उत्तर प्रदेश
सड़क हादसे; एक कार अनियंत्रित होकर पानी के खड्डे में गिरी, इसमें मुखिया सहित तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हुई मौत
18 Jan, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बुधवार रात्रि एक कार के अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर जाने से एक मुखिया व दो वार्ड सदस्यों की मौत हो गई जबकि चालक सहित चार अन्य लोग जख्मी हो गए.
जानें क्या है पूरा मामला
रोहतास जिला के दिनारा थाना के सेमरी पुल से एक स्कॉर्पियो गाड़ी कंचन नदी में गिर गई. जिसमें दिनारा के बीसी कलां पंचायत के मुखिया उमेश पासवान सहित तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना योगिया-दिनारा पथ पर हुई है. मरने वालो में बिपिन गोसाई तथा महेंद्र पाल भी शामिल हैं. वही तीन अन्य लोग भी जख्मी हुए है. घायलों का दिनारा के पीएचसी में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है किये सभी लोग एक मांगलिक समारोह में भाग लेने स्कार्पियो गाड़ी से जा रहे थे. इसी दौरान सेमरी पुल पर गाड़ी चढ़ते ही स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और पुल के नीचे पानी में गिर कर पलट गई. शोर होने पर स्थानीय ग्रामीण इकट्ठा हुए तथा किसी तरह गाड़ी में फंसे लोगो को निकाला गया. तब तक मुखिया सहित तीन की मौत हो चुकी थी.
दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर राम कृष्ण सिंह ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम स्थित सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
दिनारा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि मृतकों में बीसी कला पंचायत के मुखिया उमेश पासवान (63), वार्ड सदस्य महेश पाल (42) व विपिन गिरी (46) शामिल हैं. उन्होंने बताया कि ये लोग अपने गांव से उक्त वाहन में सवार होकर दिनारा की तरफ एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे तभी सेमरी पुल के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर पानी भरे खड्ड में गिर गया.
साहिबगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ईडी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, बंद कराईं दुकानें
18 Jan, 2024 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के साहिबगंज में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा था। ईडी के इसी समन का जेएमएम कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है।
जेएमएम कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। उन्होंने साहिबगंज और अन्य कई इलाकों में यातायात पर रोक लगाने के साथ दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाया। सूत्र के अनुसार, ईडी ने हेमंत सोरेन को 13 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। सीएम सोरेन को 16 से 20 जनवरी के बीच उपस्थित होने के लिए कहा गया था। इसके जवाब में सोरेन ने ईडी को कहा था कि वे उनका जवाब 20 जनवरी को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
साहिबगंज के जेएमएम अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने जिले में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का दावा किया। उन्होंने बताया कि सुबह के आठ बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक बंद का आह्वान किया गया है। एंबुलेंस, रेल और दुध के वाहनों समेत कई आपातकालीन सेवाओं को हड़ताल के दायरे से बाहर रखा गया है।
शाहजहां ने कहा, 'हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुमत के साथ राज्य में सरकार बनाईं है। लेकिन भाजपा के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां उन्हें परेशान कर रहीं है। इसके विरोध में हमने यह बंद का आह्वान किया है।'
बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी के सात समन को नजरअंदाज किया था, जिसके बाद ईडी ने उन्हें चिट्ठी भेजी। इस मामले में अबतक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें एक 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं।
राम मंदिर आंदोलन की वजह से हूं संन्यासी-योगी आदित्यनाथ
18 Jan, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठता समारोह का श्रेय नहीं ले रहे हैं। हम तो वहां सेवक बनकर जा रहे हैं। मंदिर का आमंत्रण कांग्रेस, समाजवादी पार्टी समेत सबको मिला है। उन्हें राम मंदिर में आने से किसी ने रोका नहीं है। वो राम के सेवक बनकर आएं, जो राम का सेवक बनकर आएगा, उसका स्वागत है। राम मंदिर आंदोलन में हम सब बहुत पहले से जुड़े हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर आंदोलन की वजह से वह संन्यासी हैं।
सीएम योगी ने बुधवार को यहां एक निजी होटल में एक खबरिया टीवी चैनल के कार्यक्रम में इस बात का खुलासा किया। सीएम ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उनके पूज्य गुरुदेव राम मंदिर के आंदोलन के अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं में से एक थे। उस कालखंड में भी उनके मन में इस आंदोलन का नेतृत्व था और गोरखपीठ उनके साथ थी। सीएम योगी ने कहा कि उनके गुरु, आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में ये आंदोलन आगे बढ़ा था। अब रामलला प्रकट हो रहे हैं, इससे ज्यादा उत्साह की बात और क्या हो सकती है। सीएम योगी ने कहा कि हम लोग रामभक्त और राम के सेवक के रूप में मंदिर में मौजूद रहेंगे। हमें सौभाग्य मिला है कि हम रामकाज में सहभागी बन गए हैं। जिस काम को दर्जनों पीढ़ियां नहीं देख पाईं, वो समय 500 साल बाद आया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए तीन लाख से ज्यादा लोग शहीद हुए और 76 से ज्यादा बार संघर्ष हुआ। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े लोग गोरखपीठ आते रहते थे। आज परिणाम के रूप में राम मंदिर सबके सामने है। मेरे गुरु और दादा गुरु इस आंदोलन में शामिल रहे। अब मैं इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनूंगा, ये मेरा सौभाग्य है।
सीएम योगी ने कहा कि एक बार फिर रामलला और राम राज्य की अवधारणा सिद्ध हो रही है। राम मंदिर का काम कठिन था। लेकिन ये प्रभु की पहले से रची हुई कृपा है। हम सब उस अभियान के हिस्से हैं। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य असंभव था अगर केंद्र में मोदी सरकार नहीं होती। अब पूरे देश को रामलला के दर्शन करने के लिए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य पार्टियों के चरित्र को जनता जानती है। सीएम योगी ने बताया कि अगर वह सीएम नहीं होते तो भी राम मंदिर आंदोलन में जुड़े होते और सबसे पीछे की कुर्सी पर बैठकर भी गौरवान्वित होते। उन्होंने कहा कि ये समय श्रेय लेने का नहीं है। राम तो परम पिता परमेश्वर हैं।
रिम्स अस्पताल के डाक्टरों ने बचाई लड़की की जान, बचपन से झेल रही थी ट्यूमर का दर्द, नौ घंटे चला ऑपरेशन
18 Jan, 2024 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिम्स में न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डाक्टरों ने करीब नौ घंटे जटिल सर्जरी कर एक 17 वर्षीया लड़की के सिर से करीब तीन किलो का ट्यूमर निकाल लड़की को बेहतर जीवन दिया है। चाईबासा निवासी इस लड़की को जन्म से ही सिर और गर्दन के पीछे के एक बड़ा ट्यूमर था, जिसकी वजह से सिर व गर्दन हिलाने में काफी परेशानी होती थी। इसे मेडिकल की भाषा में प्लेक्सीफार्म न्यूरोफाइब्रोमैटोसिस कहते हैं।
जोखिम भरा था ऑपरेशन
परिजनों ने कई अस्पतालों में इलाज के लिए भाग-दौड़ की, लेकिन सर्जरी की जटिलता को देखते हुए सभी ने इलाज करने से मना कर दिया। अंतत: लड़की को रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग में डॉ सीबी सहाय की यूनिट में भर्ती कराया गया।
न्यूरोसर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी की टीम ने कई घंटों तक चले इस जटिल सर्जरी के द्वारा ट्यूमर को हटाया। यह ट्यूमर काफी बड़ा था और रक्तस्राव वाला ट्यूमर होने की वजह से टीम को आपरेशन करने में काफी जटिलता का सामना करना पड़ा।
मरीज की स्थिति अभी बेहतर है और स्वस्थ होने पर जल्द छुट्टी दे दी जाएगी। डा. सहाय ने बताया कि यह काफी जटिल सर्जरी थी, जिसके लिए प्रोपर प्लानिंग की गई और मरीज की हर जांच करने के बाद सर्जरी शुरू की गई और सफलता मिली।
स्वजनों ने कही ये बात
ट्यूमर के साथ कहीं जाना बुरा लगता था सर्जरी के बाद मरीज के स्वजनों ने कहा कि ट्यूमर इतना बड़ा था कि देखने में ही खराब लगता था। कहीं भी जाने से लोग कई तरह की बात करते थे, जिससे लज्जित भी होना पड़ता था। लेकिन रिम्स में आने के बाद एक उम्मीद जगी और डाक्टरों के परिश्रम के बाद सर्जरी सफल रही है और अब ट्यूमर भी गायब हो गया है।
इस सर्जरी में न्यूरोसर्जरी विभाग से डा. सीबी सहाय, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डा. विक्रांत, निश्चेतना विभाग से डा. सौरभ के अलावा डा. राजीव, डा. दीपक, डा. विकास, डा. रवि, डा. संजीव, डा. प्रतिभा, डा. मोनिका, डा. अमृता, डा. सचिन, डा. सुरभि और डा. नरेश शामिल थे।
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक ने की घोषणा 'दही खाओ-इनाम पाओ', 20 जनवरी को होगी प्रतियोगिता
18 Jan, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड की ब्रांड मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने ग्राहकों के लिए 'मेधा दही खाओ ईनाम पाओ' की घोषणा की। इस योजना के अंतर्गत प्रतिभागियों को निर्धारित समय तीन मिनट के अंदर दही खाने का मौका दिया जाएगा, जो प्रतिभागी निर्धारित समय में सबसे अधिक दही खाएगें उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।
20 जनवरी को आयोजित होगी प्रतियोगिता
यह प्रतियोगिता 20 जनवरी को मेधा डेयरी होटवार में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी। रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दिन 20 जनवरी की सुबह 10 बजे मेधा डेयरी होटवार में वैध फोटो प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित रहना अनिवार्य है। इसके पूर्व प्रतिभागियों को मेधा डेयरी से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू कर दी गई है, जो 19 जनवरी तक चलेगी।
प्रतियोगिता का यह है मकसद
प्रतियोगिता में पुरुष, महिला तथा सीनियर सिटीजन के लिए अलग-अलग वर्ग होगा। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्राहकों में सहकारी डेयरियों द्वारा प्रदान किए जा रहे स्वच्छ एवं सेहतमंद उत्पादों का अधिक मात्रा में उपयोग करने के लिए जागरूकता फैलाना है। साथ-साथ ग्रामीण किसानों द्वारा उत्पादित दूध को शहर के निवासियों तक एक प्रतियोगिता के माध्यम से सहकारिता का संदेश देना भी है।
कप से लेकर टब तक दही है उपलब्ध
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मेधा डेयरी में 80 ग्राम के कप से लेकर 15 केजी के टब तक दही उपलब्ध है। जिसका उपयोग व्यक्ति अपनी आवश्यकता अनुसार कर सकेगा।
इस अवसर पर मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह, महाप्रबंधक पवन कुमार मारवाह एवं विपणन प्रमुख अमितेश कुमार एवं जेएमएफ के अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक फरवरी में नई दिल्ली होगी, लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में BJP की तैयारी
18 Jan, 2024 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फरवरी के दूसरे सप्ताह में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक नई दिल्ली में होगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले होने वाली इस बैठक में झारखंड से भी 250 नेता कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिला परिषद स्तर के कार्यकर्ताओं के इस जुटान में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी।
फीडबैक के आधार पर होगा प्रत्याशियों का चयन
इस दौरान दिए जाने वाले फीडबैक पर ही झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों में से आठ सीटों के लिए नए प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। इसमें धनबाद के सांसद पीएन सिंह और पलामू के सांसद बीडी राम का नाम शामिल है, जिनकी उम्र 70 साल से अधिक हो चुकी है। गोड्डा, खूंटी, हजारीबाग, दुमका में पार्टी सांसद के चेहरे में बदलाव नहीं करेगी जबकि लोहरदगा के लिए कई नए चेहरे टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।
उम्र के साथ संसदीय क्षेत्र में छवि से भी होगा निर्णय
भाजपा लोकसभा में टिकट देने के लिए कार्यकर्ताओं को फीडबैक के अलावा स्वतंत्र एजेंसी की भी सलाह ले रही है। चतरा से मौजूदा सांसद सुनील सिंह को 2019 में भी टिकट लेने के लिए स्थानीय स्तर पर विरोध का सामना करना पड़ा था। इस बार फिर से उनकी राह मुश्किल लग रही है।
जमशेदपुर से सांसद विद्युत वरण महतो की जगह उनके बेटे भी भाजपा से टिकट के दावेदार हैं। वहां से पार्टी किसी अन्य पर दांव लगा सकती है। रांची के सांसद संजय सेठ की सक्रियता क्षेत्र में रहती है, लेकिन राजनीतिक माहौल में स्थानीयता के मुद्दे के हावी होने से उनके टिकट में भी परेशानी हो सकती है।
हाई प्रोफाइल चेहरों के चुनावी मैदान में उतरने की उम्मीद
पार्टी रांची के किसी हाई प्रोफाइल चेहरे को मैदान में उतार सकती है। पलामू में भाजपा को राजद की चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। इस सुरक्षित सीट पर पार्टी किसी अन्य दलित चेहरे को सामने ला सकती है। बीडी राम दो बार सांसद रह चुके हैं और उनकी उम्र भी 70 साल पार कर चुकी है।
लोहरदगा सीट पर सांसद सुदर्शन भगत की छवि तो स्वच्छ है, लेकिन एक खेमा विरोध कर रहा है। उनका टिकट बदला तो भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा या पूर्व आइपीएस अरुण उरांव वहां से दावेदार हो सकते हैं। चाईबासा में जेबी तुबिद को पिछली बार टिकट मिला थी वो जीत नहीं पाए थे। इस बार यहां दूसरी पार्टी से आए किसी नेता को पार्टी उतारने के मूड में है।
कुछ विधायक भी बन सकते हैं प्रत्याशी
कुछ विधायकों को भी प्रत्याशी बना सकती है पार्टी धनबाद से पीएन सिंह सांसद है। 70 साल से अधिक उम्र वाली कैटेगरी में उनके टिकट पर भी संदेह है। यहां बोकारो से भाजपा विधायक बिरंची नारायण या धनबाद से विधायक राज सिन्हा को लोकसभा में पार्टी टिकट दे सकती है।
हटिया से भाजपा विधायक नवीन जायसवाल भी चुनाव लड़ना चाह रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि रांची में पार्टी मौका दे सकती है। रांची में पिछले तीन चुनावों से लोकसभा टिकट की दावेदारी करते रहे प्रदीप वर्मा इस बार भी होर्डिंग पोस्टर लगा के जनता को बधाई शुभकामना दे रहे हैं। चतरा लोकसभा क्षेत्र से एनसीपी के विधायक कमलेश सिंह टिकट की प्रत्याशा में हैं।
यूपी में भी दिल्ली-पंजाब की तरह घरेलू बिजली बिल माफ करने की मांग
17 Jan, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलरामपुर । अब यूपी में भी दिल्ली तथा पंजाब की तरह घरेलू बिजली का बिल माफ करने की मांग उठ रही है। बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने यह मांग उठाई है। उन्होंने बलरामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत की। अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले राजभर ने नेताओं पर आरोप लगाया कि दारू, मुर्गा और पैसे देकर नेता वोट ले लेते हैं, लेकिन जनता को कुछ दिया नहीं है। नेताओं ने सिर्फ जनता को गुमराह करके रखा है, लेकिन हम उत्तर प्रदेश और बिहार में जनता को जागरूक करने के लिए निकले हैं। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए सुभासपा प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों को 25-25 लाख रुपये लोगों के इलाज के लिए दिए हैं लेकिन इस बात की लोगों को जानकारी नहीं है। उन्होंने मांग कि की दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए।
राजभर ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर गुजरात, बिहार और पुडुचेरी में शराब बंदी हो सकती है तो पूरे देश में शराबबंदी क्यों नहीं हो सकती। राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा राज को गुंडाराज की संज्ञा दी जाती है जबकि योगी राज में कानून व्यवस्था बेहतर है। यहां तक कि सात वर्ष में एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ है। उन्होंने दावा किया कि राजग उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें तथा पूरे देश में 400 सीटें जीतेगा। राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2022 का विधानसभा चुनाव सपा के साथ गठबंधन से लड़ा था और उसे प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में छह सीटों पर जीत हासिल हुई थी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान होंगे, अनिल मिश्रा
17 Jan, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान, डॉ अनिल मिश्रा होंगे। वह अपनी पत्नी उषा मिश्रा के साथ सभी धार्मिक अनुष्ठान मुख्य यजमान बनकर संपन्न कराएंगे। 7 दिन तक लगातार प्राण प्रतिष्ठा के इस समारोह में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यजमान के रूप में अनिल मिश्रा को दायित्व सौंपा गया है।
डॉ अनिल मिश्रा होम्योपैथिक के डॉक्टर हैं। संघ के प्रांत प्रचारक भी हैं। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य भी हैं। मुख्य यजमान के रूप में सारे धार्मिक अनुष्ठान को पूर्ण करने का दायित्व इन्हीं का होगा। यजमान को लेकर जिस तरह से अटकलें लगाई जा रही थी। इस खबर के बाद अटकलों पर विराम लग जाएगा।
भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य कार्यक्रम गर्भ गृह में मुख्य यजमान के रूप में अनिल मिश्रा सपत्नीक शामिल होंगे। गर्भ ग्रह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा संघ प्रमुख मोहन भागवत गर्भ ग्रह में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा अन्य किसी को प्रवेश नहीं होगा।
चारों शंकराचार्यों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जो आपत्तियां दर्ज कराई गई थी। उसको देखते हुए अब मुख्य यजमान के रूप में पंडित अनिल मिश्रा को सपत्नी सारे अनुष्ठान विधि विधान से संपन्न करने का दायित्व होगा।
दो किशोरियों ने किया छह साल के बच्चे को किया अगवा पतंग का दिया था लालच, पुलिस जांच में जुटी
17 Jan, 2024 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवी मंडप रोड निवासी गोपी यादव के छह वर्षीय पुत्र आर्यन राज को अगवा किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गाेपी की पत्नी पूनम देवी ने तिलैया थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आजाद मुहल्ला निवासी पूजा देवी पर अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
पूजा का पूनम के पति से चल रहा था अफेयर
अपहरण की घटना को सोमवार दोपहर दो बजे अंजाम दिया गया। बेलाटांड स्कूल रोड में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो किशोरी आर्यन को साथ ले जाती दिख रही हैं।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उन किशोरियों को ढूंढने में जुटी है। पूनम ने बताया कि पूजा देवी पहले भी कई बार उसके घर आ चुकी है। उसने कहा कि कि उसके पति के साथ महिला का लगाव था और इस बात को लेकर पहले कई बार झगड़ा भी हुआ था।
पतंग खरीदने का लालच देकर की अगवा
पूनम ने बताया कि सोमवार का उनका आर्यन घर की छत पर खेल रहा था और पतंग कटकर नीचे गिरा। उसे लाने के लिए वह नीचे गया तो दो किशोरियाें ने पतंग खरीदकर देने का लालच देकर उसे साथ ले गई।
इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसके बच्चे का अपहरण करने के पीछे पूजा देवी का ही हाथ है। उन्होंने बताया कि पूजा देवी पहले भी कई बार उसके घर में दाखिल होने का प्रयास कर चुकी है। इस बाबत तिलैया थाना पुलिस को सूचना भी दी थी।
एसपी ने दिया बच्चे की सकुशल बरामदगी का आश्वासन
वहीं इस मामले को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर नामजद मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अपहरण बच्चे की सकुशल बरामदगी कर ली जाएगी। वहीं बच्चे की सकुशल बरामदगी को लेकर मंगलवार को स्वजन और आसपास की महिलाओं ने एसपी से मुलाकात की।
अब भारत को दुनिया में मजबूत और शक्तिशाली देश के रूप में देखा जाता है-राजनाथ सिंह
17 Jan, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में यह धारणा बदल गई है कि भारत एक कमजोर देश है और अब इसे मजबूत तथा शक्तिशाली देश माना जाता है। अपने निर्वाचन क्षेत्र में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि देश के बाहर यह धारणा कि भारत कमजोर है, अब बदल चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘अब कोई भी भारत को कमजोर नहीं मानता। अब हमें मजबूत और शक्तिशाली देश के रूप में देखा जाता है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब देश और देशवासी मजबूत होंगे तो दुनिया की कोई भी ताकत हमें आंख दिखाने की हिम्मत नहीं कर सकती।’’
उन्होंने कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई सरकार लोगों के घर-घर पहुंचकर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी पात्र को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता तो हमारे प्रधानमंत्री चिंतित हो जाते हैं। वह हमसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहते हैं कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों में लाभार्थियों तक योजनाएं पहुंचनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 10वें स्थान पर थी और अब पांचवें स्थान पर है। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यह मोदी का करिश्मा है और अगर सब कुछ इसी तरह चलता रहा तो भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2027 तक दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी और 2047 तक सबसे ऊपर होगी।’’
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक लाख 11 हजार घरों तक पहुंचाएंगी प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद
17 Jan, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमेठी । केंद्रीय महिला एवं बाल विकास, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के एक लाख 11 हजार घरों तक अयोध्या धाम में हो रही प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाएंगी। इसी के साथ फरवरी के प्रथम सप्ताह में 40 हजार से अधिक लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा भी कराएंगी। केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर उत्थान सेवा संस्थान द्वारा अमेठी संसदीय क्षेत्र के एक लाख 11 हजार परिवारों तक प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसाद पहुंचाया जाएगा। प्राण-प्रतिष्ठा के बाद फरवरी के प्रथम सप्ताह में संसदीय क्षेत्र के 40 हजार लोगों को अयोध्या धाम की श्रवण यात्रा पर बस से भेजा जाएगा और सभी को प्रभु श्रीराम का दर्शन करवाया जाएगा। प्रसाद वितरण के साथ श्रवण यात्रा को लेकर तैयारियां चल रही हैं। प्रभु श्रीराम की 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू करवा दिया जाएगा।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम रद्द करने का मामला, अब 10 से 15 फरवरी को प्रस्तावित है कार्यक्रम
17 Jan, 2024 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को पलामू में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (बाबा बागेश्वर धाम सरकार) के 10 से 15 फरवरी, 2024 के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में दाखिल हनुमत कथा आयोजन समिति की याचिका पर सुनवाई हुई।
मामले में जस्टिस आनंदा सेन की अदालत ने पलामू के उपायुक्त द्वारा कानून व्यवस्था की समस्या बताकर एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को रद्द कर देने को गंभीरता से लिया है। कोर्ट ने बुधवार को वर्चुअल मोड में राज्य के मुख्य सचिव एवं डीजीपी को उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
सुनवाई में प्रार्थी के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया था कि हनुमत कथा आयोजन समिति ने तीन जनवरी को पलामू के उपायुक्त को बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को लेकर विस्तार से योजना की जानकारी दी थी। लेकिन पलामू उपायुक्त ने कानून व्यवस्था की समस्या बताकर कार्यक्रम को रद्द कर दिया।
रद्द किए जाने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई
उपायुक्त की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है, ऐसे में कार्यक्रम और पार्किंग व्यवस्था करना कठिन होगा। साथ ही कानून व्यवस्था की समस्या उत्पनन होगी। उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम रद्द किए जाने पर हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी आशंका का क्या आधार है, इसे उपायुक्त ने स्पष्ट नहीं किया है। कोर्ट ने यह भी कहा कि पिछली सुनवाई में राज्य सरकार को कुछ बिंदुओं पर जवाब देने का निर्देश दिया गया था। लेकिन सरकार ने जवाब दाखिल नहीं दिया है।
दरअसल, पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव को शपथ पत्र दाखिल कर बताने को कहा था कि पिछले 2 साल में झारखंड में कितने धार्मिक कार्यक्रमों को अनुमति दी गई और कितने कार्यक्रम को रद किया गया।
कार्यक्रम अब 10 से 15 फरवरी 2024 निर्धारित
कोर्ट ने मुख्य सचिव को यह भी बताने को कहा था कि राज्य में पहले जो भी धार्मिक आयोजन हुए हैं उनमें जो शर्त लगाई गई थी, क्या वैसी ही शर्त बाबा बागेश्वर धाम के कार्यक्रम में है या कुछ और शर्तें उनके कार्यक्रम में लगाई गई हैं।
पूर्व की सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि पलामू, उपायुक्त द्वारा कई कारणों से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को रद किए जाने के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री के पलामू में प्रस्तावित कार्यक्रम अब 10 से 15 फरवरी 2024 निर्धारित किया गया है।
यह कार्यक्रम अब रैयती भूमि पर होगा, इसके लिए ग्रामसभा से अनुमति भी मिल गई है। अब नया कार्यक्रम स्थल के लिए रैयती भूमि पर चयनित किया गया है, वहां इकोलाजिकल बैलेंस बिगड़ने जैसी कोई बात नहीं है। कार्यक्रम स्थल ग्राम ओरनार, चैनपुर ब्लाक, पलामू में निर्धारित है।
प्रार्थी ने इस कार्यक्रम को लेकर पलामू डीसी से अनुमति दिलाने का आग्रह कोर्ट से किया। इससे पहले भी पलामू उपायुक्त ने कई कारण बताते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पलामू के रजवाडीह में 10 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक कार्यक्रम को रद्द कर दिया था।
11 दिन से लापता युवक का गड्ढे में गड़ा शव पुलिस ने किया बरामद, 9 हजार रुपये के खातिर दोस्त की पीट- पीट कर की हत्या
17 Jan, 2024 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र इलाके में अपहरण के बाद दोस्त ने अपने दोस्त की हत्या कर शव को बगीचे में दफना दिया. पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया. बताया जा रहा है कि पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के परसा बाजार निवासी मंटू कुमार उर्फ कुणाल कुमार शर्मा की पत्नी मुन्नी देवी ने अपने पुत्र अभिषेक उर्फ छोटू के लापता होने को लेकर बीते 11 जनवरी को नौबतपुर थाने में अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके साथी अजीत कुमार पर मामला दर्ज कराया था.
इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी अजीत कुमार को हिरासत में लिया. आरोपी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस आरोपी अजीत कुमार से घटना को लेकर पूछताछ किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी दोस्त अजीत कुमार ने बताया कि बीते 6 जनवरी को अभिषेक उर्फ छोटू को अपनी बाइक पर बैठा के नौबतपुर के नगवा गांव लाया था. जहां हम और अपने साथियों के साथ मिलकर अभिषेक उर्फ छोटू की हत्या कर इब्राहिमपुर पोखर के बगल के बगीचा में गड्ढा खोदकर शव को गाड़ दिया. इसी के निशानदेही पर पुलिस ने शव को पुलिस ने बगीचे से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेजते हुए अन्य आरोपी की तलाश में जुट गई है. इधर अभिषेक उर्फ छोटू की हत्या और शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
वहीं पूरे मामले पर फुलवारी शरीफ एएसपी विक्रम सिहाग ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पैसे की लेनदेन को लेकर ही दोस्तों ने मिलकर अभिषेक उर्फ छोटू की हत्या कर शव को मिट्टी में गाड़ दिया था. जहां बीते 11 जनवरी को नौबतपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ. जहां आरोप उसके साथी अजीत कुमार के ऊपर लगा था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजीत कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
उसके निशानदेही पर आज शव को पुलिस ने बरामद किया है. मजिस्ट्रेट के मौजूदगी में पोखर के किनारे से मिट्टी से शव को निकाला गया. फिलहाल एफएसएल की टीम जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स में शव को भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि प्रथम दृष्टि हत्या का कारण दोस्तों के बीच मारपीट और पैसे की लेनदेन को लेकर घटना सामने आई है.
धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की हुई छापेमारी, ठिकानों पर बोला धावा
17 Jan, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बुधवार की सुबह ही धनबाद के कोयला कारोबारियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। इनमें कोयला और होटल कारोबार से जुड़े दीपक पोद्दार और अनिल गोयल सहित कई शामिल हैं।
इन जगहों पर चल रही है छापामारी
दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित आवास व कार्यालय, बरवाअड्डा स्थित वेडलॉक होटल एंड रिसोर्ट में ईडी की जांच जारी है। दीपक पोद्दार के अलावा कोयला कारोबारी अनिल गोयल के तोपचांची और निरसा के हार्ड कोक भट्ठा में भी छापामारी चल रही है।
इसमें निरसा तेतुलिया कोक प्लांट, गोविंदपुर के जेयालगोड़ा पंचायत में जय माँ कल्याणी उद्योग लिमिटेड आदि का नाम सामने आया है। अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास में भी जांच को टीम पहुंची है।
दो-दो वाहनों से हर जगह पहुंची टीम
जोड़ाफाटक में दीपक पोद्दार समेत अन्य जगहों पर टीम दो-दो वाहन से पहुंची थी। ये सभी बिहार नंबर के इंनोवा वाहन से यहां आए थे।
15 ठिकानों पर एक साथ छापामारी
आयकर विभाग धनबाद के इन्वेस्टिगेशन विंग की छापामारी चल रही है। धनबाद में 15 ठिकानों पर एक साथ छापामारी हो रही है। इसमें सभी कोयला व्यवसाय हैं।
इनमें अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन्वेस्टिगेशन विंग के डिप्टी डायरेक्टर इन्वेस्टिगेशन प्रदीप डुंगडुंग की अगुवाई में यह कार्रवाई हो रही है।
बीपीएससी की थर्ड स्टेट टापर बनी हीरापुर की प्रेरणा, डीएसपी बनकर जरूरतमंदों की करेंगी सहायता
17 Jan, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सफलता दिलाने के लिए चार घंटे की पढ़ाई भी बहुत है। इसके लिए स्थिरता के साथ विषय का अध्ययन जरूरी है। सेल्फ स्टडी किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने की महत्वपूर्ण सीढ़ी है। यह कहना है कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) में बिहार स्टेट में तीसरा रैंक पाने वाली प्रेरणा सिंह का। इस रैंक के आधार पर प्रेरणा को डीएसपी का पद मिलेगा।
धनबाद में बीता है प्रेरणा का बचपन
हीरापुर की रहने वाली प्रेरणा सिंह का बचपन यहीं से बीता और डिनोबिली स्कूल सीएमआरआइ से दसवीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। 12वीं में 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।
इसके बाद वर्धमान यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। प्रेरणा के पिता निरंजन सिंह एवं मां शीला सिंह दोनों ही झारखंड उच्च न्यायालय में अधिवक्ता हैं। बहन डाटा साइंटिस्ट हैं।
सेल्फ स्टडी पर रहा ज्यादा फोकस: प्रेरणा
प्रशासनिक सेवा चुनने के प्रश्न पर प्रेरणा ने बताया कि अब झारखंड-बिहार के लोग आइएएस आइपीएस की तैयारी नहीं करेंगे तो भला कौन करेगा। बचपन से ही उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का रहा है।
दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी है, लेकिन सफल नहीं हुई। इसके बाद बीपीएससी में उत्तीर्ण रही। 2025 में फिर से यूपीएससी क्लीयर करने का लक्ष्य है। फिलहाल बीपीएससी के माध्यम से डीएसपी पद ज्वाइन करने जा रही हैं। प्रेरणा ने बताया कि सेल्फ स्टडी पर ही अधिक ध्यान केंद्रित किया।
पढ़ाई को कभी घंटों में नहीं बांधा
धनबाद में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते समय फोकस के अजयवीर सिंह सर से काफी सहायता मिली। उन्होंने भी यूपीएससी के लिए प्रेरित किया। नानी का घर सरायढेला में है।
नाना किरण बेदी कहते थे, आज उनका सपना पूरा हो गया। पढ़ाई को कभी घंटों में नहीं बांधा, लेकिन जितना भी पढ़ा मन लगाकर पढ़ा। यूपीएससी-बीपीएससी त्याग और संघर्ष से ही क्लीयर किया जा सकता है। पढ़ाई के बीच समय निकालकर जिम में कसरत करना पसंद है।