बिहार-झारखण्ड
जीजा से प्रेम प्रसंग के चलते माता-पिता ने की अपनी बेटी की हत्या
11 Dec, 2024 01:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहरसा: बिहार के सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. क्षेत्र में माता पिता ने अपनी ही बेटी का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. सहरसा पुलिस ने मामले में मृत युवती के माता-पिता और नानी को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक युवती का अपनी बहन के साथ अफेयर चल रहा था. ऐसे में मृतक युवती अपने जीजा के साथ रहना चाहती थी, इस वजह से घरवालों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस की पूछताछ में मृतका के माता पिता ने बताया कि वह उसकी शादी कहीं और शादी करवाना चाहते थे, लेकिन युवती कहीं और शादी करने को तैयार नहीं थी. ऐसे में एक दिन गुस्से में आकर उन्होंने उसकी हत्या कर दी.
हत्या के पीछे का कारण आया सामने
सहरसा SDOP से मिली जानकारी के मुताबिक युवती अपनी बहनोई के साथ एक महीने से रह रही थी. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे. बहनोई बड़ी बहन की तरह छोटी बहन को साथ रखने के लिए तैयार था. ऐसे में एक दिन जब युवती का जीजा बाहर जाने लगा तो उसने मृत युवती को उसकी नानी के घर पर छोड़ दिया. युवती और उसके जीजा के चल रहे रिश्ते को लेकर उसकी नानी और मामा के बीच लड़ाई होती थी.
पुलिस ने बताया कि युवती को मारने की तैयारी बहुत पहले से ही की चुकी थी. ऐसे में नानी युवकी तो मुरली चौक के पास उसके माता पिता और भाई से मिलवाने के लिए ले गई, जहां उसके पिता ने बलआहा में चाकू खरीदा. युवती को जब इस बात का एहसास हुआ तो वो भागने लगी. लड़की को भागता देख पिता ने उसे पकड़कर चाकू मारकर हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि पिता अपनी बेटी की नृशंस हत्या करने के लिए उसके गुप्तांगों के पास बुरी तरह तेज धारदार हथियार से काटना चाहता था, कि इसे दुष्कर्म का रूप दिया जा सके.
ऑनर किलिंग का मामला
सदर SDOP ने बताया कि उन्हें 7 दिसंबर को ऐनी कृष्णा नगर शमशान के पास खेत में जख्मी हालत में एक युवती के होने की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर तुरंत युवती को महिषी पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया था. युवती की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी बुचन शर्मा की बेटी के रूप में हुई थी. मृतका के पिता के आवेदन पर थाने में मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान ऑनर किलिंग का मामला सामने आया.
औरंगाबाद में 15 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म और हत्या, शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
11 Dec, 2024 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
औरंगाबाद: औरंगाबाद जिले से एक किशोरी के साथ हैवानियत की खबर सामने आई. माली थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. परिजनों को किशोरी खून से लथपथ मिली थी और उसकी जान जा चुकी थी. परिवारीजनों के अनुसार, दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही आगे की जांच में जुट गई.
मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीकू सिंह नामक युवक ने इस अपराध को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. परिजनों का कहना है कि आरोपी बीकू सिंह किशोरी को एकांत में लेकर गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने किशोरी का गला दबाकर हत्या कर दी. संभवतः ये उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए किया होगा.
खून से लथपथ मिली किशोरी
परिजनों ने यह भी बताया कि किशोरी की हालत बहुत ही खराब थी. किशोरी पूरी तरह से खून से लथपथ थी. दुष्कर्म के दौरान किशोरी के साथ बर्बरता की गई थी. घटना की जानकारी परिजनों ने बिना देर किए पुलिस को दे दी थी. पुलिस परिजनों द्वारा दर्ज कराए गए बयान पर आगे की कार्रवाई में जुटी है. किशोरी की मौत के बाद से ही ग्रामीण और परिजन काफी गुस्से में थे.
किशोरी के परिजनों ने शव रखकर लगा दिया जाम
उन्होंने पोस्टमार्टम होते ही किशोरी के शव को शहर के रमेश चौक पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई और यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया. जाम की स्थिति को देख किसी तरह से प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया. मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस ने परिवार को जल्द न्याय का आश्वासन दिया है और जांच में तेजी कर दी है.
रांची में थाने में घुसकर युवक ने अपनी मां से की मारपीट, आरोपी गिरफ्तार
11 Dec, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में एक युवक ने अपनी मां के साथ मारपीट की. बहन का रिश्ता तुड़वाया. पीड़ित मां शिकायत करने थाने पहुंची. उसने बेटे के जुल्म के बारे में पुलिस को बताया. पीछे-पीछे उसका आरोपी बेटा भी पहुंच गया. उसने मां के साथ थाने में ही मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपी ने उसे भी पीट दिया. उसने सिपाही को धमकी देते हुए कहा कि वह गोली मारकर उसकी खोपड़ी खोल देगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
डोरंडा थाना इलाके के अरविंदो नगर की रहने महिला थाने में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची. उसने अपने बेटे अमान खान पर उसके साथ मारपीट करने, गाली गलौज और बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी के साथ-साथ अपनी ही बहन के शादी का रिश्ता तुड़वाने सहित कई आरोप लगाए.
पीड़ित महिला द्वारा थाना में शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट ही रही थी, इसी बीच पीड़ित महिला को खोजते हुए उसका बेटा अमान अहमद खान डोरंडा थाना पहुंचा. वह अपनी मां को खोजते हुए थान के सरिस्ता कक्ष में घुस गया और मां के साथ गाली गलौज करने लगा. डोरंडा थाने के सरिस्ता कक्ष मैं मौजूद आरक्षी आरोपी युवक अमान को गाली गलौज करने से मना करने लगा. सिपाही द्वारा मना करने पर आरोपी युवक खान उग्र हो गया. उसने सिपाही के साथ गाली गलौज करते हुए वहां रखी टेबल पर रखे कागजात को भी इधर-उधर फेंक दिया.
आरोपी को ऐसा करने से मना करने पर वह और गुस्सा हो गया और सिपाही के कॉलर को पकड़ते हुए उसे खींचते हुए सरिस्ता कक्ष से बाहर ले जाने लगा. यह सब देख थाना में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मी जब बीच बचाव करने आए तो आरोपी ने धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी. आरोपी ने पुलिस थाना के अंदर ही सिपाही और वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों को गोली मारकर खोपड़ी खोलने की धमकी तक दे डाली. हालांकि बाद में वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपी युवक को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. उसके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जा रही है.
बिहार से झारखंड शादी में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोग घायल
10 Dec, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के सारण के दिघवारा से झारखंड जा रही बस सुबह हजारीबाग के चरही फोरलेन के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस लड़की को लेकर शादी के लिए जा रही थी। दिघवारा के कामाख्या सिंह अपनी बेटी को लेकर शादी के लिए रांची जा रहे थे। शादी आज ही होनी थी। बताया जा रहा है कि बस चरही मोड़ के पास अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई।
बस दुर्घटना में 11 लोग घायल
इस बस दुर्घटना में सवार करीब 11 लोग घायल हो गए जिनमें 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए 4 लोगों को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
कंडक्टर और दो यात्रियों की हालत गंभीर
इस घटना में बस का कंडक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है। कंडक्टर की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। उसकी उंगलियों में गहरी चोट थे वहीं 22 वर्षीय सोनी सिंह के ठुड्डी में गहरी चोट के के कारण उसे भी रांची रिम्स रेफर किया गया।
जबकि 12 वर्षीय प्रतीक कुमार के सिर में गहरी चोट लगी थी। इसका उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भी रांची रिम्स रेफर कर दिया गया साथ ही 55 वर्षीय वर्षीया उषा देवी जो घायल होने के बाद शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत थी। वहीं बाकी के मरीज प्राथमिक उपचार के बाद वापस रांची चले गए। इन लोगों की हल्की चोटें आई थीं।
दरभंगा स्टेशन पर महिला सिपाही ने TC से की मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप
10 Dec, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरभंगा: लहेरियासराय स्टेशन पर टिकट मांगने पर SSP कार्यालय के विधि शाखा में तैनात महिला सिपाही की ओर से धौंस दिखाते हुए अपने सहयोगियों के साथ टिकट जांच कर रहे TC से मारपीट करने के आरोप में जीआरपी थाना ने महिला सिपाही सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया है। हालांकि इस मामले में महिला सिपाही ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
बताया जाता है कि SSP कार्यालय के विधि शाखा में तैनात महिला सिपाही मुजफ्फरपुर जिले के बोंचहा थाना क्षेत्र के वार्ड पांच निवासी संजीव कुमार की पत्नी है। टिकट जांच के दौरान मारपीट मामले में TC पंकज प्रकाश के बयान पर रेल थाने में महिला सिपाही सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें TC ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा है कि टिकट मांगने पर महिला सहित चार लोगों ने उनके साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की। इस दौरान उन्हें सिर, नाक, मुंह, कान, पीठ और हाथ पर काफी चोट आई। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच ले जाया गया था। श्री प्रकाश ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान हमलावरों ने उनके सौ रुपये के अलावा 410 रुपये रेलवे कैश, आईडी, ऑथोरिटी कार्ड और ईएफटी भी छीन लिया। इस मामले को लेकर महिला सिपाही ने भी जीआरपी थाने में आवेदन दिया है। दरभंगा SSP कार्यालय की विधि शाखा में कार्यरत सिपाही ने दो अज्ञात व्यक्तियों पर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है।
उसने कहा है कि भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से लहेरियासराय स्टेशन पर उतरने के दौरान उन्हें लगा कि उनकी पुत्री के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है। इस बात को लेकर उन्होंने TC पंकज प्रकाश से शिकायत की। इसी दौरान अन्य व्यक्ति TC के साथ मारपीट करने लगे। आवेदन में महिला सिपाही ने बताया है कि वह मारपीट नहीं, बल्कि TC को बचा रही थी।
लहेरियासराय स्टेशन पर तैनात नालंदा निवासी TC पंकज प्रकाश ने आवेदन में बताया है कि रविवार को दोपहर करीब 1:50 बजे एक महिला तीन युवकों के साथ स्टेशन से निकल रही थी। TC की ओर से सभी से टिकट दिखाने को कहा गया। इस पर टिकट दिखाने के बजाय सभी मुझे धमकाकर बाहर निकलने लगे। रोकने की कोशिश पर सभी उग्र होकर पीटने लगे।
इस संबंध में दरभंगा के SSP जगुनाथ रेड्डी ने इस मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश आर्य को जांच का निर्देश दिया है। दो दिनों से यह मामला सुर्खियों में है। हालांकि अभी जीआरपी के तरफ़ से जिला पुलिस को किसी तरह की विधिवत जानकारी नही दी गई है। उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
झारखंड विधानसभा के नए स्पीकर बने झामुमो विधायक रवींद्रनाथ महतो, हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं
10 Dec, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) उम्मीदवार रबींद्रनाथ महतो को झारखंड विधानसभा का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा था। JMM विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने उनके नाम का समर्थन किया। सत्तारूढ़ गठबंधन की तरफ से सीएम हेमंत सोरेन ने रबींद्रनाथ महतो को शुभकामनाएं दी। इसी के साथ झारखंड विधानसभा में स्पीकर के तौर पर यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है।
रबींद्र नाथ महतो ने नाला विधानसभा सीट पर BJP के माधव चंद्र महतो को 10,483 वोटों के अंतर से हराया था। उन्होंने सोमवार को अन्य विधायकों के साथ झारखंड विधानसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था, "हमनें स्पीकर पद के लिए रबींद्र नाथ महतो का नाम प्रस्तावित किया है। हमें उम्मीद है कि वे सर्वसम्मति से चुने जाएंगे। हमने उनके नाम पर सहमति बनाने की पूरी कोशिश की है।"
JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन लगातार दूसरी बार सत्ता में आया है। विधानसभा चुनाव में गठबंधन ने 81 में से 56 सीटों पर जीत हासिल की। वहीं एनडी को केवल 24 सीटों पर ही जीत मिली।
बिहार में 10 नए हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव, भागलपुर, मुंगेर और मोतिहारी शामिल
10 Dec, 2024 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। राज्यसभा सदस्य डा. भीम सिंह के प्रश्न पर नागर विमानन मंत्रालय ने कहा है कि राज्य के दस शहरों में उड़ान 5.2 योजना के तहत हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव है। बिहार के वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी एवं छपरा में हवाई अड्डों पर छोटे विमान प्रचालन का प्रस्ताव है।
इन शहरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। डा. सिंह के सोमवार को राज्यसभा में पूछे गए अतारांकित प्रश्न के जवाब में विभागीय मंत्री ने बताया कि इन हवाई अड्डों पर 20 से कम सीटों वाले विमानों के बोलियां प्राप्त हुई हैं। बिहार सरकार से इन हवाईअड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया है कि 'उड़े देश का आम नागरिक योजना' के तहत बोली प्रक्रिया के दूसरे चरण में दरभंगा हवाई अड्डे के विकास के लिए पहचान की गई थी। ''उड़ान'' योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को हवाईअड्डे को प्रचालनरत कर दिया गया है।
पैसेंजर टर्मिनल भवन समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी
बिहार में 10 एयरपोर्ट निर्माण का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके तहत पैसेंजर टर्मिनल भवन समेत अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
इसे लेकर पूर्व में नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से मुख्य सचिव, बिहार सरकार को पत्र भेजकर अवगत कराया गया था।
मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने हवाई अड्डा के भूमि से संबंधित अपडेट रिपोर्ट देने का अनुरोध किया था, ताकि छोटे-छोटे विमानों की उड़ान (टूबी और थ्री सी कैटेगरी) को लेकर हवाई अड्डे को विकसित किया जा सके।
इसे लेकर नि:शुल्क भूमि की उपलब्धता से संबंधित रिपोर्ट मांगी गई थी। कहा गया था कि हवाई अड्डों के उन्नयन और विकास को लेकर सभी तरह के बोझ से मुक्त हो, जिसमें सुरक्षा, अग्निशमन सेवाएं, मेट्रोलॉजिकल सेवाएं और संचालन एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी शामिल है।
वर्तमान में बिहार में इन तीन हवाईअड्डों पर हो रहा परिचालन
गया एयरपोर्ट: यह बिहार का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जो गया शहर में स्थित है। यह एयरपोर्ट विश्व धरोहर स्थल बोधगया के निकट है ।
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा: यह पटना में स्थित है और बिहार का एक प्रमुख घरेलू एयरपोर्ट है।
दरभंगा एयरपोर्ट: यह दरभंगा में स्थित है और एक घरेलू एयरपोर्ट है । यहां से मिथिलांचल के लोगों को सुविधा मिलती है।
रांची स्मार्ट सिटी में 70 करोड़ की लागत से बने 11 मंत्रियों के आलीशान बंगले
10 Dec, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांचीः झारखंड की नई सरकार के 11 मंत्रियों के लिए रांची स्मार्ट सिटी कैंपस में करीब 70 करोड़ की लागत से शानदार डुप्लेक्स बनकर तैयार हो गए हैं। नए साल 2025 में ‘खरमास’ समाप्त होते ही इन बंगलों में मंत्रियों का गृह प्रवेश होगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को मंत्रियों के लिए नवनिर्मित आवासों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जनवरी तक इन आवासों को ‘फिनिशिंग टच’ देने का काम पूरा कर लिया जाए।
हर बंगले का क्षेत्रफल 16 हजार वर्ग फीट से अधिक
रांची स्मार्ट सिटी में एक ही कैंपस में बनाए गए इन बंगलों में रहने वाले मंत्रियों, उनके परिवारों और कर्मियों के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। हर बंगले का क्षेत्रफल 16,321 वर्ग फीट है, जबकि बिल्टअप एरिया लगभग 8,000 वर्ग फीट है। हर बंगले को दो हिस्सों में बांटा गया है, जिसमें पहला हिस्सा रेजिडेंशियल ब्लॉक है और दूसरा हिस्सा एनेक्स ब्लॉक है। एनेक्स ब्लॉक मंत्रियों के कामकाज की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है।
हर बेडरूम में बालकनी और इनडोर एसी
हर बंगले में इनडोर एसी और लिफ्ट की व्यवस्था है। रेजिडेंशियल ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर एंट्रेंस गैलरी, ड्राइंग रूम, लॉबी, गेस्ट रूम, मास्टर बेडरूम सुईट, डाइनिंग एरिया, यूटिलिटी एरिया, किचन विथ ग्रॉसरी, फैमिली लॉउन्ज, मंत्री का रेजिंडेंशियल चौंबर, मंत्री का इनर ऑफिस और केयरटेकर का कमरा है। फर्स्ट फ्लोर पर फैमिली लाउंज, मास्टर बेडरूम, चिल्ड्रेंस बेडरूम, पैन्ट्री, मल्टीपरपज स्टोर, पूजा रूम, ओपन टेरेस और बालकनी बनाया गया है। सामने एक छोटा पार्क भी रहेगा। सभी बेडरूम में बालकनी रहेगी। यहां आवासीय परिसर में क्लब हाउस बनाया जा रहा है, जहां कैफे लाउंज, रिसेप्शन ऑफिस, जिम, बैडमिंटन कोर्ट, किचन, बाथरूम बनाए गए हैं। ड्राइवर और गार्ड के लिए भी सर्वेंट ब्लॉक में दो डोरमेट्री बनाई गई है।
रांची आवासीय परिसर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने आवासीय परिसर के निरीक्षण के दौरान क्लब हाउस, बैडमिंटन कोर्ट तथा पुलिस बैरक के काम भी जल्द पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ विधायक कल्पना सोरेन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल, स्मार्ट सिटी के सीईओ अमित कुमार सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।
मुजफ्फरपुर में शादी के 10 दिन बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, 10 लाख के गहने और कैश लेकर हुई गायब
10 Dec, 2024 10:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। शादी के सिर्फ 10 दिन हुए थे और दुल्हन ससुराल से ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। चोरी-छिपे भागी दुल्हन ससुराल से 8 लाख रुपये के गहने और 2 लाख रुपये नकद लेकर फरार हुई है। घटना मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर इलाके की है।
5 दिसंबर को हुई लापता
पीड़ित पति ने अपनी लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में FIR दर्ज कराई है। राहुल ने बताया उसकी पत्नी वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जिससे उसकी 25 नवंबर को शादी हुई थी। 10 दिनों तक सबकुछ सामान्य था। 5 दिसंबर को वह काम पर चला गया और उसकी मां बाजार सब्जी लाने के लिए गई। इस दौरान उनकी पत्नी अचानक लापता हो गई।
2 लाख रुपये और गहनों के साथ फरार
राहुल ने बताया कि जब उसकी मां बाजार से लौटी, तो दुल्हन घर पर नहीं थी। काफी तलाश करने पर पता चला कि दुल्हन शादी में मिले गहनों के साथ-साथ घर में रखे 2 लाख रुपये भी ले गई। इसके बाद राहुल ने अपनी पत्नी के पुराने प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उसकी पत्नी पहले भी अपने प्रेमी के साथ भाग चुकी थी। मायके वालों ने किसी तरह वापस लाकर उसकी शादी कराई थी। राहुल की पत्नी का प्रेमी वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव का रहने वाला है।
CCTV फुटेज से तलाश शुरू
राहुल ने आरोप लगाया कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी प्रेमी से फोन पर संपर्क में थी। जब प्रेमी के घर गया, तो पता चला कि उसका पूरा परिवार भी घर छोड़कर फरार हो चुका था। इसके बाद राहुल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में FIR दर्ज कराई। नगर DSP ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज एवं अन्य सुरागों की मदद से दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
रांची में झमाझम बारिश से हुई दिन की शुरुआत, ठंड बढ़ी, कनकनी का आलम
9 Dec, 2024 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। राजधानी रांची व आसपास के जिलों में पिछले 4 घंटों से लगातार वर्षा हो रही है। अहले सुबह कोहरे के साथ वर्षा की बूंदों ने ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है। रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है।
मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। खासकर निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला और खूंटी के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, गिरिडीह, जामताड़ा व साहिबगंज में मेघगर्जन के साथ कोहरे का असर देखा जाएगा।
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार 10 दिसंबर तक प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर देखा जाएगा। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है।
इसके बाद अगले तीन दिनों के दौरान इसमें धीरे धीरे 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी ने आमजनों को मौसम में हो रहे बदलाव से संभलकर रहने की सलाह दी है। वहीं राजधानी रांची में 9 और 10 दिसंबर को सामान्यत: बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है।
बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप
रात में राजधानी का तापमान भी दस डिग्री के नीचे पहुंच जाता है और ठंड के कारण लोग शाम ढ़लते ही घरों में दुबक जाते हैं। राजधानी रांची के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
सुबह में कोहरे या धुंध जबकि दोपहर में धूप के कारण आसमान मुख्यत: साफ रह रहा है और मौसम शुष्क बना हुआ है। रविवार को दोपहर के बाद आसमान में बादल छाए रहने और हल्की हवा बहने के कारण शीतलहर जैसी स्थिति देखने को मिली।
साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बढ़ाई ठंडक
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ठंड का असर भी बढ़ने लगा है।
झारखंड में इसका प्रवेश उत्तर पश्चिमी दिशा से होता है।
यही कारण है कि पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में पिछले दो दिनों से आंशिक बादल छाए हुए हैं।
धीरे धीरे इसका असर पूरे राज्य में बढ़ रहा है और आगामी दिनों ठंड का असर भी बढ़ेगा।
पश्चिमी दिशा से आ रही नमी युक्त हवा के कारण कोहरे और धुंध का असर बढ़ेगा और तापमान में भी कमी होगी।
ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य का मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस हजारीबाग का रिकॉर्ड किया गया। जबकि राजधानी का अधिकतम 25.6 डिग्री तो न्यूनतम 11.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कॉलेज परिसर में गर्ल्स स्टूडेंट पर 5 छात्रों का कमेंट, एक गिरफ्तार, बाकी 4 आरोपियों की तलाश जारी
9 Dec, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना के दानापुर के खगौल से एक कॉलेज छात्रा के साथ छेड़खानी का सामाने आया है। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसके परिवार वालों पर भी हमला कर दिया, जब वे उसकी मदद के लिए कॉलेज आए थे। वहीं, छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, खगौल के एक कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ कुछ लड़कों ने छेड़खानी की। ये लड़के उसी कॉलेज के छात्र थे। छात्रा ने अपने भाई और पिता को फोन करके बुलाया। जब उसके परिवार वाले कॉलेज पहुंचे, तो आरोपी लड़कों ने अपने 15-20 दोस्तों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उसी कॉलेज के पांच छात्रों ने उसके साथ छेड़खानी की। डरी हुई छात्रा ने तुरंत अपने भाई और पिता को फोन किया। परिस्थिति तब और बिगड़ गई जब आरोपी छात्रों ने अपने 15-20 दोस्तों को बुला लिया और उसके भाई और पिता के साथ मारपीट कर लगे।
एक आरोपित छात्र गिरफ्तार
इसके बाद छात्रा और उसके परिवार ने तुरंत खगौल थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर पांचों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अनुराग नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
कॉलेज में सुरक्षा की मांग कर रहे परिजन
वहीं, इस घटना से इलाके में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग कॉलेजों में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम की मांग कर रहे हैं। दानापुर ASP ने कहा कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को रंगदारी का मैसेज भेजने वाला आरोपी रांची के गांव से गिरफ्तार
9 Dec, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से बीते शुक्रवार 6 दिसंबर किसी ने धमकी भरा मैसेज भेज 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. इस मामले का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस की मदद से रक्षा राज्य मंत्री सांसद संजय सेठ से रंगदारी मांगने वाले एक आरोपी को रांची के कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गढ़ होसिर गांव से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपनी बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए रंगदारी का मैसेज भेजा था.
आरोपी रांची में गिरफ्तार
रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने रांची के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया है. रंगदारी के मैसेज में 50 लाख नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. मामले के संज्ञान में आने के बाद दिल्ली और झारखंड की पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. मामले की जांच और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी. पुलिस ने आरोपी के नंबर को ट्रेस करके उसे गिरफ्तार किया है.
संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज
आरोपी मिहनाजुल अंसारी को पुलिस ने कांके थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गढ़ होसिर से गिरफ्तार किया है. आरोपी अपनी शादीशुदा बेटी के प्रेमी मोहम्मद मोइज से परेशान था और उसी को फंसाने के लिए उसने रंगदारी का धमकी भरा मैसेज रक्षा राज्य मंत्री को भेजा था. बेटी और मोहम्मद मोइज के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग को लेकर आरोपी पिता ने अपना विरोध जाहिर किया था. उनसे बेटी को मोइज से दूर रहने के लिए कहां था.
इसी बीच आरोपी पिता को पता लगा कि बेटी के प्रेमी ने उसे एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया है. ताकि दोनों के बीच बिना किसी रुकावट के बातचीत होती रहे. फिर क्या था पिता मिन्हाजुल अंसारी ने अपनी बेटी के कथित प्रेमी मो मोइज को फसाने के लिए उसी मोबाइल फोन से रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देते हुए 50 लख रुपए रंगदारी की मांग की. झारखंड पुलिस, झारखंड एटीएस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए इस मामले में रांची के कांके के होचर गांव के गढ़ होसिर निवासी मिन्हाजुल अंसारी को गिरफ्तार किया है.
बेटी के प्रेमी को फंसाने के लिए मंत्री को रंगदारी मैसेज
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी के साथ मो मोइज का बातचीत करना उसे पसंद नही था. दोनों को बात करने से काफी बार मना किया था. इसके बावजूद भी मोहम्मद मोइज उसकी बेटी से बात किया करता था. उसे इस बात की जानकारी थी कि उसकी बेटी जिस मोबाइल और सिम का इस्तेमाल कर रही है, वह मो मोइज ने ही उसे दिया है और उसकी सिम उसी के नाम पर है. इसलिए उसने इस सिम का इस्तेमाल रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी देने के लिए किया.
उसे पता था कि अगर किसी पावरफुल व्यक्ति को धमकी दिया जाए, तो इस मामले में पुलिस तुरंत एक्शन लेगी और मो मोइज की गिरफ्तारी हो जाएगी और उसकी बेटी को उससे छुटकारा मिल जाएगा. इसलिए उसने पूरा षड्यंत्र रचा था और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को धमकी भरा मैसेज भेजते हुए 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी.
झारखंड के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में प्रधानमंत्री मोदी के अंदाज में किया मत्था टेक
9 Dec, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांचीः झारखंड के सबसे गरीब और युवा विधायक जयराम महतो बिना चप्पल-जूता पहने खाली पैर ही विधानसभा पहुंचे। डुमरी विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में प्रवेश के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज में मत्था टेकर सदन के प्रवेश द्वार को "प्रमाण" किया। मत्था टेकने के बाद ही जयराम महतो विधानसभा के अंदर घुसे। विधानसभा में प्रवेश करने के वक्त भी उनके पैरों में चप्पल नहीं था।
युवाओं के मुद्दों पर उठाएंगे आवाज
झारखंड के सबसे गरीब विधायक रहे जयराम महतो ने संसदीय राजनीति का सफर शुरू करने के पहले जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंदाज में सदन में प्रवेश किया, उसके बाद उनके समर्थकों को उम्मीद है कि वो अपने वादे के मुताबिक युवाओं की आवाज, रोजगार, स्थानीय नीति और झारखंड के हित के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाएंगे। लोकसभा और विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर भाषण देने वाले जयराम महतो आम युवाओं की तरह जींस और टी-शर्ट पहनते हैं। आक्रमक भाषण शैली के कारण युवाओं में खासे लोकप्रिय जयराम महतो विधायक के रूप में शपथ लेने के लिए सोमवार को विधानसभा भी उसी अंदाज में पहुंचे।
JLKM ने 71 सीटों पर लड़ा चुनाव
30 वर्षीय जयराम महतो ने पिछले कुछ दिनों में झारखंड की राजनीति में हलचल मचा रखी है। विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 के बाद जयराम महतो की पार्टी JLKM ने सिर्फ एक सीट हासिल की, लेकिन उनकी पार्टी ने सबसे अधिक 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर करीब 12 लाख वोट हासिल किए। जयराम महतो की पार्टी के वोट के कारण ही बीजेपी और आजसू पार्टी समेत कई अन्य उम्मीदवारों का सियासी गणित गड़बड़ा गया। JLKM उम्मीदवारों के कारण बीजेपी को काफी नुकसान उठाना पड़ा।
नानी के साथ बिता बचपन
झारखंड में 81 निर्वाचित विधायकों में जयराम महतो की संपत्ति सबसे कम है। वो खुद भी बताते हैं कि उनका जीवन संघर्षों भरा रहा है। जयराम महतो का संघर्ष मां के गर्भ से ही शुरू हो चुका था और जन्म के कुछ ही दिनों पर अंधविश्वास के कारण नानी उन्हें अपने साथ ले गईं। वो अपनी मां का दूध भी पी नहीं सके। जयराम बताते हैं कि उनके जन्म के पहले उनके दो बड़े भाईयों की जन्म के कुछ दिनों बाद हो गई थी, जिसके बाद गांव-घर के लोगों का मानना था कि जिस घर में वो रहते थे, उस घर में जरूर किसी न किसी का साया है, इसी कारण बच्चे की मौत हो रही है। इसी कारण जन्म के बाद नानी उन्हें अपने साथ ले गईं।
बिहार शिक्षा विभाग का एक्शन, फर्जी हाजिरी लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी
9 Dec, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार में कई शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप का गलत इस्तेमाल किया है। ये शिक्षक स्कूल न आकर भी ऐप पर फर्जी हाजिरी लगा रहे थे। शिक्षा विभाग ने इस धांधली का पता लगाया और दोषी शिक्षकों को नोटिस भेजा है। हाजिरी के नियम भी सख्त कर दिए गए हैं। अब सेल्फी के साथ स्कूल की तस्वीर भी जरूरी है।
ई-शिक्षा कोष एप से फर्जी हाजिरी
जानकारी के अनुसार, बिहार के कई स्कूलों में शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप के जरिए फर्जी हाजिरी लगाई। शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को इस ऐप से हाजिरी लगाने का निर्देश दिया था। लेकिन कुछ शिक्षक पहले से अपनी सेल्फी लेकर साथी के मोबाइल से हाजिरी लगा देते थे। इस तरह वे बिना स्कूल आए ही हाजिरी लगा लेते थे। यह मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने कार्रवाई की है।
अब शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस
शिक्षा विभाग ने दोषी शिक्षकों को नोटिस जारी किया है। विभाग ने हाजिरी के नियमों में भी बदलाव किया है। अब शिक्षकों को सेल्फी के साथ स्कूल के कमरे या परिसर की भी तस्वीर लगानी होगी। माना जा रहा है कि यह नया नियम फर्जी हाजिरी रोकने में मदद करेगा।
क्या कह रहे शिक्षा अधिकारी
शिक्षा विभाग के अधिकारी ने कहा कि सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप से हाजिरी लगानी होगी। उन्होंने आगे कहा कि नए नियमों का हर हाल में पालन करना होगा। नए नियम के अनुसार, शिक्षकों को रोज नई सेल्फी और स्कूल की तस्वीर भी अपलोड करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर शिक्षकों को अनुपस्थित माना जाएगा।
वैशाली जिले में पुलिस और STF की संयुक्त कार्रवाई, छोटे सरकार हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
9 Dec, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस और पटना STF ने मिलकर छोटे सरकार हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दानापुर कोर्ट में हुए अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार हत्याकांड में ये सभी आरोपी हैं. इसमें मुख्य आरोपी मिथलेश कुमार भी शामिल है जिस पर 50 हजार रुपये का इनाम था. STF ने स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ये कामयाबी हासिल की है. 15 दिसंबर 2023 को दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पुलिस ने मिथलेश कुमार पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था.
बरामद हुए 7 मोबाइल, 2 XUV वाहन
सूचना मिली थी कि मिथलेश कुमार किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए वैशाली जिले में आया हुआ है. इस दौरान वहां जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस सूचना के आधार पर वैशाली DIU की टीम, वैशाली थानाध्यक्ष और STF की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की योजना बनाई. जैसे ही घेराबंदी की खबर अपराधियों को मिली, वे कार में सवार होकर भागने लगे. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, एक राउटर, दो XUV वाहन और एक जाली सिमकार्ड बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अपराधी व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से बातचीत करते थे, जो बरामद किए गए हैं. वाहन पर पुलिस का स्टिकर लगा था, जिसको लेकर पुलिस ने अलग से FIR दर्ज किया है.
मिथलेश कुमार समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी
वैशाली के SP ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य अपराधी मिथलेश कुमार दानापुर कोर्ट में छोटे सरकार की हत्या में शामिल था और फरार था. मिथलेश कुमार पर हत्या और लूट समेत एक दर्जन से अधिक मामलों में आरोप हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर नवादा गांव निवासी मिथलेश कुमार, सरैया थाना क्षेत्र के कोल्हुआ निवासी रोशन कुमार, सदर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी निवासी पवन कुमार, जैतपुर नवादा के दीपक कुमार, सदर थाना क्षेत्र के पताही निवासी मनीष कुमार और बरुराज थाना क्षेत्र के धरमपुर निवासी रोशन कुमार मिश्रा शामिल हैं.
कबुलनामे में शूटरों ने किया खुलासा
गिरफ्तार शूटरों ने कबूल किया कि उन्हें छोटे सरकार की हत्या के लिए सुपारी मिली थी. सुपारी के पैसे मिथलेश कुमार के जरिए दिए गए थे. छोटे सरकार के खिलाफ हत्या समेत कई अपराधिक मामले पहले से दर्ज थे. छोटे सरकार की हत्या दानापुर कोर्ट में पेशी के दौरान दिनदहाड़े परिसर में ही की गई थी. घटना के समय पुलिस ने हत्या में शामिल शूटर समरजीत कुमार उर्फ सैम और तहसील जलाल उर्फ एड्डी को पकड़ा था. दोनों गोबसाही प्रभात नगर मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं.सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.