उत्तर प्रदेश
ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में किया समन जारी, 27 जनवरी से 31 जनवरी तक होना होगा पेश
23 Jan, 2024 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईडी ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को फिर से समन जारी किया है। यह समन जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए जारी किया गया है। समन के अनुसार, हेमंत सोरेन को 27 जनवरी से 31 जनवरी तक ईडी के सामने पेश होना होगा। ईडी द्वारा हेमंत सोरेन को जारी किया गया, यह नौंवा समन है। इससे पहले ईडी ने शनिवार को हेमंत सोरेन के आवास पर उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी।
आठवें समन में ईडी ने 16 जनवरी से 20 जनवरी तक पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। इस पर हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी को ईडी को उनके आवास पर पूछताछ के लिए आने को कहा था। ईडी के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुके हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेने की याचिका खारिज कर दी थी।
क्या है मामला
झारखंड की राजधानी रांची में बजरा इलाके में 7.16 एकड़ जमीन से जुड़े कथित भूमि घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ होनी है। इस मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हाई प्रोफाइल लोगों में 2011 बैच के आईएएस अधिकारी छवि रंजन, भानु प्रताप प्रसाद, व्यवसायी अमित अग्रवाल और बिष्णु अग्रवाल शामिल हैं।
इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए थे, लेकिन समन जारी होने के बाद भी हेमंत सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हो रहे थे। बीते शनिवार को ईडी के अधिकारियों की एक टीम ने हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर ही उनसे कई घंटे पूछताछ की।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें
बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय का दिखेगा असर, 24 जनवरी तक पूरे राज्य में रहेगा घना कोहरा
23 Jan, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में इन दिनों कोहरे और शीतलहर का असर देखा जा रहा है। गत दिनों हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद जहां कोहरे का असर बढ़ गया है वहीं दूसरी ओर बादल छंटते ही ठंड का असर भी बढ़ गया है।
उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंडी हवा और पर्यावरण में नमी के बढ़ते असर ने रांची का तापमान गिरा दिया है। हालांकि दोपहर को धूप के कारण आमजन गुलाबी ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं लेकिन शाम ढ़लते ही ठंड का असर बढ़ जाता है और देर रात न्यूनतम तापमान गिरकर 6 से 7 डिग्री तक पहुंच जाता है।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बढ़ते ठंड को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। कनकनी के कारण लोगों का रात्रि पहर बाहर निकलना दूभर हो गया है। सुबह होते ही रांची और पूरे राज्य में कोहरे का असर बढ़ जाता है। बढ़ती ठंड के कारण राज्य सरकार ने भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का दिशा निर्देश जारी किया है।
दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी
वहीं वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बढ़ते कोहरे के असर के कारण सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में घने कोहरे का असर आगामी दिनों भी देखने को मिलेगा, इस कारण दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहेगी।
उन्होंने बताया कि राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह, जामताड़ा और साहेबगंज, दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां, निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में अगले तीन से चार दिनों तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा।
साथ ही कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। इसे लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने लोगों को मौसमीय बदलाव को देखते हुए सतर्क रहने की हिदायत दी है।
बताया गया कि बंगाल की खाड़ी में बने सर्कुलेटरी सिस्टम के कारण राज्य के दक्षिणी व निकटवर्ती मध्य हिस्से में कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। 24 जनवरी तक पूरे राज्य में घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा।
3.2 डिग्री गुमला का रिकॉर्ड किया गया
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो रांची समेत पूरे राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। जबकि पूर्वी, दक्षिणी और मध्य हिस्सों में कोहरे का असर देखा गया।
सबसे अधिक अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री जमशेदपुर का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री गुमला का रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी की बात करें तो अधिकतम 22.4 और न्यूनतम 7.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कुछ ऐसा रहेगा राजधानी व राज्य का मौसम
23 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा
24 जनवरी : राज्य के दक्षिणी व निकटवर्ती मध्य हिस्से में कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना
25 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा
26 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन बिगड़ा झारखंड का माहौल, गिरिडीह में जुलूस पर हुए पथराव में पांच लोग घायल,
23 Jan, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर निकाले गए जुलूस को लेकर सोमवार की शाम गिरिडीह, लोहरदगा के कैरो तथा धनबाद स्थित दक्षिणी टुंडी में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकाले गए जुलूस को लेकर दो समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए। इस दौरान गिरिडीह में जुलूस पर हुए पथराव में जहां पांच लोग घायल हो गए, वहीं कुछ पुलिसर्मियों को भी चोट लगी है।
गिरिडीह के चप्पे-चप्पे पुलिस की तैनाती
इसी तरह कैरो में मंदिर में भजन बजाने पर आपत्ति जताने तथा दक्षिणी टुंडी में जुलूस को रोके जाने के बाद दो समुदायों के बीच तनाव हो गया।
पुलिस ने गिरिडीह में घटी घटना के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए मो. जाबिर नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वहीं ही तीनों स्थलों पर तनाव को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
गिरिडीह में आरएसएस के कार्यकर्ता पर हमला
गिरिडीह के आजाद नगर के पास आरएसएस कार्यकर्ता बिरनी के रोहित महतो पर जानलेवा हमला किया गया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुंजका के पास जमकर पथराव हुआ।
बताया गया कि पुरनानगर राम मंदिर के पास से दो-ढाई हजार की संख्या में लोग जुलूस निकालकर चुंजका बजरंगबली मंदिर जा रहे थे। जुलूस के मंदिर पहुंचते ही दूसरे समुदाय के लोगों ने घरों की छत से पथराव शुरू कर दिया।
पथराव से छत्रु राय, दशरथ मल्लाह समेत पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पथराव तब भी जारी था। इससे कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए।
हथियार लेकर एक-दूसरे से भिड़ गए दोनों पक्ष
कैरो में मंदिर में भजन बजाने पर बढ़ा तनाव लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र के हनहट गांव में मंदिर में भजन बजाने पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई।
इसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद गहरा गया और दोनों पक्षों के लोग पारंपरिक हथियारों के साथ जमा हो गए। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
धनबाद में भी गरमाया माहौल
धनबाद के दक्षिणी टुंडी स्थित छाताबाद व अगलीबाद गांव में शोभायात्रा को रोक देने से विवाद हो गया।
दोनों पक्षों में बकझक और आंशिक झड़प हुई। शाम लगभग चार बजे नगरकियारी की ओर से दर्जनों मोटरसाइकिल पर सवार रामभक्त भगवा झंडा लेकर व जय श्रीराम का नारा लगाते हुए जा रहे थे।
छाताबाद गांव के पास उन्हें दूसरे समुदाय की महिलाओं ने रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्ष से काफी संख्या में लोग जमा होने लगे।
दूसरी तरफ कुकुरतोपा गांव से निकाली गई शोभायात्रा यात्रा को भी अगलीबाद गांव में रोक दिया गया। वहां भी स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया।
22 वर्षीय निशा रविवार से बैंकमोड़ से थी लापता, टाटा म्यूचुअल फंड के ऑफिस में मिला शव
23 Jan, 2024 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद के धनसार स्थित मनइटांड़ की रहने वाली 22 वर्षीय युवती निशा का शव सोमवार को बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा मार्केट स्थित टाटा म्यूचुअल फंड कंपनी के कार्यालय से मिला है। उसके शरीर पर चाकू से वार के कई निशान हैं।
रविवार को बैंकमोड़ से लापता थी निशा
निशा के स्वजन का आरोप है कि कार्यालय में ही उसकी हत्या की गई। वह रविवार से बैंकमोड़ से ही लापता थी। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। पिता दीपक भगत ने म्यूचुअल फंड कंपनी के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद और कर्मी राहुल पर हत्या का आरोप लगाया है।
निशा की शादी पिछले ही महीने सात दिसंबर को हुई थी। पिता ने बताया कि पहले निशा श्रीराम प्लाजा स्थित म्यूचुअल फंड कंपनी के कार्यालय में काम करती थी। शादी के बाद उसने काम पर जाना छोड़ दिया था।
श्रीराम प्लाजा था निशा के मोबाइल का लास्ट लोकेशन
निशा मायके आई हुई थी। उसने रविवार को कहा था कि एक सहेली की शादी में जाना है। उससे पहले शाॅपिंग करनी है इसलिए वह उसे बाइक से बैंकमोड़ छोड़ आए थे। रात होने के बावजूद जब निशा घर नहीं आई तो उसकी तलाश की। नहीं मिलने पर बैंकमोड़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत की।
निशा के मोबाइल का अंतिम लोकेशन लगातार श्रीराम प्लाजा मिल रहा था। इसके बाद वे देर रात कार्यालय भी गए थे, परंतु कार्यालय बंद रहने के कारण सोमवार की सुबह राहुल नामक कर्मी से कार्यालय खुलवाया तो निशा का शव फर्श पर पड़ा पाया।
हत्या के बाद से ब्रांच मैनेजर फरार
हत्या के बाद से ही शाखा मैनेजर नीरज आनंद घर से फरार है। उसका मोबाइल घर पर ही है। यह भी कहा कि ब्रांच मैनेजर ने उनकी बेटी को लगातार फोन कर कार्यालय बुलाया था। घटना की जानकारी ससुरालवालों को भी दी है।
इधर, पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने श्रीराम प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में पाया है कि रविवार की दोपहर 1:02 मिनट में निशा मार्केट कांप्लेक्स के अंदर जा रही है, जबकि 2:34 पर ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद बाहर निकलते दिख रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा पर आज आध्यात्मिक रंग में रंगा दिखा झारखंड, कई मंदिरों में हुई विशेष पूजा
22 Jan, 2024 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सोमवार को आध्यात्मिक रंग में रंगा दिखा, जहां अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य भर में 51,000 से अधिक मंदिरों में विशेष प्रार्थनाएं आयोजित की गईं. राज्य के मंदिरों को फूलों, दीपों, झंडों और पोस्टरों से सजाया गया है.
रांची के पुलिस अधीक्षक (शहर) राजकुमार मेहता ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजधानी शहर में लगभग 1,500 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया "उन मंदिरों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है जहां श्रद्धालुओं की भीड़ होने की संभावना अधिक है."
राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, 'अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. मैं भाग्यशाली हूं कि इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बन पाया. '
विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) नेता बीरेंद्र साहू ने बताया कि झारखंड में सोमवार को 51,000 से अधिक मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं. झारखंड सरकार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पहले ही सरकारी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी थी. इसके कार्यालय, अन्य प्रतिष्ठान और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की भी घोषणा की गई.
अधिकारी ने बताया कि राज्य में बड़ी संख्या में निजी स्कूलों ने भी छुट्टी की घोषणा की है. राज्य भर में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बलों और मोटरसाइकिल दस्तों को तैनात किया गया है, जबकि संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी की गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और उन्हें अयोध्या में राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' के दौरान सतर्क रहने को कहा.
जारी हुआ जेएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
22 Jan, 2024 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने आज, 22 जनवरी, 2024 को संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिया है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in से झारखंड जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
28 जनवरी को होगी परीक्षा
झारखंड जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों के पास अपना लॉगिन क्रेडेंशियल होना चाहिए, जिसमें उनका पंजीकरण आईडी और पासवर्ड शामिल है। JSSC CGL 2024 परीक्षा 28 जनवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
2 हजार से अधिक रिक्तियां
जेएसएससी सीजीएल भर्ती अभियान का लक्ष्य सहायक शाखा अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, ब्लॉक आपूर्ति अधिकारी और योजना सहायक सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 2,027 रिक्तियों को भरना है।
एडमिट कार्ड पर विवरण
जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 में उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, श्रेणी, उम्मीदवार का पता, पंजीकरण संख्या, आधार संख्या, परीक्षा तिथि और समय और रोल नंबर सहित विवरण होंगे।
परीक्षा प्रकार
JSSC CGL परीक्षा 2024 में दो चरण होते हैं- प्रारंभिक और मुख्य। प्रारंभिक परीक्षा में तर्क, मात्रात्मक योग्यता, सामान्य विज्ञान, सामान्य अध्ययन और सामान्य ज्ञान पर प्रश्न शामिल होंगे। JSSC CGL 2023 प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 2 घंटे है। परीक्षा पैटर्न के अनुसार, JSSC CGL प्रारंभिक परीक्षा में 450 अंकों के 150 प्रश्न होंगे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर, जेएसएससी सीजीएल के लिए एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण की मदद से लॉगइन करें।
'डाउनलोड JSSC CGL एडमिट कार्ड 2024' लिंक पर क्लिक करें।
जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
जेएसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश प्रक्रिया के अंत तक अपना प्रवेश पत्र अपने पास रखें।
ईडी पूछताछ के दौरान सीएम आवास में CRPF जवानों ने की घुसने की कोशिश, सरकार से जांच की मांग
22 Jan, 2024 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के मुख्यमंत्री की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को प्रवर्तन निदेशालय सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही थी। इस दौरान, ईडी से पूछताछ के दौरान 500 सीआरपीएफ जवान सीएम आवास में घुसने की कोशिश करने लगे। सीआरपीएफ की इसी कार्रवाई पर सत्तारूढ़ दल ने इसकी आलोचना की है।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सीआरपीएफ जवानों की कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा यह अवैध था। झामुमो महासचिव सुप्रिया भट्टाटचार्य और विनोद कुमार पांडे ने एक बयान जारी कर कहा कि पूछताछ के दौरान 2000 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। सीएम आवास के आसपास सीआरपीसी की धारा-144 लागू किया गया था। तभी बसों में लगभग 500 सीआरपीएफ बिना अनुमति सीएम आवास में घुसने की कोशिश करने लगे। यह अवैध और उत्तेजक है। यह एक साजिश है।
झामुमो ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार मामले की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दे, जिससे सीआरपीएफ अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो पार्टी आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
क्या है पूरा मामला?
रांची में सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त मामले का खुलासा करने के क्रम में ईडी ने रांची के बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया था। भानु प्रताप प्रसाद के आवास से भारी मात्रा में सरकारी दस्तावेज मिले थे। इसके साथ ही उसके मोबाइल से भी कई संदिग्ध दस्तावेज मिले थे। दस्तावेजों की छानबीन और उनसे जुड़े तथ्यों के सत्यापन को लेकर ईडी मुख्यमंत्री से पूछताछ कर रही है।
सीएम को सात बार समन कर चुकी ईडी
गौरतलब है कि इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी मुख्यमंत्री को सात बार समन कर चुकी है। ईडी के आठवें समन पर मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 20 जनवरी का समय दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा था।
राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अलर्ट पर धनबाद पुलिस, ड्रोन कैमरा से रखी जा रही कड़ी निगरानी
22 Jan, 2024 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों के आसपास रात में भी पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी। उन्होंने लोगों को भी सतर्क रहने और अपने पास पड़ोस में संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर या संदिग्ध गतिविधियां की सूचना तुरंत संबंधित थाना को करने का आग्रह किया गया है। सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र में होने वाले धार्मिक अनुष्ठानों की एक बार जांच कर लेने और बिना अनुमति के ऐसी गतिविधि नहीं करने देने का निर्देश दिया।
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों पर रोक
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा तैयार चेक लिस्ट के अनुसार ही सभी तैयारियां को पूरा करने व धार्मिक अनुष्ठानों के संचालकों की सूची अपने पास रखने तथा डीजे पर धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाला गाना नहीं बजाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस फोर्स एवं वीडियोग्राफर मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन कड़ाई से निपटेगा। विभिन्न स्थलों पर अग्निशमन वाहन की तैनाती रहेगी। मेडिकल टीम एवं एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर रहेंगे।
भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध FIR: एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने कहा कि सोशल मीडिया का जवाबदारी पूर्ण तरीके से इस्तेमाल करें। इस पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वालों की सूचना तुरंत पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि सभी अलर्ट रहकर अपना दायित्व का निर्वहन करें।
अपराधियों और असामाजिक तत्वों से पुलिस निपट लेगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराए। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और जिलों को बेहतर बनाना पुलिस का उद्देश्य है
जिले को सात जोन में बांटा गया
श्री रामउत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सात जोन में बांटा है। कतरास बाघमारा, धनबाद, निरसा-चिरकुंडा- मैथन, तोपचांची - गोमा, झरिया- सिंदरी - जोरापोखर, गोविंदपुर - बरवाअड्डा, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह टुंडी थाना को रखा गया है।
130 दंडाधिकारी के प्रतिनियुक्ति इन क्षेत्रों पर रहेगी। इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम संचालित किया है। जो तीनों शिफ्ट में संचालित रहेगा। साथ ही क्यूआरटी टीम भी दो बनाया गया है। जो किसी तरह की सूचना मिलने पर पहुंचेगी।
संवेदनशील स्थानों पर विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल व दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। जिला प्रशासन की ओर से एडीएम विधि व्यवस्था व एसएसपी की ओर से संयुक्त हस्ताक्षर से आदेश जारी किया गया है।
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान आएंगे देवघर, राजनीतिक संगठन से करेंगे मुलाकात
22 Jan, 2024 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मणिशंकर ने कहा कि राहुल गांधी का देवघर आना तकरीबन तय है। दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद मणिशंकर ने बताया कि पार्टी द्वारा इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, सिर्फ विभिन्न सुरक्षा एजेंसी द्वारा स्वीकृति मिलना बाकी है।
मणिशंकर ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे महासचिव केसी वेणुगोपाल तथा महासचिव व झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात कर देवघर के धार्मिक राजनीतिक एवं सांस्कृतिक महत्व को बताया। शीर्ष नेतृत्व ने मणिशंकर को आस्वस्थ किया कि राहुल गांधी देवघर जाना पसंद करेंगे।
झारखंड में पाकुड़ से न्याय यात्रा शुरू करेंगे राहुल गांधी
ज्ञातव्य है कि राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व मणिपुर से मुंबई तक कर रहे हैं। बंगाल के सिलीगुड़ी से न्यू जलपाईगुड़ी अलीपुर द्वार होते हुए फरवरी प्रथम सप्ताह के झारखंड के पाकुड़ से आठ दिवसीय न्याय यात्रा प्रारंभ करेंगे।
झारखंड यात्रा के दौरान न्याय यात्रा को सफल बनाने हेतु प्रदेश कांग्रेस कमेटी वृहद पैमाने पर व्यवस्था कर रही है। राहुल गांधी अपनी इस यात्रा के दौरान सामाजिक, राजनीतिक संगठन से मुलाकात करेंगे तथा कई सभा को संबोधित करेंगे।
हवलदार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
22 Jan, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकुड़ में डीसी कार्यालय के पास ईवीएम वेयरहाउस में तैनात हवलदार 40 वर्षीय रघु मुर्मू ने रविवार की दोपहर सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। इससे उनकी मौत हो गई।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, प्रशिक्षु आइपीएस अजय आर्यन, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार, सार्जेंट मेजर अवधेश कुमार सदर अस्पताल पहुंच मामले की जानकारी ली। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया गया।
क्या है पूरा मामला
घटना का कारण मानसिक तनाव बताया जा रहा है। हवलदार रघु वर्ष 2010 में पाकुड़ जिला में योगदान किया था। वह साहिबगंज जिला के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटखसा गांव का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ पाकुड़ स्थित निजी आवास में रह रहा था।
तनाव में हवलदार रघु ने गला के पास गोली मार ली। उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मृतक के स्वजनों को दी गई।
मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन दिनों से काफी परेशान था। मानसिक रूप से तनाव के कारण वह खुद को गोली मार ली होगी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी घटना की जानकारी ली।
हवलदार ने खुद को गोली मार ली है। इससे उनकी मौत हो गई। पत्नी के अनुसार वह कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।
ED की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा....
21 Jan, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शनिवार को सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ किए जाने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है. सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ की गई.
उन्होंने उनके आवास के बाहर खड़े अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि वह डरे नहीं हैं और गोलियों का सामना सबसे पहले वह करेंगे. झामुमो कार्यकर्ता शनिवार सुबह से ही सोरेन के आवास के बाहर खड़े रहे और ईडी अधिकारियों के चले जाने के बावजूद वे वहां से नहीं गए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने समर्थकों से कहा, 'मेरे खिलाफ साजिश रची गई है, लेकिन षड्यंत्रकारियों के ताबूत में आखिरी कील हम ठोकेंगे... हम डरेंगे नहीं, गोलियों का सामना आपका नेता सबसे पहले करेगा और आप अपना मनोबल ऊंचा रखें'. उन्होंने कहा, 'मैं आपके अटूट समर्थन के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं...हेमंत सोरेन पार्टी के हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगा'.
ईडी के अधिकारियों ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में सोरेन से यहां उनके आधिकारिक आवास पर शनिवार दोपहर पूछताछ शुरू की. सोरेन (48) इससे पहले, ईडी द्वारा सात बार समन जारी किये जाने पर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. ईडी द्वारा आठवीं बार उन्हें समन जारी किये जाने पर आखिरकार उन्होंने अपनी सहमति दे दी. जांच एजेंसी के अधिकारी अपराह्न करीब एक बजे सोरेन के आवास पर पहुंचे.
गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी सोरेन के आवास पर अपराह्न एक बजे पहुंचे और रात करीब साढ़े आठ बजे वहां से गए. इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती के कारण पूरा इलाका किले में तब्दील हो गया. सोरेन (48) इससे पहले, ईडी द्वारा सात बार समन जारी किए जाने पर पूछताछ के लिए एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे. ईडी द्वारा आठवीं बार उन्हें समन जारी किए जाने पर आखिरकार उन्होंने अपनी सहमति दे दी. ईडी की पूछताछ के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री आवास के आसपास गतिविधियों पर पैनी नजर रखी. राशन वितरण से संबंधित करोड़ों रुपये के कथित घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों पर हुए हालिया हमले के मद्देनजर यह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.
सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगे लाखो रुपया, पुलिस ने दर्ज किया मामला
21 Jan, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुमका नगर थाना में चार जिलों के दर्जनों युवकों को सरकारी नौकरी देने के नाम पर 70 लाख से ज्यादा रूपये का ठगी मामला सामने आया है. जिसमे कई लोगों से न्यायलय मे नियुक्ति के लिए फर्जी एडमिट कार्ड, चयन लिस्ट न्यायालय के फर्जी मुहर और हस्ताक्षर कर डाक के जरीये भेज कर अपने अकाउंट मे लाखो रुपया बेरोजगार युवकों से लेकर ठगी की गई है. जब बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिली तो वह अपने पैसे लौटने का दवाब बढ़ाया तो दोनो आरोपियों के द्वारा भी उल्टा मामला उन युवकों पर दर्ज कर दिया जो युवक रूपये लौटाने की बात कर रहे थे.
पुलिस अधीक्षक ने इस मामले पर जांच करने का निर्देश दिया है. दोनों ओर से मामला दर्ज होने के कारण पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और जो भी दोषी है उसपर कारवाही की बात कर रही है. दरसल नौकरी के नाम पर ठगी का खेल, किसी से सतरह लाख तो किसी से पांच लाख, दर्जनों युवक सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार हुये हैं. यह ठगी के शिकार किसी अन्य सरकारी विभाग मे नहीं बल्कि न्यायलय मे चपरासी की नौकरी देने के नाम पर ठगी के शिकार हुये है. इसमें दुमका,गोड्डा,पाकुड़ और साहिबगंज न्यायलय मे नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगी के शिकार बनाया है. किसी ने जमीन बेच कर तो किसी ने बैंक और ज़ेवर गिरवी रखकर कर्ज लेकर नटवर लाल को पैसे दिये. लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिल पायी.
जब पीड़ित बेरोजगार पैसे वापसी के लिए दवाब बनाया तो केस मे फंसा देने की धमकी दी जा रही है. युवकों ने अपने पैसे और न्याय की गुहार लगाने को लेकर दुमका नगर थाना जिले के एसपी,और न्यायलय के अधिकारीयों को एक शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों की तरफ से मामला दर्ज कर लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
झारखंड में अगले 2 दिन बदला रहेगा मौसम, तापमान पर भी दिखेगा असर, येलो अलर्ट जारी
21 Jan, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के साथ बह रही ठंडी हवा ने तापमान गिरा दिया है। वहीं रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में तीन दिनों तक घना कोहरा छाए रहने के बाद धूप निकली, कनकनी रहने के कारण लोग घर से कम ही बाहर निकले।
22 और 23 जनवरी को घना कोहरा
लेकिन 22 और 23 जनवरी को राज्य में कई स्थानों पर मध्यम से लेकर घना कोहरा हो सकता है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों तक राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। हालांकि धूप खिलने के बाद राहत मिलेगी और तापमान बढ़ेगा, अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है।
22 और 23 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि
22 और 23 जनवरी को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी वृद्धि ही सकती है। पिछले 24 घंटे में रांची का अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो कोल्हान क्षेत्र में अच्छी वर्षा रिकार्ड की गई। सबसे अधिक 26 मिमी वर्षा जगन्नाथपुर में हुई। वहीं सिमडेगा में 20 मिमी वर्षा हुई।
छाए रहेंगे आंशिक बादल
22 और 23 जनवरी को बादल छंटने के बाद ठंड बढ़ने की आशंका है। अभिषेक आनंद ने बताया कि उत्तर पश्चिमी दिशा से आ रही ठंड हवा ने कनकनी बढ़ाई है। फिलहाल ऐसी स्थिति बनी रहेगी। राज्य के कुछ हिस्से में हो रही वर्षा से वायुमंडल में नमी बनी है।
साथ ही कोहरे के असर के कारण ठंड का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। बताया कि फिलहाल राजधानी समेत पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा।
भक्तिमय हुआ पूरा प्रदेश; झारखंड के 51 हजार से अधिक मंदिरों में होगा प्राण प्रतिष्ठा के दिन कार्यक्रम
21 Jan, 2024 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के आह्वान पर 22 जनवरी को अयोध्या जी में हो रहे श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन झारखंड प्रांत के सभी गावों में 51 हजार से अधिक मंदिरों में सुबह 10 बजे से धार्मिक अनुष्ठान, पूजन, भजन, कीर्तन, हनुमान चालीसा पाठ, सुंदरकांड पाठ, श्रीरामचरितमानस पाठ किया जाएगा।
यह बात विश्व हिंदू परिषद प्रांत अध्यक्ष पंचम सिंह ने मोरहाबादी में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या जी में हो रहे कार्यक्रम का प्रांत के हजारों मंदिर परिसर में लाइव प्रसारण होगा।
इसकी तैयारी में हिंदू समाज के साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुषांगिक संगठन, सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक संगठन, मंदिर समिति के लोग लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि अयोध्या जी में हो रहे पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है। प्रांत मंत्री डा. बिरेंद्र साहु ने कहा कि 16 जनवरी से ही हिंदू समाज मंदिरों की साफ- सफाई, मंदिरों की साज सज्जा में लगे हुए हैं।
प्राण प्रतिष्ठा के दिन की तैयारी लगभग पूरी हो गई हैं। कहा कि हिंदू समाज 22 जनवरी के दिवस को विस्मरणीय बनाने के लिए दांपत्य जीवन की शुरुआत करने के लिए तो कहीं माताएं अपने शिशु को जन्म देने के लिए तो कहीं अपने-अपने निकट भगवान के नूतन मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के अनुष्ठान प्रारंभ कर दिए हैं।
टाना भगत स्टेडियम में होगा सीएम का कार्यक्रम, युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
21 Jan, 2024 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य सरकार राज्य के स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नियोजन सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री 22 जनवरी को 2500 युवाओं को निजी क्षेत्रों में रोजगार के लिए नियुक्ति पत्र (ऑफर लेटर) सौंपेंगे।
वे रांची के खेलगांव स्थित टाना भगत स्टेडियम में कौशल प्राप्त युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इन सभी युवाओं का चयन अरविंद टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट, श्री गणपति क्रिएशन, अर्बन डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, मैट्रिक्स क्लोथिंग, वेलेंसिया अपैरल्स एवं ओरिएंट क्राफ्ट टेक्सटाइल कंपनियों के लिए हुआ है।
बता दें कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन कर करीब 56 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में ऑफर लेटर प्रदान किया जा चुका है। इधर, रांची के ओरमांझी स्थित कुल्ही गांव में कई टेक्सटाइल उद्योग लगने से इस गांव की तस्वीर बदल गई है।
इन उद्योगों की वजह से महज तीन वर्ष में 10 हजार से अधिक युवाओं को रांची में रोजगार मिला है। यहां स्थित कपड़े की फैक्ट्रियां न सिर्फ लोगों को रोजगार दे रही हैं, बल्कि उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। यहां काम करने वालों में 90 प्रतिशत महिलाएं हैं।
बताया जाता है कि दूसरे राज्यों में नियोजित बालिकाओं को कोरोना संक्रमण काल में वापस लाकर रोजगार दिया गया था। उत्तराखंड के नवनिर्मित टनल हादसे से सुरक्षित रेस्क्यू किए गए कुछ श्रमिकों को भी कुल्ही स्थित उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
कुल्ही इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित वस्त्र उद्योग में यहां के हुनरमंद युवाओं और विश्व स्तरीय मशीनों से विश्व विख्यात ब्रांड्स के कपड़े बनाए जा रहे हैं। रांची से पूरे देश एवं यूके, अमेरिका, जर्मनी समेत कई देशों में यहां के बने कपड़ों को एक्सपोर्ट किया जा रहा है।