उत्तर प्रदेश
योगी सरकार का बजट पेश, अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के लिए बड़ी योजनाओं का ऐलान
20 Feb, 2025 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आज अपना बजट पेश किया. इस दौरान अयोध्या, मथुरा और वाराणसी को लेकर कई बड़े ऐलान किए गए. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि जनवरी 2024 से दिसम्बर 2024 के बीच उत्तर प्रदेश में कुल 65 करोड़ से अधिक पर्यटक आए, इनमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 14 लाख है. ऐसे में अयोध्या, मथुरा और काशी के साथ ही कई तीर्थस्थलों के लिए सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन को बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन स्थलों के विकास योजना के लिए 400 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. अयोध्या क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 150 करोड़ रुपये, मथुरा में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 125 करोड़ रुपये तथा नैमिषारण्य में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
मथुरा और मिर्जापुर को 150-150 करोड़ रुपये
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख राज्य/ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर्यटकों की सुविधा हेतु वे-साईड एमेनिटीज के निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. वहीं चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
योगी सरकार ने श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कारीडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिए 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान प्रस्तावित किया है. जनपद मीरजापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, मां अष्टभुजा मन्दिर, मां काली खोह मन्दिर के परिक्रमा पथ एवं जनसुविधा स्थलों को विकसित किये जाने के लिए भूमि क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
नैमिषारण्य में खुलेगा वेद विज्ञान केन्द्र
सुरेश खन्ना ने बताया कि जनोपयोगी संरक्षित मंदिरों के जीर्णोद्धार/पुनर्निर्माण हेतु 30 करोड़ का बजट प्रावधान प्रस्तावित है. जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है. इसके साथ ही विन्ध्यांचल धाम मण्डल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.
कानपुर के मशहूर रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की छापेमारी, किचन का खौ़फनाक खुलासा
20 Feb, 2025 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर में एक मशहूर रेस्टोरेंट में हाल ही में खाद्य विभाग ने जो खुलासा किया, वह सच में चौकाने वाला था. अगर आप भी बाहर रेस्टोरेंट में खाना पसंद करते हैं, तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्या आपने कभी सोचा है कि रेस्टोरेंट में खाना किस तरह से तैयार होता है और क्या वह पूरी तरह से सुरक्षित है? ये सवाल कानपुर के एक रेस्टोरेंट में खाद्य विभाग की टीम की छापेमारी के बाद से तेज हो गए हैं. रेड में वहां के किचेन का नजारा किसी हॉरर फिल्म से कम नहीं था.
टीम ने देखा कि रेस्टोरेंट की फर्श, छत और दीवारें पूरी तरह से गंदी थीं. किचन के स्टोरेज एरिया में कॉकरोच इधर-उधर घूम रहे थे. डीप फ्रीजर खोला गया तो वह भी गंदगी से भरा हुआ था और अंदर वेज और नॉनवेज खाद्य पदार्थ एक साथ रखे हुए थे. यह देखकर खाद्य विभाग के अधिकारी भी हैरान रह गए.
एक्सपायर चीजें
जांच में यह भी पाया गया कि किचन में खुले नाले थे, जिनमें पानी जमा हो रहा था और तेज बदबू आ रही थी. कई खाद्य पदार्थ जैसे दूध, केचप, मसाले और अन्य चीजें एक्सपायर हो चुकी थीं, लेकिन फिर भी इन्हें स्टोर किया गया था. इतना ही नहीं, पानी की जांच में साफ हुआ कि यहां पानी की गुणवत्ता भी ठीक नहीं थी. जब टीम ने और भी ध्यान से जांच की, तो पाया कि डीप फ्रीजर ओवरलोडेड था और खाद्य पदार्थों के पैकेट्स पर चूहे की लीद पड़ी हुई थी. यहां तक कि प्रोसेसिंग एरिया में बिल्लियां भी घूम रही थीं. और तो और, कुछ सब्जियां सड़ी हुई पाई गईं, जो पूरी तरह से खाने के लिए अनुपयुक्त थीं
नमूना जांच के लिए भेजा गया
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त संजय प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने कई खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि रेस्टोरेंट का किचन इतनी खराब स्थिति में था कि इसे तुरंत बंद कर दिया गया है और इसे आगे चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह घटना कानपुर के सभी खाने प्रेमियों के लिए एक बड़ा सबक है. हम सब बाहर खाते समय यह उम्मीद करते हैं कि खाना सुरक्षित और साफ होगा, लेकिन हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह रेस्टोरेंट सही तरीके से ऑपरेट कर रहा है या नहीं. अगर आपको बाहर खाने का मन है, तो अगली बार रेस्टोरेंट का वातावरण और उसकी सफाई जरूर चेक करें.
तेज आंधी और बारिश की आशंका, बिहार के 5 जिलों के लोग रहें सतर्क
20 Feb, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार के मौसम में एक बार फिर से बदलाव होने के आसार हैं। इस दौरान लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। खासकर किसानों के लिए अलर्ट जारी किया है। किसानों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी गई है।
आज इन 5 जिलों में गुरुवार को बारिश के आसार
गुरुवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा व बांका और भागलपुर में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। पटना सहित दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही बने होने से मौसम सामान्य रहेगा।
रविवार को को इन 6 जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी भागों के अधिसंख्य जिलों के साथ गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।
48 घंटों के बाद न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट जबकि अधिकतम तापमान में तीन से चार दिनों के दौरान विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। 22 फरवरी को पटना सहित दक्षिण मध्य भागों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है। एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर पूर्व आसाम के आसपास बने होने से मौसम में बदलाव के आसार है।
बुधवार को तापमान में वृद्धि दर्ज की गई
बुधवार को छपरा, भोजपुर, बक्सर, डेहरी व किशनगंज को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस व 31.7 डिग्री सेल्सियस के खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस व 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सहरसा के अगवानपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पटना व आसपास इलाकों में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम सामान्य बना रहा।
खगड़िया में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना
मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। वसंत ऋतु में हल्की बूंदा-बूंदी होने की संभावना आने वाले दो दिनों में है। वर्तमान में दिन में बढ़ती गर्मी के साथ मौसम शुष्क रह रहा है। अब दिन की धूप लोगों के पसीने छुड़ाने लगे हैं। जबकि सुबह व शाम में अभी भी ठंड का प्रभाव रह रहा है।
बुधवार को भी अधिकतम तापमान जहां 31 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दो दिनों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 22 फरवरी को वर्षा होने की संभावना है।
22 फरवरी को बूंदा-बूंदी होने की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 22 फरवरी को बूंदा-बूंदी होने की संभावना है। इस दौरान वज्रपात होने की प्रबल संभावना है। जिसे लेकर विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। हालांकि इस बूंदा-बूंदी से तापमान में विशेष अंतर आने की संभावना नहीं है।
बिहार के इस जिले में भूमि सर्वे को लेकर आई बड़ी खुशखबरी, मालिकों को मिलेगी राहत
20 Feb, 2025 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेतिया। बेतिया जिले में विशेष भूमि सर्वेक्षण के तहत दो गांवों के गजट प्रकाशित करने की प्रक्रिया पूरी किए जाने के साथ इस कार्य में तेजी लाने की कवायद जारी है। संपूर्ण जिले में इस काम को अंतिम रूप देने में विभाग के कर्मी एवं अधिकारी जुटे हुए हैं।
स्वघोषित प्रपत्र जमा करने के लिए दिया 31 मार्च तक का वक्त
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भूमि सर्वेक्षण के द्वितीय चरण के तहत अब तक 62 हजार 654 रैयतों ने अपनी जमीन संबंधित जानकारी स्वघोषित प्रपत्र में जमा कर चुके हैं। प्रशासन ने इस प्रक्रिया को लिए 31 मार्च तक डेडलाइन तय की है।
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर अगर रैयत अपनी जमीन से संबंधित जानकारी प्रपत्र दो में जमा नहीं करते हैं, तो उन्हें समस्या हो सकती है।
भूमि संबंधी जानकारी देने के लिए रैयतों को आनलाइन और आफलाइन, दोनों माध्यमों की सुविधा प्रदान की गई है। रैयत अपनी भूमि का विवरण डिजिटल पोर्टल के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं या फिर संबंधित कार्यालय में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं।
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने बताया कि स्वघोषित प्रपत्रों की सत्यापन प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके तहत भूमि का भौतिक निरीक्षण कर उसकी पुष्टि की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके।
द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल के1170 गांवों में चल रहा है सर्वे
जिले में भूमि सर्वेक्षण के तहत 18 में से 17 अंचलों के 1507 गांवों में भूमि सर्वेक्षण होना है। प्रथम चरण के तहत 4 अंचल चनपटिया,मझौलिया, नौतन व लौरिया 281 गांवों (मौजा) का सर्वे हो चुका है। जबकि द्वितीय चरण के तहत 13 अंचल नरकटियागंज, सिकटा, मैनाटांड, गौनाहा, बैरिया, योगापट्टी, बगहा-एक, बगहा-दो, रामनगर, मधुबनी, पिपरासी, ठकराहा व भितहां में भूमि सर्वेक्षण का चल रहा है।
इन अंचलों के 1170 गांव (मौजा) में सर्वे का काम चल रहा है। जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि रैयतों को ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें स्वघोषित प्रपत्र दो में रैयत या रैयत के वंशज द्वारा धारित भूमि का ब्योरा भरकर जमा कर सकते हैं।
मां को कैद कर महाकुंभ स्नान के लिए गए बेटा-बहु, भूख से तड़पती बुजुर्ग महिला की पड़ोसियों ने की मदद
20 Feb, 2025 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के रामगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक बेटा और बहु प्रयागराज के महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए गए. इस दौरान बेटा अपनी मां को घर में ही कैद कर गया था. बुजुर्ग मां घर में परेशान थी. वहीं बेटा आराम से महाकुंभ में घूम रहा था. बुजुर्ग महिला के घर में बंद होने की जानकारी होते ही इलाके में हड़कंप मच गया. ऐसा कहा जा रहा है कि बेटा मां के लिए सीमित राशन की व्यवस्था करके गया था, जो उसके आने से पहले ही खत्म हो गया था.
झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर रामगढ़ जिला के अरगड़ा इलाके में एक बेटा अपनी मां को घर में बंद करके महाकुंभ चल गया. अरगड़ा सिरका ए टाइप क्वार्टर में रहने वाले अखिलेश कुमार CCL के कर्मचारी है. उन्होंने अपनी लगभग 65 वर्षिय बूढ़ी मां संजू देवी को घर में अकेला बंद कर दिया और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए 3 दिन पहले ही प्रयागराज के लिए रवाना हो गए.
पुलिस ने महिला को घर से बाहर निकाला
बेटा मां को खाने के लिए सुखा राशन रख गया था, जो उनके आने से पहले ही खत्म हो गया. भूख से परेशान मां खाना खिलाने और बाहर निकालने के लिए आवाज लगा रही थी. पड़ोसियों ने बुजुर्ग महिला की आज सुनते ही पुलिस को मामले की तत्काल सूचना दी. जानकारी होते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई और ताला तोड़कर महिला को घर से बाहर निकाला. मां के कमरे में बंद होने की बात का पता लगते ही वृद्ध महिला की शादीशुदा बेटी भी मौके पर पहुंच गई, जहां पहले तो उसने भुखी मां को खाना खिलाया और फिर उसे अपने साथ ले गई.
कमरे में बंद करके गया महाकुंभ
इस तरह की घटना ने समाज को सोचने समझने को मजबूर कर दिया है, जहां मां ने अपने बेटे को नौ महीने अपने गर्भ में रखा. उसके बाद बहुत ही मेहनत से उसका लालन पोषण किया. आज वहीं बेटे मां को बंद करके महाकुंभ चल गया.
अपर बाजार की दुकानों में लगी भीषण आग
20 Feb, 2025 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के सबसे बड़े व्यवसायिक केंद्र अपर बाजार के महावीर चौक के पास शर्मा टावर में भीषण आग लग गई है। दमकल की टीम आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। अभी घटना स्थल पर काफी लोग पहुंच चुके हैं। वे भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं।
दमकल की 6 गाड़ियों की टंकी खाली, अब तक आग नहीं बुझी
ताजा जानकारी के मुताबिक दमकल की छह गाड़ियों की टंकियां खाली हो चुकी हैं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। धुएं के गुबार से आसपास के लोगों की हालत खराब हो रही है। लोग घर से बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं। आग को बुझाने के लिए अभी और दमकल की गाड़ियो की जरूरत होगी।
मौसम विभाग का अलर्ट: झारखंड के 5 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना
20 Feb, 2025 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। झारखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया है। अगले 48 घंटों में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। प्रदेश के 5 जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।
इस दौरान लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है।
इन 5 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 22 फरवरी को राज्य के दक्षिणी भागों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा) में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंका के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट भी जारी किया है। वहीं, 21 फरवरी को मौसम सामान्य रहेगा। 23 फरवरी के बाद मौसम फिर सामान्य हो जाएगा। इसके बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
जमशेदपुर में बदला मौसम का मिजाज
शहर का मौसम बदल गया है। बुधवार को दोपहर तक मौसम सामान्य रहा। इसके बाद आसमान में बादल छा गया और उसके कुछ ही देर के बाद शहर के कुछ हिस्सों में छिटपुट वर्षा शुरू हो गई। हालांकि, थोड़ी ही देर के बाद मौसम फिर सामान्य हो गया।
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के अंतिम सप्ताह से शहर में गर्मी का अहसास होने लगेगी। इस दौरान मौसमी मरीजों की संख्या भी बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को सतर्क होने की जरूरत है। खासकर जिन लोगों का रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है। वैसे लोगों को एलर्जी, सर्दी-खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारियां होने का खतरा अधिक रहता है।
राज्य में विकास की रफ्तार तेज, सीएम आज गृह जिले में करेंगे 263 परियोजनाओं का उद्घाटन
20 Feb, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान नालंदा पहुंचे हैं। उनके साथ मंत्री विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार और प्रेम कुमार शामिल हैं। धरहरा स्थित हेलीपैड पर उतरकर मुख्यमंत्री सीधे नानद गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हुनर पुस्तकालय एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया और 820 करोड रुपए की सौगात नालंदा को दिया है। आज वह 820 करोड़ 97 लाख की सौगात देंगे। इसके तहत वह लगभग 263 योजनाओं का उद्दघाटन और शिलान्यास करेंगे। सभी का शिलापट्ट नानंद स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लगाये जायेंगे। यही पर सीएम रिमोट से उद्दघाटन व शिलान्यास करेंगे।
इन योजनाओं का किया जाना है उद्दघाटन
पूर्व के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जीर्णोद्वार: कोरनामां, लोदीपुर पुराजीत, बुधौल पईन,मुगिर्याचक, बेदौली, खेतलपुरा आहर पईन, कशमीरीचक पईन का जीर्णोद्वार, छतियाना, गोनावां, निसानी, वाजितपुर पईन का जीर्णोद्वार, कोनंद आहर पईन का जीर्णोद्वार, केबई पईन का जीर्णोद्वार, मैजरा पईन, मडाछ खुर्द पईन का व्यापक जीर्णोद्वार, मुरारपुर गांव के पईन में पक्का नाला का निर्माण, कोरारी पईन,,जंधारों पईन, लोदीपुर इब्राहिमपुर पईन, बेराटीनेपुरा, चोरसुआ पईन, भोजपुर, बेलछी पईन सौरे पईन का उद्घाटन करेंगे।
ग्रामीण विकास विभाग
पंचायत सरकार भवन: सारे, बेरथू, योगीपुर, महकार, नानंद में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नानंद में आंगनबाड़ी भवन, आवास कलस्टर पथ निर्माण। नानंद ठाकुरबाड़ी में तालाब छठ घाट का निर्माण, नानंद में नाला निर्माण, नानंद के वार्ड 14 में पसीसी रोड, नानंद में सोलर स्ट्रीट लाइट। धुरगांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, चेकडैम, बादराबाद में डीएन हाई स्कूल में चहारदीवार का निर्माण। हासेपुर हाई स्कूल में चहारदीवार का निर्माण, मध्य विद्यालय औंगारी में चहारदीवारी का निर्माण, तेलीयामय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। गंगाबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। केलाबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। भमौरा में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण। सोनावां पईन चेक डैम का निर्माण, नवडीहा के वार्ड संख्या 9 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण, अरावां में जीविका भवन का निर्माण। चकमोदपुर के वार्ड 13 में आंगनबाड़ी केंद्र भवन। पकरीबिगहा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। बैरीगंज के महतमाइन नदी में चेकडैम का निर्माण कतरीडीह के पीएचसी के बगल में पार्क सह मैदान का निर्माण। लाडली पईन में चेकडैम का निर्माण। मायापुर में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। रसलपुर में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निर्माण। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कतपुर मुशहरी कें चहारदीवार का निर्माण। दरवेशपुरा के मध्य विद्यालय में पेवर ब्लॉकव चहारदीवार का निर्माण। बिद के कन्या मध्य विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय जमसारी में चहारदीवार का निर्माण। भतहर में जीविका संगठन कार्यालय का निर्माण। दीरीपर प्राथमिक विद्यालय का चहारदीवार का निर्माण। अमेरा खरजमा के प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। अस्ता प्लस टू विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। कुन्तीपुर महादलित टोला में आरसीसी पुलिया का निर्माण। नानंद के देवीस्थान के उतर मनरेगा पार्क एवं चहारदीवार। चोरसुआ के वार्ड नंबर 10 में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण। बंगालीबिगहा में आंगनबाड़ी भवन का निर्माण। महमदपुर मुशहरी प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय सतौआमें चहारदीवार का निर्माण। कल्याणबिगहा प्लस टू विद्यालय में खेल परिसर का निर्माण। जुनियार में जीविका का भवन। भेड़िया गांव में आरसीसी पुल का निर्माण मध्य विद्यालय सिनावां में चहारदीवार का निर्माण। कतरूबिगहा गांव के पईन में आरसीसी पुल। विक्रमुपर प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार। वाजितपुर खिरौती के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण। बड़ीमठ के वार्ड संख्या 13 में अपशिष्ट प्रबंधन भवन का निर्माण। अस्तपुर में ठोस एवं तरह अपशिष्ट प्रबंधन का भवन। गगनपुर स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। इतासंग भदवा के गैबी उच्च विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। सिंधौल में जीविका कार्यालय का भवन। बेलदरिया के प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण। सौआ के प्राथमिक विद्यालय के निकट रोड किनारे पुल का निर्माण। प्राथमिक विद्यालय बहादुपुर में चहारदीवार का निर्माण। अफजल बिगहा रूखाई में चहारदीवार का निर्माण। भीमसेन बिगहा के निगार के पास चेक डैम का निर्माण।उतरा मध्य विद्यालय में बांउड्री का निर्माण। सरदारबिगहा उत्क्रमित मध्य विद्याल के चारों तरफ ग्रिल घेराबंदी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेरपुर में चहारदीवार का निर्माण। कैला प्राथमिक विद्यालय के चारों तरफ बाउंड्री व गेट निर्माण। महमदुपुर मध्य विद्यालय का घेराबंदी। लखुनबिगहा प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवार का निर्माण।फतेहपुर के वार्ड संख 14 में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन। मलावा में ठोस कचरा प्रबंधन का भवन। मौलाना बिगहा में जीविका का भवन। सारे में जीविका भवन। जंगीपुर में ठोस कचरा प्रबंधन का भवन।
मुख्यमंत्री का नालंदा जिला में 'प्रगति यात्रा' कार्यक्रम की विवरणी
10.00 Α.Μ. में हेलीकॉप्टर से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड पर आगमन ।
सड़क मार्ग से ग्राम नानन्द के लिए प्रस्थान।
ग्राम नानन्द से सड़क मार्ग से अति पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका विद्यालय, सब्बैत के लिए प्रस्थान ।
सड़क मार्ग से मोहनपुर मत्स्य हैचरी के लिए प्रस्थान।
सड़क मार्ग से उच्च विद्यालय, धरहरा स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान
हेलीकॉप्टर से बिंद उच्च विद्यालय स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान।
सड़क मार्ग से कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, बिंद के लिए प्रस्थान ।
सड़क मार्ग से बिंद मोड़ के लिए प्रस्थान ।
सड़क मार्ग से सोहसराय हॉल्ट के लिए प्रस्थान।
सड़क मार्ग से बड़ी पहाड़ी फिटेनस पार्क के लिए प्रस्थान ।
सड़क मार्ग से जिला अतिथिगृह, बिहारशरीफ के लिए प्रस्थान ।
जिला अतिथिगृह से नालन्दा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन सभाकक्ष के लिए प्रस्थान ।
सड़क मार्ग से नालन्दा कॉलेज स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान ।
हेलीकॉप्टर से पटना के लिए प्रस्थान ।
नाबालिग लड़की के साथ पांच लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
19 Feb, 2025 03:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर जिले के कहलगाव इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ पांच लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। दरिदों ने लड़की के प्रेमी के सामने ही इस वारदात ही इस वारदात को अंजाम दिया। घटना बीते मंगलवार रात की है। इधर, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस मामले में चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार सभी आरोपी पूरब टोला के रहने वाले हैं। वहीं पीड़ित का इलाज चल रहा है। उसके परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
प्रेमी को बांधकर लड़की के साथ किया गैंगरेप
बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की (17) इंटरमीडियट की छात्रा है। वह अपने प्रेमी (दरभंगा निवासी) के साथ भागलपुर से किसी ट्रेन से उतरकर रात करीब आठ बजे कहलगांव नगर के वार्ड नंबर 14 स्थित अपना डेरा (किराया का मकान) जा रही थी। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 2 के पीछे स्थित रास्ते में ही पांच लड़कों ने लड़की के प्रेमी को पकड़ लिया। सभी लडको ने पास के एक झाड़ी में ले जाकर लड़की के साथ बारी -बारी से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने पांच में से चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस बीच प्रेमी किसी तरह चंगुल से छूट कर इस घटना की सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी गुडु को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया किया। और उसकी निशानदेही पर तीन आरोपी विक्की, चुन्नु एव सनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि एक लड़का अधेरा का फायदा उठाकर भाग खड़ा हुआ। चारों आरोपित वार्ड नंबर 14 के निवासी है। सभी फल बेचना का काम करते हैं। इधर, महिला पुलिस अभिरक्षा में पीड़ित लड़की का बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया। पुलिस ने बताया कि एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की हैं। स्थल से कुछ कपड़े व अन्य चीजों को एकत्र किया गया है। सभी आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
यात्रियों के लिए बड़ी खबर! बिहार में जल्द दौड़ेगी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस
19 Feb, 2025 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर। 24 फरवरी को भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) मिलिंद देउस्कर व मालदा डीआरएम सहित रेलवे के कई अधिकारी 23 फरवरी को भागलपुर आएंगे। जीएम के भागलपुर आने की सूचना के बाद स्टेशन पर तैयारी शुरू हो गई है।
जीएम स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि जनसभा से ही प्रधानमंत्री भागलपुर-पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन की घोषणा कर सकते हैं। यह भी हो सकता है कि प्रधानमंत्री ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा दें।
रेलवे ट्रैक के आसपास से हटेगा अतिक्रमण
दरअसल, ट्रेन के संचालन को लेकर पंद्रह दिन से तैयारी चल रही है। ट्रेन को शुरू करने से पहले रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को देखते हुए अतिक्रमण खाली करने को बोला गया है। इसकी शुरुआत भागलपुर के नाथनगर से की जाएगी। आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग मिलकर काम करेंगे।
एडीआरएम शिव प्रसाद कुमार के अनुसार, भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत के बाद अब पटना रूट पर सेमी हाईस्पीड ट्रेन चलने की तैयारी की जा रही है। अबतक संचालन तिथि की घोषणा नहीं हुई है।
अमृत भारत एक्सप्रेस भी भागलपुर से चलाने की योजना है। उससे पहले रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को लेकर अतिक्रमण हटाया जाना है। नाथनगर के पोल संख्या 308/00 से 308/04 तक अतिक्रमण चिह्नित किया गया है।
नोटिस देने के बावजूद नहीं हट रहा अतिक्रमण
अधिकारी के अनुसार, हाईस्पीड व नई ट्रेनों को देखते हुए रेलवे अपनी तैयारी कर रहा है। इसी के साथ किऊल से भागलपुर तक लोगों ने रेलवे की जगह घेर रखी है। कई बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया है।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, किऊल से मसूदन के बीच कई जगहों पर लोगों ने जगह घेर रखी है। कजरा स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग से खैरा मोड़ के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर कब्जा है। अभयपुर स्टेशन के पास पीरी व बबुआ बाजार से रेलवे गुमटी व रेलवे क्वार्टर तक जमीन कब्जा की गई है।
अजगैवीनाथ धाम को ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की सौगात देंगे मोदी: सरावगी
आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से अजगैवीनाथ धाम को ग्रीनफील्ड हवाई एयरपोर्ट की सौगात देंगे। यह जानकारी मंगलवार सभापति राजकुमार गुड्डू के आवास पर हुई एनडीए की बैठक में दरभंगा विधायक सह विधानसभा में पार्टी सचेतक संजय सरावगी ने दी।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू की है, जिसकी 19वीं किस्त भागलपुर से जारी की जाएगी। कार्यकर्ताओं को सुबह प्रभात फेरी निकाल कर जनता के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण करना होगा।
मौके पर विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, विकास कुमार, अरुण चौधरी, विजय कुमार सिंह मौजूद थे। अतिथियों को एनडीए कार्यकर्ताओं ने बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर आमंत्रण कार्ड का विमोचन किया गया। विधायक ललित नारायण मंडल ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
स्कूल से गायब रहकर बनाई अटेंडेंस, शिक्षक और प्रधानाध्यापक पर गिरी गाज
19 Feb, 2025 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर। अटेंडेंस बनाकर स्कूल से गायब रहने पर जिले के एक और शिक्षक पर कार्रवाई की गाज गिरने वाली है। गुरुजी की इस गलती की वजह से स्कूल के प्रधानाध्यापक भी लपेटे में आ गए हैं। मामला जिले के नवगछिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा का है।
यहां स्कूल से 15 फरवरी को अटेंडेंस बनाकर गायब रहने वाले विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल से उपस्थिति दर्ज करने के बाद विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षकों की सूचना विभाग को नहीं देने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया पत्र
इसको लेकर डीपीओ एमडीएम सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने पत्र जारी किया है और 24 घंटे में जवाब मांगा है। दरअसल, शिक्षक के गायब रहने की सूचना मिलने के बाद डीपीओ एमडीएम ने नवगछिया के बीपीएम घनश्याम कुमार से जांच करवाई। जिसमें शिक्षक पर लगे आरोप सही पाए गए थे।
शिक्षक और हेडमास्टर से मांगा गया जवाब
प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर कदवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल से यह जवाब मांगा गया है कि अटेंडेंस बनाने के बाद अगर शिक्षक स्कूल से अनुपस्थित थे तो इसकी सूचना लिखित रूप से उपलब्ध क्यों नहीं कराई गई।
वहीं, विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह से यह जवाब मांगा गया है कि अटेंडेंस बनाने के बाद आप किस परिस्थिति में विद्यालय से अनुपस्थित थे। विद्यालय से अनुपस्थित रहने का कारण क्या था, इसे स्पष्ट करें।
डीपीओ एमडीएम आनंद विजय ने बताया कि अगर जवाब असंतोषजनक पाया जाता है तो विभागीय आदेश की अवहेलना, कर्तव्यहीनता, कार्य के प्रति लापरवाही को देखते हुए बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्राविधानों के उल्लंघन के मामले में विशिष्ट शिक्षक राजाराम साह और प्रभारी प्रधानाध्यापक राजकमल पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मइयां सम्मान योजना पर नया आदेश जारी, अब इन लाभार्थियों को चुकाने होंगे पैसे
19 Feb, 2025 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में फर्जी तरीके से लाभ लेने वाली महिलाओं की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। जिन महिलाओं ने फर्जी तरीके से पैसे लिए हैं उनसे पैसे की वसूली की जाएगी।
दरअसल, पलामू जिले में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठाने वाले 3764 महिला लाभुकों का नाम फर्जी पाया गया है। इनमें से 2288 फर्जी लाभुकों का नाम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल से डिलीट कर दिया गया है। अब इन महिलाओं के खिलाफ एक्शन लेने की तैयारी है।
भौतिक सत्यापन का आदेश
शेष 1,476 फर्जी लाभुकों के नाम को पोर्टल से हटाने की प्रक्रिया अभी जारी है। दरअसल, राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का भौतिक सत्यापन करा रही है। जिसमें 17 फरवरी तक जिले के कुल 3,72,937 लाभुकों में से 2,32,939 का भौतिक सत्यापन किया जा चुका है। जिसमें 3764 महिला लाभुक फर्जी पाया गया।
इसमें 1010 महिला लाभुक सरकार की अन्य सामाजिक पेंशन योजनाओं का भी लाभ ले रहे थे, जबकि 2754 लाभुक गलत शपथ पत्र देकर उक्त योजना का लाभ उठा रहे थे। इनमें से अधिकांश पारा शिक्षक की पत्नियां, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया, पुलिस जवान की पत्नियां शामिल थीं।
फर्जी महिला लाभुकों से वसूले जाएंगे पैसे
मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का सत्यापन कार्य पूरा होने के बाद जिला प्रशासन सभी फर्जी महिला लाभुकों से योजना के तहत दी गई राशि को रिकवरी की कार्रवाई करेगी। राशि नहीं लौटाने वालों पर सर्टिफिकेट केस भी किया जाएगा। बताते चलें कि अभी सत्यापन कार्य चल ही रहा है, जिसके पूर्ण होने पर फर्जी लाभुकों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है।
फर्जी महिला लाभुकों से पैसा वापस करने का आदेश
जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसमें काफी संख्या में फर्जी लाभुक मिले हैं। उनकी फर्जी लाभुकों से अपील है कि वे योजना के तहत मिली राशि को वापस कर दें अन्यथा प्रशासन रिकवरी की कार्रवाई करेगा। जिसमें राशि नहीं देने वालों पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। शशि रंजन, उपायुक्त, पलामू।
क्या है मंईयां सम्मान योजना?
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक सामाजिक कल्याण योजना है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत, झारखंड की महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह सहायता महिलाओं को उनके जीवन स्तर में सुधार करने और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार करने में मदद करती है।
पतंग लूटने की कोशिश में बालक की जान गई, हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से हुई मौत
19 Feb, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजराड़ा| गांव में पतंग लूटने के दौरान हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से आबिद की मौत हो गई। बालक लापता था और परिजन उसे तलाश रहे थे। मंगलवार को घर से चंद कदम दूर गेहूं के खेत में बालक का शव पड़ा मिलने पर घटना की जानकारी हुई। उसके हाथ में मांझा लिपटा हुआ था और हाथ करंट से जला हुआ था। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इन्कार कर दिया। पंचनामे के बाद मंगलवार दोपहर शव को दफना दिया गया। अजराड़ा निवासी आबिद पुत्र गुफरान को पतंग उड़ाने और लूटने का शौक था। सोमवार शाम करीब चार बजे वह नमाज पढ़ने की कहकर घर से निकला, मगर घर वापस नहीं आया। देर शाम परिजनों ने मस्जिदों में एलान के साथ उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता न चला।
मंगलवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों ने उसको जंगल में तलाश किया तो घर से कुछ दूर स्थित गेहूं के खेत में आबिद का शव पड़ा मिल गया। उसके हाथ में पतंग की डोर थी और लोहे के तार से बंधी पतंग शव के पास पड़ी थी। सूचना पर पहुंची मुंडाली पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने इंकार कर दिया। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पंचनामे के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पत्नी की हत्या के मामले में फरार आरोपी ने सरेंडर किया, गला रेतकर की थी हत्या
19 Feb, 2025 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश| नीरज की हत्या हो गई थी खेत में गला रेत कर शव मिला था। परिजनों ने मामले में नीरज के पति को हत्यारोपी बनाया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी और सगे-संबंधियों पर दबाव बना रही थी। हत्या के 9वें दिन आरोपी पति ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
आरोप है कि पति ने गला रेतकर अपनी पत्नी नीरज की हत्या कर दी थी। दरअसल, मृतक विवाहिता नीरज 26 जनवरी को ससुराल से मायके आई थी। 9 फरवरी दिन रविवार को उसका पति पप्पू भी आ गया था। नीरज की छोटी बहन जूही ने बताया कि अगले दिन सोमवार सुबह पांच बजे जीजा के साथ दीदी घर से निकली थी। थोड़ी देर बाद सिर्फ जीजा घर आए। तब पूछा कि दीदी कहां हैं तो जीजा ने कहा कि अभी आ जाएगी। इसके बाद वह गाड़ी में पेट्रोल डलवाने की बात कहकर निकले फिर वापस नहीं आए। काफी देर तक दीदी घर नहीं आई तब उन्हें ढूंढना शुरू किया गया। इसी दौरान सरसों के खेत में शव मिलने की सूचना मिली। इसके बाद उसने मोबाइल भी स्वीच ऑफ कर दिया था। नीरज की मां पानमति देवी की तहरीर पर हरपुर-बुदहट थाने में पति संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के समोगर गांव निवासी पप्पू पांडेय पर केस दर्ज किया गया था।
डुमरी-गिरिडीह पथ पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 6 की मौत
19 Feb, 2025 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डुमरी(गिरिडीह)। डुमरी-गिरिडीह पथ पर मधुबन थाना के लटकट्टो पुलिस पिकेट के नजदीक मंगलवार आधी रात के बाद हुई सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। स्कॉर्पियो बाइक में टक्कर मारने के बाद पेड़ से जा टकराई। जबकि बाइक में आग लग गई। बाइक पर दो लोग सवार थे जबकि स्कार्पियो में चार लोग थे। सभी की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों में स्कार्पियो सवार चार में तीन की पहचान हो गई है। इनमें में गिरिडीह के इसरी बाजार निवासी सोमेश चंद्र, इन्हीं के रिश्तेदार गुलाब कुमार व मुंगेर के मुफस्सिल थाना के दरियापुर निवासी गोपाल कुमार शामिल है। एक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस पिकेट के सामने हुई टक्कर
बताया गया कि मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ आतकी निवासी हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी बबलू मांझी दोनों बाइक में सवार होकर पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे कि पिकेट के समीप स्कॉर्पियो से टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में धनबाद का नंबर अंकित है। सभी गिरिडीह से ईसरी जा रहे थे।
सभी छह शव जब्त कर मधुबन थाना पुलिस थाना ले गई है। स्कार्पियो सवार चार लोग की पहचान की जा रही है। घटना के बाद मधुबन थाना निवासी मृतकों के स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
गिरिडीह में ही एक और भीषण सड़क हादसा
वहीं एक अन्य घटना में गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के अटका- मुंडरो रोड स्थित बिहारो के पास मंगलवार रात्रि तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। घटना मैक बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप घायल हो गया।जख्मी का इलाज हजारीबाग के सदर अस्पताल में चल रहा है।
मृतकों में आशीष कुमार व अभिषेक कुमार है। दोनों बगोदर के बिहारी का निवासी था।दोनों आपस में चचेरे भाई थे। घायल में बिहारी निवासी विजय ठाकुर का पुत्र संदीप ठाकुर है। मृतक के स्वजनों का रो- रोकर बुरा हाल है।
ऐसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया गया कि रात्रि 12 बजे मुंडरो से एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक अपने घर बिहारो आ रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बिहारो के समीप असंतुलित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया।
जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को हजारीबाग के सदर अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान एक और युवक का दम टूट गया।