बिहार-झारखण्ड
दुर्गा पूजा में खराब मौसम का खतरा, बिहार के 14 जिलों में बिगड़ सकता है मिजाज
11 Oct, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण पश्चिम मानसून के कमजोर होने से दुर्गापूजा पर पटना सहित प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। लेकिन उत्तरी बिहार में बारिश का अनुमान लगाया गया है। लोगों के मेले का मजा किरकिरा हो सकता है। वहीं व्यापारियों को भी भारी घाटा सहना पड़ सकता है।
दुर्गा पूजा पर इन जिलों में बारिश के आसार
सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर व समस्तीपुर में दशहरा पर छिटपुट वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के कारण ही अगले 24 घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावना बन रही है।
हल्की ठंड की शुरुआत
24-48 घंटों के दौरान उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने से दिन के तापमान में वृद्धि व रात के तापमान में कमी आने के कारण सिहरन का प्रभाव बने रहने की संभावना है। अब सुबह-सुबह थोड़ी-थोड़ी ठंड लगने लगी है। तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। सूर्य के दक्षिणायन होने से धीरे-धीरे सूर्य के ताप में कमी आएगी।
बीते 24 घंटो में बारिश का हाल
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। समस्तीपुर के शिवजी नगर में सर्वाधिक वर्षा 36.4 मिमी दर्ज की गई। 34.2 डिग्री सेल्सियस पटना का तापमान दर्ज किया गया। 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी के आसपास बादलों की आवाजाही बने होने से मौसम सामान्य बना रहा।
समस्तीपुर के सरारी रंजन में 35.2 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 35.2 मिमी, बक्सर में 23.2 मिमी, भोजपुर के उदवंत नगर में 22.2 मिमी, समस्तीपुर के खानपुर में 16.8 मिमी, आरा में 14.6 मिमी, बक्सर के ब्रह्मपुर में 12.2 मिमी, सुपौल में 11.0 मिमी, वैशाली के पातेपुर में 8.4 मिमी, समस्तीपुर में 8.2 मिमी, सुपौल के पिपरा में 7.6 मिमी, भोजपुर के बिहिया में 7.6 मिमी वर्षा दर्ज हुई।
बिहार ने केंद्र के सामने बाढ़ के साथ गंगा और गाद का मुद्दा भी उठाया
केंद्र सरकार के साथ गुरुवार को नई दिल्ली में हुई बिहार के अधिकारियों की बैठक में राज्य में जल संसाधन प्रबंधन के पहलुओं पर सार्थक चर्चा हुई। गंगा के सतत प्रवाह, नदियों में गाद की समस्या, कोसी-मेंची लिंक परियोजना आदि विचारणीय विषय रहे। बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और बाढ़ से होने वाले नुकसान को कम करने के उपायों पर चर्चा हुई।
जल शक्ति मंत्रालय की सचिव देबाश्री मुखर्जी और बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल आदि उपस्थित रहे। कोसी-मेची लिंक परियोजना के क्रियान्वयन की प्रगति और इसमें आ रही चुनौतियों पर विचार करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने के लिए आवश्यक कदमों पर चर्चा हुई।
इंद्रपुरी जलाशय योजना और तिलैया ढ़ाढर अपसरण योजना के तहत जल संचयन, वितरण और जलाशयों के समुचित प्रबंधन पर विचार हुआ। बैठक के दौरान गंगा के सतत प्रवाह को बनाए रखने और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से इसका संरक्षण सुनिश्चित करने के लिए पर्यावरणीय प्रवाह के मानकों को सख्ती से लागू करने पर जोर दिया गया।
बिहार की नदियों में गाद को नियंत्रित करने और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए एक व्यापक और वैज्ञानिक नीति की आवश्यकता पर बल दिया गया। इसके लिए नदियों में गाद हटाने और उनके पुनः भराव को नियंत्रित करने के ठोस उपायों पर विचार किया गया।
इसके साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को संयुक्त परियोजना कार्यालय में सम्मिलित करने का मुद्दा उठाया गया, ताकि बिहार के जल संसाधन प्रबंधन परियोजनाओं में राज्य सरकार की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा, नेपाल में प्रस्तावित वाटर ट्रांसफर/डायवर्सन परियोजनाओं पर भी चर्चा की गई, जो क्षेत्रीय जल संसाधन प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण हैं।
पटना में अपराधियों का आतंक, 2 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग से फैली सनसनी
11 Oct, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना में 11 अक्टूबर की सुबह-सुबह क्राइम का करंट बढ़ता दिखाई दिया. शुक्रवार की सुबह दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने दो लोगों को गोलियों से भून डाला. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी है. घायल शख्स की भी हालत नाजुक बताई जा रही है. अपराधियों ने शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द के पास इस वारदात को अंजाम दिया है.
मृतक का नाम कनौजी शाह बताया जा रहा है. घायल का नाम राजू मांझी है. मिली जानकारी के अनुसार, वारदात 11 अक्टूबर, 2024 दिन शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6 बजकर 30 मिनट हुई. बताया जा रहा है कि अपराधी आए और एक के बाद एक गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. सबसे पहले कनौजी शाह को चार गोलियां मारी, उसके बाद राजू पर भी गोली बरसाईं. जिसमें राजू घायल हो गया और कनौजी शाह के इलाज के दौरान मौत हो गई.
पुलिस को घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस वारदात वाली जगह पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. घटना की दानापुर एएसपी ने पुष्टि की. उन्होंने कहा कि कनौजी शाह की मौत हो चुकी है. जबकि राजू मांझी पीएमसीएच में भर्ती है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है और हत्या के पीछे के विवाद का पता लगा रही है.
बिहार के लिए खुशखबरी! पटना से दिल्ली के बीच चलेगी वंदे भारत, जानें किराया और समय
11 Oct, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपावली और छठ में पटना से दिल्ली के बीच सभी ट्रेनों में नो-रूम है। ऐसे में रेलवे ने पहली बार पटना से दिल्ली के बीच स्पेशल वंदे भारत ट्रेन का शिड्यूल जारी कर टिकट का प्रयास कर रहे यात्रियों को राहत देने की कोशिश की है।
ट्रेन लगभग साढ़े 11 घंटे में दिल्ली से पटना का सफर तय करेगी। हालांकि, दिल्ली से पटना तक का सफर यात्रियों को बैठकर पूरा करनी होगी, क्योंकि स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाली ट्रेन स्लीपर वंदे भारत नहीं होगी। स्लीपर वंदे भारत अभी ट्रायल के फेज में है और संभावना जताई जा रही है कि ट्रायल पूरा होने के बाद उस ट्रेन को इस स्पेशल वंदे भारत की जगह रेगुलर कर दिया जाएगा।
रेल मंडल के अंतर्गत आरा और बक्सर जंक्शन रुकते हुए दिल्ली पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को ट्रायल के रूप में स्पेशल ट्रेन चलाने का पत्र रेलवे मंत्रालय ने जारी कर दिया है। ट्रेन 30 अक्टूबर तथा एक, तीन और छह नवंबर को दिल्ली से तथा 31 अक्टूबर के बाद दो, चार और सात को पटना से दिल्ली के लिए खुलेगी। बीच में आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज और कानपुर में ट्रेन का ठहराव दिया गया है।
11 घंटे 35 मिनट में तय होगी दूरी, पढ़ें टाइमिंग और स्टॉपेज
नई दिल्ली से सुबह करीब 8:25 खुलेगी कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू बक्सर रुकते हुए आरा जंक्शन पर शाम 7:10 बजे आएगी और शाम आठ बजे पटना में अपना सफर पूरा करेगी। वहीं, पटना से सुबह 7:30 में खुलकर आरा जंक्शन पर सुबह 8:7 मिनट पर और दिल्ली शाम 7 बजे पहुंचेगी।
दीपावली व छठ में आरा सहित बिहार आने वालों के लिए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है। दिवाली-छठ के दौरान ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग रूट्स से 283 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। रेलवे मंत्रालय ने आरा सहित बिहार आने व जाने वालों को राहत देने के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है।
कितना है किराया
वंदे भारत में दिल्ली से पटना का सफर भले ही बैठ कर तय करना होगा, लेकिन किराया तेजस एक्सप्रेस में थर्ड एसी में सोकर सफर करने से ज्यादा चुकाना होगा। वंदे भारत स्पेशल ट्रेन में एससी चेयर कार कोच का किराया 2575 रुपये है। वहीं एसी एग्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए आपको हर टिकट 4655 रुपये देना होगा। इसमें चार-नाश्ता और खाना भी शामिल है। तेजस में पटना से दिल्ली के सफर में थर्ड एसी के बर्थ के लिए 2485 रुपये देने पड़ते हैं।
खैनी के लिए हुआ विवाद, युवक की पिटाई के बाद मौत से मचा हड़कंप
11 Oct, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्थानीय थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव के पचबिगहवा टोला में बुधवार की देर रात एक युवक की पिटाई से मौत हो गई है। मृतक विकास कुमार 18 वर्ष विजय चौहान के पुत्र थे। घटना का कारण खैनी को लेकर उपजा विवाद बताया जाता है। जिसमें मृतक के भाई और उसे पिटाई करने वाले तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गई है।
जानें क्यों हुआ विवाद?
एसडीपीओ ने बताया कि विकास गांव के ही जितेंद्र चौहान के पास खैनी मांगने गया था। इसी पर दोनों के बीच तू तू मैं मैं हुई। जिसे लेकर जितेंद्र चौहान, सिकंदर चौहान, इंदल कुमार ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। उसके बाद विकास के बड़े भाई फुलेंद्र चौहान को बुलाया गया। फुलेन्द्र ने भी उसे डांट डपट कर थप्पड़ से पिटाई करते हुए उसे घर लाया।
जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी। जिसे लेकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फुलेंद्र के साथ जितेंद्र चौहान, इंदल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं मृतक विकास के बड़े भाई फुलेंद्र को हिरासत में लिए जाने के विरोध में ग्रामीणों ने डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 119 को एक घंटे से जाम कर दिया।
हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही
एसडीपीओ ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगो से घटना के बारे में पूछताछ की गई है। सड़क जाम स्थल पर एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी बबलू कुमार,सीओ सुशी कुमारी,थानाध्यक्ष निकुज भूषण,समाजसेवी रवि पासवान समेत पुलिस बल पहुंच ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया गया।
ग्रामीण मृतक के भाई को पुलिस हिरासत से मुक्त करने की मांग पर अड़े हुए थे। विजयादशमी पर्व होने के कारण जाम स्थल के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क जाम लगभग डेढ़ घंटे तक रहा। एसडीपीओ ने कहा कि अंत्यपरीक्षण कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। हिरासत में लिए गए मृतक के भाई समेत तीनों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा।
गोगो दीदी योजना से जुड़े 10 अहम सवालों के जवाब, जानें पूरी जानकारी
11 Oct, 2024 11:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीजेपी की गोगो दीदी योजना के एलान के बाद से झारखंड में सियासी भूचाल मच गया है। झामुमो ने जहां इस योजना को फर्जी बताया है तो वहीं बीजेपी लोगों से लगातार फॉर्म भरवा रही है। बीजेपी की गोगो दीदी योजना को लेकर कई लोगों के मन में कई सवाल भी उठ रहे हैं। तो आइए हम आज 10 सवालों के जरिए गोगो दीदी योजना से जुड़े आपलोगों के कन्फ्यूजन को दूर करेंगे।
गोगो दीदी योजना क्या है?
झारखंड में चुनाव से पहले भाजपा ने मंईयां सम्मान योजना के जवाब में गोगो दीदी योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं और बेटियों को 2100 रुपये प्रति महीना और 25,200 रुपये साल दिए जाने का दावा किया गया है।
गोगो दीदी का अर्थ क्या है?
गोगो संथाली भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ मां होता है। यानी इस योजना का अर्थ मां-दीदी योजना कह सकते हैं।
गोगो दीदी योजना का किसे मिलेगा लाभ?
बीजेपी की तरफ से दावा किया गया है कि झारखंड राज्य के हर गरीब परिवार की महिला और बेटी योजना से लाभ उठा सकती हैं।
गोगो दीदी योजना में उम्र सीमा
इस योजना के लिए भी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष से 60 साल रखी गई है।
गोगो दीदी योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
गोगो दीदी योजना के लिए फिलहाल आवेदन प्रक्रिया के बारे में आधिकारिक जानकारी उपलब्ध न…
गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा किसने की ?
भाजपा ने मंईयां सम्मान योजना के जवाब में गोगो दीदी योजना लाने की घोषणा की है।
गोगो दीदी योजना को लेकर प्रदेश सरकार का क्या है रुख?
गोगो दीदी योजना को लेकर प्रदेश सरकार काफी आक्रामक दिख रही है। हेमंत सोरेन सरकार की तरफ से अब एक और योजना के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई है। जिसमें महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना देने की बात कही गई है। इस योजना का नाम जेएमएम सम्मान योजना दिया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोगो दीदी योजना को लेकर क्या निर्देश दिए हैं?
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाने वालों के खिलाफ रिश्वतखोरी का केस दर्ज करने के लिए कहा है।
क्या इसे लेकर कोई एफआईआर दर्ज की गई?
इसे लेकर एफआईआर की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पटना के अस्पताल में 10 लाख की रंगदारी नहीं देने पर स्टाफ पर किया हमला
10 Oct, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी पटना में तमाम सरकारी दावों के बावजूद अब ना तो चिकित्सक सुरक्षित हैं और ना ही निजी अस्पताल प्रबंधक ताजा मामला कदमकुआं थाना के नाला रोड पेट्रोल पंप के सामने की रोड में स्थित डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामति हॉस्पिटल का है. जहां अस्पताल के प्रबंधकों से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
वहीं फोन पर रंगदारी मांगने का ऑडियो भी उपलब्ध है. इसको लेकर स्थानीय थाना कदमकुआं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर ने बताया कि इस बाबत वरीय अधिकारियों को भी मेल किया गया है तथा सुरक्षा की मांग की है और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बेहतर माहौल बना है. इससे बढ़िया छवि बिहार की पूरे देश के सामने है. अच्छे चिकित्सक पटना आ रहे हैं और जब इस तरह की घटना होगी तो कहीं ना कहीं डर का माहौल कायम होगा.
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए टाउन DSP ने बताया कि प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर की ओर से कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पार्षद की ओर से 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. पैसा नहीं देने के बाद अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की गई है. इन संबंध में जांच चल रही है. आगे कार्रवाई की जाएगी.
वहीं दूसरी ओर मनोज सिन्हा की ओर से भी बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उनकी और से यह कहा गया है कि वह दुर्गा पूजा के लिए चंदा की मांग करने गए थे. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों के साथ उनकी बातचीत हुई और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों पक्ष की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
बिहार में बारिश पर मौसम विभाग का बड़ा अपडेट, पढ़ें ताजा रिपोर्ट
10 Oct, 2024 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ जगहों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना केंद्र पटना के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पुरवा हवा के प्रवाह से बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है।
दो दिनों बाद उत्तर पछुआ हवा के कारण दिन के तापमान में वृद्धि व रात के तापमान में आंशिक गिरावट आने से मौसम सामान्य बना रहेगा। पछुआ के प्रवाह से मानसून कमजोर होने के साथ इसके वापस जाने के आसार हैं।
दशहरा के मौके पर मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के साहेबपुर कमल में सर्वाधिक वर्षा 49.2 मिमी दर्ज की गई। बुधवार को पटना सहित 27 जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
समस्तीपुर में आज साफ रहेगा मौसम
बुधवार को बारिश के बाद गुरुवार से मौसम साफ रहेगा। दुर्गा पूजा मेला में श्रद्धालु आराम से आनंद उठाएंगे। मौसम साफ रहने का क्रम 13 अक्टूबर तक रहेगा। अधिकतम तापमान 31 से 35 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
इस दौरान 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा चलेगी। बुधवार को जिले के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई। इस कारण तापमान में गिरावट आई।
बारिश से किसानों को भी मिली राहत
बारिश से फसलों को संजीवनी मिल गई। लहलहाई धान व गन्ने के खेत में हरियाली आ गई। मौसम सुहावना हो गया। भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली। बारिश न होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
बुधवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला। आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। फसलों की सिंचाई के लिए किसान खुद के संसाधनों पर निर्भर थे।
कई दिनों से बारिश न होने से किसानों की फसल सूख रही थी। भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक आई।
दरभंगा शहर के लिए दुर्गा पूजा पर जारी ट्रैफिक और पार्किंग प्लान, उल्लंघन पर होगी गाड़ी जब्त
10 Oct, 2024 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्गा पूजा पर 12 अक्टूबर तक दरभंगा शहर के लिए ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया गया है और इसका सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है।
सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दुर्गा पूजा के लिए नए ट्रैफिक रूल को लेकर सभी गाड़ी मलिक व ड्राइवर को सख्त निर्देश दिया गया है। कहा है कि इसके उल्लंघन करने पर गाड़ी जब्त करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। उन्होंने मेला घूमने वाले श्रद्धालुओं से चार पहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करने का आग्रह किया है। कहा है चिह्नित स्थल पर ही गाड़ी की पार्किंग करें।
यहां पार्क होंगी गाड़ियां
जारी आदेश के अनुसार, बहेड़ी की तरफ से आने वाली बसें रामनगर आइटीआइ कालेज में पार्क होंगी। बिरौल व बेनीपुर से आने वाली बसें एवं चार पहिया वाहन गंज चौक पेट्रोल पंप से यू टर्न होकर वहीं पार्क होंगी।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन कादिराबाद बस स्टैंड एवं गृहरक्षक कमांडेंट कार्यालय के खाली परिसर में पार्क करेंगे। नगर थाना क्षेत्र में दोपहिया व चार पहिया वाहन हसन चौक पोस्ट आफिस के सामने लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में पार्क करेंगे।
मब्बी थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन बाजार समिति में पार्क करेंगे। कोतवाली थाना क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन मारवाडी कॉलेज के साइकिल स्टैंड में पार्क करेंगे।
लहेरियासराय थाना क्षेत्र में दोपहिया और चारपहिया वाहन केएम टैंक स्थित बस स्टैंड व नाका संख्या छह स्थित जिला स्कूल व रहमगंज स्थित जेसस मेरी स्कूल मौलागंज स्थित तेल मिल एवं नीम चौक स्थित डायट में पार्क करेंगे।
इन मार्गों पर परिचालन पूरी तरह रहेगा बाधित
- 12 अक्टूबर तक दोपहर दो से रात दो बजे तक शहर के प्रमुख मार्गों पर चारपहिया वाहन, ऑटो, ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बाधित रहेगा।
- पंसारी पेट्रोल पंप के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
- सुभाष चौक के पास से दरभंगा टावर जाने वाला मार्ग दोनों तरफ से बंद रहेगा।
- बाजार समिति, शिवधारा चौक से कादिराबाद आने जाने वाला मार्ग कादिराबाद स्थित बस स्टैंड के पास पूरी तरह बंद रहेगा।
- केएम टैंक से काली मंदिर जाने वाला मार्ग पूर्णतः बंद रहेगा।
- बहेड़ी के तरफ से आने वाले दो पहिया ऑटो, टोटो, चार पहिया वाहन समाहरणालय होते हुए लहेरियासराय टावर से हजमा चौक होते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेंगे।
- सभी ड्राप गेट, सड़क पर बनाए गए पूजा पंडाल से होकर इमरजेंसी वाहन जैसे एंबुलेंस, पुलिस व प्रशासन की गाड़ी का परिचालन चालू रहेगा।
- संस्कृत विश्वविद्यालय से बाघ मोड़ के लिए जाने वाली सड़क अंदर से खुली रहेगी, जिसका प्रयोग वैकल्पिक तौर किया जा सकेगा।
- वनवे पूर्ण रूप से सभी गाड़ियों के लिए रात्रि दो बजे तक जारी रहेगा।
- आवश्यक वस्तु वाले मालवाहक वाहन का शहरी क्षेत्र में नो इंट्री रात दो बजे तक जारी रहेगा।
- ड्राप गेट के पास प्रशासन एवं स्वयंसेवक की व्यवस्था रहेगी, जिनके सहयोग से गाडी पार्किंग करा सकते हैं।
मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त पर आया अपडेट, सीएम हेमंत ने नवरात्र के बीच दी जानकारी
10 Oct, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त को लेकर नया अपडेट सामने आया है। सीएम हेमंत सोरेन ने इसको लेकर गुड न्यूज ने दी है।
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की चौथी किस्त छठ के मौके पर जारी होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे महिलाओं के सशक्तीकरण से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनकी सरकार ने 51 लाख बहनों के खातों में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की तीसरी किस्त जमा की है।
अब छठ पूजा के पावन अवसर पर चौथी किस्त भी राज्य की महिलाओं तक पहुंचेगी। यह केवल एक योजना नहीं, बल्कि हमारी बहनों के सशक्तीकरण की दृढ़ प्रतिज्ञा है। झारखंडवासी की उन्नति उनकी सरकार का लक्ष्य है। हमने शुरुआत की है, पर यह केवल आरंभ है।
हेमंत ने एक्स पर क्या लिखा?
एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा - जेल से लौट पिछले तीन माह में उनकी सरकार ने काफी तेजी से कार्य किया है और आगे हम इस गति को और तेज करेंगे। मिलकर झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करेंगे। यह उनका संकल्प और वादा है।
उन्होंने आगे लिखा कि शक्तिरूपा के रूप में हमारी महिला जनप्रतिनिधियों ने मंईयां सम्मान योजना की मंगलवार को तीसरी किस्त जारी की।
नवरात्रि पर जारी हुई मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त
झारखंड की लाखों मंईयां की स्वाभिमान की योजना-मंईयां सम्मान योजना में पहली किस्त रक्षाबंधन, दूसरी किस्त करम पर्व, तीसरी किस्त नवरात्रि व दुर्गा पूजा और अब चौथी किश्त छठ पूजा से पहले सभी बहनों के खातों में होगी।
आधी आबादी को सम्मान देने को लेकर हेमंत सरकार शुरू की मंईयां सम्मान योजना : विधायक
बुधवार को बंदगांव प्रखंड अंतर्गत नकटी पंचायत के कंकुवा गांव में हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही मंईयां सम्मान योजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से विधायक सुखराम उरांव मौजूद थे।
बैठक में मंईयां सम्मान योजना की समीक्षा करते हुए योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया। बताया गया कि कार्यकर्ता गांव-गांव में बैठक कर मंईयां सम्मान योजना से वंचित महिलाओं को चिन्हित कर एक सूची बनाएं।
इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आधी आबादी को सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना चल रही है।
इसके अलावा, गरीबों के ऊपर आर्थिक बोझ ना पड़े इसके लिए सरकार बकाया बिजली बिल माफ कर दिया है। उसके बावजूद भी दोनों योजनाओं से लोग वंचित हैं।
झारखंड में एक दिवसीय शोक, रतन टाटा के निधन से जमशेदपुर में शोक की लहर
10 Oct, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर उद्योगपति और पद्मविभूषण रतन टाटा के स्वर्गवास पर झारखंड सरकार ने एक दिवसीय शोक की घोषणा की है। आज यानी कि गुरुवार को रतन टाटा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर अपने शोक संदेश में लिखा है-झारखंड जैसे देश के पिछड़े राज्य को विश्व में पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन एवं पद्यविभूषण रतन टाटा जी के देहावसान पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की जाती है। विश्वास नहीं हो रहा है कि अब वे हमारे बीच नहीं हैं। मरांग बुरु रतन टाटा जी की आत्मा को शांति प्रदान करें।
बता दें कि रतन टाटा के लिए जमशेदपुर शहर उनका दूसरा घर के समान था। जिस शहर से टाटा समूह की शुरुआत हुई थी, रतन टाटा की जान इसलिए यहां बसती थी।
रतन टाटा चेयरमैन रहने के दौरान प्रतिवर्ष तीन मार्च को होने वाले संस्थापक दिवस समारोह में एक दिन पहले जमशेदपुर आते थे और पूरी संजीदगी से समारोह में शिरकत होते थे।
साथ ही शहर के विकास से लेकर कंपनी के विस्तार और कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के प्रति हमेशा चिंतित रहते थे। इसलिए हर बार संस्थापक दिवस पर उनके द्वारा शहरवासियों को कोई न कोई उपहार देने की परंपरा शुरू की थी।
फिर चाहे मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल में नए ब्लाक व आधुनिक मशीन का उद्घाटन करना हो या फिर खेल के क्षेत्र में नवल टाटा हाकी एकेडमी बिल्डिंग का उद्घाटन करना हो। स्वास्थ्य से लेकर खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में शहर और यहां के अधिकारियों को रतन टाटा का हमेशा मार्गदर्शन जरूर मिला है।
आइएसडब्ल्यूपी में किया था ग्राफिटी प्लांट का उद्घाटन
रतन टाटा ने ही दो मार्च 2021 में इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट लिमिटेड (वर्तमान में वायर डिवीजन) में ग्राफिटी प्लांट का उद्घाटन किया था। यह देश का पहला प्लांट था जहां से एक मिलियन टन ग्राफिन का उत्पादन शुरू किया गया जिससे कई तरह के उत्पादों का निर्माण शुरू हुआ।
एमटीएमएच में की थी नए ब्लॉक की शुरूआत
रतन टाटा ने ही 13 मार्च 2019 में मेहरबाई टाटा मेमोरियल हास्पिटल के नए ब्लाक का उद्घाटन किया था। इसमें अस्पताल में नए बेड सहित कई तरह के आधुनिक मशीनें लाई गई थी। इस दौरान उनके साथ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन भी साथ थे।
चतरा में पुलिस और टीएसपीसी के बीच मुठभेड़, दो उग्रवादियों की मौत
10 Oct, 2024 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सदर और वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित लेजवातेरी जंगल में पुलिस और तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के उग्रवादियों के बीच बुधवार की देर शाम मुठभेड़ हुई। इसमें दो उग्रवादियों को ढेर होने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू तथा ईश्वरी गंझू के मारे जाने की सूचना है। उग्रवादियों के पास से एक एके 47 और एक कट्टा भी बरामद हुआ है।
पुलिस सूत्रों का दावा है कि मुठभेड़ में टीएसपीसी के उग्रवादियों को व्यापक क्षति हुई है। इसमें दो उग्रवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ संध्या चार बजे से प्रारंभ हुई जो रात आठ बजे तक जारी थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के चारों ओर घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस का अभियान जारी था।
उग्रवादियों के पास से एक एके 47 और एक कट्टा भी बरामद
पुलिस को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू का दस्ता सदर और वशिष्ट नगर थाना क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में छापेमारी दल रवाना हुआ। जैसे ही लेजवतरी जंगल पहुंचा, उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई प्रारंभ कर दी।
मुठभेड़ करीब तीन से चार घंटे तक चली। इसमें दस्ता के दो सदस्य मारे गए हैं। हालांकि मौत को लेकर पुलिस के कोई भी भारी अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। पुलिस के अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि संभवत दो उग्रवादी मारे गए हैं। इनमें एक की पहचान जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू तथा दूसरा उग्रवादी ईश्वरी गंझू है। उग्रवादियों के पास से एक एके 47 और एक कट्टा भी बरामद हुआ है।
उग्रवादी को घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा
एक उग्रवादी को घायल अवस्था में पुलिसकर्मियों ने धर दबोचा है। बताते चलें कि इसी साल सात फरवरी को इसी जंगल में पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच भीषण मदभेड़ हुई थी। इसमें दो पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे और दो जवान घायल हुए थे। घटना में जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू उग्रवादी दस्ते का नेतृत्व कर रहा था। हरेंद्र गंझू टीएसपीसी का दुर्दांत उग्रवादी है और उसके विरुद्ध जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
टाटानगर-लखनऊ स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू, बिहार के दो बड़े स्टेशनों पर होगा ठहराव
9 Oct, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन से 17 से 22 अक्टूबर तक टाटानगर-लखनऊ-टाटानगर विशेष किराया त्योहार स्पेशल दो जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 04223 टाटा–लखनऊ त्योहार स्पेशल ट्रेन 17 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से खुलेगी और दूसरे दिन 18 अक्टूबर की सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04224 लखनऊ-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर की दोपहर 03:10 बजे लखनऊ से खुलेगी और दूसरे दिन 17 अक्टूबर की सुबह 08:50 बजे में टाटानगर पहुंचेगी।
सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 04225 टाटानगर- लखनऊ स्पेशल ट्रेन 21 अक्टूबर की सुबह 11:00 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी और 22 अक्टूबर की अहले सुबह 04:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 04226 लखनऊ- टाटानगर स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर की दोपहर 03:40 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 21 अक्टूबर की सुबह 09:10 में टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।
रेलवे ने इन दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ठहराव टाटानगर, गोमो, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ चारबाग स्टेशनों में दिया है।
दिल्ली एवं गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर प्रयागराज-डीडीयू-गया-कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर-जसीडीह-देवघर के रास्ते दिल्ली और गोड्डा के मध्य एक नई ट्रेन 14049/14050 गोड्डा- दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा।
इस नई ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01, द्वितीय एवं तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02-02, तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। नई ट्रेन का शुभारंभ नौ अक्टूबर को दिल्ली से दिल्ली-गोड्डा उद्घाटन स्पेशल के रूप में किया जाएगा।
दिल्ली से यह उद्घाटन स्पेशल 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.45 बजे डीडीयू, 06.55 बजे गया, 08.25 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 15.45 बजे गोड्डा पहुंचेगी। इस ट्रेन का नियमित परिचालन दिल्ली से 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को तथा गोड्डा से 16 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
कहां कितने बजे होगा स्टॉपेज
गाड़ी सं.14050 दिल्ली-गोड्डा एक्सप्रेस 14 अक्टूबर से प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 15.00 बजे चलकर 17.33 बजे टुण्डला
मौसम विभाग का पूर्वानुमान: दुर्गा पूजा मेले में बारिश की उम्मीद या राहत?
9 Oct, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी पटना समेत प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। दक्षिण पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर गरज-तड़क के साथ हल्की तो कहीं छिटपुट वर्षा की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 24-48 घंटों के दौरान प्रदेश में पुरवा की जगह उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह होने से मौसम शुष्क बना रहेगा।
दशहरा मेले के दौरान नहीं होगी बारिश
दिन के तापमान में हल्की वृद्धि व रात के तापमान में क्रमिक गिरावट आने से सिहरन का प्रभाव सुबह शाम बना रहेगा। दशहरा के दौरान लोगों को मौसम का साथ मिलने की संभावना है। यानी, इस दौरान बारिश नहीं होगी। लोग आराम से मेला का आनंद ले सकते हैं। पछुआ के कारण मानसून कमजोर पड़ेगा इस कारण भारी वर्षा की संभावना नहीं है।
बीते 24 घंटों में कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बांका के रजौन में सर्वाधिक वर्षा 87.4 मिमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि 36.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बेगूसराय में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मंगलवार को पटना सहित 10 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।
युवाओं के लिए खुशखबरी: बिहार में भर्ती को लेकर सामने आई नई जानकारी
9 Oct, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के युवाओं को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। बिहार सरकार जल्द ही एक विभाग में बंपर भर्ती निकालने वाली है। इसको लेकर, एक प्रस्ताव भी भेज दिया गया है।
दरअसल, होमगार्ड के 796 सीटों पर शीघ्र बहाली की जाएगी, इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए होमगार्ड के कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि बिहार के गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा विभाग में 508 सीटों के विरुद्ध 122 गृहरक्षकों का चयन किया गया है।
इसमें 111 पुरुष और 11 महिलाओं का चयन किया गया था। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल पाए गए सभी अभ्यर्थियों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र आदि का सत्यापन के लिए 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को जिला समादेष्टा कार्यालय में किया जाना था।
इन दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंचने का निर्देश
Government Jobs इसके बावजूद, अब तक 119 अभ्यर्थियों ने ही अपने कागजातों का सत्यापन कराया है। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया गया था कि वे अपने आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आदि की मूल प्रति और दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटोग्राफ के साथ जिला समादेष्टा कार्यालय में उपस्थित हों।
बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए छूटे हुए अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सत्यापन के लिए 15 अक्टूबर तक का मौके दिया गया है। कमांडेंट ने बताया कि 15 अक्टूबर के बाद दावा/आपत्ति पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।
सड़क हादसा, विदेशी पर्यटकों की बस और हाइवा के बीच हुई भीषण टक्कर
9 Oct, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग 83 पर टूरिस्ट बस और हाइवा में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद टूरिस्ट बस पलट गई।
8 बौद्ध भिक्षु जख्मी और 2 पीएमसीएच रेफर
इस घटना में ताइबान के 8 बौद्ध भिक्षु जख्मी हो गए। आनन- फाइन में सभी बौद्ध भिक्षु को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी दो बौद्ध भिक्षुओं को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक टूरिस्ट बस पटना से गया की ओर बौद्ध भिक्षुओं को लेकर जा रही थी। इसी दौरान एक हाइवा ने टक्कर मार दी। जिससे बौद्ध भिक्षुओं को लेकर जा रही बस पलट गई। हालांकि, हाइवा चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कड़ौना थाने को दी गई।
आनन- फानन में सभी लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी लोगों में त्रीरीग टीएस फुंग, मथा मू, थीन सेव कू, खेमा, निगेन हाग, मी नगन, रेबी बू शामिल हैं। इसमें से थीन सेव कू तथा रेबी बू को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है।
सभी जख्मी यात्री ताइबान के बताए जाते हैं, जो कि बोधगया टूरिस्ट बस से जा रहे थे। विदेशी यात्रियों के जख्मी होने की सूचना से प्रशासनिक महकमा में हड़कप मच गया। वरीय अधिकारी सदर अस्पताल पहुंच गए हैं।