उत्तर प्रदेश
तमाड़ में आग लगने से धान की चाकी जलकर राख
16 Feb, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची।तमाड़ प्रखंड क्षेत्र के कुन्दला गांव में भुनेश्वर मुंडा की धान की चाकी में आग लगने से लाखों रुपये का धान और पुआल जलकर राख हो गया। घटना शनिवार की दोपहर 1:30 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के समय कुछ बच्चे घर के समीप खेल रहे थे उसी समय बच्चों ने सबसे पहले आग की लपटों को देखकर शोर मचाया। भुनेश्वर मुंडा अपने घर के बगल में धान और पुआल रखे थे। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु तेज लपटों के कारण आग पर काबू नहीं पा सके।
माला बेचने वाली मोनालिसा का नया लुक आया सामने, देख लोग हुए हैरान
16 Feb, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा की किस्मत ऐसी चमकी कि वह हिरोइन बनने मुंबई पहुंच गई और वहां जाकर वह पूरी तरह से बदल गई है। झोपड़पट्टी में रहने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है। मोनालिसा महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए मशहूर हो गई। उसकी खूबसूरत कजरारी आंखों और आकर्षक व्यक्तित्व ने उसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। अब उनके फैंस को उसकी मेकओवर की तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
मोनालिसा का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वह भारतीय परिधान में पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं, साथ ही पर्ल ज्वैलरी पहने हुए दिख रही है। इस लुक में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। मोनालिसा अब 7 स्टार होटल में पहुंच चुकी है। उसकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर हर कोई हैरान है। मोनालिसा हाल ही में केरल गईं थीं, जहां वह एक ज्वेलरी इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनके साथ डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी थे। वहां पहुंचने पर मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मोनालिसा को एक स्टार की तरह ट्रीट किया जा रहा है।
मोनालिसा ने पहली बार फ्लाइट में सफर किया और एयरपोर्ट पर उनके परिवारवाले भी उन्हें छोड़ने आए थे। इस दौरान वह काफी इमोशनल दिखे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने का फैसला किया है। वह उन्हें अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में कास्ट करेंगे। मोनालिसा फिलहाल इस फिल्म की तैयारी में जुटी हुई हैं, और उनका बॉलीवुड डेब्यू जल्द ही होने वाला है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होगा महाकुंभ का नाम
16 Feb, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । तीर्थराज प्रयागराज की धरती न केवल भव्य महाकुम्भ-2025 के रूप में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर का साक्षात्कार कर रही है, बल्कि संगमनगरी ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की भी साक्षी बन रही है। 50 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान के वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ ही तीर्थराज ने शुक्रवार को स्वच्छता की दिशा में भी एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया। इसके तहत, 300 से अधिक स्वच्छताकर्मियों ने एक साथ अलग-अलग घाटों पर गंगा की सफाई कर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मेला प्राधिकरण की ओर से सभी निर्धारित प्रक्रिया को अपनाया गया। अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि इस पूरी प्रक्रिया को वेरिफाई करेंगे और इस रिकॉर्ड को प्रमाणित करने के बाद इसका सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे। सर्टिफिकेट प्राप्त होने के बाद यह अपने आप में एक अनूठा रिकॉर्ड होगा, जहां एक साथ इतने सफाई कर्मियों ने अलग-अलग घाटों पर आधे घंटे से ज्यादा समय तक नदी की सफाई का अभियान चलाया।
सीएम योगी के विजन अनुसार, प्रयागराज में जारी महाकुम्भ की ग्लोबल इमेज को देखते हुए सरकार ने नदी की सफाई को लेकर जन जागरुकता अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान की वजह से महाकुम्भ में आ रहे करोड़ों श्रद्धालु मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य मां सरस्वती के पावन, निर्मल और स्वच्छ जल में स्नान कर रहे हैं। अब इसी अभियान को वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में प्रमाणिकता मिलने जा रही है। मेला प्राधिकरण की विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) आकांक्षा राना ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सबसे बड़ी नदी सफाई अभियान के रिकॉर्ड्स की स्थापना का लक्ष्य रखा गया था, जिसे आज पूरी प्रक्रिया के साथ पूर्ण किया गया है। इसके तहत गंगा नदी पर बने तीन घाटों (राम घाट, भारद्वाज घाट और गंगेश्वर घाट) पर एक साथ गंगा सफाई अभियान चलाया गया। आधे घंटे से अधिक समय तक चले इस अभियान के माध्यम से नदी और घाटों को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता का भी प्रसार किया गया। इस सफाई अभियान में कुल 300 से ज्यादा सफाई कर्मी शामिल हुए। इस तरह का अभियान पहली बार बनाया गया है।
ओएसडभ् आकांक्षा राना ने बताया कि इस अभियान को देखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। साथ ही, इस प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए आई विटनेसेज के रूप में इनवॉयरमेंटलिस्ट और एमएनआईटी के प्रोफेसर्स भी मौजूद थे। अब इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई, जिसे देखने और वेरीफाई करने के बाद इस रिकॉर्ड को मान्यता दी जाएगी। इस रिकॉर्ड का उद्देश्य न केवल विश्व रिकॉर्ड हासिल करना है, बल्कि पवित्र नदियों के संरक्षण के लिए महाकुम्भ के समर्पण को भी उजागर करना है। इसके माध्यम से पारिस्थितिक संरक्षण और प्राकृतिक पर्यावरण के साथ आध्यात्मिक संबंध के महत्व पर जोर दिया जाएगा।
एक साथ नदी सफाई के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब मेला प्राधिकरण शनिवार को भी एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर कदम बढ़ाएगा। यह रिकॉर्ड सबसे बड़ी सिंक्रोनाइज्ड स्वीपिंग ड्राइव का होगा। इसके अंतर्गत, 15000 प्रतिभागियों द्वारा एक समन्वित सफाई गतिविधि को पूरा किया जाएगा। इस रिकॉर्ड का महत्व महाकुम्भ मेले के आंतरिक मूल्यों के रूप में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है, जो प्रमुख स्थलों की पवित्रता बनाए रखने के लिए सामूहिक जिम्मेदारी के संदेश को मजबूत करेगा। इससे पहले मेला प्रशासन ने 2019 में 10 हजार प्रतिभागियों के साथ यह रिकॉर्ड बनाया था, जिसे इस बार सुधारने की पहल की जा रही है।
अखिलेश यादव का दावा, 60 करोड़ लोगों ने किया कुंभ स्नान, कुंभ का समय बढ़ाए सरकार
16 Feb, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार से महाकुंभ का समय बढ़ाने की मांग की। अखिलेश यादव ने भाजपा पर झूठे आकंड़े पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कुंभ में हमारी जानकारी के मुताबिक 60 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं, लेकिन योगी सरकार सही जानकारी नहीं दे रही।
योगी सरकार को डर है कि कहीं कोई स्टडी हो और मिस मैनेजमेंट की बात सामने न आ जाए। सपा प्रमुख ने कहा कि 60-65 और 70 साल के बहुत से बुजुर्ग अभी तक स्नान नहीं कर सके हैं। वे महाकुंभ में स्नान, दान पुण्य करना चाहते हैं। उनके लिए योगी सरकार को महाकुंभ का समय बढ़ाना चाहिए। अखिलेश ने कहा कि सम्राट हर्षवर्धन के समय में कुंभ 75 दिन का होता था और उसमें दूर-दूर से आकर हर जाति-धर्म के लोग भाग लेते थे।
वहीं अखिलश ने यूपी में निवेश के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि बहुत जल्दी बजट आने वाला है। बहुत सारी बातें उसमें साफ होगी। भाजपा सरकार ने इंवेस्टर्स मीट के बाद जो एमओयू साइन किए उसके बाद कोई ऐसी इंडस्ट्रीयल पॉलिसी नहीं बनाई कि निवेश होता। आप यूपी सरकार साइट पर जाकर देखते हैं तब आपको निवेश के बारे कोई सूचना नहीं मिल पाएगी। अखिलेश ने कहा कि प्रयागराज में रहने वाले बहुत लोग भी अभी स्नान नहीं कर पाए हैं। जब लोगों ने सड़कों पर जाम की तस्वीरें देखीं और उन्हें पता चला कि घंटों इंतजार के बाद भी लोग नहीं पहुंच पा रहे थे, आते समय और जाते समय भी कुछ एक्सीडेंट हुए, लोगों की जानें गईं। योगी सरकार आंकड़ा भी नहीं दे पा रही है। सरकार ने ड्रोन की बात कही लेकिन जहां उसका इस्तेमाल होना चाहिए था वहां इस्तेमाल नहीं किया। डिजिटल कुंभ की बात कही लेकिन डिजिट नहीं बता पा रही है। इसलिए हमारी मांग है कि महाकुंभ के आयोजन को और लंबा कर दिया जाए। सपा सांसद अखिलेश ने कहा कि मिस मैनेजमेंट की वजह से देश और दुनिया में यूपी की बदनामी हुई इै। 300 किलोमीटर का जाम इस मिस मैनेजमेंट के कारण लगा। लोगों की जानें गईं। परेशानी झेलनी पड़ी।
सपा व्यापार सभा के अध्यक्ष को घर से गिरफ्तार किया गया, अखिलेश यादव के आवास पर सुरक्षा बढ़ाई गई
15 Feb, 2025 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की शाम पुलिस ने समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया। इस पर सपा में आक्रोश है। सपा के आधिकारिक एक्स हैंडल के अकाउंट से पोस्ट करके यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा कि समाजवादी व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से उठा ले गई है। जगन हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। पोस्ट में सपा की तरफ से चेतावनी दी गई कि यदि मनीष या उनके परिवार को कोई हानि होती है तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस होगी।
अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई
सपा के शुक्रवार की रात 11.09 बजे एक्स पर किए गए इस पोस्ट पर शनिवार को सुबह करीब 10.45 बजे लखनऊ पुलिस का रिप्लाई आया। लखनऊ पुलिस की तरफ से कहा गया कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना को देखते हुए मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई है।
इलाके में बैरिकेड्स लगाए गए
उधर शनिवार की सुबह लखनऊ स्थित सपा कार्यालय में नेताओं की चहलकदमी शुरू हो गई। सपा कार्यकर्ताओं द्वारा संभावित विरोध प्रदर्शन को लेकर सुबह सपा कार्यालय और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कई थानों के पुलिसकर्मियों को सपा कार्यालय के पास तैनात किया गया है। इलाके में बैरिकेड्स लगाए गए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव दोपहर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को संदेह है कि पार्टी कार्यकर्ता कॉन्फ्रेंस से पहले या बाद में विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। सपा ने एक्स पर पोस्ट करके दावा किया कि लखनऊ पुलिस ने अग्रवाल को उनके आवास से जबरन उठाया है। पोस्ट में कहा गया कि अगर जगन और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाया गया, तो लखनऊ पुलिस जिम्मेदार होगी।
प्रयागराज में हुई भयावह दुर्घटना, बस की टक्कर में फंसे 10 शव, घटना के कारण हुए चौंकाने वाले
15 Feb, 2025 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज जिले में एक बार फिर से दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि 19 घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दर्दनाक हादसा कैसे हुआ, पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में नींद की झपकी आना बताई जा रही है।प्रयागराज में शुक्रवार की रात लगभग दो बजे यह बड़ा हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और श्रद्धालुओं से ही भरी बस के बीच भीषण टक्कर होने से यह सड़क हादसा हुआ। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त बस और बोलेरो में सवार लोग गहरी नींद में थे। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ में स्नान कराने के लिए आ रही एक बोलेरो प्रयागराज के मेजा थाना इलाके में पहुंचते ही मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर मनु के पूरा गांव के सामने बेकाबू हो गई। बेलेरो की सामने से आ रही एक बस से भीषण टकर हो गई।
बोलेरो में सवार सभी दस श्रद्धालुओं की मौत
हादसे में बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बोलेरो में सवार सभी दस श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बोलेरो में श्रद्धालु बुरी तरह से फंस गए थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर बोलेरो में फंसे लाशों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हादसे में मृत श्रद्धालुओं की पहचान
बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। चारों तरफ चीख-पुकार मची थी। बोलेरो से टकराने वाली बस भी महाकुंभ से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर लौट रही थी। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
जिलाधिकारी ने बताया कि मेजा में प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यहां श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने से भिड़ंत हुई है। उन्होंने बताया कि बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे और संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। जिलाधिकारी ने हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
चालक को आई नींद की झपकी से हुआ हादसा
प्रयागराज में शुक्रवार देर रात हुई दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया था कि बोलेरो चालक को नींद की झपकी आई थी।इसी वजह से यह हादसा हुआ। झपकी के कारण एक पल में दस श्रद्धालुओं की जान चली गई। बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस अपनी साइड से ही जा रही थी कि सामने से तेज गति में आ रही बोलेरो सीधे टकरा गई। बोलेरो में सवार चालक समेत 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बस में सवार श्रद्धालु घायल रोडमल ने बताया दुर्घटना के समय बस में सवार ज्यादातर लोग सो रहे थे, अचानक भीषण टक्कर हुई। दुर्घटना के समय मैं जाग रहा था और बस के केबिन में बैठा था। बोलेरो तेज गति में आकर सामने से भिड़ गई।सभी की मृतकों की शिनाख्त उनकी जेब में मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से हो पाई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजन छत्तीसगढ़ से रवाना हो चुके हैं। बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ से सीधे प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।
ससुराल में पत्नी से मिलने गए युवक की जलकर मौत, हत्या की आशंका
15 Feb, 2025 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबाबाद। शहीदनगर निवासी पानी सप्लाई का काम करने वाले दानिश (25) की शुक्रवार को जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने युवक के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दानिश शहीद नगर के डी ब्लॉक स्थित अपनी ससुराल पत्नी मुस्कान व बेटी से मिलने गया था तभी ससुराल वालों से विवाद होने के बाद उन्होंने तेल डालकर दानिश को जला दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पत्नी, सास और साले को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि दानिश का निकाह करीब चार साल पहले शहीद नगर के डी ब्लॉक निवासी मुस्कान से हुआ था। उसकी एक तीन साल की बेटी भी है। 14 फरवरी की सुबह दानिश के मौसा टीलामोड़ निवासी मोहम्मद साजिद ने डायल 112 पर फोन करके दानिश की मौत होने की सूचना दी थी। साजिद ने बताया था कि 13 फरवरी की रात दानिश पत्नी व बेटी से मिलने ससुराल गया था। आपसी मन-मुटाव के चलते मुस्कान अपनी बेटी के साथ पिछले करीब चार-पांच महीने से मायके में रह रही थी। दानिश पत्नी को वापस ले जाना चाहता था और इसी सिलसिले में ससुराल पहुंचा था। आरोप है कि तभी किसी बात को लेकर दानिश का ससुराल वालों से विवाद हो गया। कुछ ही देर बाद ससुराल वालों ने परिजनों को दानिश के जलने की सूचना दी थी। रात में ही परिजन दानिश को जीटीबी अस्पताल ले गए और उपचार शुरू कराया। शुक्रवार की सुबह युवक की मौत हो गई। एसीपी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम को दानिश की ससुराल भेजा गया था लेकिन वहां ताला पड़ा था। इसके बाद छानबीन शुरू हुई देर शाम पुलिस ने दानिश की पत्नी, सास और साले को हिरासत में ले लिया। मृतक के परिजनों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गाज़ियाबाद में आवारा कुत्ते के हमले में 11 साल की बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती
15 Feb, 2025 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबाबाद। डेल्टा कॉलोनी स्थित चंद्र नगर कॉलोनी में शुक्रवार को 11 वर्षीय गुड़िया पर आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के समय गुड़िया अपनी सहेली के घर से पढ़ाई करके लौट रही थी। कुत्ते ने पीछे से उस पर हमला किया, जिससे गुड़िया गिर गई और उसके कपड़े फट गए। कुत्ते ने उसकी पैर में काट लिया।रामप्रस्थ विकास सेवा समिति के प्रधान कंवलजीत सिंह ने बताया कि रामप्रस्थ और चंद्र नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है। इस संबंध में नगर निगम में कई बार शिकायत की गई है, लेकिन निगम के कर्मी केवल एक-दो कुत्तों को पकड़ कर ले जाते हैं, जिससे समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस घटना के बाद से स्थानीय निवासियों में भय और चिंता बनी हुई है। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि निरीक्षण कर आवर कुत्तों को पकड़ा जाएगा।
महाकुंभ में जाम से बचने के लिए सीएम का सख्त निर्देश, अधिकारियों को फील्ड पर मौजूद रहना जरूरी
15 Feb, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री| योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद वाराणसी और अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं के ट्रैफिक जाम में फंसने का संज्ञान लेते हुए कहा कि कहीं भी जाम की स्थिति होने पर अधिकारी जिम्मेदार होंगे। शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को फील्ड में उतरकर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। दरअसल, महाकुंभ के पलट प्रवाह से अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में बृहस्पतिवार को भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सबसे बुरा हाल अयोध्या का रहा। बृहस्पतिवार को 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे। हालात नियंत्रण करने के लिए जिले की सीमा से ही वाहनों को डायवर्ट किया जाने लगा। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया। सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किमी लंबा जाम लगा रहा।
इसका संज्ञान लेकर सीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें। प्रयागराज, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम ना लगे। इसकी हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा, वहां के अधिकारियों के जवाबदेही तय होगी। बता दें कि इससे पहले सीएम के सख्त रुख के बाद अधिकारियों ने मोर्चा संभाला था, जिससे हर जगह जाम खत्म कराने में सफलता मिली थी। बृहस्पतिवार को एक बार फिर जाम के हालात बनने से लोगों को खासी मुश्किलों को सामना करना पड़ा।
MahaKumbh मेले में ट्रैफिक नियमों में बदलाव, बाहर से आने वाले वाहनों के लिए क्या होगी व्यवस्था?
15 Feb, 2025 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वीकेंड: मेले में शनिवार से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा। मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शनिवार से शुरू होकर यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी। यह जानकारी डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने दी। बता दें कि पिछले वीकेंड पर अधिक भीड़ होने से जिले की सीमाओं से लेकर शहर और पूरे मेला क्षेत्र में भीषण जाम लग गया था।
जाम से फिर हांफा शहर
महाकुंभ में शुक्रवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ने पर एक बार फिर शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई। सुबह से ही संगम क्षेत्र में चौतरफा जाम लग गया। नैनी, झूंसी, अलोपीबाग, सोहबतियाबाग, बागड़ चौराहा, दारागंज समेत विभिन्न चौराहों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। शहर की सीमाओं पर भी कई किलोमीटर तक गाड़ियां रेंगती रहीं। हालात यह रहे कि महज 10 मिनट की दूरी तय करने में श्रद्धालुओं को पांच घंटे लग गए।
महाकुंभ मेले में कुल छह में से पांच स्नान हो गए हैं। अनुमान था कि माघी पूर्णिमा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आएगी। बृहस्पतिवार को ऐसा रहा भी, जिससे न सिर्फ शहरी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी जाम से राहत मिली, लेकिन अगले दिन शुक्रवार तड़के से ही एक बार फिर श्रद्धालु उमड़ पड़े। नतीजन सुबह आठ बजे से ही मेला क्षेत्र से लेकर शहर तक जाम हो गया।
बिहार में मिड-डे मील पर सख्ती, ज्यादा खाना बनने पर होगी प्रधानाध्यापक की जांच
15 Feb, 2025 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में बच्चों का मध्याह्न भोजन उतना ही बनेगा, जितने बच्चों की स्कूल में उपस्थिति होगी। अगर इससे अधिक मध्याह्न भोजन बनेगा तो उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी।
मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय पर स्तर पर प्रत्येक स्कूलों में बन रहे मध्याह्न भोजन की जांच शुरू कर दी गई है। निर्देश में कहा गया है कि स्कूलों द्वारा प्रतिदिन मध्याह्न भोजन को लेकर रिपोर्ट की जाती है।
इस रिपोर्ट पर अब नए नियमों के अनुसार स्कूल के सभी शिक्षक हस्ताक्षर करेंगे। यदि शिक्षक हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो उनको स्कूल से अनुपस्थित माना जाएगा।
रिपोर्ट में कितने बच्चे उपस्थित हुए, कितने बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बना और कितने बच्चों ने भोजन किया, भोजन में कौन-कौन सी चीजें दी गई। भोजन देने का समय क्या था आदि निर्देश शामिल किए गए हैं।
जिला स्तर पर कमेटी करेगी जांच
जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर स्कूलों में बन रहे मध्याह्न भोजन की जांच के लिए टीम बनाई गई है। टीम को अपने क्षेत्र के स्कूलों की रिपोर्ट प्रतिदिन देने के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी कहा गया है कि प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिदिन के प्रस्तुत रिपोर्ट की जांच निरीक्षण कार्य में लगे कर्मी या पदाधिकारी करेंगे। रिपोर्ट यदि गलत पाया गया तो संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई होगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के स्कूलों का रिपोर्ट जांच करने का निर्देश दिया गया है।
स्कूलों में नामांकन के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर अनिवार्य
वहीं दूसरी ओर सिवान में स्कूलों में नामांकन के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर अनिवार्य कर दिया गया है। कक्षा दो या इससे ऊपर की कक्षाओं में नामांकन के लिए परमानेंट एजुकेशन नंबर होना अनिवार्य है।
किसी भी आवेदन में अगर परमानेंट एजुकेशन नंबर नहीं होगा या गलत नंबर होगा तो आवेदन रद कर दिया जाएगा। साथ ही निजी और सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों के लिए अपार आईडी भी अनिवार्य कर दी गई है।
जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परमानेंट एजुकेशन नंबर एक खास पहचान संख्या है। यह छात्रों को उनके शैक्षणिक जीवन की शुरूआत में दी जाती है। यह नंबर छात्र की पहचान को बरकरार रखता है। यह नंबर स्कूल से ही विद्यार्थियों के लिए जेनरेट किया जाता है।
परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
परमानेंट एजुकेशन नंबर (पेन) आधार कार्ड की तरह ही होता है। यह नंबर 12 अंकों का होता है। यह नंबर यू-डायस पोर्टल पर अपलोड होने के बाद जारी किया जाता है। इसके जरिए विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है। इसके जरिए छात्रों का सत्यापन भी कराया जाता है।
बिहार में मौसम का नया अपडेट, अब सर्दी नहीं बल्कि गर्मी सताएगी
15 Feb, 2025 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर को वातावरण काफी गर्म रहेगा। साथ ही ये स्थिति आगे भी बनी रहेगी।
औरंगाबाद रहा सबसे गर्म
शुक्रवार को औरंगाबाद राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। यहां का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, राजधानी में अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी की हवा में आर्द्रता 42 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज-कल सुबह-शाम ठंड रह रही है। दोपहर में वातावरण में गर्मी काफी बढ़ जा रही है। इस तरह की स्थिति अभी आगे बनी रहेगी।
वहीं, वातावरण में गर्मी धीरे-धीरे बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पछुआ की गति थमने लगी है। इससे वातावरण शुष्क होगा और तापमान में इजाफा होगा।
बेगूसराय : सावधान रहें बच्चों के अभिभावक
बसंत पंचमी के बाद से ही मौसम का पारा चढ़ने लगा है। शुक्रवार को भी दिन में अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है। धूप से त्वचा में जलन महसूस होने लगी है।
मौसम के बदलाव के कारण बच्चों पर अधिक प्रभाव पड़ता है। अज्ञानता वश बच्चे इस मौसम में अधिक समय बाहर गर्मी में रहने के कारण पानी का अधिक सेवन करते हैं, जिससे बच्चों में सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत होने लगी है।
इन दिनों काफी संख्या में सरकारी सहित निजी अस्पतालों में बीमार बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। सदर अस्पताल की बात करें तो डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रतिदिन औसतन 40-45 बच्चे सर्दी-जुकाम से पीड़ित होकर आ रहे हैं।
शिशु रोग विशेषण डॉ कुमार सावन ने कहा कि छोटे बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण मौसम के परिवर्तन का असर बच्चों पर अधिक पड़ता है।
आने वाले दिनों में प्रतिदिन तापमान में बढ़ोत्तरी होगी, इसलिए अभिभावकों को भी अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सचेष्ठ रहने की आवश्यकता है।
दरअसल, बच्चों को खेल-खेल में ठंड और गर्मी का प्रभाव शरीर पर अधिक पड़ता है, जिससे बच्चों के बीमार पड़ने की संभावना इस मौसम में अधिक रहती है। इस मौसम में सावधानी बरतकर
अभिभावक बच्चों को बीमारी से बचाव कर सकते हैं।
अभिभावक बरतें ये सावधानियां
बच्चों को धूप में अधिक देर रहने से रोकें।
बच्चों को हमेशा गर्म व ताजा खाना ही खिलाएं।
बच्चों को मौसमी फल का सेवन अधिक कराएं।
बच्चों के नाक से पानी निकलने पर तुरंत सरकारी या निजी अस्पताल में डॉक्टर से दिखाएं।
खांसी होने पर चिकित्सक से सलाह लेकर ही बच्चों को दवा दें।
बच्चों को मच्छरदानी के अंदर ही सुलाएं।
बिजली चोरी पर सख्त एक्शन, राघोपुर में 12 उपभोक्ताओं को देना होगा जुर्माना
15 Feb, 2025 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राघोपुर। राघोपुर प्रखंड के जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुड़ावनपुर बरारी एवं चक सिंगार में कनीय विद्युत अभियंता रूपेश कुमार यादव के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस दौरान अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
बकाया जमा किए बिना कर रहे थे बिजली का इस्तेमाल
रूपेश कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में बिजली चोरी करते पकड़े गए कई लोगों पर जुर्माना कर विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। उसके बाद भी बिना बकाया राशि जमा किए एवं बिना आरसी डीसी रसीद कटवाए विद्युत प्रयोग कर रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में ऐसे 10 लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया।
टोका फंसाकर कर रहे थे चोरी
वही दो व्यक्तियों को डायरेक्ट एलटी से टोका फंसाकर चोरी करते पकड़ा गया। सभी के विरुद्ध जुर्माना लगाकर जुरावनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। छापामारी अभियान में कुमार बसंत,मानबल राजु कुमार सिंह,सिया राम भगत शामिल रहे।
बिजली बिभाग ने इन लोगों को पकड़ा
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर पांच निवासी योगेंद्र राय के पुत्र टुनटुन राय के यहां निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बकाया राशि 10,090 पर 22 दिसंबर 2022 को विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया। टुनटुन राय के द्वारा राशि जमा किए बिना ऊर्जा का अवैध उपयोग करते पाया गया। पूर्व का 10,090 एवं 12,355 का आर्थिक नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर पांच निवासी रघुवीर राय की पुत्री लीला देवी के घर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विद्युत संबंध बकाया राशि 8,193 पर 9 दिसंबर 2022 को विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का 8193 एवं 12,355 का आर्थिक नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर 9 निवासी गजाधर राय की पुत्री निशा देवी के पूर्व बकाया राशि 17,530 के कारण बीते 7 जनवरी को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी करते पकड़े गए। पूर्व का 17,530 एवं 1,350 का आर्थिक नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर 9 के जिमदार राय की पत्नी तुलसी देवी बकाया राशि 16,482 पर बीते 17 जनवरी को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का 16,482 एवं 1,350 का आर्थिक नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर 9 के विष्णु राय के पुत्र कारू राय बकाया राशि 11,720 पर बीते 15 फरवरी 2023 को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का 17,720 एवं 12,355 आर्थिक नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर 14 के हेमराज पासवान के पुत्र अमरनाथ पासवान के पूर्व का बकाया 14,318 पर विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का बकाया 14,318 एवं 12,355 का नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर एक के राजन राय के पुत्र हरिवंश राय डायरेक्ट एलटी से टोका फंसाकर अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े गए। कंपनी को 1,13,636 का नुकसान हुआ।
जुड़ावनपुर बरारी वार्ड नंबर 7 के विजय बहादुर सिंह के पुत्र उदय कुमार पर बकाया राशि 76,255 पर विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का बकाया 76,255 एवं 6,556 का आर्थिक नुकसान हुआ।
चक सिंगार बरारी वार्ड नंबर चार के नंदकिशोर सिंह के पुत्र बबन कुमार सिंह उर्फ़ बालन कुमार सिंह पर पूर्व का बकाया 43,494 पर विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का बकाया राशि 43,494 एवं 6,556 का आर्थिक नुकसान हुआ।
चक सिंगार बरारी वार्ड नंबर चार के नरेंद्र सिंह के पुत्र लक्ष्मी नारायण सिंह पर पूर्व का बकाया राशि 40,142 पर विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का बकाया राशि 40,142 एवं 6,198 का आर्थिक नुकसान हुआ।
चक सिंगार बरारी वार्ड नंबर तीन के बालेश्वर सिंह के पुत्र रामबाबू सिंह पर पूर्व का बकाया राशि 1,12,718 पर विद्युत विच्छेद कर दिया गया था। पूर्व का बकाया राशि 1,12,718 एवं 4,291 का आर्थिक नुकसान हुआ।
राघोपुर बल्ला वार्ड नंबर 11 के विमल राय के पुत्र लक्ष्मण कुमार डायरेक्ट एलटी से टोका फंसाकर अवैध तरीके से विद्युत ऊर्जा की चोरी करते पकड़े पाए गए। ऊर्जा चोरी से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड पटना को 81,696 का आर्थिक नुकसान हुआ।
संजय यादव का बड़ा बयान, बिहार के अगले सीएम को लेकर की भविष्यवाणी
15 Feb, 2025 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। झारखंड में विधानसभा चुनाव के बाद इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसके पहले NDA और महागठबंधन दोनों दलों के नेता सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं।
इस बीच शुक्रवार को झारखंड में राजद कोटे के एकमात्र मंत्री संजय यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बिहार के अगले CM को लेकर भी बड़ा दावा किया।
तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री : संजय यादव
शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से भेंट-बात के बाद झारखंड के मंत्री संजय यादव ने तेजस्वी यादव को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक कहानी के अंत की भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने कहा कि लालू कोई तांत्रिक नहीं हैं, जो इसके लिए जादू-टोना करेंगे।
मोदी को उनकी जुमलेबाजी ही ले बैठेगी। उल्लेखनीय है झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार में संजय यादव राजद कोटे से एकमात्र मंत्री हैं।
बिहार में होगा बदलाव
लालू से मिलने के लिए संजय अपने सहयोगियों के साथ राबड़ी आवास पहुंचे थे। बाहर निकलने पर उन्होंने दावा किया कि बिहार में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी।
जनता ने परिवर्तन की ठान ली है। पूरा बिहार और विशेषकर युवा इस बार तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का मन बना चुके हैं।
लालू से मुलाकात को बताया व्यक्तिगत
मुलाकात के कारण से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद पार्टी के नेता के साथ हम सबके अभिभावक भी हैं। उनसे मेरी मुलाकात व्यक्तिगत थी।
लालू राजनेता हैं और बिहार में उनके जैसे राजनेता बनने की क्षमता एकमात्र तेजस्वी यादव में है।
पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे पर कटाक्ष
सत्ता में रहते हुए उन्होंने कई लाख युवाओं को नौकरी दी। उनसे प्रभावित युवा महागठबंधन की सरकार बनाने की ठान चुके हैं। प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे के संदर्भ में संजय ने कहा कि उनकी हवा अब बंद हो गई है।
गोड्डा में भी तो वे चुनाव प्रचार के लिए गए थे। परिणाम सभी जानते हैं। वे बिहार आ रहे हैं, लेकिन यहां की जनता अब उनके झांसे में नहीं आने वाली।
लालू यादव का दावा
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 साल बाद जीत हासिल की है। इसके बाद इस बात के भी कयास लगने शुरू हो गए कि इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव पर भी देखने को मिलेगा।
हाल ही में राजद सुप्रीमों ने भी इस बात का दावा किया था कि बिहार में दिल्ली की जीत-हार का कोई असर नहीं होगा।
प्रयागराज जाने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल किया जारी
15 Feb, 2025 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। रेलवे श्रीगंगानगर से कोलकाता के बीच दो विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन करने जा रही है। ये ट्रेनें धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया और प्रयागराज के रास्ते चलेंगी। इन विशेष रेलगाड़ियों का ठहराव प्रयागराज स्टेशन पर होने से कुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।
कुंभ मेले के दौरान देशभर से करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। विशेष ट्रेनें श्रीगंगानगर-कोलकाता विशेष (04731): 19 व 26 फरवरी को और कोलकाता-श्रीगंगानगर विशेष (04732) 23 फरवरी और 2 मार्च को चलेंगी।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। कोडरमा के यात्रियों के लिए भी प्रयागराज जाने के लिए ये ट्रेनें बेहतर विकल्प साबित होंगी।
कोडरमा के रास्ते कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन आज
श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कई कुंभ स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। कोडरमा व प्रयागराज होते हुए धनबाद और टुंडला के मध्य कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन शनिवार को किया जाएगा।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ मेला 15 फरवरी को धनबाद से 12.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 9 बजे टुंडला पहुंचेगी।
वापसी में 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल 16 फरवरी को टुंडला से 16 बजे खुलेगी और अगले दिन 12.40 बजे धनबाद पहुंचेगी।
अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन पारसनाथ, कोडरमा, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी आन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
पलामू : ट्रेन रद होने पर यात्रियों ने जपला स्टेशन पर काटा बवाल
शुक्रवार की सुबह दस बजे सैकड़ों यात्री जपला स्टेशन पहुंचे। उन्हें कुंभ स्पेशल ट्रेन 08314 से प्रयागराज जाना था, तभी अचानक कुंभ स्पेशल ट्रेन के रद होने की सूचना मिली। ट्रेन रद होने की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्टेशन से उन्हें मुगलसराय दूरभाष पर बात कराई गई।
महाकुंभ स्पेशल ट्रेन के इंतजार में लोग।
आरपीएफ जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर राजेश कुमार मीणा व पुलिस कर्मियों के काफी समझने के बाद यात्री शांत हुए। बाद में मुगलसराय से एक स्पेशल ट्रेन 00275 शाम 5:15 बजे जपला पहुंची।
मुगलसराय से जपला भेजी गई स्पेशल ट्रेन पर सभी यात्री सवार होकर इलाहाबाद कुंभ के लिए रवाना हो गए। यात्रियों ने बताया कि रेलवे को इस तरह अचानक ट्रेन रद कर देने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है।