बिहार-झारखण्ड
राजस्थान से बिहार आया दूल्हा; शादी के बाद दिनदहाड़े की दुल्हन छीनने की कोशिश
30 Sep, 2024 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के माता मुंडेश्वरी धाम में रविवार को विवाह के बाद ई-रिक्शा से कृष्णापुर (हरिपुर) लौट रहे वर पक्ष को घेरकर तीन बाइकों पर सवार बदमाशों ने सरेराह दुल्हन को छीनकर भागने का प्रयास किया।
विरोध करने पर बदमाश वर पक्ष की पिटाई करने लगे, इसी बीच भगवानपुर जाने के क्रम में सरैयां गांव निवासी कमलेश सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) बाइक से वहां पहुंचे और माजरा समझ बदमाशों को डांट-फटकार लगाई।
इतने में सामने से डायल 112 की पुलिस गश्ती जीप को सामने से आता देख सारे बदमाश भाग खड़े हुए। वर पक्ष राजस्थान के पाली जिले के सोजत सिटी थाना के बोयल गांव से स्थानीय लड़की से विवाह करने आया था। एक महिला के माध्यम से विवाह तय हुआ था, इसके एवज में वधू पक्ष को बीस हजार रुपये भी दिए थे।
दो दिन पहले ही तय हुई थी शादी
दूल्हे विनोद कुमार के पिता जोरा राम ने बताया कि दो दिन पहले ही पुत्र का विवाह एक महिला के माध्यम से तय हुआ था। उन्होंने 20 हजार रुपये कपड़ों की खरीदारी के लिए दुल्हन पक्ष को दिया था। घटना के बाद इस विवाह पर संदेह हो रहा है।
थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष को बुलाया गया है। आने के बाद मामले का पर्दाफाश होगा। अभी वधू की आयु का भी सत्यापन कराया जाएगा। किन शर्तों पर विवाह किया गया है, इसका भी पता किया जा रहा है।
मंइयां सम्मान यात्रा में JMM का चुनावी प्रचार, जनता के सामने पेश की उपलब्धियां
30 Sep, 2024 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. विधायक कल्पना सोरेन और महिला मंत्री बेबी देवी के नेतृत्व में मंइयां सम्मान यात्रा चल रही है, जिसमें जनता की भारी भीड़ जुट रही है. इस यात्रा के दौरान सरकार की उपलब्धियों को बताया जा रहा है. इसे चुनाव से पहले JMM का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है, खासकर महिला वोटरों को ध्यान में रखते हुए.
JMM प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि इस यात्रा में लोगों की संख्या झारखंड की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी. उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा में दिख रहा उत्साह विपक्षी पार्टियों के लिए चिंता का कारण बन रहा है. पांडे ने कहा कि यह योजना राजनीति में एक नया अध्याय लिखेगी और विधायक कल्पना सोरेन की यात्रा से दिल्ली तक हड़कंप मचा हुआ है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने इस यात्रा को राजनीति से प्रेरित नहीं बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की राजनीतिक जमीन खिसक रही है, जिससे वे घबरा गए हैं. कांग्रेस ने जन सेवा के काम करने की बात कही और आरोप लगाया कि बीजेपी अब गठबंधन की जीत के लिए चिंतित है.
साथ ही भाजपा विधायक सीपी सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह मइया सम्मान यात्रा नहीं, बल्कि मइया अपमान यात्रा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब JMM की सरकार आई थी, तब उन्होंने हर महिला को 6000 रुपये हर महीने देने का वादा किया था, लेकिन अब सिर्फ 1000 रुपये दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि JMM की सरकार ने जनता को सिर्फ ठगा है और अब यात्रा निकालने की हिम्मत दिखा रही है. इस तरह JMM की मइया सम्मान यात्रा चुनावी माहौल में गर्माहट ला रही है, जबकि विपक्ष भी इस पर नजर बनाए हुए है.
अवैध खनन रोकने के लिए सरकार का नया प्लान
30 Sep, 2024 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश के बालू माफियाओं की आर्थिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनके खिलाफ तीनतरफा कार्रवाई हो रही है। एक ओर बिहार पुलिस खान एवं भू-तत्व विभाग के साथ मिलकर अवैध बालू-गिट्टी के कारोबार पर अंकुश के लिए अपनी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है।
वहीं, दूसरी ओर प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) भी बालू माफिया के खिलाफ अपनी गतिविधियां तेजी से बढ़ा रही हैं। इसी कड़ी में अब दर्जन भर जिलों के बालू माफिया को तड़ी पार या जिलाबदर करने की योजना बन रही है।
आर्थिक अपराध इकाई विगत कुछ वर्षो से बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। खान व भू-तत्व विभाग के कुछ अफसरों पर भी इसी कड़ी में पूर्व में कार्रवाई की गई है। अब आर्थिक अपराध इकाई ने राज्य के दर्जन भर जिलों के 50 से अधिक बालू माफिया को सूचीबद्ध किया है।
सूत्रों की मानें तो जिलावार इन बालू माफिया पर आर्थिक अपराध इकाई बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। इन्हें तड़ी पार या जिलाबदर करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इकाई ने इस संबंध में संबंधित जिलों से प्रस्ताव मांगा है।
इन जिलों के बालू माफियाओं का नाम शामिल
ईओयू की ओर से जिन जिलों को इस संबंध में निर्देश भेजे गए हैं, उनमें भोजपुर, औरंगाबाद के नौ-नौ, पटना के 13, रोहतास, सारण के आठ-आठ, बांका और गया के तीन से चार बालू माफिया के नाम शामिल हैं।
इन सभी पर अवैध तरीके से बालू खनन कर टैक्स चोरी के आरोप हैं। जिलों से प्रस्ताव मिलते ही इन्हें जिलाबदर करने की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। बता दें कि बालू के अवैध खनन मामले में ईडी ने आदित्य मल्टीकाम, ब्राडसंस के 10 पूर्व निदेशकों पर कार्रवाई की है।
पुंज सिंह और अजय सिंह पर ईडी ने कसा शिकंजा
इन दो प्रमुख कंपनियों की वजह से सरकार को करीब पांच सौ करोड़ से अधिक के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है। बीते एक सप्ताह में बालू सिंडिकेट में शामिल पुंज सिंह और अजय सिंह पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए इन्हें अपनी गिरफ्त में लिया है।
बिजली निगरानी में ड्रोन का इस्तेमाल, उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा
30 Sep, 2024 03:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अत्याधुनिक तकनीक राज्य की बिजली व्यवस्था को मजबूत करने में कारगर होगी। इससे जहां कई दशक पहले बने भारी-भरकम ट्रांसमिशन लाइनों की अद्यतन स्थिति का अनुमान लगाया जा सकेगा, वहीं पुनरुद्धार के लिए झारखंड ऊर्जा संचरण निगम पूरी योजना तैयार कर सकेगा।
इस सिलसिले में राज्य में पहली दफा ड्रोन पेट्रोलिंग का इस्तेमाल करने की योजना है। पूरी तरह वैज्ञानिक तरीके से संपन्न की जाने वाली इस कवायद में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के जरिए संचरण व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।
ये उपकरण बताएंगे कि टावर कितना क्षतिग्रस्त हुआ है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस किस स्तर का है? दुर्गम पहाड़ियों से गुजर रही ट्रांसमिशन लाइनों की अद्यतन स्थिति जानने के लिए एआई का इस्तेमाल किया जाएगा।
झारखंड की सबसे पुरानी ट्रांसमिशन लाइनों में फरक्का-ललमटिया, ललमटिया-साहिबगंज और मैथन-जामताड़ा ट्रांसमिशन लाइन शामिल हैं, जिसका निर्माण 60-70 वर्ष पूर्व हुआ था।
तीनों बिजली ट्रांसमिशन लाइन और इसमें लगे टावरों की हालत काफी जर्जर बताई जाती है। ये ट्रांसमिशन लाइन और इसमें लगे बिजली टावर ऐसे स्थानों से गुजरते हैं, वहां मानव का जाना काफी कष्टप्रद और जोखिमों से भरा है। इसके रखरखाव के दौरान सबसे ज्यादा घटनाएं सर्पदंश की होती है।
एक बार अगर लाइन डिस्टर्ब हो जाए तो फाल्ट ढूंढ़ने और उसे दुरुस्त करने में कई दिन लग जाते हैं। इन अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से तीनों ट्रांसमिशन लाइन को बदलने में मदद मिलेगी।
इससे संताल परगना इलाके में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी। योजना के मुताबिक एक दिन में 10 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइन का विजुअली निरीक्षण इस माध्यम से संपन्न होगा।
पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद इसके पुनरुद्धार की फूलप्रूफ योजना तैयार की जाएगी। झारखंड ऊर्जा संचरण निगम के पूर्व भारत सरकार की पावर ग्रिड कारपोरेशन आफ इंडिया (पीजीसीआइएल) ने इस योजना पर सफलतापूर्वक कार्य किया है।
झारखंड ऊर्जा संचरण निगम ने हाल के वर्षों में राज्य में संचरण लाइनों का बड़ा नेटवर्क तैयार किया है। बिजली की बेहतर और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति व्यवस्था इसके कारण संभव हो पाई है। इसी प्रयास के तहत उन तीन ट्रांसमिशन लाइनों के पुनरुद्धार की योजना है। यह महती कार्य पूरा हो जाने के बाद इसके जीर्णोंद्धार कार्य में तेजी आएगी। ऊर्जा संचरण निगम के अधिकारी पूरी तत्परता से इस कार्य को पूरा करेंगे। - केके वर्मा, एमडी, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम
राज्य में इन ट्रांसमिशन लाइनों का होगा पुनरुद्धार
220 केवी सिंगल सर्किट फरक्का-ललमटिया ट्रांसमिशन लाइन - 82 किलोमीटर
132 केवी डबल सर्किट ललमटिया-साहिबगंज ट्रांसमिशन लाइन - 51 किलोमीटर
132 केवी सिंगल सर्किट मैथन-जामतााड़ा ट्रांसमिशन लाइन - 34 किलोमीटर
सेल्फी के दौरान हुआ हादसा, दामोदर नदी की तेज धारा में बहा 10वीं का छात्र
30 Sep, 2024 10:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दामोदर नदी के काली मेला घाट पर रविवार की सुबह करीब सात बजे सेल्फी व रील बनाने के दौरान 10 वीं कक्षा का छात्र प्रशांत कुमार जायसवाल नदी में गिर गया। धारा तेज होने के कारण वह बह गया। प्रशांत डुमरी चार नंबर का रहने वाला है।
नीचे डुमरी बस्ती के पास उसका शव बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह अपने एक दोस्त के साथ पार्क घूमने की बात कहकर वह घर से निकला था। वह अपनी साइकिल लेकर गया था। इधर, प्रशांत व उसका दोस्त पार्क जाने की जगह काली मेला घाट पहुंच गए।
रील बनाने के दौरान फिसला पैर
प्रशांत मोबाइल से सेल्फी व रील बनाने लगा। तभी उसका पैर फिसल गया, वह नदी में जा गिरा। पानी की तेज बहाव में बह गया। इधर, उसके दोस्त ने यह देख शोर मचाया। तब आसपास के लोगों की भीड़ जुटी। प्रशांत की खोजबीन में कुछ लोग नदी में उतरे, पर पता नहीं चला।
सूचना पाकर झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह पहुंचीं। पुलिस व विधायक ने मुनीडीह से गोताखोर बुलाए। गोताखोर मनोरंजन बाउरी व उनके साथियों की दस सदस्यीय टीम ने चार घंटे तक नदी में छात्र की खोज की। बावजूद उसका अता-पता नहीं चला।
घर का इकलौता चिराग था प्रशांत
डुमरी में रहने वाले दिनेश जायसवाल का इकलौता पुत्र था प्रशांत। वह भागा स्थित स्वतंत्र भारत विद्यालय में पढ़ता था। वह स्वभाव से शांत व मिलनसार था। उसके नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही मां वंदना देवी, छोटी बहन मनीषा एवं वैष्णवी बदहवास हो गईं। इनके आंसू थम नहीं रहे हैं। इस मौत मातम का माहौल है।
केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी
29 Sep, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र को पाकिस्तान के नंबर से दी गई है। अमरेंद्र कुमार को सुबह फोन आया था। उन्होंने बेगूसराय के डीएम और एसपी को इसकी लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि फोन करने वाले ने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और मुझे गालियां दीं। फिर कहा कि तुम दोनों का हश्र बुरा होगा। अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। वह 2019 से 2024 के चुनाव तक गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे हैं। अभी वे बीजेपी के खगड़िया जिला प्रभारी हैं और भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल सदस्य भी हैं। उन्होंने पुलिस में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
लापता ई-रिक्शा चालक का शव खेत में मिला
29 Sep, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय । बिहार के बेगूसराय में पिछले कई दिनों से लापता ई-रिक्शा चालक अमन उर्फ शाहिद का शव एक खेत में मिला है। पुलिस का कहना है कि युवक का शव मकई के खेत से मिला है। मृतक 24 साल का था। वह नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया वार्ड 35 में रहता था और ई-रिक्शा चलाता था।
जानकारी के अनुसार वह चौक से सवारी लेकर निकला था जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। फिर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नगर थाने में दर्ज कराई थी। अब खेत में उसका शव मिला है। इस घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने शव के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। शव पर गले में गमछा लपेटकर हत्या करने के निशान थे। साथ ही उसके हाथ-पैर तोड़े गए थे और उंगलियों पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे आशंका है कि उसको बेरहमी से टॉर्चर किया था। घटना से आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या के बाद से उसका ई-रिक्शा गायब है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या लूटपाट के इरादे से की गई होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वह शाम 5 बजे नवाब चौक से सवारी लेकर अपने ई रिक्शा से गया था। उसके बाद घर वापस नहीं लौटा। इस घटना पर हेडक्वार्टर डीएसपी ने कहा कि लापता ई-रिक्शा चालक का शव बरामद कर लिया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ही हत्या के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा।
स्वच्छता ही सेवा-2024 के तहत शनिवार को युवा संपर्क कार्यक्रम एवं स्टशनों तथा ट्रेनों के शौचलयों की गहन सफाई अभियान
29 Sep, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा-2024 का आयोजन किया किया जा रहा है। इसी कड़ी में 12वें दिन शनिवार 28 सितंबर को स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में युवा संपर्क कार्यक्रम का आयोजन तथा स्टेशनों, ट्रेनों व सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई को और बेहतर बनाने हेतु गहन सफाई अभियान चलाया गया। पूर्व मध्य रेल के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विवरण निम्नानुसार है-
1) धनबाद मंडल के गोमो, पारसनाथ, कोडरमा, बरकाकाना, पतरातू, रेणुकूट, चोपन एवं धनबाद स्टेशनों पर युवा संपर्क कार्यक्रम के बैनर तले रेलवे स्टेशन परिसर में सार्वजनिक शौचालय एवं रेलगाड़ियों के शौचालय में गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्रियों से संपर्क कर स्वच्छता एवं उससे होने वाले लाभ से अवगत कराया गया।
2) समस्तीपुर मंडल में सहरसा, रक्सौल, जयनगर और दरभंगा स्टेशनों पर युवा संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत शौचालयों की गहन सफाई की गयी । साथ ही अन्य स्टेशनों पर भी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई के साथ सेल्फी प्वाइंट लगाया गया एवं यात्रियों से संपर्क कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
3) सोनपुर मंडल में नवगछिया स्टेशन पर एनजीओ के सदस्यों द्वारा युवा संपर्क कार्यक्रम के अंतर्गत यात्रियों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाया गया । साथ ही सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, खगड़िया, मुजफ्फरपुर एवं मानसी स्टेशनों पर सफाई मित्रों की सहायता से शौचलयों एवं पानी के बूथों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया। खगड़िया स्टेशन पर सफाई मित्रों के स्वास्थय जांच हेतु जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
4) दानापुर एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल में भी विभिन्न स्टेशनों एवं कालोनियों में आज के थीम युवाओं से संपर्क और स्टेशनों तथा ट्रेनों के शौचलयों की सफाई हेतु अभियान चलाया गया एवं युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
सीएम नीतीश ने की जमीन सर्वे पर उच्च स्तरीय बैठक, कहा- समयबद्ध तरीके से हो भू- सर्वेक्षण
29 Sep, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की उच्चस्तरीय समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित इस समीक्षा बैठक के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त की प्रक्रिया चरणबद्ध तरीके से चलाई जा रही है। विशेष सर्वेक्षण संबंधित जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पदाधिकारियों के जरिए शिविर लगाकर सर्वे कार्य से संबंधित लोगों की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाय। इस दौरान भूमि धारकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भूधारकों को डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए अधिक समय दिया जाए ताकि कार्यालयों में अनावश्यक भीड़ ना लगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल कार्यालयों में लंबित म्यूटेशन एवं परिमार्जन के मामलों का तेजी से अभियान स्वरूप निष्पादन सुनिश्चित कराया जाए ताकि भूमि धारकों को समुचित डॉक्यूमेंट्स मिल सके। उन्होंने ये भी कहा कि सर्वे के लिए डॉक्यूमेंट्स का काम म्यूटेशन, परिमार्जन और अभिलेखों के दुरूस्त करने का काम समानांतर तरीके से चलते रहना चाहिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण प्रक्रिया का व्यापक प्रचार किया जाए। साथ ही अंचल स्तर पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति के लिए समुचित कार्रवाई की जाए। साथ ही उच्च स्तर पर सर्वेक्षण कार्य की सतत निगरानी एवं समीक्षा करते रहने का भी निर्देश दिया। भूमि विवाद राज्य में आपराधिक घटनाओं का मुख्य कारण है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भू सर्वेक्षण का कार्य पूरा कर भू-अभिलेखों का अद्यतीकरण कराएं और यह सुनिश्चित करें कि सारे भू अभिलेख डिजिटली भूधारकों को उपलब्ध हो सकें। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ। एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव जय सिंह, निदेशक, भू अभिलेख एवं परिमाप जे. प्रियदर्शिनी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
दरभंगा में हुई दुखद घटना, तीन महिलाओं की ट्रेन से कटकर हुई मौत
28 Sep, 2024 02:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के दरभंगा में शीशों में बन रहे बाईपास रेलवे स्टेशन के रेल लाइन के पास तीन महिलाएं ट्रेन की चपेट में आ गईं. ट्रेन की चपेट में आने से गोपालपुर में इन तीन महिलाओं की मौत हो गई है. तीनो महिलाएं एक ही परिवार की हैं. दरभंगा में ये बाईपास नया-नया बनाया गया है. रेलवे स्टेशन में तीनों महिलाएं इसी बाईपास के पास शौच करने के लिए गई हुई थीं. इस दौरान स्पीडी ट्रायल कर लौट रहे ट्रेन की चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं, जिससे तीनों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है.
पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तनाव
इस दौरान ट्रायल इंजन की चपेट में आने से तीनों महिलाओं की मौत हो गई है. ये सभी महिलाएं शौच के लिए रेलवे लाइन के पास गई थी. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई हैं. घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान बबीता देवी, ममता देवी और देवकी देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थीं. दरभंगा के ककरघट्टी शिशो के बीच बिछी नई रेललाइन के पास हुई है और घटना स्थल सदर के गोपालपुर के पास की है. वहीं इस दर्दनाक घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी आक्रोशित दिखे हैं. उन्होंने मौके पर विरोध भी जताया है.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
घटना उन्होंने पुलिस प्रशासन का भी विरोध किया. साथ ही कहा कि घर में अगर शौचालय होता तो ये तीनों महिला शौच के लिए घर से नहीं निकलतीं और आज इनकी मौत नहीं होती. गरीब परिवार के लोगों के यहां अभी भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में कौन इनकी मौत के लिए जिम्मेदार होगा.
गया पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पदयात्रा कर धर्म विरोधियों को देंगे जवाब
28 Sep, 2024 11:07 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बागेश्वर घाम सरकार आचार्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री शुक्रवार की देर रात काशी से सड़क मार्ग से गया पहुंचे। जहां बाबा बागेश्वर की एक छलक पाने के लिए बोधगया में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। जय श्री राम और बाबा बागेश्वर की जयकारे से पूरा बोधगया गुंज उठा। वहीं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों की भीड़ देख कर होटल से बाहर निकल गए। इस दौरान उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा कि हम गया जी तीन दिन रहेंगे। पितृपक्ष मेला के बाद गया जी आएंगे।
भारत में विचित्र स्थिति बनी हुई है
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री हम इस बार भी मैं कोई दरबार या कथा नहीं करेंगे। क्योंकि इससे परेशानी हो सकती है। इसलिए पितृपक्ष मेला के बाद भगवान विष्णु की नगरी में आएंगे। हम बिहार से बहुत प्रेम करते हैं। बिहार के बारे में आस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में भी चर्चा करते हैं। वहीं उन्होंने गया वासियों को बागेश्वर धाम आने का न्यौता भी दिया। आज भारत में विचित्र स्थिति बनी हुई है, यहां भगवान के प्रसाद मे मी मछली का तेल मिला देते हैं।
160 किलोमीटर का पदयात्रा करेंगे
बाबा बागेश्वर ने कहा कि पिछड़े लोगों से मिलने और जात-पात व उच्च नीच को खत्म करने के लिए बागेश्वर धाम से 21 नवंबर से 29 नंबर तक 160 किलोमीटर का पदयात्रा करेंगे। भारत में शांति के साथ सनातनी क्रांति की जरूरत है। इस मुहिम के माध्यम से धर्म विरोधियों के मुंह पर तमाचा मारेंगे। हम नहीं चाहते हिन्दू बेटियों के साथ अत्याचार, संतों की हत्या और बंगला देश में जो हिन्दुओं के साथ हो रहा है, वह नहीं हो। पदयात्रा के दौरान गांव-गांव जाकर लोगों को जगाने का काम करेगे। कुछ लोग वैष्णव धर्म को बर्बाद करने के लिए कुछ भी कर रहे हैं।
मंदिरों की शुद्धता के लिए ऐसा करना चाहिए
यूपी में समाजवादी पार्टी के अफजल अंसारी द्वारा गांजा पर बयान दिया गया था। बताया कि गांजा को भगवान शिव की बूटी समझ कर सभी साधु संत पीते है तो गांजा अवैध क्यों है। इसपर उन्होंने कहा कि पता नहीं अंसारी कहां रहते हैं। हम तो नहीं पीते है। सब एक नहीं होता। अंसारी नाम के लोग तो बहुत सारे आतंकवादी होते हैं पर सब नहीं है। मंदिरों की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए एक–एक गौशाला रखना चाहिए।
बक्सर में एक साथ 15 किन्नर गिरफ्तार, पुलिस ने बताई वजह
28 Sep, 2024 10:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेल यात्रियों द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के आलोक में शुक्रवार को विभिन्न ट्रेनों में किन्नरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। रेल पुलिस की कार्रवाई में 15 किन्नरों को रेल यात्रियों से जबरन पैसे वसूल करते गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया गया।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि विभिन्न ट्रेनों से सफर करने वाले रेल यात्री किन्नरों की ट्रेन में विभिन्न प्रकार से ज्यादती और अभद्रता करने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं।
कई दफा किन्नरों की अभद्रता और गलत व्यवहारों के कारण परिवार के साथ यात्रा कर रहे रेल यात्रियों को काफी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती थी।
सूचना के आलोक में शुक्रवार की सुबह से ही दिन भर विभिन्न ट्रेनों में किन्नरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए रेलवे की धाराओं के तहत 15 किन्नरों को गिरफ्तार करते हुए जुर्माना के लिए रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया गया, जहां तीन हजार रुपये जुर्माना वसूल करते हुए सभी को मुक्त कर दिया गया। निरीक्षक ने बताया कि किन्नरों के विरुद्ध उनका यह अभियान लगातार चलेगा।
दुर्गा पूजा में हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं
बक्सर के इटाढ़ी थाना परिसर में शुक्रवार को दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूजा समिति के सदस्यों जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता सीओ संतोष कुमार प्रीतम व थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को सीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा में डीजे पूर्णतः बंद रहेगा।
थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर मुख्य पार्षद संजय पाठक, उप मुख्य पार्षद सुनील कुशवाह, मुन्ना आलम,पंकज बसुधरी, सुखारी शर्मा, भुवर चौहान, राहुल कुमार, सुनील गुप्ता आदि मौजूद थे।
बिहार के 13 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानिए आज का मौसम अपडेट
28 Sep, 2024 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही वर्षा के कारण मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आई है। लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। हालांकि, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लिए संकट पैदा हो गया है।
अगले 24 घंटों में 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 24 घंटों के दौरान पांच जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज और गोपालगंज में अत्यंत भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। भारी बारिश के साथ-साथ तेज झोंके वाली हवा भी चलेगी, जिससे नुकसान के आसार हैं।
8 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी
जबकि, आठ जिलों के शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, सुपौल, मेधपुरा, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में मध्यम से भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शनिवार को आठ जिलों के दरभंगा, मधुबनी, कटिहार, भोजपुर, बक्सर, सहरसा, दरभंगा और समस्तीपुर जिले में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। वर्षा के कारण नदियों में जल स्तर में काफी वृद्धि होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। वहीं, ट्रफ लाइन उत्तर महाराष्ट्र, उत्तर पश्चिम बिहार से होते हुए बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है। इनके प्रभाव से खासतौर पर दक्षिणी भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अत्यंत भारी वर्षा व दक्षिणी भागों में भारी वर्षा की चेतावनी है।
मौसम में आए बदलाव के कारण नमी में वृद्धि होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। शुक्रवार को पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बनी रही। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में भारी वर्षा दर्ज की गई। अररिया के फारबिसगंज में सर्वाधिक वर्षा 340.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
जबकि राजधानी में 7.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री गिरावट के साथ 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि 31.7 डिग्री सेल्सियस के साथ राजगीर व जमुई में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मौसम में आए बदलाव काे देखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों रहने की सलाह दी है। इसके अलावा पशुओं को देखभाल करने की बात कही है।
इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा
अररिया के जोकिहाट में 306.4 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 285.0 मिमी, अररिया के पलासी में 280.8 मिमी, अररिया के रानीगंज में 269.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 268.4 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 246.6 मिमी, अररिया में 204.4 मिमी, सुपौल के राघोपुर में 203.0 मिमी, पूर्णिया के जलालगढ़ में 200.4 मिमी, पूर्णिया के ढेंगराघाट में 193.0 मिमी, पूर्णिया के कस्बा में 184.4 मिमी, सुपौल के परपतगंज में 180.3 मिमी, कटिहार के मनिहारी में 172.2 मिमी , मधेपुरा में 160.6 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 150.0 मिमी, पूर्णिया में 147.7 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 146.2 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 140.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
हाईकोर्ट ने दिया निर्देश, राज्यसभा चुनाव की हॉर्स ट्रेडिंग सीडी की जांच करेगी CBI
28 Sep, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में वर्ष 2016 में राज्यसभा चुनाव के दौरान हॉर्स ट्रेडिंग मामले में हाई कोर्ट ने सीबीआई को सीडी की जांच करने का आदेश दिया है। अदालत ने प्रार्थी को याचिका की कॉपी तथा राज्य सरकार की आपत्ति भी सीबीआई को देने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
मामले की सीबीआई जांच के लिए दानियल दानिश ने याचिका दायर की है। याचिका में वर्ष 2016 में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए बड़कागांव की तत्कालीन विधायक निर्मला देवी को प्रलोभन देने व उनपर दबाव डालने के आरोपों को लेकर सीआइडी के तत्कालीन एडीजी और वर्तमान डीजीपी अनुराग गुप्ता तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार की भूमिका की सीबीआई जांच कराने का आग्रह अदालत से किया गया है।
याचिकाकर्ता ने अदालत में क्या बताया?
प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि राज्यसभा चुनाव 2016 को प्रभावित करने के मामले में जगन्नाथपुर थाना में अनुराग गुप्ता, अजय कुमार एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गई थी। पूर्व में हाईकोर्ट में इसी मामले में निर्मला देवी के पति व पूर्वी मंत्री योगेंद्र साव की सीबीआई जांच करने की याचिका की सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग की ओर से कोर्ट को प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी दी गई थी।
हालांकि, अनुराग गुप्ता के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई हुई है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं दी गई। उनकी ओर से कोर्ट को बताया गया था कि अनुराग गुप्ता के खिलाफ पीसी एक्ट अब तक नहीं लगाया गया है। अनुराग गुप्ता एवं अन्य पर तत्कालीन राज्यसभा प्रत्याशी मुख्तार अब्बास नकवी एवं महेश पोद्दार के पक्ष में मतदान के लिए प्रलोभन देने का आरोप है।
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि इस मामले में योगेंद्र साव द्वारा मामले की सीबीआई जांच कराने का आग्रह हाईकोर्ट ने पूर्व में ही खारिज कर दिया है। है। प्रार्थी न तो मामले मे सूचक है और न ही गवाह है। इसलिए याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।
क्या है पूरा मामला
साल 2016 में राज्यसभा चुनाव के बाद बाबूलाल मरांडी ने एक आडियो टेप जारी किया था। इस कथित टेप में एडीजी अनुराग गुप्ता, तत्कालीन विधायक निर्मला देवी, उनके पति योगेंद्र साव के बीच बातचीत की बात सामने आई थी।
मामला सामने आने के बाद पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी। शुरुआती जांच के बाद निर्वाचन आयोग ने एफआइआर कराने का आदेश दिया था। गृह विभाग के अवर सचिव अवधेश ठाकुर के बयान पर सरकार ने तब जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया था।
मंदिर में चचेरे भाई ने की बहन से शादी, परिवार ने जताई नाराजगी; मां पहुंची थाने
28 Sep, 2024 10:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय के वीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते को कलंकित करते हुए भाई ने अपनी चचेरी बहन से ही शादी रचा ली। इसकी चर्चा गांव सहित क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त प्रेमी युगल ने दो दिन पूर्व बेगूसराय के चट्टी रोड स्थित एक मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के बीच दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आखिरकार दोनों ने आपस में शादी करने का फैसला कर लिया। इस संबंध में लड़की की मां ने वीरपुर थाना में आवेदन देकर पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। लड़की वाले थाने पहुंच गए हैं।
बेटी को बहला फुसलाकर ले गया: लड़की की मां
लड़की की मां का आरोप है कि आरोपित युवक ने पुत्री को शादी की नीयत से बहला फुसलाकर उसे अगवा कर लिया है। स्वजनों ने बताया कि लड़की कालेज में फार्म भरने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों प्रेमी जोड़े बालिग बताए जा रहे हैं।
हालांकि, वीरपुर पुलिस को दोनों प्रेमी युगल के मंदिर में शादी करने की जानकारी मिल चुकी है। पुलिस दोनों की बरामदगी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस दावा कर रही है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बेगूसराय में इससे पहले बीपीएससी शिक्षक ने भागकर रचा ली थी शादी
बता दें कि बेगूसराय में इससे पहले बीपीएससी शिक्षक ने भागकर शादी रचा ली थी। शिक्षक ने मंदिर में जाकर लड़की की मांग भरा था। इस शादी के बाद काफी बवाल मचा था। लड़की के घर वालों ने लड़के पर अपहरण का आरोप लगाया था। हालांकि, दोनों ने रजामंदी से शादी की थी।