उत्तर प्रदेश
झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश से बढ़ेगी ठंड
18 Feb, 2025 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर/रांची। ठंड के मौसम से शहर गर्मी की ओर बढ़ रही है। तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दिन में तेज धूप और रात में ठंड का अहसास हो रहा है। रविवार को शहर का तापमान बढ़कर 34.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।
झारखंड में 19 फरवरी से बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिलेगा। 18 फरवरी को हल्का बादल छाए रहेगा। जबकि 19 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक बादल के साथ-साथ हल्की बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है। इस दौरान तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 19 से 22 फरवरी तक वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
झारखंड की राजधानी रांची, जमशेदपुर, बोकारो, पलामू और धनबाद में बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। चूंकि, मौसम में बदलाव होने से मौसमी बीमारियों की संख्या बढ़ जाती है। इस दौरान सर्दी-खांसी, एलर्जी, अस्थमा सहित अन्य मरीजों की संख्या में तेजी आती है।
धनबाद और आसपास के जिलों में भी लगातार 3 दिन बारिश का अलर्ट
दिन में तेज धूप और रात में हल्की ठंड के बाद अब धनबाद समेत आसपास के जिलों अगले तीन-चार दिनों तक मौसम में बदलाव दिखने के आसार हैं। बादल छाने, गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान में बताया गया कि मंगलवार को राज्य के दक्षिण पूर्वी भागों में बादल आने लगेंगे। अन्य हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं।
19 को कोलहान क्षेत्र में गर्जन-वज्रपात की संभावना है। 20 को बोकारो व उससे सटे भागों में गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की वर्षा का अनुमान है।
21 व 22 फरवरी को राज्य के कई हिस्से में गर्जन-वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। बादलों की आवाजाही में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। दिन का तापमान 31-32 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे दिन में गर्मी व उमस रहेगी। रात में भी ठंड में और कमी आएगी।
धनबाद में 20-21 को येलो अलर्ट
धनबाद में मंगलवार को आंशिक बादल छा सकते हैं। 19 को भी बादल रहेंगे। इस दौरान गर्जन व वज्रपात की संभावना है। 20 व 21 को गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
सात दिनों में आठ डिग्री चढ़ गया तापमान 10 से 17 फरवरी के दौरान न्यूनतम तापमान में आठ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 10 फरवरी को न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री था जो 17 को 15 डिग्री पर पहुंच गया। अधिकतम तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। 27.1 डिग्री से बढ़ कर अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री पर आ गया।
नोएडा में गन्ना लदे ओवरलोड ट्रक के कारण सड़कों पर लगा जाम
17 Feb, 2025 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चौसाना| खेड़की तिराहे पर रविवार को गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक के कारण जाम की स्थिति बनी रही। ट्रक के फंस जाने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आए दिन हो रही यातायात समस्याओं से परेशान लोगों ने खुद ही पहल करते हुए जाम खुलवाने का प्रयास किया। लोगों ने ट्रक को सही दिशा में लगाने और फंसे हुए वाहनों को निकालने में मदद की। काफी मशक्कत के बाद मार्ग को सुचारू रूप से चालू कराया जा सका। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि ओवरलोड वाहनों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों से बचा जा सके।
मैकेनिकल के छात्रों को एमबीए के बाद मिली सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट्स, कंपनियों में होड़
17 Feb, 2025 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर| आईआईटी में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों का प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा दबदबा रहा है। प्लेसमेंट के पिछले तीन सालों के रिकार्ड के अनुसार, मैकेनिकल बैक ग्राउंड के छात्रों ने सर्वाधिक नौकरी हासिल की है। वहीं, मार्केटिंग और एनालिटिक्स प्रोफाइल भी छात्रों की पहली पसंद रहा है। आईआईटी कानपुर में मैनेजमेंट विभाग संचालित किया जा रहा है। कैट के स्कोर के आधार पर संस्थान में एमबीए में प्रवेश मिलता है। पिछले तीन सालों के प्लेसमेंट रिकार्ड के अनुसार मैकेनिकल ब्रांच के छात्रों ने सर्वाधिक प्लेसमेंट हासिल किया है। एमबीए विभाग के 2024 के प्लेसमेंट के आंकड़ों के अनुसार, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 35 फीसदी छात्रों को नौकरी मिली है। इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के 22 फीसदी, आईटी-सीएस इंजीनियरिंग के 16 फीसदी और अन्य ब्रांचों के 27 फीसदी छात्रों को इस साल नौकरी मिली है।
घर से शादी में गया चंचल, सुबह मिली हत्या की दुखद सूचना
17 Feb, 2025 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर| बेलघाट थानाक्षेत्र के सोपाई गांव के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को मृतक अभिषेक चंद उर्फ चंचल गांव से गोरखपुर सिंघड़ियां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने आया था। इसी बीच गांव के ही कुछ लोगों से विवाद हो गया।गांव वापसी के दौरान गांव के पास ही मनबढ़ों ने गोली मार दी। घायल अवस्था में गांववालों ने चंचल को अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया जा रहा है कि विवाद में तीन गोली चंचल को मारी गई थी। तीनों गोली सिर में लगी थी।परिवार ने तहरीर के आधार पर गांव के ही मानवेंद्र सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह अतुल सिंह के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है।
मेरी मौत के लिए संजय निषाद जिम्मेदार', फेसबुक पर पोस्ट कर निषाद पार्टी के नेता ने दी जान
17 Feb, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महराजगंज| क्षेत्र के नरकटा गांव में रविवार को निषाद पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने खुदकुशी कर ली। उनका शव घर में फंदे से लटका मिला। धर्मात्मा की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस को पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने से रोक दिया।काफी समझाने के बाद परिजन माने और दोपहर बाद करीब तीन बजे पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। वहीं, धर्मात्मा के फेसबुक अकाउंट से की गई एक पोस्ट में पार्टी अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और उनके बेटों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें खुदकुशी के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
निषाद पार्टी में प्रदेश सचिव के पद पर रहे
जानकारी के अनुसार, धर्मात्मा लंबे समय तक निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव के पद पर रहे। फिलहाल, वह पार्टी में किसी पद पर नहीं थे। रविवार की सुबह परिजनों ने घर के एक कमरे में धर्मात्मा को फंदे से लटका देखा। आनन-फानन फंदे से उतार कर उन्हें पीपीगंज स्थित अस्पताल ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौटे। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने को कहा तो परिजनों ने धर्मात्मा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए शव देने से इन्कार कर दिया। सुबह 10 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक परिजन शव लेकर बैठे रहे। इस दौरान जुटी भीड़ निषाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करती रही जानकारी के बाद पहुंचीं सीओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर धर्मात्मा के परिजनों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बुलाने पहुंचा दोस्त...फंदा लगा चुके थे धर्मात्मा
महराजगंज के पनियरा थाना इलाके के ग्राम पंचायत नरकटहां के छोटका नरकटहां टोला निवासी धर्मात्मा निषाद (29) के हदावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। रविवार को वह अपने दोस्त अजय के साथ पोस्टर बनवाने जाने वाले थे। सुबह धर्मात्मा के घर के बाहर पहुंचा और फोन करने लगा तो फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद छत पर स्थित कमरे में बुलाने गया तो धर्मात्मा को फंदे से लटका देखकर चीख पड़ा। निषाद पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे धर्मात्मा निषाद संतकबीरनगर के मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। वह लंबे समय से मेंहदावल क्षेत्र में सक्रिय थे। गांव के ही रहने वाले धर्मात्मा के दोस्त अजय निषाद भी उनकी इस मुहिम में जुटे हुए थे। रविवार को पोस्टर और होर्डिंग बनवाने जाना था इसके लिए धर्मात्मा ने बुलाया था। अजय सुबह धर्मात्मा के घर पहुंचा और फोन करने लगा तो कॉल रिसीव नहीं हुई।
कुछ देर इंतजार के बाद उसने कई बार फोन मिलाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद छत पर स्थित धर्मात्मा के कमरे में उन्हें बुलाने पहुंचा तो दरवाजा भीतर से बंद देखा। कई बार आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला, इस बीच परिजन भी पहुंच गए। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो धर्मात्मा फंदे से लटके दिखे। आनन-फानन धर्मात्मा को फंदे से उतारकर पीपीगंज में डॉक्टर के यहां ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर घर लौट आए।इसी बीच खुदकुशी के लिए पार्टी मुखिया डॉ. संजय निषाद और उनके बेटों को जिम्मेदार ठहराती उनकी फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो गई। धर्मात्मा की मौत की मौत की जानकारी के बाद उनके घर पर समर्थकों और शुभचिंतकों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पर पुलिस टीम पहुंची तो मौके पर जुटे लोग धर्मात्मा को खुदकुशी के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
बदनाम करने की है साजिश, हो निष्पक्ष जांच : डॉ. संजय
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि धर्मात्मा पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे। उनकी आत्महत्या की सूचना से स्तब्ध हूं। धर्मात्मा के सोशल मीडिया अकाउंट से मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से असत्य टिप्पणी की गई है। मुझे पूरा भरोसा है कि धर्मात्मा ऐसा कभी नहीं कर सकते। डॉ. निषाद ने कहा कि इस पोस्ट के जरिये मेरी और मेरे परिवार के साथ ही पार्टी की छवि धूमिल करने की साजिश रची गई है। मैं इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच चाहता हूं, ताकि सच सामने आए कि आखिर धर्मात्मा ने किन परिस्थितियों में आत्मघाती कदम उठाया और किस व्यक्ति द्वारा यह पोस्ट कर हम सबकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया।
धर्मात्मा निषाद का असमय इस संसार को छोड़कर चले जाना अत्यंत दुखद है। मैं निःशब्द और स्तब्ध हूं। मुझे दुख है कि मेरे समाज का एक होनहार युवा राजनीति की भेंट चढ़ गया है। मैं जल्द ही स्वर्गीय धर्मात्मा निषाद के परिजनों से मुलाकात करने के पश्चात सभी के सवालों का जवाब दूंगा। महराजा गुह्याराज निषाद पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को दुख की इस घड़ी में आत्मबल और संबल प्रदान करें।
बिहार के जमुई में बवाल, हनुमान चालीसा पाठ से लौट रहे लोगों पर हुआ पथराव
17 Feb, 2025 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झाझा (जमुई)। बलियाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे अभाविप कार्यकर्ताओं व हिंदूवादी संगठन के नेताओं पर रविवार को हमला कर दिया गया। इनमें हिंदू स्वभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष सह नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित आधा दर्जन नेता व कार्यकर्ता जख्मी हो गए। घटना उस समय हुई, जब बलियाडीह स्थित विशेष समुदाय के मोहल्ले से ये लोग गुजर रहे थे।
कई वाहन भी हुए क्षतिग्रस्त
इस पथराव में कई चार चक्का वाहन समेत बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पांच थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
एसपी मदन कुमार आनंद भी घटनास्थल की ओर कूच कर गए। घायलों में नगर परिषद जमुई के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार को उनके साथी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे।
हिंदू संगठन के नेताओं पर हमला
अभाविप के हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ कर वे लोग लौट रहे थे। इसी दौरान मस्जिद के समीप अचानक पथराव शुरू हो गया।
तीन-चार सौ की संख्या में उपद्रवी थे। इनमें माधव लाल, खुशबू पांडेय, सूरज वर्णवाल, पिंटू कुमार आदि शामिल हैं।
दो पक्षों के बीच तनाव, मनमुटाव व रोड़ेबाजी हुई है। स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की कोई विशेष चिंताजनक नहीं है। स्थिति नियंत्रण में है। प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
एक समुदाय के लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़कर लौट रहे लोगों पर पथराव व हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलियाडीह जाने की सड़क पर हुआ हमला
जिस जगह घटना घटी वो बलियाडीह जाने का सड़क है, उसी सड़क किनारे मस्जिद अवस्थित है। इसी रास्ते से हिंदू कार्यकर्ता निचली बलियाडीह शिव मंदिर के समीप हनुमान मंदिर गए थे। उसी क्रम में कुछ वैसी बात हुई, जिससे गांव के लोग नाराज थे।
घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, अधिकांश घर के दरवाजे पर ताला लटका हुआ है। कुछ घरों का गेट खुला हुआ है, लेकिन कोई सदस्य घर में नहीं है।
कई घर में सिर्फ महिला दुबकी पड़ी हुई थी। पुलिस सड़क पर गश्ति कर रही थी। इस दौरान एक भी अल्पसंख्यक लोग गांव में नहीं दिखाई दिए।
शांति समिति की बैठक आयोजित
इस घटना के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं, डीआईजी, डीएम भी बलियाडीह पहुंचे हैं, जहां शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है।
जिले में इंटरनेट सेवा को भी बंद किया गया है। हालांकि, प्रशासनिक स्तर से पुष्टि नहीं हुई है। घटना के विरोध में जमुई व्यवसायिक ने बाजार बंद रखा है। झाझा में दुकाने खुली हैं।
पुलिस ने छापेमारी
रात में ही पुलिस बलियाडीह गांव में छापेमारी किया। सूत्र के अनुसार आधा दर्जन को हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद बलियाडीह गांव में पुलिस कैंप कर रही है।
हनुमान चालीसा का पाठ व प्रसाद में खिचड़ी वितरण तक विवाद नहीं हुआ। सूत्र बताते हैं कि विवाद की वजह मस्जिद के समीप धार्मिक नारा लगाना है। इसके पहले सरस्वती पूजा के दौरान प्रतिमा पर पथराव जैसी घटना का आक्रोश भी था।
नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तेजस्वी यादव का वार – 'फिर कोई नई डील...
17 Feb, 2025 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में जाकर योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। रविवार को सीएम ने भोजपुर जिले को लगभग 400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। वहीं, प्रगति यात्रा के बीच में अचानक ही वे दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है।
तेजस्वी ने जताई नई डील की आशंका
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा में किसी नई डील की आशंका जताई है। रविवार को तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में फिर कोई नई डील होगी, लेकिन इसका बिहार की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला।
बिहार के लोगों से सीएम का कोई लेना-देना नहीं : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलायन, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मामलों पर तो वे चर्चा करेंगे नहीं। वे तो पहले थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं।
तंज के साथ तेजस्वी ने कहा कि बिहार की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने तो मुख्यमंत्री नहीं गए, क्योंकि बिहार के लोगों की समस्या से उनका कोई लेना-देना नहीं।
नई दिल्ली रेलेवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए सरकार जिम्मेदार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के लिए तेजस्वी यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होगी तो फिर उनका मन बढ़ता रहेगा। प्रश्न यह कि बिहार के लोगों की जान गई है, इस पर राज्य सरकार ने क्या किया है।
लालू पर टिप्पणी को बताया खबरों में बने रहने की तरीका
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि अगर ये लोग लालू प्रसाद यादव को को भला-बुरा नहीं कहेंगे तो इनकी मार्केटिंग मजबूत कैसे होगी। ये खबर में कैसे रहेंगे।
सोनबरसा: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि समारोह में होंगे तेजस्वी यादव
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 37 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी 17 फरवरी को सोनबरसा प्रखंड के नंदीपत जीतू हाई स्कूल में आ रहे हैं। इसको लेकर सोनबरसा समेत पूरे जिले में राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों में उत्साह है। नेता प्रतिपक्ष इससे पूर्व कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के तहत सीतामढ़ी आए थे।
तेजस्वी यादव के आगमन को लेकर की गई तैयारियां।
इस बार जननायक कर्पूरी ठाकुर की कर्मभूमि सोनबरसा आकर उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लेंगे और एक तरह से आगामी विस चुनाव का शंखनाद भी करेंगे।
इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। इस कार्यक्रम को लेकर पिछले कई दिनों से राजद के कई वरिष्ठ नेतागण कार्यक्रम स्थल पर तैयारी का जायजा ले रहे हैं वही गांव-गांव में घूमकर आम जनता के बीच व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर कार्यक्रम में आने का न्योता दे रहे हैं।
खुशखबरी! बिहार में अब इस सड़क पर नहीं लगेगा जाम, जल्द बनेगा फोरलेन हाईवे
17 Feb, 2025 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जहानाबाद। बिहार में बेहतर आवागमन के लिए लगातार सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। अब जहानाबाद-अरवल एनएच- 33 को टू-लेन से फोरलेन किया जाएगा। इसके चौड़ीकरण की योजना लंबे समय से ठंडे बस्ते में थी, जिस पर अब काम शुरू हो गया है।
इलाके के लोगों में खुशी
चौड़ीकरण की कवायद प्रारंभ होने से इलाके के लोग खुश नजर आ रहे हैं। यह सड़क अरवल को जहानाबाद और नालंदा से जोड़ती है।
जबकि नालंदा को जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद और भोजपुर से जोड़ती है। इस सड़क मार्ग से पांच जिले के लोग लाभान्वित होते हैं।
तीन संस्कृतियों को जोड़ती है सड़क
मगध, शाहाबाद और नालंदा तीन संस्कृतियों को यह सड़क एक दूसरे से जोड़ती है। बेहतर सड़क हो जाने से आवागमन आसान हो जाएगा।
खेती किसानी से जुड़े लोगों के लिए भी यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। वे अपने उत्पाद को आसानी से दूसरे जिले की मंडियों तक पहुंचा सकेंगे।
ROB का हुआ शिलान्यास
इस मार्ग में जहानाबाद के अरवल मोड़ के समीप आरओबी का शिलान्यास भी किया जा चुका है। आरओबी बन जाने के बाद रेलवे अंडरपास की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इस सड़क का एक बड़ा अवरोध समाप्त हो जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण को लेकर एनएचएआई के द्वारा दोनों किनारे में निशान लगाने का काम शुरू हो चुका है।
89 किलोमीटर लंबाई में बनेगा फोरलेन
जगह-जगह भूमि का सीमांकन प्रारंभ हो गया है। पहले यह सड़क एनएच-110 कहलाती थी, जिसे अब एनएच-33 कर दिया गया है।
अरवल से बिहारशरीफ करीब 89 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन का निर्माण किया जाएगा। राज्य सरकार ने एनएच को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था।
गोपालगंज : हथुआ में 30 लाख की लागत से निर्मित दो सड़कों का लोकार्पण
हथुआ प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में तकरीबन 30 लाख रुपए की राशि से नव निर्मित दो सड़कों का रविवार को लोकार्पण किया गया। हथुआ विधायक राजेश कुमार सिंह ने दोनों सड़कों का फीता काटकर उद्घाटन किया। इन दोनों सड़क बन जाने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
हथुआ में दो सड़कों का लोकार्पण।
जानकारी के अनुसार पहली सड़क का निर्माण हथुआ प्रखंड की नगर पंचायत डोमाहता से दक्षिण वाली गली तक जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ है, जिसमें 14 लाख 85 हजार 728 रुपए खर्च हुए हैं। इस सड़क का निर्माण होने से डोमहा, महैचा सहित आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों को सीधे लाभ पहुंचेगा।
दूसरी सड़क का उद्घाटन हथुआ प्रखंड के ही बसडीला गांव में की गई है, जहां कुसौधी सड़क से सिंगहा मोड़ से लेकर सिंगहा गांव तक जाने वाली पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क के निर्माण में 14 लाख 90 हजार की राशि खर्च की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षा के समय में गांव में ग्रामीण सड़कों के जर्जर स्थिति को लेकर कीचड़ से पट जाती थी। अब सड़क के बन जाने से काफी हद तक सहूलियत मिलेगी।
बिजली कर्मचारी की हत्या से सनसनी, अपराधियों ने चाकू से गोदकर मारी गोली
17 Feb, 2025 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण में सोमवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने टहलने के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके पहले अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला दिया। यह घटना नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज रोड की है।
घर से 100 मीटर की दूरी पर हत्या
मृतक विद्युत कर्मी संजीव कुमार (35) पिता छोटेलाल प्रसाद का घर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर वार्ड संख्या एक अवस्थित कॉलेज रोड में ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग का कार्यपालक सहायक सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकला। अपने घर के पास रोड पर टहलते हुए कॉलेज गेट के पास पहुंचा, जहां एक बाइक पर सवार दो अपराधी उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ उसे चाकू मारने।
पेट में सात आठ जगहों पर चाकू से वार किया गया है। उसके बाद अपराधी विद्युत कर्मी को गोली मारकर वहां से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया गया।
रास्ते में हुई मौत
बेतिया ले जाने के दौरान रास्ते में ही विद्युत कर्मी ने दम तोड़ दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ने बताया कि उसके पेट में सात आठ जगहों पर चाकू लगी है। शरीर में गन शॉट का निशान भी प्रतीत हो रहा है। गंभीर स्थिति में बेतिया भेजा गया।
घटना स्थल पर एसडीपीओ, शिकारपुर थनाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
पति ने दोस्तों को दी सुपारी, 10 हजार में करवाई पत्नी की हत्या, शव बरामद
17 Feb, 2025 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन झारखंड में एक पति ने 10 हजार रुपये की सुपारी देकर अपने ही दोस्तों के हाथों पत्नी की हत्या करा दी. पति को शक था कि उसकी पत्नी का किसी गैर युवक के साथ अवैध संबंध है. घटना गोड्डा जिला के बसंतराय थाना क्षेत्र की है. आऱोपी का नाम वरुण मंडल है.
आरोपी वरुण मंडल को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी गैर पुरुष के साथ अवध संबंध है और गैरमौजूदगी में अपने कथित प्रेमी के साथ शारीरिक संबंध बनाती है. इसके बाद वरुण ने अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची. उसने अपने दो साथियों टुनटुन तांती और भूदेव दास को 10 हजार रुपये की सुपारी दी.
पहले तीनों आरोपियों ने जमकर शराब पी, फिर महिला को घर से बुलाकर सुनसान स्थान पर ले गए. यहां महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. महिला की लाश को बसंत राय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड के बॉर्डर पर सस्ती गांव (महेशपुर बहियार) के पास फेंक दिया. 13 फरवरी को अज्ञात महिला का शव पाया गया था, जिसके बाद बसंतराय थाने की पुलिस अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई थी.
एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम ने जांच के क्रम में बसंतराय थाना क्षेत्र चनाईचक गांव के हने वाले टुनटुन तांती और पथरगामा थाना क्षेत्र के रहने वाले भुदेव दास को शक के आधार पर हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. इसी क्रम में मृतका के पति वरुण के द्वारा उन्हें अपनी पत्नी की हत्या के लिए 10 हजार रुपयों की सुपारी देने की बात कबूली.
घटनास्थल से सैंडल-मोबाइल बरामद
अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल से मृतका का सैंडल, मोबाइल, आरोपियों के पास से नशा करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला चिलम और 9710 कैश बरामद किया है. फिलहाल हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता आरोपी पति वरुण मंडल फरार है. उसकी धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है.
सरकार की नई पहल: PMFME योजना में सब्सिडी, छोटे व्यवसायियों को मिलेगी राहत
17 Feb, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। आत्मनिर्भर भारत के तहत छोटी इकाइयों को आर्थिक मदद पहुंचाकर सशक्त बनाने की योजना का लाभ झारखंड के तीन जिलों को मिलने जा रहा है। प्रारंभ में इन जिलों में छोटी-छोटी इकाइयों के बीच से लाभुकों का चयन किया जाएगा। इन लाभुकों को कम ब्याज दर पर ऋण सुविधा मुहैया कराई जाएगी, ताकि इन इकाइयों को अपने बूते खड़ा होने का मौका मिले।
मिलेगी 50 फीसदी तक सब्सिडी
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय इसके लिए प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के के तहत छोटी इकाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आर्थिक मदद कर रहा है।
इसमें 50 प्रतिशत तक सब्सिडी का प्रविधान भी है। छोटी इकाइयां आसानी से इस योजना का लाभ ले सकती हैं।
उद्योग मंत्री की पहल पर कार्यक्रम का आयोजन
उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव की विशेष पहल पर यह कार्यक्रम प्रदेश में आयोजित हो रहा है। उद्योग निदेशक सुशांत गौरव ने इस संदर्भ में बताया कि राज्य सरकार ने तीन जिलों में इस योजना के तहत छोटी इकाइयों के चयन का निर्णय लिया है।
गोड्डा से होगी मेले की शुरुआत
इसके लिए सबसे पहले गोड्डा में मेला लगाया जाएगा और फिर बाद के दिनों में हजारीबाग और जमशेदपुर में भी मेला लगाने की योजना है।
इस मेले के माध्यम से छोटी इकाइयों को आर्थिक मदद दी जाएगी। शीघ्र ही फूड प्रोसेसिंग इकाइयों का चयन किया जाएगा और इसके लिए केंद्र से पत्राचार भी किया जाएगा।
इसके बाद चयनित लाभुकों को इस योजना के तहत सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
जिलों से खाद्य पदार्थों का चयन
फिलहाल मेले से माहौल तैयार करने की योजना है। इसके पूर्व वन डिस्ट्रिक्ट वन फूड योजना के तहत राज्य के तमाम जिलों में खाद्य पदार्थों का चयन कर लिया गया है और इन्हीं खाद्य पदार्थों में से कुछ को लेकर फूड प्रोसेसिंग इकाइयों का मनोबल बढ़ाया जाएगा।
इसके तहत छोटे ठेलेवालों से लेकर बहुत ही छोटे स्तर पर काम कर रहे उद्यमियों को आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकें।
क्या है प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना?
प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड एंटरप्राइजेज (PMFME) योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए एक सरकारी पहल है, जिसके तहत उद्योग स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जाता है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड के सर्वमान्य नेता थे टेकलाल महतो:जेपी पटेल
16 Feb, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग। जननायक स्व. टेकलाल महतो झारखंडी विचारधारा के सर्वमान्य नेता थे। उनकी राजनीतिक पाठशाला में कई लोगों ने राजनीति का ककहरा सीखा है। हमलोग भी स्व. टेकलाल महतो के सिपाही हैं। उनके नक्शेकदम पर चलते हुए हमने कभी सत्ता का दुरूपयोग नहीं किया। टेकलाल बाबू की हुंकार आज भी लोगों के जेहन में गूंजती है। ये बातें पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने पूर्व सांसद सह मांडू के पूर्व विधायक स्व. टेकलाल महतो के 80वां जयंती समारोह के दौरान कही। रमुवां दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि भले हीं विगत विस चुनाव में हार मिली हो। यद्यपि आम जनमानस के लिए सजगता से खड़ा हूं। जनता को व्यक्तिगत क्षति पहुंचाने वालों का पूरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार राज्य को विकास की पटरी पर लाना चाहती है।इसके लिए केन्द्र सरकार से बराबर रॉयल्टी का बकाया पैसा की मांग कर रहे हैं। केन्द्र सरकार राज्य के विकास के लिए सहयोग नहीं कर रही है। इसके लिए जनता को भी आंदोलन करना होगा। झारखंड के सभी एनडीए सांसदों का घेराव करना होगा। एनडीए सांसद दिल्ली में झारखंडी हितों की बात नहीं रखते। मांडू के एनडीए समर्थित वर्तमान विधायक भी इसके लिए आवाज उठाएं। जनता के हित में काम करें। जनमुद्दों पर उचित सहयोग किया जाएगा। कहा कि मांडू में डेढ़ से दो सालों में उपचुनाव की संभावना बनेगी। इसके लिए जनता तैयार रहें। जेपी पटेल जनता के लिए 24 घंटे सुलभहै। अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्बास अंसारी तथा संचालन गुरू प्रसाद साव ने किया। इसके पहले पूर्व मंत्री ने चानो स्थित टेकलाल महतो की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।मौके पर ललिता देवी, शंभुलाल यादव, सरस्वती देवी, टेकोचंद महतो, महताब हुसैन, विशेश्वर स्वर्णकार, अशोक गुप्ता, गुलाब राम, सुरेन्द्र यादव, सर्वेश सिंह, कपिलदेव चौधरी, उत्तम महतो, हीरामन महतो, महादेव मंडल, चेतलाल महतो, सिकंदर अली, हेमलाल साव, मुनीलाल महतो, अंजनी सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।
पत्नी से विवाद के बाद फांसी के फंदे पर झूला पटना हाइकोर्ट का वकील
16 Feb, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । पटना हाइकोर्ट के वकील ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वकील का पत्नी से विवाद था, जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे थे। इस वजह से वकील डिप्रेशन में था। मृतक की पहचान गांधीनगर इलाके के रूपेश कुमार (29) के तौर पर हुई है। रूपेश मूल रूप से वैशाली के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे।
नई रस्सी से फंदा बना हुआ है, जिससे आशंका हैं कि रूपेश ने सुसाइड की योजना पहले ही कर ली थी। 13 फरवरी को रूपेश ने अपने दोस्त से बात की थी। दोस्त को उसकी बातों से संदेह होने लगा कि रूपेश कुछ गलत कदम उठा सकता है।
जिसके बाद दोस्त ने रूपेश की मां को फोन कर जानकारी दी। मां वैशाली से रात में ही पटना स्थिति रूपेश के कमरे में पहुंची। मौके पर पहुंचने पर देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था। वहां मौजूद लोगों ने कहा कि हो सकता है रुपेश सो रहे हों।
रूपेश की मां रात भर रूपेश के कमरे के बाहर बैठी रही। शुक्रवार सुबह भी काफी आवाज देने के बाद जब उन्होंने दरवाजा नहीं खुला तब परिजनों (रूपेश की मां, मौसी और मौसा) ने इसकी सूचना थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंचीं और दरवाजा तोड़कर देखा कि अंदर रूपेश की बॉडी फंदे से लटकी थी।
कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में कैंसर का भी जिक्र किया था। रूपेश ने लिखा, 2017 में जब कैंसर हुआ तब मैं जीत गया। तब मेरे अपने मेरे साथ थे। पर आज मेरे अंदर मानसिक तनाव है जो कैंसर से भी ज्यादा पीड़ा दे रही है। जिसे मैं नहीं झेल पा रहा हूं। इसमें किसी की गलती नहीं है। रूपेश के अलावा परिवार में दो लोग और हैं। एक मां और एक बहन। पिता अरुण कुमार ठाकुर की मौत पहले ही हो गई थी। परिवार का सारा दारोमदार रूपेश पर ही था।
पुलिस को परिजनों ने बताया कि रूपेश की शादी 2022 में हुई थी। कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा और दोनों अलग रहने लगे। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में झगड़े होने लगे थे। इससे परेशान होकर कुछ महीने पहले रूपेश की पत्नी अपने मायके चली गई थी। तभी से रूपेश मानसिक तनाव में थे। उससे उनका काम भी प्रभावित हो रहा था।
पटना जंक्शन पर 25000 वोल्ट बिजली करंट से युवक की जलकर मौत
16 Feb, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार के पटना जंक्शन पर पश्चिमी फुट ओवर ब्रिज से एक युवक अचानक कूद गया और रेलवे ट्रैक पर गिर गया लेकिन गिरने से पहले वह 25000 वोल्ट के बिजली की तार के संपर्क में आ गया जिससे वह नीचे गिरने के बाद धू धू कर जलने से उसकी मौके पर ही हो मौत हो गई। युवक को जलते हुए देखकर लोग डर गए और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर शनिवार की शाम एक युवक पश्चिमी फुटओवर ब्रिज पर थोड़ी देर तक टहलता रहा और फिर अचानक पुल की 5 फुट ऊंची जाली पर चढ़ गया, जब तक कोई कुछ समझ पाता युवक वहां से नीचे कूद गया लेकिन रेलवे ट्रैक पर गिरने से पहले वह 25 हजार वोल्ट के बिजली तार से छू गया जिससे वह धू-धू जलते हुए नीचे गिरा। कुछ ही मिनट में उसका पूरा शरीर जल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। तक की पहचान नहीं हो सकी है वहीं रेलवे प्रशासन के सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिर कैसे वह युवक फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ गया और किसी पुलिसकर्मी ने उसे रोकने की कोशिश भी नहीं की। वह कूद गया और हाई वोल्टेज तार से टकरा कर मर गया और उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की गई। जलते हुए ट्रैक पर गिरने से मौत हो गई और रेलवे प्रशासन अब तक मौन है।
प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले वाहनों से टोल प्लाजा की कमाई हुई दोगुनी
16 Feb, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जौनपुर। महाकुंभ मेले के चलते वाराणसी-अयोध्या सड़क पर वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है। श्रद्धालुओं, पर्यटकों और व्यावसायिक वाहनों की बढ़ती आवाजाही के चलते इस मार्ग पर स्थित टोल प्लाजा की कमाई दोगुनी हो गई है। पहले जहां प्रतिदिन करीब 10 हजार वाहन यहां से गुजरते थे, अब यह संख्या 20 हजार तक पहुंच गई है, जिससे टोल कलेक्शन में भारी वृद्धि हुई है।
2025 में प्रयागराज महाकुंभ मेले जाने वाले श्रद्धालु इस मार्ग से यात्रा कर रहे हैं। वाराणसी से होकर अयोध्या और प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ रही है। धर्मस्थलों की यात्रा के कारण निजी वाहनों, बसों और टैक्सियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है, जिससे टोल प्लाजा की आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। वाहनों की संख्या बढ़ने से मार्ग पर स्थित ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स की भी आय बढ़ी है। ढाबा संचालकों का कहना है कि ग्राहकों की संख्या में 50-60 फीसदी तक वृद्धि हुई है, जिससे उनकी आमदनी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। कुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालु रास्ते में रुककर भोजन और जलपान कर रहे हैं, जिससे इन व्यवसायों को बड़ा आर्थिक लाभ मिल रहा है।
परिवहन विभाग और टोल प्रबंधन के मुताबिक कुंभ मेले के दौरान वाहनों की संख्या में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने यातायात नियंत्रण और टोल प्लाजा पर सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए हैं, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मार्ग पर स्थित व्यवसायों को बड़ा आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद है।