बिहार-झारखण्ड
नालंदा में चौकाने वाला मामला: पत्नी की हत्या के आरोप में चार महीने जेल में बिताने के बाद पत्नी मिली जिंदा
21 Dec, 2024 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा: नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल की हवा खानी पड़ी थी, वह जिंदा निकली है। यही नहीं महिला ने दूसरी शादी करके अपना घर भी बसा लिया है। वहीं दूसरी ओर पहला पति दहेज और हत्या का केस लड़ रहा है। इस मामले का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि पुलिस के एक अनुसंधानकर्ता ने ही जांच में महिला को मृत मानते हुए कोर्ट में पति और उसके माता-पिता के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था। उसी पुलिस ने उस मृत महिला को पूर्णिया के धमदाहा से सकुशल बरामद कर गुरुवार को उसी हिलसा कोर्ट में हाजिर किया है।
5 साल के बच्चे के साथ जिंदा मिली
महिला ने दूसरी शादी कर ली है और दूसरे पति से उसे एक 5 साल का बच्चा भी है। जानकारी के अनुसार, नगरनौसा थाना के चौरासी गांव के युगल पासवान के पुत्र की शादी 2015 में पटना जिला के गौरीचक थाना के अंडारी गांव के हरिचंद्र पासवान की पुत्री सुधा से हुई थी। लड़की के पिता के अनुसार विवाह के 3 वर्ष बाद सुधा गायब हो गई।
दहेज हत्या का आरोप
इसके बाद उसने 2018 में हिलसा कोर्ट में पुत्री के ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की खातिर हत्या का मामला दर्ज करा दिया। कोर्ट के निर्देश पर नगरनौसा थाना में पति कुंदन कुमार, उसके पिता युगल पासवान, मां, गांव के श्रवण पासवान, चंदेश्वर पासवान, रंजय पासवान एवं टुनी देवी के विरुद्ध दहेज हत्या की धारा 304 बी एवं 201/34 के तहत प्राथमिकी संख्या 123/2018 अंकित की गई थी। दहेज हत्या की धारा के कारण पुलिस ने बिना अनुसंधान किए लापता सुधा कुमारी के पति कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसे लगभग चार माह जेल में गुजारने पड़े।
दूसरे पति के पास भेजी गई
मामले में पुलिस के अनुसंधानकर्ता 90 दिन में आरोपपत्र न्यायालय में जमा नहीं कर सके तो कुंदन को जमानत मिल गई। अभी इस मामले का सेशन ट्रायल हिलसा व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय के न्यायालय में गवाही के लिए चल रही है। इसी बीच बीते गुरुवार को नगरनौसा थाना पुलिस अपनी ही फाइलों में मृत सुधा कुमारी को पूर्णिया जिले के धमदाहा से बरामद कर लाई। उसी दिन उसे धारा 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए हिलसा कोर्ट के द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सुधा को उसके दूसरे पति को सौंप दिया है।
थाना अध्यक्ष ने मानी अनुसंधानकर्ता की लापरवाही
नगरनौसा थाना अध्यक्ष ने कहा कि दहेज हत्या के इस मामले में तथ्यों को देखने से प्रतीत होता है कि इस कांड के अनुसंधानकर्ता ने भयंकर लापरवाही की है। सही से जांच नहीं होने के कारण निर्दोष कुंदन कुमार और उसके परिवार को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।सबहरहाल, इसकी भरपाई कैसे होगी, यह तो पुलिस ही बता सकती है।
ई-शिक्षा कोष: शिक्षा विभाग की रैंडम जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा, शिक्षक फोन को फ्लाइट मोड में डालकर कर रहे थे उपस्थिति दर्ज
21 Dec, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमुई: उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों से ही जमुई में अवस्थित स्कूलों में गुरुजी हाजिरी बना रहे हैं। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामला पदाधिकारी के संज्ञान में भी है। शिक्षा विभाग के DPO ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है। मामले की जांच के साथ ऐसे शिक्षकों को पकड़ने की कवायद की जा रही है। पकड़े जाने पर निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुछ शिक्षकों ने भी नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखकर हाजिरी बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है। स्कूल के 500 मीटर के दायरे में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सोनो समेत अन्य प्रखंडों में ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है। अगर विभाग विद्यालय का लोकेशन और दर्ज उपस्थिति का लोकेशन की पड़ताल करे तो और भी बड़ी तस्वीर सामने आएगी।
शिक्षा विभाग जिले में लगातार ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति बनाने में धोखाधड़ी पकड़ रहा है। फोटो से फोटो खींच कर, दूसरे शिक्षक का फोटो, विद्यालय को फोटो डालकर हाजिरी बनाई गई है। शिक्षा विभाग की रैंडमली जांच में ऐसा मामला फिर उजागर हुआ है। ताजा मामला सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड से जुड़ा हुआ है। यहां के तीन शिक्षक-शिक्षकाओं से विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इन शिक्षकों बबिता कुमारी, कृष्ण कन्हैया और मो मुख्तार आलम का नाम शामिल है।
शिक्षा विभाग के DPO ने बताया है कि विभाग ने ई-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति की रैंडम जांच की गई। इसमें कुल 10 दिन की हाजिरी की जांच की गई, प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड के तीनों शिक्षकों की जालसाजी व धोखाधड़ी सामने आई है। इन्होंने फोटो से फोटो या फिर दूसरे शिक्षक का फोटो या बिना फोटो की स्कूल में आगमन व प्रस्थान किया है। DPO ने 7 दिसंबर एवं 9 दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 16 से 18 दिसंबर की तिथि विशेष के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
भागलपुर में स्मार्ट मीटर अपग्रेड के नाम पर ठगी, प्रोफेसर के खाते से 44,500 रुपये उड़ाए
20 Dec, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर। साइबर ठगों का गिरोह लगातार अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में प्रताप विश्वविद्यालय से कुलपति रहे अर्थशास्त्री के खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने स्मार्ट मीटर अपग्रेड कराने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्मार्ट मीटर अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगों ने प्रताप विश्वविद्यालय से कुलपति रहे अर्थशास्त्री बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी प्रोफेसर को 44 हजार से अधिक राशि का चूना लगा दिया। घटना के बाद गुरुवार साइबर थाने में अज्ञात ठगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। प्रोफेसर ने बताया कि गुरुवार को ही एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। उसने अपना परिचय राहुल कुमार उर्जा विभाग के सहायक अभियंता बताया। पूछने पर कहा कि आपका रिचार्ज खत्म हो गया। रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। रिचार्ज कराने की बात कहने के बाद उसने मीटर अपग्रेड कराने की बात कही।
इसके बाद उसने कहा कि इसके लिए 13 रुपये जमा करना होगा। महज 13 रुपये में मीटर अपग्रेड होने की बात सोचकर प्रोफेसर ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने भेजे गए लिंक डेबिट कार्ड से उस राशि को डाल दिया। इसके बाद उन्हें मैसेज आया कि भुगतान सफल रहा। लगातार पैसे कटने के दो मैसेज आने के बाद प्रोफेसर को अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं। आनन-फानन में उन्होंने इंडियन बैंक विश्वविद्यालय शाखा जाकर अपने सभी खाते बंद कराए। इसके बाद घटना की शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचे। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। तीन दिन पहले ही मंगलवार को भीखनपुर की एक महिला से रिचार्ज के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।
बिहार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी की अगुवाई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन
20 Dec, 2024 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bihar Business Connect 2024: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आज दूसरा दिन है। दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस इनवेस्टर्स समिट में देश-विदेश की कंपनियों के 850 प्रतिनिधि आए हैं। आज 350 से ज्यादा कंपनी बिहार सरकार के साथ MOU साइन करने जा रही। इस सबमिट के जरिए बिहार में करीब 1 लाख 80 करोड़ का निवेश हुआ है। यह पिछले साल की तुलना में 3 गुना है। इनमें सीमेंट, फुटवियर, टेक, इथेनॉल समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 से अधिक कंपनियों ने IT क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपए निवेश करने की रुचि दिखाई है।
30,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
सन पेट्रोकेमिकल्स 36400 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। यह अब तक सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी का दावा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं भारत सरकार की PSU NHPC और एसजेवीएन 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। इधर, आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भी बिहार में निवेश की दिलचस्पी जताई है। यह कंपनी आज MOU साइन कर सकती है।
कंपनियों ने MOU पर किए हस्ताक्षर
इधर, बिहार IT नीति, 2024 लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिक से अधिक कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित हैं। पटना में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जयश्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने IT विभाग के साथ सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया। बिहार में कंप्यूटर, लैपटॉप, ड्रोन और सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग होगी।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में सन पेट्रो केमिकल
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के नाम से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी ने सरकार की कमान संभाल रखी है। शुक्रवार को कई बड़ी कंपनियां MOU पर हस्ताक्षर करने जा रही है। अब तक जिन कंपनियों का नाम संभावित है, उनमें सन पेट्रो केमिकल, अदाणी समूह, एवन, कैंपा, अंकुर बायोकेम, फॉक्सकॉम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बांगुर सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, बिरला सीमेंट, सुप्रीम प्लास्टिक, लहर फुटवेयर आदि का नाम प्रमुख है।
बिहार के सोनपुर में रेलवे महाविद्यालय के विरोध में छात्रों, शिक्षकों और विधायक का धरना
20 Dec, 2024 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारण: सारण के सोनपुर DRM कार्यालय के पास पूर्व रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय की स्थापना की थी. इस महाविद्यालय को हटाए जाने के विरोध में महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने रेलवे का जमकर विरोध किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय कर्मी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में सोनपुर के विधायक प्रोफेसर डॉ रामानुज प्रसाद भी शामिल हुए थे.
पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर के प्राचार्य ने बताया कि पूर्व रेल मंत्री स्व. मधु दंडवते ने महाविद्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर की उपस्थिति में किया गया था. उन्होंने कहा कि 2009 में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाविद्यालय को सरकारी दर्जा दिलाने के लिए काफी प्रयास किया था. वहीं उनके रेल मंत्री रहते इस महाविद्यालय का दो बार सत्यापन भी कराया गया था, लेकिन अब इस महाविद्यालय को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि 13 साल के बाद रेलवे ने महाविद्यालय की जमीन को खाली करने का आदेश पारित किया गया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस महाविद्यालय का नाम पूर्वोत्तर रेलवे इसलिए रखा गया था क्योंकि इस महाविद्यालय का डोनर रेलवे था. बताया जाता है कि जिस वक्त बिहार के रेल मंत्री रामविलास पासवान थे. उस समय भी इस महाविद्यालय का सत्यापन हुआ था.
वहीं इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेलवे के सौजन्य से यह महाविद्यालय खुला था. जिसका नाम पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय है. उन्होंने कहा कि कोई भी लोग इस महाविद्यालय को डिस्टर्ब करना चाहेंगे, तो सोनपुर की जनता और हम लोग इसे होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय हमारा धरोहर है. हमारे बाल बच्चों को वर्तमान और आने वाले पीढ़ी का भविष्य है. महाविद्यालय को बचाने के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को बचाने के लिए यहां से दिल्ली तक और सड़क से सदन तक लड़ेंगे. बताया जाता है कि इस महाविद्यालय की स्थापना 1978 में रेलवे ने कराई थी. बताया जाता है कि इस महाविद्यालय की स्थापना रेलवे ने रेलवे कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए कराई थी. इस महाविधायल में रेल कर्मचारियों के 50 प्रतिशत बच्चे पढ़ते थे. इसके अलावा विभिन्न जिले के बच्चे का नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद रेलवे कर्मचारियों के बच्चे की पढ़ने की संख्या कम हो गई.
महाविद्यालय के मुताबिक इस महाविद्यालय में 3000 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते है और 50 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है. महाविद्यालय में छपरा, सिवान, गोपालगंज और सोनपुर जिले के बच्चे पढ़ाई करते है. इस महाविद्यालय में काफी दूरदराज से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है.
रांची में वैन चालक ने 4 वर्षीय मासूम छात्र के साथ की अश्लील हरकत, माता-पिता ने दर्ज की शिकायत
20 Dec, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल वैन चालक ने मासूम छात्र के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करने लगा. पीड़ित छात्र हैवान बने वैन चालक के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपी को जरा भी तरस नहीं आया. पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दबिश देक्र आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी रांची के ही ओरमांझी थाना क्षेत्र के ही चुटुपालू के बरतुआ गांव का रहने वाला रोशन गंझू है. वह स्कूल के रेगुलर ड्राइवर की छुट्टी पर रहने के कारण बच्चों के स्कूल लाने और वापिस ले जाने वाली वैन के चालक के तौर पर रखा गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने मोबाइल ओअर अश्लील वीडियो देखने की लत है. आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस उसके मोबाइल को भी जप्त कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ड्राइवर की हरकत से सहम गया छात्र
घटना राजधानी रांची के BIT OP थाना इलाके की है. यहां के रहने वाले 4 वर्षीय छात्र रोजाना की तरह स्कूल वैन के जरिए स्कूल पढ़ने गया था. गाड़ी को रोशन भोक्ता चला रहा था. इसी दौरान आरोपी ने मासूम छात्र के साथ गंदी हरकते करने लगा. छात्र ड्राइवर की इस हरकत से सहम गया. वह रोने लगा और आरोपी से उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगा. लेकिन आरोपी ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चा वापस घर पहुंचा तो वह डरा हुआ था. उसने अपने परिजनों को ड्राइवर की करतूत बताई. जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. परिजनों ने इसकी शिकायत BIT OP थाना में की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने तत्काल आरोपी वैन चालक को कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. पुलिस को जांच के क्रम में यह भी पता चला कि आरोपी वैन चालक रोशन गंझू को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत है. पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
गुमला में पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, फिर थाने जाकर कर दिया आत्मसमर्पण
20 Dec, 2024 08:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुमला: गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के पाहन टोली सारू बेरा गांव में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद पैदल थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना सुनकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम कासेसिया केरकेट्टा और आरोपी पति का नाम फूलचंद केरकेट्टा है. घटना की शुरुआत उस समय हुई, जब दोनों पति-पत्नी बाजार गए थे. वहां उन्होंने जमकर शराब पी. बाजार से लौटने के बाद भी उनका शराब पीना बंद नहीं हुआ. उन्होंने पड़ोस की दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर फिर से शराब पीना शुरू कर दिया. शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फूलचंद ने गुस्से में आकर पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसने पत्नी का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद फूलचंद फरार होने के बजाय सीधा पैदल थाने जाने का फैसला किया.
थाना जाकर खुद किया आत्मसमर्पण
हत्या के बाद फूलचंद केरकेट्टा खुद ही पालकोट थाना पहुंचा और पुलिसकर्मियों को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से और नशे में आकर इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लिया. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया.
झगड़े की असली वजह जानने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पालकोट थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. पड़ोसियों के मुताबिक, कासेसिया और फूलचंद के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह झगड़ा इतना भयानक रूप ले लेगा.
पति की मौत हुई तो महिला को कहा डायन, गांव वालों ने विधवा को निर्वस्त्र कर पीटा; केस दर्ज
19 Dec, 2024 05:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के गुमला में पति की मौत के बाद महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है.महिला का यह भी आरोप है कि ससुराल वाले और ग्रामीण उसे निर्वस्त्र करके जमीन में जिंदा दफनाने की तैयारी में थे लेकिन एन वक्त पर कोलेबिरा पुलिस ने पहुंचकर उसे बचा लिया. फिलहाल पीड़िता का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है. पीड़िता ने ससुराल पक्ष के लोगों के अलावा 18 अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
संदीप लोहरा की डूबने से हुई थी मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वृंदा नायकटोली में नहाने के दौरान कोलेबिरा निवासी संदीप लोहरा की डूबने से मौत हो गयी थी. कोलेबिरा निवासी संदीप पिछले कुछ वर्षों से अपने ससुराल में ही रहता था.आरोप है कि जब उसकी मौत के बाद उसका शव लेकर पत्नी ससुराल पहुंची तो उसके साथ मारपीट की गयी.
उसपर डायन बिसाही का आरोप लगाया गया. महिला का आरोप है कि उसे पूरे गांव के सामने निर्वस्त्र कर पीटा गया. ससुराल पक्ष के लोग उसे मार डालने की फिराक में थे लेकिन मौके पर पहुंची कोलेबिरा पुलिस ने उसे बचा लिया.
पीड़िता के पिता ने लिखित आवेदन दिया
पूरे मामले पर कोलेबिरा थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता के पिता ने लिखित आवेदन दिया है. हमने मामला दर्ज किया है और छानबीन में जुटे हैं. घटना सिमडेगा में घटी है इसलिए वहां की पुलिस से भी संपर्क किया जायेगा.
झारखंड में 20 दिसंबर को बारिश, फिर सताएगी कड़ाके की सर्दी; जानें आपके जिले का हाल
19 Dec, 2024 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 दिसंबर को झारखंड के दक्षिणी और मध्य भाग स्थित जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है.मौसम विभाग का कहना है कि बारिश के साथ चलने वाली हवाओं की वजह से न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट आयेगी.
21 को मौसम साफ होगी लेकिन पश्चिमोत्तर हिस्से से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड में इजाफा होगा. सुबह कोहरा औऱ धुंध छाया रहेगा.फिर धूप निकलेगी लेकिन हवाएं चलेंगी जिससे ठंड का अहसास होगा.
गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा
रांची मौसम विज्ञान विभाग में वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के कहना है कि गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा.लोगों को 2 दिन शीतलहर से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
वहीं, उत्तर-पश्चिम हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से झारखंड का मौसम सर्द बना रहेगा. इस दौरान न्यूनतम पारा थोड़ा चढ़ेगा. मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. गौरतलब है कि झारखंड में फिलहाल ठंड का कहर जारी है.
मैकलुस्कीगंज में 2 डिग्री तक गिरा पारा
कांके में रात को ओस की बूंदें जम जाती है. मैकलुस्कीगंज में पानी जम जाता है. पारा 2 डिग्री तक गिर जाता है. जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. लोगों से सुबह और देर शाम को घर न निकलने की अपील की गयी है.ठंड से बचाव के लिए अस्पतालों को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है.
सीतामढ़ी पुलिस ने 3 साल से फरार शूटर विजय झा को किया गिरफ्तार, कई हत्याओं में था शामिल
18 Dec, 2024 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी की पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद उत्तर बिहार के बड़े अपराधियों में शुमार विकास झा उर्फ कालिया गैंग के शूटर विजय झा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस अपराधी के पीछे करीब 3 वर्षों से पड़ी हुई थी। वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। दरअसल, कुख्यात शूटर विजय ने नेपाल को अपना ठिकाना बना रखा था। पुलिस का कहना है कि शूटर विजय झा वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाल में जाकर छिप जाता था। इसी वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी।
विजय की गिरफ्तारी शिवहर रोड में बेरवास के समीप से की गई है। SP को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय झा नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आया हुआ था। उसकी गिरफ्तारी को SP ने एक विशेष टीम गठित की। सदर DSP, सीतामढ़ी थानाध्यक्ष, डुमरा थाना और जिला सूचना इकाई की जॉइंट टीम ने विजय झा को दबोच लिया। उसके पास से एक अवैध पिस्टल और दो गोलियां भी बरामद हुईं। इस संबंध में डुमरा थाना में मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी सदर DSP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
सदर DSP ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर और दरभंगा में हत्या-आर्म्स एक्ट के कई कांड दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधी कुख्यात कालिया गैंग का शार्प शूटर है, जिस पर पुलिस पिछले कई महीनों से नजर रख रही थी। विजय झा मूल रूप से जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा गांव का निवासी है।
सदर DSP ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा बराबर टॉप टेन अपराधियों की सूची तैयार की जाती है। इस लिस्ट में विजय झा भी नाम शामिल था। जिला पुलिस के लिए विजय झा साल 2021 से वांटेड था। करीब 50 हजार का इनामी भी था। मीडिया के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस अपराधी के मोबाइल फोन को खंगालने के बाद ही पता चलेगा कि तिहाड़ में बंद कालिया से उसकी बातचीत होती है या नहीं। बताया गया है कि विजय झा डुमरा में कातिब नंद किशोर, मुजफ्फरपुर में श्रीनारायण सिंह के भाई की हत्या और दरभंगा जिला में डबल मर्डर केस में वांटेड था।
बिहार परिवहन विभाग का नया आदेश: ड्राइविंग लाइसेंस और RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य, न करने पर होगा जुर्माना
18 Dec, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ड्राविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC) में मोबाइल नंबर अपडेट रखना अनिवार्य है। ऐसे नहीं है तो जल्द से जल्द करा लें, अन्यथा 2,500 रुपये जुर्माना भरना पड़ेगा। इतना ही नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, RC और आधार कार्ड पर अंकित नाम के अक्षर में अंतर है तो आधार कार्ड के साथ जिला परिवहन कार्यालय पहुंचें।
नाम सुधारने और मोबाइल नंबर अपडेट करने की मुफ्त सुविधा
कार्यालय के सभी 16 काउंटरों पर नाम सुधरवाने की व्यवस्था है। इन काउंटरों पर मोबाइल नंबर भी निःशुल्क अपडेट करा सकते हैं। जिला परिवहन पदाधिकारी उपेंद्र पालन ने कहा कि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहना मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन है। शीघ्र ही जांच अभियान चलाकर ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा।
परिवहन विभाग ने दी जानकारी
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि लाइसेंस, RC और आधार कार्ड में दर्ज नाम के अक्षर में अंतर नहीं है. तो वेबसाइट vahan.parivahan.gov.in पर RC में मोबाइल नंबर आनलाइन अपडेट कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस में sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर आनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
मोबाइल अपडेट से संबंधित विशेष जानकारी के लिए परिवहन विभाग के हेल्प डेस्क नंबर 0612-2547212 पर भी संपर्क कर सकते हैं। विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट state.bihar.gov.in/transport पर जाकर How do i पर क्लिक करें।
तेजस्वी यादव का BJP पर पलटवार, ललन सिंह को दिया करारा जवाब
18 Dec, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार का नाम सबसे गरीब राज्य में दर्ज है। बेरोजगारी और गरीबी के साथ पलायन सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। इसे दूर करने में नीतीश सरकार असफल रही है। उक्त बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मंगलवार को स्थानीय अतिथि गृह में कही। वे कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के चौथे चरण में मधेपुरा पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि थके सीएम और रिटायर्ड पदाधिकारी से बिहार का विकास नहीं हो सकता। बदलाव जरूरी है।
BJP की मंशा पर किया हमला
माय बहिन सम्मान योजना को लेकर जदयू सांसद ललन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री बताएं कि 15 दिन के बिहार यात्रा में जो दो अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए खर्च किया जा रहा है। वह कहां से आ रहा है। जनता को इसका हिसाब देना चाहिए। उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के लोग आरएसएस का कानून देश में लागू करना चाहते हैं। चुनाव आयोग समय पर चुनाव नहीं करा सकता है। एक साथ कई राज्यों में चुनाव नहीं हो सकता। एक राज्य में भी एक चरण में चुनाव नहीं संपन्न हो सकता तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे संपन्न होगा।
11 सालों में विज्ञापन पर कितना खर्च किया?
अगर खर्च बचाने की बात है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पिछले 11 सालों में अब तक विज्ञापन पर कितना खर्च किया गया है, इसका हिसाब उन्हें देना चाहिए। वे आज कह रहे हैं वन नेशन वन इलेक्शन। फिर कल कहेंगे वन नेशन, वन पार्टी। उसके बाद वन नेशन वन लीडर की बात कहेंगे। इन सबका कोई मतलब नहीं है। बस ये लोग आरएसएस का एजेंडा सेट करना चाहते हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री सह सदर विधायक प्रो.चंद्रशेखर यादव, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डा.चंद्रदीप, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ई.प्रभाष कुमार, ई.नवीन निषाद, जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, शक्ति सिंह, मु.खालिद आदि मौजूद थे।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने हाल में ही में महिलाओं से एक वादा किया है जिसमें उन्होंने महिलाओं को 2500 रुपये देने की बात कही है। उन्होंने इस योजना का नाम माई बहिन सम्मान योजना दिया है।
रांची में छेड़खानी की घटना: पुलिस की लापरवाही पर SSP ने कई पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
18 Dec, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में मारवाड़ी कन्या विद्यालय में लड़कियों के साथ छेड़खानी मामले में अब एक्शन हुआ है। स्कूल प्रबंधन की ओर से लड़कियों के साथ होने वाली छेड़खानी को लेकर कोतवाली थाना और महिला थाना को सूचना दी थी। लेकिन वहां के कर्मियों और पदाधिकारी ने शिकायत पर कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई। अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है।
इस मामले में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसमें दो कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी और दो महिला थाना की कर्मी शामिल हैं। कोतवाली थाना के ASI और मुंशी पर गाज गिरी है। वहीं महिला थाना की ASI और थाना स्टाफ को निलंबित किया गया है।
इसके साथ ही लापरवाही के लिए ASP ने महिला थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कोतवाली थाना प्रभारी के निलंबन और विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा रांची रेंज के DIG से की है।
इसके पहले भी SSP ने 14 दिसंबर को बरियातू थाना के ASI और मुंशी को इसलिए निलंबित किया था, क्योंकि एक मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर आई शिकायतकर्ता बरियातू थाना गई थी। इस पर उन दोनों ने शिकायतकर्ता का आवेदन न लेकर मामले को क्षेत्राधिकार लालपुर थाना का बताते हुए लालपुर थाने जाने की सलाह दी थी। जबकि राज्य के DGP ने पहले ही निर्देश दिया है कि किसी भी थाने में कहीं की भी शिकायत की जा सकती है।
झारखंड में सर्दी का सितम जारी, कांके में न्यूनतम तापमान 2.5°C तक पहुंचा
18 Dec, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: राजधानी रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में सर्दी का सितम जारी है। पूरे झारखंड में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ जगहों पर ठंड ऐसी की 2-3 डिग्री तापमान और कम हो जाए तो बर्फ भी जम सकती है। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
तापमान गिरकर 2.5 डिग्री तक पहुंचा
रांची से सटे कांके क्षेत्र का न्यूनतम तापमान गिरकर 2.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान गिरने का सिलसिला पिछले एक सप्ताह से जारी है। अब तो ओस की बूंदें भी जमने लगी हैं। इस पूरे क्षेत्र में 1.4 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ठंडी हवा बहने से रात में शीतलहर जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं मैक्लुस्किगंज का 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। इसके बाद भी अलाव की मैक्लुस्कीगंज में प्रखंड प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
2-4 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना
लोग ठिठुर रहे हैं और परेशान हैं। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने भी पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि राज्य में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके बाद अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। 18 से 20 दिसंबर तक रांची समेत आसपास के जिलों में हल्का व मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध का असर रहेगा, इसके बाद आसमान मुख्यत: साफ रहेगा। वहीं 20 दिसंबर को दक्षिणी क्षेत्रों पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में दिनभर आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।
हीटर का सहारा लेने को मजबूर
तापमान में गिरावट से आमजन घरों में अलाव या हीटर का सहारा ले रहे हैं। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। सर्दी बढ़ने से सबसे अधिक परेशानी वैसे लोगों को हो रही है जो बेघर हैं। फुटपाथ पर रहने वालों का जीना मुहाल हो गया है। आमतौर पर राजधानी रांची के शहरी इलाकों से कांके क्षेत्र का तापमान अपेक्षाकृत कम रहता है।
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। वहीं राज्य में कहीं कहीं शीतलहर का प्रकोप महसूस किया गया। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस गोड्डा का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस गुमला का रिकार्ड किया गया।
बिहार के नवगछिया में 5 साल पुराने प्रेम संबंध के बाद भीड़ ने जबरन कराई शादी, महिला के तीन बच्चे
18 Dec, 2024 09:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवगछिया: जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां भीड़ ने तीन बच्चों की मां की एक कुंवारे लड़के से शादी करा दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच 5 साल से अफेयर चल रहा था। महिला 3 बच्चों की मां है और वो अपने पति को छोड़ चुकी है। तीनों बच्चे अपने पिता के साथ ही रहते हैं। शादी के बाद महिला को उसके नए पति के साथ घर भेज दिया गया। मामला नवगछिया के हड़िया पट्टी बाजार इलाके का है।
महिला और युवक का अफेयर 5 साल पुराना
जानकारी के मुताबिक, युवक का ननिहाल लखीसराय में है, जहां महिला का ससुराल है। 5 साल पहले पहली बार जब युवक आया था, तब महिला से उसकी बातचीत हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। दोनों के अफेयर को अब 5 साल हो चुके हैं। महिला अब युवक के साथ ही अपना बाकी जीवन बिताना चाहती है। जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले युवक अपने ननिहाल आया था। यहां से युवक और महिला झारखंड के लिए निकल गए। वे दोनों नवगछिया स्टेशन से झारखंड के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे।
दबाव में हुई युवक-युवती की शादी
निकलने से पहले ही किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच झगड़ा देख भीड़ जुट गई और दोनों को पकड़ लिया। महिला से पूछा गया, तो उसने सारी कहानी बयां कर दी। इसके बाद भीड़ ने दोनों को पकड़ लिया और घाट ठाकुरबाड़ी परिसर ले गए। यहां मंदिर के पुजारी ने भीड़ समेत महिला और लड़के को बाहर भेज दिया। इसके बाद भीड़ के दबाव में बीच सड़क पर युवक से महिला की मांग में सिंदूर डलवाया गया। दोनों ने इस शादी पर अपनी सहमति दी और युवक ने कहा कि वो अब महिला को नहीं छोड़ेगा और उसे अपने घर लेकर जाएगा।