उत्तर प्रदेश
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में चली गोलियां, चार घायल
13 Jan, 2025 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शामली। शामली जिले के कैराना थाना इलाके के मंडावर गांव में एक ही समुदाय के दो समूहों में जमीन विवाद को लेकर गोलीबारी हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि घायलों की पहचान उमरदीन, सद्दाम, इरफान और इमरान के रूप में हुई है, जिन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम को सद्दाम और इंतजार के बीच झगड़ा हुआ था जो बाद में हिंसा में बदल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामजा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाकुम्भ के दृष्टिगत यूपी एमपी सीमा पर पुलिस ने शुरू की सघन चौकसी
13 Jan, 2025 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महोबा। प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुम्भ के दृष्टिगत बुंदेलखंड के महोबा जिले में जुड़ने वाली यूपी एमपी की सीमा में पुलिस की कड़ी चौकसी शुरू कराई गयी है.पुलिस ने सीमा पर स्थापित बेरियरों में वाहनो की सघन जांच पड़ताल के अलावा सम्पूर्ण इलाके की ड्रोन से निगरानी शुरू की है.
पुलिस अधीक्षक पलास बंसल ने आज बताया की 13 जनवरी से प्रयागराज में आरम्भ हो रहे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक व् आध्यात्मिक आयोजन महाकुम्भ की सफलता के लिए शासन द्वारा तय ब्यावस्थाओं के तहत महोबा जिले में पुलिस को ख़ास एलर्ट पर रखा गया है. यहां यूपी और एमपी की करीब 110 किलो मीटर की सीमा को विशेष निगरानी में लेते हुये इसमें मौजूद सभी पांच राष्ट्रीय राजमार्गो कबरई, कुम्हडोरा, कैमाहा, अजनर व् महोबकंठ के सीमा बैरियरों में पुलिस के सशस्त्र दस्ते तैनात किये गए है. जो चौबीसो घंटे सजग और सतर्क रहते हुये यहां से गुजरने वाले सभी छोटे बड़े वाहनो और पैदल यात्रियों की जांच पड़ताल करेंगे. सभी बेरियर में तैनात पुलिस दस्तो को रजिस्टर भी उपलब्ध कराये गए है. जिनमे सभी यात्रियों का लेखा जोखा दर्ज किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की सीमा क्षेत्र में बेरियर को छोड़ अन्य रास्तों से घुसपैठ करने वालों पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी. मुख्यालय में स्थापित विशेष सेल ड्रोन कैमरों के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र पर नजर रखेगा. उन्होंने बताया की इसके अलावा पुलिस की अन्य आधा दर्जन टीमो की विभिन्न प्रमुख मार्गो पर निरंतर गस्त हेतु डियूटी लगाई गई है.पुलिस जवानो को कड़ी हिदायत दी गयी है की वह जांच पड़ताल के दौरान सभी श्रद्धालुओं,यात्रियों और राहगीरो से विनम्रता पूर्ण ब्यवहार करें और उनकी सहायता करे.ताकि लोग सुरक्षित तरीके से सुगमता पूर्वक महाकुम्भ पहुंच सकें.
झारखंड पुलिस ने मोरपा बस्ती में सर्च ऑपरेशन के दौरान आलोक तुरी को मुठभेड़ में किया ढेर, एक साथी गिरफ्तार
13 Jan, 2025 09:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के 5 जिलों में आतंक का दूसरा नाम बन चुके आलोक गिरोह के सरगना आलोक उर्फ राहुल तुरी को पुलिस ने ढेर कर दिया है. हजारीबाग और रामगढ़ जिले की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान आरोपी को ढेर कर दिया. दरअसल, 8 जनवरी को JMM नेता संतोष सिंह की उरीमारी में ताबड़तोड़ गोली बरसा कर हत्या कर दी गई थी. जिस संतोष सिंह की हत्या की गई उस दौरान वो अपने काम से घर लौट रहा था. हत्या की जिम्मेदारी आलोक गिरोह के सरगना आलोक उर्फ राहुल तूरी ने ली थी.
ऑपरेशन में गिरफ्तार किया एक साथी
आलोक गिरोह का सरगना अलोक उर्फ राहुलव तुरी 5 जिलों की पुलिस के लिए सर दर्द बना हुआ था. रामगढ़ जिला के कुजू थाना क्षेत्र में मोरपा बस्ती में सर्च अभियान के दौरान मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया. इसके साथ ही पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास मिले हथियार और बाइक को जब्त कर लिया है.
पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी
जानकारी के मुताबिक, उग्रवादी संगठन टीपीसी से ताल्लुक रखने वाले आलोक उर्फ राहुल तुरी ने खुद का अपना एक गिरोह बना लिया था. जिसका नाम आलोक रखा था. इसके बाद अपने गुर्गों के साथ वो कोलवरी क्षेत्र के खलारी ,पिपरवार, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा और लातेहार इलाके में आतंक मचाने लगा था. कोयले के कारोबारियों से लेकर ट्रांसपोर्टिंग और जमीन का कारोबार करने वाले लोगों से रंगदारी वसूलने का काम करता था. रंगदारी नहीं मिलने पर अपने गिरोह का वर्चस्व बढ़ाने के लिए हत्या, आगजनी जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दे रहा था. आरोपी राहुल तुरी के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों के थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
उग्रवादी संगठन से था जुड़ाव
मुठभेड़ में ढेर हुए 25 वर्षीय कुख्यात अपराधी राहुल तुरी उर्फ आलोक मूल रूप से रांची के खलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलजारबाग का रहने वाला था. उसने मैट्रिक तक की पढ़ाई की थी. राहुल टूरी के पिता छोटन तुरी भी एक कुख्यात अपराधी है और उसका जुड़ाव उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से रहा है. राहुल टूरी के पिता छोटन तुरी कुछ साल पहले उड़ीसा में हुए एक बैंक डकैती में लूट के रूपयो के साथ पकड़ा गया था.
भव्य और दिव्य महाकुंभ आज से
13 Jan, 2025 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज की धरा पर सनातन का उत्सव, संतों का समागम, अध्यात्म और आस्था की डुबकी
इस पावन अवसर पर देश-दुनिया से आए करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे
प्रयागराज। भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और आस्था का प्रतीक महाकुंभ सोमवार से प्रयागराज में शुरू होगा। हर 12 वर्ष में आयोजित होने वाला यह मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि भारत की पौराणिक परम्पराओं और आध्यात्मिक विरासत का उत्सव है। प्रयागराज, जहां तीन नदियों- गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का संगम होता है, इस दिव्य आयोजन का केंद्र होता है। महाकुंभ के लिए पूरी तरह तैयार है। देश के कोने-कोने से साधु-संतों का यहां पर पहुंचना जारी है। महाकुंभ को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब बस चंद घंटे बाद सुर्योदय के साथ ही आस्था, परंपरा और संस्कृति के संगम का पर्व शुरु हो जाएगा।
संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर, 26 फरवरी चलेगा। श्रद्धालुओं के साथ-साथ कुंभ में लाखों की संख्या में साधु-संत पहुंचते हैं और उनके लिए भी खास तैयारी की जाती है। इस पावन अवसर पर देश-दुनिया से आए करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। कुंभ मेले में बाबाओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई पेशवाई में अपने अनूठे करतब से अभिभूत कर रहा है तो कोई अपने अनूठे संकल्पों और प्रणों के कारण चर्चा में है।
26 फरवरी तक चलेगा महाकुंभ
इस साल महाकुंभ के पहले दिन सिद्धि योग का शुभ संयोग बन रहा है। महाकुंभ हिंदू धर्म का सबसे बड़ा उत्सव मेला होता है। जिसमें दुनिया से लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। महाकुंभ मेले का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। लल्लूराम डॉट कॉम के महाकुंभ महाकवरेज में हम आपको प्रमुख तिथियों के बारे में बता रहे हैं। तो आइए जानते हैं क्या हैं शाही स्नान और अन्य महत्वपूर्ण तिथियां। महाकुंभ 2025 में पहला शाही स्नान पौष शुक्ल पूर्णिमा यानी सोमवार को होगा। स्नान का शुभ मुहूर्त सुबह 5:03 बजे से शुरू होकर 14 जनवरी को रात 3:56 बजे तक रहेगा। इस दिन विशेष स्नान से पापों का नाश और पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है।
महाकुंभ 2025 की प्रमुख तिथियां
13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025 - मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025- वसंत पंचमी
4 फरवरी 2025- अचला नवमी
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि
12 हजार सन्यासी बनेंगे नागा साधु
प्रथम स्नान में महाकुंभ में तीन दिन के कठोर तप के बाद अलग-अलग अखाड़ों से 12 हजार नए सन्यासी नागा साधु बनेंगे। इसके लिए जूना, निरंजनी और महानिर्वाणी अखाड़ों ने तैयारी शुरू कर दी है। उक्त कार्यक्रम में सन्यासियों की धर्म ध्वजा के नीचे चोटी काटी जाएगी और फिर शाही स्नान शुरू होगा।
40 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान
यूपी सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम के लिए ‘महाकुंम्भ क्षेत्र’ को 76वां अस्थायी जिला बनाया है। 40 वर्ग किमी में फैले मेला क्षेत्र में 40 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों के आने का अनुमान है। केंद्र और यूपी सरकार ने इसके लिए 6,382 करोड़ रु. का बजट रखा है। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज होने के बाद पहले कुम्भ में जिले के बाहरी हिस्से से संगम तक सात लेयर की सुरक्षा व्यवस्था है। मेले में 56 थाने, 60 फायर स्टेशन और तीन महिला थाने बनाए गए हैं। 37 हजार पुलिसकर्मी, 14 हजार होमगार्ड सहित 50 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। एनएसजी सहित केंद्रीय एजेंसियां भी तैनात हैं। 2700 सीसीटीवी कैमरा और 340 एआई से लैस कैमरे 24 घंटे मेले की निगरानी करेंगे।
महाकुंभ में सुरक्षा के किए विशेष इंतजाम, मॉक ड्रिल कर परखी जा रही व्यवस्था
12 Jan, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने उच्चतम स्तर पर तैयारियां की हैं। इस व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल भी किया जा रहा है। प्रयागराज के बोट क्लब में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकवादी हमले का एक सीन तैयार कर मॉक ड्रिल की। इसमें डर्टी बम का खतरा, बंधकों को छुड़ाने और आपात स्थितियों से निपटने का प्रदर्शन किया गया। एनएसजी कमांडो ने दो दिशाओं से ऑपरेशन करते हुए बंधकों को सुरक्षित मुक्त कराया और केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर खतरों को बेअसर करने का अभ्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्सेज, एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड), एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स), और एटीएस (एंटी-टेररिज्म स्क्वाड) जैसे बलों ने संयुक्त अभ्यास शुरू कर दिया है।
महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और संभावित खतरों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाया गया है। सभी एजेंसियां एकीकृत और समन्वित प्रयासों के जरिए यह सुनिश्चित करने में जुटी हैं कि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु न केवल सुरक्षित रहें, बल्कि किसी भी आपात स्थिति से त्वरित और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। यह तैयारियां न केवल महाकुंभ को सुरक्षित बनाएंगी, बल्कि देश की सुरक्षा प्रणाली की प्रभावशीलता और क्षमता को भी उजागर करेंगी। महाकुंभ के दौरान एनएसजी की पांच टुकड़ियां तैनात रहेंगी। ये टीमें फिदायीन हमलों, डर्टी बम और सीबीआरएन खतरों से निपटने में पूरी तरह सक्षम हैं। उनके पास अत्याधुनिक हथियार जैसे एमपी5, एके-47, ग्लोक 17, और कार्नर शॉट गन होंगे। एनडीआरएफ की टीमों ने भी केमिकल अटैक और अन्य आपात स्थितियों से निपटने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। इन टीमों ने राहत कार्यों में दक्षता और खतरों के प्रभाव को कम करने की अपनी योजनाओं को परखा। भारतीय वायुसेना के एमआई-7 हेलीकॉप्टर महाकुंभ में निगरानी, आपातकालीन प्रतिक्रिया और बचाव कार्यों के लिए तैनात रहेंगे। यह हेलीकॉप्टर हर आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच बीडीओ ने किया साइकिल वितरण
12 Jan, 2025 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह । प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के हाथों सदर प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में शनिवार को विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच साइकिल वितरण किया गया। मौके पर संबंधित विद्यालयों के शिक्षक भी मौजूद थे। मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक ने कहा कि छात्रों के अध्ययन क्षमता बढ़ाने और इसे सुगम बनाने की उद्देश्य से झारखंड सरकार ने साईकिल वितरण योजना लायी है। स्कूली छात्र-छात्राओं में शिक्षा के प्रति ललक पैदा करने, एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और बच्चे सुगमता से अपने घर से विद्यालय तक पहुंच सके इस उद्देश्य से सरकार द्वारा लायी यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इस दौरान उन्होंने अपने हाथों से दर्जनों स्कुलों के बच्चों को साईकिल वितरण किया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इस दौरान इस योजना से लाभान्वित हुए बच्चों को पढ़ाई में और अधिक मेहनत करने को कहा ताकि शिक्षा के स्तर में इजाफा हो सके। इस दौरान साइकिल प्राप्त किये स्कूली बच्चों में काफी हर्ष का माहौल देखा गया।
राजद एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, सीएमडी लालू और एमडी तेजस्वी
12 Jan, 2025 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोधियों पर खासकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व सीएम लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दरअसल, राजद कोई राजनीति पार्टी नहीं है। बल्कि यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है, इसके सीएमडी लालू यादव हैं और उन्होंने तेजस्वी को एमडी बनाया हुए है। केंद्रीय मंत्री ने तंज कसते हुए कहा बिहार में किसी यादव के पास इतनी योग्यता नहीं है, केवल लालू के परिवार में ही सारी योग्यता है, इसकारण उन्होंने तेजस्वी यादव को नियुक्त किया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह परिवारवाद की पराकाष्ठा है।
कुंभ मेला से जुड़े प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ वोट के ठेकेदार मुसलमानों का वोट पाने के लिए, चाहे अखिलेश की पार्टी हो, राहुल गांधी या लालू की पार्टी हो, कुंभ के माध्यम से मुसलमानों को खुश करने में लगी हैं, मुसलमानों का वोट चाहती हैं। इसतरह के लोगों के कारण देश पहले ही भुगत चुका है। नादिरशाह का इतिहास लोगों को मालूम है कि वह भारत कैसे आया था। लेकिन, सनातनियों की संस्कृति इतनी मजबूत है कि जितने इस पर हमले होते गए हिंदु धर्म उतना ही यह मजबूत होगा। जितना जिन्हें गाली देना है, गाली दें। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि भारत के सनातनी अब एक हो जाए, क्योंकि ये वोट के सौदागर हम लोगों को जीन नहीं देने वाले है। आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा, आप में सारे भ्रष्टाचारियों की जमात खड़ी है। केजरीवाल अपनी पत्नी को प्रोजेक्ट करना चाहते हैं और बिहारी को, पूर्वांचल को गाली दे रहे हैं, इस बार पता चल जाएगा। बांग्लादेशी और रोहिंग्या को केजरीवाल अपना वोट बैंक बनाकर जीतना चाहते हैं। बीजेपी ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ जिस काम को सत्ता में आने के बाद शुरू किया है, उस काम को पूरा करेगी।
राजगीर और कोडरमा के बीच स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन
12 Jan, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाजीपुर,। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा 13 जनवरी से 31 मार्च तक राजगीर और कोडरमा के बीच प्रतिदिन 03322/21 राजगीर-कोडरमा-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गाड़ी सं. 03322 राजगीर-कोडरमा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन राजगीर से 10.55 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 14.15 बजे कोडरमा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03321 कोडरमा-राजगीर एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 13 जनवरी से 31 मार्च तक प्रतिदिन कोडरमा से 15.00 बजे खुलकर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए 17.50 बजे राजगीर पहुंचेगी। इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 कोच, एसी चेयरकार का 01 कोच साधारण श्रेणी के 19 कोच तथा एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे। इस ट्रेन के परिचालन के पश्चात गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में 13 जनवरी से बदलाव किया गया है। दिनांक 13 जनवरी से गाड़ी संख्या 13233 राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस राजगीर से अपने वर्तमान समय 16.40 के बदले संशोधित समय 18.00 बजे राजगीर से प्रस्थान कर बीच के स्टेशनों पर संशोधित समय पर रूकते हुए 20.15 बजे के बदले 21.15 बजे दानापुर पहुंचेगी।
आगरा की अदालत में नहीं पेश हुईं कंगना
12 Jan, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । आगरा की एक विशेष सांसद/ विधायक अदालत ने किसानों के अपमान के मामले में अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत या उनकी ओर से वकील के उपस्थित नहीं होने पर, पुलिस को 29 जनवरी तक गवाह, सबूत और बयानों की जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।
मामले में कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए अदालत ने कई बार नोटिस दिए गए हैं। उनके दिल्ली और मनाली के पते पर नोटिस तामिल भी कराए गए हैं, लेकिन कंगना न खुद अदालत में उपस्थित हुईं और न ही अपना पक्ष रखने के लिए किसी वकील को भेजा। यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता और राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमा शंकर शर्मा ने दायर किया है। वादी का आरोप है कि कंगना ने अपने बयानों से आंदोलनकारी किसानों और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीदों का अपमान किया।
महाकुंभ में दान दी गई बच्ची का संन्यास वापस
12 Jan, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महंत 7 साल के लिए अखाड़े से निष्कासित
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ में दीक्षा लेने वाली 13 साल की लडक़ी का संन्यास 6 दिन में ही वापस हो गया। दीक्षा दिलाने वाले महंत कौशल गिरि को जूना अखाड़े से 7 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने नाबालिग को गलत तरीके से शिष्य बनाया था।श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षक हरि गिरि महाराज ने कहा- यह अखाड़े की परंपरा नहीं रही है कि किसी नाबालिग को संन्यासी बना दें। इस मुद्दे पर बैठक कर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।
माता-पिता के साथ कुंभ आई थी
नाबालिग लडक़ी आगरा की रहने वाली है। वह 5 दिसंबर को परिवार के साथ महाकुंभ आई थी। नागाओं को देखकर उसने संन्यास लेने का फैसला किया। परिवार के साथ घर जाने से मना कर दिया था। बेटी की जिद पर माता-पिता ने भी उसे जूना अखाड़े के महंत कौशलगिरि को दान कर दिया। इसके बाद लडक़ी को पहले संगम स्नान कराया गया। संन्यास के बाद उसका नाम बदल दिया गया। नया नाम रखा गया।
19 को महाकुंभ में होना था उसका पिंडदान
19 जनवरी को नाबालिग का पिंडदान होना था। महामंडलेश्वर महंत कौशल गिरि ने लडक़ी के पिंडदान कराने की भी तैयारी कर ली थी, लेकिन इससे पहले अखाड़े की सभा ने यह कार्रवाई कर दी। दरअसल, संन्यासी बनने के दौरान खुद का पिंडदान करने की परंपरा है। नाबालिग लडक़ी के पिता पेठा कारोबारी हैं। पूरा परिवार आगरा में रहता है। परिवार श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महंत कौशल गिरि से कई सालों से जुड़ा है। परिवार में माता-पिता और दो बेटियां है। दोनों बहनें आगरा के कान्वेंट स्कूल में पढ़ती हैं। संन्यासी बनने वाली नाबालिग नौवीं में और उसकी छोटी बहन दूसरी क्लास में पढ़ती है।
मथुरा भाजपा महिला मोर्चा महानगर की महामंत्री की बेटी की मृत्यु
12 Jan, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा । उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में भाजपा नेत्री की बेटी की मृत्यु की खबर के बाद लक्ष्मीनगर में सन्नाटा पसर गया। स्वजन घटना की जानकारी मिलने के साथ ही लखनऊ के लिए रवाना हुए। भाजपा नेत्री ने अस्पताल प्रशासन पर दो घंटे तक मामले को छुपाने का आरोप लगाया है। उनकी बेटी लखनऊ के एक विश्वविद्यालय से एलएलबी कर रहीं थी। हादसे के बाद पूरा परिवार सदमे में आ गया है। भाजपा महिला मोर्चा महानगर की महामंत्री रश्मि शर्मा का एक बेटा अभियोदय व एक बेटी अक्षिता उपाध्याय हैं। उनके पति गुजरात की एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी अक्षिता उपाध्याय लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी कर रहीं थी। वह द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे हॉस्टल से बेटी की तबीयत खराब होने की खबर मिली। रश्मि तुरंत अपने परिचितों के साथ तत्काल लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। कुछ देर बाद पता चला कि अक्षिता की हॉस्टल में मौत हो गई है। इसी के साथ ही कालोनी के तमाम लोग उनके घर पर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लगा हुआ था। पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसर गया।
महाकुंभ के लिए टोल टैक्स फ्री
12 Jan, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को एक बड़ी राहत देते हुए प्रयागराज-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा को 28 फरवरी तक टोल टैक्स से मुक्त कर दिया है। शुक्रवार आधी रात से वाहन बिना किसी रुकावट के टोल बूथ से गुजर रहे हैं। वहीं, सीएम योगी ने यूपी रोडवेज निगम के अफसरों की बैठक ली और सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए। महाकुंभ मेले से पहले सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं। शहर में 278 प्वाइंटों पर 2000 जवान तैनात किए गए हैं। इन जवानों को शहर के सभी इंट्री प्वाइंटों समेत कुल 12 स्थानों पर मोर्चों पर मुस्तैद किया गया है। इन्हें लंबी दूरी तक मार करने वाले हथियारों से लैस किया गया है। जूना अखाड़े में दोपहर 3 बजे एनएसजी कमांडो बड़ी मॉक ड्रिल करेंगे।
पटना के महात्मा गांधी सेतु पर बस में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
11 Jan, 2025 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना के महात्मा गांधी सेतु पर यात्रियों से भरी बस में भीषण आग लग गई। जिससे अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन तब तक बस जलकर पूरी खाक हो गई थी। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
40 यात्री बाल-बाल बचें
यह घटना महात्मा गांधी सेतु के पिलर नंबर 14 के पास की है। जानकारी के मुताबिक यह CNG बस थी जिसमें करीब 40 यात्री सवार थे। यह बस हाजीपुर से पटना आ रही थी। इसी दौरान अचानक बस में आग लग गई। बस में सवार यात्री शीशा तोड़कर बाहर आए। इस घटना के बाद दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। जिससे पुल पर जाम लग गया।
धुआं निकलने पर चालक ने रोकी बस
गंगा ब्रिज थाना प्रभारी के अनुसार चलती बस के इंजन से अचानकर धुआं निकलने लगा। चालक ने अपनी सूझबूझ से काम लेते हुए बस को रोकर दिया और सभी लोगों को गाड़ी से उतरने को कहा। सभी लोग जैसे-तैसे बस के बाहर आए। उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
भागलपुर के CHC में युवक और उसके साथियों ने लहराए हथियार, गार्ड से की मारपीट
11 Jan, 2025 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर: भागलपुर के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस वक्त हंगामा हो गया. जब अंगुली में चोट का इलाज करने पहुंचे युवकों ने अस्पताल के अंदर हथियार लहराना शुरू कर दिया. उन्होंने वहां मौजूद कर्मियों को धमकाया और फिर गार्ड से भिड़ गए. उपद्रव की इस घटना से CHC में अफरा तफरी का माहौल हो गया. उपद्रवियों ने अस्पताल के गार्ड के साथ मारपीट शुरू कर दी, दहशत के माहौल के बीच उन लोगों ने विरोध करने वालों को जान से मारने की धमकी भी दी.
CCTV फुटेज से सामने आया सच
अस्पताल में हुई इस उपद्रव की वारदात वहां लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई. जानकारी पुलिस को दी गई. घटना के तुरंत बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ने कसवा खेरही के राहुल कुमार यादव, मोहम्मद सद्दाम, प्रशांत कुमार सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ, मारपीट करने, सामान क्षतिग्रस्त करने व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है.
CHC प्रभारी से कराना चाहता था इलाज
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर प्रशांत कुमार को अंगुली में चोट लगी थी. इसके इलाज के लिए वह चिट्ठा कटा कर OPD में पहुंचा. वहां डॉक्टर संतोष कुमार मरीजों को देख रहे थे, लेकिन यह उसे मंजूर नहीं था. वह CHC प्रभारी से ही इलाज करवाने की बात पर अड़ गया. इस संबंध में उसके सहयोगी प्रभारी डॉक्टर के आवास पहुंचकर उनकी खोजबीन करने लगे. लेकिन वहां प्रभारी के नहीं मिलने पर वह गुस्से में आकर दरवाजे में लात मार कर वहां से निकल गए.
अस्पताल में लहराए हथियार
उपद्रवी इतने में ही नहीं माने वह लोग CHC के मेंन गेट पर ताला तोड़ने की भी कोशिश करने लगे. विरोध करने पर वह गाली गलौज करते हुए अपने जैकेट से हथियार निकाल कर लहराने लगे. वहीं दूसरा युवक अस्पताल में तोड़फोड़ करने की कोशिश करने लगा. युवक के द्वारा हथियार लहराने की तस्वीर वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. आरोपियों ने गार्ड के साथ मारपीट की. अस्पताल कर्मियों के साथ धक्का मुक्की के बाद अस्पताल में भय का माहौल है. घटना को लेकर पुलिस उपद्रवियों के तलाश में जुट गई है. शाहकुंड थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है.
बिहार के घोड़ासहन में पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज बरामद की ड्रग्स
11 Jan, 2025 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोतिहारी: बिहार की मोतिहारी पुलिस ने छापेमारी में बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने घोड़ासहन में मेन रोड़ पर स्थित सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी करके भारी मात्रा नारकोटिकस ड्रग्स की खेप को बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नारकोटिक्स ड्रग्स जमा की गई है. इस सूचना पर पुलिस ने सत्यम इंटरप्राइजेज में छापा मारा और दुकान के मालिक के घर पर भी रेड डाली. इस दौरान भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाएं मिली. हालांकि, आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी काफी समय से ड्रग्स का काला कारोबार कर रहा है. वह नशीला दवाओं के साथ नेपाल में पकड़ा गया था. जहां उसे जेल भी हुई थी.
नेपाल जेल से छूटने के बाद फिर किया ड्रग्स का कारोबार
नेपाल जेल से छूटने के बाद भी वह नहीं सुधरा और फिर से उसी धंधे में जुट गया. पुलिस छापेमारी में उसके घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है. सिकरहना SDPO के नेतृत्व में तीन थाना की पुलिस छापेमारी में लगी हुई थी. घोड़ासहन शहर के मेन रोड़ में सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान एवं उसके आवासीय मकान से नारकोटिकस ड्रग्स की खेप को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस सूत्रों का कहना है घर से भारी मात्रा नशीला दावा की खेप को बरामद किया गया है. जिसकी गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर एवं मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रही है. दावा दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल मौके से भागने में सफल रहा है. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.
नशीली दवाएं हर जगह से बरामद
सिकरहना SDPO के अनुसार जितना थाना क्षेत्र से एक तस्कर भारी मात्रा में नशीला दावा एवं इंजेक्शन के साथ पकड़ाया था. जिसकी निशानदेही पर घोड़ासहन में छापेमारी हुई है. सुरेन्द्र जयसवाल पूर्व में भी नेपाल में भारी मात्रा में नशीला दावा के साथ पकड़ाया था. कुछ महीनों पूर्व ही नेपाल से छूट कर आया था. फिर इस गोरख धंधे में लगा हुआ था. पुलिस बैकवर्ड फारवर्ड कनेक्शन को टटोल रही है. अन्य कई दुकानदार भी पुलिस की रडार पर हैं. छापामारी अहले सुबह तीन बजे तक चली है. छापामारी के दौरान अलमीरा,पलंग ,सोफा हर जगह से नशे की दवा बरामद हुआ है.