बिहार-झारखण्ड
बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश का खतरा, लोगों को सतर्क रहने की सलाह
27 Sep, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में मानसून के सक्रिय होते ही वर्षा में तेजी आई है। बीते दो दिनों से पटना सहित अलग-अलग स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे आया है। गुरुवार को पटना के अधिकतम तापमान में 4.2 डिग्री गिरावट के साथ 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 30.4 डिग्री सेल्सियस के साथ वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।
14 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दो अक्टूबर तक पटना सहित प्रदेश में छिटपुट वर्षा की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों में वर्षा के आसार है। चार जिलों के सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्विम चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर गरज-तड़क के साथ बहुत भारी वर्षा को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 10 जिलों के गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा हाल
बीते 24 घंटों के दौरान मधेपुरा के उदयी किशनगंज में सर्वाधिक वर्षा 80.2 मिमी दर्ज किया गया जबकि राजधानी में 34.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में रूक-रूक कर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा। लेकिन अब अगला 72 घंटा लोगों पर भारी पड़ने वाला है।
बाढ़ प्रभावित इलाकों पर मंडराया खतरा
भारी बारिश के चलते एक बार फिर से नदियों में उफान आ सकता है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचने की अपील की गई है। बता दें कि बिहार में बाढ़ से कई जिलों में बुरा हाल बना हुआ है। कई लोगों के घर नदी में बह गए हैं। कुछ लोगों को अब खाने के लिए सरकारी मदद के भरोसे रहना पड़ रहा है।
9वीं की छात्रा बैग में पिस्टल लेकर पहुंची स्कूल, कैंपस में मचा हड़कंप
27 Sep, 2024 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के स्कूलों में छात्रों के बाद अब छात्रा भी पिस्टल लेकर विद्यालय आने लगी है। अरवल जिले में नौवीं क्लास की दो छात्रा बैग में पिस्टल लेकर गुरुवार को विद्यालय आ पहुंची, इसकी भनक लगते ही छात्र छात्राओं में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिस्टल को जब्त कर लिया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ शहर तेलपा थाने में केस दर्ज किया गया है।
दबदबा कायम करने के लिए लाई थी पिस्टल
करपी प्रखंड के एक हाई स्कूल में नौवीं क्लास की दो छात्रा अपना दबदबा कायम करने के इरादे से 7.64 बोर की एक खाली पिस्टल लेकर पहुंच गई। क्लास में पिस्टल निकालकर छात्र छात्राओं को दिखाने लगी। यह देख कई लड़कियां घबरा गई। कुछ ही समय में प्रधानाध्यापक को भी भनक लग गई। प्रधानाध्यापक तहकीकात में जुट गए,तभी दोनों छात्रा ने मौका पाकर अपनी एक सहेली के बैग में पिस्तौल रखकर उसे घर भेज दिया।
बिना छुट्टी छात्रा के घर जाने पर प्रधानाध्यापक को शक हुआ, उन्होंने तत्काल उक्त छात्रा के पिता और भाई को सूचना दी और स्कूल बुलाया। साथ ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने की भनक मिलते ही छात्रा के स्वजन ने घर के समीप पानी भरे गड्ढे में पिस्तौल फेंक दिया।
आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिस्टल को जब्त कर लिया। मामले में तीनों छात्रा से प्रधानाध्यापक और पुलिस ने पूछताछ की और जमकर फटकार लगाई। एसपी राजेंद्र कुमार भील ने कहा कि बरामद पिस्तौल की जांच कराई जा रही है। मामले में शहर तेलपा थाने में अज्ञात पर आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुट गई है।
बिहार में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर किया पथराव
27 Sep, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में समस्तीपुर स्टेशन के आउटर सिग्नल (मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड) पर गुरुवार की रात जयनगर से नई दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पुलिस के सामने जमकर पथराव किया गया। इस घटना में कुछ यात्रियों को चोटें भी आईं। उनका उपचार समस्तीपुर में ही कराया गया।
अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गए
यह घटना तब हुई, जब जीआरपी की एस्कार्ट पार्टी ट्रेन के अंदर मौजूद थी। बताया जाता है कि रात करीब पौने नौ बजे समस्तीपुर में कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए चली। आउटर सिग्नल पर पहुंचते ही ट्रेन पर पथराव शुरू हो गया। अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गए। 45 मिनट की देरी से ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची।
बी-2 कोच के शीशे टूट गए
उधर, सूचना मिलने पर आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे तथा जांच की। पथराव के कारण पेंट्रीकार समेत उसके बगल की ए-वन तथा बी-2 कोच के शीशे टूट गए। कई स्लीपर कोच की खिड़कियों पर भी पत्थर लगे थे।
स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आगे निकली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर भी पथराव की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है।
आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए खुशखबरी, मानदेय को लेकर आई बड़ी खबर
27 Sep, 2024 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार को होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों से लेकर आम लोगों को खुशखबरी मिलने की संभावना है। सरकार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ा सकती है।
इससे संबंधित संचिका कार्मिक और वित्त से पारित होकर कैबिनेट विभाग पहुंच गई है। इसके अलावा सरकार विस्थापन आयोग के गठन को लेकर भी निर्णय हो सकता है। राज्य में राशनकार्ड धारियों की संख्या बढ़ाने को लेकर भी विभाग से प्रस्ताव तैयार होकर मंत्रिपरिषद के विचारार्थ पहुंचा है।
सूत्रों के अनुसार कम से कम दो दर्जन और प्रस्ताव भी मंत्रिमंडल के विचारार्थ भेजे गए हैं। कई संचिकाएं शुक्रवार को भी कैबिनेट की सहमति के लिए भेजी जाएगी।
आंगनवाड़ी सेविकाओं का काम क्या होता है?
आंगनवाड़ी सेविकाएं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जानकारी लेती हैं
इनके ऊपर नवजात शिशुओं और नर्सिंग माताओं की देखभाल की भी जिम्मेदारी होती है
सेविका 6 साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण का प्रबंधन करती हैं
आंगनवाड़ी सहायिकाएं आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण युक्त आहार तैयार करती हैं और वितरित करती हैं
बच्चों की साफ-सफ़ाई और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करती हैं
वे छोटे बच्चों को लाने-ले जाने में आंगनवाड़ी सेविका की मदद करती हैं
JSSC CGL 2024: राज्यपाल ने सीजीएल परीक्षा की जांच का दिया आदेश, CM को भेजा लेटर
27 Sep, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में अभ्यथिर्यों द्वारा लगाए जा रहे अनियमितता के आरोप की जांच का आदेश दिया है। इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को पत्र लिखा है। उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन की प्रति भेजते हुए उसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है।
अभ्यर्थियों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मिलकर 21-22 सितंबर को हुई इस परीक्षा में कई अनियमितता के आरोप लगाए थे। अभ्यर्थियों का आरोप हैं कि 22 सितंबर को हुई परीक्षा में गणित और तर्कशक्ति विषय के 20 प्रश्नों में 16 प्रश्न क्रमश: वर्ष 2018 और 2022 की कर्मचारी चयन आयोग की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में भी पूछे गए थे।
पाई गई थी कई गड़बड़ी
उसी परीक्षा से एकमुश्त प्रश्न इस परीक्षा में भी पूछना अनियमितता है। साथ ही 21 सितंबर को हुई परीक्षा में तर्कशक्ति विषय में 17 प्रश्न हूबहू कर्मचारी चयन आयोग की 28 अगस्त 2016 में स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे गए थे। अभ्यर्थियों ने अपने ज्ञापन में कुछ केंद्रों के बाहर एक छात्र द्वारा फोन पर उत्तर लिखने की भी शिकायत करते हुए उनसे पूछताछ कर जांच की मांग की है।
धनबाद के कुमार बीएड कालेज के बाहर भी एक छात्र द्वारा उत्तर लिखे जाने की शिकायत की गई है। हालांकि प्रश्नों के रिपीट होने के आरोप पर आयोग का कहना है कि ऐसा हो सकता है, क्योंकि प्रश्नपत्र छह प्रश्नपत्रों में रैंडम चयन किए जात हैं। वहीं, आयोग ने इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी से इन्कार किया है।
जेएसएससी ने रखी है बात, राजनीति नहीं हो - झामुमो
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्यपाल द्वारा कर्मचारी आयोग की परीक्षा की जांच संबंधी आदेश पर कहा कि कर्मचारी चयन आयोग ने आरोपों पर अपनी बातें रखी है। आयोग सारे साक्ष्य देख रहा है। फोरेंसिक जांच भी होगी। राज्यपाल अभी नए आए हैं। वे राज्य में घूम भी रहे हैं।
चुनाव के दल ने भी राज्य का दौरा किया है। सभी राजनीतिक दलों से बात हो गई है। राजनीति को कहीं से प्रभावित करने की कोशिश होगी तो जनता के पास भी अधिकार है। राज्यपाल को संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। वे उसका उपयोग करें। किसी संवेदनशील मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
बिहार में मौसम का कहर: 8 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट
26 Sep, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में एक बार फिर से बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली है। भीषण बाढ़ के बीच इस तरह से मूसलाधार बारिश लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 8 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और यह लगातार तीन दिनों तक परेशानी बढ़ाएगी।
बिहार के 8 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी
राजधानी पटना समेत बिहार के 8 जिलों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रवाह व अति भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि के आसार है।
बिहार के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
राजधानी समेत भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा , खगड़िया में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
30 से 40 किमी प्रति घंटे से चलेगी हवा
प्रदेश के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात व सतही हवा की गति झोंके के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना जताई है। पटना सहित प्रदेश में पुरवा का प्रवाह बने होने के कारण बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार है।
बीते 24 घंटे में कैसा रहा हाल
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बने होने व पुरवा के प्रवाह से मौसम में बदलाव आया है। बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। राजधानी में 11.8 मिमी, मंगुेर के संग्रामपुर में 122.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्जा की गई। जबकि पटना के बख्तियारपुर में 41.2 मिमी, अथमलगोला में 35.0 मिमी दर्ज हुई। पटना का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
33.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी व इसके आसपास इलाकों में बुधवार को बादलों की आवाजाही बने हाेने के कारण कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा।
मौसम विभाग ने सलाह दिया है कि इस दौरान नाव से भ्रमण न करें। अपने साथ पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखें। बिजली चमकने के दौरान पेड़ के नीचे आश्रय न लें। कृषि कार्य को समय रहते पूरा कर लें।
इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा :
अररिया के नरपतगंज में 75.4 मिमी, बांका में 67.4 मिमी, जमुई के लक्ष्मीपुर में 60.6 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 58.6 मिमी, सुपौल के छत्तरपुर में 51.4 मिमी, किशनगंज 54.4 मिमी, सुपौल के पिपरा 44.6 मिमी, जमुई के 42.2 मिमी, पटना के बख्तियारपुर 41.2 मिमी, बांका में अमरपुर में 38.4 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 38.2 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 36.6 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 35.4 मिमी, पटना के अथमलगोला में 35.0 मिमी एवं सुपौल के मरौना में 34.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
वीणा देवी के बेटे की मौत पर एसएसपी का खुलासा, मामला ले सकता है नया मोड़
26 Sep, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैशाली सांसद वीणा देवी व विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र राहुल राज उर्फ छोटू सिंह की दुर्घटना में हुई मौत की जांच एसएसपी राकेश कुमार ने की। वह घटना के दूसरे दिन मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे। जांच के बाद एसएसपी ने दुर्घटनास्थल की घेराबंदी करा दी है।
एफएसएल की टीम भी जांच की। एसएसपी ने कहा कि संभवत: ओवरटेक के कारण छोटू सिंह की बाइक 90 से 100 की तेज गति में सामने किसी वाहन से टकरा गई। बाइक देखकर भी ऐसा प्रतीत तो रहा है। तकनीकी रूप से मामले की छानबीन की जा रही है। जांच प्रभावित नहीं हो, इसलिए स्थल को घेरा गया है।
टोल के फुटेज में छोटू सिंह को पार करते हुए देखा गया
एसएसपी व एसडीपीओ ने टोल प्लाजा के कैमरे का भी फुटेज देखा। इसमें छोटू सिंह की गाड़ी पार करते हुए देखी गई है, लेकिन यहां से तीन किलोमीटर आगे दुर्घटना हुई है। घटना के समय टोल से गुजरने वाले सभी वाहनों के नंबर को चिह्नित किया गया है। एसएसपी ने कहा कि घटनास्थल के सात किमी के दायरे में चार सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। इनमें किसी में घटना की तस्वीर नहीं आई है।
एसएसपी ने घटनास्थल के निकट के पेट्रोल पंप के सीसी कैमरे को खंगाला, लेकिन कैमरा सड़क को कवर नहीं कर रहा था। यह देखकर एसएसपी बिफर पड़े। उन्होंने कहा कि यह बड़ी लापरवाही है। पंप संचालक को नोटिस किया जा रहा है। कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कैश व नोजल मैन तक ही कैमरे की रेंज सीमित मिला है। ढाबा पर भी लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया है। उन्होंने एक-एक बिंदु पर जांच करने की बात कही है। उन्होंने क्षतिग्रस्त बाइक की भी जांच की।
विदित हो कि सोमवार की रात जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा में दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर एक वाहन की चपेट में आने से छोटू सिंह की मौत हो गई थी। सांसद वीणा देवी ने साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस अधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। बुधवार को सारी बातों का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
जांच के बाद पुलिस अधिकारी के बयान और घटनास्थल की तस्वीर को देखकर उठ रहे सवाल
एसएसपी ने ओवरटेक के कारण तेज गति से बाइक के किसी वाहन में सामने से टक्कर की आशंका जताई है। दूसरी ओर घेराबंदी किया गया घटनास्थल सड़क के एकदम से बायीं ओर है। ओवरटेक की स्थिति होती तो घटनास्थल बीच सड़क होती, एकदम से बायीं ओर नहीं। वहीं तेज गति से बाइक के टकराने पर छोटू सिंह दूर जाकर गिरते।
छोटू सिंह का एक पैर पूरी तरह से कुचला गया है। यह आशंका है कि वाहन उनके पैर पर चढ़ाया गया हो। आमने सामने की टक्कर के बाद वाहन का पैर पर चढ़ना मुश्किल है। क्या हादसे के बाद दूसरे वाहन की चपेट में तो वह नहीं आए।
घटना के दिन पुलिस की ओर से पिकअप वैन से हादसे की बात कही जा रही थी। दूसरी ओर यह एमएलसी को जानने वालों ने काले रंग की एसयूवी गाड़ी से टक्कर लगने की बात बताई। एक और बात की चर्चा है कि चार पहिया वाहन से टक्कर के बाद उसके पीछे से आ रही दोपहिया गाड़ी के सवार ने सड़क पर गिरे छाेटू सिंह की तस्वीर ली। अगर इसमें सच्चाई है तो यह भी एक जांच का बिंदु हो सकता है।
बिहार पैक्स चुनाव की तारीखें हुई तय, 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक होंगे मतदान
26 Sep, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में पैक्स चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच चरणों में पैक्स चुनाव होंगे. पैक्स चुनाव बैलेट पेपर यानी मतपत्र से कराए जाएंगे. वोटिंग के दिन ही काउंटिंग होगी. कई पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा. पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलाधिकारियों उप विकास आयुक्तों और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं.
पैक्स चुनाव संबंधी अधिसूचना 15 नवंबर को जारी की जाएगी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कई पर्व-त्योहारों के अवकाश को देखते हुए पैक्स चुनाव के लिए कार्यक्रम तय किया है. राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने बिहार में 6,819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारी (DM), उपविकास आयुक्त (DDC) और जिला सहकारिता पदाधिकारी (DCO) को दिशा-निर्देश दिया है.
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की तरफ से 25 सितंबर, 2024 दिन बुधवार को पैक्स चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर राज्यस्तरीय मीटिंग की गई. इस मीटिंग में सभी डीडीसी और डीसीओ को अलर्ट मोड में सारी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है. मीटिंग को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी गिरिश शंकर और सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह और डीआइजी, हेडक्वार्टर विवेक कुमार ने लिया.
अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए लाल रंग का मतपत्र का इस्तेमाल होगा. इस मत पत्र पर अंकित उम्मीदवारों में से अपनी पसंद के एक पुरुष और महिला प्रत्याशी के नाम के सामने स्वस्तिक चिह्न की मुहर लगानी है. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के 2 पदों के लिए एक महिला प्रत्याशी और बाकी उम्मीदवारों में से एक पुरुष या अन्य महिला उम्मीदवार के लिए आसमानी रंग का मतपत्र होगा.
अतिपिछड़ा वर्ग एनेक्सर 1 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के 2 पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार और बाकी उम्मीदवारों में से एक पुरुष या अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगाना होगा. इसके लिए सफेद रंग का मतपत्र का इस्तेमाल होगा.
पिछड़ा वर्ग एनेक्सर 2 कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के 2 पदों के लिए एक महिला उम्मीदवार, बाकी उम्मीदवारों में से एक पुरुष या अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर लगाना होगा. मुहर के लिए हरा रंग का मतपत्र होगा. वहीं, सामान्य कोटि से प्रबंध समिति के सदस्य के 5 पदों के लिए 2 महिला प्रत्याशी और बाकी उम्मीदवारों में से 3 पुरुष या अन्य महिला उम्मीदवार के नाम के सामने मुहर मारना होगा. बैलेट पेपर नारंगी रंग होगा.
जमशेदपुर विमान हादसा: पायलट की चूक से जुड़ी पहली रिपोर्ट में खुलासा
26 Sep, 2024 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलकेमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के ट्रेनी विमान सेसना-152 के दोनों पायलट दुर्घटना से पहले चांडिल डैम में 'व्हील वाश' स्टंट कर रहे थे जिसके कारण दुर्घटना हुई। यह कहना है कंपनी के मालिक सह प्रबंध निदेशक मृणाल कांति पाल व चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन अंशुमन का।
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर 20 अगस्त को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की है।
इसे आधार बनाते हुए बुधवार को बेल्डीह क्लब में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए मृणाल कांति पाल ने बताया कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) जमशेदपुर द्वारा इन्हें जनरल फ्लाइंग के तहत विमान (वीटी-टीएजे) को पांच नाटिकल माइल्स (लगभग 8 किलोमीटर) व 4500 फीट पर उड़ान भरना था और मौसम भी पूरी तरह से सामान्य था, लेकिन चीफ फ्लाइंग इंस्ट्रक्चर जीत शत्रु व ट्रेनी पायलट शुभ्रोदीप दत्ता विमान को 12 नाटिकल माइल्स (लगभग 20 किलोमीटर) की दूरी पर चांडिल डैम के ऊपर उड़ा रहे थे।
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर मृणाल ने दावा किया कि दुर्घटना के समय विमान का इंजन पूरी तरह से ठीक था। रिपोर्ट के अनुसार विमान नाक की सीध में दुर्घटनाग्रस्त हुई जिससे उसके दोनों प्रोपेलर मुड़े हुए थे और उसका लैडिंग गियर भी पीछे की ओर था।
यहां हो गई थी बड़ी चूक
कैप्टन अंशुमन का कहना है कि यदि विमान का इंजन हवा में फेल होता तो पायलटों को उसका भी प्रशिक्षण दिया जाता है और उसे ग्लाइड करने और किसी खेत या समतल जगह पर उतारा जा सकता था। लेकिन दुर्घटना से पहले न ही दोनों पायलटों ने इंजन में किसी तरह की खराबी की सूचना एटीसी को दी और न ही उन्होंने इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमिशन (ईएलटी) को ही ऑन किया था।
व्हील वाश स्टंट के चलते हुआ हादसा
एविएशन कंपनी द्वारा एक वीडियो के माध्यम से बताया कि इस स्टंट में विमान तेज गति से उड़ान भरते हुए अपने विमान के पिछले चक्के से पानी को छुने के बाद वापस उड़ान भर लेता है। इस स्टंट के दौरान विमान के आगे का चक्का हवा में ही रहता है। इसे व्हील वाश स्टंट कहते हैं।
विमान व इंजन दोनों ही बेहतर मृणाल ने रिपोर्ट को आधार बनाते हुए कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान न ही पुराना था और न इंजन में किसी तरह की खराबी थी। 1979 में निर्मित सेसना 152 वीटी-टीएजे को एक साल के लिए उड़ान योग्यता प्रमाण पत्र (सीओए) 16 जुलाई 2025 तक के लिए मिला हुआ था। विमान में लाइकिंग इंजन लगा हुआ है। दुर्घटना से पहले विमान ने 16,128.40 एयर फ्लाइंग घंटे की उड़ान भर चुका था और 1840.55 घंटे उड़ान होना बाकी था।
सरकार का बड़ा फैसला: सिपाही भर्ती दौड़ में जान गंवाने वालों के परिवारों को मिलेगा मुआवजा
26 Sep, 2024 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्पाद सिपाही बहाली की शारीरिक परीक्षा के क्रम में तबीयत बिगड़ने के बाद जान गंवाने वाले अभ्यर्थी के परिवार कों 4-4 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने इस संबंध में पूर्व में घोषणा भी की थी। बता दें कि अगस्त में शुरू हुई सिपाही बहाली दौड़ के दौरान राज्य में कुल 17 युवकों की अबतक मौत हो चुकी है, वहीं कई बीमार होकर इलाजरत हैं।
अभ्यर्थियों की लगातार मौत की घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया था और थोड़े समय के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्देश दिया था। बाद में निगरानी और सुविधाएं बढ़ाते हुए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी।
उन्होंने भविष्य में होने वाली बहालियों के लिए नियम में बदलाव का भी निर्देश दिया था। गृह विभाग इसे भी अंतिम रूप देने में जुटा है। संभव है कि शुक्रवार 27 सितंबर को कैबिनेट की बैठक में नियमावली में संशोधन से संबंधित प्रस्ताव मंत्रिपरिषद के विचारार्थ प्रस्तुत किया जाए।
इसमें सिपाही बहाली के लिए निर्धारित 10 किलोमीटर की दूरी को कम किया जा सकता है। सिपाही बहाली के अभ्यर्थियों की दौड़ के क्रम में मौत को लेकर विपक्षी दल भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर थी। भाजपा ने भी अपनी ओर से मृत अभ्यर्थियों के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई थी।
एक पटरी पर आमने-सामने आईं चार ट्रेनें, मचा हड़कंप
26 Sep, 2024 10:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के लेट चलने से यात्री बेहद परेशान है। ऊपर से एक ही पटरी पर तीन ट्रेनों के सामने आ जाने से भी यात्री भयभीत है। रेलवे की कार्यप्रणाली से यात्रियों में भारी गुस्सा है। ऐसा ही एक नजारा बुधवार शाम को चक्रधरपुर रेल मंडल के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास देखने को मिला है। यहां कंटाबांजी - हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस को रेलवे ने तकरीबन एक घंटे तक रोक दिया ।
चारों ट्रेनें 200-200 मीटर के फासले पर खड़ी थी
ट्रेन से बाहर उतरकर जब यात्रियों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। इस्पात एक्सप्रेस के ठीक सामने एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी। यात्रियों ने जब अपनी नजरें और तेज की तो देखा की इस्पात एक्सप्रेस जिस पटरी पर खड़ी है उसी पटरी पर चार ट्रेनें खड़ी थी। चारों ट्रेनें 200-200 मीटर के फासले पर खड़ी थी। यात्री इस बात से घबरा गए की उनकी ट्रेन दुर्घटना से बच गयी।
इसके बाद ट्रेन हादसे की आशंका से एक एक कर यात्री ट्रेनों से उतर गए और हंगामा मचाने लगे। साथ ही साथ एक ही पटरी पर आमने सामने दिख रहे ट्रेनों की तस्वीर लेने लगे।
यात्रियों ने बताया की एक ही पटरी पर चार ट्रेनें थी। पहले एक मालगाड़ी, उसके पीछे यात्रियों से भरी वंदे भारत एक्सप्रेस, उसके पीछे इस्पात एक्सप्रेस और इसके बाद उसके पीछे एक और मालगाड़ी खड़ी थी। सभी ट्रेनों के बीच महज 200 मीटर का फासला था।
इस्पात एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री इस बात से नाराज थे की पहले से ही उनकी ट्रेन काफी लेट चल रही थी और उसके बाद गम्हरिया में ट्रेन इतनी देर रोक दी गयी की ट्रेन पांच घंटे लेट हो गयी थी।
कंटाबांजी से खुली इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन मात्र तीन मिनट लेट से खुली थी। लेकिन राउरकेला पहुंचने पर इस्पात 1 घंटा 12 मिनट लेट हो गयी, इसके बाद मनोहरपुर में 1 घंटा 22 मिनट लेट पहुंची, इसके बाद चक्रधरपुर में 1 घंटा 44 मिनट देर से पहुंची।
यात्रियों ने खूब किया हंगामा
हद तो तब हो गयी जब इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन पहुंचने में पांच घंटे लेट हो गयी थी। काफी देर तक गम्हरिया स्टेशन के पास इस्पात एक्सप्रेस को रोके जाने से यात्री काफी गुस्से में थे। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के लोको पायलट को निशाने पर ले लिया और उनको खूब खरी खोटी सुनाई।
यात्रियों का कहना था कि ट्रेने में बच्चे बूढ़े बुजुर्ग और मरीज है। ट्रेन के जहां तहां रूकने से सभी की हालत ख़राब है। हालांकि यात्री इस बात से भी परेशान और भयभीत नजर आये की एक ही पटरी में इतनी करीब ट्रेन कैसे आ गयी।
चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्रियों की हालत ऐसी है की यात्री भय और गुस्से के साथ ट्रेनों में सफ़र कर रहे है। हाल ही में चक्रधरपुर रेल मंडल में लोगों ने मुंबई मेल हादसे को देखा है। ऐसे में यात्री चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों के बेतरतीब परिचालन से बेहद नाराज है।
बिहार के इंजन से दौड़ेंगी अफ्रीका की ट्रेनें, जानें इनकी ताकत और खासियत
25 Sep, 2024 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय रेलवे ने मढ़ौरा संयंत्र से अफ्रीका रेल इंजन निर्यात करने का निर्णय लिया है। अगले वर्ष से निर्यात करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मढ़ौरा संयंत्र से पहली बार निर्यात करने का निर्णय लिया गया है। इस संयंत्र में वैश्विक ग्राहकों को रेल इंजन निर्यात करने की तैयारी की जा रही है।
4500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज का इंजन किया जा रहा तैयार
रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार यहां पर 4,500 एचपी इवोल्यूशन सीरीज का इंजन तैयार किया जा रहा है, जो उच्च तापमान वाले वातावरण में ईंधन से जुड़ी सर्वश्रेष्ठ दक्षता और प्रदर्शन प्रदान करता है।
यह संयंत्र आत्मनिर्भर भारत के तहत तैयार किया गया है। अब तक लगभग 650 इंजन तैयार किया गया है। बिहार के मढ़ौरा में 70 एकड़ में फैला संयंत्र 2018 में स्थापित किया गया था।
भारतीय रेलवे के लिए 1,000 अत्याधुनिक एवं स्वदेशी इंजन का निर्माण किया जा रहा है। यह संयंत्र लगभग 600 लोगों को रोजगार दे रहा है और भारतीय रेलवे को सालाना 100 इंजन दे रहा है। इसने राज्य में औद्योगिक गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा दिया है।
रेलवे ने किया कवच का ट्रायल
रेलवे द्वारा जारी बयान के अनुसार भारतीय रेलवे की ओर से सवाई माधोपुर से सुमेरगंज मंडी तक कवच का ट्रायल किया गया। इस दौरान कुल सात टेस्ट किए गए। ट्रायल के दौरान ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया गया।
ट्रायल का निरीक्षण रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया। कवच ने निर्धारित जगह पर ट्रेन को रोक दिया। वह ट्रेन को 50 मीटर दूर जाने की अनुमति नहीं दी। कवच ने ट्रेन की गति को बेहद सावधानी के साथ किया।
सीतामढ़ी के फेमस शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग
25 Sep, 2024 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी के साहू चौक स्थित एक शॉपिंग माल में सुबह-सुबह आग लग गई। आग लगने से लाखों की क्षति हुई है। समझा जाता है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। घटना सुबह 5:00 बजे हुई। घटना की सूचना पर पुलिस, अग्निशमन दस्ता और एसएसबी जवानों के कठिन प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। आगलगी में हुई क्षति का आंकलन अभी किया जा रहा है।
मौसम अलर्ट: बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना, लोगों को किया गया सतर्क
25 Sep, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश में बीते एक हफ्ते से मानसून कमजोर पड़ने के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं। हालांकि, अब गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने के आसार है। मानसून की सक्रियता बने होने के कारण पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है।
बिहार के इन 4 जिलों में भारी बारिश के आसार
अगले 24 घंटों के दौरान चार जिलों के सीतामढ़ी, मधुबनी ,किशनगंज और पश्चिमी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा जबकि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 27 सितंबर तक प्रदेश के अलग-अलग भागों हल्की वर्षा होने से मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा का प्रभाव देखने को मिलेगा। राजस्थान,गुजरात, पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों से मानसून लौटने के संकेत है। मंगलवार को पटना एवं आसपास इलाकों में दिन में तीखी धूप से लोग परेशान रहे।
तीन से चार डिग्री अधिक गर्मी महसूस हो रही
तापमान में वृद्धि और नमी के कारण वातावरण का ताप बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी है। लोग दर्ज तापमान से तीन से चार डिग्री अधिक गर्मी महसूस कर रहे हैं। मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने बताया कि आसमान साफ रहने और निचले स्तर पर नमी की मात्रा अधिक रहने से लोगों को सामान्य से अधिक गर्मी महसूस हो रही है।
हालांकि, मौसम में बदलाव आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 39.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।
यात्रियों को बड़ी राहत: भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू
25 Sep, 2024 11:27 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर- किऊल रेलखंड पर तीन दिन बाद बुधवार से तीनों का परिचालन पूरी तरह सामान्य हो गया है। अप लाइन में सुबह में पहली ट्रेन हावड़ा-गया एक्सप्रेस गई। जबकि डाउन मार्ग पर रांची गोड्डा एक्सप्रेस गुजरी।
ट्रेनों का परिचालन पहले की तरह सामान्य होने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। जमालपुर जंक्शन पर सुबह से ही पटना व भागलपुर सहित और दूसरी जगहों पर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ रही। ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए यात्री पूछताछ काउंटर पर पहुंचते रहे।
ट्रैक गार्डर पर चढ़ गया था बाढ़ का पानी
तीन दिनों से सन्नाटा पसरे टिकट काउंटर पर भी गुलजार रहा। दरअसल, भागलपुर- किऊल रेलखंड के बरियारपुर-रतनपुर के बीच रेल पुल संख्या 195 के ट्रैक गार्डर पर बाढ़ का पानी भर जाने के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया था।
मंगलवार को कम हुआ पानी
मंगलवार की शाम जलस्तर 22 से 23 सेंटीमीटर कम होने के बाद रेलवे की टीम ने सुरक्षा की जांच की और गुड्स ट्रेन चलकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य कराया। बुधवार से पूर्व ट्रेनों का परिचालन बहस कर दिया गया है इस रेलखंड से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन है दूसरे रूट से नहीं जा रही है।