उत्तर प्रदेश
दो पालियों में आज होगी सिविल सेवा बैकलॉग प्रारंभिक परीक्षा, होगी ओएमआर शीट पर
21 Jan, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता (बैकलाग) परीक्षा रविवार को रांची जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।
पहली पाली (पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) में सामान्य अध्ययन के पहले पत्र तथा दूसरी पाली (अपराह्न दो बजे से चार बजे तक) में सामान्य अध्ययन के दूसरे पत्र की परीक्षा होगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।
दोनों पत्र दो-दो सौ अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक दो सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान होगी तथा आयरिश डिटेक्शन भी होगा।
गढ़वा जिले में शांति समिति की हुई बैठक; 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह
20 Jan, 2024 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के गढ़वा जिले में 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित भगवान श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. हर गली, मोहल्ला, मेन रोड हो या मंदिर सभी जगहों पर भगवा लहरा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन भी अपने स्तर से तैयारी कर रही है, ताकि 22 जनवरी को कोई अनहोनी न हो. इसके लिए सभी थानों में शांति समिति से लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की जा रही है.
गढ़वा सदर थाना हो या जिला समाहरणालय सभी जगहों पर शांति समिति की बैठक की जा रही है. क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या मे भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा है. मुख्य सचिव से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त निर्देश के आलोक में 22 जनवरी, अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर गढ़वा जिला में विधि व्यवस्था संधारण की दृष्टिकोण से आज उपायुक्त शेखर जमुआर ने समाहरणालय के सभागार में शांति समिति की बैठक किया.
उपायुक्त ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण और सौहार्द पूर्ण माहौल में आप कार्यक्रम का आयोजन करें, साथ हीं उक्त तिथि को निकालने वाले शोभायात्रा या बाइक रैली समेत अन्य कार्यक्रमों में डीजे के माध्यम से भड़काउ गाने ना बजाए. जिससे किसी भी जाति धर्म के लोग आहत हो. इस दौरान कोई भी ऐसा अनुचित कार्य न करें. जिससे जिला प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े.
उन्होंने कहा कि शोभायात्रा और बाइक रैली समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए अपने क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी को सूचित अवश्य करें. उपायुक्त ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास किया जाता है. उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन की पैनी नजर ऐसे असामाजिक तत्वों पर है. समाज में अशांति फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ड्रोन, सीसीटीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से पैनी नजर बनाए हुए हैं.
उपायुक्त ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया में बेवजह भड़काऊ पोस्ट कर माहौल को खराब करने का भी प्रयास किया जाता है. ऐसे लोगों पर साइबर सेल द्वारा नजर रखी जा रही है. आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिन्हित कर उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों ने भी शहर में घूम-घूम कर शहरवासी को 22 जनवरी को उत्सव मनाने के लिए जागरूक कर रहे है.
मैथिली ठाकुर के गाए एक भजन को पीएम नरेंद्र मोदी ने किया, अपने एक्स हैंडल से शेयर, कही ये बात
20 Jan, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में उत्साह है. कलाकार भी इस आयोजन को खास बनाने में जुटे हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के गाए एक भजन को अपने एक्स हैंडल से शेयर कर तारीफ की है. लोक गायिका मैथिली ठाकुर द्वारा गाया गया यह भजन शबरी और प्रभु श्री राम से जुड़ा है.
पीएम मोदी ने शेयर किया मैथिली ठाकुर का भजन
पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर लिखा कि अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का अवसर देशभर के मेरे परिवारजनों को प्रभु श्री राम के जीवन और आदर्शों से जुड़े एक-एक प्रसंग का स्मरण करा रहा है. ऐसा ही एक भावुक प्रसंग शबरी से जुड़ा है. सुनिए, मैथिली ठाकुर जी ने किस तरह से इसे अपने सुमधुर सुरों में पिरोया है.
मैथिली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
वहीं मैथिली ने भजन की तारीफ करने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. मैथिली मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की रहने वाली हैं. वह हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी भाषाओं में कई भजन और गीत गा चुकी हैं. इनके प्रभु श्री राम से जुड़े विवाह गीत को काफी पसंद किया गया है.
कौन है मैथिली ठाकुर?
आइए आपको बताते ही कि मैथिली ठाकुर कौन है. दरअसल, मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के बेनीपट्टी में हुआ है और अभी भी वो वहां रहती है. मैथिली ठाकुर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली भाषा में भजन और गाने गाती हैं. अभी मैथिली का मां शबरी भगवान राम को लेकर भजन वायरल हो रहा है. इस भजन का नाम 'शबरी सवारे रास्ता आयेंगे राम जी' है. इस भजन को मैथिली ने 2 महीने पहले गाया था और यूट्यूब पर शेयर किया था. अब तक इस भजन को 259K व्यूज मिल चुके है.
पहले प्रदेश का किसान कर्ज में डूबा था पर आज वह खुशहाल-योगी
20 Jan, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । प्रदेश के 86 लाख किसानों का कर्ज माफ किया गया है जबकि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश के किसान आत्महत्या करने को मजबूर थे। वह कर्ज में डूब हुए थे। खेती के लिए बिजली, खाद और सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। पिछली सरकारों की अनदेखी से चीनी मील बंद हो रही थीं। हमारी सरकार सत्ता में आई तो मुश्किल से 110 चीनी मिलें चल रहीं थी। उन पर भी वर्ष 2010 से 2017 के बीच गन्ना मूल्य का बकाया था। हमने सबसे पहले गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान किया और 120 चीनी मिलें को संचालन कराया। इतना ही नहीं कोरोना के दौरान जब देश के अन्य राज्यों में चीनी मीलें बंद हो रहीं थीं तो प्रदेश मजबूती के साथ चीनों मिलों को चला रहा था। पिछले साढ़े छह वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने लगभग 7 लाख करोड़ की राशि सीधे अन्नदाता के खाते में भेजी है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गन्ना किसान संवाद कार्यक्रम में कही। इस दौरान गन्ना किसानों ने योगी सरकार का गन्ने के एसएपी पर 20 रुपये प्रति कुंतल बढ़ोतरी पर खुशी जाहिर करते हुए उनका आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो गन्ना किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 315 रुपये प्रति कुंतल दिया जाता था, लेकिन वह पैसा भी उनको नहीं मिल पाता था। इस पर हमने काम शुरू किया और आज 120 चीनी मिलों में 105 चीनी मिलें 10 दिन के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रहीं हैं। वहीं इसे शत प्रतिशत करने पर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। आज गन्ना किसानों को गन्ने का समर्थन मूल्य 370 रुपये प्रति कुंतल दिया जा रहा है। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले गन्ना किसानों को एसएपी में बढ़ोतरी का उपहार दिया है क्योंकि भगवान की पूजा से पहले अन्नपूर्णा देवता को भोग लगाया जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने यह फैसला लिया। सीएम योगी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ उनके साथ खड़ी है। गत वर्ष हमने आम के 4 किसानों को मास्को भेजा था। यहां पर जो आम 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा था, वहीं मास्को बाजार में पहुंचा तो 800 से लेकर 1000 प्रति किलो में बिका। इससे अन्नदातों की आय में बढ़ोतरी हो रही है और वह समृद्ध हो रहे हैं। यह डबल इंजन की सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सीएम योगी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी सौभाग्यशाली है, जो 500 वर्षों के बाद 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की साक्षी बनेगी। ऐसे में प्रदेश के सभी अन्नादाता किसानों को टेलीविजन के माध्यम से जुड़ना चाहिये। गांव में जगह-जगह पर भंडारा कराएं और मंदिरों में हो रहे संकीर्तन में शामिल हों। वह सुबह मंदिरों की सफाई करें और शाम को घर के साथ मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का भव्य आयोजन करें। यह हमारी विरासत को सम्मान देने के साथ हमारा दायित्व भी है। उन्होंने 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को गन्ना किसानें को बधाई और शुभकामनाएं दी।
कोडरमा में दर्दनाक सड़क हादसा: बेटियों की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, गांव में पसरा मातम
20 Jan, 2024 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोडरमा के बरही थाना क्षेत्र स्थित धमना मोड़ पर गुरुवार शाम हुई सड़क दुर्घटना से न सिर्फ दो परिवार की जिदंगी में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया, बल्कि दोनों की बेटियों की डोली उठने से पहले ही उनकी अर्थी उठ गई।
चंदवारा प्रखंड के उरवां निवासी प्रकाश दास और इससे सटे जामुखांडी निवासी कौलेश्वर दास की धमना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दोनों अपनी-अपनी बेटियों की शादी की तैयारी में जुटे थे और किसी कार्य को निबटाकर चौपारण से वापस लौट रहे थे।
दोनों दोस्त बाइक से लौट रहे थे घर
मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों दोस्त प्रकाश और कौलेश्वर अपने घर लौट रहे थे तभी घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों के गांव में मातम छाया है।
दोनों का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों व आसपास के लोगो की भीड़ टूट पड़ी। लगभग 10-12 वर्ष पूर्व भी प्रकाश के बड़े भाई महेश की मौत भी सडक दुर्घटना में ही हुई थी।
गुरुवार को सड़क हादसे में प्रकाश की भी मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है। दोनों का घर भी आसपास ही था और दोनों ही परिवार में दोस्ती थी।
नवादा जिले से दिल दहला देने वाला मामला आया सामने,अपराधियों ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर संचालिका की चाकू गोदकर की हत्या
20 Jan, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के नवादा जिला के नगर थाना क्षेत्र एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां शुक्रवार की शाम अपराधियों ने एक ब्यूटी पार्लर में घुस कर पार्लर की संचालिका की कई बार चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस अब मामले की छानबीन में जुटी है.
जानें क्या है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, सुदामा नगर मोहल्ले में बदमाशों ने पार्लर में घुसकर पार्लर की संचालिका को चाकू से गोद डाला.मृतक महिला की पहचान राजकुमार प्रसाद की पत्नी श्वेता कुमारी के रूप में हुई है. बदमाशों ने महिला के शरीर पर एक दर्जन से अधिक वार किए. महिला खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गई. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मृतका के पति फल बेचने का काम करते हैं.
नवादा (सदर) एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल से तीन छोटे आकार के चाकू और खून लगे कुछ कपड़े बरामद हुए हैं.शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.महिला के परिजनों से आरंभिक पूछताछ में और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से कुछ सूत्र हासिल हुए हैं, जिनके आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. इसके अलावा वो जल्द से जल्द अपराधी पकड़ने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लेंगे.
हेमंत सरकार पर बीजेपी नेता प्रतुल शाहदेव ने लगाए गंभीर आरोप कहा...
20 Jan, 2024 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ के पहले सत्ताधारी गठबंधन द्वारा पूरे राज्य में आक्रोश और भय का माहौल दिखाने की कोशिश की जा रही है। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने तो ईडी के अधिकारियों पर हमले का आह्वान किया था।
झामुमो के प्रवक्ता कह रहे कि जनता में आक्रोश है और कुछ भी हो सकता है। प्रतुल ने कहा कि जनता में इस बात को लेकर जरूर आक्रोश है कि मुख्यमंत्री की सरकार ने चार वर्ष तक सिर्फ भ्रष्टाचार किया। आदिवासी मूलवासी का कोई विकास नहीं हुआ। प्रतुल ने कहा कि अगले चुनाव में प्रदेश के आदिवासी मूलवासी हेमंत सरकार को उखाड़ फेकेंगे।
राज्य सरकार अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रही- प्रतुल
शुक्रवार को जिस तरीके से राजभवन के आस पास निषेधाज्ञा लगे होने के बाद भी प्रदर्शनकारियों को जाने की छूट थी, उससे साफ दिख रहा है कि राज्य सरकार अपने दायित्व का निर्वाह नहीं कर रही। प्रतुल ने कहा ये सब सरकार प्रायोजित था। राज्य सरकार को इनपर रोक लगानी चाहिए।
प्रतुल ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 7 के अनुसार विधि व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। मुख्यमंत्री से पूछताछ के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना भी राज्य सरकार का दायित्व है। अगर सत्ताधारी गठबंधन के इशारे पर राष्ट्र विरोधी तत्व पूछताछ के दौरान कोई विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करते हैं तो इसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
ईडी आज करेगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ, CM आवास तक बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
20 Jan, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेगी। ईडी अधिकारियों की पूछताछ को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास गहमागहमी बढ़ गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास तौर से सीएम हाउस और ईडी ऑफिस के बाहर। दोनों जगह बैरिकेडिंग की गई है।
जानकारी के मुताबिक, ईडी कार्यालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर सुरक्षा में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं।
झमेली बाबा इतने साल बाद करेंगे अन्न ग्रहण, राम मंदिर के लिए ली थी 'भीष्म प्रतिज्ञा'
19 Jan, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही हैं, जिसको लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. वहीं, दरभंगा जिला के खैरा गांव में एक ऐसे राम भक्त हैं, जिन्होंने संकल्प लिया था कि जबतक राम मंदिर बनकर तैयार नहीं होगा, तबतक वे अन्न ग्रहण करेंगे. ये राम सेवक 31 वर्ष से फल खा कर अपना जीवन यापन कर रहे है. वहीं, 22 जनवरी को जब रामलला अपने घर में प्रवेश करेंगे तो खुद के हाथ से सेंधा नमक से खाना बनाएंगे और खाना खाकर 31 वर्ष के बाद संकल्प तोड़ेंगे. बाबरी मस्जिद ध्वस्त करने के दौरान झमेली बाबा ने वहां के स्टूडियो में अपनी तस्वीर भी खिंचाई थी. जिसे आज भी झमेली बाबा संभाल कर रखे हुए हैं.
दरअसल, दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड के खैरा गांव के रहने वाले वीरेंद्र कुमार बैठा उर्फ झमेली बाबा बचपन से ही स्वयं सेवक के सक्रिय सदस्य रहे हैं. जिस वक्त विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर 1992 अयोध्या चलकर बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने का निर्णय पर जिला से लगभग ढाई सौ कार सेवक के साथ अयोध्या के लिए निकले थे. अयोध्या पहुंचने पर विश्व हिंदू परिषद के बिहार प्रांत के अध्यक्ष महादेव प्रसाद जायसवाल, झमेली बाबा व अन्य लोग लोहे का पाइप के सहारे मस्जिद पर चढ़ने में सफल रहे और बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने में सफल रहे.
जैसे ही बाबरी मस्जिद धराशायी हुआ, सभी राम भक्त निशानी के रूप में ईंट आदि लेकर वहां से रवाना हो गए. इस बीच सरयू नदी में स्नान पश्चात अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर निर्माण हो, इस मनोकामना के साथ झमेली बाबा ने संकल्प लिया कि जबतक राम मंदिर बनकर तैयार नहीं होगा, तबतक अन्न का एक दाना ग्रहण नही करेंगे. सिर्फ फलहार कर रहेंगे. संकल्प के बाद झमेली बाबा दरभंगा लौटे और अपने गांव में पान दुकान चला कर जीवन यापन करने लगे. इस दौरान उन्होंने शादी तक नहीं की. अपने जीवन को समाज के लिए समर्पित कर दिया.
झमेली बाबा ने बताया कि अयोध्या से आठ दिसंबर को अपने कुछ साथियों के साथ दरभंगा पहुंचें. हालांकि, यहां भी पुलिस उन लोगों को खोज रही थी. लहेरियासराय स्टेशन से रेलवे ट्रैक होते हुए बलभद्रपुर आरएसएस कार्यालय पहुंचे. इसके बाद उन लोगों की जान बची. जिसके बाद वे बाबा के रूप में रहने लगे और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के जीएन गंज रोड में पान की दुकान चलाने लगे और दिव्यांग भाई को गांव की सारी संपत्ति सौंप दी. अयोध्या में मंदिर बने उसको लेकर सभी पूर्णिमा और सावन माह के हर सोमवार को देवघर डाक बम बन कर जाते रहे. आज उनका सपना पूरा हुआ और वो फिर 23 तारीख को सुल्तानगंज से जल लेकर देवघर बाबा को जल अर्पण करेंगे. फिर अयोध्या जाकर रामलला की पूजा भी करेंगे.
साहिबगंज में सड़क हादसा; बाइक और स्कॉर्पियो की जोरदार टक्कर, चपेट में आकर दो बाइक सवार की दर्दनाक मौत
19 Jan, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पतना-हिरणपुर मुख्य पथ पर विजयपुर मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह बाइक व स्कार्पियो में भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक पर सवार रांगा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव निवासी 19 वर्षीय सनोत किस्कू व सिमलजोड़ी निवासी 42 वर्षीय मामू किस्कू की मौत हो गई।
भैंसा लड़ाई देखने जा रहे थे दो बाइक सवार
शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब एक बाइक (जेएच 18 एन 4521) से दोनों केंदुआ में हो रहे भैंसा लड़ाई देखने जा रहे थे। विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो (जेएच 17 एल 5729) से विजयपुर मोड़ के पास भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बाइक का कुछ पार्ट्स टूटकर करीब 20 फीट दूर जा गिरा। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों व राहगीर की मदद से दोनों को कल्याण अस्पताल केंदुआ पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने तुरंत एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को प्रारंभिक उपचार के बाद रेफर कर दिया, लेकिन वहां से ले जाने से पूर्व ही उसकी भी मौत हो गई।
स्कार्पियो को छोड़ भाग खड़ा हुआ चालक
सूचना मिलने पर रांगा थाना के एएसआइ बबन राम दल बल के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली। दोनों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
घटना के बाद चालक दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो को छोड़कर वहां से फरार हो गया। स्कार्पियो गोड्डा परिवहन विभाग में निबंधित है। थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेजा जा रहा है।
ट्रेन हादसा; उत्कल एक्सप्रेस से कटकर चार लोगों की मौत, अधिकारी ने कहा...
19 Jan, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के लोगों के लिए कल की रात बड़ी डरावनी रही। यहां के जमशेदपुर में कल शाम एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत हो गई। इसमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। टाटानगर जंक्शन के अधीक्षक अभिषेक सिंघल ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इन लोगों की मौत का कारण लापरवाही था। ये लोग फुट ओवर ब्रिज का इस्तेमाल न करके पटरियों से रास्ते को पार कर रहे थे।
गौरतलब है, बताया जा रहा है कि, चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया और बिरराजपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन संख्या 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी दौरान पोल संख्या 260-20 के पास चारों लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, तभी ट्रेन की चपेट में आ गए, इससे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। तत्काल टाटानगर रेलवे स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर भेजा गया। टाटानगर रेल पुलिस आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मेडिकल, आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंचे। लाश के क्षत-विक्षत हो जाने के कारण पहचान होने में परेशानी हो रही है।
अभिषेक सिंघल ने कहा, 'अभी तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। यह लोग फुट ओवर ब्रिज की बजाय पटरियों से रास्ता पार कर रहे थे। अंधेरे के कारण लोको पायलट को भी नहीं पता चला कि ट्रैक पर कोई है। हालांकि मौसम ठीक था और दृश्यता भी अच्छी थी।'
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग भी शवों की पहचान नहीं कर पाए हैं। यह चार शव थे। अभी तक किसी ने भी शवों पर दावा नहीं किया है।
कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम पूछताछ करेगी, रांची में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम
19 Jan, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा है। ईडी ने पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र में बताया है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी जाएंगे। पूछताछ के लिए आने-जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कोई परेशानी न हो, किसी तरह की विधि-व्यवस्था बाधित न हो, इसे सुनिश्चित कराया जाय।
रांची में सुरक्षा का तगड़ा इंतजाम
ईडी के पत्र के बाद झारखंड पुलिस मुख्यालय भी हरकत में है। 20 जनवरी को रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारी की गई है। उधर, मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते ने गुरुवार को इस मुद्दे पर राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दिए।
आज साहिबगंज के डीसी से होगी पूछताछ
सीएम से पहले शुक्रवार 19 जनवरी को साहिबगंज के उपायुक्त रामनिवास यादव से ईडी पूछताछ करेगी। रामनिवास यादव से अवैध पत्थर खनन के अलावा ईडी के गवाह को धमकाने से संबंधित मामले में भी पूछताछ होनी है।
तीन जनवरी को ईडी ने अवैध खनन प्रकरण में 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। इनमें रामनिवास यादव के साहिबगंज स्थित कैंप कार्यालय से 21 कारतूस, पांच खोखे व 7.25 लाख रुपये नकदी की बरामदगी हुई थी। ईडी उनसे कारतूस से लेकर रुपयों के स्रोत तक के बारे में पूछताछ करेगी।
सीएम से पूछताछ को लेकर ईडी की तैयारी पूरी
वहीं, शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ को लेकर ईडी ने तैयारी पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री से जमीन घोटाला मामले में पूछताछ होनी है। रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था।
भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है। इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने मुख्यमंत्री को सात बार समन किया था। ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है।
रांची में ठंड और कोहरे का कहर जारी, गुरुवार को एयर 19 विमानों की उड़ानें हुई रद्द, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम
19 Jan, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में ठंड और कोहरे का कहर जारी है। घने कोहरे के कारण रेल और हवाई यातायात चरमरा गई है। राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 20-20 घंटे लेट चल रही हैं। गुरुवार को हवाई यातायात पर भी असर पड़ा। कोहरे के कारण रांची हवाई अड्डे की उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।
गुरुवार को 19 विमानों की उड़ानें रद्द
गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस व इंडिगो के 19 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी गईं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह के समय विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम थी। 10 बजे विजिबिलिटी 400 मीटर थी।
विमानों के लैंडिंग व टेकऑफ के लिए यह पर्याप्त विजिबिलिटी नहीं है। हैदराबाद से रांची आ रहा इंडिगो का विमान भी लो विजिबिलिटी के कारण बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची पर लैंड नहीं कर सका।
दिल्ली से रांची आ रहे विमान को किया गया डायवर्ट
पांच चक्कर लगाने के बाद विमान को वापस शमशाबाद डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान से रांची से हैदराबाद जाने वाले यात्री चेक-इन कराने के बाद भी टर्मिनल भवन से बाहर निकले और अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल पड़े। जबकि दिल्ली से रांची आ रहे विस्तारा के विमान (यूके-753) को कोलकाता डायवर्ट किया।
एयरपोर्ट पर दिखी यात्रियों की भारी भीड़
सुबह से सभी विमानों के शिड्यूल देख अधिकांश विमानों के यात्री बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच चुके थे। एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि कोलकाता, पुणे, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व हैदराबाद के लिए उड़ानें रद्द हैं।
आश्चर्य की बात यह रही कि एयरपोर्ट पर लगाए गए डिस्प्ले में इंडिगो के कुछ विमानों के आगमन व प्रस्थान से संबंधित जानकारी भी गलत दी जा रही थी।
जिन विमानों के विलंब से आने की सूचना डिस्पले बोर्ड पर दी जा रही थी, उसी विमान सेवा (इंडिगो) के काउंटर पर संबंधित उड़ान के रद्द होने की सूचना दी जा रही थी।
इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। विमानों की उड़ान रद होने की जानकारी मिलने के बाद कुछ यात्री रिफंड के लिए एयरपोर्ट के बाहर ही इंतजार करते रहे।
जर्मनी की टीम ने भारतीय महिला हाॅकी टीम को, पेनाल्टी शूट आउट में इतने से किया पराजित.
19 Jan, 2024 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जर्मनी की टीम ने गुरुवार को भारतीय महिला हाॅकी टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से पराजित कर एफआइएच ओलिंपिक क्वाॅलीफायर के फाइनल में पहुंच गई। साथ ही पेरिस ओलिंपिक के लिए जगह पक्की कर ली। शुक्रवार को फाइनल में जर्मनी का सामना संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में जापान को 2-1 से हराकर खिताबी दौर के साथ ओलिंपिक में भी स्थान पक्का किया।
आखिर तक टीम ने जीत के लिए संघर्ष किया
रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा हाकी स्टेडियम में भारतीय महिला हाकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और जर्मनी के खिलाफ जमकर संघर्ष किया। दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं, जिसके बाद मैच को पेनाल्टी शूटआउट तक खींचा गया।
इस जीत के साथ ही जर्मनी ने इस साल के अंत में पेरिस ओलिंपिक में जगह पक्की कर ली। हालांकि, शुक्रवार को तीसरे-चौथे स्थान के मैच में जापान को हराकर भारत के पास ओलिंपिक में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका होगा।
निर्धारित समय तक बराबर थीं दोनों टीमें
सेमीफाइनल मैच में भारत के लिए दीपिका (15वें मिनट) और इशिका चौधरी (59वें मिनट) ने गोल किए, जबकि जर्मनी के लिए दोनों गोल चार्लोट स्टेपनहार्स्ट (27वें, 57वें मिनट) ने दागे। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थी।
इसके बाद शूट-आउट में भारतीय कप्तान व गोलकीपर सविता पूनिया ने शानदार प्रदर्शन कर दो बचाव किए, लेकिन नवनीत कौर, नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सोनिका सडन डेथ में चूक गईं और जर्मनी को मैच और पेरिस गेम्स का टिकट दिला दिया।
जापान को हरा अमेरिका ने ओलिंपिक में पक्की की जगह
यूएसए ने जापान पर 2-1 से जीत दर्ज की । ऐसा कर उसने ओलिंपिक क्वालीफायर के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली। पहले तीन क्वार्टर तक मैच में पिछड़ने के बाद अमेरिकी खिलाड़ियों ने चौथे क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन कर यह जीत हासिल की। अन्य मैच में इटली ने चिली को पेनाल्टी शूटआउट में, जबकि न्यूजीलैंड ने चेक गणराज्य को 2-0 से हराया।
कोयला कारोबारियों के 45 ठिकानों पर 30 घंटे से रेड जारी, अभी दो दिनों तक जारी रहेगी छापामारी
18 Jan, 2024 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी अनिल गोयल व दीपक पोद्दार एंड ग्रुप के 45 से अधिक ठिकानों पर 30 घंटे से लगातार रेड जारी है। बुधवार को टीम ने झारखंड के धनबाद समेत तीन राज्यों बंगाल व छत्तीसगढ़ में एक साथ छापेमारी की। अभी तक की जानकारी के अनुसार 56 में से लगभग 45 ठिकानों पर रेड जारी है, शेष जगह से आयकर की टीम जांच पूरी कर दस्तावेज लेकर लौट चुकी है।
अभी दो दिनों तक जारी रहेगी छापामारी
बुधवार तक वेडलाॅक ग्रीन होटल एंड रिजाॅर्ट समेत अन्य ठिकानों से तीन करोड़ रुपये नगद मिले थे। गुरुवार सुबह तक यह राशि बढ़कर पांच करोड़ रुपये हो गई।
आयकर सूत्रों की मानें तो नगद राशि और बढ़ने की संभावना है। आयकर अधिकारियों के अनुसार अगले दो दिन तक छापेमारी जारी रहेगी।
प्रारंभिक जांच-पड़ताल में कारोबारियों के प्लांट और डिपो में कोयले का भरपूर स्टाॅक मिला है। जांच में यह बात भी सामने आयी है कि स्टाॅक और दर्ज एंट्री में बड़े स्तर पर गड़बड़ी मिली है।
कहीं-कहीं तो ओवरस्टाॅक मिला है, जबकि एंट्री कम कोयला की दिखाई गई है। करोड़ों रुपये टैक्स चाेरी की गई है। कितने टैक्स की चोरी की गई है, यह रेड पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा।
यहां चल रही छापामारी
आयकर की टीम अनिल गोयल, दीपक पोद्दार, साबिर आलम, सुरेश अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राणा जनार्दन सिंह और अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर रेड कर रही है। यह छापेमारी झारखंड के धनबाद, बंगाल के कोलकाता और छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रही है। ग्रुप के सदस्यों के हार्डकोक प्लांट, आवास, डिपो, कार्यालय और होटल में छानबीन जारी है।
वेडलाक ग्रीन होटल एंड रिसार्ट बरवाअड्डा जीटी रोड, निरसा के तेतुलिया कोक प्लांट, श्याम ट्रेडर्स बरवापुल तेतुलिया, बालाजी ट्रेडर्स तेतुलिया, जय मां काली उद्योग लिमिटेड गोविंदपुर, अनिल गोयल के टिकियापाड़ा आवास, जोड़ाफाटक रोड में दीपक पोद्दार के आवास व कार्यालय, काली माता साफ्ट कोक शक्ति चौक तेतुलमारी, रिलायबल कोक भट्टा बरवाडीह गांव हरिहरपुर, होटल प्रिंस रतनजी रोड, क्राउन प्लाजा पुराना बाजार, लक्ष्मनिया मोड़ झरिया, लक्की कोक इंडस्ट्री पुरुलिया बंगाल, ज्वाला कोक इंडस्ट्रीज डुबरा पुरुलिया बंगाल, लक्की कोक मैन्यूफैक्चरिंग चास रोड पुरुलिया बंगाल, वसुधा कोक बोकारो, संजय हार्डकोक बलियापुर, रिलायबल फ्यूल इंडस्ट्रीज बरवाडीह तोपचांची, मां ज्वाला कोक इंडस्ट्री बहादुरपुर जैना मोड़ बोकारो, गोयल फ्लोर मिल आमाघाटा में जांच जारी है।
छापामारी में आयकर विभाग के एडिशनल डायरेक्टर नरिसंह खलको व उपनिदेशक इन्वेस्टिगेशन प्रदीप डुंगडुंग के अलावा सभी रेंज के डीसी, आइटीओ और इंस्पेक्टर समेत 250 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी हैं।