बिहार-झारखण्ड
लालू यादव ने BPSC छात्रों लाठीचार्ज की आलोचना पर कहा- 'यह गलत है'
26 Dec, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नौ दिनों से प्रदर्शन जारी है। विपक्षी नेता भी बिहार सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इधर, बुधवार को BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज मामले पर सियासत गरमा गई है। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यह गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए। छात्रों पर लाठीचार्ज करना गलत है।
नीतीश कुमार और NDA नेताओं का दोहरा चेहरा
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चंद माह पूर्व तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार खुद को जेपी का स्वयंघोषित चेला बताते हैं। लेकिन छात्रों के लोकतांत्रिक विरोध से नफ़रत है। समस्त स्वार्थी NDA नेताओं का यही हाल है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि मानसिक रूप से बीमार लोग प्रदेश चला रहे है। उन्हें खोज-खबर ही नहीं बिहार में क्या हो रहा है?BJP ने प्रदेश में गुंडागर्दी की सीमा पार कर दी है। गुंडों की सरकार ने छात्राओं को भी नहीं बख्शा है।
'छात्रों पर लाठीचार्ज अन्याय'
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव गर्दनीबाग धरनास्थल पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हाईकोर्ट की बेंच इस मामले की जांच करे। छात्रों पर लाठियां बरसाई गई है। यह अन्याय है। जब जब छात्रों पर लाठी गोली चलेगी पप्पू यादव उनके लिए सर्वस्व न्योछावर कर लड़ेगा। हर क़ीमत पर छात्रों की भावनाओं के साथ हैं। हमारी मांग है कि BPSC की परीक्षा कैंसिल करे और दुबारा परीक्षा ले। पप्पू यादव ने पूछा कि आखिर BPSC अभ्यर्थियों से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
मंत्री संजय यादव की घोषणा: झारखंड में जल्द होगी जातिगत जनगणना, जाति प्रमाण पत्र और नौकरी में मिलेगी मदद
26 Dec, 2024 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय यादव: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं उद्योग मंत्री संजय यादव ने कहा है कि मैं नई उद्योग नीति बनाने जा रहा हूं। यहां विदेशी उद्यमी आएंगे, लोगों को रोजगार मिलेगा। झारखंड में आज गरीबों का राज है, इसलिए मुख्यमंत्री के पीछे ED और CBI लगी है। कल्पना सोरेन देवी दुर्गा का स्वरूप हैं जिसके कहने पर राज्य की मां बहनों ने महागठबंधन को गद्दी पर बिठाया। उन्होंने आज केंद्र सरकार 1 लाख 36 हजार करोड़ बाकी नहीं दे रही है, जिसके लिए सरकार कानून का सहारा लेगी। हम अपनी रॉयल्टी अवश्य लेंगे। मंत्री बुधवार को आदित्यपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मंत्री के अलावा बिहार राजद की स्टार प्रचारक सीमा कुशवाहा का स्वागत किया।
गरीबों के बच्चों को जेल में डालने का काम करती है BJP
मंत्री संजय यादव ने कहा कि समय-समय पर BJP का चाल, चरित्र व चेहरा उजागर होता रहा है। जब भी कोई गरीब का बच्चा आगे बढ़ने लगता है। तो उस पर झूठा आरोप लगाकर जेल में डालने का काम किया जाता है। इसका मैं भी भुक्तभोगी हूं। हमारी पार्टी गरीब शोषित के लिए संघर्ष के लिए जानी जाती है। मैं लालू का शिष्य हूं, कभी BJP को पसंद नहीं करूंगा। मैं जात की नहीं, जमात की राजनीति करता हूं। यही वजह है कि मैं गोड्डा से तीसरी बार जीता हूं।
जातिगत जनगणना से नौकरी में मिलेगी मदद
उन्होंने आगे कहा, मैं सदैव गरीबों, दलितों के लिए कार्य करूंगा यह मेरा वादा है। लालू यादव, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन, राहुल गांघी और सोनिया गांधी के सिद्धांतों का आदर करता हूं। मेरा फोकस राज्य के मजदूर, किसान भाई हैं, जिनके लिए मैं अच्छी योजना बनाऊंगा, यह मेरा वादा है, जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका अक्षरसः निर्वहन करूंगा। सबों को हक दिलाऊंगा। इधर, बुधवार की ही शाम बिष्टुपुर स्थित माइकल जान सभागार में आयोजित वार्षिक आमसभा सह अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड में जल्द ही हमारी सरकार जातिगत जनगणना कराएगी, ताकि स्पष्ट हो सके कि किसकी कितनी आबादी है। इससे जाति प्रमाण पत्र बनने के साथ नौकरी में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आज भी लोग नौकरी पाने के लिए अपने नाम में अपनी जाति नहीं लिखते, मैंने भी अपने बेटा-बेटी के नाम पर जाति नहीं लिखी है। कई अपने नाम के साथ गौर और गोप लगाते हैं, इससे स्पष्ट नहीं हो पाता है कि उनकी जाति क्या है। लेकिन मेरा सभी से अपील है कि जो लिखना हैं लिखे, लेकिन अपने नाम के साथ अपनी जाति जरूर लिखें।
उद्योगों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर देने की घोषणा
श्रम सह उद्योग मंत्री ने बुधवार की ही सुबह सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। लगभग एक घंटे तक चली बैठक में बीते एक वर्ष में विभाग द्वारा किए गए कार्यों का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। स्पष्ट आदेश दिया कि नए उद्योग लगाने, निवेशकों को आमंत्रित करने से लेकर संचालित उद्योगों के लिए विकासोन्मुख रोडमैप तैयार करें। नए उद्योगों की स्थापना के लिए जमीन सहित सभी इंफ्रास्ट्रक्चर सरकार देने को तैयार हैं। जिले व राज्य का विकास किस तरह से होगा, इसके लिए लिखित में सुझाव दें
झारखंड के गुमला में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आई 5 साल की बच्ची
26 Dec, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुमला। बीते बुधवार को झारखंड के गुमला जिले के नक्सल प्रभावित कुरुमगढ थाना क्षेत्र के सकरा पानी गांव स्थित जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED की चपेट में आने से लकड़ी चुनने गई एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजन उसे CHC चैनपुर लेकर गए। गंभीर स्थिति को देख चिकित्सक ने गुमला रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। उसे शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर चले गए। अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची की हालत को देखकर बताया कि उसके पेट से आंत बाहर आ गई है। रक्तस्राव भी हो रहा है। चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में रेफर कर दिया।
IED विस्फोट के बाद गुप्त तरीके से कराया गया इलाज
पुलिस और परिजन इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स लेकर पहुंच गए। मासूम के साथ उसकी मां बिरसो देवी भी साथ थीं। बीते मंगलवार को मासूम जंगल मे लकड़ी चुनने गई थी। इसी दौरान, जंगल मे नक्सलियों द्वारा बिछाया गया एक IED विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सूचना मिलते ही कुरुमगड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल मासूम को गुप्त तरीके से इलाज के लिए चैनपुर CHC लेकर पहुंची। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, मासूम को सदर अस्पताल नहीं लाकर मीडिया से बचने के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। गुमला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं पहले भी हो चुकी है।
भोजपुर में पुलिस ने वर्दी और बैच के साथ गिरफ्तार किया फर्जी दरोगा
26 Dec, 2024 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुर: भोजपुर जिले में पुलिस ने फर्जी दरोगा बनकर घूम रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक ऐसे शख्स को हिरासत में लिया है, जो फर्जी दारोगा बनकर थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों को फटकार लगा रहा था. शक होने के बाद जब जांच शुरू की गई तो फर्जी दरोगा की पोल खुल गई. वहीं पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के बिहिया थाना पुलिस टीम ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने फर्जी दारोगा के पास से वर्दी, बेल्ट, बैच और टोपी भी बरामद की है. गिरफ्तार फर्जी दरोगा गड़हनी थाना क्षेत्र के मदुरा गांव निवासी अनिल सिंह का पुत्र राकेश कुमार सिंह है. वह करीब डेढ़ वर्षो से रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में अपना डेरा जमाए हुए था. वहीं करीब डेढ़ वर्षो से फर्जी दरोगा बनकर भोजपुर, रोहतास सहित अन्य जिलों में जाकर अपनी धौंस दिखाकर लोगों को मूर्ख बनाता था. लोगों के सामने रौब झाड़ता था. वहीं पुलिस ने अब इस फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है.
थाने पहुंचा फर्जी दरोगा
बिहिया थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए कहा कि फर्जी दारोगा कुछ दिन पहले ही बिहिया थाने में फर्जी दारोगा बनकर पहुंचा था. थाने में पहुंचने के बाद उसने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से एक केस में जांच करने की बात कही. साथ ही यह भी कहा कि उसे कुछ जानकारी चाहिए. इतना कहकर वह थाने से चला गया.
पुलिस ने किया अरेस्ट
फर्जी दारोगा के थाने से चले जाने के बाद बिहिया थाना पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई. जांच के दौरान सामने आया कि वह एक फर्जी दारोगा है. जिसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी में जुट गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब उसके द्वारा किए गए कामों का लेखा जोखा निकालने में जुटी हुई है.
वैशाली में प्रेमिका के साथ प्रेमी ने की आत्महत्या, आम के पेड़ पर लटके मेले शव
26 Dec, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैशाली: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेझा गांव में परिजनों के शादी से इंकार करने पर प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ आम के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई. गांव वाले दोनों के शवों को फंदे से उतारकर आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.
दो साल का इंतजार, एक पल में खत्म
परिवार के शादी कराने से इंकार करने पर प्रेमी-प्रेमिका के आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजन दोनों के शवों को अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे कि अचानक से मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमी की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेझा गांव के रहने वाले रतन कुमार के तौर पर हुई है.
परिवार की मनाही बनी मौत का कारण
प्रेमिका की पहचान बिशनपुर कन्हौली गांव की रहने वाले चांदनी कुमारी के तौर पर हुई है. रतन और चांदनी के पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी, लेकिन गांव का मामला होने के कारण लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गई थी. इसी बात से नाराज होकर और परेशान होकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ आम के बगीचे में पहुंचे और गले मे फंदा डालकर एक साथ आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने छुपाए शव
पुलिस के मुताबिक बिशनपुर बेझा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने दोनों शव को छुपा दिया था और बिना पोस्टमार्टम कराए हुए अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुटे थे. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने के लिए की मांग
25 Dec, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Giriraj Singh: BJP के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आज अटल जी की जन्म जयंती पर इतना ही कहूंगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का चुनाव होगा और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है.
बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा बयान
गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति जर्जर थी. आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की. ऐसे व्यक्तियों को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है. चाहे वह जिस भी रुप में रहा हो. ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली सहित देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करें और सरकार भी चिन्हित करने की कोशिश करें और बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए.
बिहार में सामाजिक समरसता खतरे में
गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी बिहार और तमाम राज्यों में खतरा हैं. बिहार की बांग्लादेश और नेपाल से जुड़ी 800 किलोमीटर की सीमा बनीं मस्जिदों को भी चिन्हित किया जाए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की फ्री वाली योजनाओं पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट अब वह कोई भी नौटंकी कर ले, लेकिन दिल्ली उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है.
NH-57 पर कार दुर्घटनाग्रस्त: साइकिल सवार की मौके पर मौत, कार में लगी आग
25 Dec, 2024 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के भुसाही चौक के पास NH-57 पर भयानक हादसा हुआ। मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित कार एक साइकिल सवार को रौदते हुए बिजली के खंबे से टकरा गई। इस दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कार में आग लग गई। इसके बाद कार जल गई। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बोचहां थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर फायर बिग्रेड की 2 गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे से ज्यादा देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सड़क पर अचानक सामने आया था साइकिल सवार
पुलिस ने कार सवार 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक की पहचान रामदास मझौती के श्रीनारायण पंडित के रूप में हुई है। वह ग्रामीण चिकित्सक बताए जा रहे हैं। कार सवार नीलेश कुमार और अक्षत पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह दोनों सगे भाई हैं। दोनो मूल रूप से गया जिले के मैसकौर थाने के मैसकोर गांव के रहते वाले हैं। वह सिल्लीगुड़ी से अपने फरीदाबाद स्थित घर लौट रहे थे। इसी बीच अचानक से एक साइकिल सवार सामने आ गया। जब तक वह बचाने का प्रयास करते, गाड़ी से उन्हें ठोकर लग गई और कार सड़क से उतर कर किनारे में हाईटेंशन तार के खंबे से टकरा गई। इस कारण खंबे में स्पार्क हुआ और उसकी चिन्गारी से कार में आग लग गई। किसी तरह भागकर दोनों ने अपनी जान बचाई।
किशनगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार
25 Dec, 2024 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 3,710 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इन कार्रवाइयों में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। तस्करी की यह गतिविधि सब्जी लदे वाहनों की आड़ में चल रही थी। पुलिस के इन ऑपरेशनों से शराब माफियाओं में खलबली मच गई है।
पाठामारी थाना पुलिस ने पकड़ी 1,769.6 लीटर शराब
पाठामारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH-327E पर कार्रवाई की। यहां एक सब्जी लदे पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 1,769.6 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान सुनील कुमार, संतोष कुमार और गोपाल कुमार के रूप में हुई है। ये सभी तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के निवासी हैं।
सुखानी थाना पुलिस ने जब्त की 909 लीटर शराब
सुखानी थाना पुलिस ने सालगुड़ी इलाके में एक और सब्जी लदी पिकअप वैन की जांच के दौरान 909 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर निवासी राकेश कुमार नामक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गलगलिया थाना पुलिस ने पकड़ी 1,031.4 लीटर शराब
गलगलिया थाना पुलिस ने बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप वैन की तलाशी बस स्टैंड के पास की। तलाशी के दौरान 1,031.4 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इस मामले में वैशाली जिले के अरविंद महतो नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
बंगाल से बिहार में हो रही थी तस्करी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि जब्त की गई शराब बंगाल से बिहार में तस्करी के लिए लाई जा रही थी। सब्जी की आड़ में तस्करों का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था, जिसे पुलिस ने अपने सटीक अभियान से ध्वस्त कर दिया।
तस्करों में मचा हड़कंप
किशनगंज पुलिस की इन तीन बड़ी कार्रवाइयों ने शराब माफियाओं की गतिविधियों पर गहरी चोट की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सके।
नालंदा में 10 मिनट में 20 लाख की चोरी, छत पर धूप सेंक रहा था परिवार
25 Dec, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा: बिहार के नालंदा जिले से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. ठंड से बचने के लिए लोग अपने घर की छत पर धूप सेंकने के लिए गए थे. इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने बताया कि 10 मिनट में चोर 20 लाख से अधिक की चोरी कर ले गए. वहीं दिन दहाड़े हुए चोरी की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
20 लाख के जेवर और 50 हजार नगद चोरी किए
नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के छिलकापुर इलाके में छत पर धूप सेंक रहे घर वालों को देख चोरों ने 10 मिनट में ही 20 लाख की भीषण चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लॉकर को ऐसे तोड़ा की छत पर मौजूद लोगों को भनक तक नहीं लगी. वहीं लॉकर में रखे 20 लाख के जेवर व 50 हजार नगद लेकर फरार हो गए. वहीं जब घर के सदस्य छत से नीचे उतरे तो घर की हालत देख सभी के हाथ-पैर फूल गए.
CCTV फुटेज से चोरों तक पहुंचने का प्रयास
दिन दहाड़े हुई चोरी की घटना से मोहल्ले वाले दहशत में आ गए. वहीं घटना के बाद चोरों की पहचान के लिए आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला गया. CCTV फुटेज में 3 चोर घर की रेकी करते नजर आए. जिस घर मे चोरी हुई है, उसके बगल में ही नालंदा सांसद का घर भी हैं. फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज से चोरो की पहचान में जुट गई है.
सांसद के घर के पास हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक, जिस तरह से चोरी की घटना का अंजाम दिया गया है. उससे साफ है कि पहले घर के चोरों तरफ रेकी गई है. चोरी घर के लोगों के बारे में पहले से जानते होगे. जैसे ही उन्हें मालूम हुआ होगा की घर के लोग छत पर गए हैं तो उन्होंने घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया होगा. इस घटना में कई लोगों शामिल हो सकते हैं. CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं. चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को रैली होगी
25 Dec, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा को लेकर एक तरफ जहां नीतीश कुमार की तारीफों के पूल सोशल मीडिया पर बांधे जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ 4 साल में बनने वाला पुल 11 साल में भी निर्माणाधीन है. वहीं प्रगति यात्रा को लेकर इस अर्ध निर्मित पुल का रंग-रोगन किया जा रहा है, जिस तरह सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन करने वाले हो. यहां काम करने वाले मजदूर भी जान जोखिम में डालकर इसका रंग-रोगन कर रहे हैं. बच्चे भी जान जोखिम में डालकर अर्धनिर्मित पुल पर चढ़ रहे हैं.
27 दिसंबर तक पूरा करना लक्ष्य
सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है और पहले चरण की शुरुआत भी हो गई है. पहले चरण में मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रसाशन पूरी तैयारी कर रहा है. उसी तैयारी में चंदवारा घाट स्थित बूढी गंडक नदी पर बना अर्ध निर्मित पुल की मजदूर रात दिन लगकर रंगाई कर रहे हैं. रंग-रोगन का काम 26 दिसंबर तक पूरा कर लेना है क्योंकि 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का जिले में आगमन है.
पुल का शिलान्यास 2014-15 में हुआ
अर्ध निर्मित चंदवारा पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 14 -15 में किया था और इस चंदवारा पुल को वर्ष 2018 तक पूरा कर लिया जाना था. वर्ष 2024 बीतने वाला है लेकिन यह पुल पूरा नहीं हुआ. अब एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर आयेंगे और जिले में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. प्रशासनिक अधिकारी रात-दिन एक कर काम तैयारियों में जुटे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों की सड़कें दुरुस्त की जा रही है.
चंदवारा पुल का उद्घाटन 2025 में होगा
चंदवारा पुल के बनने से शहर के पूर्वी इलाके के लोग एनएच 57 से आसानी से जुड़ जाएंगे. दरभंगा की ओर जाने के लिए 10-15 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है. पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कभी पुल का पाया धंस गया तो कभी पुल का पाया टेढ़ा हो गया. जैसे-तैसे पुल बना अप्रोच रोड के लिए भूमि अधिकरण में समस्या आ गई. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि अधिग्रहण की राशि भी निर्गत कर दी. 10 माह गुजर जाने के बाद भी अब तक भूमि अधिकरण नहीं होने से पुल अर्ध निर्मित अवस्था में है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर आनन-फानन में पुल का रंग-रोगन कराया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पुल निर्माण से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझा लिया गया है. पुल का उद्घाटन 2025 में किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नए साल में शहर वासियों को पुल का तोहफा मिलेगा.
झारखंड में मानव तस्करी का मामला, पिता ने बेटी को बेचा 1 लाख रुपये में
25 Dec, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज: साहिबगंज से एक झकझोर देने वाला मामला सामने आया हो. जिले के नगर थाना के अंतर्गत रहने वाले एक शख्स ने एक लाख रुपए के लिए अपनी मासूम बेटी को दरिंदे के हवाले कर दिया. पिता ने खुद ही अपनी बेटी को बिहार के कटिहार जिला के रहने वाले एक दरिंदे के हाथों सौंप दिया. जहां संतोष यादव नामक शख्स, जो बिहार के कटिहार जिला के मिरचाईबाड़ी का रहने वाला है. उस नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया.
मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना, झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत नगर थाना क्षेत्र की है. नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार महतो नामक एक पिता ने इंसानियत की सारी सीमाओं को पार करते हुए अपनी नाबालिक बेटी की इज्जत का सौदा 1लाख रुपए कर दिया. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले संतोष कुमार यादव नामक व्यक्ति के हाथों अपनी बेटी को सौंप दिया.अमित कुमार महतो खुद अपनी नाबालिग बेटी को लेकर संतोष कुमार यादव के घर पहुंचा और बेटी को उसके हवाले कर दिया. वहीं संतोष कुमार यादव ने नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इधर-उधर की शिकार पीड़िता जब अपने घर लौटी तो उसने पड़ोस में रहने वाली महिलाओं को अपने साथ हुए कुकर्म की जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से वह नगर थाना पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने पिता अमित कुमार महतो के साथ-साथ दुष्कर्म करने के आरोपी संतोष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के खिलाफ पॉस्को एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
नाबालिक के पिता अमित कुमार महतो के साथ-साथ आरोपी व्यक्ति संतोष यादव को जेल भेजने के साथ-साथ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जांच में पता चला कि नाबालिक बेटी का उसी के पिता अमित महतो ने बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले संतोष कुमार यादव से 1 लाख रुपए में सौदा किया था.
एक पिता द्वारा अपनी बेटी के साथ की गई हैवानियत से पूरे क्षेत्र में कलयुगी पिता के खिलाफ आक्रोश है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए साहिबगंज के SDOP ने दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बिहार के समस्तीपुर में महिला शिक्षिका की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
24 Dec, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिलसिला: बिहार में समस्तीपुर के बेलगाम अपराधियों ने दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसा के संख्या-4 में एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने इस इलाके के निवासी नरेश कुमार साह की बहू के सिर में गोली मार दी. मृतका शिक्षिका थी और महिला सरायरंजन प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मनिका में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थी.
इधर घटना के संबंध में मृतका के ससुर नरेश कुमार शाह ने कहा कि जब घर के लोग सो रहे थे. इसी बीच किसी ने घर के बाहर से आवाज लगाई. आवाज आने पर वह बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने बदमाशों के हाथ में हथियार देखा. इसके बाद वह अपने घर के अंदर भागे बेटे को जगाया. बेटे ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तब बदमाशों ने गोली चला दी.
परिवार में पहले भी हो चुकी हैं मौतें
वो गोली उनकी बहू को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, इस क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा है कि भूमि विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. इसी परिवार में पहले भी दो लोगों की जान भूमि विवाद में जा चुकी है.
भूमि विवाद में महिला की हत्या
इधर, गोलीबारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है. एफएसएल और डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची है. मृतका के ससुर ने यह भी कहा कि पूर्व की भूमि विवाद को लेकर उन्होंने थाने में मामला भी दर्ज कराया था. एक दिन पहले ही पुलिस ने अनुसंधान भी किया था. जमीनी विवाद को लेकर इसके पूर्व भी उनके परिवार में दो लोगों की हत्या हो चुकी है. इससे पहले बीते सोमवार को ही अपराधियों ने एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. भोजपुर में घटी इस घटना को भी अपराधियों ने घर में घुसकर ही अंजाम दिया था.
झारखंड में BJP का सदस्यता अभियान शुरू, बाबूलाल मरांडी ने खोरों गांव से की शुरुआत
24 Dec, 2024 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में BJP बहुमत हासिल करने और चुनाव जीतने में सफल नहीं हो पाई है। चुनाव के बाद अब BJP ने राज्य में व्यापक सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। झारखंड BJP के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह जिले के खोरों गांव में पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। सदस्यता अभियान के तहत BJP के कार्यकर्ता लाखों लोगों को BJP से जोड़ने के लिए गांवों और प्रखंडों में हर घर का दौरा करेंगे।
60 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य
BJP के मुताबिक, झारखंड में 5,628 केंद्रों पर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई है। BJP ने इस अभियान के तहत लगभग 60 लाख सदस्य बनाने का फैसला किया है। BJP के एक पदाधिकारी ने बताया कि झारखंड में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में BJP को 59 लाख से ज्यादा वोट हासिल हुए थे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, पार्टी समर्थक और शुभचिंतक वेबसाइट लिंक या टोल-फ्री नंबर के जरिए ऑनलाइन भी पार्टी से जुड़ सकते हैं।
2024 में शुरू हुआ और 2025 में विस्तार होगा
BJP नेताओं ने जानकारी दी है कि व्यापक सदस्यता अभियान के बाद पार्टी 2 से 5 जनवरी 2025 तक सक्रिय सदस्यता अभियान चलाएगी। इसके बाद 1 से 10 फरवरी 2025 के बीच बूथ स्तर की समितियों का गठन किया जाएगा। इसके बाद 20 से 25 फरवरी 2025 तक मंडल समितियों और इसके बाद फरवरी के अंत तक जिला समितियों का गठन किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि BJP ने बीते 2 सितंबर 2024 को अपना राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान शुरू किया था। हालांकि, विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस अभियान में झारखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर जैसे कुछ राज्यों को शामिल नहीं किया गया था।
झारखंड में अब JPSC और JSSC की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में होगी
24 Dec, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में होने वाली प्रतियागिता परीक्षाओं को सरकार ऑनलाइन मोड में आयोजित करने वाली है. लगातार जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षा पर उठ रहे सवाल के बीच हेमंत सरकार इन आयोग के द्वारा होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा को ऑनलाइन मोड में संचालित करने की तैयारी में है.
बता दें कि बीते कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के डीजीपी समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी, बैठक में हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद जेपीएससी और जेएसएससी के द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में दिशा निर्देश जारी करते हुए नियुक्तियों को लेकर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ियों की गुंजाइश न रहे इस दिशा में ऑनलाइन मोड में परीक्षा आयोजित करने की दिशा में आगे बढ़ाने की जरूरत बताई है.
इसके अलावा जेएसएससी की सीजीएल परीक्षा विवाद की जांच जल्द पूरी करने का निर्देश देते हुए हाईकोर्ट के दिशा निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है.
पटना में साइबर ठगों की गिरोहबंदी, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए 1.1 करोड़ रुपये की ठगी
24 Dec, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी और ऑनलाइन नौकरी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगा लिए हैं। रूपसपुर और सिपारा के 2 लोगों से क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 58 लाख रुपये की ठगी हुई। साथ ही घर बैठे नौकरी और अन्य बहाने से सात लोगों से कुल 1.1 करोड़ रुपये ठगे गए। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस मामले जांच कर रही है।
युवती ने WhatsApp कॉल से क्रिप्टो ट्रेडिंग में फंसाया
जानकारी के अनुसार, रूपसपुर के एक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से एक युवती ने WhatsApp कॉल किया। युवती ने खुद को 'क्वाइन ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग' कंपनी की कर्मचारी बताया। उसने पीड़ित को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के फायदे समझाए। उसने सिर्फ 10 हजार रुपये से निवेश शुरू करने को कहा। 5 दिनों तक क्रिप्टो ट्रेडिंग की जानकारी देकर उसे अपने जाल में फंसाया। फिर पीड़ित को एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया। मुनाफे के लालच में पीड़ित ने एक महीने में 40 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे 34 लाख रुपये कमीशन मांगा गया। इसी तरह सिपारा के एक व्यक्ति से भी 17 लाख 89 हजार रुपये ठगे गए।
जॉब ऑफर से लाखों रुपये ठगे
शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी निवासी को भी एक अनजान नंबर से युवती का फोन आया। युवती ने दोस्ती कर उसे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा। वह एक फर्जी कंपनी में 33 लाख रुपये निवेश करके गंवा बैठा। रामकृष्ण नगर के एक निवासी को टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया गया। कंपनी में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर उससे 6 लाख रुपये ठग लिए गए। अथमलगोला के एक युवक से 2.44 लाख रुपये और जक्कनपुर की मिठापुर निवासी एक छात्र से 92 हजार रुपये की ठगी हुई। ठगी होने के बाद सभी पीड़ित थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों के झांसे में ना आएं। किसी भी निवेश से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी ना दें। शक होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। या Cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।