उत्तर प्रदेश
हाई कोर्ट ने एलडीए के ध्वस्तीकरण आदेश को पलटा, अपार्टमेंट को मिली राहत
6 Feb, 2025 12:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक अपार्टमेंट को तोड़ने संबंधी आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने रोक लगा दी है। इस आदेश के बाद अब एलडीए का बुलडोजर एक्शन रुक गया है। हाई कोर्ट ने बुधवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की ओर से पारित ध्वस्तीकरण आदेश पर रोक लगा दी। एलडीए के आदेश के तहत बीबीडी के सामने स्थित सिल्वर लाइन अपार्टमेंट के कुछ ब्लॉकों को ध्वस्त किया जाना था। हाई कोर्ट ने इस मामले में एलडीए को चार सप्ताह में अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। माना जा रहा है कि हाई कोर्ट की ओर से दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोई आदेश जारी किया जाएगा।
हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं से भी दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने को कहा है। जस्टिस राजन रॉय और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने अपार्टमेंट में रहने वाले फ्लैट मालिकों पंकज माथुर, ऋषि राज शंकर, जितेंद्र बहादुर खरे, विवेक मिश्रा, सचिंद्र कुमार श्रीवास्तव और वंदना भारद्वाज की ओर से दायर अलग-अलग याचिकाओं पर यह आदेश पारित किया।
याचिकाकर्ताओं ने दलील दी थी कि सिल्वर लाइन अपार्टमेंट का निर्माण सालों पहले किया गया था। याचिकाकर्ता अपने परिवारों के साथ उसमें रह रहे हैं। याचिका में कहा गया कि एलडीए ने अचानक ध्वस्तीकरण का नोटिस दे दिया। उन्हें 15 दिन के भीतर अपार्टमेंट खाली करने को कहा। इस स्थिति में वह कहां जाएंगे? इस पूरे मामले में कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं की दलीलों के आधार पर अपार्टमेंट ध्वस्तीकरण आदेश पर रोक लगा दी।
लखनऊ में ओवरचार्जिंग से लोकल गैजेट ब्लास्ट, युवक की मौत
6 Feb, 2025 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: मोबाइल फोन या उससे जुड़े इक्विपमेंट चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं, तो यह घातक हो सकता है। ओवर चार्जिंग से आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बैट्री को नुकसान पहुंच सकता है। यही नहीं अगर पैसे बचाने के चक्कर में नॉन ब्राडेंड उपकरण खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, तो यह भी जानलेवा हो सकता है।इंदिरानगर सेक्टर-17 में मंगलवार रात संदिग्ध हालात में नेकबैंड ब्लास्ट होने से आशीष (27) की मौत हो गई। आशीष मोबाइल फोन का ब्लूट्रुथ कनेक्ट कर नैकबैंड के जरिए देर तक बात करता रहा। इसी दौरान नेकबैंड में ब्लास्ट हो गया था। मोबाइल सर्विस सेंटर के एक्सपर्ट रेहान अहमद ने बताया कि मोबाइल फोन या उससे जुड़े इक्विपमेंट की बैट्री ब्लास्ट होने या फिर खराब होने का मुख्य कारण ओवरचार्जिंग होता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कंपनी बुकलेट देती है, जिसमें उपकरणों को इस्तेमाल करने और चार्ज करने के इंस्ट्रक्शन लिखे होते हैं। अमूमन लोग इंस्ट्रक्शन बुक पढ़ते ही नहीं हैं।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कितनी देर चार्ज और कैसे इस्तेमाल करना है, यह सब बुकलेट में लिखा होता है, जबकि आमतौर पर लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को घंटों चार्जिंग पर लगाए रखते हैं, जिससे बैट्री खराब और फूल जाती है। इससे मोबाइल फोन या अन्य उपकरण इस्तेमाल करते समय हीट होकर उनकी बैट्री में ब्लास्ट होने के चांस बढ़ जाते हैं।
उन्होंने बताया कि मार्केट में 90 से 3 हजार रुपये तक के नेक बैंड और इयर बड्स मिल रहे हैं। लोकल कंपनी के नेक बैंड और इयर बड्स में घटिया क्वॉलिटी के कंपोनेन्ट्स लगे होते हैं। इनमें 120 से 180 एमएच की बैट्री लगी होती है, जबकि ब्रांडेड कंपनी के इयर बड्स और नेक बैंड में 200 एमएच की बैट्री का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा लोकल क्वॉलिटी के नेक बैंड और इयर बड्स में नॉन आईसी पावर की सप्लाई होती है। इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट जल्द ही हीट होते हैं, जिसकी वजह से उपकरण में लगे इक्विपमेंट पिघलने लगते हैं।निगेटिव और पॉजिटिव वायर आपस में जुड़ने से बैट्री ब्लास्ट हो जाती है। एक्सपर्ट का मानना है कि ब्रांडेड कंपनी के ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करना चाहिए।
15 वॉट के चार्जर से करें चार्ज
मोबाइल फोन को जल्द चार्ज करने के लिए ब्रांडेड कंपनियों ने 125 वॉट के हैवी चार्जर मार्केट में लांच कर दिए हैं। इयर बड्स और नेक बैंड को जल्द चार्ज करने के लिए लोग हैवी एम्पियर के चार्जर इस्तेमाल करते हैं, जिससे बैट्री खराब होकर जल्द ही हीट करने लगती है।
एक्सपर्ट ने बताया कि 15 वॉट के चार्जर से इयर बड्स और नेक बैंड चार्ज करें। हीट करने पर बैट्री चेक करवाएं या फिर बदलवाएं। इसके अलावा अगर बैट्री चार्ज करने की समय सीमा एक घंटा हो तो, 45 मिनट ही बैट्री चार्ज करें। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कभी फुल चार्ज करने से बचें।
चाइनीज माल में देशी ठप्पा
नाका मार्केट के मोबाइल विक्रेता अभिनव ने बताया कि मार्केट में सस्ते दामों में मोबाइल से जुड़े उपकरण मिल रहे हैं। ये उपकरण बीआईएस एप्रूव्ड नहीं होते है और न ही इनकी गारंटी होती है। उन्होंने बताया कि दिल्ली और मुंबई के व्यापारी होल सेल में चाइनीज माल खरीदते हैं। लोकल कंपनी का ठप्पा लगाकर मार्केट में बेचा जा रहा है। व्यापारी पवन मनोचा ने बताया कि चाइनीज उपकरणों में लगे इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट का कोई पैरामीटर नहीं होता है, घटिया क्वॉलिटी के कंपोनेन्ट्स, सर्किट लगे होते हैं। सर्किट फेल होने से बैट्री ब्लॉस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
ज्यादा देर कान में न लगाएं बड्स
मोबाइल रिपेयरिंग एक्सपर्ट रेहान अहमद ने बताया कि ईयर बड्स का टेम्प्रेचर 30 से 45 डिग्री सेंटीग्रेट, जबकि हमारे स्वस्थ शरीर का टेम्प्रेचर 96 डिग्री फेरेनहाइट होता है। लगातार कान में लगाने से बड्स हीट हो जाते हैं। घंटों मूवी देखने या गाना सुनने और बात करने पर बड्स के ब्लास्ट होने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि गारंटी पीरियड के बाद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ब्लास्ट होने और खराब होने कंपनी भी जिम्मेदार नहीं होती। गारंटी पीरियड खत्म होते ही बैट्री चेक करवाए, या चेंज करवा लें।
उन्नाव में श्रद्धालुओं की गाड़ी और बस के बीच टक्कर, दुखद हादसे में मौतें
6 Feb, 2025 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ कानपुर हाइवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिया भिजवाया । यह सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले है और काशी अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे तभी इनका वाहन सड़क किनारे खड़ी खराब बस से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । घटना अजगैन थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।
खराब बस में टकराई श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 6 बजे के आसपास लखनऊ कानपुर हाइवे पर स्थित अन्नत भोग ढाबा के पास महोबा डिपो की खराब बस सड़क किनारे खड़ी थी तभी एक फोर्स ट्रेवलर गाड़ी ने बस में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में पिता पुत्री की हुई मौत
इस घटना में सुरेश तिवारी और उनकी बेटी की मौत हो गई और पत्नी राधा गंभीर रूप से घायल हो गई साथ ही गाड़ी में बैठे सभी अन्य लोग भी घायल हो गए थे । जिसमें दो गंभीर रूप से घायल थे जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और गम्भीर रूप से घायल दो लोगों को रेफर किया गया है ।
दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क से हटवाया गया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ी करवाया गया, जिसके बाद आवागमन शुरू हुआ।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
थाना प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि एक ढाबे के पास महोबा डिपो की एक रोडवेज बस खराब खड़ी थी और पीछे से आ रही एक ट्रेवलर गाड़ी पीछे से भीड़ गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस घटना में पिता पुत्री की मौत हो गई है और शेष सभी लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए भेजा गया है।
रवींद्र पुरी का बड़ा आरोप, महाकुंभ भगदड़ में कच्छा-बनियान गैंग का हाथ हो सकता है
5 Feb, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ में भगदड़ के 8 दिन बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बड़ा दावा किया है. रवींद्र पुरी का कहना है कि भगदड़ के पीछे कच्छा-बनियान गैंग हो सकता है. पुरी का यह दावा तब सामने आया है, जब यूपी पुलिस साजिश एंगल से भगदड़ की जांच कर रही है. महाकुंभ में मौनी अमावस्या को मचे भगदड़ में आधिकारिक तौर पर 30 लोगों की मौत हो गई थी. कच्छा-बनियान गैंग की धमक पहली बार 1990 के दशक में सुनाई दी थी. उस वक्त गैंग के लोगों ने दिल्ली में तहलका मचा दिया था.
90 के दशक में दिल्ली में गैंग का खौफ
1990 के दशक में कच्छा-बनियान गैंग का खौफ राष्ट्रीय राजधानी में था. गैंग के लोग दिल्ली के पॉश इलाके में रेकी कर लूट करते थे. इस दौरान कई मौकों पर गैंग के लोगों ने गृह स्वामी की हत्या भी की. गैंग को लेकर जब खुलासा हुआ, तो उस वक्त पूरे देश में सनसनी मच गई थी. नीरज के मुताबिक गैंग के लोग सुबह भिखारी या दूसरा भेष धर घरों की रेकी करता था और फिर लूट की इरादे से देर रात को घर में घुसता था. गैंग के अधिकांश सदस्य बनियान और कच्छा में ही रहते थे. लूट के बाद गैंग के सदस्य आसपास के इलाकों में ही सक्रिय रहते थे. कच्छा-बनियान गैंग को लेकर साल 2022 में भी आया था. दिलचस्प बात है कि कच्छा-बनियान गैंग का कोई एक संगठन न तब था और न ही अब है.
मारने के लिए दरांती रखते हैं गैंग के सदस्य
दिल्ली में जब कच्छा-बनियान गैंग का खौफ था, तब नीरज कुमार दिल्ली के डीएसपी थे. उन्होंने ही इस गैंग के बारे में पहली बार खुलासा किया था. नीरज के मुताबिक गैंग के लोग अपने साथ लोहे का एक हथियार रखते थे, जिसे दरांती कहा जाता था. इसका उपयोग गैंग के लोग ताला तोड़ने और मारपीट में करता था. गैंग के सदस्य जिस राज्य या जिले में अपराध करते थे, उसके बॉर्डर पर ही रहते थे. ताकि भागने में आसानी हो. गैंग का नेटवर्क और रेकी की प्रक्रिया काफी मजबूत होती थी. गैंग के लोग उन्हीं घरों में डकैती डालते थे, जहां पैसा या सोना रखा होता था. 1990 के दशक में पुलिसिया दबिश के बाद इस गैंग के लोग शांत पड़ गए, लेकिन 2016 के आसपास इस गैंग के फिर से एक्टिव होने की खबरें मीडिया में आई.
8 राज्यों में एक्टिव, जयपुर में वीडियो आया था
कच्छा-बनियान गैंग के 8 राज्यों में एक्टिव होने की खबर है. जुलाई 2023 में इस गैंग को लेकर एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में गैंग के लोग मूव कर रहे थे. जून 2023 में ही यूपी की गाजीपुर पुलिस ने कच्छा-बनियान गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार किया था. कच्छा-बनियान गैंग गुजरात, राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा जैसे राज्यों में एक्टिव है. हालांकि, वर्तमान में यह गैंग इतना खौफनाक नहीं है, जितना 1990 के दशक में था. इस गैंग के लोगों पर अब सिर्फ चोरी और लूट के आरोप लगते हैं. जनवरी 2024 में भोपाल से इस गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं बिहार के मोतिहारी में साल 2023 में इस गैंग के लोगों ने उत्पात मचाया था.
Agra-Lucknow Expressway: SP सांसद के गनरों ने टोल प्लाजा पर किया विवाद, 29 कारें और एक बस बिना टोल दिए निकालीं
5 Feb, 2025 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा: इटावा के सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे के दो गनरों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दबंगई दिखाई। टोल टैक्स पर लगे बैरियर को हटाकर एक के बाद एक लगातार बिना शुल्क दिए गाड़ियों का काफिला निकलवा दिया। टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता की गई। टोल मैनेजर ने दोनों गणरों के खिलाफ नाम जब तहरीर दी है। मैनेजर ने पुलिस को CCTV विडियो भी दिए हैं। जिनमें बिना टोल टैक्स दिए लग्जरी कारों का काफिला गुजरा रहा है।
बिना टोल चुकाए निकालीं 30 से 35 गाड़ियां
यह मामला एत्मादपुर क्षेत्र स्थित इनर रिंग रोड टोल प्लाजा का है। मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे लखनऊ एक्सप्रेसवे की ओर से गाड़ियों का काफिला आया था। टोल प्लाजा की लेन नंबर 16 पर सबसे आगे चल रही गाड़ी से दो गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार उतरे। दोनों गनरों ने कहा कि इटावा सांसद जी की बारात जा रही है। सांसद जी गाड़ी में बैठे हैं। इसलिए बूम खोल दो। मगर टोल कर्मियों ने गाड़ियों का टोल चुकाने के लिए कहा। लोन मैनेजर नारायन सिंह यादव का कहना था की सभी गाड़ियां निजी कार्य से जा रही थी। इसलिए उनका टोल टैक्स भरना जरूरी है। इस पर गनरों ने उनके साथ अभद्रता कर दी और अपने हाथ से बूम उठाकर एक के बाद एक 30 से 35 गाड़ियों को बिना टोल टैक्स दिए निकाल दिया।
टोल मैनेजर ने दी तहरीर
टोल प्लाजा में अकाउंट्स मैनेजर ने सांसद जितेंद्र कुमार दोहरे के गनर शिवम कुमार और रंजीत कुमार के खिलाफ थाना एत्मादपुर में तहरीर दी है। अपनी शिकायत में मैनेजर का कहना है कि सिपाहियों ने उन्हें धमकाया। टोल पर लगे बूम को अपने हाथ से हटा दिया और लगभग 30 से 35 गाड़ियों को बिना टोल के निकलवाया। इसमें एक बस भी निकल गई। यह सिलसिला लगभग 20 मिनट तक चला। यह पूरा घटनाक्रम टोल प्लाजा पर लगे CCTV में कैद हो गया है। जिसे मैनेजर ने पुलिस को दिया है।
कार के डैशबोर्ड पर लाल बत्ती
काफिले के आगे वाली जिसका से गाना उतरे थे। उसके डैशबोर्ड पर लाल बत्ती रखी थी जो लगातार घूम रही थी। यह गाड़ी किसकी थी इसमें कौन-कौन बैठा था, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। इधर इंस्पेक्टर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिल गई है। मामले में जांच की जा रही है।
योगी आदित्यनाथ 7 फरवरी को उत्तराखंड दौरे पर, भतीजी की शादी में होंगे शामिल
5 Feb, 2025 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने और पौड़ी जिले में अपने पैतृक गांव पंचूर के पास स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. CM योगी के आज शाम 5 बजे अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचने की उम्मीद है, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे.
पैतृक घर में भतीजे की शादी में होंगे शामिल
6 फरवरी को यूपी के सीएम दोपहर 2 बजे यमकेश्वर ब्लॉक के बनास तल्ला गांव पहुंचेंगे. उसके बाद पौड़ी के बिथयानी गांव में माया योगी गुरु गोरखनाथ डिग्री कॉलेज में किसान मेले में भाग लेंगे. 7 फरवरी को CM योगी अपने पैतृक घर में भतीजे की शादी में शामिल होने से पहले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. 8 फरवरी की शाम को सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
अयोध्या: बाहरी डाल रहे वोट, फर्जी मतदान कराने का आरोप; सपा
5 Feb, 2025 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या: अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक तस्वीर पोस्ट कर आरोप लगाया है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में पुलिस अधिकारी मतदाताओं के पहचान पत्र चेक कर उन्हें डराने का प्रयास कर रहे हैं।
विपक्ष हताश और निराश है: राजभर
मिल्कीपुर उपचुनाव 2025 पर उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर का कहना है, "मिल्कीपुर उपचुनाव एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में है, विपक्ष हताश और निराश है। अगर रोने से उन्हें वोट मिल सकते हैं तो समाजवादी पार्टी के लोग लखनऊ और दिल्ली से रोना शुरू कर दें।
'प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाता डाल रहे हैं वोट'
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर बूथ संख्या 243 पर फर्जी मतदान हो रहा है। सपा का आरोप है कि प्रशासन के संरक्षण में बाहरी मतदाता वोट डाल रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
सपा ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप
समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 4, 5, 69, 93, 100, 139 और 176 पर प्रशासन और भाजपा नेताओं द्वारा फर्जी मतदान कराया जा रहा है। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। साथ ही निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की मांग की है।
मुजफ्फरपुर में भिखारी महिला के घर छापेमारी, चांदी के सिक्के, कीमती गहने और 12 मोबाइल बरामद
5 Feb, 2025 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. करजा थाना की पुलिस शक के आधार पर एक भिखारी महिला के घर छापेमारी के लिए पहुंची. छापेमारी में पुलिस ने महिला के घर से विभिन्न देशों के चांदी के सिक्के, कीमती गहने और 12 मोबाइल बरामद किए हैं. वहीं मौके से एक हाई स्पीड बाइक भी बरामद की गई है. भिखारी के घर इतना सारा सामान मिलने से पुलिस दंग रह गई. पूछताछ में महिला की पहचान मड़वन भोज निवासी नीलम देवी के रूप में हुई है. वह बाहर से आकर मड़वन भोज में नहर किनारे के इलाके में घर बनाकर रह रही थी. महिला इलाके में घूम-घूम कर भीख मांगती थी. पुलिस ने भिखारी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अवर निरीक्षक सियाराम सिंह के निर्देश पर करजा थाने में नीलम देवी व उसके दामाद चुटुक लाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
भिखारी महिला के घर पुलिस की छापेमारी
पुलिस को सूचना मिली थी कि नीलम देवी घर में चोरी की बाइक व अन्य समान रखे हैं. एक संदिग्ध व्यक्ति केटीएम बाइक पर घूम रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला के घर पर छापेमारी की. घर से एक केटीएम बाइक, चांदी का पायल, नेपाली, अफगानी कुवैत का चांदी का सिक्का, एक ईस्ट इंडिया कंपनी का लोगो लगा सिक्का, विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल सहित चांदी और सोने के गहने जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने महिला को किया अरेस्ट
पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला काफी दिनों से इलाके में भीख मांगने का काम करती थी. इस दौरान वो लोगों को चकमा देकर चोरी की वारदात को भी अंजाम देती थी. पुलिस को उसके घर में चोरी का कीमती सामान होने की सूचना मिली. जिसके बाद महिला के घर छापेमारी की गई. पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर लिया और थाने पर लाकर पूछताछ की गई. महिला ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इस पर सभी समान जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसके दामाद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
महिला के घर से मिले विदेशी सिक्के
एसपी ग्रामीण ने कहा कि मड़वन गांव से एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से विभिन्न कंपनियों के 12 मोबाइल, चांदी का सिक्का, नेपाली अफगानी, कुवैत के सिक्के, चांदी जैसा दिखने वाला आधा किलो पदार्थ मिला है. सोने की चेन के अलावा नाक कान के आभूषण बरामद किए गए हैं. वहीं एक बाइक भी मिली है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
मुजफ्फरपुर में मकान में आग लगने से मामा-भांजी की जलकर मौत, पडोसी युवक ने बचाई मां-बेटे की जान
5 Feb, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली गर्म चौक इलाके में मंगलवार की रात दो मंजिला मकान में आग लग गई. हादसे में मामा-भांजी की जिंदा जलकर मौत हो गई. मृतक मिथलेश और उनकी भांजी शालू है. हादसे में मृतक मिथलेश की पत्नी और बेटा झुलस गया है. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम पहुंची. बामुश्किल आग पर काबू पाया गया. पुलिस मकान में आग लगने के कारण को तलाश रही है. शुरूआती जांच में पता चला है कि मृतक पेट्रोल पंप पर कर्मचारी था. वहीं घर में पेट्रोल से आग भड़कने की जानकारी सामने आ रही है. आग मकान की ऊपरी मंजिल में लगी है. आग की लपटें काफी तेज थीं और पेट्रोल की बदबू आ रही थी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और अग्निसमन विभाग को दी. इस बीच मौके पर अफरा तफरी मची रही. जानकारी मिलते ही डीएसपी पश्चिम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. एफएसएल की टीम को भी बुलाकर जांच की गई है. पुलिस को मामा का शव कमरे और भांजी का बाथरूम से बरामद हुआ है. दोनो बुरी तरह जल गए थे. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.
मृतक करता था पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम
बताया जा रहा है कि मृतक मिथलेश परिवार के साथ दो मंजिला मकान के ऊपर मंजिल पर किराये पर रहता था. वह पेट्रोल पंप पर नोजल मैन का काम करता था. उसकी भांजी शालू का इंटर का एग्जाम चल रहा था. उसी सिलसिले में वह मामा के घर आई थी. पुत्र मयंक ने बताया कि मां चाय बना रही थी. पापा गैलन में पेट्रोल डाल रहे थे, इसी दौरान अचानक आग पकड़ लिया. पापा बाथरूम की ओर भागे. गैलन की आग तेजी से फैलने लगी. शालू कमरे में थी. दोनो अंदर फस गए. वे चिल्ला रहे थे. उसने बताया कि 'हमलोगों को किसी तरह पड़ोस के सुमित भैया ने बचाया."
घर में जमा कर रखता था पेट्रोल
पड़ोसी सुमित ने बताया कि आग काफी भड़की हुई थी. जरा सी और देर हो जाती तो दोनों मां बेटे को निकलना मुश्किल हो जाता. आग की लपटें खिड़की के बाहर तक निकल रही थीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मिथिलेश एक पेट्रोल पंप पर काम करता था. वह थोड़ा-थोड़ा पेट्रोल लाकर घर में गैलन में जमा कर रखता था. गैलन भर जाने के बाद उसे बेचता था. यह उसकी ऊपरी कमाई थी. वहीं, पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत कांटी थाना को सूचना दी. एनटीपीसी के अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी. दो दमकल और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर स्थानीय लोगो की काफी भीड़ जुट गई.
पुलिस कर रही घटना की जांच
मौके पर स्थानीय लोग आग बुझा रहे थे, लेकिन काबू नही पाया गया. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि घर में आग लग गई है. दो मंजिला घर है, सेकंड फ्लोर पर आग लगी है. घर में चार लोग थे. हादसे में एक युवक और उनकी भांजी की जलकर मौत हुई है. मृतक की पत्नी व सात साल का बेटा सुरक्षित है. मामले में हर बिंदु पर जांच की जा रही है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. घटना की छानबीन की जा रही है.
बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा में जूता-मोजा पहनकर आने पर लगाई रोक, 6 फरवरी से नई गाइडलाइन
5 Feb, 2025 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार बोर्ड: बिहार में इंटर की परीक्षा चल रही है. आज 5 फरवरी परीक्षा का तीसरा दिन है. तीसरे दिन की परीक्षा में प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के परीक्षार्थियों के लिए भौतिकी विषय का पेपर होगा. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के परीक्षार्थियों का भूगोल का पेपर होगा. इसी तरह से वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए बिजनेस स्टडीज की परीक्षा होगी. इस सबके बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSBE) ने बड़ा फैसला लिया है. समिति ने एक बार फिर से परीक्षा के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है. अब इंटरमीडिएट की परीक्षा में कल यानी 6 फरवरी से जूता मोजा पहनकर आने पर रोक रहेगी. बोर्ड ने इसको लेकर विज्ञप्ति भी जारी कर दी है.
नई गाइडलाइन की जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, दिनांक 06/02/2025 से 15/02/2025 तक आयोजित परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित रहेगा. अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. इससे पहले 01/02/2025 से 05/02/2025 तक जूता मोजा पहनकर एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गई थी. इसके बाद 5 फरवरी को फिर से इस संबंध में दोबारा समीक्षा कर आवश्यकतानुसार निर्णय होना था.
रांची के कांटाटोली फ्लाईओवर पर जल्द तैयार होंगे दो नए रैंप, वाहन चालकों को मिलेगा लाभ
5 Feb, 2025 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: जल्द ही आप अपने वाहन लेकर कांटाटोली फ्लाईओवर के ऊपरवाली सड़क पर सीधे पहुंच सकेंगे। फ्लाईओवर पर प्रवेश व निकास के लिए दो रैंप उपलब्ध होंगे। पहला रैंप योगदा सत्संग आश्रम से कांटाटोली की ओर जाने वाले फ्लाईओवर लेन पर वाइएमसीए के समीप होगा और दूसरा शांति नगर से बहू बाजार होते हुए योगदा सत्संग आश्रम की ओर जाने वाले फ्लाईओवर लेन पर खादगढ़ा बस स्टैंड के समीप भारती इंक्लेव के समीप होगा। जुडको की ओर से फ्लाईओवर पर चढ़ने व उतरने के लिए 3.5 मीटर चौड़े दो रैंप का निर्माण कराया जा रहा है। फ्लाईओवर की कुल लंबाई के आधे हिस्से पर ये रैंप फ्लाईओवर से जुड़ेंगे।
16.5 मीटर स्पेस को फिलहाल टेंपररी लॉक कर छोड़ा गया
इसके लिए फ्लाईओवर पर 16.5 मीटर स्पेस को फिलहाल टेंपररी लॉक कर छोड़ दिया गया है। रैंप से फ्लाईओवर पर चढ़ने वाले वाहन फ्लाईओवर के लेन पर 30 मीटर की चौड़ाई में ट्रैफिक के साथ मर्ज करेंगे। वाहनों के आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए संबंधित स्थल पर साइनेज भी लगाए जाएंगे।
रैंप निर्माण से 60% वाहनों का आवागमन बढ़ेगा
वाइएमसीए के समीप बनाए जा रहे रैंप से योगदा सत्संग आश्रम से कांटाटोली चौक की ओर जाने वाले वाहन उतरकर कांटाटोली चौक, पुरुलिया रोड, लालपुर, सामलौंग, नामकुम व कचहरी चौक की ओर जा सकेंगे। वहीं दूसरे रैंप से नामकुम, सामलौंग, कांटाटोली चौक, कचहरी चौक, पुरुलिया रोड, लालपुर की ओर से आने वाले वाहन खादगढ़ा बस स्टैंड के प्रवेश द्वार से कुछ देर आगे बढ़कर रैंप के सहारे फ्लाईओवर पर चढ़ पाएंगे। रैंप का निर्माण होने के बाद कांटाटोली फ्लाईओवर के नीचे 60% व फ्लाईओवर पर 40% वाहनों का आवागमनों बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। भविष्य में सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाले एसी बस भी फ्लाईओवर का उपयोग कर रैंप के सहारे कांटाटोली चौक पहुंच पाएंगे।
वाहनों के लिए नए रास्ते खुलेंगे
कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद कांटाटोली फ्लाईओवर व सिरमटोली-मेकान फ्लाईओवर आपस में जुड़ जाएंगे। इसके बाद जहां एक ओर मेकान चौक से कोकर चौक व बूटी मोड़ की ओर जाने वाले वाहन टू लेन कनेक्टिंग फ्लाईओवर से सीधे शांति नगर पहुंचेंगे। वहीं दूसरी ओर, खूंटी रोड, एचईसी क्षेत्र, धुर्वा, बिरसा चौक, हिनू व डोरंडा से आने वाले वाहन अपनी आवश्यकतानुसार, कनेक्टिंग फ्लाईओवर का उपयोग कर सीधे शांति नगर पहुंचेंगे या वाइएमसीए के समीप रैंप के सहारे नीचे उतरकर कांटाटोली चौक होते हुए डंगराटोली, लालपुर, सर्कुलर चौक होते हुए कचहरी चौक की ओर व लोवाडीह होते हुए नामकुम की ओर जा पाएंगे।
रैंप कैसे करेगा काम
इसी प्रकार खादगढ़ा बस स्टैंड से खुलने वाले यात्री बस या कांटाटोली चौक से सिरमटोली चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक भारती इंक्लेव के सामने स्थित रैंप से फ्लाईओवर पर चढ़कर योगदा सत्संग आश्रम के समीप रैंप से उतरकर सिरमटोली चौक होते हुए सुजाता चौक, स्टेशन रोड, पटेल चौक, पुराने ओवरब्रिज, कडरू मोड़, राजेंद्र चौक, नेपाल हाउस, हिनू, डोरंडा होते हुए खूंटी रोड, बिरसा चौक, एचईसी क्षेत्र व धुर्वा की ओर जा पाएंगे। इसी प्रकार, कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद शांति नगर के समीप रैंप से फ्लाईओवर पर चढ़ने के बाद वाहन चालक सीधे मेकान चौक व नेपाल हाउस के समीप पहुंच पाएंगे।
मेन रोड में वाहनों का दबाव कम होगा
संभावना यह भी जताई जा रही है कि कनेक्टिंग फ्लाईओवर का निर्माण होने के बाद मेन रोड में वाहनों का दबाव कम होगा। अधिकांश वाहन चालक समय की बचत व ईंधन की कम खपत के लिए मेकान चौक से सिरमटोली फ्लाईओवर व कनेक्टिंग फ्लाईओवर से होते हुए सीधे अपने-अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। एक माह में पूरा होगा छोटा ब्रिज व पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम खादगढ़ा बस स्टैंड से कुथ दूर आगे जुडको की ओर से इन दिनों माइनर आवोरब्रिज व पाइपलाइन शिफ्टिंग काम तेजी से कराया जा रहा है।एक माह में माइनर ब्रिज व पाइपलाइन शिफ्टिंग का काम पूरा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद कांटाटोली-बहूबाजार मार्ग पर वाहनों का आवागम सुगमता के साथ होगा। संभावना जतायी जा रही है कि एक माह के अंदर फ्लाईओवर पर वाहनों के चढ़ने व उतरने के लिए रैंप निर्माण का काम भी पूरा हो जाएगा।
रांची में डबल मर्डर: मूर्ति विसर्जन के दौरान चाचा-भतीजे की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच
5 Feb, 2025 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: जहां एक तरफ जहां झारखंड समेत पूरा देश विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा में लीन था. वहीं दूसरी तरफ झारखंड के रांची में अपराधियों ने सरस्वती मां के मूर्ति विसर्जन के दौरान डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिया. यहां सरस्वती के मूर्ति विसर्जन के दौरान चाचा-भतीजे को बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया. मामला नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरपा गांव का है, जहां के रहने वाले दो युवकों की हत्या की कर दी गई. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय चाचा बुधराम मुंडा और 30 वर्षीय भतीजा मनोज मुंडा के रूप में हुई है. दोनों रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कतरपा गांव के ही रहने वाले थे. नगरी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में मंगलवार देर रात मां सरस्वती मूर्ति विसर्जन किया जा रहा था. मूर्ति विसर्जन कर गांव लौट रहे चाचा-भतीजे पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने गोलियां चला दीं.
मूर्ति विसर्जन के दौरान डबल मर्डर
गोलियां लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनंन-फ़ानन में अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी रांची में हुए डबल मर्डर की घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हत्याकांड की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई.
चाचा-भतीजे के साथ था एक और शख्स
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक बुधराम मुंडा और मनोज मुंडा के साथ एक अन्य युवक भी उस वक्त मौजूद था, लेकिन वह बच गया. उसने बाइक सवार अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधी मौके से भागने में कामयाब रहे. मूर्ति विसर्जन के दौरान रांची में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस जांच में जुट गई. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आपसी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया या फिर कोई जमीनी विवाद था. फिलहाल पुलिस ने वजह स्पष्ट नहीं की है. गांव में पुलिस बल तैनात हैं और छानबीन की जा रही है.
रांची में ऑटो-रिक्शा पर लाइट खंभा गिरने से 2 महिलाओं की मौत, 5 घायल
5 Feb, 2025 08:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के पास मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा पर लाइट वाला खंभा गिरने से 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में कुल 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रांची से लगभग 18 किलोमीटर दूर नगरी थाना क्षेत्र के एक टोल प्लाजा के पास हुई। नगरी थाने के प्रभारी अभिषेक राय ने कहा कि एक हाई मास्ट लाइटिंग टावर अचानक उखड़कर सड़क पर खड़े ऑटो-रिक्शा पर गिर गया, जिसमें लगभग 8 यात्री सवार थे।
टावर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही
थाना प्रभारी राय के मुताबिक घटना में 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हो गए। घटना में घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए आरोप लगाया कि टावर संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण गिरा, क्योंकि यह उचित तरीके से नहीं लगाया गया था। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग और पुलिस की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई, वरना हादसे में हताहतों की संख्या ज्यादा हो सकती थी।
बिहार के किशनगंज में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के तीन चोरों को किया गिरफ्तार
4 Feb, 2025 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किशनगंज: किशनगंज में पुलिस ने पश्चिम बंगाल के तीन लोगों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तीनों युवक पहले प्रयागराज गए थे। यहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद चोरी करने निकल गए। पहले यूपी के अलीगढ़ में कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद किशनगंज पहुंचकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर पूरे मामले का खुलासा कर दिया। किशनगंज पुलिस ने चोरी की घटना के बाद महज 6 दिन के अंदर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। चोरी की घटना 25 जनवरी की रात हुई थी। आरोपियों ने टाऊन थाना क्षेत्र में रेलवे गोदाम के पास बंद पड़े घर में बड़ी चोरी की थी। यह घर संवेदक रामनाथ चौधरी का है।
फॉरेंसिक टीम की मदद से आरोपियों को पकड़ा
चोरी की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में एसडीपीओ, थाना अध्यक्ष शामिल थे। जांच टीम ने फॉरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाए और आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने पहले प्रयागराज कुंभ में स्नान किया। उसके बाद चोरी की योजना बनाई। तीनों चोर पहले अलीगढ़ गए, लेकिन वहां सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद ट्रेन से किशनगंज पहुंचे और संवेदक के घर पर चोरी की।
2 किलो चांदी और 35 ग्राम सोना बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपी बंगाल के रहने वाले हैं, जिनकी पहचान बप्पी सिंह, अमित बाल्मीकि और नेपाल कर्मकार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 2 किलो 418 ग्राम चांदी, 35.52 ग्राम सोना, चार मोबाइल फोन, एक पल्सर बाइक, 1 लाख 28 हजार नकदी बरामद की है।
कानपुर मेट्रो का विस्तार: सेंट्रल स्टेशन तक यात्रा की तारीख सामने आई
4 Feb, 2025 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवंबर 2024: शहर में अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने का वादा करने वाली मेट्रो सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने में ही एक वर्ष लेट हो चुकी है। जून 2023 में मेट्रो के अधिकारियों ने पहली बार यह घोषणा की थी कि वह लोकसभा चुनाव के पहले फरवरी 2024 तक सेंट्रल स्टेशन तक ट्रेन चला देंगे। कई बार अपनी तारीख बदलने वाला मेट्रो अब मार्च 2025 में सेंट्रल स्टेशन तक पहुंचने की बात कह रहा है। 31 मई 2023 को मोतीझील स्टेशन पर एक कार्यक्रम पहुंचे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन के महाप्रबंधक आपरेशन स्वदेश कुमार ने सबसे पहले कार्यक्रम में मौजूद लोगों के सामने कहा था कि लोकसभा चुनाव से पहले सेंट्रल स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन को चला दिया जाएगा।
वादा बनकर रह गई मेट्रो की बात
जब उनसे और खुलकर पूछा गया था तो उन्होंने फरवरी 2024 तक ट्रेन सेंट्रल तक पहुंचाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद से मेट्रो की ट्रेन लगातार लेट होती चली गई। लोकसभा चुनाव गुजर गया। इसके बाद पहले जुलाई 2024, फिर नवंबर 2024 और 2025 में मकर संक्रांति से पहले, फरवरी 2025 में सेंट्रल तक ट्रेन चलाने की बात कही गई लेकिन हर बार मेट्रो की बात सिर्फ वादा बनकर रह गई।
अब मेट्रो ने मार्च 2025 में सेंट्रल तक ट्रेन पहुंचाने की बात कही है। इसमें फरवरी के तीसरे सप्ताह में कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी का निरीक्षण प्रस्तावित है। साथ ही 15 फरवरी तक ट्रायल रन की तैयारी चल रही है। इस दौरान हाई स्पीड से मेट्रो ट्रेन दौड़ाई जाएगी। ट्रायल रन एक माह चलेगा। सभी औपचारिकताएं और सुरक्षा जांच के बाद ही सेंट्रल स्टेशन तक यात्रियों को लेकर चलने की अनुमति मिलेगी।
भूमिगत स्टेशनों पर वेडिंग मशीनें लगीं
मोतीझील से आगे भूमिगत स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल बनकर तैयार हो गए हैं। इनमें टिकट वेडिंग मशीन भी लग गई हैं। आटोमैटिक फेयर कलेक्शन गेट भी लगा दिए गए हैं।
मेट्रो की सफाई
बीआइसी की जमीन देर से मिलने की वजह से काम लेट हुआ। इसके अलावा सेंट्रल स्टेशन पर रेलवे की जमीन पर कब्जा मिलने में भी देरी हुई। भले ही एक साल की देरी हो गई है लेकिन प्रोजेक्ट का बजट कंट्रोल में है।