उत्तर प्रदेश
यूपी में रेलवे नेटवर्क का विस्तार: 6000 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन और 157 स्टेशन होंगे स्मार्ट
4 Feb, 2025 02:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश : इस बार के केंद्रीय आम बजट 2025-26 में रेलवे के विकास मद में 20 हजार करोड़ रुपये का बजट आंवटन किया गया है. इसके चलते नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी और साथ ही 157 रेलवे स्टेशन भी संवर जाएंगे. बजट के धन से उत्तर प्रदेश में 6 हजार किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास भी किया जाएगा. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने यूपी के लिए आंवटित किए जाने वाले बजट को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि 2014 के बाद से उत्तर प्रदेश को दिए जाने वाले बजट में बढ़ोतरी हुई है|
2014 से पहले का बजट
रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने कहा कि साल 2009 से लेकर साल 2014 तक भाजपा सरकार से पहले तक उत्तर प्रदेश को आवंटित किए जाने वाला औसत बजट हर साल 1109 करोड़ था, जिसमें अब बढ़ोतरी की गई है और हर साल 20 हजार करोड़ बजट रेलवे विकास मद के लिए आंवटित किया जाने लगा है. इस बार वित्तीय वर्ष 19,858 करोड़ बजट उत्तर प्रदेश को आवंटित किया गया है|
स्टेशनों का पुनर्विकास
इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 2014 से अब तक उत्तर प्रदेश में 5 हजार 209 किलोमीटर नई रेलवे लाइनें बिछाई गई हैं. अब 5 हजार 958 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी, जिसके लिए 70 परियोजनाएं अभी चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण 100 प्रतिशत किया जा चुका है. कई स्टेशनों का पुनर्विकास का काम चल रहा है|
120 लिफ्ट-130 एक्सीलेटर
अमृत भारत तहत करीब 157 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास का काम चल रहा है, जिनमें कानपुर, काशी, अयोध्या, गोमती नगर, गाजियाबाद, मेरठ, लखनऊ, गोरखपुर जैसे स्टेशनों के नाम शामिल हैं. इन स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए 7,695 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. यही नहीं रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने ये भी बताया कि पिछले 10 सालों में रेल फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए और अलग-अलग स्टेशनों पर 120 लिफ्ट और 130 एक्सीलेटर लगाए गए हैं|
अखिलेश यादव का इस्तीफा देने का बयान: क्या यह कुंभ मेला पर थी उनकी टिप्पणी
4 Feb, 2025 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उप्र: बजट सत्र चल रहा है,इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में महाकुंभ हादसे को लेकर सरकार को घेरा. सपा अध्यक्ष ने कहा, महाकुंभ में मृतकों का आंकड़ा जारी किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद में मृतकों के लिए लिए 2 मिनट का मौन रखा जाए. दो मिनट मैं खड़े होकर कुंभ में मारे गए लोगों के लिए मौन रखुंगा.साथ ही उन्होंने कहा, सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए. अखिलेश यादव ने संसद में यूपी की योगी सरकार को घेरते हुए कहा, प्रचार किया गया कि 100 करोड़ की तैयारी हमने की हुई है, अगर सरकार मेरी बात को झूठा करार दे और बता दें कि 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था की बात नहीं की गई थी, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. जहां सरकार बजट का आंकड़े दे रही है आंकड़े देने से पहले महाकुंभ में मारे गए लोगों के भी आंकड़े देने चाहिए|
‘इस्तीफा दे दूंगा’: अखिलेश यादव ने क्यों उठाया यह मुद्दा
अखिलेश यादव ने मांग की के महाकुंभ हादसे के जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लिया जाए. सरकार से पूछा, आंकड़े दबाए, मिटाए और छुपाए क्यों गए हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा, कुंभ कोई पहली बार नहीं हो रहा है, कुंभ का आयोजन सदियों से होता आया है. महाकुंभ का सरकार ने खूब प्रचार किया और हम लोग यह सुनते रहे कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के आने का इंतजाम किया है. अगर यह बात गलत है तो मैं आपको इस्तीफा देना चाहता हूं|
महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, हम लोगों ने महाकुंभ में देखा लोग पुण्य कमाने आए थे और अपने परविार के लोगों के शव लेकर गए, चमतकारी करिश्मा तो यह हुआ है कि श्रद्धालुओं के शव मिलने के बाद भी सरकार मरने वालों की बात स्वीकार नहीं कर रही थी. जब यह जानकारी हो गई कि कुछ लोगों की जान चली गई तो उसके बाद सरकार ने अपने सरकारी हेलीकॉप्टर में फूल भर कर डालने का काम किया| अखिलेश यादव ने आगे कहा, न जाने कितनी चप्पले और कपड़े पड़े थे और उन सबको जेसीबी मशीन से उठाया गया. यहीं आपका महाकुंभ का आयोजन था. हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट नहीं किया था. जब देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया उस के 17 घंटे बाद इन्होंने शोक व्यक्त किया. इनका रास्ता क्या है मैं नहीं जानता हूं।
मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की का अपहरण, प्रेमी के साथ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
4 Feb, 2025 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में आर्मी अफसर की बेटी का अपहरण हो गया. पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. वह अपने प्रेमी के साथ थी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है. लड़की नाबालिग है और 13 साल की है. आरोपी प्रेमी उसे दिल्ली ले जाने की फिराक में था. CCTV कैमरों की मदद से आरपीएफ ने आरोपी को जंक्शन से गिरफ्तार किया है. जिले के अहियापुर थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का कसे दर्ज है. पुलिस का कहना है कि 164 के बयान के बाद मामले में होगी आगे की कार्रवाई की जाएगी. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने दोनो को अहियापुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. युवक छात्रा को प्रेम प्रसंग में फंसाकर ले जा रहा था. लड़की ट्रेन पकड़ कर अपने साथी युवक के साथ निकलने वाली थी, इसी दौरान आरपीएफ की टीम ने CCTV फुटेज में उसे प्लेटफार्म पर एक युवक का साथ देखा इसके बाद आरपीएफ ने दोनों को रोक लिया.
30 जनवरी से गायब थी लड़की
छात्रा के साथ धाराएं युवक उसके नानी के गांव का रहने वाला है, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. छात्रा के गायब होने के बाद 30 जनवरी को उसके परिजनों ने अहियापुर थाने में अपहरण कि शंका जताते हुए FIR दर्ज कराई थी. मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण जिला पुलिस अलर्ट पर थी. आर्मी इंटेलिजेंट की टीम भी सुराग ढूंढ रही थी. आरपीएफ इंसेक्टर ने बताया कि आरोपी सौरभ शिवहर जिले का रहने वाला है. शेखपुर ढाब के रहने वाले एक आर्मी मैन ने सौरभ औऱ आकाश पर 13 वर्षीय कुशोरी के अपहरण का आरोप लगाते हए FIR दर्ज कराई थी.
लड़के के साथ प्लेटफॉर्म पर पकड़ी
अहियापुर थाना आरपीएफ को व्हाट्सएप्प पर फोटो शेयर किया था. आरपीएफ निगरानी कर रही थी. फोटो के आधार पर CCTV निगरानी करते हुए एक लड़की को जंक्शन के प्लेटफॉर्म 4-5 पर एक लड़के के साथ जाते हए देखा गया. इसके बाद आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी को मुक्त कराया. पूछताछ के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर ने अहियापुर थाना को सूचना दिया. केस के अनुसंधानकर्ता सोनू गुप्ता जंक्शन पर पहुचे जहां आरपीएफ ने किशोरी और आरोपी को अहियापुर पुलिस को सौप दिया. सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन भी जंक्शन पर पहुच गए थे.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया ऐलान, बिहार को मिलेगी पहली पैसेंजर वंदे भारत ट्रेन
4 Feb, 2025 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में लोकल में सफर करने वाले यात्रियों को गर्मी और ठंड से राहत मिलने वाली है. राज्य को पहली पैसेंजर वंदे भारत ट्रेन मिलने वाली है. इसके अलावा बिहार में प्रथम फेज में चार नमो भारत ट्रेनें भी शुरू होने वाली हैं. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बिहार में अभी 12 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जो 15 जिलों से होकर गुजरती हैं. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से कम दूरी वाले शहरों में आने जाने के लिए यात्रियों को सीधे सुविधा मिलेगी. साथ ही इससे 300 से 500 किमी का रोजाना सफर करने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.
किया जा रहा है 90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बिहार में रेलवे द्वारा लगभग 90 हजार करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जा रहा है. चेयर कार कोच के बाद अब बिहार से स्लीपर कोच वाली वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा. इस ट्रेन में 6 एसी कोच और 10 जनरल कोच हैं. साथ ही इसकी गति 140 किमी प्रतिघंटे होगी. रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में सांस्कृतिक पर्यटन और औद्योगिक सुविधाएं बढ़ी हैं.
मिलेगी नमो भारत की सुविधा
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार में वंदे भारत की सफलता के बाद अब नमो ट्रेन की सुविधा भी राज्य के लोगों को मिलेगी. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बजट 2025-26 में भारतीय रेल के विकास के लिए रिकॉर्ड 252200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
चल रहा है कवच लगाने का सिस्टम
यूपीए के कार्यकाल में 2009 से 2014 तक हर वर्ष बिहार में औसतन 1132 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे जो कि इस वर्ष 10 हजार 66 करोड़ कर दिया गया गया है. वहीं बिहार को इस बार 10,066 करोड़ रुपये मिले हैं, जो पिछली यूपीए सरकार के समय से 9 गुना है. 2014 से अब तक बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई जा चुकी है, यह मलेशिया के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर है. वहीं 1783 किलोमीटर रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम लगाने का काम भी चल रहा है.
झारखंड के खूंटी में अफीम की खेती पर पुलिस ने मारा छापा, तीन लोगों को किया गिरफ्तार
4 Feb, 2025 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खूंटी: खूंटी जिले में अफीम की खेती जोरों पर है. वहीं पुलिस ने अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए खूंटी के सयको थाना क्षेत्र और मुरहू थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सयको थाना प्रभारी और मुरहू थाना प्रभारी ने अफीम के खेतों में ही छापा मारकर लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबकि, गिरफ्तार लोगों को कानून सम्मत धारा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
3145 एकड़ भूमि पर अफीम फसल नष्ट
वहीं अभी तक खूंटी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही, 3145 एकड़ भूमि पर लगे अफीम फसल को पुलिस ने रौंद डाला है. हालांकी अभी भी काफी फसलों को रौंदना बाकी है. जो अभी भी खेतों में लहलहा रहे हैं. इसको लेकर खूंटी डीएसपी ने बताया कि अनीडीह और मुरहू थाना क्षेत्र ग्राम मुरूद व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सयको थाना प्रभारी और मुरहू थाना प्रभारी ने अफीम के खेतों में ही छापा मारकर लोगों को अफीम की खेती करते गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है.
अफीम की फसल नष्ट करें, नहीं तो जेल
डीएसपी ने कहा कि अफीम की खेती करने वाले स्वंय अपने-अपने खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दें, नहीं तो पुलिस इस बार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती करने वालों को जेल भेजने का काम करेगी. डीएसपी ने कहा कि वैसे खेत जिनमें अफीम लगे हैं, उन खेतों के खाता व प्लॉट नंबर के आधार पर रैयत के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस: शिबू सोरेन ने पार्टी क्यों बनाई, जानें इसका इतिहास
4 Feb, 2025 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आज 04 फरवरी को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर पार्टी पूरे प्रदेश में भव्य कार्यक्रम करने वाली है. इनमें से कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. इसी कड़ी में धनबाद के गोल्फ मैदान में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. झारखंड के सीएम एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समारोह में शिरकत करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. यह कार्यक्रम इसलिए खास क्योंकि शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो और एके राय की तिकड़ी ने 04 फरवरी 1972 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ही पार्टी की स्थापना की थी.
झारखंड राज्य के लिए मिलकर किया संघर्ष
70 के दशक में जमींदारों और सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले शिवलाल मांझी (शिबू सोरेन) आदिवासी समाज के बीच अपनी अलग पैठ बना चुके थे. तो वहीं बिनोद बिहारी महतो शिवाजी समाज के नाम से कुड़मी जाति के बीच जागरूकता अभियान चला रहे थे. इसी तरह से वामपंथी विचारधारा के नेता एके राय कोलियरी क्षेत्र में मजदूरों के बीच काफी लोकप्रिय थे. अलग झारखंड राज्य की लड़ाई को धारदार बनाने के लिए ये तीनों दिग्गज एक साथ आए और तीनों ने मिल कर झामुमो की स्थापना की. हालांकि, बाद में एके राय ने अलग होकर मासस का गठन किया.
पिता की हत्या ने मोड़ा समाजसेवा की ओर
राजनीति के जानकार बताते हैं कि शिबू सोरेन को एक दुखद घटना ने समाजसेवा की ओर मोड़ दिया था. दरअसल, उनके पिता सोबरन मांझी एक शिक्षक थे. वे गरीब आदिवासियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनको महाजन के कर्ज के बोझ से भी बचाते थे. महाजन अगर किसी आदिवासी को कर्ज देकर उसकी जमीन हड़प लेते थे तो सोबरन मांझी इसका कड़ा विरोध करते थे. इसी कारण सोबरन सोरेन की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के वक्त शिबू सोरेन सिर्फ 13 साल के थे. पिता की हत्या के बाद शिबू सोरेन ने महजनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धनकटनी आंदोलन शुरू किया. जिसमें वे और उनके साथी जबरन महजनों की धान काटकर ले जाया करते थे. यहीं से उन्होंने आदिवासी समाज में अपनी पकड़ बनाई थी.
केंद्रीय बजट 2025-26 में झारखंड के रेलवे सुधार के लिए 7,306 करोड़ रुपये का ऐलान
4 Feb, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि झारखंड में रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुधारने और विस्तार करने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में 7,306 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 सालों में झारखंड में 1,311 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गई हैं। जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पूरे रेल नेटवर्क से भी अधिक हैं।
57 स्टेशनों का होगा विकास
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत कुल 57 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। जिसमें 2,314 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रेल मंत्री के अनुसार, झारखंड में रेलवे के लिए कुल निवेश लगभग 60,000 करोड़ रुपये का है। जो राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि 2014 के बाद से झारखंड में 943 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है और अब राज्य ने 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लिया है। इसमें कहा गया कि झारखंड में 14 जिलों को कवर करने वाली 12 वंदे भारत ट्रेन चलती हैं।
रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण 'अमृत भारत योजना' के तहत
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र रेलवे को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लिए 23,778 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जो यूपीए सरकार के समय किए गए आवंटन की तुलना में 20 गुना अधिक है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र में 'अमृत भारत योजना' के तहत 132 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 2,105 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए जा चुके हैं, जो राज्य के रेलवे नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए भी 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा, मुंबई के रेलवे नेटवर्क को और भी बेहतर बनाने के लिए 700 से 800 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्रैक बिछाए जाएंगे।
दलित लड़की की लाश मिली , क्रूर हत्या की गहरी साजिश
3 Feb, 2025 04:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश: के अयोध्या से शनिवार को एक ऐसी घटना सामने आई, जिसे जानकार किसी का भी दिल दहल जाए. अयोध्या में एक दलित युवती की नृशंस हत्या कर दी गई थी. युवती की लाश ऐसी हालत में मिली थी, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. 22 साल की लड़की के साथ पहले दुष्कर्म किया गया, फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई और शव को बिना कपड़ों के नहर में फेंक दिया गया
लड़की का शव नग्न अवस्था में उसके जीजा को एक नहर में पड़ा मिला. वह भी उनके गांव से करीब 500 मीटर दूरी पर मिला. लड़की की आंख फोड़ दी गई थी. उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थीं. प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था. उसके हाथ-पैरों को रस्सियों से बांध दिया गया था और फिर उसे फेंक दिया गया. ये एक ऐसी घटना है, जिसे सुनकर भी रूह कांप जाए. एक लड़की जिसकी हत्या इतनी बेरहमी से कर दी गई.
तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और जानकारी के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर खुलासा करते हुए एसएसपी राज करण नैय्यर ने बताया कि तीन आरोपियों में हरी राम कोरी, विजय साहू और दिग्विजय सिंह के नाम शामिल हैं. तीनों आरोपियों ने युवती की हत्या शराब के नशे में गांव के ही एक स्कूल में की थी. इसके बाद शव को नाले के पास फेंक दिया था.
30 जनवरी को हुई थी लापता
पुलिस तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेगी. ब्लाइंड केस को सुलझाने के लिए चार टीमों को लगाया गया था. दरअसल ये मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से सामने आया था, जहां 22 वर्षीय लड़की गुरुवार को लापता हुई थी. वह अपने घर से भागवत कथा देखने के लिए गई थी, लेकिन 30 जनवरी की रात 11 बजे तक भी वह घर नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की. उन्होंने पूरी रात लड़की को ढूंढ़ा.
खून के निशान और कपड़े
जब परिजन लड़की को ढूंढ़ रहे थे, तभी उन्हें खून के निशान और लड़की के कपड़े मिले. उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस आई और निशानों और कपड़ों की फोटो खींचकर ले गई, लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लड़की का कुछ पता नहीं लग पाया. फिर शनिवार की सुबह उसके घर के लोग फिर से उसको खोजने निकले. इसी बीच उन्हें नहर में लड़की का शव दिखाई दिया.
हाथ-पैर बंधे हुए मिली लाश
उसका शव उसके जीजा को उनके गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर दिखा. परिजनों ने बताया कि उसके शरीर से सारे कपड़े गायब थे और हाथ-पैर बंधे हुए थे. परिजनों ने बताया कि लड़की के शव को नहर से बाहर निकाला गया. लड़की की हत्या बड़ी बेरहमी से गई थी. परिजनों ने बताया कि उसके हाथ-पैर टूटे हुए थे. आंख फोड़ दी गई थी. ब्लेड से उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह वार किए गए थे. उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला गया था, जिससे उसने मल त्याग किया था.
मामले पर राजनीति गरमाई
वहीं इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है. सपा से लेकर कांग्रेस और भाजपा के बयान इस मामले पर सामने आ चुके हैं, जहां राहुल गांधी ने प्रशासन पर हमला बोला, तो वहीं सपा नेता अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए नजर आए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अयोध्या में दलित बेटी के साथ हुए अपराध को याद रखें. जब जांच तह तक जाएगी, तो सपा के किसी न किसी शख्स का नाम सामने आएगा.”
अमेरिका से आई दुल्हन, यूपी में हुई शानदार शादी समारोह
3 Feb, 2025 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश: ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन. इन्हीं चंद लाइनों को चरितार्थ करने अमेरिका से लड़की कुशीनगर चली आई. अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली लड़की का दिल कुशीनगर के एक युवक पर आया. जिसके बाद भारत आकर हिंदू रीति रिवाज के साथ अमेरिकी लड़की सात फेरे लेकर शादी के बंधनों में बंध गई. अब यह अनोखी शादी देश में चर्चा का विषय बनी हुई है| कुशीनगर जिले के विकास खंड सुकरौली के पिडराघूर दास गांव में रहने वाला एक किशन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोरनिया की रहने वाली थूई से मुलाक़ात हुई. इसके बाद व्हाट्सएप चैटिंग के साथ-साथ दोनों के बीच बातचीत कॉल पर भी होने लगी और दोनों की बातचीत कब प्यार में बदल गई इसका एहसास तक नहीं हुआ.कोरोना काल के बाद हालात सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गई|
पिता से मिलाने ले गई थी युवती
लडके ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी. 2023 में दिवाली के दौरान युवती अपने दोस्त के साथ उसके गांव आई और उसके परिवार के साथ रहकर वहां के रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना. इसके बाद युवती अपने कुशीनगर के दोस्त को पिता तन ताहन वो से मिलने के लिए वियतनाम ले गई. माता तुयेत वन नगयुन जो अपने दूसरे बच्चों के साथ कैलिफोर्निया में रहती हैं.
हिंदू रीति-रिवाजों से की शादी
वीजा न मिलने की वजह से वह किशन से नहीं मिल पाई. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद युवक के गांव में पूरे धूमधाम के साथ शादी संपन्न हुई. लड़के के पिता, माता और रिश्तेदारों ने दोनों पक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन किया. इसी दौरान बड़ी संख्या में दुल्हन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. किशन और अमेरिकी युवती थूई ने बताया कि दोनों ने लगभग चार साल तक एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया. युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति और यहां के लोगों का सामान्य व आसान जीवन शैली बहुत पसंद हैं. युवक के परिवार में उसके माता-पिता, दादा-दादी और बहन सभी हमें प्यार करतीं हैं. भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्कत होती हैं, लेकिन लडके की वजह से सब आसान हो जाता है.
धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर धार्मिक समुदाय में असहमति
3 Feb, 2025 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी और कई लोगों की मौत हो गई थी. इसी के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने बयान दिया था कि सभी को मोक्ष की प्राप्ति हुई है. हालांकि, अब धीरेंद्र शास्त्री के बयान से उन के गुरु रामभद्राचार्य ने किनारा कर लिया है ,गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री की बातें ठीक नहीं है| गुरु रामभद्राचार्य ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान से किनारा कर लिया है. धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ में मारे गए लोगों को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सभी को मोक्ष की प्राप्ति हुई है. इस पर अब गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री को मोक्ष का ज्ञान नहीं है|
महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के मौके पर अमृत स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी थी. इसी के बाद वहां पर रात 3:30 बजे भगदड़ मच गई. भगदड़ में 49 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 25 लोगों की पहचान चुकी है, जबकि 24 अज्ञात लोगों की लिस्ट भी जारी की गई है. वहीं, कई लोग घायल भी हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि भगदड़ वाले दिन लोगों कि भूल थी और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई है|
गुरु रामभद्राचार्य ने किया धीरेंद्र के बयान से किनारा
धीरेंद्र शास्त्री के गुरु रामभद्राचार्य ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है. गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, धीरेंद्र शास्त्री की बातें ठीक नहीं है, मृतकों के परिवार के साथ संवेदना है. साथ ही उन्होंने कहा, धीरेंद्र शास्त्री को मोक्ष का ज्ञान नहीं है. मौनी अमावस्या के दिन भी गुरु रामभद्राचार्य ने लोगों से सुरक्षित रहने और अपने पास वाले घाट पर ही स्नान करने की अपील भी की थी|बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वालों को लेकर एक बयान दिया था, जो खूब सुर्खियों में रहा था. बाबा ने कहा था कि जो लोग गंगा के किनारे मरे हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई है. इसी के साथ जहां कई साधु-संत उनकी इस बात पर हामी भरते हुए नजर आए थे, वहीं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनके इस बयान से किनारा कर लिया है.
बाबा बागेश्वर ने कहा था कि देश में हर दिन कई लोगों की मौत हो रही है, कुछ दवाएं न होने की वजह से, कुछ स्वास्थ्य सेवाएं न होने की वजह से और कुछ हार्ट अटैक से मर जाते हैं. यह घटना बहुत ही निंदनीय है, लेकिन मृत्यु तो सभी को आनी है. हर किसी को एक दिन मरना है, लेकिन अगर कोई गंगा के किनारे मरेगा तो वो मरेगा नहीं, बल्कि मोक्ष पाएगा. बाबा बागेश्वर ने इस पर जोर देते हुए कहा कि जिनकी मृत्यु असमय हुई है उनके लिए दुख है, लेकिन उन्होंने मोक्ष हासिल किया है.
सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते की तैनाती
3 Feb, 2025 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद के साहिबाबाद में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग व बॉम स्कवाड की टीम भी पहुंची। आनन-फानन बच्चों को स्कूल मैदान में भेजा गया और जांच की गई। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके में स्थित सेंट मैरी स्कूल को ईमेल पर सोमवार सुबह करीब सात बजे धमकी भरा मैसेज पहुंचा। स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि ईमेल में स्कूल को खाली करने और बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। सुरक्षा के लिहाज से तुरंत सभी बच्चों को स्कूल मैदान में भेज दिया गया। साथ ही डॉग व बॉम स्कवाड की टीम ने जांच शुरू की।
छानबीन व तलाश करने फर्जी धमकी होने का पता चला। स्कूल प्रबंधक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही जो ईमेल आया था उसकी जांच के लिए भी साइबर टीम लगाई गई है।
चाइनीज मांझे ने मचाई आफत, चारबाग से एयरपोर्ट मेट्रो लाइन 40 मिनट तक रही बाधित, UPMRC ने की अपील
3 Feb, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन में तकनीकी खराबी आने से रविवार को सैकड़ों यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। चारबाग से लखनऊ एयरपोर्ट (चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट) जाने वाली मेट्रो लाइन अचानक ठप हो गई। सचिवालय मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इलेक्ट्रिकल (ओएचई) तारों में धातु के तार फंस जाने से करीब 40 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही।
मेट्रो सेवा में व्यवधान
रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे मेट्रो का संचालन अचानक बंद हो गया, जिससे मेट्रो में सफर कर रहे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओवरहेड तार में तकनीकी खराबी आने के बाद मेट्रो का संचालन पूरी तरह से ठप हो गया। इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत स्थिति को संभालने के प्रयास शुरू किए और करीब 40 मिनट बाद मेट्रो सेवा को सामान्य किया। इस दौरान ट्रेन को एक ही लाइन से संचालित किया गया।
पतंगबाजी का असर
मेट्रो प्रशासन ने बताया कि वसंत पंचमी के मौके पर इलाके में पतंगबाजी के कारण यह समस्या हुई। पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाला धातु का तार (मांझा) मेट्रो की ओवरहेड लाइन से टकरा गया था। इससे अचानक ट्रिपिंग हुई, जिससे मेट्रो सेवा बाधित हो गई। अधिकारियों के मुताबिक इस तकनीकी खराबी के कारण मेट्रो सेवा में थोड़ी रुकावट आई और यात्रियों को परेशानी हुई, लेकिन त्वरित कार्रवाई के बाद स्थिति सामान्य हो गई।
यात्रियों की परेशानी
इस तकनीकी खराबी के कारण चारबाग से एयरपोर्ट तक मेट्रो लाइन पर करीब 40 मिनट तक ट्रेन सेवा बाधित रही। इस दौरान सैकड़ों यात्री ट्रेन में फंसे रहे और उन्हें मेट्रो अधिकारियों से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समस्या के समाधान के लिए मेट्रो अधिकारियों ने तुरंत तकनीकी टीम को सक्रिय किया और 40 मिनट के अंदर समस्या को ठीक कर दिया।
मेट्रो अधिकारियों की प्रतिक्रिया
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि पतंग उड़ाने वाले धातु के तारों के कारण ओवरहेड तारों में खराबी आई थी। इसके बाद मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पीआरओ ने बताया कि करीब 15 मिनट तक मेट्रो रुकी रही, लेकिन तकनीकी खराबी को जल्द ही ठीक कर लिया गया। इसके बाद मेट्रो का परिचालन सामान्य हो गया और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
यूपीएमआरसी की अपील
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) ने इस घटना के बाद एक बार फिर अपील की है कि मेट्रो लाइन के आसपास पतंग उड़ाने में धातु के तारों का इस्तेमाल न करें। पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाले धातु के तार न सिर्फ मेट्रो सेवाओं के लिए खतरनाक हैं, बल्कि इनसे सड़क पर फिसलकर आम आदमी के घायल होने का भी खतरा रहता है। मेट्रो प्रशासन ने इस संबंध में खास तौर पर जागरूकता फैलाने की कोशिश की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। यह घटना लखनऊ मेट्रो द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों का परिचायक है। तकनीकी खराबी को जल्द ठीक किए जाने के बावजूद इस घटना से यात्रियों को असुविधा हुई। मेट्रो अधिकारियों ने इस घटना के बाद इसे चेतावनी के तौर पर लिया है और नागरिकों से मेट्रो लाइनों के आसपास पतंग उड़ाने में धातु के तारों का इस्तेमाल न करने की अपील की है। इसके साथ ही लखनऊ मेट्रो प्रशासन भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए और भी सख्त कदम उठाने की योजना बना रहा है।
जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में की 20+ सीट की मांग
3 Feb, 2025 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जहानाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान ने फिर से चुनावी चर्चाओं को तेज कर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक सीट की मांग करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। बता दें कि वह अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने यहां आए थे।
पीएम मोदी और नीतीश को मिलेगा लाभ
वहीं जीतन राम मांझी ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी हम के बारे में कहा, "वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।" वहीं हम के एकमात्र सांसद मांझी ने हाल के उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, " हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे।"
पटना में भोज का किया आयोजन
बाद में रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना स्थित अपने आवास पर एक भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, "ऐसी मुलाकातें हमें NDA के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं, जिसे आप पत्रकार शरारती अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।"
20 विधायकों की आवश्यकता जताई
बता दें कि हाल ही में जीतन राम मांझी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के "20 विधायकों" की आवश्यकता जताई थी। मांझी ने हाल में धमकी भी दी थी कि अगर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर उचित स्थान नहीं मिला, तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या
3 Feb, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान ने पटना में सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शकील के बेटे अयान की उम्र 18 साल थी. जानकारी के मुताबिक, शकील के सरकारी आवास पर FSL की टीम भी पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाल ही में शकील अहमद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर अपने बेटे को मंच पर राहुल से मिलवाया था. बेटे ने राहुल गांधी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे.
पप्पू यादव ने जताया दुख
कांग्रेस विधायक के बेटे के निधन पर पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर.
1999 में कांग्रेस पार्टी की जॉइन
शकील अहमद खान ने 1999 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने दिल्ली के JNU से एमए, एम. फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. शकील जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल में 1991-1992 में JNUSU के उपाध्यक्ष और 1992-1993 में अध्यक्ष पद रहे. साल 2005 में यूपीए सरकार ने उन्हें एनवाईकेएस का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के उपाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है. यह भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है.
गढ़वा जिले में महिला के अवैध संबंधों का पता बेटी को लग पर, माँ के प्रेमी ने किया दुष्कर्म
3 Feb, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गढ़वा: गढ़वा जिले के काण्डी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी की इज्जत को तार-तार कराया. क्योंकि बेटी को मां के अवैध संबंध के बारे में पता लग गया था, जिसे छुपाने के लिए उसने प्रेमी से बेटी के साथ दुष्कर्म कराया. महिला ने बेटी को भी प्रेमी के साथ संबंध बनाने के लिए उकसाया. हालांकि बेटी ने मां की शिकायत थाने में कर दी और मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये मामला गढ़वा के काण्डी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रहने वाली लगभग 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि उसकी मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे साथ गलत काम करने के लिए मजबूर करती थी और अपने प्रेमी से बेटी के साथ गलत काम कराती थी.
बेटी ने मां को प्रेमी संग देखा
दरअसल एक महिला का रंगनाथ नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. वह अक्सर अपने पति की गैर हाजरी में अपने प्रेमी को बुलाकर संबंध बनाती थी. इसी बीच महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में उसकी ही 15 साल की नाबालिग बेटी ने देख लिया. फिर बेटी ने पिता से मां की करतूत बताने की बात कही. इस पर मां गुस्से से लाल हो गई और अपनी करतूत को छुपाने के लिए बेटी को भी संबंध बनाने के लिए उकसाने लगी.
बच्ची ने की मां की शिकायत
इसके बाद मां ने बेटी के सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाए और बेटी को भी प्रेमी को सौंप दिया. मां के कहने पर प्रेमी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की. इससे परेशान होकर नाबालिक ने गढ़वा जिला के काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत कर दी. नाबालिक बच्ची के आवेदन के आधार पर गांधी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही नाबालिक बच्ची का धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कर लिया है.