बिहार-झारखण्ड
पुलिस कर्मियों की छुट्टी पर झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, नए निर्देश जारी
9 Oct, 2024 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान डॉ. संजय आनंदराव लाठकर ने सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी, एसएसपी, एसपी आदि को निर्देशित किया है कि दुर्गापूजा के कारण 15 अक्टूबर तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां स्थगित रहेंगी।
दुर्गापूजा के मद्देनजर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था ड्यूटी में जिलों में बड़ी संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। विशेष परिस्थिति में संबंधित एसपी, डीआइजी व आइजी के माध्यम से ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
एडीजी ने सभी अधिकारियों को सिपाही से पुलिस निरीक्षक स्तर तक के अधिकारियों को तैयार हालत में रखने का निर्देश दिया है।
जमशेदपुर में आज से 13 अक्टूबर तक नो इंट्री के समय में बदलाव
जमशेदपुर जिला पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा पर नौ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक नो इंट्री के समय में बदलाव किया है। यातायात डीएसपी के आदेशानुसार नौ से 12 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह पांच से 11.30 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन दोनों ओर से होगा।
वहीं, प्रत्येक दिन 11.30 बजे पूर्वाहन से अगले दिन सुबह पांच बजे तक बसों को छोड़कर भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। 12 और 13 अक्टूबर को सुबह छह से विसर्जन होने तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा दृष्टि से कुछ मानक तय किए है।
मरीन ड्राइव पर नौ से 13 अक्टूबर तक पूर्वाहन 11.30 बजे से प्रात पांच बजे तक भारी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। मरीन ड्राइव में भारी वाहनों की पार्किंग वर्जित है। भारी वाहनों को मानगो ट्रांसपोर्ट मैदान में खड़ी करें।
ये हैं जरूरी निर्देश
दोपिहया वाहन पर दोनों सवार हेलमेट का उपयोग करेंगे
तेज रफतार से वाहन नहीं चलाए, प्रेशर हार्न का प्रयोग नहीं करे।
चार पहिया वाहन में काली फिल्म का प्रयोग नहीं करेंगे।
वाहन चलाते समय.नशे की हालत में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा।
वाहनों की पार्किंग निर्धारित पार्किंग स्थल पर करे, सड़क किनारे नहीं।
किसी भी अनजान वस्तु को नहीं छुएंगे, ना ही उसे उठाने का प्रयास करेंगे, सूचना पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर दें।
वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातचीत नहीं करे, रैश ड्राइविंग नहीं करे।
झारखंड के विधायकों को मिलेगी बड़ी सौगात, 303 करोड़ रुपये होंगे खर्च
9 Oct, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के विधायकों के लिए आवास निर्माण को लेकर कैबिनेट ने 303.88 करोड़ रुपये के प्राक्कलन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी ने एकमत से सहमति प्रदान की। ये आवास एचईसी परिसर स्थित कोर कैपिटल एरिया के साइट-1 पर बनाने का प्रस्ताव है।
इसके साथ ही स्टेट आफ द आर्ट संस्थान के रूप में विकसित करने के निमित्त राजकीय पोलिटेकनिक, जगन्नाथपुर में नये भवन के निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य के लिए 76.35 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही तत्कालीन बिहार सरकार की अधिसूचना के तहत भूतलक्षी प्रभाव से जलदर में संशोधन करने की स्वीकृति दी गई। कैबिनेट ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के क्रियान्वयन में संशोधन की स्वीकृति दी।
पढ़ें सभी फैसले प्वाइंट टू प्वाइंट
- राज्य वित्त आयोग (अध्यक्ष एवं सदस्य की नियुक्ति, सेवाशर्त एवं प्रक्रिया) नियमावली, 2022 में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
झारखण्ड राज्य वन विभागीय सांख्यिकी संवर्ग नियमावली, 2024 की स्वीकृति दी गई।
- स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सरकारी माध्यमिक/ 2 विद्यालयों में लिपिक / लिपिक-सह-टंकक/टंकक/अन्य लिपिकीय सेवा सम्वर्ग में भर्ती, प्रोन्नति एवं सेवाशर्त को विनियमित करने हेतु "झारखण्ड राज्य लिपिक/लिपिक-सह-टंकक/टंकक/अन्य लिपिकीय सेवा संवर्ग (भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शत्तें) नियमावली को अंगीकृत किये जाने की स्वीकृति दी गई।
- वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य के 13 मध्य विद्यालयों को माध्यमिक (उच्च) विद्यालयों में उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई।
- गढ़वा नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत मल्टी परपस कल्चरल कंप्लेक्स निर्माण योजना के लिए द्वितीय पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि रु० 7.97 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखंड, रांची के अधीन गव्य तकनीकी संवर्ग के जिला गव्य विकास पदाधिकारियों (राजपत्रित) की विभागीय परीक्षा की उत्तीर्णता से विमुक्ति प्रदान किये जाने संबंधी प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।
- राज्य कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालय शिक्षक (नियुक्ति / प्रोन्नति एवं सेवा शर्त) नियमावली, 2017 में संशोधन की स्वीकृति दी गई।
- राज्य के अन्तर्गत 179 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 45 झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला के लिए वार्षिक रखरखव से संबंधित प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।
- विनोबाभावे विश्वविद्यालय हजारीबाग अंतर्गत हजारीबाग जिले के चौपारण में डिग्री महाविद्यालय, चौपारण के निर्माण कार्य हेतु 37.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
- कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा अंतर्गत पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य हेतु 39.09 करोड़ रुपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
- सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका अंतर्गत देवघर जिले के मारगोमुण्डा में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 33.10 करोड़ रुपये की स्वीकृति।
- विनोबाभावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतर्गत गिरिडीह जिले के तिसरी में डिग्री महाविद्यालय, तिसरी के निर्माण कार्य कि लिए 38.34 करोड़ रुपये की स्वीकृति।
- सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका अंतर्गत जामताड़ा जिले के नारायणपुर में में डिग्री महाविद्यालय, नारायणपुर के निर्माण के लिए 38.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई।
- विनोबाभावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग अंतर्गत हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधान सभा क्षेत्र में डिग्री महाविद्यालय के निर्माण कार्य के लिए 33.85 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
आज पटना में छाए रहेंगे बादल, कुछ इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश
8 Oct, 2024 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पुरवा के प्रवाह से रात के तापमान में गिरावट आने से सिहरन का प्रभाव बना रहेगा। प्रदेश में मानसून की विदाई का समय आ गया है।
13-14 अक्टूबर तक इसके लौटने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी देशों में बर्फबारी होने के बाद प्रदेश वासियों को ठंड का पूरी तरह से अहसास होगा। प्रदेश में अभी मानसून का प्रभाव बना हुआ है। पुरवा हवा के कारण मानसून को मजबूती मिल रही है। इसके कारण कुछ जगहों पर बादल के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के मटियानी में 26.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 36.0 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।
दिन में धूप निकलने से महसूस होगी गर्मी
पटना और आसपास इलाकों में दिन में धूप निकलने से लोगों को हल्की गर्मी का अहसास हुआ, जबकि शाम होते ही पुरवा के कारण बादल छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहा।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा भागलपुर के सुल्तानगंज में 12.6 मिमी, बेगूसराय में 8.4 मिमी, नवादा के अकबरपुर में 6.4 मिमी, औरंगाबाद के बारूण में 6.0 मिमी, मुंगेर के धरहरा में 3.8 मिमी, बोधगया में 2.6 मिमी, मुंगेर में 2.0 मिमी, भागलपुर के कोलगांव में 1.8 मिमी, बांका में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
BPSC शिक्षक रहें सतर्क, शिक्षा मंत्री के बड़े एक्शन से बढ़ेंगी चुनौतियां
8 Oct, 2024 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि राज्य में जिन शिक्षकों ने गलत तरीके से और फर्जी प्रमाण पत्रों पर नियुक्ति पायी है। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई जल्द होगी। दशहरा के बाद संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार होगी। इस मामले में निगरानी विभाग के स्तर से भी जांच जारी है और कार्रवाई भी हुई है।
उन्होंने यह भी कहा कि काउंसलिंग के बाद शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की गहराई से जांच करायी जाएगी। यदि जांच में कोई गड़बड़ी पायी गयी तो संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
अनुकंपा नियुक्ति पर भी आया जवाब
अनुकंपा पर नियुक्ति संबंधी प्रश्न पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनुकंपा के मामले में 6421 पदों पर नियुक्ति हेतु मंत्रिमंडल से स्वीकृति ली जा चुकी है और नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू करायी जाएगी।
बिहार में तेज रफ्तार पर लगेगी लगाम, NH और SH पर सरकार तय करेगी नई गति सीमा
8 Oct, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), राजकीय राजमार्ग (एसएच) समेत पथ निर्माण और शहरी निकायों की सड़कों पर वाहनों की गति सीमा तय करने का काम दिसंबर तक हो सकता है। सड़क सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार ने सभी प्रमुख सड़कों पर वाहनों की गति सीमा निर्धारित करने का निर्णय लिया है।
परिवहन विभाग की अध्यक्षता वाली यह कमेटी नवंबर के अंत तक अपनी रिपोर्ट दे सकती है। इस कमेटी में एडीजी यातायात उपाध्यक्ष जबकि राज्य परिवहन आयुक्त सदस्य सचिव हैं।
इसके अलावा परिवहन, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार राज्य पथ विकास निगम, बिहार राज्य पुलिस निर्माण निगम एवं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी कमेटी में शामिल किया गया है।
गति सीमा तय करने में आम जनता की भी राय ली जाएगी
परिवहन विभाग के अनुसार, यह कमेटी सड़क सुरक्षा परिषद, संबंधित निर्माण एजेंसी और सभी जिलों के डीएम से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद अलग-अलग सड़कों एवं क्षेत्रों के लिए गति सीमा निर्धारित करेगी। इसके अलावा गति सीमा तय करने में आम जनता की भी राय ली जाएगी।
गति सीमा तय होने के साथ ही अधिक दुर्घटना वाले क्षेत्र भी चिह्नित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख जगहों पर कैमरे लगाए जाने की भी योजना है, ताकि यातायात नियम तोड़ने पर ऑनलाइन ई-चालान काटा जा सके।
विभागीय रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में सड़कों पर ओवरस्पीड और ओवरटेक करने के कारण सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें भी सर्वाधिक हादसे एनएच पर हो रहे हैं। ओवरस्पीड से दुर्घटनाओं में पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, बांका, जहानाबाद, बेगूसराय, दरभंगा व भोजपुर जिले सबसे आगे हैं।
हरियाणा-जम्मू-कश्मीर रिजल्ट पर चिराग का बयान, पीएम मोदी का लिया नाम
8 Oct, 2024 10:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती लगातार जारी है। फिलहाल कांग्रेस बढ़त बनाती हुई दिख रही है। अब इस चुनाव परिणाम को लेकर बिहार से भी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से नेता ने क्या कहा?
चिराग पासवान ने दी प्रतिक्रिया
चिराग पासवान ने कहा कि रुझान अभी आने शुरू हुए हैं। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से भाजपा ने दोनों जगहों पर मेहनत की है और जिस तरह से हरियाणा में भाजपा का 10 साल का कार्यकाल रहा है, मैं मानता हूं कि जनता का प्रधानमंत्री और भाजपा पर भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि शाम तक जो नतीजे आएंगे, वो वैसे ही होंगे, जैसी हम उम्मीद कर रहे हैं।
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया
झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस -67+ सीटें ला रही हैं।
गोगो दीदी योजना के फॉर्म भरने पर लग सकती है रोक, सीएम सोरेन का बड़ा आदेश
8 Oct, 2024 10:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष में महिलाओं को लाभ पहुंचाकर अपने-अपने खेमे में करने की होड़ मची है। दोनों ओर घोषणाओं के स्तर पर चल रहा घमासान अब चुनाव आयोग और कानूनी कार्रवाई तक पहुंच चुका है।
महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की सम्मान राशि देने की हेमंत सरकार की मंइयां योजना की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने इसके मुकाबले गोगो दीदी योजना लाने का वादा किया है। इसमें महिलाओं के खाते में हर महीने 2100 रुपये भेजने की बात कही गई है।
भाजपा कार्यकर्ता महिलाओं से फॉर्म भी भरवा रहे
भाजपा के कार्यकर्ता इसके लिए महिलाओं से फॉर्म भी भरवा रहे हैं। झामुमो द्वारा इसपर आपत्ति जताए जाने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को ऐसे फार्म भरवाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दे दिया है। दूसरी ओर भाजपा ने इसे झामुमो की बौखलाहट बताते हुए फार्म भरवाने का अपना अभियान जारी रखने की घोषणा की है। अब इस मामले पर सीएम हेमंत ने एक्शन ले लिया है।
सीएम हेमंत सोरेन ने FIR करने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सभी जिला उपायुक्तों को आदेश दिया कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएं। राज्य में किसी को चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ने की आजादी नहीं है।
इससे पहले झामुमो ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए भाजपा के साथ ही चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। इस पोस्ट में कहा गया कि भाजपा लगातार चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है और चुनाव आयोग सो रहा है। भाजपा को नियम तोड़ने की विशेष छूट है क्या? यह भी तंज कसा गया कि इतनी छूट के बाद भी भाजपा लोकसभा चुनाव में 240 सीटें ही ला पाई।
चुनाव आयोग कहता है कि चुनाव से ठीक पहले किसी भी तरह के प्रलोभन की योजना का फार्म नहीं भरवाया जा सकता है। भाजपा के नेता और दलबदलू लगातार इसकी धज्जियां उड़ा रहे हैं और केचुआ (केंद्रीय चुनाव आयोग) शांत है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका संज्ञान लें अन्यथा आइएनडीआइए भी अब ऐसे ही हथकंडे अपनाएगा।
इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देशित किया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो। झारखंड में किसी को चुनाव आयोग के नियमों को तोड़ने की आजादी नहीं है। सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और सुसंगत धाराओं में मुकदमा करते हुए सूचना दें।
इस पोस्ट पर सबसे पहले रांची के उपायुक्त ने लिखा कि निर्देश का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित लोगों को निर्देशित किया गया है। कई जिलों के उपायुक्तो ने इससे संबंधित आदेश निकालते हुए लोगों को आगाह भी किया।
कल्याणकारी योजना में सरकार डाल रही रोड़े, हम पीछे नहीं हटेंगेः मरांडी
भारतीय जनता पार्टी ने सीएम के आदेश को असंवैधानिक करार दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि भाजपा के प्रति जनता के बढ़ते रुझान एवं समर्थन से मुख्यमंत्री बौखलाहट में हैं। ऐसा लगता है कि उन्हें संवैधानिक ज्ञान का अभाव है। वे गलत सलाहकारों से घिर चुके हैं।
मरांडी ने कहा कि पंच प्रण के तहत 'गोगो दीदी योजना' द्वारा भारतीय जनता पार्टी महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है। इस योजना के अंतर्गत महिलाओं के बैंक खातों में सरकार बनने के तुरंत बाद 2,100 रुपए प्रति माह भेजे जाएंगे। इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रूप से फार्म भरवा रहे हैं, ताकि महिलाओं को उनके अधिकार और सशक्तीकरण का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार इस जनकल्याणकारी योजना को बाधित करने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है और तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है, ताकि वे अपने मिशन से पीछे हट जाएं। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए कहा, ''आप चाहे जितने भी झूठे मुकदमे दर्ज करवा लें, हम भाजपा कार्यकर्ता आपके इन दमनकारी हथकंडों और गीदड़भभकी से डरने वाले नहीं हैं।
पहले भी आपने कई मुकदमे दर्ज कराए हैं, परंतु हम पीछे नहीं हटे और न ही हटेंगे। मैं खुद भी स्वयं आप लोगों के साथ मिलकर अपनी माताओं-बहनों के बीच जाकर उनकी उन्नति और प्रगति के लिए 'गोगो दीदी योजना' का फार्म भरवाऊंगा। भाजपा कार्यकर्ता महिला कल्याण के लिए हजारों मुकदमा, लाठी-गोली खाने को तैयार हैं।
भाजपा के सांगठनिक कार्यक्रमों में सरकारी हस्तक्षेप अवैध : हिमंत बिस्व सरमा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक्स पोस्ट पर असम सरकार के मुख्यमंत्री एवं झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभाव में आती है। अधिसूचना जारी होने तक प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा जब तक हम किसी नियम या संवैधानिक प्रविधान का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं। हमारी गतिविधियों में राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप अवैध माना जाएगा।
इस आदेश का दिया जा रहा हवाला
दो मई 2024 को एक प्रेस बयान के जरिए चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को अपनी प्रस्तावित लाभार्थी योजना के लिए विभिन्न सर्वेक्षणों की आड़ में मतदाताओं के विवरण मांगने को गंभीरता से लेते हुए इसे जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (1) के तहत रिश्वतखोरी व भ्रष्ट आचरण माना है।
उल्लेख किया गया है कि कुछ राजनीतिक दल और उम्मीदवार ऐसी गतिविधियों में लगे हुए हैं, जो वैध सर्वेक्षण और चुनाव के बाद लाभार्थी उन्मुख योजनाओं के लिए व्यक्तियों को पंजीकृत करने का पक्षपातपूर्ण प्रयास करते हैं।
आयोग ने आम चुनाव 2024 में कुछ उदाहरणों पर ध्यान देते हुए सभी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय दलों को एक सलाह जारी किया था कि वे किसी भी गतिविधि को तुरंत बंद कर दें और उससे दूर रहें, जिसमें किसी विज्ञापन और सर्वेक्षण के माध्यम से चुनाव के बाद लाभार्थी उन्मुख योजनाओं के लिए व्यक्तियों का पंजीकरण शामिल हो।
आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 127ए, 123(1) के वैधानिक प्रविधानों के तहत ऐसे किसी भी विज्ञापन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके तहत किसी तरह के लाभ के लिए मोबाइल नंबर जारी कर वोटरों का मिस्ड काल रजिस्टर करना, किसी स्कीम का लाभ लेने के लिए गारंटी कार्ड का वितरण करना और किसी तरह का फार्म जारी कर वोटर का विवरण लेना शामिल था।
नौकरी के नाम पर लूट: 40 हजार की सैलरी में यात्री बने शिकार
8 Oct, 2024 10:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरपीएफ ने सोमवार को धनबाद रेलवे स्टेशन से एक महिला समेत नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक भागने में सफल रहा। गिरोह में कुल छह सदस्य हैं, जिनमें से पांच बिहार के औरंगाबाद, जबकि छठा गया का रहने वाला है। सरगना औरंगाबाद के देव का अनिल सिंह है, जो पांचों आरोपितों को यात्रियों को लूटने के एवज में बतौर वेतन प्रति माह 40-40 हजार रुपये का भुगतान करता था।
देवर चकमा देकर भागा
गिरफ्तार आरोपितों में अनिल की पत्नी सुनैना देवी, औरंगाबाद के ही सुलैया का 45 वर्षीय वीरेंद्र सिंह व गया के खिजरसराय का 20 वर्षीय सूरज कुमार है। सुनैना का देवर सुनील पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। डेहरी आन सोन निवासी राजीव कुमार सिंह 12 सितंबर को धनबाद के प्लेटफार्म संख्या दो पर गंगा-सतलज एक्सप्रेस के आने का इंतजार कर रहे थे। वहां पीली साड़ी में एक महिला बैठी थी, जबकि एक व्यक्ति उसके पास टहल रहा था। कुछ देर बाद उसने राजीव से बातचीत शुरू कर दी।
कोल्ड ड्रिंक पीना पड़ा भारी
थोड़ी देर में जब ट्रेन पहुंची तीनों एक ही बोगी में सवार हुए। इस बीच उसने राजीव को कोल्ड ड्रिंक और चिप्स लेने की जिद की तो न चाहते हुए भी उन्होंने एक-दो चिप्स के साथ कोल्ड ड्रिंक पी ली। इससे उन्हें नींद आने लगी। अर्द्ध बेहोशी की हालत में उसने महसूस किया कि उसकी सोने की अंगूठी, पास में पड़े 25 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान कोई निकाल रहा है। इसी बीच वह बेहोश हो गया।
ऐसे पकड़ी गई महिला
बाद में डेहरी आन सोन पहुंचने पर उन्हें अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वस्थ होने के बाद राजीव 29 सितंबर को धनबाद पहुंचे। वह तब से लुटेरों की तलाश में थे। इसी बीच सोमवार को उनकी नजर उस महिला पर पड़ी, जिसने लूट की घटना के दिन पीली साड़ी पहन रखी थी। संयोग से वह सोमवार को भी उसी साड़ी में दिखी। इसके बाद उनकी निशानदेही पर तीनों पकड़े गए।
दो दर्जन चोर कोयला खदान में फंसे, CISF और पुलिस की घेराबंदी
7 Oct, 2024 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र की चांदमारी कोलियरी की 3/4 पिट इंकलाइन में शनिवार की रात लोहा व केबल चोरी करने के लिए करीब दो दर्जन चोर घुस गए। वे इंकलाइन के अंदर से लोहे के कई टब ले गए। इसकी भनक लगते ही पास में काम कर रहे कर्मियों ने इंकलाइन को चारों तरफ से घेर लिया।
उनके सामने कोई बाहर नहीं निकल सका था, रविवार देर शाम तक भी चोरों के अदंर ही मौजूद होने की बात कही जा रही है। मौके पर सीआइएसएफ व धनसार थाने से पुलिस भी पहुंच गई है, जो इंकलाइन को घेरे है। चांदमारी इंकलाइन से कई वर्षों से उत्पादन बंद है।
पानी बिजली की आपूर्ति भी ठप
इस इंकलाइन से चांदमारी के विभिन्न क्षेत्रों में पानी व बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसके अंदर काफी लौह सामग्री है, साथ ही केबल व मोटर भी हैं। जिन पर चोरों की नजर रही है। यहां कई बार चोर घुसकर चोरी कर चुके हैं। मोटर व केबल चोरी होने के कारण कई बार कॉलोनियों में पानी बिजली की आपूर्ति भी ठप हो चुकी है।
चोरों के घुसने के बाद रविवार को बस्ताकोला कोलियरी के पीओ अजय कुमार इंकलाइन पहुंचे। एक दर्जन कर्मियों के साथ इंकलाइन के अंदर जाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। बावजूद चोर नहीं मिले।
पुलिस और सीआइएसएफ जवान चोरों के इंकलाइन से निकलने का इंतजार कर रही है। माना जा रहा है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान वे कहीं छिप गए होंगे, या फिर वे बाहर निकलने में सफल हो गए होंगे।
IMD का अलर्ट: बिहार में फिर से बारिश की संभावना, 16 जिलों में बिगड़ सकता है मौसम
7 Oct, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
प्रदेश के दक्षिण मध्य व पूर्वी भागों में गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि अन्य भागों के एक या दो स्थानों पर छिटपुट वर्षा के आसार हैं। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। प्रदेश से मानसून की वापसी धीरे-धीरे आरंभ हो गई है।
सुबह-शाम आर्द्रता 70-80 प्रतिशत होने के कारण मौसम शुष्क बना रहेगा। दोपहर के समय सूर्य के प्रकाश से लोगों को गर्मी का अहसास होगा। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर में सर्वाधिक वर्षा 61.1 मिमी दर्ज किया गया।
रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस व 35.1 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना सहित 17 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा
गया के परैया में 12.4 मिमी, गया के टनकुप्पा में 6.8 मिमी, भागलपुर के नाथ नगर में 5.2 मिमी, कटिहार में 2.5 मिमी, नालंदा के सरमेरा में 2.4 मिमी, पूर्णिया में 2.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 1.8 मिमी, पूर्णिया के श्रीनगर में 1.6 मिमी, कटिहार के मानसी में 1.0 मिमी, पूर्णिया के धमदाहा में 0.8 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 0.6 मिमी, बेगूसराय के 0.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
छपरा और सोनपुर को मिली बड़ी सौगात, 3 नई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
7 Oct, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छपरा या सोनपुर से खुल कर दिल्ली जाने वाली तीन सुपरफास्ट ट्रेन के परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। छपरा या सोनपुर से दिल्ली जाने के लिए अंबिका भवानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस एवं अंत्योदय एक्सप्रेस शुरु होने की उम्मीद है।
सामाजिक कार्यकर्ता संदीप पांडेय की मांग पर छपरा या सोनपुर से दिल्ली के बीच अंबिका भवानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस एवं अंत्योदय एक्सप्रेस चलाने के लिए रेलवे ने संज्ञान लिया है। अब इसका प्रस्ताव मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय वाराणसी और सोनपुर मंडल द्वारा रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा।
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी एक जोड़ी नई ट्रेन
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए आनंद विहार और राधिकापुर के बीच एक नई ट्रेन 14012/14011 आनंद विहार टर्मिनस-राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।
नई ट्रेन का नियमित परिचालन आनंद विहार टर्मिनस से छह अक्टूबर से प्रत्येक रविवार तथा राधिकापुर से आठ अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
14012 आनंद विहार टर्मिनस-राधिकापुर साप्ताहिक एक्सप्रेस छह अक्टूबर से आनंद विहार टर्मिनस से रात्रि में 11.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद, गोरखपुर होते हुए तीसरे दिन रात्रि में बरौनी से 11.55 बजे, बेगूसराय से 00.14 बजे खुलकर अगले राधिकापुर पहुंचेगी।
वापसी में 14011 राधिकापुर-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस आठ अक्टूबर को राधिकापुर से 10.30 बजे प्रस्थान कर बेगूसराय 03.52 बजे एवं बरौनी संध्या 04.30 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के आठ, साधारण द्वितीय श्रेणी के तीन एवं जेनरेटर सह लगेज यान का एक तथा एलएसएलआरडी के एक कोच सहित कुल 22 कोच होंगे।
कार एजेंसी ने पुराने मॉडल को नए दाम में बेचा, उपभोक्ता आयोग ने सिखाया सबक
7 Oct, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
व्यावसायिक धूर्तता का यह अद्भुत उदाहरण है। हालांकि, निर्णय आने में लगभग 12 वर्ष लग गए। मामला नैनो कार की खरीद-बिक्री का है। अगर सर्विस सेंटर ने सच्चाई नहीं बताई होती तो खरीदार नए की कीमत देकर पुरानी कार पर चलने के लिए विवश होता।
पोल खुल जाने पर अब विक्रेता एजेंसी को कार की कीमत से थोड़ा ही कम जुर्माना भरने का आदेश हुआ है।मूलत: सारण जिला में डेरनी के रहने वाले धर्मनाथ प्रसाद यादव ने 2012 में 23 जनवरी को 170500 रुपये का भुगतान कर पटना में आशा मोटर्स से नैनो कार की खरीद की।
उसी वर्ष 28 दिसंबर को उन्हें सर्विस सेंटर से पता चला कि वह कार तो सेकेंड हैंड है। 2011 की जुलाई में मनोज कुमार उसके पहले खरीदार थे। उनके नाम टैक्स एनवायस रिकॉर्ड है। आशा मोटर्स और टाटा मोटर्स का चक्कर लगाने के बाद धर्मनाथ 2014 में 28 जनवरी को जिला उपभोक्ता आयोग पहुंचे।
आयोग के अध्यक्ष व सदस्य ने शिकायत को सही पाया। आशा मोटर्स को आयोग ने आदेश दिया कि वह धर्मनाथ को उसी मॉडल की नई कार दें, अन्यथा 12 प्रतिशत ब्याज के साथ भुगतान की गई राशि वापस करे।
ब्याज की गणना शिकायत की तिथि से होगी
इसके अलावा, मानसिक तनाव के एवज में एक लाख व कानूनी प्रक्रिया में खर्च के एवज में 50 हजार रुपये बतौर हर्जाना देना होगा। ब्याज की गणना शिकायत की तिथि से होगी। चार माह के भीतर भुगतान करना है, अन्यथा आगे उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा-71 के अंतर्गत कार्रवाई होगी। उसमें जेल की सजा भी होती है।
धर्मनाथ ने आशा मोटर्स, उसके प्रोपेराइटर व एजेंट के साथ टाटा मोटर्स के विरुद्ध शिकायत की थी। आयोग के समक्ष केवल टाटा मोटर्स का प्रतिनिधि ही उपस्थित हुआ। आशा मोटर्स से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
टाटा मोटर्स ने स्पष्ट बताया कि वह उत्पादक मात्र है। कार की खरीद-बिक्री का सौदा धर्मनाथ और आशा मोटर्स के बीच का है। आयोग ने इस तर्क को सही माना।
झारखंड CGL परीक्षा पर सवाल, पेपर लीक होने से रद्द करने की मांग तेज
7 Oct, 2024 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग तेज हो गई. रविवार (06 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #JSSC CGL Exam 2024 Cancel ट्रेंड करता रहा. रात 9 बजे तक 5 लाख से अधिक पोस्ट किए जा चुके थे. अभ्यर्थी अपने पोस्ट के माध्यम से जेएसएससी की कमियों और खामियों को भी बता रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि JSSC वाले साक्ष्य की मूल कॉपी मांगते हैं, मगर हमे इन पर भरोसा नहीं है. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 21 और 22 सितंबर को पूरे प्रदेश में सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.
इस परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो प्रश्नपत्र मिले थे, उनकी सील पहले से ही खुली हुई थी. अभ्यर्थियों ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में परीक्षा केंद्र के अधिकारियों से शिकायत की, तो उन्हें चुप रहने की धमकी दी गई. वहीं हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने छात्रों के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि सारे दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्न पत्र को बॉक्स से निकाला गया था. प्रश्नपत्र खोलते समय उसकी वीडियोग्रॉफी भी की गई थी. हालांकि, हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय के बयान से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं. छात्र नेताओं ने परीक्षा को रद्द करने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है.
आज से पूजा के दौरान JBVNL का अलर्ट मोड, इन जगहों पर होगी No Entry
7 Oct, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शहर में दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने आदेश जारी किया है।
विभाग को सोमवार से लेकर 13 अक्टूबर तक 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहना है। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में एंटी क्लाक वाइज बिजली अफसरों और कर्मियों की तैनाती की गई है।
बिजली कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कर्मी सुबह छह बजे से दिन के दो बजे तक, दो बजे से रात्रि 10 बजे तक और रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रहेंगे। गठित नियंत्रण कक्ष पूरे 24 घंटे एक्टिव रहेगा।
दुर्गा पूजा में दो हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
राजधानी में दुर्गा पूजा को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। दुर्गा पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए दो हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा, यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है।
नौ अक्बूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक सुबह आठ बजे से लेकर सुबह चार बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। इसके अलावा सभी पंडाल में सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। पंडाल में लगे कैमरा और सिटी कंट्रोल रूम से लोगों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।
पुलिस लाइन में क्यूआरटी को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता और यातायात थाना की पुलिस को भी नौ अक्टूबर से लेकर 13 अक्टूबर तक तैनात किया जाएगा।
एसएसपी ने जिला के सभी डीएसपी और थानेदार को आदेश दिया है कि वह 13 अक्टूबर तक हर रात अपने अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे।
नौ से 13 तक शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक निजी व यात्री वाहनों के लिए निर्देश
सभी प्रकार के निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सुजाता चौक की ओर वर्जित रहेगा।
सुजाता चौक की तरफ से मेन रोड में आने वाले सभी निजी वाहन सैनिक मार्केट जीएएल चर्च काम्पलेक्स तक ही जा सकेगी।
पिस्का मोड से न्यू मार्केट (रातू रोड) की ओर आने वाली सभी छोटी गाडियों का परिचालन शाम चार बजे से सुबह चार बजे तक मिनाक्षी सिनेमा मोड़ से पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक तथा यहीं से हरमू चौक की ओर होगी।
हरमू की तरफ से किशोरगंज होकर रातू रोड की तरफ आने वाले चार पहिया वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक ही होगा। इस ओर से आने वाले ऐसे सभी दो पहिया वाहन किशोरगंज से आगे पहाडी मंदिर गोड से मिनाक्षी सिनेमा मोड़ और रातू रोड होकर पिस्का मोड की ओर जाएंगे।
हरमू बाईपास रोड की तरफ से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पास से पीपर टोली होकर कटहल मोड व हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे।
झारखंड जमीन घोटाले में बड़ा मोड़, ED कोर्ट ने 11 आरोपियों की बढ़ाई टेंशन
5 Oct, 2024 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईडी कोर्ट ने बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले में निलंबित राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद सहित 11 आरोपितों की न्यायिक हिरासत अवधि 16 नवंबर तक बढ़ा दी है। इससे पूर्व जेल में बंद आरोपितों को वीसी के माध्यम से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
पेशी के बाद न्यायालय ने भानु प्रताप प्रसाद, अंतु तिर्की, सद्दाम, अफसर अली, विपिन कुमार सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरसाद अख्तर, शेखर कुशवाह, हजारीबाग का कोर्ट कर्मी इरशाद, कोलकाता के रजिस्ट्रार आफ एश्योरेंस के कर्मी तापस घोष और चौकीदार संजीत कुमार की न्यायिक हिरासत अवधि अवकाश को देखते हुए छह सप्ताह बढ़ा दी है।
हेमंत सोरेन की ओर से भी लगाई गई हाजिरी
इस मामले में जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से हाजिरी दी गई। जबकि तीन आरोपित आर्किटेक्ट बिनोद कुमार सिंह, जमीन के मूल रैयत राजकुमार पाहन एवं मनोज कुमार यादव व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में जज के सामने हाजिरी लगाई।
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम सहित आठ की हिरासत अवधि बढ़ी
ईडी कोर्ट ने मनी लांड्रिंग करने के आरोपित पूर्व मंत्री आलमगीर आलम, निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सहित आठ आरोपितों की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है। इससे पहले जेल में बंद आरोपितों को वीसी के माध्यम से शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जमानत पर चल रहे तीन आरोपितों ने कोर्ट के समक्ष हाजिरी लगाई।
अदालत ने अगली पेशी की तिथि 12 नवंबर की निर्धारित की है। मामले में अगली तिथि को आरोपितों पर आरोप गठन पर सुनवाई होगी। सभी को पुलिस पेपर सौंप दिया गया है। मामले में आलमगीर आलम, उनका आप्त सचिव संजीव कुमार लाल, नौकर जहांगीर आलम, वीरेंद्र राम, आलोक रंजन, नीरज मित्तल, सहयोगी तारा चंद एवं राम प्रकाश भाटिया की पेशी की गई। जबकि गेंदा राम, राजकुमारी एवं मुकेश मित्तल ने हाजिरी लगाई।