बिहार-झारखण्ड
तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव
31 May, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। राज्य में भीषण गर्मी को देखते हुए सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के बेहोश और बीमार होने की घटनाओं के बाद स्कूलों में आठ जून तक के लिए छुट्टियां घोषित की गई हैं। विद्यार्थियों की छुट्टी के बाद अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शिक्षकों की छुट्टियों की मांग उठाई है। अंतिम चरण के मतदान के पहले यह तेजस्वी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।
तेजस्वी ने उठाई शिक्षकों की छुट्टी की मांग
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में एनडीए सरकार की हठधर्मिता के कारण भीषण गर्मी में विद्यालय खोलने से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की मौत की खबर है। विपक्ष के दबाव में एक दिन पहले स्कूल बंद किए लेकिन फिर भी इस जानलेवा गर्मी में शिक्षकों को स्कूल आने के कड़े निर्देश दिए गए है। जब छात्र ही स्कूल में नहीं रहेंगे तो शिक्षक क्या करेंगे? इस भीषण गर्मी में शिक्षकों को अवश्य ही छुट्टी देनी चाहिए।
मंत्रिमंडल के लोग खुद AC में मजे कर रहे लेकिन शिक्षक...
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार शिक्षकों के प्रति ऐसे अमानवीय निर्णय क्यों ले रही है? यह समझ से परे है। मुख्यमंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वातानुकूलित कमरों में आराम फरमा रहा है परंतु शिक्षकों की जान लेने पर आमादा है। उन्होंने शिक्षकों को भी छुट्टी देने की मांग उठाई है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने बिहार में भीषण गर्मी और लू से हुई 55 से अधिक मौतों पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और कहा कि मृतकों में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, आमजन और मतदानकर्मी है। उन्हें वे भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना है कि ईश्वर पीडि़त परिवारों को शांति प्रदान करें!
राजधानी में क्यों कट रही बिजली?
31 May, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिजली की मांग बढ़ने से पावर ट्रांसफार्मर, डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और फीडरों का लोड बढ़ने से शहर के विभिन्न हिस्सों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही। नेपालीनगर फीडर गुरुवार को चल ही नहीं पा रहा था। फीडर के क्षमता से कई गुणा अधिक लोड बढ़ गया। गुरुवार को दोपहर में बिजली आपूर्ति सामान्य करने में पेसू अभियंता परेशान रहे तथा निवासी बिजली कटने से भीषण गर्मी के बीच त्रस्त रहे। राजाबाजार फीडर ओवरलोडेड होने के कारण नेहरूपथ में बिजली संकट कायम रही। अशोक नगर पावर सब स्टेशन के लोहिया नगर फीडर पर लोड बढ़ गया। बिजली की आंखमिचौनी शुरू हो गई। फीडर ट्रिप करने से कंकड़बाग के बड़े क्षेत्र के निवासी गुरुवार को दिन में परेशान रहे। करबिगहिया पावर सब स्टेशन पर लोड शिफ्ट होने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। पत्रकार नगर फीडर के 10 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ने के बाद रेलवे फीडर पर लोड दिया गया। बहादुर में 10एमवीए पावर ट्रांसफार्मर के ओवलोडेड होने के कारण चाणक्या नगर और भागवतनगर के निवासी परेशान हो गए। गायघाट ग्रिड पर ज्यादा लोड बढ़ गया।
सीडीए कॉलोनी के कई घरों में 17 घंटे बाद आई बिजली
सीडीए कालोनी शिवमंदिर के पास एलटी लाइन केबल जलने के कारण कई घरों में 17 घंटे तक बिजली नहीं रही। स्थानीय निवासी बुधवार की रात ग्यारह बजे से गुरुवार की शाम पांच बजे तक परेशान रहे। मंगलचौक, गायघाट के टेकारी, अशोक नगर, गोपालपुर सहित कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर जलने से लोग परेशान रहे। बिजली कंपनी दस घंटे के अंदर ट्रांसफार्मरों को बदलने का दावा की है।
बाल्मी में लोड बढ़ा तो आवंटित हो गया 10 MVA का पावर ट्रांसफार्मर
बाल्मी पावर सब स्टेशन के फीडर ओवरलोडेड हो गए हैं। बिजली कंपनी गुरुवार को एक दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर आवंटित की। पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर हटाकर यथाशीघ्र दस एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश हुआ है। यहां से निकलने वाले पांच एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर खगौल पावर सब स्टेशन में लगेगा।
सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया....
31 May, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेर। लोकसभा चुनाव के छह चरण खत्म हो चुके हैं। सातवें और आखिर चरण की वोटिंग एक जून को होनी है। वहीं, चार जून को परिणाम घोषित किया जाना है।
सातवें चरण की वोटिंग से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें प्रदेश के मुंगेर संसदीय क्षेत्र में पुनर्मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी।
यहां कथित तौर पर स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से बूथ कैप्चरिंग हुई थी। इसे लेकर याचिकाकर्ता की ओर से बिहार के मुंगेर संसदीय क्षेत्र में पुनर्मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने को कहा है।
तीन जून तक लगा रहेगा बादलों का आना-जाना
31 May, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। Dhanbad Weather : भट्ठी की तरह प्रचंड गर्मी से तप रहे धनबाद जिला को काल बैसाखी राहत दे गई। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में घने बादल छा हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं। कल तक जहां गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था, वहीं अब लोग राहत की सांस ले रहे हैं। हालांकि बिजली ने परेशानी खड़ी कर रखी है। शुक्रवार को शहर का तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि दोपहर दो बजे तक कड़ी धूप होने की संभावना है।
अप्रैल में काल बैसाखी का समय
आम तौर पर काल बैसाखी का समय 15 अप्रैल से 15 मई तक का होता है, लेकिन इस बार उपरोक्त समय में काल बैसाखी का पर्दापण नहीं हुआ था। गुरूवार की रात करीब तेज हवाओं ने आंधी का रूप धारण कर लिया और चक्रवात की तरह महज 45 मिनट की झमाझम बारिश हुई। भूगर्भशास्त्री और मानसून का अध्ययन करने वाले डा. एसपी यादव ने बताया कि यह काल बैसाखी है। बंगाल की खाड़ी में आए रेमल तूफान के बाद उसके गर्म हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ से उत्पन्न हुए बादलों ने काल बैसाखी को जन्म दिया। जो लोगों को अब गर्मी से राहत दे रही है।
तीन मई तक आते-जाते रहेंगे बादल
मौसम केंद्र रांची के अनुसार, अब तीन जून तक आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहेगा। इससे जहां लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिलेगी, लेकिन तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है। आने वाले दिनों में तापमान 39 डिग्री तक पहुंच सकता है।
बिजली कर रही परेशान
काल बैसाखी के कारण आए आंधी-तूफान और भारी बारिश ने यहां की बिजली व्यवस्था को ध्वस्त कर रख दिया। खास कर भारत कोकिंग काेल लिमिटेड के कोलियरी क्षेत्रों में बिजली का बूरा हाल है। आंधी और बारिश के बाद बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, जो शुक्रवार की सुबह तक बहाल नहीं हो सकी है। खास कर केंदुआ, पुटकी, लोयाबाद, अलकुसा आदि इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है।
ऑटो चालक ने धमका कर एक नाबालिक को किया अगवाह
31 May, 2024 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। Crime in Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड से एक ऑटो चालक ने 11 साल की एक बच्ची को डरा धमका कर पहले अपहरण किया फिर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में चुटिया थाना में केस दर्ज हुआ है।
पुलिस ने आरोपित ऑटो चालक को किया गिरफ्तार
ऑटो चालक ने नाबालिग को पहले चाकू मार देंगे कहकर अगवा किया, फिर उसे दो दिन साथ रख उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी तरह नाबालिग दो दिन बाद उसके चंगुल से निकल कर अपनी मां के पास पहुंच घटना की जानकारी दी। इस मामले में ऑटो चालक टुनटुन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
स्टेशन में खाने का ठेला लगाती है नाबालिग की मां
पुलिस का कहना है कि नाबालिग की मां स्टेशन रोड में खाने का ठेला लगा अपना घर चलाती है। उनकी बेटी दुकान के पास खेल रही थी। उसी दौरान आटो चालक वहां पहुंचा और बेटी को डरा धमका कर अपने साथ ले गया और दो दिन तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद नाबालिग वहां से भाग निकली। पुलिस का कहना है कि मामला संदेहास्पद लग रहा है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। दुष्कर्म की घटना दस दिन पहले हुई है। लेकिन मामला अभी पुलिस के पास पहुंचा है।
आज से दो दिन के लिए शराबबंदी जामताड़ा में
31 May, 2024 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जामताड़ा। Dry Day in Jamtara : लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में दुमका लोकसभा सीट पर मतदान होना है। इस चुनावी दंगल में 19 प्रत्याशी हैं। भाजपा की तरफ से सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं झामुमो ने नलिन सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है।
गुरुवार शाम से लागू हुआ ड्राई डे
अंतिम चरण के मतदान को लेकर गुरुवार को शाम पांच बजे से जामताड़ा में ड्राई डे लागू हो गया। भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, एक जून को झारखंड में संताल की तीन सीटों पर मतदान की समाप्ति तक यह आदेश लागू रहेगा। सातवें चरण में गोड्डा, दुमका और राजमहल सीटों पर मतदान होना है।
जामताड़ा में कहीं भी नहीं बिकेगी शराब
जिले की उपायुक्त कुमुद सहाय ने बताया कि मतदान को लेकर जामताड़ा में 30 मई की शाम पांच बजे के बाद से अगले 48 घंटे के लिए पूर्ण रूप से शराबबंदी रहेगी। इस दौरान किसी भी दुकान, होटल, रेस्टोरेंट या क्लब में शराब एवं मादक पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकेगी। गौरतलब है कि सातवें चरण में दुमका में वोटिंग होनी है। इसमें देवघर और जामताड़ा के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दुमका में कुल 1570326 मतदाता हैं। इसमें पुरुष मतदाता 789603 और महिला मतदाता 780716 हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या सात है। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने जामताड़ा में शराबबंदी का आदेश दिया है। वहीं इसके बाद 4 जून को मतगणना के दिन भी जिले में ड्राई डे घोषित है।
तेजस्वी के नए बयान ने मचाई खलबली
30 May, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इस बीच गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन महबूबा हैं बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई। ये तीनों मिलकर मोदी जी को चुनाव हरा रहे हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि देश में आईएनडीआईए को तीन सौ से अधिक सीटें आने जा रही हैं।
प्रशासन का काम गर्वनर देख रहे हैं- नीतीश कुमार
उन्होंने कहा कि चार जून के बाद मोदी जी की विदाई तय है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि चार जून के बाद हमारे चाचा नीतीश जी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, अपनी पार्टी को बचाने के लिए। सवालिया लहजे में तेजस्वी ने कहा कि कब से हमारे चाचा जी चुनाव प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गर्वनर देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं।
जदयू और भाजपा के बारे में क्या बोले तेजस्वी?
जदयू वाले अपनी सीटों पर लगे हैं और भाजपा के लोग अपनी सीटों पर लगे हैं। उन्होंने कहा ये अंतर ये चीजें दिखा रही हैं कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री के कन्या कुमारी में ध्यान को लेकर कहा कि वे ध्यान लगाने नहीं, फोटो खिंचवाने और फिल्म बनवाने जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी जी से आग्रह है कि ध्यान लगाने जा रहे हैं तो ध्यान में बाधा उत्पन्न करने वाली चीजें साथ में न लेकर जाएं। ध्यान बंटाने वाली चीजों से परहेज करें और कैमरे वगैरह पर रोक लगाएं।
521 यात्रियों से वसूला गया 3 लाख से अधिक जुर्माना
30 May, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को 24 घंटे तक सघन टिकट जांच अभियान चलाकर पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गई। जांच के दौरान अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतार दिया गया। एसी क्लास में यात्रा करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने रूप में तीन लाख 15 हजार रुपये वसूल किए गए।
इन जगहों पर हुई चेकिंग
विशेष टिकट जांच अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में जांच की गई। टिकट जांच अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए। इन यात्रियों से रिकार्ड 1.54 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया। यह राशि अब तक किसी भी एक दिन में प्राप्त जुर्माने की राशि की तुलना में सर्वाधिक है।
इतना वसूला गया जुर्माना
चालू वित्त वर्ष के 28 मई तक (01 अप्रैल, 2024 से 28 मई, 2024 तक) टिकट जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल में बिना टिकट/अनिमियत यात्रा करते हुए 6.64 लाख लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माना स्वरूप 43.68 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। चालू वित्त वर्ष में 28 मई तक दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1,69,800 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 11.06 करोड़ रुपये वसूल किए गए।
25 साल के युवक ने महिला का मुंह दबाकर किया दुष्कर्म
30 May, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंडौल। Madhubani Crime : मधुबनी में पंडौल थाना क्षेत्र के एक गांव में 25 वर्षीय युवक ने घर में अकेली सो रही 60 वर्षीय वृद्ध महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए पहले दुष्कर्म किया, फिर गला दबा हत्या कर दी। मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली इस घटना से गांव सहित आसपास के लोग स्तब्ध हैं। महिला अपने घर में अकेली रह रही थी। उनके दोनों पुत्र अपने परिवार के साथ दूसरे शहर में प्राइवेट नौकरी कर गुजर बसर कर रहे हैं।
वृद्धा के घर पानी मांगने आया था युवक
मंगलवार देर रात वृद्ध महिला अपने छोटे बेटे से फोन पर बात कर रही थी। इस दौरान शंकर झा का 25 वर्षीय पुत्र रमन झा उनके आंगन पहुंच पानी के लिए आवाज देने लगा। वृद्ध महिला ने यह बात अपने बेटे को भी फोन पर बताई कि रमन झा रात के 11 बजे पानी मांग रहा है। वृद्ध महिला के बेटे ने इसे आम बात समझ ध्यान नहीं दिया और फोन काट दिया। सुबह ग्रामीणों ने वृद्ध महिला के दोनों बेटों को फोन कर यह सूचना दी कि तुम्हारी मां नंग-धड़ंग अवस्था में बरामदे पर मृत पड़ी है।
बेटों ने दर्ज कराई रमन के खिलाफ शिकायत
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों पुत्र गाड़ी पकड़ घर के लिए रवाना हो गए। इस बीच वृद्ध महिला के अन्य रिश्तेदार भी घर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस दौरान किसी ने भी पुलिस को उक्त युवक के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात युवक के परिवार वालों के डर से पुलिस को नहीं दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतका के छोटे पुत्र के बयान पर बिहनगर निवासी शंकर झा के पुत्र रमन झा के विरुद्ध दुष्कर्म व हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
युवक ने महिला का मुंह दबाकर किया दुष्कर्म
मृतका के स्वजन एवं स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त सनकी युवक ने जान से मारने का भय दिखा मुंह बंद कर वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म किया। फिर पकड़े जाने के डर से गला दबा उसकी हत्या कर दी। उक्त घटना के बाद से मृतका के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय ग्रामीण सहित आसपास के लोग इस तरह की मानवीय रिश्तों को तार-तार करने वाली घटना से हतप्रभ हैं। पुलिस निरीक्षक सह पंडौल थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि मृतका के छोटे पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से पुलिस ने कुछ संदिग्ध वस्तुओं को भी बरामद किया है।
होगी मानसून की दमदार एंट्री पांच जून से बंगाल में
30 May, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। Monsoon Update : जिले में मानसून आने में अभी देरी है। धनबाद की धरती तप रही है। सुबह सात बजे से ही उमस भरी गर्मी का एहसास होने लग रहा है, जबकि सुबह के दस बजे के बाद तो आलम यह है कि शरीर से पसीना ही नहीं सूख रहा है। स्थिति ऐसी है कि गर्मी से लोग बेहाल हैं।
दोपहर तीन बजे के बाद बढ़ेगा तापमान
मौसम केंद्र रांची की मानें तो गुरूवार को धनबाद का अधिकतम तापमान 41 डिग्री के ऊपर जा सकता है। फिलहाल दिन के 11 बजे तक यहां का पारा 38 डिग्री के आसपास था। दोपहर तीन बजे तक तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। वहीं हवाओं की रफ्तार दस किलो मीटर प्रतिघंटा के आसपास रही।
दिन में ही बाजारों में दिख रहे कम लोग
सुबह के दस बजे के बाद से ही बाजारों में लोग कम दिख रहे हैं। राजमर्रा के काम से निकलने वाले लोग घरों से बाहर तो निकले हैं, लेकिन गर्मी के कारण उन्हें भी परेशानी हो रही है। आम दिनों में जहां कोर्ट रोड में लोगों की अत्याधिक भीड़ रहती थी, यहां भी लोग कम ही दिखे। इसी प्रकार से बात हिरापुर अथवा बरटांड की करें तो आम जन घरों से कम ही निकल रहे हैं।
पांच जून को बंगाल आएगा मानसून
बादलों की ट्रैकिंग करने वाले डा. एसपी यादव ने बताया कि इस बार मानसून समय से भारत आ रहा है। एक जून को मानसून केरल में प्रवेश करेगा और पांच जून तक बंगाल आने की संभावना है। अगर बंगाल में बारिश होती है तो इसका असर धनबाद में भी दिखने को मिलेगा। यहां फुहारें बरस सकती हैं। उन्होंने बताया कि आसमान में बादलों का आना-जाना लगा हुआ है।
गर्मी न सहने के कारण हो रही चमगादड़ो की मौत
30 May, 2024 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग। देशभर में गर्मी का कहर जारी है। स्थिति बेकाबू हो गई है। नौ दिनों तक सूर्य की किरणें सीधे धरती पर गिरकर आग बरसाएंगी। हजारीबाग भी नौतपा से परेशान है। यहां भी अधिकतम तापमान 43 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।
24 घंटे में एक हजार से अधिक चमगादड़ों की मौत
इस भीषण गर्मी के कारण पदमा के सरैया पाठक टोला में सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई है। पदमा राज के समय से ही ये चमगादड़ आशियाना बनाकर रह रहे हैं। बताया जा रहा कि बीते 24 घंटे में एक हजार से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई है। आलम यह है कि कई चमगादड़ पेड़ पर लटके अवस्था में ही मर चुके हैं। ग्रामीणों की मानें तो दो दिनों मे इनकी मौत की तादाद में काफी इजाफा हुआ है।
चमगादड़ों को बचाने के लिए किया जा रहा हर संभव प्रयास
ज्ञात हो की सरैया चट्टी पाठक टोला अवस्थित पीपल, बरागद, इमली, सेमल, आम के पेड़ो पर सौ वर्षों से अधिक समय से ये रह रहे हैं। कई लोग इनके मांस का सेवन भी करते हैं। वैसे कोरोना संक्रमण के बाद से लोग डर गए हैं। इनके शिकार में काफी कमी आई है। विशेषज्ञों से प्राप्त जानकारी के बाद पाठक टोला के ग्रामीण पेड़ व आसपास के क्षेत्रों में तापमान को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव कर रहे हैं। युवकों की टोली इन चमगादड़ों को बचाने में जुटी हुई है।
अधिक तापमान नहीं सह पाते चमगादड़: जीव वैज्ञानिक
जीव विज्ञानी सह पर्यावरणविद डा. मुरारी सिंह कहते हैं कि चमगादड़ों के पंख नहीं झिल्ली होती है। वे अधिक तापमान नहीं सह पाते हैं। उन स्थानों पर चमगादड़ों की मौत हो रही जहां जलस्रोत नहीं है। भीषण गर्मी सहन नहीं कर पा रहे हैं। झील परिसर स्थित उपायुक्त आवास में भी हजारों चमगादड़ रहते हैं, लेकिन उनकी मौत नहीं हो रही, वजह पास में ही जलस्रोत है। गर्मी दूर करने के लिए झील में गोता लगा लेते हैं। इनके शरीर का तापमान कम हो जाता है।
इंडिया रुकेगा नहीं,झारखंड झुकेगा नहीं.....
30 May, 2024 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Kalpana Soren : बाहर से सीएम आ रहे हैं, पीएम आ रहे हैं और कई मंत्री भी आ रहे हैं, झारखंडियों को बहकाने और बरगलाने के मकसद से। झारखंड हम झारखंडियों की विरासत है, किसी की जागीर नहीं जो हमसब से छीन ले।
हमारे जिन आदिवासी महापुरुषों का सिर दमनकारी अंग्रेजी हुकूमत के आगे नहीं झुका वह इन बाहर से आए लोगों के सामने क्यों और कैसे झुकेगा। झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रूकेगा नहीं, दिल्ली वालों से कह दो अब वहां की सत्ता हमारी है, दिल्ली...हम आ रहे हैं। ये शब्द थे चुनावी शोर और 45 पार कर चुके पारे से उमस भरी गर्मी के बीच सियासी संग्राम में उतरी जेएमएम नेत्री व हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के। कल्पना के शब्दों में एक रोष था, अपनी जनता के प्रति एक विश्वास था और लगातार स्टेज चहलकदमी कर लोगों को संबोधित करने का ओजस्वी स्वर। जिसमें चुनावी दाव-पेंच, जनमानस को अपनी बातों को मनवा लेने की जिद व जद्दोजहद के साथ पति हेमंत को जेल भेजने के लिए जिम्मेदार बताने की अकुलाहट भी। अपनी बातों के जरिए वह अपने खोये अतीत व परिवार विरासत को कायम रखने का पुरजोर प्रयास करती दिखीं।
आपके एक-एक वोट में है हेमंत सोरेन की आजादी के ताले की चाबी
आखिरी रण तक पहुंच चुकी चुनावी सभा को संबोधित कर रही कल्पना ने भीड़ को भावुक करने को वह हर हथकंडा अपना जो उन्हें लोगों के और करीब कर दे। उन्होंने सभा में लगे झंडे की ओर इशारा कर लोगों से कहा यह तस्वीर किसकी है। भीड़ से आवाज आई दिसाेम गुरु की। फिर कहा बस इन्हें नाम पर और इन्हीं की विरासत को संजोने के लिए अपने तीर-धनुष निशान पर बटन दबाना है।
कल्पना ने जनता से की नलिन सोरेन को जिताने की अपील
उन्होंने अपने ससुर दिसोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर अपने प्रत्याशी चाचा नलिन सोरेन को जिताने की लोगों से अपील की। कहा आपका एक-एक वोट से जेल में बंद हेमंत के ताले की चाबी का काम करेगा। यह तभी संभव हो सकेगा जब दिल्ली में बैठे लोगों को बेदखल करेंगे। हम अपने प्रत्याशी को जिताकर दिल्ली की सत्ता पर इंडी गठबंधन की सरकार बनाएंगे और यह चुनाव एनडीए की ताबूत का आखिरी कील साबित होगा।
भारत पर तालीबानी नहीं रामभक्त करेंगे राज: सीएम योगी आदित्यनाथ
29 May, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजद और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे योगी ने कहा कि भारत पर कोई तालीबानी राज नहीं कर सकता,यहां सिर्फ रामभक्त ही राज कर सकते हैं। योगी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में पर्सनल लॉ की आजादी का वादा किया है, वे देश में तालिबानी शासन लाना चाहते हैं। मगर देश की जनता ने तय कर लिया है कि दिल्ली पर रामभक्त ही राज करेंगे। सीएम योगी ने पटना साहिब और आरा लोकसभा सीट पर मंगलवार को लगातार तीन रैलियां कीं। इस दौरान उन्होंने पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और आरा से आरके सिंह के समर्थन में वोट मांगे। योगी ने कहा कि इस चुनाव में उन्हें चौथी बार बिहार आने का मौका मिला। वे बिहार में जहां भी गए, लोगों ने उनसे कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, पीएम मोदी परम रामभक्त हैं।
कांग्रेस, आरजेडी औऱ सीपीआई माले में औरंगजेब की आत्मा आ गई
योगी आदित्यनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के आतंकवाद के खिलाफ अभियान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब अगर भारत में एक पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान डर के मारे सफाई दे देता है। उसे एहसास हो गया है कि यह नया भारत है, जो भले ही आक्रामक नहीं है लेकिन अगर किसी ने कोई हिमाकत की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। यूपी सीएम ने कहा कि कांग्रेस, आरजेडी औऱ सीपीआई माले में औरंगजेब की आत्मा आ गई है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस और आरजेडी ने एक नक्सली को आरा से सीपीआई माले का उम्मीदवार बनाया है। इंडिया गठबंधन देश की जनता की संपत्ति का एक्सरे कराकर उसे बांग्लादेशी और अफगानिस्तानी घुसपैठियों को सौंपना चाहती है। औरंगजेब ने जिस तरह जजिया कर लगाया था, इंडिया गठबंधन भी यहां इसी तरह बड़ा संपत्ति कर लगाना चाहता है। पटना के फतुहा में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग पर्सनल लॉ की बात करते हैं। रविशंकर प्रसाद जब कानून मंत्री थे तब उन्होंने ट्रिपल तलाक कानून बनाया, अब विपक्ष उसे खत्म करना चाहता है। विपक्षी गठबंधन तालिबानी शासन को बढ़ावा देना चाहता है, जिसमें महिलाओं को स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने की आजादी नहीं होगी। उन्हें हमेशा बुर्का पहनना पड़ेगा। उन्होंने मंदिर कार्ड खेलते हुए कहा कि रामभक्तों ने मथुरा में भगवान कृष्ण का भव्य मंदिर बनाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस और बिहार में उसकी साथी आरजेडी यह काम कभी नहीं कर सकती, क्योंकि उन्हें वोट चाहिए।
इन स्कूलों को देना पड़ेगा 1 लाख का जुर्माना
29 May, 2024 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिक्षा विभाग ने प्राइवेट स्कूलों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2011 के तहत अब कोई भी विद्यालय सरकार की ओर से तय मानक के मुताबिक सक्षम प्राधिकार से बिना प्रस्वीकृति प्रमाण पत्र लिए संचालित नहीं होगा।इसका उल्लंघन करने पर विद्यालय के संचालक से जुर्माना की वसूली का भी प्रावधान पूरी कड़ाई से लागू किया जाएगा। इसको लेकर विभाग की ओर से निजी विद्यालयों को प्रस्वीकृति देने एवं इसकी जांच की रिपोर्ट मांगी है।जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षा विभाग द्वारा विकसित ई-संवर्धन पोर्टल पर निजी विद्यालयों द्वारा आवेदन अनिवार्य है। पोर्टल पर निजी विद्यालय द्वारा आवेदन नहीं किया जाएगा, तो विधि सम्मत कार्रवाई के साथ-साथ आर्थिक दंड का प्रावधान है।शिक्षा विभाग की बिना प्रस्वीकृति के संचालित निजी विद्यालयों पर एक लाख रुपया आर्थिक दंड किया जा सकता है। वहीं दंड लगाए जाने के बावजूद निजी विद्यालय के संचालित होने पर विभागीय आदेश की अवहेलना मानते हुए प्रत्येक दिन 10 हजार रुपये जुर्माना किया जा सकता है।
BSEB Bihar Board 10वीं, 12वीं विशेष और कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित
29 May, 2024 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आज, 29 मई को इंटरमीडिएट और मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और seniorsecondary.biharboardonline.com पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. 10वीं और 12वीं में जो छात्र एक या दो विषयों में असफल हुए थे. उनके लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था.बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 57.88 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए. वार्षिक परीक्षा में पास प्रतिशत 59.68 फीसदी था. इसी तरह मैट्रिक परीक्षा में 35.47 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे और वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 63.72 प्रतिशत दर्ज किया गया था.
बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं.
यहां 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024/ 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सबमिट करें.
स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर जाएगा.
अब मार्कशीट चेक करें और डाउनलोड करें.