बिहार-झारखण्ड
झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC को दिया आदेश- 41 अभ्यर्थियों का अलग से लें एग्जाम
12 Jun, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डा. एसएन पाठक की अदालत में सहायक आचार्य की नियुक्ति में प्रवेश पत्र नहीं दिए जाने से संबंधित मामले को लेकर सुनवाई हुई।सुनवाई के बाद अदालत ने जेएसएससी को याचिका दाखिल करने वाले 41 अभ्यर्थियों की चार सप्ताह में अलग से विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस मामले में अंतिम आदेश से इनकी नियुक्ति प्रभावित होगी।
हाईकोर्ट ने 6 हफ्ते में मांगा जवाब
अदालत ने जेएसएससी को छह सप्ताह में अपना जवाब भी दाखिल करने को कहा है। सहायक आचार्य नियुक्ति के लिए परीक्षा 12 जून से परीक्षा आयोजित होगी। इस संबंध में अमृता कुमारी व अन्य 41 अभ्यर्थियों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।सुनवाई के दौरान प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार व अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने अदालत को बताया कि सरकार की ओर से सहायक आचार्य की नियुक्ति को लेकर जेएसएससी ने वर्ष 2023 में विज्ञापन जारी किया था। अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन दिया गया था।
सरकार ने किया नियमावली में संशोधन
इस बीच सरकार ने वर्ष 2024 में नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर दिया। जिसमें नियुक्ति, प्रोन्नति और सेवा शर्तों में बदलाव किया गया। प्रार्थियों को यह कहते हुए प्रवेश पत्र नहीं दिया गया कि ये सभी संशोधित नियमावली की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं।उसके अनुसार इनकी शैक्षणिक योग्यता भी नहीं है। जबकि एक अन्य अभ्यर्थी, जो समान शैक्षणिक योग्यता रखता है, उसे प्रवेश पत्र दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा कोई भी संशोधन लागू होने की तिथि से मान्य होता है। जबकि प्रार्थियों ने वर्ष 2023 में ही आवेदन दिया था और उनका आवेदन स्वीकार भी हो गया था।
गर्मी का कहर जारी; पटना समेत इन 13 जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट, 45 डिग्री तक जा सकता है पारा
11 Jun, 2024 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप लोगों को झुलसा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पटना, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, लखीसराय, शेखुपुरा, कैमूर, सासाराम, औरंगाबाद, नवादा, गया, भोजपुर, बक्सर में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के दक्षिण पूर्व भागों के एक से दो स्थानों पर लू (उष्ण लहर) की संभावना के साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के उत्तर पश्चिम भाग के एक से दो स्थान पर गर्म दिन होने की संभावना बताइए है। वहीं राज्य के उत्तर पूर्वी भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन तेज हवा की संभावना जताई है, जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।
मौसम विभाग का मानना है कि दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय,जहानाबाद, दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर ,भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिला की तापमान मंगलवार को 42 से 44 डिग्री रहने की संभावना है। दक्षिणी भागों के अधिकांश जिला में 14 जून तक हीट वेव की पूर्वानुमान बताई गई है। वहीं 15 से 16 जून के बाद मौसम के प्रबल होने की संभावना है। मौसम विभाग का यह मानना है कि सन स्ट्रोक से आम लोगों को जहां तक हो बचने का प्रयास करना चाहिए। मौसम विभाग ने बताया है कि तेज तपती धूप में बच्चों या पालतू जानवरों को गाड़ी के अंदर नहीं छोड़े। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी सुझाव दिया है कि बीमारी और बेहोशी महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।
पिछले 24 घंटे में मोतिहारी सबसे ठंडा शहर रहा
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान बक्सर और भोजपुर में 45.9 डिग्री सेल्सियस जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान मोतिहारी में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। इसके साथ ही बिहार के जिन जिला में 40 डिग्री से अधिक तापमान दर्ज किए गए उन जिला का नाम पटना 41.7, गया 45.01, भागलपुर 40.01, छपरा 42.7, डेहरी 45.6, मोतीहारी 40.8 ,शेखपुरा 43.2, गोपालगंज 42.9, बिक्रमगंज 45.5, जमुई 42.02, बक्सर 45.9 ,भोजपुर 45.9, वैशाली 42.4, औरंगाबाद 45.5, बांका 41.6, नवादा 44.9, राजगीर 44.7, जीरादेई 44.5, अरवल 45.7, मुंगेर 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। इसके साथ ही 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किए गए जिलों के नाम इस प्रकार हैं। पूर्णिया 35.3, वाल्मीकि नगर 37.6, मुजफ्फरपुर 37.4 ,दरभंगा 38.4 ,सुपौल 36.3, फारबिसगंज 35.4 ,मधुबनी 37.8, बेगूसराय 39.01, कटिहार 35.01, अररिया 34.6, पूसा 36.8 और किशनगंज 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए
सामान्य से छह डिग्री तक ज्यादा रहा तापमान
पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के किशनगंज जिला के एक या दो स्थानो मे हल्की से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई, जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहा। भीषण उष्ण पटना, शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा, राजगीर, अरवल एवं मुंगेर में जबकि उष्ण लहर गया एवं जमुई में दर्ज किया गया। दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों का तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। आज के मौसम विश्लेषण के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा उप हिमालय पश्चिम बंगाल में ही बनी हुई है। प्रदेश में निचले क्षोभ मंडल में शुष्क पश्चिमी हवा का प्रवाह बना हुआ है। जिसके प्रभाव से अगले तीन दिनों के दौरान दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में भीषण उष्ण लहर जारी रहेगी। उत्तर पश्चिम भाग के जिलों में अगले दो दिनों के दौरान उष्ण दिवस होने का पूर्वानुमान है। अगले तीन से चार दिनो के दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने का पूर्वानुमान है।
Bihar के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में बड़े बदलाव के लिए फैसले, विद्यार्थियों के अनुपात में होगी टीचर्स की संख्या
11 Jun, 2024 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य के सभी 75 हजार सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के अनुपात में शिक्षकों का पदस्थापन होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात का आकलन कराया जा रहा है।
यह आकलन इसलिए भी जरूरी हो गया है कि ज्यादातर विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों का पदस्थापन हो चुका है। विद्यालयों के निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि कहीं छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की संख्या ज्यादा है तो कहीं कम।
इसके मद्देनजर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही रोस्टर का अनुपालन करते हुए विद्यालयों में छात्रों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों का अब पदस्थापन करने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षकों की उपस्थिति की जांच को होगी फोटोयुक्त व्यवस्था
राज्य के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की फोटोयुक्त व्यवस्था होने जा रही है। इसके लिए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विद्यालय स्तर पर टैब खरीदने का निर्देश दिया है। जब तक टैब का क्रय नहीं किया जाता है, तब तक अपने मोबाइल या किसी एक शिक्षक के मोबाइल फोन से ही विद्यालयों के सभी फोटो अपलोड किए जाएंगे।
विद्यालयों के निरीक्षण में मोबाइल एप से शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति की गणना से यह पता चलेगा कि कौन-कौन शिक्षक उपस्थित हैं और कौन शिक्षक कब उपस्थित हुए। यह जानकारी मोबाइल एप से ली जाएगी। लापरवाह पाये जाने पर शिक्षकों का वेतन तो नहीं कटेगा, उन पर अनुशासनिक कार्रवाई अवश्य होगी। जिलाधिकारी और उपविकास आयुक्त भी विद्यालयों की मॉनिटरिंग करेंगे। स्कूलों के निरीक्षण में शिक्षकों को दंडित भी करेंगे।
बच्चों के होमवर्क की जांच करेंगे निरीक्षी अधिकारी
शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण में जाने वाले अफसरों को निर्देश दिया गया है कि बच्चों को दिए जाने वाले होमवर्क की जांच करेंगे। निरीक्षी अधिकारी यह भी देखेंगे कि विद्यालयों में साप्ताहिक एवं मासिक परीक्षाएं ली जा रही हैं या नहीं। वहीं प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को हिदायत दी गयी है कि विद्यालयों में उपलब्ध कराये गए फर्नीचर एवं बर्तन की जांच जरूर करें और उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
जनप्रतिनिधियों की अनुशंसा पर पांच-पांच विद्यालय बनेंगे उत्कृष्ट
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के निर्देश के मुताबिक विधायकों व विधान पार्षदों की अनुशंसा पर पांच-पांच विद्यालय उत्कृष्ट बनेंगे। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि शिक्षण संस्थानों के आधारभूत संरचना एवं स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
इसके लिए विद्यालयों को चिन्हित कर उसके सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा मंत्री के मुताबिक शैक्षणिक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग तथा वित्त विभाग के बीच समन्वय भी कायम होगा।
निगरानी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
11 Jun, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेगूसराय में निगरानी की टीम ने एक सब इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बेगूसराय के सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार झा को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस महाकाहवे के बीच हड़कंप मचा हुआ है. वहीं निगरानी विभाग के द्वारा यह कार्रवाई भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के परिसर में की गई है.
सब इंस्पेक्टर ने की थी गिरफ्तारी के बदले 15 हजार रुपये की मांग
बताया जा रहा है कि भगवानपुर थाना में कार्यरत सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार झा संजात गांव निवासी सौरभ कुमार से मारपीट और छिनतई के आरोपी की गिरफ्तारी करने के बदले 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग लगातार करते थे. जिससे परेशान होकर पीड़ित ने इसकी शिकायत पटना निगरानी विभाग से की. वहीं पटना निगरानी विभाग के द्वारा मामले का सत्यापन किया गया और सही पाए जाने पर निगरानी की टीम भगवानपुर पहुंची.
निगरानी विभाग ने थाना में ही दबोचा
जहां प्रखंड कार्यालय परिसर में पीड़ित सौरभ कुमार ने सब इंस्पेक्टर विनीत कुमार झा को रिश्वत के रूप में 15 हजार रुपए दिए. जिसके बाद निगरानी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं सब इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. जब निगरानी विभाग ने मामले की पूरी जानकारी दी, तब स्थानीय लोग शांत हुए. फिलहाल निगरानी की टीम आरोपी दरोगा विनीत कुमार झा को गिरफ्तार करने के बाद उसे लेकर पटना के लिए रवाना हो गई है.
DSP के नेतृत्व में पटना लेकर आई
वहीं इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडे ने बताया कि रामाशीष चौरसिया के पुत्र सौरभ कुमार ने मारपीट और छिनतई का मामला भगवानपुर थाना में दर्ज कराया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बदले में जांच अधिकारी विनीत कुमार झा ₹15000 मांग रहे थे, जिसे मौके पर ही घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. सौरभ कुमार ने भी जांच अधिकारी को घूस दिए जाने की बात कबूल की है.
सीएम चंपई सोरेन ने नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन को दी बधाई
11 Jun, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में गांडेय विधानसभा उपचुनाव में कल्पना सोरेन की जीत पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन ने लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इस जीत के लिए हम सभी को शुभकामनाएं देते हैं. यह जीत गठबंधन और पार्टी के हित में है.
सोमवार को गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने विधायक पद की शपथ ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो के समक्ष शपथ ग्रहण किया. राजनीतिक जीवन की एक नई पारी की शुरुआत पर बिटिया को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.
कल्पना सोरेन ने अपने पति और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई. उन्होंने गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा को 27149 वोटों से हराया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की कल्पना सोरेन को 109827 वोट मिले, जबकि बीजेपी के दिलीप कुमार वर्मा को 82678 वोट प्राप्त हुए. गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे के कारण हुआ था. जब से गांडेय विधानसभा सीट का गठन हुआ है, तब से यहां कोई महिला प्रत्याशी चुनाव में जीत नहीं पाई थी. कल्पना सोरेन इस सीट से जीतने वाली पहली महिला विधायक बनी हैं.
लोकसभा चुनाव में भी कल्पना सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की एक प्रमुख प्रचारक के रूप में सामने आईं. 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही उन्होंने चुनाव प्रचार में सक्रिय रूप से भाग लिया और जनता के बीच जाकर प्रचार किया. कल्पना सोरेन की इस सफलता ने न सिर्फ उनके राजनीतिक करियर को नया मोड़ दिया है, बल्कि झारखंड में महिला नेताओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनी हैं. उनकी जीत से झारखंड मुक्ति मोर्चा को मजबूती मिली है और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और पार्टी के अन्य नेताओं ने कल्पना सोरेन को इस महत्वपूर्ण जीत के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
गर्मी से मिलेगी राहत; रांची के इन जिलों में झमाझम बारिश की संभावना
11 Jun, 2024 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची में पिछले 24 घंटे में हीटवेव के कारण लोगों का हाल बेहाल हो गया. दोपहर में ऐसा महसूस हो रहा था जैसे सड़कों पर कर्फ्यू लगा हो, परिंदा भी नजर नहीं आ रहा था. रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 45 डिग्री पलामू में और सबसे कम तापमान 28.8 डिग्री बोकारो में दर्ज किया गया. मंगलवार को मौसम की स्थिति के अनुसार राज्य में बारिश होने की संभावना है जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी-पश्चिम ट्रफ एक्टिव है जो बिहार से होकर गुजर रहा है और इसका असर झारखंड में भी देखा जा रहा है. आज झारखंड के कई जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. वज्रपात को लेकर लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और बारिश के समय बाहर जाने से बचने की सलाह दी गई है. यदि लोग बाहर हों तो गाड़ी रोककर सुरक्षित स्थान पर शरण लें. आज के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. रांची में अच्छी बारिश होने का अनुमान है और वज्रपात को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. खूंटी, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला, सिंडेगा, लातेहार, पलामू, चतरा और गढ़वा में भी बारिश का अनुमान है और इन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज के संभावित तापमान की बात करें तो देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री रहने का अनुमान है. कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार और पलामू में अधिकतम 45 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री तापमान रह सकता है. बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी और गुमला में अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री रह सकता है. पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला में अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 30 डिग्री रहने का अनुमान है. आज बारिश की संभावना से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन वज्रपात का खतरा भी बना हुआ है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है. बाहर जाने से बचें और सुरक्षित स्थान पर रहें. मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए.
आलमगीर आलम ने जेल से CM सोरेन को लिखा पत्र
11 Jun, 2024 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनशोधन के एक मामले में झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम जेल में बंद हैं। उन्होंने अब राज्य मंत्रिमंडल और कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।
एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को लिखे पत्र में आलम ने कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। आलम ने कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे एक अन्य पत्र में कहा, 'मैं झारखंड कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा देता हूं। मुझे सीएलपी नेता के रूप में काम करने और सेवा करने का अवसर प्रदान करने के लिए मैं पार्टी नेतृत्व का आभारी रहूंगा।'
क्या है मामला?
कांग्रेस नेता और राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, उनके पूर्व निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके घरेलू सहायक जहांगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय ने 15 मई को गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी ने वहां से 32 करोड़ रुपये से अधिक बरामद करने का दावा किया था, जहां जहांगीर आलम रहते थे।
यह जांच राज्य ग्रामीण विकास विभाग में काम करने वाले ठेकेदारों के अधिकारियों और अन्य लोगों के बीच कथित अनियमितताओं और रिश्वत के आदान-प्रदान से संबंधित है। पीएमएलए अदालत ने 17 मई को आलम को छह दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 22 मई को रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ाई गई। 27 मई को तीन अन्य दिन के लिए रिमांड को बढ़ाया गया था।
भाजपा कर रही थी पद से हटाने की मांग
राज्य में विपक्षी भाजपा ने पिछले सप्ताह आलम को चंपई सोरेन मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की थी। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने आलम के पास मौजूद सभी चार विभागों संसदीय कार्य, ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य और पंचायती राज का प्रभार संभाला था।
बिहार के इन जिलों में लू का अलर्ट जारी, 44 डिग्री तक जा सकता है पारा
10 Jun, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। सोमवार को पटना, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के साथ-साथ दक्षिण पश्चिम के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल दक्षिण पूर्व के भागलपुर बांका, जमुई, खगड़िया जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य के बांका दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य भाग के इलाकों में गर्म हवाएं जिसकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से होगी चलने वाली है। इसके अलावा राज्य के दक्षिण पश्चिम के पटना, गया, नालंदा जिला में गर्म रात्रि के आसार जताए गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 21 जिलों में तापमान 40 से 46 डिग्री के बीच रहा। पटना में 43.5, गया में 44.5, भागलपुर में 40.6, छपरा में 42.01 डेहरी में 43.9, शेखपुरा में 45.02, गोपालगंज में 41.3, जमुई में 43.02, बक्सर में 46.01, भोजपुर में 45.4 , समस्तीपुर में 40.4 ,वैशाली में 44.5, औरंगाबाद में 44.8, बेगूसराय में 46.01, बांका में 44.01, नवादा में 44.3, राजगीर में 43.2, जीरादेई में 41.3, अरवल में 44.8, बिक्रमगंज में 44.5 और मुंगेर 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।। सर्वाधिक अधिकतम तापमान बक्सर में 46.01 वहीं सबसे कम मोतिहारी में 25.5 डिग्री तापमान दर्ज किए गए।
इन जिलों का तापमान उष्ण लहर
विगत 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा। पटना, गया, गोपालगंज, जमुई,नालंदा एवं सिवान उष्ण लहर एवं शेखपुरा, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, औरंगाबाद, बांका नवादा और अरवल अति उष्ण लहर का प्रकोप रहा। गया मौसम वेधशाला से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पश्चिमी हवा जिसकी रफ्तार 36 से 38 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास रहा। दक्षिण पश्चिम मानसून सीजन का आज नौवां दिन है लेकिन आज भी मानसून की उत्तरी सीमा उप हिमालय पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर पर आकर रुका हुआ है। सतह पर बिहार के दक्षिणी भागों में उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है आज के प्राप्त न्यूमेरिकल मॉडल के अनुसार अगले 48 घंटे तक जारी रहने का पूर्वानुमान है। इस हवा के कारण केवल सुबह में मौसम खुशनुमा रहेगा। रात में आसमान साफ रहेगा तो पिछले दिन की जो गर्मी है वह रात भर में वापस लौट जाएगी। जिस कारण सुबह अच्छी लगेगी और उसके बाद जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा आसमान साफ रहने के कारण सूर्य की पूरी रोशनी के साथ नीचे उतरेगी। तीखी रोशनी पहुंचने के कारण तापमान बढ़ेगा।
किशनगंज में 31.02 डिग्री तापमान
विशेष रूप से भीषण गर्मी दक्षिण पश्चिम भाग वैशाली, पटना गया नालंदा शेखपुरा जमुई एवं बांका को प्रभावित करेगा। इस गर्मी से बचने के लिए सभी सावधानी बरते। सामान्य तौर पर पिछले कई वर्षों से लगातार मानसून को आने और उसकी गतिविधि के आधार पर मानसून के आने का औसत समय सीमा बिहार में 10 से 15 जून का समय सीमा निर्धारित है। बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री से नीचे दर्ज किए गए। पूर्णिया में 35.02 ,वाल्मीकि नगर में 38.4, मुजफ्फरपुर में 38.4 दरभंगा में 38.02, सुपौल में 36.01 फारबिसगंज में 34.4, मधुबनी में 36.02, मोतिहारी में 39.8, कटिहार में 36.01, अररिया में 33.1, पूसा में 39.02 और किशनगंज में 31.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।
चिराग पासवान ने इस व्यक्ति को दिया अपनी कामयाबी का श्रेय, कहा......
10 Jun, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एलजेपी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चिराग पासवान ने रविवार 9 जून को केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली. उन्हें मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाया गया है. शपथ लेने के बाद चिराग पासवान खुश और थोड़े भावुक नजर आए. उन्होंने इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया.
चिराग पासवान ने कहा कि यह बड़ा पल होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. प्रधानमंत्री जी ने मुझ पर विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधों पर डाली है. मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने प्रधानमंत्री को इस मौके का श्रेय देते हुए कहा कि पारिवारिक और राजनीतिक उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरने के बाद आज की स्थिति में आना उनके लिए खास है. उन्होंने बताया कि आज से ढाई-तीन साल पहले मैं नहीं कह सकता था कि मैं चुनाव लड़ पाऊंगा या नहीं. ऐसे में पूरा श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है जिन्होंने एक सिंगल सांसद वाली पार्टी पर भरोसा जताया और पांच सीटें दीं. मैंने भी उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए पांचों सीटें जीतीं. अब जो नई जिम्मेदारी मिली है, उसे भी अच्छे से निभाऊंगा.
चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (रामविलास) को इस बार के लोकसभा चुनाव में पांच सीटें मिली थीं. 2014 और 2019 के चुनावों में चिराग ने खुद जमुई से चुनाव लड़ा और जीते थे. इस बार उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. जमुई से उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को उतारा था, जो भी जीत गए. अन्य तीन सीटों पर भी उनकी पार्टी को जीत मिली. अब चिराग पासवान को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने का मौका मिला है. उनका कहना है कि वह प्रधानमंत्री के विश्वास पर खरा उतरेंगे और पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. इस नई जिम्मेदारी को वह पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लेते हैं.
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचला, मौत
10 Jun, 2024 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल डाला, जिसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना बेउर थाना क्षेत्र के बाईपास की है। मृतकों की पहचान दीदारगंज निवासी मन्ना देवी और उसके पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है।
बीमार रिश्तेदार से मिलकर लौटने के क्रम में हुआ हादसा
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मन्ना देवी अपने बेटे राकेश कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने बीमार रिश्तेदार से मिलने अस्पताल गए थे। वापस लौटने के दौरान बेउर थाना के 70 फीट के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों को कुचल दिया। घटना होते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना के बाद दोनों मां बेटे का शव सड़क पर काफी देर तक पड़ा रहा। हालांकि घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गये। इस बीच कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। फिर स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बेउर थाना को दी। घटना की सूचना मिलते ही बेउर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पुलिस ने दोनों मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।
अब सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस मामले में बेउर थानाध्यक्ष का कहना है कि ट्रक का ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी के माध्यम से फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी है। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग पटना एम्स पहुंचे। हालांकि स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया। लोगों का कहना है कि इस रास्ते में गाड़ियों की रफ्तार काफी तेज होती है। इस वजह से आए दिन इस मार्ग पर छोटी बड़ी घटनाएं होते रहती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस थाने की पुलिस गाड़ियों के रफ्तार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल है।
बिजली चोरों पर 9.96 लाख जुर्माना लगाया गया; 471 जगहों पर की छापेमारी, 118 पर FIR दर्ज
10 Jun, 2024 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) का बिजली चोरों व बकायेदारों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान सख्त हो गया है।
अभियान के क्रम में कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी है। इसे लेकर सभी स्थानों पर छापेमारी दल गठित कर गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। गठित दल जहां बकायेदारों उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का निर्देश दे रहा है। वहीं चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई कर रहा है।
मई में इतनी छापेमारी की गई
जेबीवीएनएल ने मई माह में डालटनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में कुल 471 छापेमारी की है। 118 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज की गई है।
वहीं, बिजली चोरों पर 9.96 लाख जुर्माना लगाया गया। 10 हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को यथाशीध्र बकाया बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी देकर छोड़ा गया है।
ग्रामीण इलाकों में अधिक होती है बिजली चोरी
डालटनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल अंतर्गत शहर के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में बिजली की ज्यादा चोरी होती है। डालटनगंज विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत तीन अवर प्रमंडल आते हैं।
इसमें मेदिनीनगर ग्रामीण, पाटन ग्रामीण और मेदिनीनगर शहरी अवर प्रमंडल शामिल है। मई माह में डालटनगंज ग्रामीण अवर प्रमंडल में कुल 306 छापेमारी की गई। इसमें 75 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी की गई। सभी पर 4.12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
कहां कितनी हुई छापेमारी
पाटन ग्रामीण अवर प्रमंडल में कुल 94 छापेमारी की गई। इसमें 31 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सभी पर 3.06 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। डालटनगंज शहरी अवर प्रमंडल में कुल 71 छापेमारी की गई। इसमें 12 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी पर 2.28 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया।
किसी भी सूरत में चोरी बर्दाश्त नहीं, जारी रहेगा अभियान
मेदिनीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक ने कहा कि जेबीवीएनएल सेंट्रल सेक्टर से ऊंची कीमत पर बिजली की खरीदकर विद्युत उपभोक्ताओं को सस्ते दर पर उपलब्ध कराता है। बावजूद इसके विद्युत उपभोक्ता बिजली बिल समय पर जमा नहीं करते हैं।
इतना ही नहीं, अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हैं। बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे लोगों पर जेबीवीएनएल सख्त कार्रवाई करती रहेगी। कहा कि जुर्माना की राशि जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा।
वट सावित्री पूजा के दिन एक विवाहिता की सन्दिग्ध मौत, दहेज हत्या केस दर्ज
9 Jun, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा। नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत धरम सिंह बीघा गांव में वट सावित्री पूजा के दिन एक विवाहिता की सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मृतका सुजीत कुमार की (22) वर्षीया पत्नी गीता कुमारी है। इस मामले में गीता कुमारी के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाकर रहुई थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं रहुई थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि जहानाबाद के काको थाना क्षेत्र के भेलू विगहा निवासी श्याम देव यादव ने दामाद समेत कुल 8 लोगों पर मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 5 लाख के खातिर उनकी बेटी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई है। केस दर्ज कर पुलिस आरोपियों के विरुद्ध छापेमारी में जुट गई है। फिलहाल घर के सभी सदस्य फरार हैं।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। 1 साल पूर्व ही गीता कुमारी की शादी सुजीत कुमार के साथ हुई थी। वट सावित्री पूजा के दिन उसने व्रत भी रखा था। मायके वालों का आरोप था कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज में और रुपए की मांग कर रहे थे। नहीं देने पर अक्सर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था। उनकी बेटी के साथ मारपीट करने के बाद घर में रखें जेवरात भी ससुराल वाले लेकर फरार हो गए हैं। मृतका के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान थे। श्यामदेव यादव ने बताया कि शादी के वक्त भी हैसियत के हिसाब से सारा सामान दिया था।
बिहार के 31 जिलों में हॉट डे की आशंका
9 Jun, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार की राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में गर्म पछुआ हवा चल रही है। इस वजह से अगले 3-4 दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 31 जिलों में हॉट डे रहने की आशंका जताई है। इसके अलावा बिहार के अन्य सभी जिलों में मौसम सामान्य रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक पटना सहित मध्य और दक्षिणी बिहार के जिलों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। दूसरी तरफ बिहार में मानसून 13 से 15 जून के बीच दस्तक दे सकता है। वहीं 9 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों पर लू की संभावना है। राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है। उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली और तेज हवा चलने की संभावना है। 10 जून को राज्य के दक्षिण-पश्चिम भाग के एक या दो स्थानों लू की संभावना है। राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-मध्य भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है। राज्य के उत्तर, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के एक या 2 स्थानों पर मेघगर्जन व आकाशीय बिजली व तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) चल सकती है। वहीं 11 जून को उत्तर, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली व तेज हवा 40-50 किमी प्रति घंटा चलने की संभावना है। राज्य के पश्चिम भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म और आर्द्र दिन रहने की संभावना है।
2 गुटों में हिंसक झड़प, एक ही परिवार के 3 जख्मी
9 Jun, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समस्तीपुर । समस्तीपुर के अंगारघाट थाने के अमर सिंह सुपौल गांव में 2 गुटों के बीच शुक्रवार शाम हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक ही परिवार के 3 लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी लोगों में सुखलाल राय व उनकी पत्नी विमल देवी के अलावा नीतीश कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी सुखलाल राय को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है।
घटना के संबंध में सुखलाल राय ने बताया कि गांव के ही फुलेंद्र राय की बेटी उनके बेटे से शादी करना चाह रही है। जबकि सुखलाल राय इसके लिए तैयार नहीं थे। उनका बेटा भी बाहर रहता है। इसी से नाराज होकर इसी गांव के वार्ड 10 के फुलेंद्र राय शिबू राय के साथ कुछ अन्य लोगों ने घर में घुस कर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें सभी जख्मी हो गए। हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे तो बीच बचाव कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस की 112 नंबर की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की है।
बिहार में केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत एक महीने में एक करोड़ नए आयुष्मान कार्ड बनेंगे
9 Jun, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार सरकार ने केंद्र की आयुष्मान योजना के तहत एक महीने में एक करोड़ नए आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे। एबीपीएम-जेएवाई केंद्र सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसका उद्देश्य देश में कम आय वालों को हर साल मुफ्त 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करना है।
यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है और इसे केंद्र व राज्य दोनों सरकारें वित्तपोषित करती हैं। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी (एसएचएसबी) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राज्य में पात्र लाभार्थियों को एक महीने में एक करोड़ नए आयुष्मान भारत कार्ड जारी करने का निर्देश दिया। बिहार में वर्तमान में लगभग 2.92 करोड़ लोग एबीपीएमजेएवाई की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। एबी पीएमजेएवाई के आंकड़ों मुताबिक राज्य में एक महीने भीतर पात्र लाभार्थियों को 3,45,785 कार्ड जारी किए गए हैं। आयुष्मान भारत निरामयम योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्च होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्ता पूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को 5 लाख रुपये का सालाना इलाज योजना के अन्तर्गत सम्बध्द निजी एवं शासकीय चिकित्सालयों में उपलब्ध होगा।