उत्तर प्रदेश
बीजेपी सांसद का हमला – "धर्म के नाम पर आग फैला रहा सुप्रीम कोर्ट"
19 Apr, 2025 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वक्फ कानून का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने केंद्र को इस मामले में जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है। इसी बीच झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यदि कानून सुप्रीम कोर्ट ही बनाएगा तो संसद भवन को बंद कर देना चाहिए। वहीं अब इसको लेकर बीजेपी सांसद ने एक और प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमने आईटी एक्ट बनाया। आईटी एक्ट में सबसे ज्यादा दुखी महिलाएं और बच्चे है। एक दिन सुप्रीम कोर्ट ने आईटी एक्ट खत्म कर दिया।
संसद को कानून बनाने का अधिकार
उन्होंने कहा कि अभी मैंने आर्टिकल 141 का अध्ययन किया है। आर्टिकल 141 कहता है कि हम जो कानून बनाते है वो लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लागू है। लेकिन कानून बनाने वाला आर्टिकल 368 क्या कहता है कि इस देश के संसद को सभी कानून बनाने का अधिकार है। कानून की व्याख्या करने का अधिकार सुप्रीम कोर्ट को है। कोर्ट कह रहा है कि तीन महीने में राष्ट्रपति और राज्यपाल बता दें कि क्या करना है।
सुप्रीम कोर्ट- धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए जिम्मेदार
उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर का विषय होता है तब सुप्रीम कोर्ट कहती है कागज दिखाओ, कृष्ण जन्मभूमि के मामले में कहते है कागज दिखाओ, ज्ञानव्यापी मस्जिद की बात आएगी तो कहते है कागज दिखाओ और आज केवल आप मुगलों के आने के बाद मस्जिद जो बनी है उसके लिए कहते है कि कागज कहां से दिखाओ। इस देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए केवल और केवल सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है।
‘SC सीमा से जा रहा बाहर’
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है, सुप्रीम कोर्ट की ये सीमा है कि उसे कानून की व्याख्या करनी है। अगर व्याख्या नहीं कर सकती है और सब कुछ के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है, उसे बंद कर देना चाहिए।
उपराष्ट्रपति ने भी दी प्रतिक्रिया
हालांकि इससे पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी अदालतों को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि भारत में ऐसी स्थिति नहीं हो सकती जहां न्यायपालिका राष्ट्रपति को निर्देश दे। संविधान का अनुच्छेद 142 न्यायपालिका के लिए लोकतांत्रिक ताकतों के खिलाफ परमाणु मिसाइल बन गया है।
तेज रफ्तार कार डंपर से टकराई, चार की मौके पर ही मौत
19 Apr, 2025 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भीषण हादसे में दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में एक बेकाबू कार हाइवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से टक्कर मार दिया था. यह टक्कर इतना तेज था कि कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार में सवार दंपत्ति समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल महिला और बच्चे कोमंडलीय अस्पताल, खागा पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस के मुताबिक घायलों और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. पुलिस के मुताबिक झांसी जिले के दीनदयाल नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर आदित्य की मौत हो गई थी. इसके बाद उनके पिता रामकुमार भार्गव (55), मां कमलेश भार्गव (50), जीजा पराग चौबे (50) पत्नी चारू (35), 12 वर्षीय भतीजा काश्विक और ड्राइवर शुभम (35) अर्टिगा से आदित्य की अस्थियां विसर्जित करने प्रयागराज जा रहे थे.
हादसे के बाद हुआ तेज धमाका
शनिवार को भोर में करीब 5 बजे उनकी गाड़ी खागा कोतवाली के प्रयागराज कानपुर हाईवे पर सुजानीपुर चौराहा से गुजर रही थी. इसी दौरान हनुमान मंदिर के सामने कार हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा घुसी. इसके बाद एक तेज धमाका हुआ. फिर स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने इस हादसे की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
मौके से वाहन ड्राइवर फरार
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही डंफर का ड्राइवर मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. फिर पुलिस ने घटनास्थल से सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल, खागा ले गई, जहां डॉक्टरों ने रामकुमार और उनकी पत्नी कमलेश, शुभम और पराग को मृत घोषित कर दिया. वहीं आदित्य की पत्नी चारु और भतीजे कश्विक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज हो रहा है.
नदी में डूबने से आदित्य की मौत
बता दें कि मृतक रामकुमार का बेटा आदित्य 14 अप्रैल को एमपी के ओंकारेश्वर में नहाते समय घहरे पानी में डूबने से मौत हो गई थी. तलाश के दौरान नदी से 17 अप्रैल को उसका शव मिला था.
यूपी सरकार की नई पहल: जलाशयों में होंगे एडवेंचर
19 Apr, 2025 05:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बांधों और जलाशयों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा. इस योजना के तहत चित्रकूट, महोबा, सोनभद्र, हमीरपुर, झांसी, सिद्धार्थनगर और बांदा जनपदों में स्थित सात प्रमुख बांधों और झीलों को डवलप किया जाएगा. इन स्थानों पर जल और एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग की सहमति, सहयोग सुनिश्चित किया गया है.
इस संबंध में इस संबंध में राज्य सरकार ने फैसला ले लिया है. जिन बांधों और जलाशयों को ईको टूरिज्म के लिए चुना है, उनमें चित्रकूट में गुन्ता बांध, महोबा में अर्जुन डैम, सोनभद्र में धंधरौल डैम, हमीरपुर में मौदहा डैम, झांसी में गढ़मऊ झील, सिद्धार्थनगर में मझौली सागर और बांदा में नवाब टैंक शामिल है. इसकाउद्देश्य प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इन जलाशयों को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाना है. इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा.
यूपी में प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि का खजाना
सिंचाई और जल संसाधन विभाग इन परियोजनाओं के लिए तकनीकी सहायता और आवश्यक अनुमतियां प्रदान करेगा. विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि बांधों की सुरक्षा और संरचना पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. साथ ही जल क्रीड़ा गतिविधियों के लिए उपयुक्त पर्यावरण और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए. दरअसल, उत्तर प्रदेश में प्राकृतिक और सांस्कृतिक समृद्धि का खजाना है.
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर मिलेगी मजबूती
योगी सरकार का लक्ष्य इन बांधों और झीलों को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है, ताकि पर्यटक प्रकृति के बीच सुकून और साहसिक अनुभव प्राप्त कर सकें. इस परियोजना से स्थानीय समुदायों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाभ होगा. पर्यटन गतिविधियों के विकास से होटल, रेस्तरां, परिवहन और गाइड सेवाओं जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही, यह उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूती प्रदान करेगा.
दूल्हा समझ बैठा 'भाई', निकला दुल्हन का बॉयफ्रेंड – शादी में मचा बवाल!
19 Apr, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेगूसराय में एक दुल्हन शादी करके ससुराल पहुंची. दूसरे दिन एक युवक भी उसकी ससुराल पहुंचा. कहने लगा कि वो दुल्हन का भाई है. तीन घंटे बाद जब ससुरालियों ने देखा कि युवक को दुल्हन के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है, इससे उन्हें शक हुआ. फिर उससे पूछा गया कि तुम दुल्हन के भाई कैसे लगते हो? वो बातों को घुमाने लगा. थोड़ी देर बाद उसकी पोल खुली तो वहां हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. दूल्हे के होश तो तब फाख्ता हो गए जब दुल्हन ने भी कहा कि युवक उसका बॉयफ्रेंड हैं और वो उसी के साथ रहना चाहती है.
जब दुल्हन अपने आशिक के साथ शादी करने के लिए जिद करने लगी तो उसके पिता-भाई को बुलाया गया. परिवार ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो जिद पर अड़ी रही. दूल्हा पक्ष ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. फिलहाल दूल्हा, दुल्हन और उसके आशिक को थाने में बुलाया गया है. तीनों से बात की जा रही है.
मामला तेयाय थाना क्षेत्र के दादपुर गांव का मामला है. यहां दादपुर निवासी विश्वजीत पासवान की शादी 16 अप्रैल को हिन्दू रीति-रिवाज के बड़ धूमधाम से बड़ी बलिया निकासी प्रकाश पासवान की पुत्री कल्पना कुमारी से विधि-विधान से हुई. उसके बाद दुल्हन जब ससुराल पहुंची तो दुल्हन का स्वागत किया गया. लेकिन दूसरे दिन कहानी में नया मोड़ आया. दुल्हन का बॉयफ्रेंड नीतीश कुमार, भाई बनकर उसकी ससुराल आ पहुंचा. दूल्हे ने साला समझकर दुल्हन के बॉयफ्रेंड का स्वागत किया.
आशिक के साथ शादी करना चाहती है दुल्हन
कुछ ही घंटे बाद नीतीश को दुल्हन के साथ रोमांस करते ससुरालियों ने देख लिया. फिर शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा. ससुरालियों ने दुल्हन के परिवार वालों को बुला लिया. दुल्हन तब अपने आशिक के साथ शादी की जिद करने लगी.
बोली- हम स्कूल टाइम से एक दूसरे से प्यार करते हैं. पापा-मम्मी ने लेकिन मेरी यहां शादी करवा दी. मैं यह शादी नहीं करना चाहती थी. मैं अभी भी इसी के साथ शादी करना चाहती हूं. दुल्हन की जिद देख दूल्हे विश्वजीत पासवान ने पुलिस को जानकारी दी. फिलहाल दूल्हा विश्वजीत, दुल्हन कल्पना और उसके आशिक नीतीश को थाने बुलाया गया है. तीनों फिलहाल थाने में हैं.
मासूम की निर्मम हत्या, सिर में ठोकी कील… मां को थमाया शव
19 Apr, 2025 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन के विवाद में 5 साल के बच्चे के सिर पर कील ठोककर हत्या कर दी गई. परिजनों ने पट्टीदार पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया- पट्टीदार बालकृष्ण मेरे बेटे गोलू की लाश लेकर आया था. उसने कहा- लो तुम्हारा बच्चा मर गया है.
घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव स्थित वार्ड नंबर-14 की है. रिंकू देवी ने आरोप लगाते हुए कहा- बालकृष्ण ने पहले मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी है. वो हमेशा हमारे साथ मारपीट करता था. वो पुलिस में है, इसलिए हमेशा दबंगई दिखाता है. बालकृष्ण से 5 साल से जमीन विवाद चल रहा है. वारदात के बाद आरोपी फरार है.
बिस्किट खरीदने गया था बच्चा
मृतक की मां रिंकू देवी ने बताया- मैंने अपने बेटे गोलू को 10 रुपए देकर बिस्किट लाने के लिए भेजा था. वो पास की दुकान पर गया था. बालकृष्ण का घर बगल में ही है. उसने मेरे बेटे को ऐसे मारा कि उसका पेशाब तक निकल गया. उन लोगों ने कहा था कि पति को छोड़कर बेटे को ही मार देंगे. मेरे बेटे को कुछ नहीं हुआ था, उसे कोई बीमारी भी नहीं थी.
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
बताया गया कि मृतक के पिता अनमोल सिंह और पट्टीदार बालकृष्ण सिंह के बीच 2 कट्टा 15 धूर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट और अधिकारियों के पास भी गया है. हालांकि, अभी हत्या किसने की है, ये आधिकारिक रूप से क्लियर नहीं हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया हैय
मौत के कारणों का होगा खुलासा
पुलिस अधिकारी ने बताया- सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
अपहरण के बाद हैवानियत – मासूम को बनाया दरिंदगी का शिकार
19 Apr, 2025 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के गुमला से नाबालिग लड़की से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां शादी समारोह में शामिल होने आई लड़की को अगवा कर उसके साथ दरिंदगी की गई. आरोपियों ने लड़की के कपड़े फाड़ दिए. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गैंगरेप की वारदात से गांव वालों में गुस्सा है. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, 14 अप्रैल की रात गुमला जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की अपनी कुछ सहेलियों के साथ गांव के ही एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. प्रोग्राम में नाच गान हुआ. इसी दौरान पीड़ित लड़की को शौच लगी. वह अपनी दो सहेलियों के साथ गांव के पास तालाब की ओर शौच करने के लिए गई थी. तालाब के समीप पहुंचने के बाद उसकी दोनों सहेलियां वहीं रुक गईं.
अगवा कर ले गए सुनसान जगह, किया गैंगरेप
आरोप है कि इसी दरमियान चार की संख्या में पहुंचे आरोपियों ने पीड़िता को कब्जे में ले लिया. आरोपी उसके मुंह को कपड़े से बांधकर तालाब के पीछे के सुनसान स्थान पर ले गए. उन्होंने उसके साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर आरोपियों ने नाबालिग के कपड़े भी फाड़ दिए. किसी प्रकार चारों दरिंदों के चुंगल से खुद को छुड़ाते हुए पीड़ित अपने घर पहुंची. उसने परिजनों को पूरे मामले की जानकारी दी.
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
घटना को लेकर गुमला जिला के सदर थाना में पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर लूटो गांव के रहने वाले चारों आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई. पुलिस मामले की छानबीन के साथ-साथ आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुट गई है. इससे पहले खूंटी जिला में भी तीन लड़कियों के साथ गैंगरेप की घटना हुई थी.
जिले के रनिया थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रही पांच नाबालिग लड़कियों में से तीन को अगवा कर लिया था. उनसे 18 दरिंदों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बाल सुधार गृह भेजा गया था. क्योंकि सभी 18 आरोपी भी नाबालिग थे.
कानपुर में मंडप से पहले दुल्हन फरार, बारात बिन ब्याह लौटाई गई
19 Apr, 2025 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शादी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मंडप में आने से पहले दुल्हन फरार हो गई. जब इसकी जानकारी दुल्हन के परिजनों को हुई तो वह और उनके रिश्तेदार भी धीरे-धीरे वहां से खिसक गए. शादी कराने वाला बिचौलिया भी गायब हो गया. दूल्हे पक्ष ने जो जेवर दुल्हन के लिए लेकर आए भी उसके परिजन ले गए. दूल्हे ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इधर, बारात बिन दुल्हन वापस लौट गई.
घटना कानपुर के पनकी कला गांव की है, जहां द्वारचार और चढ़ावा की रस्म के समय शादी के सभी काम बड़े ही विधि-विधान से हुए. उस समय तक दूल्हे को नहीं अंदाजा था कि वह बारात जरूर लेकर आया है, लेकिन उसको यहां से बिना दुल्हन खाली हाथ लौटना पड़ेगा.
फेरे की रस्मों के लिए नहीं आई दुल्हन
जानकारी के अनुसार, शिवली के केसरी सेवाड़ा गांव के रहने वाले वीरू तमिलनाडु में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है. उसकी शादी पनकी कला निवासी युवती से तय हुई थी. बीते बुधवार वीरू बारात लेकर दुल्हन पक्ष के घर पहुंचा. शादी की सभी रस्म में अच्छे से चल रही थी. लेकिन, देर रात मंडप में फेरे की रस्मों के लिए दुल्हन नहीं आई. जब वीरू के पिता राकेश ने लड़की के माता-पिता से दुल्हन को काफी देर हो जाने पर लेकर आने को बोला तो उन्होंने बताया कि लड़की अपने भाई के साथ कहीं गई है, अभी आ जाएगी.
परिजन और बिचौलिया हुए गायब
इसके बाद लड़की के माता-पिता अपनी लड़की को ढूंढने निकले. जब वह नहीं मिली तो वह भी मौके से गायब हो गए. सुबह हो जाने तक दुल्हन का कोई अता पता नहीं लगा. इसके बाद लड़की पक्ष के रिश्तेदार भी एक एक करके गायब हो गए. मामले में जब लड़के वाले ने बिचौली से शादी का जेवर और खर्च हुए पैसे की वापसी की बात करी तो वह भी उन्हें लड़की वालों से बात करने की बात का हवाला देकर मौके से रफूचक्कर हो गया. इसके बाद बिना दुल्हन बारात और दूल्हा घर वापस लौट गए.
पुलिस कर रही तलाश
दूल्हा पक्ष ने पनकी थाने में पूरी घटना की तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में थाना अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह ने बताया कि बारात लेकर आए दूल्हे के पिता राकेश ने उसकी मां और शादी तय कराने वाले बिचवानी के खिलाफ तहरीर दी है. मामले में लड़की और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है. आरोपियों के गिरफ्त में आने के बाद अग्रिम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
मेरठ में आंधी-बारिश से बड़ा हादसा, कच्चा मकान ढहने से मां-बेटी की मौत
19 Apr, 2025 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार देर शाम उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में आई तेज आंधी और बारिश ने जमकर कहर बरपाया. शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर की गली नंबर 15 में एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिससे एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. इस हादसे में 25 वर्षीय महिला और उसकी 9 वर्षीय मासूम बेटी की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना में जान गंवाने वाली महिला की पहचान रुखसार के रूप में हुई है. रुखसार की 9 साल की बेटी माहीरा भी इस हादसे का शिकार हो गई. घटना के वक्त घर में कुल पांच लोग मौजूद थे, जिनमें से रुखसार और माहीरा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति की पहचान कादिर के रूप में हुई है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
निर्माणधीन मकान का गिरा हिस्सा
बताया जा रहा है कि यह मकान एक मंजिला था. इसके बराबर में एक और मकान बन रहा था, जो इससे ऊपर था. उसका निर्माणाधीन मकान का ऊपर हिसा जिसमें पिलर नहीं थे, वो मकान के अगले हिस्से में आ गिरा. मौसम के अचानक बिगड़ने और तेज हवा के साथ आई बारिश ने निर्माणाधीन मकान की कमजोर छत के कुछ हिस्से को गिरा दिया.
मलबे से निकाले मां-बेटी के शव
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए खुद मलबा हटाने का कार्य शुरू किया और तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची लिसाड़ी गेट थाना पुलिस और राहत-बचाव दल ने तेजी से कार्य करते हुए मलबे से शवों और घायल को बाहर निकाला. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही और स्थिति पर नजर बनाई. फिलहाल मलबे में किसी और के दबे होने की संभावना नहीं जताई जा रही है, लेकिन पूरी जांच सतर्कता के साथ की जा रही है.
इस मकान में उनकी मोबीना और पांच बेटे सलीम, जावेद, दिलशाद, इंतखाब और नावेद रहते हैं. हादसे के समय इंतखाब की पत्नी और बेटी घर के भीतर थीं, जिनकी मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस मामले में एडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात मेरठ में आई आंधी के कारण मकान गिर गया, जिसमें बच्ची समेत दो की मौत हो गई.
हमीरपुर शादी में अजीबो-गरीब गिफ्ट, दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने दिया 'नीला ड्रम'
19 Apr, 2025 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी समारोह के दौरान दूल्हे के दोस्त स्टेज पर चढ़े. उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को ऐसा गिफ्ट दिया, जिसे देख वहां मौजूद तमाम लोग चौंक गए. यह गिफ्ट कुछ और नहीं, बल्कि नीला ड्रम था. जब से मेरठ का सौरभ हत्याकांड सामने आया है, तभी से नीले ड्रम को लेकर कई मीम्स बनने लगे हैं. क्योंकि सौरभ की हत्या कर उसकी पत्नी ने लाश को काटकर नीले ड्रम में डाल दिया था. मीम्स के बाद अब शादी तक में भी लोग दूल्हा-दुल्हन को नीला गिफ्ट करते दिखे तो यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
बेशक दोस्तों ने इसे मजाक के तौर पर गिफ्ट किया. लेकिन कई यूजर इस पर आपत्ति जता रहे हैं. उनका कहना है कि ये सौरभ हत्याकांड का एक तरह से मजाक बनाया जा रहा है. वहीं कई यूजर्स इस गिफ्ट को लेकर चटकारे भी ले रहे हैं.
दरअसल, राठ कोतवाली क्षेत्र के दादा गार्डन में हाल ही में हुई एक शादी में दूल्हे को उसके दोस्तों ने स्टेज पर नीला ड्रम गिफ्ट कर सबको चौंका दिया. सोशल मीडिया पर कई यूजर ने लिखा- सौरभ हत्याकांड जैसी घटनाएं भुलाए नहीं जातीं और उससे जुड़े प्रतीकों से मजाक करना पीड़ितों के प्रति संवेदनहीनता दिखाता है. वहीं, कुछ युवाओं का मानना है कि यह सिर्फ एक मजाक है और इसका मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था. हमीरपुर की यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि सोशल मीडिया और वायरल ट्रेंड के चक्कर में कहीं हम अपनी संवेदनाओं को तो नहीं खोते जा रहे?
सौरभ हत्याकांड क्या था?
मेरठ निवासी सौरभ नामक युवक की हत्या करके उसकी लाश के टुकड़ो को नीले प्लास्टिक ड्रम में बंद कर के रखा गया था. दरअसल, यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने ही अपनी प्रेमी साहिल के साथ मिलकर की थी. फिर शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डालकर उसके ऊपर सीमेंट का घोल डाला गया था, ताकि बॉडी की पहचान छुपाई जा सके . हालांकि, आरोपी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल दोनों जेल में हैं, लेकिन नीले ड्रम का खौफ आज भी कायम है.
प्रयागराज: परेड ग्राउंड में भीषण आग, लल्लूजी टेंट हाउस का स्टोर जलकर खाक
19 Apr, 2025 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां संगम नगरी इलाके के परेड ग्राउंड में भीषण आग लगी है. आग कुंभ में तंबुओं का शहर बसाने वाले लल्लूजी टेंट हाउस के स्टोर में लगी है. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है. आग की लपटे और धुआं दूर तक नजर आ रहा है. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया है कि उसे बुझाने के लिए सेना की मदद ली जा रही है.
फायर ब्रिगेड के साथ ही पुलिस और दूसरे विभागों के लोग भी मौके पर पहुंचे है. अभी तक किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है. आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. महाकुंभ क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया है. लल्लूजी की कंपनी बांस बल्ली व टेंट सप्लाई का काम करती है. बताया जा रहा है कि जिस गोदाम में आग लगी है उस्मने पांच लाख से ज्यादा बांस-बल्ली, रजाई, गद्दे और टेंट का सामान रखा है.
दूसरे जिलों से भी बुलाए फायर टेंडर
आग की घटना सुबह करीब 6:30 बजे की बताई जा रही है. टेंट के गोदाम में आग कैसे लगी इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए जुटी हुई हैं. आसपास के जिलों से भी फायर टेंडर बुलाए गए हैं. हवा चलने से आग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आग का विकराल रूप देखते हुए सेना की मदद ली गई है. आग की लपटें और धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा है.
2 किलोमीटर का इलाका किया सील
आग की भयवता को देखते हुए 2 किलोमीटर इलाके को सील कर दिया है. टेंट हाउस में लगी आग की जद में उसमें रखे गैस सिलेंडर आने से वहां विस्फोट हो रहे हैं. आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत फैली हुई है. लल्लूजी की कंपनी 100 साल से ज्यादा समय से कुंभ मेले में टेंट लगाने का कम करती आ रही है. महाकुंभ मेले में लगी टेंट सिटी को भी इसी कंपनी द्वारा बनाई गई थी.
मुजफ्फरनगर: पत्नी तीन बच्चों को छोड़ भांजे संग फरार
19 Apr, 2025 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित एसएसपी कार्यालय पर आज एक पति अपनी पत्नी की बरामद को लेकर आलाधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचा था. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग के चलते उसके भांजे के साथ फरार हो गई है. वहीं पति ने जब उससे बात करने की कोशिश की तो कहा कि मेरा पीछा मत करो नहीं तो अच्छा नहीं होगा. जिससे वह डरा हुआ है.
मुजफ्फरनगर के जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गलोपुर तल्हेड़ी गांव की एक 35 वर्षीय रीता नाम की युवती के साथ हुई थी. रीता से सोनू को तीन बच्चे भी हैं. सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक से बीते 19 मार्च को रीता घर से फरार हो गई थी. सभी जगह तलाश करने पर जब रीता का कही पता नहीं चला तो पीड़ित पति सोनू ने इसकी शिकायत थाने में की थी.
सोनू का कहना है कि जानकारी मिली है कि रीता उसकी बहन के बेटे यानि की अपने भांजे मोनू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी. कुछ दिन पूर्व मेरठ जिले के मवाना थाने की पुलिस ने इन दोनों को बरामद भी कर लिया था. जिसके बाद रीता को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था लेकिन आज जब पीड़ित पति सोनू एसएसपी कार्यालय पर आलाधिकारियों से अपनी पत्नी की बरामदगी को लेकर गुहार लगाने पहुंचा था तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के घर ही रह रही है.
‘मेरे पीछे मत आना वरना अच्छा नहीं होगा’
पीड़ित पति सोनू ने कहा कि उसने अपनी पत्नी रीता से जब बात की तो उसने कहा कि हमारे पीछे मत आओ वरना अच्छा नहीं होगा. अब सोनू को जहां अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मोनू से अपनी जान को खतरा है, तो वहीं वह अपने बच्चों के लिए चाहता है कि उसकी पत्नी लौटकर वापस आ जाए.
दवा लेने के बहाने घर से हुई फरार
पीड़ित पति सोनू ने कहा कि हम खेत में गन्ना छील रहे थे तो उसने वहां बताया कि छाती में दर्द है. मैं उसे घर लाया उसे दवाई दिलवाई. हमने सोचा कि थोड़ा आराम कर ले फिर दूसरे डॉक्टर के बार दिखाने जाएंगे. तब तक हम गन्ना भरने के चला गया और वह लड़की को लेकर चली गई. थोड़ी देर बाद वह मोनू के साथ गई है. मोनू हमारा भांजा लगता है, हमें तो नहीं पता कब से संबंध है. उसने कहा कि मेरी शादी सन् 2013 में हुई थी. यह अभी 19 मार्च को गई है. जिस लड़की को साथ लेकर गई थी वो तो वापस आ गई. लेकिन रीता नहीं आई, हमारे तीन बच्चे हैं अपने साथ जो सामान लेकर गई है. उसमें 40 हजार रुपए और जेवर है.
पति को दे रही नीले ड्रम की धमकी
उसने कहा कि मुझे डर है कि कभी वो मुझे भी जान से मार ने दें. मेरठ की तरह जैसे मेरठ में ड्रम में पैक कर दिया था, उसने भी बोला था कि मेरा पीछा मत करना नहीं तो तेरा भी इलाज कर देंगे. उसने कहा कि मैंने नंबर मिलाने की कोशिश की मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है. मैं पुलिस के पास पहुंचा था पुलिस ने भी अब तक कुछ नहीं किया. मेरी पत्नी का नाम रीता है, भांजे का नाम मोनू है. मैं तो चाहता हूं आ जाए तो अच्छा ही है बच्चों का मन नहीं लगता उसके बिना.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द किए शासनादेश, अनुकंपा से शिक्षक नियुक्ति पर रोक
19 Apr, 2025 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (हाईकोर्ट) ने सहायक अध्यापक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति मामले में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश सरकार के शासनादेशों को रद्द कर दिया है. हाईकोर्ट ने मृतक आश्रित सेवा नियमावली के तहत आश्रित को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति को अनुच्छेद 14, 16 व 21 ए के खिलाफ होने के कारण असंवैधानिक करार दिया है.
हाईकोर्ट ने मृतक आश्रित को सहायक अध्यापक नियुक्त करने की अनुमति देने वाले 4 सितंबर 2000 और 15 फरवरी 2013 के शासनादेशों को रद्द कर दिया है और सरकार को इन पर अमल न करने का निर्देश दिया है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा आदेश
हालांकि याचिका में शासनादेशों की वैधता को चुनौती नहीं दी गई थी इसलिए कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की सुनवाई कर उसको रद्द कर दिया है. इसी के साथ कोर्ट ने याची के आश्रित कोटे में नियमानुसार सहायक अध्यापक के अतिरिक्त अन्य किसी पद पर नियुक्ति पर तीन माह में विचार कर निर्णय लेने का निर्देश दिया है.
नियुक्ति में समानता के खिलाफ
यह फैसला न्यायमूर्ति अजय भनोट की सिंगल बेंच ने शैलेंद्र कुमार और पांच अन्य की समान याचिकाओं को निस्तारित करते हुए दिया है. कोर्ट ने कहा कि लोक पद खुली प्रतियोगिता से भरे जाने चाहिए. लोक पदों पर नियुक्ति में सभी को समान अवसर देने का संवैधानिक उपबंध है. ऐसे पदों को आश्रित कोटे से भरना कानून का दुरूपयोग करना है. यह बैंक डोर इंट्री है, जो लोक पदों पर नियुक्ति में समानता के खिलाफ है.
सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति सामाजिक स्टेटस का विषय है, जबकि आश्रित कोटे में नियुक्ति परिवार में अचानक आई आर्थिक विपदा से राहत देना है. याचीगण ने आश्रित कोटे में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की मांग की थी. कोर्ट ने इस मांग और शासनादेश को अनिवार्य शिक्षा कानून 2009 की धारा 3 व मृतक आश्रित सेवा नियमावली 1999के नियम 5 के खिलाफ करार दिया है. कोर्ट ने आदेश की प्रति प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को अनुपालन के लिए भेजने का आदेश दिया है.
यूपी पुलिस का बेकाबू जवान, नशे में धुत होकर कर रहा था हंगामा
19 Apr, 2025 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
यूपी पुलिस के जवान विभाग की किरकिरी कराने में तनिक भी कोर-कसर नहीं छोड़ते हैं. आए दिन जिलों से जवानों के कारनामों के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी जवान नशे में टल्ली दिखाई देते हैं, कभी घूस लेते एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े जाते हैं तो कभी बेवजह लोगों को पीटते दिखते हैं. ताजा मामला बिजनौर जिले का है. यहां नशे में धुत एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, नशे में टल्ली जवान यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है. जवान का नाम आशीष है. आशीष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सिपाही आशीष की शहर के जजी चौक पर ड्यूटी लगी थी. आशीष ड्यूटी पर तो पहुंच जाता है, लेकिन नशे में इतना टल्ली रहता है को खुद को संभाल नहीं पाता और बार-बार सड़क पर गिर पड़ता है.
AK-56 राइफल भी लिए था सिपाही
हैरान करने वाली बात ये है कि जवान ने वर्दी के साथ सफेद रंग की चप्पल पहन रखी है और कंधे पर AK-56 राइफल लटका रखी है. वह बार-बार सड़क पर गिर रहा था और उठने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान अगर गलती से भी AK-56 राइफल चल जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी. हैरान करने वाली बात ये भी है कि ड्यूटी पर जाते समय जवान को बंदूक कैसे दी गई, जब वह नशे में पूरी तरीके से धुत था.
सिपाही आशीष की हरकतों ने खाकी वर्दी के साथ-साथ बिजनौर पुलिस विभाग को भी शर्मसार कर दिया. बमुश्किल से ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही और राहगीर ने किसी तरह आशीष को उठाया और जजी चौराहे पर बने पुलिस हेल्प बूथ में ले जाकर लिटा दिया, क्योकिं शराब के नशे की वजह से जनाब बैठ तक नहीं पा रहे थे.
SSP अभिषेक झा ने सिपाही को सस्पेंड किया
फिलहाल बिजनौर पुलिस विभाग ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है. बिजनौर पुलिस ने अपने ऑफिसियल X हैंडल से वायरल वीडियो पर कमेंट करते बताया कि वीडियो में दिख रहे सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किया और बिजनौर पुलिस से गुजारिश की कि ये जवानों की ड्यूटी न लगाई जाए. बिजनौर के एसएसपी अभिषेक झा ने बताया कि सिपाही आशीष को सस्पेंड कर दिया गया है.
केतकी सिंह का सपा पर सीधा वार – बिल में छिपे हैं रंगे सियार
19 Apr, 2025 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश में मऊ से बीजेपी विधायक केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बब्बर शेर बताया है. उन्होंने मुसलमानों को लेकर दिए बयान का एक बार फिर से समर्थन किया है. विधायक ने कहा है कि जब से बब्बर शेर ने प्रदेश चलाना शुरू किया है तब से इधर गीदड़ के रूप में रंगे सियार घूम रहे थे, ये सब अपना बिल पकड़ लिए हैं. इनके लिए अब बस एक ही जगह बची है वो है ऊपर लोग और जेल लोक.
विधायक ने मुख्यमंत्री की तारीख करते हुए कहा कि सीएम योगी का डिमांड केवल दिल्ली तक सीमित नहीं है, विदेशों में भी है. इस प्रदेश में अभी भी कुछ मनबढ़ लोग बच गए हैं. इतनी सफाई करने के बाद आप लोग देखते हो की बोर्ड लगाकर चलते होंगे कि मुझे बचा लीजिए.गीदड़ वह लोग हैं जो लोग इस प्रदेश को लूटने का मंशा रखते हैं. समाजवादी पार्टी के लोग ऐसे हैं जो पर्दे के पीछे से छिपकर प्रदेश और इस देश की जनता को एकता और अखंडता को बांटने का काम करते हैं.
सरकार कानून का पालन करवाना जानती है
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव क्या आने वाली कई पुस्तों को भी इस कानून को (वक्फ संशोधन कानून) मानना पड़ेगा. यह प्रदेश, देश किसी के बाप का नहीं है. सरकार जानती है कि कानून का पालन कैसे करवाना है. वहीं, अस्पतालों में मुस्लिम मरीजों के लिए अलग वार्ड वाले बयान पर भी केतकी सिंह ने कहा कि अगर किसी को हमारे त्योहार से दिक्कत है तो क्या मैं उसको कहूंगी की आओ मेरे पास बैठो.
केतकी सिंह ने कहा कि मैंने कहा कि मैं अब्दुल कलाम के साथ बैठ सकती हूं, मोहम्मद शमी के साथ बैठ सकती हैं, लेकिन मैं ऐसे लोगों के साथ नहीं बैठ सकती जो बरसात कही और हो रही हो और छाता कहीं और लेकर बैठा हो.
अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहती हैं केतकी सिंह
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में केतकी सिंह अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रही हैं. वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खुलकर समर्थन करती हैं और हर मुद्दों पर अपनी बात भी रखती हैं. जब उन्होंने सरकारी अस्पतालों में मुस्लिम मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने की बात कही थी तो विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा मचाया था. कुछ लोगों ने उनसे माफी की मांग भी की थी, लेकिन वो अपने बयान पर अडिग रहीं.
गर्व, उत्साह और जोश से सराबोर हुआ दरभंगा – खेलो इंडिया मशाल यात्रा का हुआ अभिनंदन
19 Apr, 2025 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 की मशाल गौरव यात्रा शुक्रवार को बिहार के दरभंगा पहुंची. एडिशनल कलेक्टर राकेश कुमार और जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने मशाल को जिलाधिकारी राजीव रौशन को सौंपा. इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा पटना से आई टीम का स्वागत किया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है. इस यात्रा के जरिए युवाओं में जागरूकता फैलाई जा रही है. पोलो मैदान में रथ से खेलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
बिहार में पहली बार खेल इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है. इसका मकसद युवाओं को खेल के क्षेत्र में मुख्यधारा में लाना है. नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान में विभिन्न खेलों के 500 से ज्यादा खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारी ने एक स्वर में ‘खेल के रंग बिहार के संग’ नारे को गुंजायमान किया. साथ ही यात्रा का भव्य स्वागत किया. बच्चों ने भी खेल से जुड़ने की शपथ ली.
बिहार के लिए गौरव की बात: खेल पदाधिकारी
इस मौके पर जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा प्रचार रथ नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी. शनिवार सुबह सहरसा के लिए रवाना होगी. दरभंगा खेल अधिकारी परिमल ने बताया की बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम की मेजबानी हो रही है, जो बिहार के लिए गौरव की बात है.
उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. पूरे बिहार में एलईडी स्क्रीन और जागरूकता के लिए ऑडियो वीडियो प्रचार प्रसार से खेलो इंडिया मशाल सभी जिलों में जाएगी. यह यात्रा 15 अप्रैल से 2 मई तक जारी रहेगी. 2 मई की शाम तक पटना लौटेगी. 4 मई को पाटलिपुत्र खेल परिषद में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मशाल दीप प्रज्वलित करके करेंगे.
मशाल गौरव यात्रा में कौन-कौन शामिल हुआ?
शुक्रवार को मशाल गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए सचिव जिला कबड्डी संघ अकालाकुर रहमान, दरभंगा जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव अमित कुमार चौधरी, जिला खो-खो संघ दरभंगा सचिव रमाशंकर चौधरी, वॉलीबॉल संघ के सचिव बृजेश कुमार सिंह, वूशु संग सचिव संजीव कुमार, दरभंगा जिला एथलेटिक संघ के सचिव यशपाल कुमार, जिला खेल कार्यालय दरभंगा के कर्मी संजीव कुमार बलदेव कुमार, राकेश कुमार सिंह और खिलाड़ी सत्यम कुमार, केशव कुमार, सितारे हसन, शोएब खान आदि ने हिस्सा लिया.