उत्तर प्रदेश
सास की हत्या के आरोप में बेटा- बहू गिरफ्तार
15 Jan, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिजनौर । बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में 65 वर्षीय बुजुर्ग सास की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोप में उसके बेटे और बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान दानिश उसकी पत्नी उजमा और नदीम के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक 11 जनवरी को एक महिला की हत्या के संबंध में नगीना पुलिस को सूचना मिली थी।
अजूपुरा गांव में 65 वर्षीय महिला का एक मकान के अंदर से शव मिला था जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कटी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतका की पहचान फिरोजा खातून जो कि अजूपुरा गांव के रहने वाली के रूप में हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि मृतका फिरोजा खातून और आरोपी बेटे दानिश के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते उसने पत्नी और साले के साथ मिलकर ने घटना को अंजाम दिया था। एएसपी ने कहा कि आरोपी दानिश और उसकी पत्नी उजमा और साला नदीम ने अपराध को कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि उसकी मां फिरोजा खातून के नाम 13 बीघा जमीन थी। मृतका अपनी बेटी अंजूम व बबली के नाम करना चाहती थी। इसे लेकर आए दिन उसका अपनी मां झगड़ा होता था।
इसी जमीन बचाने के लालच में उसने अपनी पत्नी उजमा व साले नदीम से योजना पर चर्चा की और बाद में उसने उजमा और नदीम के साथ मिलकर 11 जनवरी को फिरोजा खातून की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी और फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद किया गया है।
सीएम योगी ने महायोगी गोरखनाथ को चढ़ाई खिचड़ी
15 Jan, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर और सीए योगी ने सोमवार तड़के 4 बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ को खिचड़ी चढ़ाई। इस दौरान उन्होंने सभी के लिये मंगल की कामना की। उनके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके साथ मंदिर के गर्भगृह के कपाट को आमजन के लिए खोल दिया। गोरखनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु महायोगी को खिचड़ी चढ़ाने के लिए आते हैं।
मकर संक्रांति पर गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ की परंपरा के अनुसार जमीन पर बैठ कर गुरु गोरखनाथ को प्रणाम कर आदेश लिया। फिर पूजन कर गोरक्षपीठ की ओर से श्रीनाथ जी को खिचड़ी चढ़ाई। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाने लाखों श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बीच गोरखनाथ मंदिर में उमड़े हैं। सुख समृद्धि की मंगलकामना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों और पड़ोसी देश नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने सीएम योगी द्वारा बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी भोग अर्पित करने के बाद लाइन में लग कर श्रद्धा की खिचड़ी चढ़ाई। यह सिलसिला अब भी जारी है। श्रद्धालु मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं के विग्रहों का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद भी ले रहे हैं। गुरु गोरखनाथ की जय जयकार से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज रहा है।
फेसबुक पर महिला से हुई दोस्ती, आरोपित मुर्शेद अंसारी ने दो बच्चियों सहित माँ को बनाया हवस का शिकार
15 Jan, 2024 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिला और उसकी दाे नाबालिग पुत्रियों से दुष्कर्म करने वाला दरिंदा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। दुष्कर्म आरोपित को ललमटिया थाना की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित बरहेट थाना क्षेत्र का मुर्शेद अंसारी है।
ललमटिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने बीते तीन जुलाई 2023 को मुर्शेद अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बताया जाता है कि मुर्शेद अंसारी मुम्बई में नौकरी करता था। उसने फेसबुक पर महिला से दोस्ती की। दोस्ती धीरे धीरे प्यार में तब्दील हो गई।
मां-बेटियों को एक ही कमरे में रखा
इसके बाद महिला को सपने दिखाकर उसने उसे मुम्बई आने का न्योता दिया और इसके लिए टिकट आदि बनवाया। प्रेमी के बुलावे पर अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ लेकर उक्त महिला मुंबई चली गई। महिला की एक बेटी की उम्र 15 वर्ष है तो दूसरी बेटी 13 वर्ष की है।
मुर्शेद अंसारी ने मां-बेटियों को एक ही कमरे में रखा। इसी क्रम में मुर्शेद अंसारी ने महिला और उसकी दोनों नाबालिग पुत्रियों के साथ बारी-बारी से यौन शोषण करने लगा। महिला को जब ग्लानि हुई तो उसने घरवालों को फोन से इसकी जानकारी दी। मौका देखकर तीनों वहां से भाग निकली।
कोर्ट में मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई
इधर महिला ने कोर्ट में मामले की जानकारी देकर न्याय की गुहार लगाई। ललमटिया थाना में प्राथमिक की दर्ज होने के बाद पुलिस मुर्शेद अंसारी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि ललमटिया सिदो कान्हू चौक में मुर्शेद अंसारी आया हुआ है।
वहां पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा। पुलिस ने मुर्शेद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
छात्राओं व युवतियों से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार
15 Jan, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रेटर नोएडा । छात्राओं और युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसका साथी फरार हो गया हैं। उनकी तलाश की जा रही है। इस गैंग ने गाजियाबाद की कंपनी में नौकरी करने वाली की युवती से छेड़छाड़ की और आरोपियों ने ट्रेन से चलते ऑटो तक पीड़िता के साथ अश्लील हरकत भी की थी। पीड़िता ने साहस दिखाते हुए पुलिस को कॉल कर आरोपी हितेश को पकड़ लिया और बाकी अन्य फरार हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि वह रोजाना खुर्जा से गाजियाबाद कंपनी में नौकरी करने आती है। खुर्जा से पीड़िता दादरी तक ट्रेन से सफर करती है। इसके बाद ऑटो से कंपनी तक पहुंचती है। आरोप है कि उसके साथ ट्रेन में सफर करने वाले 4 युवक कई दिनों से रास्ते में छेड़छाड़ कर रहे थे। शनिवार को पीड़िता रेलवे स्टेशन पर उतरकर ऑटो से कंपनी जा रही थी। चारों आरोपी भी जबरदस्ती ऑटो में सवार होकर पीड़िता से छेड़छाड़ करने लगे। इसका विरोध करने पर आरोपी धमकी देकर अश्लील हरकत करने लगे। इस पर पीड़िता 112 नंबर पर कॉल कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। कॉल करते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन हितेश नाम के आरोपी को पीड़िता ने पकड लिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।
अररिया में सैलून में घुसकर बदमाशों ने पूर्व वार्ड पर बरसाये गोलियां, हालत गंभीर
15 Jan, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में अररिया में फारबिसगंज के काली मेला रोड पेट्रोल पंप के समीप सैलून में घुसकर बदमाशों ने पूर्व वार्ड पार्षद सह भाजपा कार्यकर्ता मनोज ठाकुर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में उन्हें 5 गोलियां लगी हैं. इसमें मनोज ठाकुर को तीन गोलियां पेट में, एक गोली दायें कंधे में व एक गोली दायें जबड़े में लग गई है, जिस वजह से उनकी हालात गंभीर हैं. उन्हें स्थानीय लोगों ने आनन-फानन फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया है.
जानें क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मनोज ठाकुर सुबह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने उनके ऊपर गोलियां की बौछार कर दी. वो 2007 में वे वार्ड सात से पार्षद बने थे. इलाज के दौरान मनोज ठाकुर ने हमलावर को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि वो सुबह अपनी दुकान खोल रहे थे, तभी वहां संजय चौधरी आ गया और उसने फायरिंग करना शुरू कर दिया.
घायल पूर्व पार्षद के भाई विजय ठाकुर ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिनों से मनोज और संजय चौधरी में तनातनी चल रही थी. दोनों प्रॉपर्टी डीलर हैं. किसी प्लॉट को लेकर दोनों में बहस हो गई थी, जिसके बाद संजय ने मनोज को धमकी दी थी.
इस घटना को लेकर डीएसपी खुसरू सिराज एवं थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मौके से खोखा भी बरामद किया है। आरोपी संजय चौधरी फरार हो गया जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के परिवार से महिला समेत तीन सदस्यों को हिरासत लिया है. आसपास के CCTV कैमरों की भी जांच की जा रही है.
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का कहर, लगातार गिरता जा रहा है तापमान
15 Jan, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में शीतलहर का असर है। अचानक बदले मौसम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। खासकर राजधानी से सटे जिलों में ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है। राजधानी के न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है।
15 जनवरी से मिल सकती है कुछ राहत
रांची के अलावा रामगढ़, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लातेहार व चाईबासा समेत करीब 12 जिलों के तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस की कमी रिकाॅर्ड की गई है। वहीं, कांके और मैक्लुस्कीगंज में भी लगातार तापमान गिर रहा है। यहां न्यूनतम पारा तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा पूर्वानुमान में बताया गया कि 15 जनवरी से राज्य में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है। आंशिक बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी संभव है।
बादल छंटते ही तापमान में आएगी कमी
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि आंशिक बादल छाए रहने के कारण ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन बादल छंटते ही तापमान में दोबारा कमी आएगी।
उत्तर-पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवा के कारण झारखंड में तापमान में गिरावट आई है। 16 जनवरी तक सुबह कोहरा रहेगा। दिन में मौसम साफ रहेगा।
इन जिलों में है बारिश की संभावना
17 और 18 जनवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां, मध्य भाग रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला व बोकारो और उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज में वर्षा होने की संभावना है। 15 जनवरी को उत्तर-पूर्वी हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है।
कुछ ऐसा रहा न्यूनतम तापमान
बिरसा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी द्वारा जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार कांके में 14 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस, 13 जनवरी को 3 डिग्री, 12 जनवरी को 5 डिग्री, 11 जनवरी को 7 डिग्री, 10 जनवरी को 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
एकाध दिनों में कांके और मैकलुस्कीगंज का तापमान दो डिग्री या इससे नीचे जा सकता है। वहीं, मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान 14 जनवरी को 3 डिग्री, 13 जनवरी को 4 डिग्री, 12 जनवरी को 5 डिग्री सेल्सियस रहा।
कुछ ऐसा रहेगा रांची व राज्य का मौसम
15-16 जनवरी : सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा।
17-18 जनवरी : राज्य के दक्षिणी, मध्य भाग व उत्तर पूर्वी हिस्सों में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना।
आज झारखंड के जनजाति समूहों से पीएम मोदी करेंगे संवाद, एक लाख लाभार्थियों को पीएम-जनमन योजना की पहली किस्त जारी
15 Jan, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुमला के बिशुनपुर व खूंटी के अड़की प्रखंड के विलुप्तप्राय जनजाति समूह के लोगों से 12 बजे वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर पीएम-जनमन योजना (जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान) के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त भी जारी करेंगे।
आदिवासियों के लिए पीएम मोदी की विशेष योजना
प्रधानमंत्री ने दो महीने पहले 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जन्मभूमि खूंटी के उलिहातू से ही देशभर के विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों (पीवीटीजी) के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम-जनमन योजना) की शुरुआत की थी।
योजना का मकसद
इस योजना का उद्देश्य पीवीटीजी परिवारों और बस्तियों को सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी तथा स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच स्थापित करके उनकी सामाजिक व आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है।
पीएम-जनमन योजना के लाभुकों से करेंगे संवाद
इसी योजना के लाभुकों से पीएम सोमवार को ऑनलाइन संवाद करेंगे। इस अवसर पर बिशुनपुर व अड़की में शिविर लगाकर जनजाति समाज के लोगों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।
साथ ही उन्हें योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। दोनों जगह जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए विशे्ष तैयारियां की गई हैं।
बिशुनपुर में इस अवसर पर जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण करेंगे। यहां 600 आदिम जनजाति परिवार के लाभुक पारंपरिक परिधान में कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बिरहोर जनजाति के लोग पीएम के सामने रखेंगे बात
इधर, खूंटी के अड़की प्रखंड के तेलंगाडीह एवं सोसोकुटी के बिरहोर आदिम जनजाति समुदाय के लोग इस आयोजन व संवाद में शामिल होंगे। अड़की प्रखंड में विलुप्तप्राय बिरहोर जनजाति के 17 परिवार तेलंगाडीह बिरहोर कालोनी में और चार परिवार सोसोकुटी में रहते हैं।
इन सभी परिवारों के सदस्य सोमवार को प्रधानमंत्री से ऑनलाइन जुड़कर अपनी बात रखेंगे। यहां केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यहां शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे और चयनित लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
पढ़ाई, रोजगार व इलाज के लिए बेंगलुरू जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी; अब पाकुड़ से बेंगलुरू के लिए सीधी ट्रेन
15 Jan, 2024 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डाउन मालदा टाउन-बेंगलुरू 13434 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पाकुड़ रेलवे स्टेशन में रविवार से शुरू हो गया। स्टेशन के दो नंबर प्लेटफार्म से रविवार को झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू, डीआरएम हावड़ा संजीव कुमार, उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।
यहां से बेंगलुरू के लिए अब तक नहीं थी कोई सीधी ट्रेन
वहीं प्लेटफार्म संख्या दो पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन रुकते ही ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय, सचिव राणा शुक्ला ने इंजन के समक्ष नारियल फोड़कर पुष्प अर्पित किया। इसे लेकर यात्रियों के बीच उल्लास था।
पूर्व रेलवे मंडल प्रबंधक संजीव कुमार ने कहा कि पाकुड़ की जनता के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन काफी महत्वपूर्ण है। लाखों लोगों को शिक्षा, इलाज रोजगार के लिए बेंगलुरू जाना पड़ता है। पूर्व में बेंगलुरू के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं थी।
पाकुड़ के लोगों का सपना किया साकार
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पाकुड़ में ठहराव होने से इस क्षेत्र की आमजनता को काफी लाभ होगा। ट्रेन के ठहराव से पढ़ने वाले विद्यार्थी, रोगियों व रोजगार के लिए बेंगलुरू आने-जाने में काफी सुविधा होगी।
ये बातें अमृत भारत एक्सप्रेस ठहराव के नागरिक अभिनंदन समारोह में राज्यसभा सांसद आनंद साहूू ने कही। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने संताल परगना और पाकुड़ की जनता की आवश्यकता को समझने का काम किया है।
फिनो बैंक मैनेजर उमेश कुमार पंडित ने दर्ज कराई प्राथमिकी, इतने लाख रुपये की धोखाधड़ी का था मामला
14 Jan, 2024 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यू बरगंडा कोर्ट रोड स्थित हर्ष प्लाजा में संचालित फिनो पेमेंट्स बैंक के शाखा प्रबंधक उमेश कुमार पंडित ने बेंक के चार मर्चेंट पर कंपनी के साथ धोखाधड़ी करके राशि डकारने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, उनमें जमुआ थाना क्षेत्र के गादी चुंगलो गांवा निवासी मालती देवी, ललित मंडल व रामचंद्र मंडल तथा बगोदर थाना क्षेत्र के देवरायडीह गांव निवासी चितरंजन कुमार सिंह शामिल हैं।
इन पर कुल 47 लाख 45 हजार 299 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
छल कर कंपनी के नियमों का उल्लंघन
इनमें से मालती देवी ने दूसरे के खाते की राशि 19, 06, 303 रुपये, ललित मंडल ने 14,19,498 रुपये व रामचंद्र मंडल ने 14,19,498 रुपये को धोखे से अपने खाते में जमा कर लिया और बाद में उस कृत्य से बचने व बैंक को धोखा देने की नियत से उपरोक्त रकम को एक अन्य बैंक के खाते में हस्तांतरित कर दिया।
उन्होंने कहा कि उपराेक्त आरोपितों ने अपनी कृत्य व हरकत से कंपनी की छवि को धूमिल करने के साथ-साथ धोखाधड़ी करते हुए बैंक के साथ छल कर कंपनी के नियमों का उल्लंघन किया है। चारों ने एक सोची समझी साजिश के तहत एक राय होकिर इस धोखाधड़ी की करतूत को अंजाम दिया है।
ये धोखाधड़ी जून 2023 से लेकर अब तक की गई है। इसकी जानकारी एक खाताधारक की ओर से की गई शिकायत के बाद जांच कराने पर पूरा मामला सामने आया है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद अनुसंधान में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आ रहे धनबाद; कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट
14 Jan, 2024 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री 27 जनवरी को धनबाद आ रहे हैं। यहां विशाल जनसभा को संबोधित करने की तैयारी है। बलियापुर हवाई अड्डा पर उनकी जनसभा होना तय बताई जा रही है। भाजपा संगठन की ओर भी बलियापुर को सभा स्थल के लिए उपयोग कहा गया है।
प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने शनिवार को बताया कि जगह को लेकर पीएमओ को अंतिम निर्णय लेना है। संगठन की ओर से दो स्थान को लेकर चयन किया गया है। बरवाअड्डा व बलियापुर। लेकिन बलियापुर में ही सभा को लेकर अधिक संभावना है।
पीएमओ की टीम जल्द ही पीएम की सभा को लेकर स्थल का चयन करेगी। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की टीम सुरक्षा सहित अन्य स्थितियों को जायजा लेने के बाद अंतिम निर्णय लेगी।
पीएम ने दिया था 2028 में दिया था 27 हजार करोड़ का सौगात
इससे पहले मोदी 25 मई 2018 को बलियापुर में सभा की थी। उस समय झारखंड को करीब 27 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दी थी।
इसमें सिंदरी खाद कारखाने का पुनरुद्धार, पतरातू में करीब 6400 मेगावाट सुपर थर्मल पावर प्लांट, देवघर में एम्स, एयरपोर्ट का निर्माण और विकास एवं रांची में गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया था।
पांच साल पहले शिलान्यास किया योजना लगभग पूरी हो गई है। देवघर एम्स, एयरपोर्ट, सिंदरी खाद कारखाना आदि योजनाएं शामिल है।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन भी चौकस
पीएम के कार्यक्रम को लेकर भी प्रशासन चौकस हो गया है। सभा स्थल को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। बताया जाता है कि धनबाद व बलियापुर प्रखंड की टीम को इस पर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया है।
सिंदरी से सटे पांच विधानसभा को होगी पहुंचने में आसानी
बलियापुर में सभा होने से धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, चंदनकियारी व बोकरो से सटा है। पीएम की सभा में लाभ जनता को यहां पहुंचने में सीधे तौर पर आसानी होगी। बलियापुर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में आता है। जो इन विधानसभा क्षेत्र से लगा हुआ है।
इन विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी बलियापुर में सभा करने का भी दबाव पार्टी संगठन पर है। वैसे सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो बीमार चल रहे है।
पूरे देश में सिटी लीडर्स केटेगरी में रांची है तीसरे स्थान पर...
14 Jan, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फ्रीडम टू वॉक, साइकिल व रन चैलेंज के तहत सिटी लीडर्स केटेगरी में रांची को पूरे देश में तृतीय स्थान मिला है। केंद्र सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से पिंपरी-चीनवाद में दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला का आयोजन किया था, जिसमें स्ट्रीट्स एंड पब्लिक स्पेस पर देश भर में हो रहे कार्यक्रम की जानकारी दी गई। साथ ही कई लाइव एक्टिविटी भी कराए गए।
इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें दो क्वार्टर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में रांची से राज्य सरकार के 15 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था। शनिवार को पिंपरी-चीनवाद में आयोजित सम्मान समारोह में आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव कुणाल कुमार ने यह सम्मान दिया।
डेवलपमेंट क्षेत्र में सड़क के किनारे बनाए गए फुटपाथ
रांची स्मार्ट सिटी की ओर से सिटी लीडर्स टीम के सदस्य महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदकुलियार व जनसंपर्क पदाधिकारी अमीत कुमार ने रांची के लिए यह सम्मान प्राप्त किया।
व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा श्रेणी में फ्रीडम टू वाक के लिए रांची स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक राकेश कुमार नंदकुलियार को क्वार्टर-1 व क्वार्टर-2 में क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान मिला। इन दोनों क्वार्टर के लिए मंत्रालय की ओर से उन्हें दो प्रमाण पत्र दिए गए।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी इस प्रतियोगिता में राकेश नंदकुलियार को व्यक्तिगत श्रेणी में सम्मानित किया जा चुका है। प्रदर्शनी में रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन और रांची नगर निगम की ओर से किए गए प्लेस मेकिंग के कार्य क्रमश: जाकिर हुसैन पार्क के री-डेवलपमेंट व मोरहाबादी मैदान के समीप किए गए प्लेस मेकिंग के पोस्टर और रांची स्मार्ट सिटी के तहत एरिया बेस्ड डेवलपमेंट क्षेत्र में सड़क के किनारे बनाए गए फुटपाथ व साइकिल ट्रैक पर आधारित पोस्टर भी लगाए गए थे।
श्रीरामलला के आगमन से पूर्व हर गांव हर गली को स्वच्छ-योगी
14 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व पूरे प्रदेश को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने का आह्वान किया है। शनिवार को प्रदेशभर के ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वच्छता को ईश्वरीय कार्य बताते हुए कहा कि विशेष स्वच्छता अभियान में भावना के साथ जुड़कर पूरे देश को एक नया संदेश दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी राष्ट्रीय उत्सव की तिथि है। पांच सौ वर्षों के इंतजार के बाद प्रभु श्रीराम के नव्य, भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने का उत्सव सिर्फ अयोध्या का नहीं है बल्कि यह हर गांव, हर घर और हर जन का उत्सव है। यह अभूतपूर्व उत्सव है तो हर गांव और हर घर तक तैयारियां भी उसी रूप में होनी चाहिए। यह प्रयास होना चाहिए कि श्रीरामोत्सव पर हर घर, देव मंदिर पर दीपोत्सव मने। घरों, मंदिरों और सार्वजनिक, सामुदायिक स्थानों पर रामनाम संकीर्तन हो। गांवों के अमृत सरोवरों पर भी दीपोत्सव मनाएं। प्रधानगण और सभी ग्रामीण जनप्रतिनिधि इसमें बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि श्रीरामलला के विराजमान उत्सव को अभूतपूर्व उल्लास से तरंगित करने का कार्य 14 जनवरी को विशेष स्वच्छता अभियान से प्रारंभ हो जाएगा। हर कस्बे, हर गांव, हर परिवार और हर व्यक्ति की इसमें सहभागिता अपेक्षित है। देव मंदिरों को स्वच्छ बनाकर उन्हें सुंदरता से सजाया जाए। प्रधानगण इसके लिए खुद प्रयास करने के साथ हर ग्रामवासी को जागरूक करें, उन्हें स्वच्छता का महत्व समझाएं। स्वच्छता ईश्वर को तो प्रिय है ही, तमाम बीमारियों को दूर रखने में भी अनिवार्य है। चार दशक में पचास हजार मासूमों को असमय काल कवलित करने वाली इंसेफेलाइटिस जैसी त्रासद बीमारी की एक बड़ी वजह गंदगी थी और सरकार ने इसे पूरी तरह नियंत्रित करने में स्वच्छता और जागरूकता को सबसे महत्वपूर्ण माध्यम बनाया। ऐसे में स्वच्छता को बढ़ावा देकर अपने आराध्य प्रभु को प्रसन्न करने के साथ बीमारियों को भी दूर भगाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह बंद करना है। 14 जनवरी का विशेष स्वच्छता अभियान इसके लिए बड़ा माध्यम बन सकता है। ग्राम प्रधानगण अपने अपने गांवों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक करें। उन्हें इसके खतरे के प्रति आगाह करें। गांवों में स्वच्छता को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। गांव जितना स्वच्छ होगा उतना ही सुंदर दिखेगा और उसकी ख्याति बढ़ेगी, हर तरफ से सराहना प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी गांवों में 14 जनवरी को स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए और इसकी मॉनिटरिंग पंचायती राज विभाग द्वारा की जाए।
मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों से सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट पर कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस दिशा में खाद गड्ढों की व्यवस्था करने से बड़ी मदद मिलेगी। पंचायतों में वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था से पर्यावरण का संरक्षण होगा और किसानों को कम्पोस्ट खाद उपलब्ध कराई जा सकेगी। उन्होंने अमृत सरोवरों को एक मॉडल के रूप में विकसित करने को भी प्रेरित किया। मुख्यमंत्री ने सभी को मकर संक्रांति एवं आगामी पर्वों की शुभकामनाएं दीं तथा श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अपनी भूमिका निभाते हुए इसे गांव स्तर तक अभूतपूर्व बनाने का आह्वान किया।
निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान हुई गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
14 Jan, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के जहानाबाद जिले में स्थित एक नर्सिंग होम में उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया, जब इलाज के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल में महिला की मौत से नाराज परिजनों ने पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग (एनएच-83) पर शव रख कर घंटो बवाल काटा. परिजनों का हंगामा देख क्लिनिक के डॉक्टर समेत सभी कर्मी मौके से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के पास की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरवल जिले के किंजर थाना अंतर्गत सलेमपुर गांव निवासी रंजन कुमार ने अपनी गर्ववती पत्नी शिल्पी देवी को प्रसव कराने को लेकर शनिवार (13 जनवरी) की सुबह शहर के उंटा मोड़ के समीप संचालित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. जहां डॉक्टर और नर्सिंग होम के स्टॉफ की अनदेखी के कारण मरीज की स्थिति खराब हो गई. नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने एंबुलेंस बुला कर आनन फानन में पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ता में ही महिला की मौत हो गई.
मौत से गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच-83 को घंटो जाम कर दिया. जिससे आने जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई. परिजनों ने बताया कि आज सुबह में मरीज को भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टर और स्टाफ की अनदेखी की वजह से मरीज की असमय मौत हो गई. वहीं सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर जाम समाप्त कराया.
मौके पर पहुंचे टाउन इंस्पेक्टर ने बताया की लोगो को समझा बुझा कर जाम समाप्त करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी पीड़ित लोगो द्वारा कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है. आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि अपने ही जाल में फंसे CM नीतीश कुमार, 'मकर संक्रांति के बाद जाने जाएगी कुर्सी
14 Jan, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी गठबंधन के संयोजक का पद क्या ठुकराया, बिहार का राजनीतिक पारा उबाल मारने लगा. कहा जा रहा है कि नीतीश ने ये दांव चलकर एनडीए में जाने का रास्ता खुला रखा है. इस बीच बीजेपी सांसद अशोक यादव ने कहा कि 14 जनवरी के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. उनके इस बयान से राजनीतिक हलचल काफी बढ़ गई है. बीजेपी सांसद ने दावा किया कि जेडीयू के कई विधायक आरजेडी के संपर्क में हैं. लालू यादव कभी भी जेडीयू तोड़कर तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे.
बीजेपी सांसद ने कहा कि अपने ही जाल में फंस गए हैं. उनके साथ अब कोई गठबंधन नहीं करना चाहता है. बीजेपी सांसद अशोक यादव ने साफ कहा कि नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद हैं. प्रधानमंत्री बनने का सपना लेकर वो इंडिया गठबंधन में गए थे, लेकिन अब तो उनकी सीएम की कुर्सी जाने वाली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार का सपना तोड़ने का काम किया गया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ा था. अब इंडी गठबंधन ने नीतीश कुमार के सपने को तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने नीतीश कुमार के पैर खींचने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ऐसा काम करती रही है. कांग्रेस ने चौधरी चरण सिंह और चंद्रशेखर सिंह के साथ भी ऐसा किया है.
वहीं बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की आज जो स्थिति है शारीरिक और मानसिक रूप से वो किसी भी उत्तरदायित्व का कैसे निर्वहन कर सकते है. ये तो बिहार है जो सब झेल रहा है. उन्होंने कहा नीतीश कुमार की अब ऐसी कोई स्थिति नहीं है वो किसी भी महत्वपूर्ण दायित्व को निभा सके.
49 की उम्र में जस्टिन इमाम का हुआ निधन, इनके प्रयास से सोहराई कला को मिला भौगोलिक पहचान का टैग
14 Jan, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की पारंपरिक सोहराई और खोवर कला को लोकप्रिय बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले जस्टिन इमाम का शनिवार को हजारीबाग में निधन हो गया। प्रख्यात पर्यावरणविद् और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित बुलु इमाम के सबसे बड़े पुत्र जस्टिन को शनिवार तड़के तीन बजे दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने अपने स्थानीय दीपुगढ़ा आवास पर अंतिम सांस ली। वह 49 वर्ष के थे। शोक संतप्त पिता ने बताया कि उनके बेटे को हजारीबाग कब्रिस्तान में दफनाया गया।
जस्टिन के प्रयास से सोहराई कला को भौगोलिक पहचान (जीआई) टैग मिला था। बुलु इमाम ने बताया कि जस्टिन के प्रयासों के कारण, सोहराई और खोवर पेंटिंग को नए संसद भवन की दीवारों में जगह मिली। राज्य के पारंपरिक कला को पुनर्जीवित करने के प्रयास में लगे कलाकारों के लिए जस्टिन का निधन बहुत बड़ा नुकसान है।
बुलु इमाम ने कहा कि जस्टिन ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा कि जस्टिन इमाम के प्रयासों और कड़ी मेहनत के कारण कई ग्रामीण कलाकारों ने राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नाम कमाया। जस्टिन को आदिवासी कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें