उत्तर प्रदेश
रांची में सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत रचने की कोशिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
3 Feb, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में सामने आया है कि लड़कियों ने थाने में झूठा मामला दर्ज कराया था. उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ है. परिवार की डांट से बचने के लिए उन्होंने झूठ की यह कहानी थी. दरअसल, लड़कियां एक रात अपने प्रेमियों के साथ रुकी थी. इसी बात को छिपाने के लिए उन्होंने पुलिस और परिवार को झूठी कहानी सुनाई थी.
लड़कियों की झूठी शिकायत
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों ने पुलिस में सामूहिक दुष्कर्म की केस दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि वह 30 जनवरी की रात कैटरिंग का काम करके घर लौट रही थी. इसी दौरान उन्हें चार से पांच लोगों ने पकड़ लिया था. लड़कियों का आरोप था कि उन लड़कों ने सड़क की दुसरी ओर ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. साथ ही उनके विरोध करने पर मारपीट भी की थी. पिटाई के कारण वह बेसुध हो गई थी. इसी दौरान आरोपी भाग गए थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच में जुट गई थी. पुलिस ने दोनों लड़कियों की मेडिकल जांच भी कराई थी. मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने लड़कियों की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचकर CCTV कैमरे की जांच की, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन लड़कियों की शिकायत के मुताबिक कुछ भी तथ्य सामने नहीं आए थे.
CCTV में प्रेमी के साथ दिखी लड़कियां
इसके बाद पुलिस ने केटरर से मामले को लेकर पूछताछ की, लेकिन इस दौरान केटरर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया. केटरर ने बताया कि लड़कियों को उसने कोई आर्डर ही नहीं दिया था. इसके बाद पुलिस को लड़कियों की बातों पर शक होने लगा. पुलिस ने अन्य जगह के CCTV कैमरे चेक किए, तो उसमें दोनों लड़कियां अपने प्रेमी के साथ जाती हुई दिखाई दे रही थी. पुलिस ने जब लड़कियों से दोबारा सख्ती से पूछताछ की उन्होंने सारा सच उगल दिया.
परिवार और पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
लड़कियों ने बताया कि वह उस रात अपने प्रेमी से साथ रुकी हुई थी. परिवार की डांट से बचने के लिए उन्होंने पुलिस और परिवार का झूठी कहानी बताई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने गिरफ्तार युवकों से मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
देवघर यात्रा से लौट रहे कांवरियों की पिकअप पलटी, हादसे में 12 लोग घायल, 2 की स्थिति गंभीर
3 Feb, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांकाः बिहार में बांका जिले के जिलेबीया पहाड़ के पास बोल बम कांवरिया भरा पिकअप पलटने से 12 श्रद्धांलू गंभीर रूप घायल हो गए। यह हादसा देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम से पूजा-अर्चना कर समस्तीपुर लौटने के दौरान हुआ|
स्थानीय लोगों की मदद से घायल कांवरियों को अस्पताल में पहुंचाया, राहत कार्य जारी
पिकअप वैन पलटने के बाद हादसे में घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से बाहर निकाला जा सका। फिर सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय बेलहर सीएससी में भर्ती कराया गया। घायलों में राजकुमार साह, चांदी देवी, अभिनाश वर्मा, चानमुनि देवी, रामावती देवी, लखमनिया देवी, कमलेश राय, राजमती देवी, लीला देवी, कृष्ण कुमार, प्रेमचंद महतो और राजमनी देवी शामिल हैं।
वाहन पर से नियंत्रण खोने के बाद पिकअप पलटी, कांवरियों का हुआ गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सोमवार की सुबह 6 बजे की है। सभी लोग देवघर से पूजा करके अपने घर समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना उदयपुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बांका में जिलेबीया पहाड़ में यह हादसा हुआ। बताया गया है कि चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो यात्री, भागलपुर भेजे गए इलाज के लिए
हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है। बाकी सभी श्रद्धालुओं का बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
बेलहर थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि यह घटना सुईया थाना क्षेत्र में हुई है। बेलहर पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस की टीम ने तुरंत जाकर सभी को प्राथमिक उपचार के लिए बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
भयावह हत्या: चतरा में भाजपा नेता विष्णु साव का गला रेतकर मर्डर
3 Feb, 2025 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: के चतरा से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव एनआईए के एक केस में गवाह भी थे। इस मामले में परिजनों ने उग्रवादियों पर हत्या करने की आशंका जताई है। फिलहाल इस मामले पर प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है|
सामाजिक सुरक्षा पर सवाल: घर से अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या का मामला सामने
घटना चतरा के टंडवा स्थित लेंबुआ गांव की है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 8 बजे कुछ लोग विशुन साव के घर पर आए और उन्हें उठाकर ले गए। बदमाश, साव को घर से किडनैप करने के बाद तीन किलोमीटर दूर लेकर गए और वहीं उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
विष्णु साव की हत्या से जुड़ा एनआईए केस, गवाह बनने की वजह से हुआ हत्या का शिकार
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता विशुन साव एनआईए के केस नंबर 3/8 के मुख्य गवाह भी थे। आशंका जताई जा रही है कि विशुन साव को टीपीसी के उग्रवादियों ने अपहरण के बाद मारा है
चतरा में घर से तीन किलोमीटर दूर मिला शव, हत्या की आशंका
इस मामले के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार सुबह चार लोग घर पर पहुंचे और उन्हें उठाकर ले गए। इसके कुछ देर बाद घर से तीन किलोमीटर दूर उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या बदमाशों ने गला रेतकर की है|
पुलिस ने दिया भरोसा: जल्द मामले का होगा खुलासा, जांच तेज
पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा भरोसा दिलाया है। एसपी विकास पांडेय ने कहा कि घटना के पीछे उग्रवादी हैं या अपराधी, इसकी जांच की जा रही है। जिस तरह से मुंह ढककर घटना को अंजाम दिया गया, इससे घटना में अपराधियों के हाथ होने का संदेह है। हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे|
सीएम ने दी मंजूरी, झारखंड के लिए नए सुधारों का होगा आगाज
3 Feb, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सामान्य सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना की जाती रही है। अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इन आवासीय विद्यालयों में अनाथ एवं नक्सल प्रभावित परिवार के बच्चे पढ़ते हैं।
सीएम ने दी मंजूरी, झारखंड के लिए नए सुधारों का होगा आगाज
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में मानव तस्करी से मुक्त कराए गए बच्चों, एकल अभिभावक वाले तथा बिना अभिभावक सुरक्षा वाले बच्चों का भी नामांकन होता है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
झारखंड में 26 नए विद्यालयों की शुरुआत, छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 26 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय संचालित होते हैं। रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग और बोकारो में दो-दो ऐसे आवासीय विद्यालय संचालित हैं।
वहीं, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, चतरा, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, कोडरमा तथा पाकुड़ में एक-एक विद्यालय संचालित हैं।
कॉलेज छात्राओं के लिए राहत: झारखंड सरकार ने घोषित किया 1000 रुपये मासिक अनुदान
3 Feb, 2025 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: राज्य सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत उन्हें प्रति माह 1000 रुपये का यात्रा भत्ता मिलेगा। इसका, जो कॉलेज या विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है - छात्राओं की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत जो छात्राएं पहले से लाभ उठा रही हैं, उन्हें भी इस भत्ते का लाभ मिलेगा। विभागीय बैठक में इस योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, और इसका उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा में और ज्यादा भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
छह नए पोर्टल्स की लॉन्चिंग से सरकारी सेवाओं में बदलाव, 10 फरवरी को उद्घाटन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग 10 फरवरी को छह पोर्टल की भी लॉन्चिंग करेगा। इनमें शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल, लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम पोर्टल, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल सम्मिलित हैं मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल के माध्यम से संबंधित पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। वहीं, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जुड़कर विद्यार्थी दूसरे संस्थानों में संचालित की गई कक्षाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे। इससे उन्हें अच्छे शिक्षकों की कक्षाओं का लाभ मिल पाएगा।
डीएम ने किया विकास कार्यों और विद्यालय का निरीक्षण
2 Feb, 2025 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । तहसील समाधान दिवस के बाद डीएम ने विकास खण्ड सासनी के प्राथमिक विद्यालय नगला मिश्रिया का निरीक्षण किया। और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों की शैक्षिक योग्यता का मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 65 छात्र-छात्राए उपस्थित पाये गए। डीएम ने प्रधानाचार्या को छात्र-छात्राओं की उपस्थित शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम पंचायत हर्दपुर में मनरेगा अन्तर्गत (मरघट वाली) पोखर की खुदाई कार्य का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का मूल्यांकन किया और संबंधित अधिकारियों को परियोजना को गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुसार पूर्ण कराने के निर्देश दिए। और अधिक से अधिक संख्या में मनरेगा श्रमिकों को लगाते हुए अवशेष कार्य को पूर्ण कराने तथा मनरेगा मजदूरों का भुगतान ससमय करने के निर्देश दिए। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य को समय पर और सही तरीके से पूरा किया जाए ताकि ग्रामीण इलाकों में जल संकट को दूर किया जा सके। डीएम ने गांव बसगोई में कार्यदायी संस्था द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों यथा पाइप लाइन, गृह जल संयोजन, ट्यूबेल की स्थापना एवं ओवरहेड टैंक निर्माण आदि कार्यो का निरीक्षण कर अवशेष कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्णढंग पूर्ण कर जलापूर्ति कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं पर शेष रह गये कार्यों को तीव्रगति से पूर्ण कराने एवं ग्रामों में पेयजल आपूर्ति किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सासनी, तहसीलदार, जिला सूचना अधिकारी, लिा बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड श्क्षिा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ मनरेगा, ग्राम प्रधान, सहायक अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, कार्यदायी संस्था प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
जुआ खेलते तीन जुआरी किये गिरफ्तार
2 Feb, 2025 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । सादाबाद पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेशानुसार जुआ/सट्टे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए 3 जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से 1,500/- रूपये नगद व 52 पत्ता ताश बरामद हुए है ।गिरफ्तार जुआरियों में विकास कुमार पुत्र रतनलाल निवासी शेरपुर, राजकुमार पुत्र नेत्रपाल व अनिल कुमार पुत्र डोरी लाल निवासीगण नगला मियां हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मय टीम शामिल थे।
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: परिजनों ने जताई आशंका
2 Feb, 2025 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव मई में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव मई निवासी 40 वर्षीय अनीश पुत्र रसूल मुहम्मद कल शाम घर से कहकर निकले थे कि जल्द लौट कर आ रहा हूं लेकिन आज सुबह उनका शव एक दुकान के पास पड़ा मिलने की घटना से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक के परिवार के अनुसार अनीश ने शुक्रवार रात को घर से निकलते समय जल्द लौटने की बात कही थी। जब वह देर रात तक नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कहीं नहीं मिला। अगली सुबह जब उसका शव गांव की एक दुकान के पास मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
महाकुंभ आए कैमरामैन को भारत आने पर पता चला महान क्यों कहलाता है
2 Feb, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक विदेशी शख्स भंडारे से मिला खाना बड़े चाव से खाता दिखता है और लोग उसे हैरी पॉटर की संज्ञा देते हुए प्रचारित करना शुरू कर देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हैरी पॉटर फेम यह शख्स कोई और नहीं, इटली के निकोलो ब्रुग्नारा हैं। महाकुंभ में मिल रहे फेम का आनंद लेते हुए निकोलो महाकुंभ, यूरोप, भारत, योग और योगी सरकार के बारे में भी कई बातें बताते हुए मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए नहीं थकते हैं। निकोलो इटली के कैमरामैन महाकुंभ मेला कवर करने आए हैं और यहां महाकुंभ पर बन रही एक डॉक्यूमेंट्री का भी हिस्सा हैं।
वह आए तो थे महाकुंभ की खबरें कवर करने, तस्वीरें खींचने, मगर अब खुद खबर बन गए हैं और इसका कारण सोशल मीडिया से मिल रही लोकप्रियता है। लोग उनके साथ सेल्फी लेने, रील्स बनाने और इंटरैक्ट करने को बेताब हैं और निकोलो ने खुद कभी नहीं सोचा था कि अपने देश से दूर वह इस तरह फेमस हो जाएंगे। निकोलो एक कुशल कैमरामैन हैं और वह महाकुंभ यह सोचकर आए थे कि उनकी खींची तस्वीरें उन्हें प्रसिद्धि दिलाएंगी। मगर, महाकुंभ में मिल रही पॉपुलैरिटी को चमत्कार मानते हुए निकोलो का कहना है कि उन्होंने कभी इस तरह लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने की बात नहीं सोची थी। उनके अनुसार, लोगों से मिल रहा प्यार अभिभूत कर देने वाला है। उन्होंने किस्से-कहानियों में सुना था कि भारत चमत्कार का देश है और अब एक चमत्कार ने ही उनकी जिंदगी बदलकर रख दी है।
निकोलो ब्रुग्नारा खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं कि इटली से वह महाकुंभ की कवरेज करने आए। उनके अनुसार, एक सीमित क्षेत्र में करोड़ों लोगों का यूं जुटना, स्नान-पूजन, ध्यान करना और छिटपुट घटनाओं के इतर इतने समायोजित तरीके से पूरी प्रक्रिया का प्रबंधित होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है। उनके अनुसार, भारत की महानता इसी बात में है कि यह सबको बड़े प्यार से अपना अंग बना लेता है। यहां करोड़ों लोग जिस प्रकार स्वयं जुटकर शांतिपूर्वक पूजा-आराधना कर रहे हैं, यह अकल्पनीय दृश्य है। उनका मानना है कि यूरोप में तो इस तरह के दृश्य के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता है, क्योंकि आबादी के साथ ही व्यवहार के लिहाज से भी यूरोपीय देशों के लिए इतने विशाल जनसमुद्र को समायोजित करना असंभव है।
निकोलो को इस बात पर आश्चर्य है कि उन्होंने तो कभी खुद की तुलना हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल रैडक्लिफ से नहीं की। उनके अनुसार, डैनियल से कहीं ज्यादा सुंदर तो वह खुद हैं, मगर सोशल मीडिया पर भंडारे का खाना खाते किसी शख्स ने उनका वीडियो वायरल कर दिया और तभी से वह हैरी बनकर महाकुंभ में जादूगरी के मिथकीय विश्वविद्यालय हॉगवर्ड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
निकोलो ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर डबल इंजन की सरकार, विशेषकर योगी सरकार के साथ ही स्थानीय मेला प्रशासन की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह खुद योग प्रैक्टिशनर हैं और उन्हें पता है कि योग की शक्ति से क्या कुछ नहीं हो सकता। सीएम योगी की कार्यप्रणाली से प्रभावित दिखे निकोलो का मानना है कि जो योगी जी क
JMM स्थापना दिवस पर दिखाएगा ताकत, पार्टी ने आयोजन को लेकर की विशेष तैयारी
1 Feb, 2025 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: भारी बहुमत से झारखंड की सत्ता में वापसी करने पर झामुमो नेता उत्साहित हैं. यही कारण है कि इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गयी है. समारोह के बहाने झामुमो यहां शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बता दें कि चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में स्थापना दिवस समारोह को लेकर शहर से लेकर गांव तक चहल पहल तेज है. शहर के चौक चौराहे से लेकर प्रखंड और गांव को हरा रंग के झंडे से पाटा जा रहा है. पार्टी के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के नेता इस दिन को खास बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने 53 वां स्थापना दिवस को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. सत्ता में सरकार के रहने की वजह से इस साल भी गोल्फ ग्राउंड में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. बांस का काम पूरा हो चुका है और अब आगे का काम चल रहा है. मुख्य द्वार पर बड़ा सा दुर्गा सोरेन की स्मृति में तोरण द्वार बनाया गयाहै. एलसी रोड से गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर झामुमो जिला अध्यक्ष और सचिव तथा गोविंदपुर की तरफ से आने वाले सड़क में सरायढेला के पास दिवांगत नेता प्रभु महतो के नाम पर तोरण द्वार बनाया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक पर कई नेताओं ने अपने बड़े बड़े बैनर और होर्डिंग लगवा रखा है, सीएम के अलावा कई दिग्गज नेता होंगे शामिल.
चार फरवरी को स्थापना दिवस पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने के कारण शायद वह इस बार कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री के अलावा गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो के अलावा कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम
अब तक झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम देर रात तक चलता था, लेकिन अब समय बदल गया है. झामुमो के सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा. शाम होने के पहले कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा. इस बार कार्यक्रम में धनबाद जिला के अलावा अलग बगल के कई जिलों के कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.
अखिलेश यादव का तंज, जो महाकुंभ का आयोजन नहीं कर सके, वे भारत को विकसित कैसे बनाएंगे?
1 Feb, 2025 06:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव महाकुंभ हादसे को लेकर योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. अखिलेश ने एक बार फिर राज्य और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. बजट के बाद सपा प्रमुख ने कहा है कि जो सरकार महाकुंभ का आयोजन नहीं करा पाई, वो विकसित भारत क्या बनाएगी. उसके बजट के सारे आंकड़े झूठे हैं. अखिलेश ने कहा कि हम बजट के आंकड़ों का क्या करेंगे? विकसित भारत यही है कि लोगों की जान चली जाए. फूल किन पर बरसाए जा रहे थे? जो सरकार महाकुंभ न करा पाई, मौत का आंकड़ा न दे पाई…उसके बजट के सारे आंकडे झूठे हैं. हमारे लिए मरने वालों के आंकड़े ज्यादा महत्वपूर्ण हैं. अखिलेश ने कहा कि कुंभ के लिए न जाने कितना बजट खर्च किया गया होगा.
बजट अपनी जगह है पर कुंभ महत्वपूर्ण है
अखिलेश ने कहा कि 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था. कह रहे थे कि डिजिटल महाकुंभ होगा. डिजिटल में सीसीटीवी लगे थे. क्या आपकी जानकारी में नहीं है. आपने आसमान में ड्रोन उड़ाने की बात कही थी. आपको जानकारी नहीं है? तो ये बजट अपनी जगह है कुंभ महत्वपूर्ण है, जहां पर लाशें बिछी हैं. सरकार को जागना चाहिए. कई हिंदुओं की जान गई है.
सरकार सिर्फ बुलाने में रही, इंतजाम में नहीं
सरकार केवल बुलाने में रही, इंतजाम में सरकार नहीं रही. पहली बार ऐसा हुआ है कि साधु संतों ने शाही स्नान करने से मना कर दिया. कुंभ में कितनों की जान गई है, उसकी लिस्ट नहीं दे रहे हैं. तमाम उन लोगों की जान गईं, जिनको निमंत्रण ना मिला हो. शंकराचार्य कह रहे हैं कि सीएम झूठा है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. सपा प्रमुख ने कुंभ को सेना के हवाले करना चाहिए था.
सपा सांसदों ने संसद में किया हंगामा
बजट से पहले महाकुंभ हादसे पर संसद में विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया. अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी सांसदों ने वॉक आउट किया और कहा कि महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों की लिस्ट जारी की जाए. इस दौरान सपा और विपक्षी दलों के सासंदों ने ‘मरने वालों की सूची दो’, ‘हिंदू विरोधी सरकार नहीं चलेगी’ के नारे भी लगाए.
तंत्र-मंत्र के शक में हुई मां-बेटी की निर्मम हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी
1 Feb, 2025 06:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: जिसमें तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास के कारण मां-बेटी की निर्मम हत्या की गई। आरोपी ने अपने परिवार में पत्नी की बीमारी का कारण तंत्र-मंत्र को मानते हुए इस अपराध को अंजाम दिया।
घटना का विवरण
अंधविश्वास में हत्या आरोपी को यह विश्वास था कि उसकी पत्नी की बीमारी तंत्र-मंत्र से जुड़ी हुई है, और इसके लिए उसने किसी प्रकार के तंत्र-मंत्र को दोषी ठहराया। इस विश्वास के आधार पर, उसने अपने परिवार की दो बेगुनाह महिलाओं मां और बेटी की हत्या करने का फैसला किया। मां-बेटी का शव जंगल से मिला हत्या के बाद, दोनों का शव जंगल में पाया गया। यह शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हत्या की सच्चाई का खुलासा हुआ।
आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज की और कई सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के नाम पर अपनी पत्नी और परिवार को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की, जो अंत में हत्याएं करने तक पहुंच गई। आरोपी का तर्क आरोपी ने अपनी पत्नी की बीमारी का जिम्मेदार तंत्र-मंत्र को ठहराया, और इसके समाधान के लिए उसने यह हत्या की। उसकी सोच और अंधविश्वास के कारण यह खौफनाक अपराध हुआ।
साइबर अपराधियों का बढ़ता प्रभाव: मेरठ ज़ोन के एडीजी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक
1 Feb, 2025 05:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ में साइबर अपराधियों के बढ़ते दुस्साहस का एक और मामला सामने आया है. इस बार खुद कानून के रखवालों को निशाना बनाया गया है. साइबर अपराधियों ने मेरठ ज़ोन के एडीजी का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया था. हैकर ने अकाउंट पर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े भ्रामक पोस्ट डालकर लोगों को ठगने की कोशिश की. मेरठ में साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि अब वे पुलिस के उच्चाधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट को भी निशाना बना रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, हैकर ने एडीजी के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट डाली, जिसमें मुफ्त बिटकॉइन देने का लालच दिया गया था. साथ ही, स्टोरी डालकर भी इस प्रचार को बढ़ावा दिया गया. आपको बता दें कि एडीजी मेरठ जोन का इंस्टाग्राम अकाउंट वह ही खुद ही इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें 2048 फॉलोवर्स भी हैं. रोज एडीजी मेरठ का गुड वर्क इसमें पोस्ट किया जाता था.
एडीजी मेरठ का इंस्टा अकाउंट हुआ हैक
इस घटना के बाद मेरठ पुलिस की साइबर टीम अलर्ट हो गई है. अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हैकर को ट्रेस करने के प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसा माना जा सकता है कि एडीजी मेरठ जोन की सोशल मीडिया टीम की लापरवाही के कारण यह घटना हुई. आशंका जताई जा रही है कि किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने या फिशिंग ईमेल के जरिए यह हैकिंग की गई होगी.
आईये जानते हैं हैकिंग से बचने के उपाय
सोशल मीडिया हैकिंग की घटनाओं से बचने के लिए साइबर एक्सपर्ट्स कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं.
1.किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें चाहे वह ईमेल, व्हाट्सएप, या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आया हो.
2.अनजान लोगों से बातचीत से बचें- अगर कोई अनजान व्यक्ति आपके अकाउंट को एडिट करने या जानकारी मांगने का अनुरोध करता है, तो सतर्क रहें.
3.मजबूत पासवर्ड रखें- पासवर्ड में विशेष वर्ण अंक और अक्षर शामिल करने चाहिए.
4.टू स्टेप ऑथेंटिकेशन (2FA) को हमेशा सक्षम रखें- इससे लॉगिन के समय OTP या अन्य वेरिफिकेशन की आवश्यकता होगी, जिससे सुरक्षा मजबूत होगी.
5.अकाउंट लॉगिन अलर्ट्स को ऑन रखें ताकि किसी अनधिकृत डिवाइस से लॉगिन का तुरंत पता चल सके.
अकाउंट रिकवर करने में जुटा विभाग
इस मामले में जब एडीजी मेरठ जोन डी.के ठाकुर से जब बात की गई तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि मैं चेक करवाता हू. हालांकि, इस घटना के बाद पुलिस विभाग ने सभी अधिकारियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की सुरक्षा मजबूत करने के निर्देश दिए हैं. एडीजी मेरठ जोन का अकाउंट फिलहाल 7 घंटों बाद रिकवर कर लिया गया है. साथ ही साइबर सेल हैकर की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. मेरठ पुलिस के अनुसार, इस तरह की हैकिंग का मुख्य उद्देश्य लोगों को गुमराह करके धोखाधड़ी करना होता है. आम नागरिकों को भी सतर्क रहने और साइबर अपराध से बचाव के उपाय अपनाने की जरूरत है.
सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बची बड़ी तबाही, पलामू में 9 किलो आईईडी हुआ डिफ्यूज़
1 Feb, 2025 05:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पलामू: 9 किलो का आईईडी मिलने की घटना एक बड़ी सुरक्षा खतरे को उजागर करती है, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते डिफ्यूज़ कर दिया
आईईडी की बरामदगी पलामू जिले में सुरक्षाबलों को एक 9 किलो का विस्फोटक जमीन के नीचे छिपा हुआ मिला। यह विस्फोटक किसी बड़े हमले के लिए इस्तेमाल हो सकता था, और इसे रिमोट या टाइम डिवाइस के माध्यम से विस्फोट करने के लिए रखा गया था। नई खुदी मिट्टी से शक सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ नई खुदी हुई मिट्टी दिखी, जो सामान्य नहीं थी। यह मिट्टी पहले से मौजूद नहीं थी, और यह सुरक्षाबलों के लिए एक संकेत था कि कुछ संदिग्ध हो सकता है।
सुरक्षाबलों की प्रतिक्रिया नई खुदी मिट्टी को देखकर सुरक्षाबलों को शक हुआ कि वहां कोई छिपा हुआ विस्फोटक हो सकता है। इसके बाद, उन्होंने सुरक्षा उपायों को सख्त करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और आईईडी को ढूंढ निकाला। आईईडी को डिफ्यूज़ करना विस्फोटक मिलते ही सुरक्षाबलों ने उसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज़ किया, जिससे एक बड़ी तबाही को टाल दिया गया। अगर यह विस्फोटक सक्रिय हो जाता, तो यह बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान कर सकता था।
पुलिस ने डिंपल यादव के रोड शो में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज किया मुकदमा
1 Feb, 2025 05:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिल्कीपुर (अयोध्या)। सपा सांसद डिंपल यादव के रोड-शो में आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। अनुमति से अधिक वाहन रोड-शो में शामिल थे, इसके अतिरिक्त मार्ग पर सपा कार्यकर्ताओं के वाहनों के कब्जे से स्थानीय लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसे लेकर थाना इनायतनगर में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उप चुनाव में यह पहला आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा है। यह मुकदमा उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने दर्ज कराया है।
सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने गईं थी डिंपल यादव
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर गुरुवार को सांसद डिंपल यादव सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में रोड-शो करने आईं थीं। उप निरीक्षक की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार रोड-शो के लिए कुल 85 वाहनों तथा दो ध्वनि विस्तारक यंत्रों की अनुमति मांगी गई थी, जबकि रोड-शो में अनुमति के विपरीत कृत्य किया गया।
रैली में 150 बाइक, 150 चार पहिया वाहन शामिल रहे। रोड-शो के दौरान आम यात्रियों का आवागमन अवरुद्ध हुआ। अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार में निर्धारित संख्या से अधिक वाहनों का उपयोग कर दोनों लेन बाधित कीं, जिससे आवागमन की समस्या उत्पन्न हुई।
आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में सपा सांसद डिंपल यादव, प्रिया सरोज, रागिनी सोनकर और जूही सिंह के रोड शो में अनुमति से अधिक वाहनों का प्रयोग किया गया, जिसे आदर्श चुनाव संहिता का उल्लंघन मानते हुए प्राथमिकी कराई गई है।
सपा की जीत से देश- विदेश में होगी मिल्कीपुर की चर्चा: डिंपल
पांच फरवरी को होने जा रहे मिल्कीपुर उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सांसद डिंपल यादव ने लगभग 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। महर्षि वामदेव मंदिर में पूजा के बाद उनका रोड शो दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर कुमारगंज से शुरू होकर सायं 5.20 बजे मिल्कीपुर पेट्रोल पंप पर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, नेता व पदाधिकारी शामिल रहे।
जोश व उत्साह का आलम रहा कि कार्यकर्ता डिंपल यादव के रथ के साथ अखिलेश यादव का नारा लगाते हुए दौड़ते हुए चल रहे थे। डिंपल भी अभिवादन के साथ उनमें जोश भर रही थीं। जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने डिंपल पर फूल बरसाए। बुके देकर स्वागत किया। रथ पर डिंपल के साथ विधायक रागिनी सोनकर, मछली शहर सांसद प्रिया सरोज, जूही सिंह, सांसद अवधेश प्रसाद व पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद सवार रहे।
डिंपल काे देखने के लिए आसपास के गांवों की महिलाएं भी उमड़ीं। बड़ी संख्या में जुटे लोगों को देख कर उत्साहित डिंपल बोलीं यह जोश मतदान के दिन तक बना रहना चाहिए, तभी मिल्कीपुर के साथ अयोध्या की फिर देश-विदेश चर्चा होगी। कहा, अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से जिता कर विधानसभा पहु़ंचाएं।
कहा कि जुटी भीड़ ने मैनपुरी को भी पीछे छोड़ दिया, जिस तरीके से अयोध्या सीट से अवधेश प्रसाद को सांसद बना कर पूरे देश व विश्व को संदेश दिया है उसी तरीके से मिल्कीपुर उप चुनाव में सपा की जीत भी भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाएगी। आपको एक-एक मतदाता को बूथ पर ले जाकर वोट डलवाना है। शासन प्रशासन से आपको डरना नहीं है। आपको यह सीट जीत कर कर 2027 का संदेश देना है।