीदवार ने सभी को चौंकाया
5 Jun, 2024 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव में कुछ निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना दमखम दिखाया है। हालांकि, उन्हें जीत नहीं मिली है, लेकिन जनता ने उन्हें अपने सिर आंखों पर बिठाया है। निर्दलीय उम्मीदवार जयराम महतो की पार्टी ने स्थापित दलों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
अपने तेवर से सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले जयराम महतो ने गिरिडीह से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया था। उस दौरान उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश भी की थी।
जयराम महतो को मिले इतने वोट
जयराम महतो युवाओं के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को भी लुभाने में कामयाब हुए। उन्हें 3 लाख 47 हजार 322 (27.5 फीसदी) मत प्राप्त हुए।
देवेंद्र नाथ महतो को मिले इतने वोट
इसी तरह रांची से निर्दलीय उम्मीदवार देवेंद्र नाथ महतो ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया है। रांची में उनके सहयोगी देवेंद्र नाथ महतो को 1 लाख 32 हजार 647 (9.2 फीसदी) मत मिले हैं। देवेंद्र नाथ महतो ने युवा वोटरों को खूब रिझाया।
जीत के बाद BJP सांसद के प्रति कल्पना सोरेन का ऐसे उमड़ा प्यार
5 Jun, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सियासत और चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ दांव-पेंच, शह-मात की चालें अनवरत चलती रहती हैं, लेकिन जब धुर विरोधी जब गिले-शिकवे भूलकर निजी जिंदगी में एक-दूसरे के गले मिल जाएं तो ऐसी तस्वीर हर किसी को सुकून देती है. झारखंड में एक ऐसी ही तस्वीर की चर्चा है. यह तस्वीर झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसमें वह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने वाली अन्नपूर्णा देवी से बेहद प्रसन्न भाव के साथ गले मिल रही हैं.
कल्पना सोरेन भी अब गिरिडीह जिले की गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव जीतकर विधायक बन चुकी हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, "झारखंड से विजयी दोनों महिला सांसद, आदरणीय बड़ी बहन श्रीमती जोबा मांझी जी और श्रीमती अन्नपूर्णा देवी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मुझे अत्यंत खुशी है कि आप दोनों लोकसभा में झारखंड की आधी आबादी की सशक्त आवाज बन हमारे मुद्दों को देश के पटल पर रखेंगी और उनका स्थायी समाधान ढूंढेंगी. आप दोनों को जोहार."
कल्पना सोरेन जिस गांडेय विधानसभा क्षेत्र से जीतकर विधायक बनी हैं, वह उसी कोडरमा लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जहां से अन्नपूर्णा देवी दोबारा सांसद चुनी गई हैं. लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी ने अपने प्रतिद्वंद्वी सीपीआई एमएल के विनोद सिंह को 3 लाख 44 हजार 14 मतों के फासले से पराजित किया, जबकि कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट पर भाजपा के दिलीप कुमार वर्मा को 27 हजार 149 मतों से पीछे छोड़ा.
मंगलवार को गांडेय विधानसभा उपचुनाव और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के मतों की गिनती गिरिडीह में बनाए गए मतगणना केंद्र में एक साथ हो रही थी और उस दौरान अन्नपूर्णा देवी और कल्पना सोरेन दोनों एक साथ वहां मौजूद थीं. चुनाव अभियान के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर प्रचार किया था, लेकिन वोटों की गिनती के बाद जैसे ही दोनों की जीत का ऐलान हुआ, दोनों भाव विह्वल होकर एक-दूसरे के गले लग गईं.
अन्नपूर्णा देवी और कल्पना सोरेन दोनों की सियासत में एंट्री की परिस्थितियों में एक हद तक समानता है. अन्नपूर्णा देवी अपने पति और कोडरमा के विधायक रहे रमेश प्रसाद यादव के असमय निधन के बाद राजनीति में आई थीं, तो कल्पना सोरेन ने अपने पति हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद तीन महीने पहले राजनीति में कदम रखा है.
पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में गलत काम करने के आरोप में तीन युवतियों को पकड़ा
5 Jun, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरियातू थाना की पुलिस ने ब्यूटी पार्लर में गलत काम करने के आरोप में तीन युवतियों को पकड़ा है। तीनों को महिला थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है। इस मामले में पुलिस और भी इलाकों में छापेमारी कर रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ब्यूटी पार्लर में गलत काम हो रहा है।
पुलिस वहां पहुंची और सभी को पकड़कर थाना लाया गया। हालांकि, पुलिस ने किसी को आपत्तिजनक हालत में नहीं पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच चल रही है। इस मामले में और भी गिरफ्तारी हो सकती है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी।
इससे पहले लालपुर स्पा में पड़ी थी छापेमारी
लालपुर स्थित स्पा में छापेमारी कर पुलिस ने आठ युवती और छह युवक को जेल भेजा था। इस मामले में पुलिस ने जांच की तो पता चला कि स्पा संचालक के द्वारा किसी तरह का कोई स्पा का लाइसेंस नहीं दिया गया है। फर्जी तरीके से स्पा का संचालन किया जा रहा था। स्पा चलाने का फर्जी कागजात तैयार किया गया था। पुलिस को चकमा देने के लिए फर्जी कागजात दिखाया गया था लेकिन पुलिस ने जांच की तो कागजात फर्जी निकल गया।
Election Result 2024: पूर्णिया में जीते पप्पू यादव
4 Jun, 2024 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव ने बाजी मार ली है। इस सीट पर उनकी मेहनत रंग लाई है। यहां कई घंटों तक कांटे की टक्कर चल रही थी। लेकिन अंत में निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव की जीत हो गई।। यहां आरजेडी की बीमा भारती मैदान में थीं। इसके अलावा एनडीए की तरफ से जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा किस्मत आजमा रहे थे।
जीत के बाद पप्पू यादव मीडिया के सामने आकर बोलते समय भावुक हो गए। पप्पू यादव ने कहा कि हम एक बेटा और मां दोनों की भूमिका निभाएंगे। हम पूर्णिया की माता-बहनों की भलाई के लिए काम करेंगे। कोशी-सीमांचल को एक नंबर बनाने के लिए मेरे जीवन का एक-एक कतरा क्यों न बह जाए, लेकिन मैं इसे करके रहूंगा।
पप्पू यादव ने कहा कि हम पूर्णिया को दुनिया में नंबर वन बनाएंगे। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से इंडिया को मदद करने की अपील की।
पप्पू यादव ने किया ट्वीट
पप्पू यादव ने जीत के बाद ट्वीट किया और लिखा
प्रणाम पूर्णिया, सलाम पूर्णिया, जोहार पूर्णिया
सबको दिल से बहुत-बहुत आभार! ज़ोरदार ज़िन्दाबाद पूर्णिया
पूर्णिया में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
अरूण दास, बहुजन समाज पार्टी
पप्पू यादव , निर्दलीय
बीमा भारती , राष्ट्रीय जनता दल
संतोष कुमार , जनता दल (यूनाइटेड)
किशोर कुमार यादव, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्लॉक
नौमान आलम, निर्दलीय
सत्येन्द्र यादव, निर्दलीय
2004 से भाजपा व जदयू का दबदबा, 40 वर्षों से हाथ खाली
पूर्णिया जिले का पूर्व में चंगाल तक विस्तार होने के कारण यह मिश्रित संस्कृति वाला क्षेत्र है। यह कालजयी कथाकार फणीश्वर नाथ रेणु की माटी है। तीन वार मुख्यमंत्री रहे स्व. भोला पासवान शास्त्री, भूतपूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. लक्ष्मीनारायण सुधांशु जैसी हस्तियों ने राजनीति के क्षेत्र इसकी अलग पहचान दिलाई है।
1952 में अस्तित्व में आया यह संसदीय क्षेत्र प्रारंभ में पूर्णिया सेंट्रल सीट कहलाती थी। 1977 से पहले यहां कांग्रेस का एकक्षत्र राज हुआ करता था। भारतीय लोकदल के लखन लाल कपूर ने 1977 में कांग्रेस का विजयी स्थ रोका था। 1980 में कांग्रेस ने फिर इस पर जीव का परचम लहराया। 40 वर्षों से पूर्णिया में कांग्रेस के हाथ खाली हैं।
गया से जीतन राम मांझी जीते
4 Jun, 2024 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए बिहार-झारखंड में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम खुलेंगी. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि बिहार और झारखंड को मिलाकर लोकसभा की कुल 54 सीटे होती हैं, जिनमें 2019 में एनडीए को 51 सीटें हासिल हुई थीं. बिहार की कुल 40 सीटों में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं. यहां सिर्फ किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने महागठबंधन की लाज बचाकर रखी थी. इसी तरह से झारखंड की कुल 14 सीटों में से एनडीए को 12 सीटें मिली थी. यहां कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट जीती थी.
कांग्रेस विधायक दल के नेता ने की नीतीश की तारीफ, कहा......
4 Jun, 2024 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद आज मतगणना जारी है. मतगणना के बीच जाकी रुझानों में कांग्रेस की स्थिति पिछली बार की चुनाव से बेहतर होती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर को देखने को मिल रही है. वहीं कांग्रेस की स्थित पर बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि देश में राहुल गांधी जी की मेहनत रंग ला रही है. अधिनायकवाद के खिलाफ आवाज उठ रही है. वहीं बिहार में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि बिहार में अभी हमें और मेहनत करने की जरूरत है.
इस बीच शकील अहमद खान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अच्छे नेता हैं व्यक्तिगत रूप से मैं उनका सम्मान करती हूं, लेकिन वो हर बार गठबंधन बदलते है इससे पीड़ा होती है. उन्होंना कह कि नीतीश जी ने बिहार में काम किया है और वह अपने काम में लगे रहते हैं. लोगों में पिछले 17 साल से उन्होंने जो गवर्नेंस दिया है उसकी आलोचना हो सकती है लेकिन उनका अपना जो स्टाइल है काम करने का उसकी चर्चा होती है.
नीतीश कुमार की तारीफ में आगे कहा कि अति पिछड़ा वोट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है रुझान के हिसाब से तो यही दिख रहा है. नीतीश कुमार एक एक्सपीरियंस नेता है और बड़े नेता है. उनका संघर्ष बड़ा रहा है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के रुझान के बीच कांग्रेस ने बीजेपी के सहयोगियों दलों को लुभाने की कवायद शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेतृत्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के संपर्क में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के सीनियर लीडर्स सीधे संपर्क में हैं.