उत्तर प्रदेश
अब तक महाकुंभ में 31 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं
1 Feb, 2025 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ मेला चल रहा है. महाकुंभ में अब तक 31 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. वहीं, आज दिनभर महाकुंभ में दुनियाभर के राजनयिकों का बड़ा जमावड़ा रहेगा. 73 देशों के राजनयिक समेत 118 विशिष्ट अतिथि महाकुंभ मेले में पहुंच गए हैं. भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मेले में जाने का मौका मिल रहा है. महाकुंभ मेले का आज 73 देशों के राजनयिक समेत 118 विशिष्ट अतिथि पहुंच गए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह दौरा भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को करीब से देखने का एक अनूठा अवसर होगा. इसमें जापान, रूस, दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको, अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, जर्मनी और नेपाल समेत कई देशों के राजनयिक शामिल हैं. हालांकि, कुछ देशों के राजनयिकों ने महाकुंभ आने के कार्यक्रम को रद्द कर दिया है.
प्रतिनिधिमंडल संगम में करेगा स्नान
कार्यक्रम रद्द करने वालों देशों में अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड और चीन के राजनयिकों का नाम शामिल हैं. विदेशी मेहमानों को लेकर मेला प्रबंधन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी राजनयिकों को बस के जरिए सबसे पहले महाकुंभ मेले के अस्थाई सर्किट हाउस लाया गया है. इसके बाद राजनयिकों का प्रतिनिधिमंडल संगम में स्नान के लिए जाएगा और फिर मंदिर में पूजा-अर्चना में शामिल होगा.
जापान के राजदूत केइची ने जाहिर की उत्सुकता
भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने महाकुंभ मेले को उत्सुकता जाहिर की है. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय ने उनके लिए महाकुंभ की यात्रा व्यवस्था की है. महाकुंभ मेला बहुत खास है. मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए वहां जाने के लिए उत्सुक हूं. इसी के साथ एस्टोनिया की राजदूत मार्जे लूप ने भी महाकुंभ मेले को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. सरकार ने विदेशी मेहमान के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
Ghazipur: महाकुंभ से वापस लौट रहे थे श्रद्धालुओं की पिकअप हुई हादसे का शिकार ,8 लोगों की मौत, 12 लोग हुए घायल
31 Jan, 2025 07:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पिकअप में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 12 लोग घायल भी हुए हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
इस वजह से हादसा
बताया जा रहा है कि एक पिकअप में ज्यादा लोग सवार थे, पिकअप हाइवे पर चल रही थी और अचानक से उसकी ट्रॉली टूट गई, जिसकी वजह से किनारे बैठे सभी लोग बीच हाईवे पर गिर गए। पीछे आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रौदतें हुए निकल गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और घायलों का इलाज चल रहा है।
मंत्री दीपिका पांडेय ने दृष्टिबाधित बच्चों से की मुलाकात
31 Jan, 2025 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रांची स्थित सेंट माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंट में दृष्टिबाधित बच्चों में मिलने पहुंची. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय ने बच्चो को खाने की साम्रगी भी दी और कुछ पल बच्चों के साथ बीताया.
दीपिका पांडेय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बच्चों के साथ बिताए पल की कुछ तस्वीरों को साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा कि आज रांची स्थित सेंट माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंड में दृष्टिबाधित बच्चों के बीच समय बिताने का सौभाग्य मिला.
इन मासूम नन्हे सितारों की मुस्कान, उनकी ऊर्जा और संघर्षशीलता ने मन को गहराई तक छू लिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत आत्मा तक उतर गया, उनकी मधुर आवाज़ और सुरों की मासूमियत ने दिल भर दिया.
आगे लिखा आप सभी प्यारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं. आपका हौसला और आपकी मुस्कान हमें और भी संकल्पित करती है कि हम आपके लिए और भी बेहतर करें.
बिहार से विदेशों की यात्रा होगी आसान, इन देशों के लिए मिलेगी अब सीधी फ्लाइट
31 Jan, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब बिहार से यात्रियों को विदेशों के लिए भी सीधी फ्लाइट मिलेगी. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के नए टर्मिनल में इमिग्रेशन काउंटर बनकर तैयार हो गया है। कुछ काम अभी बाकी है, जिसके फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
26 साल बाद शुरु हो रही है सेवा
इस एयरपोर्ट से वर्ष 1999 के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद कर दी गई थी। अब 26 वर्षों के बाद विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद जग गई है। नए टर्मिनल से अप्रैल में परिचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि पटना एयरपोर्ट से विदेशों के लिए भी उड़ान भरी जाने लगेगी।
इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में वैसे देशों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी, जिनकी यात्रा तीन घंटे या उससे कम समय की हो। इनमें नेपाल (काठमांडू), थाईलैंड (बैंकॉक), वर्मा (म्यांमार) और सिंगापुर शामिल हैं।
पहले इन देशों की यात्रा के लिए पटना के यात्रियों को दिल्ली अथवा कोलकाता से वन स्टाप फ्लाइट लेनी होती थी। नए टर्मिनल से परिचालन के बाद विमानन कंपनियां यात्रियों का सर्वे करेगी। इसके बाद एएसआइ से अनुमति लेकर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
“झारखंड में गुटखा और नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”- डॉ इरफान अंसारी
31 Jan, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ इरफान अंसारी एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं.अब मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के युवाओं के हित में एक बड़ा आदेश दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य में गुटखा और नशे के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है. वह बुधवार को नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को गुटखा के नाम पर सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है. मंत्री ने कहा कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को मेडिकल स्टोर्स की जांच कर नशीली सिरप और स्टेरॉयड की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि मेरे रहते राज्य में नशीले पदार्थों की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री ने सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.
मंत्री ने ट्वीट कर भी दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने ट्वीट कर लिखा- प्रतिबंध – “राज्य में गुटखा और नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” – “मैं खुद डॉक्टर हूं, मुझे पता है क्या सही और क्या गलत – राज्य में नशीले पदार्थों पर होगी सख्त कार्रवाई” “युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में जाने नहीं देंगे” “सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वरना होगी कार्रवाई” –
बिहार: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
31 Jan, 2025 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के भागलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की एक घिनौनी वारदात सामने आई है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. गुरुवार को भागलपुर जिले के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना तब हुई जब लड़की गांव के बाहर खेत में गई थी.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नवगछिया बस स्टैंड से हुई है.
पुलिस ने की आरोपियों की पहचान:
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, गुलशन कुमार और पवन यादव के रूप में की है. इस मामले में पीड़िता की मां ने खरीक थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घिनौनी वारदात ने समाज में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर फिर से उतरे सड़कों पर अभ्यर्थी
31 Jan, 2025 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर एक बार फिर सड़को पर उतरे अभ्यर्थी. बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर अयोग ने 70वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया है तो दूसरी ओर फिर से पटना की सड़को पर छात्रा उतरकर री- एग्जाम करने की मांग कर रहे हैं.
आयोग का घेराव करने निकलने
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए इनकम टैक्स चौराहे से आगे बढ़े. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रों को रोकने की कोशिश की गई . लेकिन अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर बीपीएसएसी कार्यालय की ओर बढ़ गए. सैकड़ो की संख्या में ये छात्र पटना की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
49 दिन से धरने पर बैठे है छात्र
गौरतलब है कि BPSC 70वीं री-एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी पिछले 49 दिन से पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, अभ्यर्थी पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. छात्रों का कहना है कि आयोग सभी 912 सेंटर की परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराए.
लैंड फॉर जॉब्स केस में 2 अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मिली अनुमति
31 Jan, 2025 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत मामले में लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 अधिकारियों पर केस चलाने की इजाजत दी है. इस केस में लालू परिवार के 5 लोग दोषी हैं.
इनमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं. मामले की अगली सुनवाई अब 7 फरवरी को होने वाली है. इससे पहले 16 जनवरी को सुनवाई टाल दी गयी थी.
गौरतलब है कि यह केस रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के बारे में है. तब यूपीए सरकार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री हुआ करते थे.
इस मामले में पिछले साल 23 दिसंबर को भी सुनवाई प्रस्तावित थी लेकिन एक आरोपी पर केस चलाने की मंजूरी नहीं मिले के बाद सुनवाई टल गयी थी. 16 जनवरी को होने वाली सुनवाई भी टाल दी गयी थी.
1-1 लाख मुचलके पर मिली थी बेल
इस केस में लालू प्रसाद सहित परिवार के 5 सदस्यों के अलावा अन्य 4 आरोपियों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गयी थी. इस केस में ईडी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी.
बिहार में आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
31 Jan, 2025 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो जाएगी. प्रशासन ने परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शिता के लिए व्यापक इंतजाम कर लिए हैं.
बता दें कि नालंदा जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 42,357 विद्यार्थी शामिल होंगें. जिनमें 22541 छात्र और 19816 छात्राएं हैं.
जूता- मोजा पहनकर नहीं होगी एंट्री
इसके अलावे बिहारशरीफ में 32, राजगीर में 4 और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा में अभ्यर्थिययों को जूता मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही वे परीक्षा दे सकेंगे. मोबाइल फोन सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर पर धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक –चौबंद के लिए 218 स्टेटिक दंडाधिकारी,38 गश्ती दल,20 उड़नदस्ता और 7 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए है.
हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इसके अलावे परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिस बल की तैनाती शामिल है.
पटना हाईकोर्ट में BPSC की पुनर्परीक्षा याचिका पर सुनवाई टली
31 Jan, 2025 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन सुनवाई को टाल दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर रहने की वजह आज हेयरिंग नहीं हो पाएगी.
अभ्यर्थियों ने कल आयोग कार्यालय का किया था घेराव
बीते गुरुवार को बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने के लिए पटना में अभ्यर्थियों ने 8 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान 3 बार अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों में झड़प भी हो गई. सबसे पहले बीपीएससी कार्यालय के बाहर और फिर जदयू कार्यालय के बाहर.
गौरतलब है कि 16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 30 जनवरी से पहले बीपीएससी को एफिडेविट देने को कहा था. इसके साथ ही परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
जिसके बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य ने याचिका दायर की. जिसमे कहा गया कि बीपीएससी 70वीं पीटी पुनर्परीक्षा ली जाए.
Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े की बड़ी कार्रवाई, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को पद से हटाया
31 Jan, 2025 02:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने को लेकर विवाद चल रहा था। किन्नर अखाड़े से एक बड़ी खबर सामने आई है। किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को उनके पद से हटा दिया है। इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को भी महामंडलेश्वर पद से हटाकर अखाड़े से बाहर कर दिया गया है।
‘नए आचार्य महामंडलेश्वर के नाम का ऐलान जल्द होगा’
बता दें कि ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने के बाद से ही संत समाज और किन्नर अखाड़े के इस फैसले का विरोध कर रहे थे। इसके बाद अब किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और ममता कुलकर्णी को पद से हटाया है। ऋषि अजय दास ने कहा कि नए सिरे से अखाड़े का पुनर्गठन किया जाएगा और जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर के नाम का ऐलान होगा। अजय दास का दावा किन्नर अखाड़े के संस्थापक वो हैं।
भांग के पराठे खिलाकर पत्नी और प्रेमी ने की मिलकर पति की हत्या
31 Jan, 2025 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोसीकलां। करीब एक सप्ताह पहले बैंक कॉलोनी में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। प्रेमी से मिलकर पत्नी पर ही भांग के पराठे खिलाकर व करंट लगाकर पति की हत्या का आरोप लगाया गया है। पत्नी के मोबाइल पर परिजनों को प्रेमी से व्हॉट्सऐप चैटिंग भी मिली है। इसके बाद मृतक के चाचा ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
19 जनवरी को हुई थी मनोज की मौत
चौकी बठैनगेट के बैंक कॉलोनी निवासी मनोज की 19 जनवरी को घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में ही मौत हो गई थी। पत्नी आरती ने स्वजन को सूचना दी थी। घरवालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए गांव शेरगढ़ के गांव नगला बटरा में शव का अंतिम संस्कार करा दिया। इसके बाद घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने 23 जनवरी को आरती के मोबाइल को चेक किया।
बहू की चैटिंग देखकर घरवाले रह गए सन्न
व्हॉट्सऐप में पुष्पेंद्र नाम के युवक से चैटिंग मिली। इसमें पता चला कि आरती का पुष्पेंद्र के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। सख्ती से पूछने पर आरती ने बताया, उन्होंने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है। पति मनोज को पहले भांग के पराठे खिलाए। इससे उनको नशा हो गया। फिर बेहोशी की हालत में करंट लगाया गया। इसके बाद गला दबा दिया गया। इससे मनोज की मौत हो गई।
पत्नी ने बताई पति की हत्या की वजह
आरती का आरोप है कि पति द्वारा समय से खर्चा नहीं दिया जाता था। बार-बार मारपीट की जाती थी। यहां तक बच्चों से भी मारपीट की जाती थी। इसी से तंग आकर हत्या कर दी।
मृतक के चाचा गंगाराम ने पुष्पेंद्र सहित आरती के खिलाफ बेटे मनोज की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोसीकलां प्रभारी निरीक्षक ने बताया, प्रार्थना-पत्र मिलने के बाद महिला के फोन की सीडीआर निकलवाई गई। इसमें उसका प्रतिदिन प्रेमी से बातचीत करना सामने आया है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब सीडीआर की गहनता से जांच करके साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। इसके बाद दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी।
अयोध्या के दो धार्मिक स्थलों का होगा पर्यटन विकास, जयवीर सिंह ने किया ऐलान
31 Jan, 2025 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ आसपास के धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास का काम भी चल रहा है। अब गांव अबानपुर सरोहा और खिरौनी सुचिता गंज सोहावल को दो करोड़ की दो पर्यटन विकास योजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
इसमें से 1.20 करोड़ रुपये जारी भी कर दिए गए हैं। अयोध्या के मसूदा विकासखंड के ग्राम अबानपुर सरोहा में 150 वर्ष पहले महंत रामदीन दास ने तपस्या की थी। इसलिए यह उनकी कुटी तपोस्थली के नाम से प्रसिद्ध है। यह मंदिर धार्मिक एवं पौराणिक है। यहां वर्ष में कई मेलों का आयोजन होता है, जिसमें स्थानीय, क्षेत्रीय एवं ग्रामीण लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
जारी रहता है श्रद्धालुओं का आवागमन
दीपोत्सव, चैत राम नवमी, सावन झूला मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं का आवागमन जारी रहता है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीण पर्यटन के तहत यहां थीमेटिक गेट एवं पर्यटन सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
एक करोड़ रुपयों को मिली स्वीकृति
इसके लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। स्वीकृत राशि में यात्री शेड, कॉमन टॉयलेट, सैंड स्टोन फ्लोरिंग, स्टोन बेंच, गेट, साइनेज, सोलर लाइट आदि पर्यटक सुविधाएं आदि विकसित की जाएंगी। वहीं नगर पंचायत खिरौनी सुचिता गंज सोहावल का ज्वाला माता मंदिर एक प्रतिष्ठित धार्मिक स्थल है।
भारी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
हर साल भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं। यहां के पर्यटन विकास के लिए भी लगभग एक करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिससे यात्री शेड, शौचालय, इंटरलाकिंग, ड्रिकिंग वॉटर, पोस्ट स्टोन बेंच, साइनेज, सोलर लाइट व सुंदरीकरण का कार्य कराया जाएगा।
यूपी में घर या जमीन की रजिस्ट्री के दौरान ध्यान रखें ये जरूरी बातें, नहीं तो हो सकता है नुकसान
31 Jan, 2025 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। स्टांप ड्यूटी बचाने के लिए संपत्ति (भवन या भूखंड) की रजिस्ट्री में सड़क की कम चौड़ाई दिखाने वालों की जांच कराई जाएगी। उन मामलों की भी जांच कराई जाएगी, जिसमें क्रेता आयकर की नजर से बचने के लिए जानबूझकर संपत्ति की कीमत कम दिखाते हैं।
स्टांप राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि राजधानी लखनऊ में ही 100 से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें स्टांप ड्यूटी बचाने के लिए संपत्ति के सामने की सड़क की वास्तविक चौड़ाई के बजाय कम दिखाई गई है। चूंकि सड़क की चौड़ाई कम-ज्यादा होने पर सर्किल रेट भी घटता-बढ़ता है, इसलिए कम चौड़ाई दिखाए जाने से सरकार को स्टांप राजस्व का नुकसान होता है। ऐसे में सभी संबंधित मामलों की जांच के आदेश विभाग के एआईजी और डीआईजी को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे बड़े शहरों में भी इस तरह की संपत्ति की जांच कराई जाएगी।
आयकर बचाने की कोशिश
मंत्री ने बताया कि आयकर की नजर से बचने के लिए क्रेता द्वारा महंगी संपत्ति का मूल्य भी 30 लाख रुपये से कम दिखाकर रजिस्ट्री कराए जाने के मामले प्रकाश में आए हैं। जायसवाल ने बताया कि ऐसे मामलों में क्रेता द्वारा बाद में सर्किल रेट के अनुसार स्टांप ड्यूटी की अदायगी किए जाने से राज्य सरकार को तो किसी तरह का राजस्व नुकसान नहीं हो रहा है, लेकिन आयकर बचाने की कोशिश दिखाई देती है।
आयकर विभाग को भेजा जाएगा ब्योरा
उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सॉफ्टवेयर में बदलावकर ऐसी व्यवस्था की जाए कि इस तरह के मामलों की अलग सूची बनाई जा सके। सर्किल रेट के अनुसार पहले और बाद में अदा की जाने वाली स्टांप ड्यूटी के आधार पर संपत्ति का मूल्य यदि 30 लाख रुपये से अधिक पाया जाता है तो उसका पूरा ब्योरा भी आयकर विभाग को भेजा जाएगा, ताकि आयकर विभाग को भी किसी तरह का राजस्व नुकसान न हो।
शासकीय भवनों के निर्माण में तेजी लाने के लिए अलग से रखे जाएंगे अभियंता
ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले शासकीय भवनों के निर्माण में तेजी लाने के लिए अलग से अभियंताओं व वास्तुविदों की तैनाती की जाएगी। इस संबंध में वर्ष 2022-23 में लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की तरफ से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। उसके बाद 50 करोड़ से अधिक की लागत वाले शासकीय भवनों के निर्माण में तेजी लाने के लिए ईपीसी मिशन का गठन किया गया था। साथ ही यह व्यवस्था की गई थी कि अभियंताओं व वास्तुविदों की उपलब्धता लोक निर्माण विभाग की तरफ से कराई जाएगी।
लोनिवि के पास अभियंताओं व वास्तुविदों की कमी के चलते शासन ने अब यह व्यवस्था की है कि अन्य विभागों से भी प्रतिनियुक्ति पर अभियंताओं को ईपीसी मिशन में तैनात किया जा सकता है। साथ ही जरूरत पड़ने पर सेवानिवृत्त अभियंताओं तथा वास्तुविदों को ठेके पर रखा जा सकता है। अभियंताओं व वास्तुविदों की ईपीसी मिशन में अलग से तैनाती के बाद परियोजनाओं के नक्शे बनाने, डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने से लेकर निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सकेगी।
लखनऊ NH पर बंधक बना कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाश अयोध्या पुलिस के गिरफ्त में
31 Jan, 2025 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रुदौली (अयोध्या)। लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर निजी कार में सवारी बैठा कर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। लूटे गए माल के साथ पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।
प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि दो जनवरी को गोमती नगर के भरवारा निवासी दिनेश कुमार द्विवेदी शाम सात बजे पंचशील होटल के सामने लखनऊ जाने के लिए बस्ती की ओर से आई एक कार में बैठ गए थे। भेलसर के निकट रात लगभग आठ बजे कार में बैठे दो लोगों ने दिनेश के हाथ पकड़ लिए और चाकू दिखा जेब में रखे पांच हजार रुपये छीन लिया।
गूगल पे से स्कैन कर ट्रांसफर कर लिए थे पैसे
बदमाशों ने दिनेश का मोबाइल कब्जे में ले लिया और गूगल-पे के क्यूआर कोड को स्कैन कर 71 हजार रुपये भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। मोबाइल से सिम निकाल कर मोबाइल वापस कर दिया था। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दिनेश को नवीन मंडी भेलसर के आगे उतार कर बदमाश लखनऊ की तरफ भाग निकले थे।
कार पर नहीं लगा हुआ था नंबर प्लेट
घटना में प्रयुक्त कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था। इस मामले का मुकदमा पांच जनवरी को दर्ज कराया गया था। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुरुवार की भोर में कार सवार बदमाशों को भेलसर टिकैतनगर मार्ग पर बनगांवा मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार हुए बदमाशों की हुई पहचान
गिरफ्तार बदमाशों में बस्ती जिले के रघ्घूपुर निवासी विनय गुप्ता, संतकबीर नगर जिले के महुली निवासी शुभम गुप्ता व बस्ती के एकमाबारी के रहने वाले अभिषेक दुबे शामिल हैं।
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने की थी जवाबी फायरिंग
कोतवाल ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने जवाबी फायरिंग भी की थी। हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, सोने की अंगूठी, कार, तीन मोबाइल व दो हजार 500 रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस ने तीनों बदमाशों को भेजा जेल
इसके अलावा खाते में स्थानांतरित किए गए 71 हजार रुपयों को भी पुलिस द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।