बिहार-झारखण्ड
पटना में साइबर ठगों की गिरोहबंदी, व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए 1.1 करोड़ रुपये की ठगी
24 Dec, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में साइबर ठगों ने क्रिप्टो करेंसी और ऑनलाइन नौकरी के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये ठगा लिए हैं। रूपसपुर और सिपारा के 2 लोगों से क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 58 लाख रुपये की ठगी हुई। साथ ही घर बैठे नौकरी और अन्य बहाने से सात लोगों से कुल 1.1 करोड़ रुपये ठगे गए। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस मामले जांच कर रही है।
युवती ने WhatsApp कॉल से क्रिप्टो ट्रेडिंग में फंसाया
जानकारी के अनुसार, रूपसपुर के एक व्यक्ति को एक अनजान नंबर से एक युवती ने WhatsApp कॉल किया। युवती ने खुद को 'क्वाइन ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग' कंपनी की कर्मचारी बताया। उसने पीड़ित को क्रिप्टो करेंसी में निवेश के फायदे समझाए। उसने सिर्फ 10 हजार रुपये से निवेश शुरू करने को कहा। 5 दिनों तक क्रिप्टो ट्रेडिंग की जानकारी देकर उसे अपने जाल में फंसाया। फिर पीड़ित को एक WhatsApp ग्रुप में जोड़ा गया। मुनाफे के लालच में पीड़ित ने एक महीने में 40 लाख रुपये निवेश कर दिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे 34 लाख रुपये कमीशन मांगा गया। इसी तरह सिपारा के एक व्यक्ति से भी 17 लाख 89 हजार रुपये ठगे गए।
जॉब ऑफर से लाखों रुपये ठगे
शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी निवासी को भी एक अनजान नंबर से युवती का फोन आया। युवती ने दोस्ती कर उसे शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा। वह एक फर्जी कंपनी में 33 लाख रुपये निवेश करके गंवा बैठा। रामकृष्ण नगर के एक निवासी को टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया गया। कंपनी में निवेश पर भारी मुनाफे का लालच देकर उससे 6 लाख रुपये ठग लिए गए। अथमलगोला के एक युवक से 2.44 लाख रुपये और जक्कनपुर की मिठापुर निवासी एक छात्र से 92 हजार रुपये की ठगी हुई। ठगी होने के बाद सभी पीड़ित थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अनजान लोगों के झांसे में ना आएं। किसी भी निवेश से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी ना दें। शक होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। या Cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।
जमशेदपुर में नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने जब्त की 25 लाख रुपये की दवा
24 Dec, 2024 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की नशीले दवाएं जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने उलीडीह थाना में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना अंतर्गत एक दवा दुकान के आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली दवा का कारोबार चल रहा है। इस पर SSP ने एक टीम गठित की। पुलिस की टीम छापामारी कर दुकान के संचालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
25 लाख की नशीली दवाइयां
SSP ने बताया कि डिमना रोड स्थित मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से नशे का अवैध कारोबार चल रहा था। दवाइयों को छिपाने के लिए दवा दुकानदार ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के पीछे और अपने घर में गोदाम बना रखा था। छापेमारी के दौरान इन गोदामों से 25,10,049 रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गईं।
10-15 रुपये वाली दवाइयां 80-100 रुपये में बेची
SSP कौशल ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत बाजार में 10-15 रुपये होती है, लेकिन इन्हें 30-40 कभी-कभी नहीं होने की बात कह कर 80-100 रुपये तक में बेचा जाता था। इन दवाइयों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था और दुकानदार ग्राहकों को जोमैटो की तरह होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करता था। उमेश गुप्ता पूर्व में भी नशीले दवाओं की बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।
कोलकाता से मंगाई जाती थीं दवाइयां
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दवाइयां कोलकाता से मंगाई जाती थी। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस राजकुमार गुप्ता के नाम पर था, लेकिन इसका संचालन उमेश कुमार गुप्ता कर रहा था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि दुकान में क्षमता से अधिक मात्रा में दवाइयों का स्टाक किया गया था।
अवैध कारोबार बढ़ा रहा है चोरी और अपराध
SSP ने बताया कि अपराध को बढावा देने में इस नशीले दवाओं का अवैध कारोबार का अहम योगदान है। यह कारोबार क्षेत्र में चोरी और अन्य अपराधों को बढ़ावा दे रहा था। दवा दुकानदार इन प्रतिबंधित दवाइयों को स्थानीय नशेड़ियों तक आसानी से पहुंचा रहा था। जांच में यह भी पाया गया कि ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए दवाइयों की होम डिलीवरी की जा रही थी।
लाइसेंस रद करने की अनुशंसा
SSP ने बताया कि जब्त की गई दवाइयों को सील कर दिया गया है और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की गई है। अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सिटी SP कुमार शिवाशीष, ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग, SP प्रशिक्षु ऋषभ त्रिवेदी, पटमदा DSP बचनदेव कुजूर, DSP प्रशिक्षु सन्नी वर्धन, मजिस्ट्रेट सुदीप्त राज, ड्रग निरीक्षक सोना बाड़ा, MGM थानेदार रामबाबू मंडल, उलीडीह थानेदार अमित कुमार आदि शामिल थे।
पटना में छात्र की गोली मारकर हत्या, बर्थडे पार्टी के दौरान हुआ विवाद
24 Dec, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: मंगलवार देर रात बर्थडे पार्टी के दौरान मामूली बात पर मकान मालिक के बेटे से छात्र का विवाद हुआ था। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना एसके पुरी थाना अंतर्गत गांधीनगर स्थित हॉस्टल में हुई। छात्र की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
आरोपी को पकड़कर छोड़ दिया गया
घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि हम लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था लेकिन उसे छोड़ दिया गया। छात्र की पहचान छपरा निवासी रिशु कुमार के रूप में हुई। 11वीं कक्षा में पढ़ता था। वह छपरा का निवास था। वह यहां पर इंजीनियरिंग की तैयारी करता था। मामूली विवाद में उसकी हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि घटना के दौरान दो गोली चली थी। पहली गोली हवाई फायरिंग थी। दूसरी रिशु के जबड़े में लगी। परिजनों ने कहा कि रिशु की हत्या की गई है। यह हादसा नहीं है।
CCTV फुटेज की जांच जारी
सचिवालय के SDOP 2 ने बताया कि गांधी नगर में मकान नंबर 54 में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग हुई। इसमें छात्र को गोली लगी। उसके प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। आपसी विवाद में हत्या की बात सामने आई है। CCTV फुटेजों को भी खंगाला जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।
सीएम हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद JLKM नेता की गिरफ्तारी, नाबालिग से छेड़छानी के आरोप में जेल
23 Dec, 2024 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड विधानसभा चुनाव में डुमरी के विधायक जयराम महतो और उनकी पार्टी झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) का ऐसा प्रभाव रहा की NDA खेमे के कई दिग्गज नेताओं को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं जयराम महतो की पार्टी JLKM के नेता विधायक बनने की चाह रखते थे. लेकिन अब नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद से टाइगर जयराम महतो और उनकी पार्टी JLKM चर्चा में है.
दरसल झारखंड के खूंटी जिला में एक नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया, जिस मामले में खूंटी जिला के करा प्रखंड के जरियागढ़ थाना की पुलिस ने JLKM पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. JLKM पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन पर नाबालिक छात्रा से छेड़छाड़ करने का आरोप है. छेड़खानी का विरोध करने पर JLKM पार्टी के नेता ने तरह-तरह से उसे धमकाया भी जाता था. वहीं इस मामले में नाबालिग छात्रा के परिजनों ने जरियागढ़ थाना में JLKM पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन के खिलाफ शिकायत की गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, लगभग 2-3 साल से जयराम महतो की पार्टी JLKM के नेता लक्ष्मण पाहन नाबालिक छात्रा को परेशान कर रहा था. वहीं छेड़खानी से परेशान होकर छात्रा के परिजनों ने उसे नानी के घर भी भेज दिया था, लेकिन वहां भी आरोपी लक्ष्मण पाहन पहुंच गया और छेड़खानी करता था. जिसके बाद उसके परिजनों ने सख्ती दिखाई फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. आरोपी छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहा था. जिसके बाद उसके परिजनों ने जरियागढ़ थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत की. FIR दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नेता लक्ष्मण पहान को गिरफ्तार कर लिया है.
इसी साल झारखंड विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी ने लक्ष्मण पाहन को तोरपा सीट से प्रत्याशी बनाया था. हालांकि बाद में जयराम महतो की JLKM पार्टी ने लक्ष्मण पाहन के जगह विल्सन भेंगरा को अपना उम्मीदवार बना दिया था. फिलहाल जयराम महतो की पार्टी के नेता लक्ष्मण पाहन की छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने की खबर चर्चा का विषय बन गई है.
रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपर बाजार स्थित कन्या पाठशाला की नाबालिक बेटियों से हुई छेड़खानी मामले का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सख्ती के बाद से रांची समेत झारखंड के सभी जिलों में छेड़खानी के खिलाफ झारखंड पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में खूंटी जिला के जरियागढ़ थाना की पुलिस ने नाबालिक छात्रा से छेड़खानी के आरोप में JLKM पार्टी के नेता लक्क्षण पाहन को गिरफ्तार किया है.
पूर्णिया में भयानक सड़क हादसा: पिकअप वैन ने 11 लोगों को रौंदा, 5 की मौत
23 Dec, 2024 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया: पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में एक पिकअप वैन ने 11 लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 5 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस हादसे में एक महिला समेत कुल 2 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इस भयंकर सड़क हादसे से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, तरौनी की तरफ से एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक से ढकवा गांव स्थित पंचायत भवन के पास सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया. सभी लोगों को रौंदते हिए पिकअप वैन निकल गई. गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि कोई कुछ समझ पाता तब तक हादसा हो चुका था.
दरअसल, डोकवा गांव में शराब के नशे में धुत होकर एक युवक हल्ला कर रहा था, जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया. गांव के कुछ लोगों ने फटकार लगाते हुए कहा कि यहां से जाओ, यहां हल्ला गुल्ला मत करो. इसी में विवाद काफी बढ़ गया और सनकी शराबी युवक वहां से अपने घर गया और घर पर जाकर अपना पिकअप वैन स्टार्ट किया, उसे फूल स्पीड में लेकर आया और सड़क किनारे जो भी मिला उसे रौंदते हुए वहां से भाग निकला.
घटना के बाद डोकवा गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. आनन फानन में सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती करवाया गया. जहां से सभी को पूर्णिया रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रसाशन की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मृतक की पहचान ज्योतिष ठाकुर, संजीता देवी, मनीषा कुमारी,अखिलेश मुनि, अमरदीप कुमार के रूप में हुई है. घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दो को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है.
नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का आज पश्चिम चंपारण में आगाज, 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास
23 Dec, 2024 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नीतीश कुमार: सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की आज से शुरुआत हो रही है। सीएम आज पश्चिम चंपारण से यात्रा शुरू करेंगे। सीएम नीतीश कुमार हवाई मार्ग से पश्चिम चंपारण के बगहा पहुंच रहे। यहां से थारू टोला, घोठवा के लिए निकलेंगे। इसके बाद गांव भ्रमण कर वह 781.54 करोड़ रुपए की लागत से 339 विकास योजनाओं का शिलान्यास और 59 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं 28 दिसंबर को वैशाली जाकर इस यात्रा का समापन करेंगे। यह यात्रा कई चरणों में होगी। पहले चरण में सीएम नीतीश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पांच जिलों की यात्रा करेंगे। बिहार सरकार की ओर से इसके लिए पत्र जारी किया गया है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह संवाद भी कर सकते हैं, जिसकी सूचना यात्रा के समय दी जाएगी।
सीएम नीतीश कुमार किस दिन कहां रहेंगे
23 दिसंबर पश्चिम चंपारण बेतिया
24 दिसंबर - पूर्वी चंपारण
25 दिसंबर - क्रिसमस (अवकाश)
26 दिसंबर- शिवहर/ सीतामढ़ी
27 दिसंबर- मुजफ्फरपुर
28 दिसंबर - वैशाली
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर साधा था निशाना
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर हमला बोला है। तेजस्वी ने उनकी यात्रा को 'अलविदा यात्रा' का नाम दिया है। तेजस्वी ने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख की अलविदा यात्रा पर निकलने से पूर्व बिहार की जनता से क्षमा-याचना मांगनी चाहिए कि 20 वर्षों में कथित यात्राओं के माध्यम से राजनीतिक पर्यटन पर निकलने के बावजूद वो अभी तक वास्तविक तथ्य-सत्य और साक्ष्य क्यों नहीं जान एवं समझ पाए हैं?
बिहार में अब तेल और कोयले की कीमतों के आधार पर हर महीने बदलेंगी बिजली दरें
23 Dec, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों को यह अधिकार दे दिया है। ये कंपनियां तेल और कोयले की कीमतों के हिसाब से बिजली की दरें बढ़ा या घटा सकेंगी। साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों को यह सुविधा मिली है। इससे 2.7 करोड़ उपभोक्ताओं पर असर पड़ेगा। नई व्यवस्था से बिजली बिल में हर महीने बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बदलाव से उपभोक्ताओं को फायदा भी हो सकता है। क्योंकि तेल और कोयले की कीमत कम होने पर बिजली बिल भी कम आएगा।
बिहार में बिजली की कीमतें अब तेल और कोयले की कीमतों से जुड़ गई हैं। BERC ने बिजली वितरण कंपनियों को हर महीने बिजली दरों में बदलाव करने की अनुमति दे दी है। इसका मतलब है कि आपका बिजली का बिल हर महीने कम या ज्यादा हो सकता है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि तेल और कोयले की कीमतें उस महीने कितनी रहीं। साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार, दोनों क्षेत्रों की बिजली वितरण कंपनियों को यह अधिकार दिया गया है।
इस नए सिस्टम में बिजली कंपनियां हर महीने तेल और कोयले की कीमतों का आकलन करेंगी। इसके आधार पर वे अगले महीने के बिजली बिल में दरें कम या ज्यादा कर सकेंगी। मान लीजिए मार्च में कोयले की कीमत बढ़ जाती है। तो अप्रैल में बिजली उत्पादन कंपनियां अपनी दरें बढ़ा देंगी। फिर मई में बिजली वितरण कंपनियां उपभोक्ताओं से बढ़ी हुई दर पर बिजली का बिल वसूलेंगी। अगर कीमतें कम होती हैं, तो बिल भी कम आएगा। बिजली कंपनियों को अपने बिल में यह स्पष्ट रूप से बताना होगा कि किस महीने कीमतें बढ़ीं या घटीं और कितनी बढ़ीं या घटीं। ऐसा नहीं करने पर कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल, BERC हर साल नवंबर में बिजली कंपनियों से एक प्रस्ताव मांगता है। इस प्रस्ताव में पिछले साल की ऑडिट रिपोर्ट, इस साल के खर्च और आमदनी का विवरण, और अगले साल के खर्च का अनुमान होता है। आम जनता की राय सुनने के बाद BERC बिजली की दरें तय करता है। यह दरें एक साल के लिए लागू होती हैं। पहले, तेल और कोयले की कीमतों में उतार-चढ़ाव के कारण बिजली उत्पादन कंपनियों को अपनी दरों में बदलाव के लिए BERC से अनुमति लेनी पड़ती थी। लेकिन अब BERC ने वितरण कंपनियों को यह अधिकार दे दिया है कि वे जरूरत के हिसाब से दरों में बदलाव कर सकें। पहले साल में सिर्फ एक बार दरें बदलती थीं। लेकिन अब हर महीने बदलाव हो सकता है।
साल के अंत में टैरिफ प्रस्ताव में सभी बदलावों का हिसाब दिया जाएगा। अगर उपभोक्ताओं से ज्यादा पैसे वसूले गए होंगे, तो अगले साल की दरों में कमी की जाएगी। अगर 1 अप्रैल 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक बिजली दरों में कमी आती है, तो उपभोक्ताओं को नए साल में सस्ता बिजली बिल मिल सकता है। इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को फायदा हो सकता है क्योंकि अब हर महीने तेल और कोयले की कीमतों में बदलाव के आधार पर बिजली दरों में उतार-चढ़ाव होगा।
जमीन विवाद में BJP नेता जीतलाल राय के साथ मारपीट,आरोपितों पर मामला दर्ज
23 Dec, 2024 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रामगढ़। रामगढ़ बाजार के लखनपुर रोड में शनिवार को दोपहर जमीन विवाद सुलझाने गए सामाजिक कार्यकर्ता व BJP के जिला महामंत्री सह भूईयां घटवाल समाज के नेता जीतलाल राय को राघव राय के स्वजन ने छेड़खानी का आरोप लगाते हुए खंभे से बांधकर पीटा। वह लोगों से पुलिस को सूचना देने की गुहार लगाते रहे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें मुक्त कराकर थाने ले आई।
18 वर्षीय युवती का हाथ टूटा
घटना की जानकारी होते ही स्वजन व समर्थक के अलावा राघव राय भी थाना पहुंचे। पुलिस के सामने दोनों के स्वजन के बीच झगड़ा होने लगा। धक्का-मुक्की के दौरान राघव पक्ष की 18 वर्षीय युवती के गिर जाने के कारण हाथ टूट गया। आरोपित की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जीतलाल की भाभी जिप सदस्य ने समर्थकों के साथ दोपहर 2 बजे से बाजार में सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने भी उनका समर्थन करते हुए दुकानों को बंद कर दिया। 5 बजे अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी ने 24 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल तोड़ा
जीतलाल ने बाजार के लखनपुर रोड के राजेश राय, राघव राय, बाबी राय, चिंता देवी, पारो देवी, सलोनी कुमारी समेत अन्य के खिलाफ पिटाई का वीडियो वायरल करने का आवेदन दिया है। बाद में उनके समर्थकों ने राघव राय के घर जाकर बाहर खड़ी बाबी राय की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसका वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल भी तोड़ दिया।
औरंगाबाद में नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी में तीसरी बार बड़ी सफलता, 4 प्रेशर IED बरामद
23 Dec, 2024 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
औरंगाबाद: औरंगाबाद में पुलिस ने एक बार फिर से 4 शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद किए हैं. सुरक्षाबलों को यह कामयाबी नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान के दौरान हाथ लगी. पुलिस ने CRPF की कोबरा 205 बटालियन के साथ मिलकर नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया था. जानकारी के मुताबिक, CRPF की कोबरा 205 बटालियन तथा औरंगाबाद पुलिस के संयुक्त अभियान में मदनपुर थाना क्षेत्र के चकरबन्दा के पास दोमुहान और बन्दरवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 4 शक्तिशाली प्रेशर IED बरामद हुए हैं. बरामद किए गए सभी IED 3-4 किलो वजन के थे, जो भारी तबाही मचा सकते थे. इन सभी विध्वंसक IED को BDS ने मौके पर ही सुरक्षात्मक तरीके से डिफ्यूज करवा दिया है. SDPO ने बताया कि इस महीने में 3 बार ये बड़ी सफलता मिली है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
सर्च ऑपरेशन में कार्बाइन और कोडेक्स वायर बरामद
इसके अलावा सुरक्षा बलों ने पचरुखिया जंगल मे अंजवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 कार्बाइन , 1 मैगजीन तथा 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किए हैं. SDPO ने बताया कि SP के निर्देश पर मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया जंगल मे अंजवा पहाड़ी पर सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 कार्बाइन, 1 मैगजीन तथा 90 मीटर कोडेक्स वायर बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के नापाक मंसूबो को कामयाब नही होने दिया जाएगा, यही वजह है कि इसे लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाये जा रहे हैं.
पुलिस और CRPF ने 4 प्रेशर IED किए बरामद
SDPO ने बताया कि औरंगाबाद के SP के निर्देश से कोबरा-205 बटालियन और मदनपुर पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान उन्हें यह सफलता हाथ लगी है. टीम ने मौके पर से एक काला रंग का इमुनेशन रखने वाला पाउच भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा. इन घटनाओं से लगता है कि बिहार में एक बार फिर से नक्सली सिर उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
पटना एवं गया से प्रयागराज जं. के लिए कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन
22 Dec, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाजीपुर, । महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्न कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
1) गाड़ी सं. 03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
2) गाड़ी सं. 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
3) गाड़ी सं. 03689 गया-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
4) गाड़ी सं. 03690 प्रयागराज जं.-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने विज्ञप्ति में दी।
भाजपा का संगठन पर्व बाइस दिसंबर से, बाबूलाल मरांडी गिरिडीह से शुरू करेंगे अभियान
22 Dec, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची।प्रदेश भाजपा के द्वारा 22 दिसंबर से संगठन महापर्व शुरू किया जा रहा। संगठन महापर्व के संयोजक राकेश प्रसाद ने कहा कि इसका लक्ष्य सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी और सर्व समावेशी भाजपा का निर्माण है। प्रसाद ने कहा कि यह संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के लिए आयोजित है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सदस्यता का नंबर 8800002024 है, जिस पर डायल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है। संगठन महापर्व 6 वर्षों 2024-30 तक के सत्र के लिए आयोजित है। राकेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड भाजपा का गांव-गांव तक मजबूत जनाधार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस महाअभियान में युवा, महिला, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक, किसान, पिछड़ा सभी मोर्चों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी।राकेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 84 लाख से ज्यादा, जबकि विधानसभा चुनाव में 59 लाख से ज्यादा मत प्राप्त हुआ है। भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लाखों की संख्या में जनता को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश में स्थित 5628 केंद्रों पर उपस्थित होकर लोगों को ऑनलाइन भी सदस्यता दिला सकते हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिलांतर्गत तेलवाना पंचायत के खोरों गांव में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे, वहीं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय गिरिडीह जिला के पचंबा शक्ति केंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह रांची के हरमू स्थित शक्ति केंद्र, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा प्रखंड के चाराडीह शक्ति केंद्र, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ चुटिया रांची स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ओरमांझी स्थित कुचू शक्ति केंद्र, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा टाटी पूर्वी शक्ति केंद्र, महामंत्री मनोज सिंह मेदिनीनगर स्थित सदर मंडल के बारालोटा उत्तरी शक्ति केंद्र पर संगठन महापर्व में शामिल होंगे।
पटना हाई कोर्ट का आदेश: 100 साल पुरानी युसूफ बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा, दुकानदारों को एक सप्ताह का समय
21 Dec, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटनाः पटना हाई कोर्ट ने डाकबंगला चौराहा स्थित 100 साल से भी ज्यादा पुरानी युसूफ बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने बिल्डिंग स्थित सभी दुकानों को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि समय सीमा के अंदर दुकानों को खाली नहीं करने पर नगर निगम को पूरी छूट होगी कि वह दुकानों को खाली करा दे. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के खंडपीठ ने दुकानदार प्रकाश स्टूडियो और अन्य की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए एकल पीठ के फैसले पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे
गौरतलब है कि प्रतिवादी अफजल ने पटना नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर बिल्डिंग की जांच कर तोड़ने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. पत्र में कहा गया था कि भवन 100 साल पुराना और इसके भूतल पर बाहरी हिस्से को छोड़कर पूरा भवन चार वर्षों से खाली पड़ा है. इसको लेकर पटना नगर निगम के आयुक्त ने कहा कोर्ट ने जो आदेश दिया है. उसका पालन हम लोग करेंगे.
बिल्डिंग रिपेयर हो सकती है, तोड़ने की जरूरत नहीं
वहीं इस फैसले के बाद दुकानदार मायूस है. दुकानदार ने कहा कि हम लोग अब नगर निगम का वेट कर रहे है कि कब आ कर वो सिल दुकान की तोड़े. हम लोग कोर्ट में भी गए, हमने कहा कि बिल्डिंग तोड़ने से कुछ नहीं होगा. इसको रिपेयर कराया जा सकता है. अगर 100 साल पुरानी बिल्डिंग को तोड़ दिया जाएगा तब तो और सभी बिल्डिंग को भी तोड़ देना चाहिए. इतना किराया दुकानदारों से लिया गया, लेकिन आज तक कभी रिपेयर नहीं कराया गया.
दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों को अब बेदखल कर दिया गया है. अगर हो सके तो हमें जगह दी जाए, ताकि आगे हमारा जीविका चल सके. साल 1950 से हम लोगों की दुकान यहां पर हैं. लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया हमारा.
त्रिवेणीगंज में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी रिश्ते में भाई
21 Dec, 2024 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने 8 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं पीड़िता द्वारा किसी को इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बुधवार को लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करती है। पीड़िता के जन्म के दो महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद बु्आ गोद लेकर उसकी परवरिश कर रही है।
रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म
जानकारी अनुसार जब पीड़िता के घर के लोग किसी काम से बाजार गए हुए थे। तो रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने पीड़िता को मोबाइल दिखाने का लालच देकर घर में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसने धमकी दी कि किसी को भी यह बात बताई तो चलते ट्रक के सामने धक्का दे देगा।
2 दिन तक चला मामले को रफा-दफा करने का प्रयास
घटना के 2 दिनों बाद तक ग्रामीणों के बीच पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच किसी ग्रामीण के द्वारा घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। वहीं आरोपी युवक फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कपड़े में लगे खून से खुला राज
जानकारी देते पीड़िता की बुआ ने बताया कि बुधवार की शाम जब पीड़िता घर में पूजा कर रही थी तो उसके कपड़े में खून लगा देखा। कारण पूछा तो उसने बताया कि उस भैया ने हमको मोबाइल चलाने के लिए दिया और फिर मेरे साथ गंदा काम किया। उसने धमकी दिए जाने की बात भी बताई। इसके बाद घटना की जानकारी समाज के प्रबुद्धजनों को दी गई, तब सामाजिक स्तर पर पिछले 2 दिनों से पंचायती हुई।
पंचों ने किया शादी पर समझौते का प्रयास
पंचों ने आरोपी के परिवार वालों को कहा कि आप इस बच्ची से अपने बेटे की 10 वर्ष बाद ही सही शादी की सहमति दीजिए, लेकिन वे लोग तैयार नहीं हुए। आरोपी के परिजन जब शादी के लिए नहीं माने तब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
गिरीडीह में ठंड से बचने के लिए पुआल में सो रहे मां-बेटे की आग में जलकर मौत
21 Dec, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरीडीह: झारखंड के गिरीडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के छछदो पंचायत के जिलिमटांड गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक मां और उसका बेटा जिंदा जलकर राख हो गए. यह दर्दनाक हादसा ठंड से बचने के लिए आग जलाने के कारण हुआ. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मां-बेटे ने पुआल के ढेर में रात बिताने का फैसला किया और पास ही आग जला ली थी, लेकिन आग की एक चिंगारी ने उनकी जिंदगी छीन ली.
जानकारी के अनुसार, नुनिया देवी और उनका बेटा बाबूचंद्र मुर्मू ठंड से बचने के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर खलिहान में बने पुआल के घर में सोने गए थे. यह खलिहान एक तरह से पुआल से बना हुआ झोपड़ी जैसा घर था. आग की चिंगारी से पुआल में आग लग गई, जिसने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग इतनी तेज थी कि मां-बेटे को बचने का मौका भी नहीं मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पुआल के ढेर से बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आग की चिंगारी से पुआल में आग लगी या फिर किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि नुनिया देवी और बाबूचंद्र मुर्मू बहुत ही गरीब थे और साधारण जीवन जी रहे थे. उनके पास इतने साधन नहीं थे कि वे अपनी जिंदगी को सुरक्षित रख सकें और इसी कारण उन्होंने पुआल के घर में सोने का विकल्प चुना.
यह हादसा यह भी दर्शाता है कि ठंड से बचने के लिए गलत तरीके से जलाए गए अलाव, पुआल या लकड़ी कभी-कभी जानलेवा हो सकते हैं. ठंड के मौसम में बहुत से लोग ऐसे असुरक्षित तरीके अपनाते हैं, जो जोखिम से भरे होते हैं. आग के साथ सतर्कता बरतनी चाहिए. खासकर जब लोग पुआल, लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के पास सो रहे हों, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता है.
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी पूरी, 23 दिसंबर को बेतिया में यात्रा की शुरुआत
21 Dec, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार: सीएम नीतीश कुमार बिहार के दौरे पर निकलने वाले हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले 23 दिसंबर, 2024 को बेतिया के वाल्मीकिनगर के घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे. वह करीब 10:30 मिनट पर चौपर से वाल्मीकिनगर के कदमहिया गांव पहुंचेंगे. यहां पर दो-दो हैलीपेड बनाये गए है. सीएम नीतीश कुमार कदमहिया गांव से घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे. जहां वह योजनाओं का जायजा लेंगे. घोंटवा टोला के बाद सीएम मझौलिया के शिकारपुर चौपर से पहुंचेंगे. यहां शिकारपुर गांव में दो दो हैलीपेड बनाये गए है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पर SDRF ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जो 8 करोड़ 60 लाख से बना है. कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद गांव का भ्रमण करेंगे. गांव भ्रमण करने के बाद सीएम नितीश कुमार सड़क मार्ग से बेतिया सर्किट हॉउस पहुंचेंगे. यहां से लंच के बाद जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अधिकारिया के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. वाल्मीकिनगर से लेकर बेतिया तक तैयारी पूरी हो गई है. इस यात्रा में सीएम नीतीश कुमार की कोई पब्लिक मीटिंग नहीं है. कहीं कोई संवाद कार्यक्रम नहीं है. मुख्यमंत्री गांवों का जायजा लेते समय ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में पूछ सकते है. ग्रामीणों से मिल सकते है उनसे बात कर सकते हैं. DM राय ने बताया कि सीएम नीतीश की यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है.