उत्तर प्रदेश
झारखंड के कोयलांचल में इस हफ्ते भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
19 Feb, 2025 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड के कोयलांचल में इन दिनों दिन में गर्मी तो रात में सर्दी का मौसम बना हुआ है। सुबह नौ बजते ही जहां तीखी धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है तो रात आठ बजे के बाद घर के बाहर रहने पर ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह बारिश की भी संभावना है। झारखंड के 6 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
ऐसे में गर्मी, सर्दी के साथ बारिश का एहसास होगा तो वहीं ऐसे मौसम से आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान जहां 30 डिग्री रहा तो न्यूनतम 16 डिग्री के आस-पास रहा।
20 से 20 फरवरी को बोकारो समेत 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार 20 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार बारिश होती है तो फिर उसके बाद तेज गर्मी का दौर भी शुरू हो जाएगा। जिन जिलों में बारिश की संभावना है उनमें बोकारो, धनबाद,रामगढ़,पुरुलिया,गिरिडीह और हजारीबाग शामिल हैं।
ईंट बनवाने वालों की बढ़ी चिंता
उधर, बारिश की संभावनाओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में ईंट बनवाने वाले लोगों की चिंता बढ़ गई है। बारिश को लेकर उन्होंने पहले से ही बचाव को लेकर इंतजाम शुरू कर दिए हैं। बता दें कि इन दिनों गांवों में व्यापक तौर पर ईंट का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में बारिश होती है तो पानी से कच्चे ईंटों के भीग जाने का खतरा बन जाएगा और ईंटें गल जाएंगी।
हालांकि, गेहूं लगाने वाले किसानों के लिए बारिश वरदान साबित हो सकती है। किसान ने बताया कि खेत में फिलहाल गेहूं की फसल लगाई गई है। गेहूं में अब दाने आने का समय शुरू हो गया है।
ऐसे में अगर अभी जितना ज्यादा पानी गेहूं को मिले, उतना फायदेमंद है। इससे जहां गेहूं के दाने बढ़ेंगे तो वहीं फसलों में भी जान आएगी और सिंचाई से लगभग दस दिनों के लिए राहत मिलेगी।
लंबे अरसे बाद जनवरी-फरवरी में अब तक नहीं हुई बारिश
आंकड़ों के अनुसार पिछले कई सालों से नए साल की शुरुआत से लेकर बसंत पंचमी तक के बीच के दिनों में दो-तीन दिन तक की बारिश होती रही है। लेकिन इस वर्ष अब तक जनवरी और फरवरी माह में एक भी दिन बारिश नहीं हुई है।
ऐसे में ऐसा समय ईंट बनवाने वालों के लिए बेहद अनुकूल रहा है। किसानों ने बताया कि पिछले तीन साल से लगातार नया साल पर बारिश का मौसम बनता रहा है लेकिन इस साल अब तक एक भी दिन मौसम बारिश का नहीं बना है।
अधिकतम-न्यूनतम तापमान में ज्यादा का अंतर नुकसानदायक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघरा के मलेरिया निरीक्षक भानु कुमार ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ शाम के बाद मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। ऐसे में मच्छरों से होने वाली बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं। इसके साथ अधिकतम-न्यूनतम तापमान में ज्यादा से ज्यादा अंतर होने पर स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
दिन में गर्म तेज हवाएं चलने लगी हैं, ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। चिकित्सकों के अनुसार दिन में गर्मी और रात में ठंड के एहसास से तबीयत पर असर पड़ता है। केवीके पेटरवार के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले दो दिन बारिश की संभावना है। ऐसे में बारिश के बाद तापमान और बढ़ सकता है।
महाकुंभ को लेकर उठी अफवाहों पर सीएम योगी का बयान, 'यह सनातन आस्था का अपमान है'
19 Feb, 2025 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन को लेकर अफवाह फैलाने वाले करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान कर रहे हैं। अब तक महाकुंभ में 56 करोड़ से भी ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन किसी सरकार का आयोजन नहीं है। यह सनातन संस्कृति का आयोजन है। महाकुंभ पर अफवाह फैलाने वाले और अनर्गल आरोप लगाने वाले सनातन आस्था का अपमान कर रहे हैं। इस पर राजनीति नहीं करना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा में महाकुंभ पर संक्षिप्त चर्चा में जवाब दे रहे थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा के लोग महाकुंभ का पहले दिन से ही विरोध कर रहे हैं। इनकी एक सहयोगी ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहा है। इसी तरह राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने इसे फालतू की बात कहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि महाकुंभ की भगदड़ में हजारों लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि अगर सनातन संस्कृति का पालन करना अपराध है तो हम से अपराध हजार बार करेंगे। उन्होंने सपा पर हमला करते हुए कहा कि संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है संक्रमित सोच का कोई उपचार नहीं है। महाकुंभ महान आयोजन है। महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है। उपहास से, विरोध से और स्वीकृति से। स्वीकृति का इससे अधिक प्रमाण क्या हो सकता है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद चुपचाप जाकर महाकुंभ में डुबकी लगा आए।
महाकुंभ में मिलेगा प्रबंधन का ज्ञान, IIT कानपुर की टीम करेगी वर्ल्ड गाइड बुक का निर्माण
19 Feb, 2025 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ| प्रबंधन के आधार पर योगी आदित्यनाथ सरकार दुनिया को वर्ल्ड गाइड बुक के रूप में अनूठा तोहफा देगी। एक तट पर संस्कृतियों, संप्रदायों, मतों, विचारों और संतों-भक्तों के अद्भुत समागम को लेकर वैश्विक स्तर पर सुर्खियां बटोरने वाले महाकुंभ की सुरक्षा, स्वच्छता, सेवा, अतिथि सत्कार, सफाई, यातायात और साज-सज्जा पर शोधपरक अध्ययन कर खास रिपोर्ट तैयार की गई है। मार्च के अंत तक वर्ल्ड गाइड बुक तैयार कर ली जाएगी। यह गाइड बुक आने वाले समय में महाकुंभ सरीखे विश्व स्तरीय आयोजनों की सफलता के लिए मददगार साबित होगी।
महाकुंभ के आयोजन की समीक्षा कर विश्व गाइड बुक बनाने का निर्णय मुख्य सचिव और आईआईटी कानपुर के निदेशक की मौजूदगी में लिया गया है। प्रबंधन की दृष्टि से संगम तट पर होने वाले अब तक उज्जैन, नासिक, हरिद्वार और प्रयगाराज में हुए कुंभ मेलों की गिनती दुनिया के कुछ चुनिंदा आयोजनों में की जा सकती है, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या और प्रबंधन के लिहाज से इस बार का महाकुंभ सबसे बड़ा साबित हो सकता है। आईआईटी कानपुर इस वैश्विक आयोजन के हर पहलू का अध्ययन रिपोर्ट तैयार कर रहा है।
आईआईटी कानपुर के इकॉनमिक्स, इलेक्ट्रिकल और टेक्निकल समेत अन्य विभागों के 20 फैकल्टी मेंबर महाकुंभ के प्रबंधन पर अध्ययन के लिए लगाए गए हैं। आईआईटी में अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञों को इसमें शामिल किया गया है। महा्कुंभ के प्रबंधन की विशेषताओं पर आधारित रिपोर्ट के जरिए देश-दुनिया में भविष्य में होने वाले ऐसे आयोजनों के लिए यह एक तरह की अनूठी गाइड बुक होगी। मेला प्रशासन से जुड़े एक अफसर ने बताया कि 2019 में आईआईएम बंगलूरू ने कुंभ के प्रबंधन की खूबियों पर अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार की थी, लेकिन उसमें इंजीनियरिंग का पहलू शामिल नहीं था।
महाकुंभ के आयोजन को लेकर शोध के बिंदु
आईआईटी कानपुर की टीम मोबाइल कंपनियों के टॉवर का डेटा जुटाने के साथ ही बसों-ट्रेनों में टिकट बिक्री, ई-पेमेंट, साइबर सुरक्षा, पेंट माय सिटी, जीएसटी संग्रह और टोल कलेक्शन का अध्ययन कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके लिए कई बार आईआईटी के विशेषज्ञों ने कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के अलावा प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अन्य अफसरों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारियां जुटाई हैं। लिडार तकनीक से भीड़ प्रबंधन, प्रदूषण और तकनीकी पहलुओं का परीक्षण कराया गया है। महाकुंभ में लगाए गए कैमरों और अन्य तकनीकी सामानों को भी परखा गया है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई महत्वपूर्ण डेटा लीक नहीं होने पाएगा। आने वाले समय में विश्व में होने वाले बड़े आयोजनों की सफलता के लिए महाकुंभ के आयोजन के प्रबंधन के आधार पर वर्ल्ड गाइड बुक बनाने का जिम्मा मिला है। इसके लिए अलग-अलग टीमें अध्ययन में लगाई गई हैं। मेला प्रशासन के साथ इस पर कई बैठकें हो चुकी हैं। मार्च के अंत तक वर्ल्ड गाइड बुक तैयार होने की उम्मीद है। यह वैश्विक आयोजनों के लिए अपने तरह की पहली गाइड बुक होगी।
महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के अफसरों ने समझी भीड़ प्रबंधन की बारीकियां
नासिक से 20 और मध्य प्रदेश पुलिस के 30 अफसरों की टीम ने महाकुंभ में भीड़ प्रबंधन का गुर जाना। अफसरों ने मेला प्रशासन से विस्तृत चर्चा और मेला का भ्रमण कर जमीनी हकीकत भी जानी। नासिक के संभागीय आयुक्त की अगुवाई में अफसर पहुंचे हैं। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने विस्तृत जानकारी दी। टीम में विशेष पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रय कराले, डीएम जलज शर्मा, नगर आयुक्त मनीषा खत्री, सीईओ माणिक गूर्सल समेत त्रंबकेश्वर प्रशासन के अधिकारी भी शामिल हैं। वहीं, मप्र के 10 आईपीएस व 19 डिप्टी एसपी आए हैं। इनमें नौ महिला भी शामिल हैं।
मंगलवार को इन अफसरों ने अलग-अलग स्थानों पर पहुंचकर भीड़ प्रबंधन के गुर सीखे। पांटून पुलों पर पहुंचकर यातायात व्यवस्था देखी तो कमांड सेंटर में पहुंच जाना कि कैसे कई किमी के एरिया में फैले मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर दिन-रात निगरानी की जा रही है। यहां से मिलीं जानकारियां 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ कुंभ के आयोजन में बेहद मददगार साबित होंगी टीम में शामिल अफसर मप्र पुलिस अकादमी, भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यह दल एडिशनल एसपी नीरज पांडेय के नेतृत्व में यहां पहुंचा है। महाकुंभ में अब तक 200 प्रशिक्षु आईपीएस भी आ चुके हैं।
मृत्यु कुंभ बयान पर अखिलेश यादव का समर्थन, यूपी सरकार को दिए ये गंभीर सवाल
19 Feb, 2025 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। मृत्यु कुंभवाले बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि "पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सही कहा। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है, बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है। महाकुंभ का आयोजन क्यों किया गया? सदियों से श्रद्धालु आते रहे हैं, कुंभ तो प्राचीन काल से चला आ रहा है। व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी किसकी थी? जब सीएम ने कहा कि 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है, तो लोगों का भरोसा बढ़ा। जब उन्होंने मशहूर हस्तियों और अन्य नामचीन हस्तियों को बुलाया, तो लोगों को भरोसा हुआ कि व्यवस्थाएं अच्छी होंगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ...भाजपा जनता की भावनाओं का फायदा उठा रही है, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा गुमशुदगी के मामले सामने आए, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा मौतें हुईं, इसी कुंभ में सबसे ज्यादा लोग बीमार हुए"।
'ममता बनर्जी ने हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बात की है'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' वाली टिप्पणी पर भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल भाजपा के उपाध्यक्ष जगन्नाथ सरकार ने कहा कि "ममता बनर्जी ने हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बात की है, उनका इरादा पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में बदलने का है। वह प्रधानमंत्री बनने के लिए यह सब कर रही हैं...उन्होंने पश्चिम बंगाल को 'मृत्यु कुंभ' में बदल दिया है। महाकुंभ एक पवित्र स्थल है, व्यवस्थाएं वास्तव में अच्छी हैं। अचानक घटना हुई लेकिन उन्होंने चुनाव से पहले लोगों को भड़काने के लिए ऐसा कहा..."
यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है: मौर्य
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा कि "यह करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। यह उन लोगों का अनादर है जो भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं। उन्होंने (ममता बनर्जी) महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहकर खुद ही टीएमसी के खात्मे का संदेश दे दिया है...बीजेपी और देश की जनता उन लोगों को जवाब देगी जो हिंदुओं, महाकुंभ का अपमान करेंगे और तुष्टिकरण की राजनीति करेंगे।"
'पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया हो जाएगा'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने कहा, "ममता बनर्जी का बयान बहुत निंदनीय है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। विपक्षी नेता तुष्टिकरण की राजनीति के तहत केवल मुसलमानों को खुश करने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं। समय आने पर जनता इसका करारा जवाब देगी। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का सफाया हो जाएगा।
'उन्होंने सनातन का अपमान किया है'
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की महाकुंभ 2025 के लिए 'मृत्यु कुंभ' टिप्पणी पर राजस्थान के भाजपा विधायक ने कहा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है...वे हमेशा देश के खिलाफ बोलते हैं - चाहे वह ममता बनर्जी हों, राहुल गांधी हों या उनके दोस्त। इन लोगों को लगता है कि वे भारत की संस्कृति, परंपरा और सनातन के खिलाफ बोलकर लोगों का प्यार जीत सकते हैं, ममता बनर्जी ने कुंभ का अपमान किया है और हमारे देवताओं और नदियों के प्रति हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, भारत के लोग इसे देख रहे हैं। आने वाले समय में, टीएमसी का सफाया हो जाएगा, जैसे कांग्रेस का सफाया हो गया है। उन्होंने सनातन का अपमान किया है।
8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक किया स्नान
महाकुंभ 2025 में तीर्थ क्षेत्र में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया है। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र स्नान किया।
55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
प्रयागराज महाकुंभ में 18 फरवरी तक 55.56 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई है। आज सुबह 8 बजे तक 30.94 लाख से अधिक लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई है।
उत्तर से दक्षिण भारत तक दिख रहा है महाकुंभ का उत्साह
महाकुंभ नगर में उत्तर से दक्षिण भारत तक के लोगों का उत्साह चरम पर है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री, राज्यसभा सांसद, सांसद, फिल्म अभिनेत्री आदि त्रिवेणी तट पर पहुंचे। संगमनगरी पहुंचे राज्यसभा सांसद ने स्नान के बाद कहा कि दुनिया के सबसे बड़े समागम को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की संकल्पना को साकार किया है। वहीं, अभिनेत्री जूही चावला भी महाकुंभ नगर पहुंचीं। कहा, यह मेरी जिंदगी की सबसे मनोहारी सुबह है। आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने महाकुंभ में पहुंचने पर कहा कि हमारी भाषा और संस्कृति अलग-अलग हो सकती हैं, लेकिन हमारा धर्म एक है। महाकुंभ के आयोजन के लिए मैं योगी सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।
सेंट्रल स्टेशन पर प्रयागराज जानेवालों की भीड़
इस समय प्रयागराज जाना और वहां से लौटना दोनों ही दूभर हैं। रेलवे स्टेशन का बुरा हाल है। रेलवे भले ही ढेरों स्पेशल गाड़ियां चला रहा है लेकिन सारे इंतजाम उत्साही श्रद्धालुओं के सामने कम पड़ रहे हैं। कल रात को सेंट्रल स्टेशन का दृश्य भी यही बता रहा है ममता बनर्जी के 'मृत्यु कुंभ' वाले बयान को अखिलेश का सर्मथन, यूपी सरकार से पूछे ये सवाल आज महाकुभ का 38वां दिन है। भले ही मेले की समाप्ति का दिन निकट आ रहा है लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही। प्रयागराज में लंबे-लंबे जाम की खबरों के बीच लोग तीर्थराज का रुख कर रहे हैं और संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है।
थरवई और उतरांव में हाईवे पर हुई दुर्घटना, चार की मौत, 22 लोग घायल
18 Feb, 2025 05:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थरवई| थाना क्षेत्र के हंडिया-कोखराज हाईवे पर सोमवार को हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। कार में सवार अन्य लोग घायल हो गए। एक अन्य हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सरायइनायत में हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोगों को गंभीर चोटे आईं हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।कटिहार (बिहार) के बावनगंज के रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता (58) पत्नी रूबी और बेटे राजा गुप्ता (30) के साथ कार तीर्थयात्रा पर निकले थे। राज दिल्ली में नौकरी करता था। वह माता-पिता को अपनी कार से प्रयागराज संगम लेकर गया था। यहां त्रिवेणी में डुबकी लगाने के बाद सभी लोग रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या चले गए। वहां से सभी लोग दिल्ली लौट रहे थे।मंगलवार को सुबह नौ बजे कोखराज थाना क्षेत्र के बेरूई गांव के पास हंडिया-कोखराज हाईवे पर टैंकर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। कार सवार सभी लोग घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय मनोज और उनके बेटे राजा की मौत हो गई। रूबी को इलाज के लिए बनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और चालक दिल्ली निवासी गणेश पुत्र हेमचंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोरांव में भर्ती कराया गया बाद में रूबी को स्वरूपरानी अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया। इसी तरह सरायइनायत इलाके के बनी गांव में दो कारों की टक्कर में चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।।
खड़ी ट्रेलर में पीछे से भिड़ी श्रद्धालुओं से भरी बस, दो की मौके पर मौत, 18 घायल
उतरांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर नेशनल हाईवे प्रयागराज ढाबा के पास श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में भिड़ गई। वही मौके पर दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा 18 गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना सोमवार को देर रात हुई।रोहतास बिहार से श्रद्धालुओं की बस भरी बस महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। बस में 35 श्रद्धालु थे। वहीं देर रात 12 बजे के करीब उतरांव थाना क्षेत्र के गौहरपुर प्रयाग ढाबा के पास पहुंचा था कि हाईवे पर साइड में खराब ट्रेलर खड़ी हुई थी। वहीं बस के आगे एक ट्रेलर चल रही थी अचानक ब्रेक लगाने से श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर में पीछे से भीड़ गई। बस में बैठे राम सरोज चौधरी पुत्र जागेश्वर चौधरी (80) व बैजनाथ पासवान पुत्र कमलनाथ (70) दारानगर थाना नौहाटा जिला रोहतास बिहार की मौके पर मौत हो गई।
बस में बैठे चंद्र देव पासवान (70), निरंजन शर्मा (35), लालती देवी (65), बैजनाथ (40), केदार प्रसाद (48), सोना देवी (65), शोभा देवी (35),अजीत कुमार चौधरी (28), माधुरी देवी (60), रेखा (50), रवि कुमार (18), शान पत्ती (65), रीटा देवी (60), मोना कुमारी (50), विक्रमा (65), गन्नी देवी (60), मनी कुमार (50) वर्ष निवासी दारानगर थाना नौहाटा जिला रोहतास बिहार के थे।
कुल 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बस में पूरे 35 श्रद्धालु थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। अंधेरे का फायदा उठाकर बस चालक मौके से फरार हो गया।
छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में गड़बड़ी: प्रचारित चिन्ह बैलेट पेपर पर गलत नाम से अंकित'
18 Feb, 2025 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगरीय निकाय चुनाव: छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव शुरू हो गए हैं। सोमवार को पंचायत चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग हुई। पहले फेज की वोटिंग के दौरान सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड में अजीब मामला सामने आया। यहां ग्राम पंचायत डुमरिया में सरपंच पद के चुनाव को लेकर विवाद हो गया है। गांववाले सरपंच का चुनाव स्थगित करने की मांग करने लगे। सरपंच पद के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों का आरोप है कि बैलेट पेपर में चुनाव चिन्ह बदल दिया गया है।
मैदान नें चार उम्मीदवार
डुमरिया ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए कुल चार उम्मीदवार मैदान में हैं। ग्रामीणों का दावा है कि सरपंच पद के प्रत्याशी को नारियल का पेड़ चुनाव चिन्ह मिला था और गिलास चुनाव चिह्न दिया गया था। लेकिन बैलेट पेपर पर चुनाव चिन्ह अलग-अलग हैं। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
इसी चुनाव चिन्ह को लेकर किया था प्रचार
समर्थकों का दावा है कि हमें जो चुनाव चिन्ह दिया गया था उसी के आधार पर पोस्टर भी छपे थे और पूरे पंचायत में यही चुनाव चिन्ह बताकर प्रचार किया गया था। सोमवार सुबह जब ग्रामीण वोटिंग करने पहुंचे तो उनको चुनाव चिन्ह अलग-अलग मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पूरे मामले की जानकारी पीठासीन अधिकारी ने प्रशासन को दी है। हालांकि प्रसासन की टीम ने अभी तक इस मामले में कोई फैसला नहीं किया है।
कुछ देर तक हुई वोटिंग
पहले सरपंच पद के लिए कुछ देर तक वोटिंग हुई लेकिन बाद में सरपंच पद के चुनाव की वोटिंग को रोक दिया गया। सरपंच पद के उम्मीदवारों की मांग है कि इस पूरी प्रक्रिया को रद्द कर फिर से चुनाव कराए जाएं। हालांकि इस पूरे मामले में प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है कि चुनाव चिन्हों की जानकारी उम्मीदवारों को नहीं थी या फिर बैलेट पेपर में गलत चुनाव चिन्ह छापे गए हैं।सरपंच प्रत्याशियों ने कहा कि सभी मतदाता पढ़े-लिखे नहीं होते हैं। बहुत से मतदाता नाम पढ़ने की जगह पर चुनाव चिन्ह देखकर वोटिंग करते हैं। ऐसे में चुनाव परिणाम पर असर पड़ेगा। हालांकि अंतिम फैसला प्रशासन को करना है।
बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सीएम योगी ने की नई घोषणा
18 Feb, 2025 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने में प्रदेश में निरंतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और नवीन तकनीकों के माध्यम से बिजली व्यय को नियंत्रित करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर, नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाएं देकर हम राज्य को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाएंगे। साथ ही, ग्रामीण व शहरी विद्युतीकरण के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाते हुए हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ने नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुए व्यापक विद्युतीकरण की सराहना की। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित सभी गांवों को विद्युत सुविधा से जोड़ना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। इससे ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने और उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत सुविधाओं से वंचित शेष क्षेत्रों को जल्द से जल्द रोशन किया जाए।
ऑनलाइन भुगतान को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री साय ने बिजली बिल के बकाया भुगतान को लेकर उपभोक्ताओं को विशेष राहत देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का समय पर भुगतान नहीं होने से सरकार को राजस्व हानि होती है, वहीं उपभोक्ताओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसलिए बकाया बिल के एकमुश्त भुगतान की विशेष सुविधा दी जानी चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिले और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि हो।
ऋषि संविधान' के तहत गांवों में पुराणों का अध्ययन, संस्कृति का संरक्षण
18 Feb, 2025 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धर्मांतरण को रोकने और भारत को सनातनी राष्ट्र बनाने के लिए साधु-संतों, दंडी संन्यासियों ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत ऋषि संविधान को आधार बनाकर देश के साढ़े पांच लाख गांवों को सनातन धर्म से जोड़ेंगे। इसके लिए 20 साल का लक्ष्य तय किया गया है। 24 साल के मंथन और पुराणों के अध्ययन के बाद महाकुंभ में पहली बार ऋषि संविधान को आम जनता के सामने पेश किया गया।
महाकुंभ में भारत को सनातन राष्ट्र बनाने की ओर साधु-संतों ने पहला कदम बढ़ा दिया है। वसुधैव कुटुंबकम को आधार बनाकर साधु-संतों ने ऋषि संविधान को तैयार किया है। इसका मुख्यालय ऋषिकेश के ऋषि दर्शन क्षेत्र को बनाया जाएगा। इसके अलावा चार अस्थायी मुख्यालय भी रहेंगे, जिनमें प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन के नाम शामिल हैं। हर महाकुंभ में धर्मसंसद के जरिये पूरे देश के लिए ब्रह्मर्षि विश्वशांति के लिए संदेश देंगे। ऋषि संविधान निर्माण के लिए पहली बैठक प्रयागराज 2001 के कुंभ में की गई थी। इसके बाद दूसरी 2007 के अर्द्धकुंभ, तीसरी बैठक 2013 के कुंभ और चौथी बैठक 2019 के कुंभ में हुई। चार बैठकों के निर्णय को आधार बनाकर ऋषि संविधान को तैयार किया गया है।
हर सनातनी को दी जाएगी जिम्मेदारी
इसमें पूरब, पश्चिम, उत्तर-दक्षिण के 15 संतों की टीम ने वैदिक सनातनी धर्मग्रंथों और पुराणों को आधार बनाकर इसे तैयार किया है। इसके तहत हर सनातनी को एक गांव को सनातनी गांव बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए तीन सौ संतों की टोली तैयार की गई है, जो ऋषि संविधान के आधार पर पहले चरण में तीन सौ गांवों में तैनात किए जाएंगे। इसकी शुरुआत ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के गांवों से होगी।
हिंदू राष्ट्र घोषित करने का संकल्प
चार लाख गांवों तक ऋषि संविधान का प्रसार होने के बाद इसका विस्तार किया जाएगा। देश के साढ़े पांच लाख गांवों को सनातनी गांव बनाने की योजना है। साथ ही आने वाले 20 साल में भारत को वैदिक सनातनी हिंदू राष्ट्र घोषित करने का संकल्प भी संतों ने महाकुंभ में लिया है।
2001 के कुंभ में शुरू हुआ था काम
श्री काशी सुमेरपीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि 2001 से वह ऋषि संविधान के लिए कार्य कर रहे थे। प्रयागराज में कुंभ के दौरान चार बैठकों के बाद इसे तैयार करके आम जनता के लिए प्रस्तुत किया गया है। हर गांव में एक-एक ऋषि की तैनाती होगी। ग्राम देवता को आधार बनाकर ब्लॉक, तहसील और जनपद स्तर से काम होगा। गांव में रहने वालों को ग्राम देवता की पूजा अनिवार्य होगी। धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए इसे लागू करना जरूरी है।
ऋषि से ब्रह्मर्षि तक की करनी होगी यात्रा
ऋषि संविधान की पहली इकाई ऋषि को रखा गया है। इसमें यम, जप, तप, संयम और नियम को आधार बनाकर युवाओं को जोड़ा जाएगा। ऋषि के बाद राजर्षि, महर्षि, देवर्षि और ब्रह्मर्षि बनाए जाएंगे। श्रेष्ठ विद्वान, संन्यासी, शास्त्रों के ज्ञानी व्यक्ति को ही ब्रह्मर्षि के सर्वोच्च पद पर नियुक्त किया जाएगा। महाकुंभ में ब्रह्मर्षि की घोषणा की जाएगी।
विश्वशांति योजना का स्तर मनुष्य से विश्व तक
ऋषि संविधान में विश्वशांति योजना की शुरुआत मनुष्य से लेकर विश्व तक है। इसमें सबसे पहले मनुष्य, घर, ग्राम, पंचायत, ब्लॉक, जिला, राज्य, देश, महादेश, पृथ्वी और सबसे अंत में विश्व को रखा गया है।
चलाने होंगे 17 अभियान
ऋषि संविधान के तहत 17 अभियान चलेंगे। इनमें विचारक्रांति, साधनाक्रांति, संपर्क क्रांति, सेवाक्रांति, धर्मजागरण, संस्कारक्रांति, गोक्रांति, युवाक्रांति, व्यवस्थाक्रांति, नारीजागरण, समता क्रांति, शिक्षाक्रांति, स्वास्थ्यक्रांति, व्यसनमुक्ति, स्वावलंबन, हरितक्रांति और सामाजिक समरसता को शामिल किया गया है।
कुंभ में होगी तैनाती
ब्रह्मर्षि का निर्वाचन प्रयागराज महाकुंभ, महर्षि का हरिद्वार अर्द्धकुंभ, राजर्षि का निर्वाचन नासिक महाकुंभ, ऋषि निर्वाचन उज्जैन महाकुंभ, आचार्य की नियुक्ति प्रयागराज कुंभ, धर्मरक्षक नियुक्ति हरिद्वार कुंभ, सेवाव्रती की नियुक्ति हर साल ऋषि पंचमी पर और सेवासैनिक की नियुक्ति हर मकर संक्रांति पर की जाएगी।
यह है ऋषि संविधान की शृंखला
ऋषि संविधान के सफल संचालन के लिए तीन अवधारणाएं बनाई गई हैं। इसमें लक्ष्य, मार्ग और मार्गदर्शक को रखा गया है। ऋषि संविधान का लक्ष्य विश्वशांति स्थापित करना और गोमाता को केंद्र में रखकर विश्वशांति योजना तैयार की गई है। इसका उद्देश्य जनजागरण के जरिये समाज में महाक्रांति लाना है। इसलिए सुदर्शन चक्र को केंद्र में रखकर महाक्रांति अभियान तैयार किया गया है।विश्व में धार्मिक गतिविधियों को सुनियंत्रित करने के लिए उनका जीवन समर्पित रहा है। इसलिए ऋषितंत्र व्यवस्था पेश की गई है। गणतंत्र की तरह ही ऋषितंत्र व्यवस्था में नेतृत्व निर्वाचित किया जाएगा। ऋषि संविधान में तीन अवधारणाएं और तीन सौ से अधिक सिद्धांत अनुच्छेद पेश किए गए हैं। इसमें कुल मिलाकर 1056 धर्मधाराओं का उल्लेख है।
28 फरवरी तक फाफामऊ तक ही चलेंगी विशेष ट्रेनें, रेलवे ने यात्रियों को दी जानकारी
18 Feb, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयाग| स्टेशन से अधिक संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने सरयू, मनवार संगम समेत कई ट्रेनें फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक ही चलेंगी। इसकी समय सारिणी रेलवे प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई। फाफामऊ तक जो ट्रेनें आएंगी, उसमें 04201 आलमनगर-प्रयागराज संगम, 04205 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम, 04209 जौनपुर-प्रयागराज संगम, 14102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम मनवार संगम एक्सप्रेस, 14234 मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस, 14308 बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस, 54102/54101 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54214/54213 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54254/54253 लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54376/54375 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर, 64222/64221 अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू, 65117 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज , 04252 अयोध्या धाम-प्रयागराज जंक्शन शामिल है।
प्रयाग से होगा इन ट्रेनों का संचालन
04202 प्रयागराज संगम-आलमनगर, 04206 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल, 04210 प्रयागराज संगम-जौनपुर मेला स्पेशल, 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस, 14209 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस, 14231 मारवाड़ संगम एक्सप्रेस, 14233 सरयू एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस, 65118 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू का संचालन प्रयाग से होगा।
प्रयागराज में विभिन्न मार्गों पर जाम की स्थिति
मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर रविवार रात 1:30 बजे तक जाम लगा रहा, इसके बाद स्थिति सामान्य हुई। सुबह आठ बजे से फिर कठौली से डिगिया तक वाहन रेंगते रहे। 20 किमी से अधिक जाम रहा। प्रयागराज-लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर छह किमी से अधिक जाम लगा रहा। सिकरी से लगा जाम मलाक हरहर, फाफामऊ तक रुक-रुक गाड़ियां चलती रहीं।चित्रकूट-प्रयागराज मार्ग पर थोड़ी राहत है। शंकरगढ़ से निजी समेत अन्य बसों को शहर में प्रवेश नहीं दिया गया। यहां बने पार्किंग पर ही वाहनों को रोका गया।
प्रयागराज-वाराणसी मार्ग पर जाम की स्थिति सामान्य रही। वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को सरायइनायत और फिर अंदावा पार्किंग में रोक दिया गया। जौनपुर की ओर से प्रयागराज आने वाले वाहनों को रहीमापुर, सहसों के पास रोक दिया गया। कुछ ही वाहनों को मेले तक प्रवेश दिया गया।प्रतापगढ़ से प्रयागराज आने वाले वाहन मलाक हरकर तक आ सके। इसके बाद यहां से फाफामऊ तक गाड़ियां रेंगती रहीं।कानपुर-प्रयागराज मार्ग की स्थिति सामान्य रही। कौशाम्बी कोखराज से गाड़ियां शहर में प्रवेश किया। कई वाहन तो नेहरू पार्क तक आए।
उर्दू और भोजपुरी पर सियासी विवाद बढ़ा, सीएम बघेल ने सपा को जवाबी हमला किया
18 Feb, 2025 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते विपक्ष के लोग
सीएम ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। सीएम ने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए।
विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया
सदन में सीएम बोले रहे हैं। सीएम ने कहा कि भाषा की लड़ाई चल रही है। विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया। हमारी सरकार भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है। अवधी के लिए बोर्ड बना रही है। समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुद को जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। इसलिए, लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए।
राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि उनके अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था, समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया। क्योंकि, उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे। मांग हो रही थी कि महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं। हमें लगता है कि वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं, इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं।
विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है, उसकी जानकारी दी जाती है। समाजवादी पार्टी का आचरण सदा ऐसा ही रहा है कि वे महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बजाय हल्लाबोल करते हैं। समाजवादी पार्टी ने यह दिखा दिया कि वे एक जिम्मेदार राजनीतिक दल कम और अराजकता फैलाने वाला दल ज्यादा है। मंत्री ने कहा कि विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। इनका काम विरोध करना है, ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं।
विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं-मंत्री दयाशंकर सिंह
मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है। सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं, लेकिन विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिए, वे जो हो रहा है, उसका विरोध कर रहे हैं।
बिहार में अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना, IMD ने दी जानकारी
18 Feb, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में अगले 48 घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा। लोगों को ठंड से पूरी तरह से राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि की संभावना है।
तापमान में वृद्धि होने से ठंड का प्रभाव कम होगा। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम भारत के पर्वतीय इलाकों पर पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है।
इसके प्रभाव से पश्चिम राजस्थान के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण 19-20 फरवरी के आसपास पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है।
इसके कारण तराई वाले इलाकों में सर्द हवा का प्रभाव बना रहेगा जबकि राजधानी समेत दक्षिणी भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है।
पटना के न्यूनतम तापमान में उछाल
सोमवार को पटना समेत सभी जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की वृद्धि के साथ 16.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 10.5 डिग्री सेल्सियस सहरसा (अगवानपुर) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस व 30.2 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी ने बताया कि फरवरी में तापमान में अपने सामान्य से ऊपर बने रहने के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ की मजबूत स्थिति प्रदेश पर नहीं होने व वर्षा में कमी आने के कारण तापमान बढ़ने से मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम में हो रहे बदलाव को देखते खेती-किसानी करने वाले किसान भाईयों को गेहूं की फसलों का पटवन करने की सलाह दी गई है। यह समय पटवन के लिए सही होगा।
मौसम बदलने पर क्या करें?
मौसम बदलने पर तापमान में बदलाव आता है। इसलिए, अपने कपड़ों का चयन तापमान के अनुसार करें।
मौसम बदलने पर शरीर में पानी की कमी हो सकती है। इसलिए, पर्याप्त पानी पीना जरूरी है।
मौसम बदलने पर बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए, अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं और स्वच्छता बनाए रखें।
मौसम बदलने पर अलर्जी की समस्या हो सकती है। इसलिए, अपने डॉक्टर से परामर्श लें और अलर्जी से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाएं।
मौसम बदलने पर बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेना जरूरी है। इससे आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं।
मौसम बदलने पर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर से परामर्श लें।
'हिंदू शेरनी' खुशबू पांडेय गिरफ्तार, जमुई में हिंसा भड़काने का आरोप
18 Feb, 2025 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमुई। खुद को हिंदू शेरनी कहने वाली चर्चित मलयपुर निवासी खुशबू पांडेय आखिरकार पुलिस के चंगुल में फंस ही गई। पुलिस ने छापेमारी कर सोमवार की रात करीब 9:00 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया।
खुशबू पांडेय पर झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव में दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प के दौरान भड़काऊ भाषण देने और आपत्तिजनक नारेबाजी करने के साथ बिना पुलिस को सूचना दिए भीड़ इकट्ठा करने का आरोप है।
पुलिस टीम द्वारा खुशबू पांडेय की देर रात 10:30 बजे मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है, जहां से आवश्यक मेडिकल जांच के बाद सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया गया है।
दरअसल चर्चित खुश्बू पांडेय रविवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने अपने दो दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव गई थी, जहां से पाठ करने के बाद लौटने के दौरान मस्जिद के पास दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी।
इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ था, तभी खुशबू पांडेय द्वारा भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक नारा लगाया गया था और धमकी भरा वीडियो भी वायरल किया गया था। मामले में एसआई नंदन राय द्वारा सात लोगों पर नामजद और 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिसमें खुशबू पांडेय के अलावा नगर परिषद जमुई के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार साह सहित सात लोग शामिल हैं। इनलोगों की भी बेसब्री से पुलिस तालाश कर रही है। एसपी मदन कुमार आनंद ने साफ लफ्जों में कहा है कि दोषी दोनों पक्ष में से कोई भी बख्शे नहीं जायेंगे।दोषियों को सलाखों के पीछे जाना होगा।
विक्रमशिला एक्सप्रेस की कैंसिलेशन से परेशान यात्री, 2 घंटे पहले मिली सूचना
18 Feb, 2025 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेर। महाकुंभ मेले में प्रयागराज स्टेशन पर हो रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को अप और डाउन दिशा में 18 और 19 फरवरी को रद कर दिया है। अप और डाउन मार्ग में भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस दोनों दिन नहीं चलेगी। मंगलवार को ट्रेन के भागलपुर से चलने से मात्र 2 घंटे पूर्व रद की सूचना से यात्री पसोपेश में है।
बड़ी संख्या में रेल यात्री और महाकुंभ जाने वाले लोग स्टेशन पर पहुंच गए। जहां उन्हें मालूम चला कि मंगलवार और बुधवार को विक्रमशिला नहीं जाएगी यात्रियों का कहना था कि रेलवे को ट्रेन रद करनी थी तो इसकी सूचना 24 घंटे पहले दी जानी चाहिए। अचानक ट्रेन के कैंसिल होने से यात्री असमंजस की स्थिति में दिखे।
हालांकि, ट्रेन में आरक्षण कर चुके यात्रियों को मैसेज के माध्यम से सूचना भी 10 बजे दी गई। रेलवे के अनुसार प्रयागराज स्टेशन पर उमड़ रही अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से विक्रमशिला को रद किया गया है। मालदा रेल मंडल ने इसकी सूचना जारी की है।
विक्रमशिला के रद रहने के कारण दूसरी ट्रेनों में यात्रियों का दबाव बढ़ेगा। ट्रेन के रेड रहने से भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर अभयपुर और किऊल के यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा। बता दें कि, एक माह के अंदर कई दिन विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन रद रहा है।
पटना जंक्शन पर ठसमठस भीड़ है। यात्रियों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। प्लेटफार्म नंबर चार और छह पर तो 24 घंटे तिलभर की जगह नहीं रहती। प्रयागराज की तरफ से आने और जाने वाली दोनों तरफ की ट्रेनों से भर-भर कर आ रहे यात्रियों ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को चरमरा दिया है।
अमृत स्नान को लालायित यात्री धक्का-मुक्की कर ट्रेनों में घुसते नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि ट्रेन में चढ़ने की होड़ में दूसरों के साथ स्वयं की जान को भी खतरे में डालने से नहीं चूक रहे। कमोवेश यही हाल राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दूसरे स्टेशनों का भी बताया जाता है।
सोमवार की दोपहर में पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर जैसे ही ट्रेन पहुंची कि दोनों तरफ से यात्री चढ़ने लगे। चंद सेकेंड में बोगियां भर गईं। इस बीच एक यात्री स्लीपर बोगी की इमरजेंसी खिड़की से अंदर की तरफ कूदा और सिर के बल फर्श पर गिर पड़ा।
दूसरी ट्रेन के गेट पर यात्रियों के बीच दिव्यांग युवक कोच में प्रवेश नहीं कर पा रहा था। धक्का-मुक्की से उसके शरीर का निचला हिस्सा प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में आ गया। गनीमत रही कि गाड़ी खुलने से पहले दूसरे यात्रियों ने उसे खींच कर ऊपर कर दिया। ट्रेनों के परिचालन में विलंब के कारण यात्री स्टेशन पर इंतजार में ही समय काट रहे हैं।
ऐसी स्थिति में वे फुटओवरब्रिज और सीढ़ियों पर बैठ जाते हैं, जिससे सामान्य यात्रियों को एक से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में समस्या होती है। साथ ही प्रयागराज के लिए ट्रेन आने से पहले यात्री जैसे भागते हैं, उससे भगदड़ की स्थिति के उत्पन्न होने का भी खतरा बना रहता है। यात्रियों के सामने मुट्ठी भर रेलवे सुरक्षा बल उनकी हरकतों को निहारती रहती है।
सारण में खौ़फनाक वारदात, सफाई कर्मचारी की हत्या कर शव नदी में फेंका
18 Feb, 2025 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशरक(सारण)। सारण के मशरक नगर पंचायत में बदमाशों ने दिल दहलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहां एक सफाई कर्मी की चाकू से गला रेतकर बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई है। सफाई कर्मी का शव मंगलवार की सुबह में मशरक के पूरब टोला स्थित घोघारी नदी के किनारे से बरामद किया गया है।
सफाई कर्मचारी की हुई पहचान
मृतक मशरक हाई स्कूल के नजदीक के रहने वाले स्वर्गीय गणेश बासफोर के पुत्र 35 वर्षीय मोहन बासफोर बताए जाते हैं। घटना की सूचना मिलने पर मशरक डीएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
घटना के संबंध में मृत युवक के घर वालों ने बताया कि वह सोमवार की शाम 4:00 से घर से गायब था। रात में घर नहीं आने पर उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसके बाद मंगलवार की सुबह में राहगीरों ने और शौच करने जाने वाले ग्रामीणों ने गोगरी नदी के किनारे मोहन बासफोर का शव देखा।
इसके बाद इसकी जानकारी घर वालों तक पहुंची, घर के लोग मौके पर पहुंचकर देखें की मोहन का ही यह शव है।
पुलिस भी मौके में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई
इसी बीच पुलिस भी मौके में पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। मशरक डीएसपी अमरनाथ के साथ इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी अजय कुमार मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। फारेंसिक की टीम को भी इसकी सूचना दी गई है।
वही डॉग स्क्वायड से भी मदद ली जा रही है। घटना के संबंध में डीएसपी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। इसकी तहकीकात की जा रही है।
रांची के कई इलाकों में आज बिजली कटौती, जानें कौन-कौन से मोहल्ले प्रभावित
18 Feb, 2025 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। रांची के कई हिस्सों में आज दोपहर 11 बजे के बाद बिजली कटी रहेगी। विद्युत शक्ति उपकेंद्र पॉलिटेक्निक के पावर ट्रांसफार्मर में मंगलवार को तेल डालने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 11केवी बासरटोली और सुजाता फीडर से बिजली आपूर्ति दोपहर के 12.30 बजे से 01.30 बजे तक बाधित रहेगी।
हरमू में भी कटी रहेगी बिजली
आरडीएसएस योजना के तहत विद्युत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए मंगलवार को विद्युत शक्ति उपकेंद्र हरमू के न्यू हरमू फीडर में हरमू हाउसिंग सोसाइटी में फिजियोथेरेपी क्लीनिक के पास एलटी लाइन का काम किया जाएगा। इसीलिए इस ट्रांसफार्मर की बिजली आपूर्ति दिन में 11.30 से 3.00 बजे तक बाधित रहेगी। साथ ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र पुंदाग के दीपाटोली फीडर में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा।
इन मोहल्लों में भी कटी रहेगी बिजली
जिसके कारण इस फीडर की बिजली आपूर्ति दिन के 11.30 से 03.00 बजे तक बाधित रहेगी। इसके अलावा विद्युत शक्ति उपकेंद्र अशोक नगर के पुंदाग फीडर के कुनेर टोली में, कडरू फीडर के अशोक विहार गेट नंबर एक के पास और अरगोड़ा फीडर के अमलतास, अशोक नगर रोड नंबर 4 में आरडीएसएस योजना से संबंधित कार्य किया जाएगा।
जिसके कारण इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति 10 बजे से 3 बजे तक बाधित रहेगी। बिजली विभाग ने कहा है कि संबंधित क्षेत्र के सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है, कि आप बिजली से जुड़े आवश्यक कार्य को समय से पूर्व कर लें।
लोकल फॉल्ट से उड़ी रांची के बिजली उपभोक्ताओं की नींद
राजधानी में बिजली कट की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इसे कम करने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है, लेकिन इसका असर धरातल पर नहीं दिखाई दे रहा है। इसके पीछे 40 साल पुराने तारों पर सिस्टम का होना है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली घंटों लोकल फॉल्ट के नाम पर काटी जा रही है। टाटीसिलवे में बिजली का तार टूट जाने के बाद इंजीनियरों की ओर लोकल फाल्ट बताकर घंटों बिजली गायब रही।
यह लोकल फॉल्ट आम लोगों के समझ से परे है। विभाग के अधिकारियों की ओर से जानकारी दी गई है कि लोकल फाल्ट होने पर इसे आधे घंटे के अंदर उसे ठीक कर लिया जाएगा किंतु ऐसा होता नहीं है। शहर में टाटीसिलवे, लालखटंगा खेलगांव, कोकर, नामकुम, हरमू, तुपुदाना व हटिया आदि क्षेत्र में रोजाना बिजली कट की समस्या हो रही है।
क्या है लोकल फॉल्ट?
बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार तार टूटना, ट्रांसफार्मर का जंफर उड़ना, फ्यूज उड़ना, आयल बदलने से संबंधित जानकारी लोकल फाल्ट में शामिल होगा। इसके अलावा 33 केवीए लाइन का टूटना, फीडर में परेशानी, ट्रांसफार्मर बदलना आदि मेजर फाल्ट में शामिल है। विभाग हर समस्या को लोकल फाल्ट ही बता देता है।
1988 में चुटिया में बना था ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशाप 1988 में चुटिया में बनें ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्कशाप पर आज भी पूरा विभाग निर्भर है। समय के साथ शहर में बिजली की डिमांड 10 गुनी बढ़ गई, लेकिन विभाग जस-के-तस बना हुआ है।
लोकल फॉल्ट जो आधे घंटे के अंदर बनकर तैयार हो जाए उसे कहते है। अब आरडीएसएस योजना के तहत जारी काम के बाद ही बिजली व्यवस्था में सुधार होगी। इसका लाभ जल्द लोगों को दिखाई पड़ेगा।