उत्तर प्रदेश
मथुरा भाजपा महिला मोर्चा महानगर की महामंत्री की बेटी की मृत्यु
12 Jan, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा नेत्री की बेटी की मृत्यु की खबर के बाद लक्ष्मीनगर में सन्नाटा पसर गया। स्वजन घटना की जानकारी मिलने के साथ ही लखनऊ के लिए रवाना हुए। भाजपा नेत्री ने अस्पताल प्रशासन पर दो घंटे तक मामले को छुपाने का आरोप लगाया है। उनकी बेटी लखनऊ के एक विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहीं थी। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया है। भाजपा महिला मोर्चा महानगर की महामंत्री रश्मि शर्मा का एक बेटा अभियोदय व एक बेटी अक्षिता उपाध्याय हैं। उनके पति गुजरात की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी अक्षिता उपाध्याय लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी कर रहीं थी। वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे हॉस्टल से बेटी की तबीयत खराब होने की खबर मिली। रश्मि तुरंत अपने परिचितों के साथ तत्काल लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। कुछ देर बाद पता चला कि अक्षिता की हॉस्टल में मौत हो गई है। इसी के साथ ही कालोनी के तमाम लोग उनके घर पर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया।
महाकुंभ के लिए टोल टैक्स फ्री
12 Jan, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी राहत देते हुए प्रयागराज-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा को 28 फरवरी तक टोल टैक्स से मुक्त कर दिया है। शुक्रवार आधी रात से वाहन बिना किसी रुकावट के टोल बूथ से गुजर रहे हैं। वहीं, सीएम योगी ने यूपी रोडवेज निगम के अफसरों की बैठक ली और सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए। महाकुंभ मेले से पहले सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं। शहर में 278 प्वाइंटों पर 2000 जवान तैनात किए गए हैं। इन जवानों को शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों समेत कुल 12 स्थानों पर मोर्चों पर मुस्तैद किया गया है। इन्हें लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों से लैस किया गया है। जूना अखाड़े में दोपहर 3 बजे एनएसजी कमांडो बड़ी मॉक ड्रिल करेंगे।
पटना के महात्मा गांधी सेतु पर बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
11 Jan, 2025 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना के महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक बस जलकर पूरी खाक हो गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
40 यात्री बाल-बाल बचें
यह घटना महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 14 के पास की है। जानकारी के मुताबिक यह CNG बस थी जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। यह बस हाजीपुर से पटना आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस में आग लग गई। बस में सवार यात्री शीशा तोड़कर बाहर आए। इस घटना के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे पुल पर जाम लग गया।
धुआं निकलने पर चालक ने रोकी बस
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी के अनुसार चलती बस के इंजन से अचानकर धुआं निकलने लगा। चालक ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए बस को रोकर दिया और सभी लोगों को गाड़ी से उतरने को कहा। सभी लोग जैसे-तैसे बस के बाहर आए। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भागलपुर के CHC में युवक और उसके साथियों ने लहराए हथियार, गार्ड से की मारपीट
11 Jan, 2025 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर: भागलपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हंगामा हो गया. जब अंगुली में चोट का इलाज करने पहुंचे युवकों ने अस्पताल के अंदर हथियार लहराना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को धमकाया और फिर गार्ड से भिड़ गए. उपद्रव की इस घटना से CHC में अफरा तफरी का माहौल हो गया. उपद्रवियों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी, दहशत के माहौल के बीच उन लोगों ने विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी.
CCTV फुटेज से सामने आया सच
अस्पताल में हुई इस उपद्रव की वारदात वहां लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के तुरंत बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने कसवा खेरही के राहुल कुमार यादव, मोहम्मद सद्दाम, प्रशांत कुमार सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ, मारपीट करने, सामान क्षतिग्रस्त करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.
CHC प्रभारी से कराना चाहता था इलाज
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर प्रशांत कुमार को अंगुली में चोट लगी थी. इसके इलाज के लिए वह चिट्ठा कटा कर OPD में पहुंचा. वहां डॉक्टर संतोष कुमार मरीजों को देख रहे थे, लेकिन यह उसे मंजूर नहीं था. वह CHC प्रभारी से ही इलाज करवाने की बात पर अड़ गया. इस संबंध में उसके सहयोगी प्रभारी डॉक्टर के आवास पहुंचकर उनकी खोजबीन करने लगे. लेकिन वहां प्रभारी के नहीं मिलने पर वह गुस्से में आकर दरवाजे में लात मार कर वहां से निकल गए.
अस्पताल में लहराए हथियार
उपद्रवी इतने में ही नहीं माने वह लोग CHC के मेंन गेट पर ताला तोड़ने की भी कोशिश करने लगे. विरोध करने पर वह गाली गलौज करते हुए अपने जैकेट से हथियार निकाल कर लहराने लगे. वहीं दूसरा युवक अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश करने लगा. युवक के द्वारा हथियार लहराने की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. आरोपियों ने गार्ड के साथ मारपीट की. अस्पताल कर्मियों के साथ धक्का मुक्की के बाद अस्पताल में भय का माहौल है. घटना को लेकर पुलिस उपद्रवियों के तलाश में जुट गई है. शाहकुंड थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.
बिहार के घोड़ासहन में पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज बरामद की ड्रग्स
11 Jan, 2025 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोतिहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने घोड़ासहन में मेन रोड़ पर स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी करके भारी मात्रा नारकोटिकस ड्रग्स की खेप को बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स जमा की गई है. इस सूचना पर पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज में छापा मारा और दुकान के मालिक के घर पर भी रेड डाली. इस दौरान भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं मिली. हालांकि, आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी काफी समय से ड्रग्स का काला कारोबार कर रहा है. वह नशीला दवाओं के साथ नेपाल में पकड़ा गया था. जहां उसे जेल भी हुई थी.
नेपाल जेल से छूटने के बाद फिर किया ड्रग्स का कारोबार
नेपाल जेल से छूटने के बाद भी वह नहीं सुधरा और फिर से उसी धंधे में जुट गया. पुलिस छापेमारी में उसके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है. सिकरहना SDPO के नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस छापेमारी में लगी हुई थी. घोड़ासहन शहर के मेन रोड़ में सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान एवं उसके आवासीय मकान से नारकोटिकस ड्रग्स की खेप को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है घर से भारी मात्रा नशीला दावा की खेप को बरामद किया गया है. जिसकी गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही है. दावा दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल मौके से भागने में सफल रहा है. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.
नशीली दवाएं हर जगह से बरामद
सिकरहना SDPO के अनुसार जितना थाना क्षेत्र से एक तस्कर भारी मात्रा में नशीला दावा एवं इंजेक्शन के साथ पकड़ाया था. जिसकी निशानदेही पर घोड़ासहन में छापेमारी हुई है. सुरेन्द्र जयसवाल पूर्व में भी नेपाल में भारी मात्रा में नशीला दावा के साथ पकड़ाया था. कुछ महीनों पूर्व ही नेपाल से छूट कर आया था. फिर इस गोरख धंधे में लगा हुआ था. पुलिस बैकवर्ड फारवर्ड कनेक्शन को टटोल रही है. अन्य कई दुकानदार भी पुलिस की रडार पर हैं. छापामारी अहले सुबह तीन बजे तक चली है. छापामारी के दौरान अलमीरा,पलंग ,सोफा हर जगह से नशे की दवा बरामद हुआ है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन ने रांची में काटा 81 पाउंड का केक
11 Jan, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्व सीएम और JMM संस्थापक शिबू सोरेन आज (11 जनवरी 2025) अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं. पार्टी उनका जन्मदिन काफी धूमधाम से मना रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सुप्रीमो शिबू सोरेन 81 पाउंड का केक अपने रांची स्थित आवास पर काटेंगे. मोरहाबादी में शिबू सोरेन के सरकारी आवास में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में शिबू सोरेन परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. 12 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शिबू सोरेन जन्मदिन का केक कटा. इस मौके पर शिबू सोरेन के राजनीतिक सफर पर एक नजर डालते हैं.
शिबू सोरेन का जन्म रामगढ़ के नेमरा गांव में सोबरन मांझी के घर हुआ था. उनके पिता सोबरन मांझी एक शिक्षक थे. कहा जाता है कि उस वक्त आदिवासियों को कर्ज के जाल में फंसाकर महाजन उनकी जमीन हड़प लेते थे. सोबरन सोरेन इसका विरोध करते थे. इसी कारण सोबरन सोरेन की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के वक्त शिबू सोरेन सिर्फ 13 साल के थे. पिता की हत्या के बाद शिबू सोरेन ने महजनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धनकटनी आंदोलन शुरू किया. जिसमें वे और उनके साथी जबरन महजनों की धान काटकर ले जाया करते थे. जिस खेत में धान काटना होता था उसके चारों ओर आदिवासी युवा तीर धनुष लेकर खड़े हो जाते थे. धीरे धीरे उनका प्रभाव बढ़ने लगा था.
कहते हैं कि धनकटी आंदोलन के दौरान एक दिन पुलिस शिबू को पकड़ने उनके गांव पहुंची. पुलिस अधिकारी ने शिबू सोरेन से ही उनका पता पूछ लिया. इस पर वह पुलिस को गांवतक लेकर आए और वहां महिलाओं ने पुलिसवालों को घेर लिया. पुलिसवालों को जान बचाना मुश्किल हो गया था. धनकटी आंदोलन ने शिबू सोरेन को आदिवासियों का नेता बना दिया और बाद में इसी के चलते आदिवासियों ने उन्हें दिशोम गुरु की उपाधि दी. संताली में दिशोम गुरु का मतलब होता है देश का गुरु. इसके बाद शिबू सोरेन ने झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए बिनोद बिहारी महतो और कॉमरेड एके राय के साथ मिलकर झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना की. 1980 में पहली बार दुमका से सांसद बने. इसके बाद उन्होंने साल 1986, 1989, 1991 और 1996 में लगातार जीत हासिल की.
साल 2004, 2009 और 2014 में वे फिर से दुमका संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने में सफल रहे. इस प्रकार कुल मिलाकर आठ बार शिबू सोरेन दुमका से लोकसभा का चुनाव जीतने में कामयाब रहे. शिबू इस दौरान केंद्र की नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार में मंत्री बने. साल 2005 में झारखंड विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश मिलने के बाद भी राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने शिबू सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी, लेकिन वो बहुमत साबित करने में नाकाम रहे. लिहाजा 10 दिनों के भीतर ही उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी. शिबू सोरेन 2008 में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने. इस बार विधायकी नहीं जीत पाने से फिर से सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी.
मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 10 दिन बाद पति की संदिग्ध मौत, पत्नी और सास ने बताया आत्महत्या
11 Jan, 2025 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में लव मैरिज के 10 दिन बाद पति का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक की पत्नी और उसकी सास का कहना है कि युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लिया. युवक शादी के बाद अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में रह रहा था. वह नाश्ते की दुकान चलाता था, जिसमें उसकी पत्नी भी सहयोग करती थी. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नाश्ते की दुकान करता था युवक
पुलिस के मुताबिक, शाहिद ने किसी बात पर अपने कमरे में फांसी लगा ली. उसने सुसाइड क्यों की इसकी वजह तलाशी जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है. वहीं, मृतक की सास का कहना है की उसने अपनी बेटी से शाहिद की शादी राजी-खुशी कराई थी. शादी के बाद शाहिद यहीं चांदनी चौक पर नाश्ते की दुकान करता था, जिसमें उनकी बेटी भी साथ दिया करती थी. लेकिन अचानक क्या हुआ जिससे शहीद ने सुसाइड कर ली.
शादी के लिए नहीं थे परिजन राजी
जानकारी के मुताबिक, शाहिद के परिजन उसकी शादी के लिए राजी नहीं थे. लेकिन उसने उनकी मर्जी के खिलाफ शादी कर ली और अपनी ससुराल में ही रहने लगा. बाद में उसने किराए पर कमरा ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस का कहना है कि अभी उसके परिजनों की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.
झारखंड पुलिस का नशे के खिलाफ कड़ा एक्शन, तीन आरोपियों से बरामद हुई ब्राउन शुगर
11 Jan, 2025 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: झारखंड पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ एक्शन मोड में है. इसी कड़ी में रांची के सीटी एसपी को कोई गुप्त सूचना मिली. पुलिस को सूचना मिली कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास ब्राउन शुगर की तस्करी की जानी है. वहीं ये भी जानकारी मिली कि तस्करी करने वाला मुख्य सरगना कन्हैया कुमार अपने अन्य साथियों के साथ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने पहुंचा है.
ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री में शामिल
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली DSP के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर स्थित बड़ा मैदान के पास जैसे ही पहुंची, वहां तीन लोगों को संदिग्ध हालत में देखा. पुलिस तीनों को पकड़ कर तलाशी ली तो तीनों के पास से बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर बरामद हुई. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वाला एक शख्स कन्हैया कुमार है.
ब्राउन शुगर की 7 पुड़िया बरामद की
कन्हैया कुमार रांची के ही अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंदपुरी चौक, हरमू रोड का रहने वाला है. वह ब्राउन शुगर के कारोबार का मुख्य सरगना है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने कन्हैया कुमार के पास से 10.46 ग्राम ब्राउन शुगर, जबकि रांची जिले के अरगोड़ा थाना के रहने वाले हिमांशु ठाकुर के पास से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली. वहीं तीसरे शख्स राकेश कुमार के पास से 6 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद हुई है. पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री मामले में मुख्य सरगना कन्हैया कुमार समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
कारोबार की मास्टरमाइंड बिहार की भाभी जी
बिहार के सासाराम जिले की रहने वाली एक भाभी जी इस पूरे नशे के कारोबार के सिंडिकेट की मास्टरमाइंड है. सासाराम जिला के रहने वाली भाभी जी रांची के रहने वाले मुख्य सरगना कन्हैया कुमार के माध्यम से ब्राउन शुगर का कारोबार करती थी. आरोपी कन्हैया कुमार रांची के विद्यानगर, हरमू रोड, अरगोड़ा, हिनू, रांची स्टेशन सहित अन्य स्थानों के पास अपने लड़कों के माध्यम से ब्राउन शुगर की बिक्री करवाता था. रांची पुलिस को लंबे समय से ब्राउन शुगर से जुड़ी तस्करी के मुख्य सरगना कन्हैया कुमार की तलाश थी. रांची पुलिस को बिहार के सासाराम वाली भाभी जी की तलाश है.
राहुल गांधी के मानहानि केस में फिर टली सुनवाई, अब 22 जनवरी की मिली तारीख
11 Jan, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुलतानपुर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आरोपी काग्रेसी नेता राहुल गांधी के केस में शुक्रवार को वकीलों के प्रस्ताव के कारण सुनवाई टल गई। परिवादी के वकील संतोष पांडेय ने बताया एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट की अदालत में परिवादी विजय मिश्र आये परंतु प्रस्ताव के कारण सुनवाई 22 जनवरी तक के लिए टल गई। मामले में बचाव पक्ष द्वारा परिवादी से शेष जिरह में विचाराधीन है। बेंगलुरु में एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने तत्कालीन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष व मौजूदा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसको लेकर कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज निवासी कोआपरेटिव के पूर्व चेयरमैन व बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने चार अगस्त 2018 को राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसमें राहुल गांधी की जमानत व बयान दर्ज हो चुका है। परिवादी से शेष जिरह की कार्रवाई में मामले की सुनवाई नियत की गई है।
राष्ट्रद्रोह वाद में कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, थाने से मांगी आख्या
11 Jan, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । राष्ट्रद्रोह वाद में बृहस्पतिवार को स्पेशल जज एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। तीन नोटिस भेजने के बाद भी सांसद कंगना रनौत या उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता नहीं आया। इस पर अदालत ने 20 दिन के अंदर 29 जनवरी को न्यू आगरा थाने से आख्या मांगी है। आठ फरवरी को अदालत का आदेश आ सकता है।
गौरतलब है कि कंगना रनौत के विरुद्ध आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को एक वाद दायर किया था। इस वाद में कहा गया कि 27 अगस्त 2024 को कंगना रनौत ने एक बयान जो अखबारों में छपा था पढ़ा, जिसमें कंगना ने कहा कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक जो किसान दिल्ली बॉर्डर पर काले कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे थे, वहां हत्याएं हो रही थीं, बलात्कार हो रहे थे और अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते। कंगना रनौत पर वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने आरोप लगाया है कि कंगना रनौत ने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है। किसानों को हत्यारा बलात्कारी और उग्रवादी तक कह दिया है।
वादी अधिवक्ता ने अपने वाद में कहा है कि चूंकि वह भी एक किसान के बेटे हैं, उन्होंने खेती भी की है। इसलिए उनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं। अधिवक्ता ने अपने वाद पत्र में यह भी कहा है कि 17 नवंबर 2021 को कंगना रनौत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाते हुए एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं और यह भी कहा था कि 1947 में जो आजादी मिली वह महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली थी। असली आजादी तो सन 2014 में तब मिली जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आई थी। इससे साफ जाहिर है कु स्वतंत्रता आंदोलन में जिन देशभक्तों ने अपनी शहादतें दीं तथा फांसी के फंदे चूमे हजारों लाखों स्वतंत्रता नेताओं ने जेल यात्राएं सहीं। अंग्रेजों के जुल्म सहे। उनका भी कंगना ने अपमान किया है। राष्ट्रपिता का अपमान पूरे राष्ट्र का अपमान है। देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज में 100 नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
11 Jan, 2025 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों के तहत आज शुक्रवार को प्रयागराज में 100 नई बसों और ‘अटल सेवा’ नामक इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बेड़े में शामिल की गई हैं ताकि कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके। परेड ग्राउंड में आयोजित इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महा कुंभ की तैयारियों का जायजा लेते हुए एयरपोर्ट लौटते समय सड़क किनारे की सुंदरता देखकर अपनी गाड़ी रुकवाई और पैदल चलने लगे। उन्होंने सड़क किनारे की हरियाली और सजावट की सराहना की। उनके साथ अन्य मंत्री और अधिकारी भी गाड़ियों से उतरकर इस अनौपचारिक निरीक्षण में शामिल हुए। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने स्वराज रानी नेहरू अस्पताल में ‘नंदी सेवा संस्थान’ द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। इस विशेष रसोई में गरीबों के लिए स्वच्छ और पौष्टिक भोजन तैयार किया जाता है। सीएम योगी ने खुद लोगों को भोजन परोसकर इस पहल की सराहना की और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री योगी ने सभी अखाड़ों के संतों के साथ रात्रिभोज किया
10 Jan, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के पहले दिन साधु संतों के साथ रात्रि भोज कर उन्हें उपहार भी भेंट किया। इस रात्रि भोज में सभी अखाड़ों, खाकचौक, दंडीबाड़ा और आचार्यबाड़ा के संत उपस्थित रहे।
आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रयागराज मेला प्राधिकरण स्थित रेडियो ट्रेनिंग हॉल में मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोज कार्यक्रम में जूना, निरंजनी, उदासीन बड़ा, निर्मल, तीनों वैष्णव अखाड़े (निर्मोही, दिगंबर, निर्वाणी), अग्नि, आवाहन, अटल एवं आनंद अखाड़े के संत शामिल रहे। साथ ही खाकचौक से संतोष दास (सतुआ बाबा) भी इस दौरान उपस्थित रहे। इससे पूर्व, दिन में मुख्यमंत्री योगी ने सभी अखाड़ों के शिविरों में व्यवस्था परखी। उन्होंने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को सनातन के ध्वजवाहक सभी 13 अखाड़ों, खाक-चौक परंपरा, दंडीबाड़ा, आचार्यबाड़ा परंपरा तथा तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद प्राप्त है।
साधु संतों ने मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुष्प वर्षा कर स्वागत और अभिनंदन किया। इसके पहले, मुख्यमंत्री ने सेक्टर 23 स्थित जजेज कालोनी पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और मेला अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन को महाकुंभ मेले में आने वाले न्यायाधीशों और न्यायमूर्तियों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम करने का आदेश दिया।
बापू धाम रेलवे स्टेशन पर बदमाशों ने ट्रैक पर कुर्सी रखकर ट्रेन को रोकने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार
10 Jan, 2025 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंपारण: चंपारण के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन बापू धाम के चैलाहा हॉल्ट पर मंगलवार की रात को जो कुछ भी हुआ, उससे यह साफ जाहिर होता है कि बदमाश ट्रेन जिहाद को अंजाम देने में जुटे हुए थे. हालांकि वे अपने मकसद में सफल हो पाते, इससे पहले ही डाउन चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस आनंद विहार से मोतिहारी की तरफ जाने के लिए आ गई और वे सीमेंटेड कुर्सी को ट्रैक पर रखने में असफल रहे. हालांकि सीमेंटेड कुर्सी का कुछ हिस्सा ट्रैक पर था, लिहाजा ट्रेन उसे टक्कर मारती हुई निकल गई. इस टक्कर के निशान इंजन पर देखे जा सकते हैं. अब इस मामले में 3 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें से एक नाबालिग है. आरोपियों ने शराब के नशे में यह वारदात करने की बात कबूली है.
पकड़े गए मुमताज अंसारी और जुम्म्मन मियां ने स्वीकार किया है कि तीनों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पहले शराब पी और फिर नशे में सीमेंटेड कुर्सी उठाकर रेलवे ट्रैक पर रखने की कोशिश की. सीमेंटेड कुर्सी का कुछ हिस्सा ट्रैक पर था. जिससे दिल्ली आनंद विहार से आ रही डाउन चम्पारण सत्याग्रह एक्सप्रेस टकराई थी. हालांकि इस टक्कर में किसी प्रकार की कोई क्षति नही हुई थी. अगर आरोपी ट्रैक के बीचों बीच सीमेंटेड कुर्सी रखने में सफल हो जाते तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था. पकड़े गए सभी आरोपी चैलाहा हॉल्ट के आसपास के एक ही इलाके के बताए जा रहे हैं.
आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने बताया चैलाहा हॉल्ट के पास ट्रैक पर सीमेंटेड कुर्सी रखने के मामले में मुमताज अंसारी व जुमन मियां को गिरफ्तार किया गया है. उसी गांव का एक नाबालिग भी पकड़ा गया है, जिसे किशोर न्यायालय में पेश किया जाएगा. इन दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई चल रही है. पूछताछ में कुछ और लोगों का नाम सामने आया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पकड़े जाने के बाद बदमाश अपने बचाव में शराब के नशे का बहाना बना रहे हैं. आरोपियों के बयान से रेलवे सुरक्षा बल की लापरवाही पर भी पर्दा पड़ रहा है और इससे उसका बचाव हो रहा है. इसलिए वह इस बयान को अपने लिए मुफीद मान रही है.
आरोपियों और आरपीएफ के दावों से कुछ सवाल पैदा हो रहे हैं:
1. क्या सभी आरोपियों ने शराब पी रखी थी?
2. शराब पीने के बाद सभी आरोपियों का दिमाग एक जैसे काम कर रहा था?
3. शराब के नशे में रेलवे ट्रैक ही क्यों दिखा, बगल की खाली जमीन क्यों नहीं दिखी?
4. बदमाश अगर नशे में थे तो दूर से आती हुई ट्रेन दिख गई और वे भाग कैसे गए?
5. यह कैसा नशा था कि ट्रैक पर सीमेन्ट की कुर्सी रखने के बाद सभी को भागना याद रहा?
6. क्या नशे में किसी का मर्डर कर दिया जाए या फिर मर्डर करने की कोशिश की जाए तो पुलिस क्या करेगी?
साफ है कि पकड़े जाने के बाद बदमाश नशे में गलती होने का बेतुका तर्क दे रहे हैं और आरपीएफ भी शायद उनके इस कबूलनामे को सही मानने की भूल कर रही है. शरारती तत्वों की कारस्तानी से कई जिन्दगी दाँव पर थी. ऐसे में जरूरत इस बात की है कि शरारती तत्वों पर सख्त कारवाई के साथ उनकी मंशा की जाँच की जाए.
लखीसराय में तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत, एक घायल
10 Jan, 2025 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखीसराय: लखीसराय में हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई है. एक रेल पटरी को पार करते समय हमसफर एक्सप्रेस की चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई. मरने वाली महिलाएं सगी बहने थीं. वहीं इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लखीसराय जिले के चानन के शहीद जितेंद्र हाल्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे में मृत और घायल चारों महिलाएं सगी बहने हैं.
जानकारी के मुताबिक, चारों बहनें एक पैसेंजर ट्रेन से उतर कर ट्रैक को पार कर रही थीं. उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर तेज रफ्तार हमसफर एक्सप्रेस आ गई. महिलाएं ट्रेन को देख नहीं पाईं और ट्रेन की चपेट में आ गईं. टक्कर इतनी जोरदार थी कि शव 15 से 20 फीट की दूरी तक ट्रैक पर बिखर गए.
ब्रह्मभोज के लिए जा रही थीं महिलाएं
मृतकों में पिपरिया की निवासी संसर देवी, पीरगौरा की रहने वाली चंपा देवी, तथा पीरगौरा की ही निवासी राधा देवी शामिल हैं. वहीं एक बहन हादसे में बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल है. घायल महिला के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. सभी बहनें अपने बड़े बहनोई साधु मंडल के भाई शंभू मंडल के ब्रह्मभोज में शामिल होने के लिए गोपालपुर गांव जा रही थीं. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के अधिकारी
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद हडकंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं घायल महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ED ने RJD विधायक आलोक कुमार मेहता के 16 ठिकानों पर मारी रेड, कोऑपरेटिव बैंक घोटाले की जांच जारी
10 Jan, 2025 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय जनता दल के नेता लालू यादव के करीबी विधायक आलोक मेहता के घर ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने सुबह-सुबह पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक के घर छापा मारा है. ED ने विधायक के 16 ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है. यह छापेमारी करोड़ोंके लेनदेन मामले में की गई है. बिहार के साथ ही दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी छापेमारी की गई है. ED ने पटना समेत देश के उत्तर प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों में भी एक साथ 16 ठिकानों पर रेड की है. बताया जा रहा है कि ED की तरफ से यह कार्रवाई बैंक लोन घोटाले से जुड़े एक मामले के संबंध में की गई है. पूरा मामला वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित बताया जा रहा है. जिसमें करोड़ों रुपए के लेनदेन की जांच की जा रही है. यह भी बताया जा रहा है कि यह छापेमारी वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी के आरोप के तहत की गई है.
पिता लालू-आलोक नीतीश सरकार में रह चुके मंत्री
आलोक मेहता की गिनती राष्ट्रीय जनता दल के कद्दावर नेताओं में होती है. वह RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी नेताओं में गिने जाते हैं. उनके पिता तुलसी प्रसाद मेहता भी लालू सरकार में मंत्री रह चुके हैं. बिहार में जब-जब भी महागठबंधन की सरकार बनी है. तब-तब आलोक मेहता मंत्री बने हैं. इसके अलावा वह पार्टी में भी कई अहम पदों को संभाल चुके हैं. आलोक मेहता उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से RJD से सांसद भी रह चुके हैं. आलोक मेहता की गिनती राज्य के मंझे हुए राजनीतिज्ञ के रूप में होती है.
छापेमारी से मचा हड़कंप
ED की टीम मेहता के पटना स्थित सरकारी आवास पर भी छापा मार रही है. वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. मेहता महागठबंधन सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री थे.टीम फिलहाल मेहता से पूछताछ कर रही है और दस्तावेजों की जांच कर रही है. इस छापेमारी के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है.