बिहार-झारखण्ड
नीट पेपर लीक में बिहार पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार
14 Jun, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देशभर में नीट एग्जाम को लेकर बवाल जारी है. नीट पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस ने 19 गिरफ्तार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 14 लोग पटना से, 4 पूर्णिया से और 1 गोपालगंज से गिरफ्तार किए गए. सभी आरोपी अन्य परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा दे रहे थे. इस मामले में एक आरोपी का कबूलनामा भी सामने आया है. पटना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी आयुष ने पुलिस के सामने कबूल किया कि परीक्षा के दौरान सभी प्रश्न हू-ब-हू मिले थे. आरोपी ने बताया कि उसके साथ 20-25 अन्य परीक्षार्थी भी मौजूद थे, जिन्हें प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया था और रटाया गया था. इससे पहले बिहार पुलिस को जले हुए प्रश्न पत्र भी मिले थे.
जले हुए प्रश्नपत्र मिलने को लेकर बिहार पुलिस का कहना है कि जो पेपर बिहार पुलिस ने बरामद किए हैं. अभी तक ये ही साफ नहीं हो पाया है कि क्या वो लीक पेपर था या नहीं, क्योंकि इसको लेकर NTA ने कोई जवाब नहीं दिया है. जांच में सामने आया था कि पेपर बिहार में मध्य प्रदेश और गुजरात से आया था. पुलिस ने बताया कि पेपर लीक मामले में सबसे पहले सिकंदर नाम के शख्स को पकड़ा था उसके बारे में उनको इनपुट मिला था. सिकंदर से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों तक पहुंचने का रास्ता क्लियर हुआ.
उधर इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (14 जून) को अहम फैसला सुनाया. सर्वोच्च अदालत ने ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया और दोबारा परीक्षा करवाने का विकल्प खोल दिया. हालांकि, सभी को दोबारा से परीक्षा देने का मौका नहीं मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट को NTA ने बताया कि 6 केंद्रों पर 1,563 छात्रों को समय का नुकसान हुआ. इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने याचिताकर्ताओं से कहा कि NTA ने आपकी बात मान ली है और वह ग्रेस मार्क्स को हटा रहे हैं. इन छात्रों को री-नीट एग्जाम में शामिल होने का विकल्प दिया गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हर छात्र दोबारा परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा. दोबारा परीक्षा सिर्फ वही छात्र दे सकेंगे, जिसका समय कम कर दिया गया था.
वहीं छात्रों का कहना है कि NEET परीक्षा में शुरू से ही गड़बड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी परीक्षा को नहीं रोका. री-एग्जाम के फैसले के बाद छात्रों का गुस्सा और भी ज्यादा फूट रहा है. उनका कहना है कि एनटीए ने अपनी गलती छुपाने के लिए यह किया, इससे 23 लाख छात्रों का इंसाफ नहीं मिला है. छात्र सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत तो कर रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात की नाराजगी है कि अभी भी NTA ने धांधली के आरोपों को गंभीरता से नहीं लिया है.
टूटा गर्मी का 40 साल का रिकॉर्ड; 20 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट; जाने कब होगी बारिश?
14 Jun, 2024 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में हीटवेव का कहर लगातार जारी है। आलम यह है कि चार जिले गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज को छोड़ बाकी जिलों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हिल स्टेशन के नाम से मशहूर अपनी रांची अब हीट स्टेशन बन चुकी है, पिछले एक पखवाड़े से रांची का तापमान 40 के पार पहुंच चुका है जबकि यहां के बड़े बुजुर्ग बताते हैं कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था कि रांची में इस कदर गर्मी का असर देखने को मिला हो।
1984 के बाद ऐसी गर्मी पहली बार पड़ रही
हालांकि, रांची में ऐसी गर्मी का असर वर्ष 1984 में देखने को मिला था लेकिन एकाध दिनों के लिए ही...। अबकी बार तो राजधानी में गर्मी सितम ढ़ा रही है। लोग गर्मी से बचने के उपाय ढूंढ़ते दिख रहे हैं। इन दिनों बाजार में लस्सी, छाछ, बेल के शर्बत, गन्ने का जूस, आग पर पकाए गए आम का जूस और सत्तू का डिमांड भी बढ़ गया है। लोग गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए इन पेय पदार्थाें को अपनी दिनचर्या में शामिल कर चुके हैं।
मानसून में फिलहाल देरी
वहीं दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान को देखने के बाद पता चलता है कि अबकी बार भी कम संभावना है कि 15 जून तक मानसून दस्तक दे क्योंकि पूर्वानुमान में बताया जा रहा है कि 17 जून तक हीटवेव का असर कायम रहेगा। इसे लेकर आरेंज अलर्ट तक जारी किया गया है।
आज इन जिलों पड़ेगी भीषण लू
14 जून को निकटवर्ती मध्य भाग रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ साथ उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, चतरा, गढ़वा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हीटवेव का असर देखने को मिलेगा।
इसे लेकर यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिनभर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहेगी और कहीं कहीं वज्रपात होने की भी संभावना है। जारी रिपोर्ट की माने तो राजधानी रांची में 14 से 19 जून तक आंशिक बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ वर्षा होने की भी संभावना जताई जा रही है।
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा 32.4 मिमी धनबाद के एगारकुंड और मैथन में रिकार्ड की गई। राज्य के गढ़वा, पलामू, सरायकेला खरसावां, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भीषण हीटवेव का असर देखने को मिला।
सबसे अधिक अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस गिरिडीह का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम तापमान 41 डिग्री जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों रुपये की ठगी
14 Jun, 2024 11:29 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग के हुरहुरु में संचालित प्लेसमेंट एजेंसी जेके इंटरप्राइजेज पर विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगा है। आरोप लगने के बाद से एजेंसी के कार्यालय में ताला बंद है और ठगे गए लोग सिर पीट रहे हैं।
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का पर्दाफाश तब हुआ, जब ओडिशा के पांच लोग टर्की जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे। जांच में उनका टिकट फर्जी निकला। जब जांच हुई तो वीजा भी फर्जी पाया गया। इसके बाद लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं।
किसी तरह रांची एयरपोर्ट से वापस लौटने के बाद ठगी के शिकार लोग गुरुवार को हजारीबाग कार्यालय पहुंचे, जहां देखा तो कार्यालय में ताला बंद था।
जानकारी के अनुसार, विदेश में नौकरी और मोटी सैलरी के नाम पर एजेंसी ने झारखंड, बिहार, ओडिशा, बंगाल के कई लोगों को ठग लिया है। एजेंसी का कार्यालय हजारीबाग के हुरहुरु स्थित कलावंती कॉम्प्लेक्स परिसर में संचालित था।
योजना के साथ ठगी को दिया अंजाम
दरअसल, ठगों ने पूरी योजना के तहत लोगों से ठगी की। पहले कंपनी द्वारा इंटरनेट मीडिया पर जेके इंटरप्राइजेज कंपनी के नाम से विज्ञप्ति जारी की। इसमें बताया गया कि विदेश में नौकरी पानेवाले इच्छुक संपर्क करे।
इस विज्ञप्ति को देखकर कई लोगों ने उनसे संपर्क स्थापित कर हजारीबाग स्थित कार्यालय पहुंचे। जहां से तुर्की, उज्बेकिस्तान तथा अन्य कई देशों में नौकरी के नाम पर भेजने की बात कही गई। इसके एवज में प्रत्येक अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लिए गए।
ओडिशा से आए सैयद अब्दुल कादिर ने बताया कि उनके परिवार से पांच लोगों को तुर्की भेजने के लिए मोटी रकम ली गई। यह भी कहा गया कि टिकट मिलने के बाद पैसा एकाउंट में ट्रांसफर करना है। टिकट जब उन्हें दिया गया तो पीड़ित परिवार ने पैसा भी बैंक में ट्रांसफर कर दिया।
जब वे एयरपोर्ट गए तो वह टिकट ही फर्जी पाया गया। इस तरह की कई शिकायतें सामने आईं हैं। इसके बाद लोगों को ठगी का अहसास हुआ।
ऑफिस में लटका ताला, फोन नंबर भी बंद
बहरहाल, जेके इंटरप्राइजेज के ऑफिस में ताला लगा हुआ है। बोर्ड में दिए गए नंबर बंद है। ठगे गए लोगों ने बताया कि कंपनी की ओर से साइट से विज्ञापन भी हटा लिया गया है। ठगी करने का आरोप रवि, प्रमोद और अब्दुल कलाम पर लगा है।
भीषण सड़क हादसा : ट्रक एवं ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 6 घायल
14 Jun, 2024 11:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड। एनएच 75 गढ़वा मुड़ीसेमर मार्ग पर बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हो गए। घटना गुरुवार देर रात की है। मृतकों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के महुली गांव के केशनाथ के पुत्र बिमलेश कुमार कनोजिया 42 वर्ष, रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के सुरेश भुइयां के पुत्र अरुण भुइयां 30 वर्ष, इसी गांव के रमाशंकर भुइयां के पुत्र बिकेश भुइयां 20 वर्ष, विनोद भुइयां के पुत्र राजा कुमार 21 वर्ष एवं रामवृक्ष भुइयां के पुत्र राजकुमार भुइयां 53 वर्ष शामिल हैं।
जबकि घायलों में रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के राम प्रसाद राम के पुत्र मिथिलेश भुइयां, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली गांव के रामचन्द्र भुइयां के पुत्र छोटूलाल भुइयां, रमना थाना क्षेत्र के सिलियाटोंगर गांव के महावीर भुइयां के पुत्र उमेश भुइयां, रामप्रसाद भुइयां के पुत्र राकेश भुइयां, रहमुदिन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी एवं रामचंद्र भुइयां के पुत्र संजय भुइयां शामिल हैं। सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उप सभी लोग एक ही आटो में सवार होकर सिलियाटोंगर गांव से गुजरात के जामनगर जाने के लिए आटो में सवार होकर निकले थे। उन सभी को नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन से शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ना था। इस दौरान जतपुरा गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक ने आटो में टक्कर मार दिया। इससे आटो पलट कर पुल के नीचे चला गया। इस घटना के बाद घटना स्थल के आसपास के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया।
शादी का झांसा दे रेप का आरोपी गिरफ्तार
13 Jun, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवादा । नवादा में शादी का झांसा देकर युवती के साथ रेप करने मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गोविंदपुर पुलिस की एसआईटी ने आरोपी को प्राथमिकी के 24 घंटे में सम्हरीगढ़ में छापेमारी कर दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी अखिलेश कुमार रोह थाना क्षेत्र के सम्हरीगढ़ गांव के सुरेन्द्र प्रसाद का बेटा बताया जाता है।
उस पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ शादी का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप है। मामले में गोविंदपुर थाने में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। वहीं मामले को लेकर नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी। पीड़िता ने आवेदन में बताया कि आरोपी ने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। वहीं 2 साल पहले एक शादी समारोह में पीड़िता व आरोपी एक-दूसरे के करीब आए थे। इसके बाद फोन पर बातचीत शुरू हुई और बात आगे बढ़ी। इस बीच आरोपी ने पीड़िता के घर पर ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये और शादी का झांसा देकर वह लगातार यौन शोषण करने लगा। जब पीड़िता के परिजनों को उसके साथ संबंध होने की जानकारी मिली तो युवक पर शादी का दबाव बनाया। तब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया और फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा था।
सड़क किनारे गड्ढे में मिले 2 नाबालिगों के शव, परिजनों को हत्या की आशंका
13 Jun, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपौल । सुपौल सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर गांव में श्रीपोखर के पास एक गड्डे में 2 नाबालिगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। इसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों को बेटे-बेटी की हत्या कर शव फेंकने की आशंका है। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है।
दोनों मृतकों की पहचान सदर थाना अंतर्गत सुखपुर वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मण महतो के पुत्र सत्यम कुमार (10) और मकसूदन राम की पुत्री सोनी कुमारी (12) के रूप में हुई है। सत्यम 2 भाइयों में सबसे बड़ा था। जो गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पहली क्लास का छात्र था। वहीं सोनी कुमारी 5 बहनों में तीसरे स्थान पर थी। मृतक सत्यम के चाचा सुरेश महतो ने श्रीपोखर स्थित आम के बगीचे की रखवाली करने वाले एक चौकीदार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने बुधवार को सुबह दोनों नाबालिग लड़के और लड़की के शव को देखा और गाँव में सुचना दी। हमें तो लगता है कि दोनों आम चुनने गए होंगे तो उसने ही दोनों को मारकर गड्ढे में डाल दिया होगा। वहीं मृतका के चाचा राजकुमार ने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले सत्यम की दादी पुनिता देवी के साथ बकरी चराने के लिए मंगलवार दोपहर घर से निकली थी। इसके बाद से दोनों सत्यम और सोनी लापता हो गए। उनके देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन वह नहीं मिले। जिसे लेकर सभी चिंतित थे। बुधवार सुबह परिजनों को जानकारी मिली कि घर से करीब 1 किलोमीटर दूर श्रीपोखर के पास सत्यम और सोनी का शव संदिग्ध हालत में पड़े हैं। जिसके बाद सभी मौके पर पहुंचे और सदर थाने को घटना की सूचना दी। परिवार वालों को आशंका है कि दोनों की हत्या कर उनके शवों को फेंका गया है। परिजनों ने बताया कि उनके बच्चों के गले पर निशान हैं। जिससे प्रतीत होता है कि उन दोनों की हत्या गला घोंटकर की गई है। सुपौल सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बिहार में 7 जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट
13 Jun, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार में मौसम विभाग ने 7 जिलों बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और अरवल में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा पटना, गया, सारण, रोहतास, शेखपुरा, गोपालगंज और वैशाली में लू का ऑरेंज अलर्ट है। बाकी अन्य जिलों में गर्म दिन रहेगा।
इधर अरवल में मंगलवार को 2 लोगों की हीटवेव से मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व शिक्षक भी है। मंगलवार को अरवल का तापमान 45 डिग्री के पार रहा। उधर बक्सर का तापमान भी 46 डिग्री के पार चला गया है। इस बीच पटना डीएम ने स्कूल के बाद सभी कोचिंग संस्थान को भी 15 जून तक बंद करने के आदेश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार 14 जून तक बिहार के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। इसके बाद 15-16 जून से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। इस दौरान प्री-मानसून बारिश के साथ ही राज्य में मानसून दस्तक देगा। वहीं मंगलवार को पटना, छपरा, शेखपुरा, नवादा, जमुई समेत 15 जिलों में लू की स्थिति बनी रही। इस दौरान कई जिलों का अधिकतम तापमान भी 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।
छपरा में वकील बाप-बेटे को गोलियों से भूना
13 Jun, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छपरा। छपरा में बुधवार सुबह कोर्ट जा रहे वकील पिता और बेटे की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 5-6 अपराधी पहले से घात लगाकर दोनों का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वो पहुंचे, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस के अनुसार, मेथवलिया गांव निवासी अधिवक्ता (वकील) राम अयोध्या राय अपने पुत्र सुनील राय के साथ मोटरसाईकिल से कोर्ट जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर आए 5-6 अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मारकर फरार हो गए। अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों के सूचना देने पर परिजनों ने दोनों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाय, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है। घटनास्थल से कारतूस के कई खाली खोल भी मिले हैं।
घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। हालांकि, शुरुआती तौर पर भूमि विवाद को इसकी वजह बताया जा रहा है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं ने छपरा सदर अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। घटना के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश है।
पटना के 14 साइबर अपराधियों ने की 2 महीने में करोड़ों रुपये की ठगी
13 Jun, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वेबसाइट के माध्यम से फर्जी ऑनलाइन गेमिंग ऐप तैयार कर लोगों से ठगी करने वाले साइबर ठग अब बिहार के बाहर दूसरे राज्य के सीमावर्ती जिलों में ठिकाना बना रहे है। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिला की पुलिस ने कोल्हुई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें पटना के बख्तियापुर थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी रोशन कुमार, पूर्वी चंपारण के गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शहाबुद्दीन और ऋतिक कुमार सिंह भी शामिल है। जबकि 11 अन्य आरोपित छत्तीसगढ़ और यूपी के निवासी हैं। इनसे पूछताछ के बाद कई और आरोपितों का नाम उजागर हुआ है। यूपी पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस से संपर्क कर रही है।
तीन माह में दो करोड़ की ठगी, 8 करोड़ का हिसाब
पुलिस को सूचना मिली कि महराजगंज जिले में बिहार, छत्तीसगढ़ सहित यूपी के अन्य जिलों के कुछ साइबर अपराधी कोल्हुई के बभनी बुजुर्ग गांव में एक मकान में बैठकर साइबर ठगी कर रहे है।
पुलिस की विशेष टीम उस गांव की घेराबंदी कर छापेमारी की। सभी आरोपितों को मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरोह पिछले तीन माह से यहां ठहरा हुआ था और इस बीच करीब तीन करोड़ की ठगी कर चुका था।
इनके पास से 49 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 7 लैपटॉप और साइबर ठगी का प्रतिदिन का लेखा जोखा से संबंधित 6 रजिस्टर, 6 बैंक खाता पासबुक और 8 चेकबुक, 14 एटीएम कार्ड व 11 फर्जी आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, दो सादे पन्ने पर चिपकाई गयी कुल 49 पर्ची बरामद किया गया। इनके पास से सात से आठ करोड़ रुपये का हिसाब भी मिला।
43 सौ से अधिक खातों का मिला रिकार्ड
ऑनलाइन गेमिंग के लिए वेबसाइट से फर्जी ढंग से दो ऐप्लीकेशन तैयार कर लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। इंटरनेट मीडिया पर अपने ऑनलाइन गेम का प्रचार भी कर रहे थे।
पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज समेत कई और शहरों में बकायदे दफ्तर खोल गेमिंग के विशेषज्ञों को काम पर लगाया था। इनके पास से 43 सौ से अधिक खातों का रिकार्ड मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, ऐप्लीकेशन की मदद से लोगों का मोबाइल नंबर निकाल उन्हें लिंक भेजते थे। झांसे में आने वाले लोगों को ऑनलाइन गेम खेलने के लिए उनके भुगतान किए गए पैसे के बदले डिजिटल क्वाइन देते थे। उसी के आधार पर ऑनलाइन गेम खेला रहे थे। जिस रंग पर अधिक वैट लगता था उसे हरा देते थे।
तीन आरोपितों की तलाश में गोपालगंज पहुंची थी पुलिस
ऑनलाइन गेमिंग का अवैध धंधा पिछले तीन माह से चल रहा था। प्रयागराज पुलिस भी ऑनलाइन गेमिंग के फ्राड के मामले में छत्तीसगढ़ निवासी राहुल, मनीष राव व मनीष की तलाश में जुटी थी। यूपी पुलिस गोपालगंज में छापेमारी की थी। वहां पता चला कि गिरोह में पटना के भी साइबर ठग शामिल है।
झारखंड में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने दिया नया अपडेट; इन 6 जिलों में पड़ेगी भीषण लू
13 Jun, 2024 11:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत राज्य के 18 जिलों में हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है। यह पहली बार है कि राजधानी रांची का तापमान पिछले दस दिनों से 40 पार है। सुबह 9 बजते ही तेज धूप का असर देखा जा रहा है। दोपहर होते तक राजधानी में हीटवेव का असर शुरू हो जाता है।
इन 6 जिलों में पड़ेगी भीषण लू
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी कर कहा कि राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में 13 जून को भीषण हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। इसे लेकर विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। 16 जून तक पूरे राज्य में गर्मी की विषम स्थिति बनी रहेगी।
मानसून आने में 5 से 6 दिनों की देरी
मौसम अपडेट के अनुसार इस बार भी मानसून आने में पांच से छह दिनों की देरी हो सकती है। हालांकि राजधानी में 13 से 15 जून तक आंशिक बादल छाए रहने और मेघ गर्जन के साथ वर्षा होने की भी संभावना जताई जा रही है।
ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा 10.2 मिमी दुमका के हरिपुर में रिकार्ड की गई। राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर हीटवेव का सर्वाधिक असर देखने को मिला।
अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज का जबकि न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। ढाई दशक में पहली बार चतरा पारा 46.6 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकार्ड किया गया है।
जिले में 11 जून का दिन सबसे गर्म रहा है। यह एक प्रकार का नया कीर्तिमान है। इससे पूर्व 45.6 डिग्री सेल्सियस का रिकार्ड रहा है। पलामू में जपला रेलवे ईस्ट में कार्यरत रेलवे कर्मचारी अशोक राम की बुधवार को लू लगने से मौत हो गई।
बिजली विभाग उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम तेजी से किया शुरू
13 Jun, 2024 11:02 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के धनबाद में डेढ़ लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम झारखंड बिजली वितरण निगम ने शुरू कर दिया है।
बिजली विभाग का यह स्मार्ट मीटर एक साथ कई काम करेगा। गड़बड़ बिजली बिल से जहां उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, वहीं, विभाग को बिना बताए अत्यधिक बिजली लोड लेने पर स्वयं डिस्कनेक्ट हो जाएगा।
विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। यह स्मार्ट मी मोबाइल से कनेक्ट रहेगा जिससे उपभोक्ता रिचार्ज कर सकेंगे। जितना रिचार्ज करेंगे उतना बिजली उन्हें मिल पाएगी।
3 बार चेतावनी के बाद डिस्कनेक्ट हो जाएगी बिजली
स्मार्ट मीटर में ऐसा यंत्र स्थापित किया गया है कि यदि उपभोक्ता विभाग को बिना बताए बिजली का लोड बढ़ाते हैं, तो तीन बार यह स्मार्ट मीटर चेतावनी देगा।
चौथी बार बिना बिजली विभाग को बताएं लोड बढ़ाया गया तो यह डिस्कनेक्ट हो जाएगा। अर्थात यदि उपभोक्ता एयर कंडीशन समेत अन्य भारी यंत्र लग रहे हैं, तो इसकी जानकारी बिजली विभाग को जरूर दें। पहले जानकारी देने पर क्षमता बढ़ा दी जाएगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभी देखा जा रहा है लोग 1 किलोवाट क्षमता लेकर तीन से चार किलोवाट तक उपभोग कर रहे हैं। जिससे फीडर से लेकर ट्रांसफार्मर तक दबाव बन रहा है। इसके वजह से लोकल फाल्ट हो रहे हैं और बिजली की समस्या बन रही है।
स्मार्ट मीटर से होंगे ये फायदे
लोकल फाल्ट में कमी आएगी
बिजली बिल की मिलेगी सटीक जानकारी
बिजली बिल को मैनेज करना होगा आसान
ऐप की मदद से मीटर की वर्तमान स्थिति एवं वर्तमान लोड की जानकारी ली जा सकेगी।
वर्तमान बिल की जानकारी एवं पिछले महीनों की बिल की जानकारी भी मिलेगी।
मैनुअल मीटर रीडिंग की आवश्यकता नहीं रह जाएगी।
बिजली चोरी करना बिल्कुल संभव नहीं होगा
अचानक से बिजली लोड नहीं बढ़ाया जा सकता
2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेगी चंपई सरकार
12 Jun, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मंगलवार से कामकाज को गति देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण विभागों की समीक्षा बैठक आरंभ की। इस दौरान विभिन्न विभागों की तरफ से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों की उच्चस्तरीय समीक्षा की गई। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेने के साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं में गति लाएं ताकि लोगों को इसका पूरा लाभ मिल सके। साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखें कि योजनाएं तय समय सीमा में पूरी हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्तमान में किसानों का 50 हजार रुपए तक का ऋण माफ किया जा रहा है। इसे अब बढ़ाकर दो लाख रुपये किया जाना है। ऐसे में इसके लिए नीतिगत प्रक्रिया को जल्द पूरा करें। ज्यादा से ज्यादा किसानों को केसीसी से आच्छादित करें। समय पर लोन चुकाने वाले किसानों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा। जून महीने के अंतिम अथवा जुलाई माह के पहले सप्ताह तक बीज का वितरण हर हाल में कर दिया जाए।
हाईकोर्ट- उकसावे में की गई गैर इरादतन हत्या को नहीं मान सकते मर्डर
12 Jun, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस आनंद सेन व जस्टिस सुभाष चंद की खंडपीठ ने एक फैसले में कहा गया है कि अचानक झगड़े के बाद आवेश में आकर बिना किसी पूर्व योजना के हुई हत्या को हत्या की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता।इस आदेश के साथ ही जस्टिस आनंद सेन और जस्टिस सुभाष चंद की अदालत ने सजायाफ्ता को रिहा करने का आदेश दिया। इस संबंध में श्रीराम शर्मा ने हाईकोर्ट में अपील याचिका दाखिल की थी। याचिका के माध्यम से उन्होंने देवघर सिविल कोर्ट के चार जनवरी 2017 के आदेश को चुनौती दी थी।इसमें उन्हें अपने चाचा की हत्या का दोषी मानते हुए दस साल कारावास की सजा के साथ दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया था।
सुनवाई के बाद खंडपीठ ने अपने फैसले में कहा कि यदि गैर इरादतन हत्या अचानक झगड़े के बाद जोश में बिना किसी पूर्व योजना के की गई हो और अपराधी कोई अनुचित लाभ न उठाए या क्रूर तरीके से काम न करे तो उक्त मृत्यु आईपीसी के सेक्शन 300 के अंतर्गत नहीं आएगी।अपीलकर्ता का मृतक की हत्या करने का कोई इरादा नहीं था। अचानक झगड़ा हुआ और आवेश में आकर और बिना किसी पूर्व विचार के मृतक के सिर पर हथौड़े से वार किया गया।चश्मदीद गवाह के साक्ष्य और मेडिकल साक्ष्य से भी पता चलता है कि मृतक के सिर पर केवल एक वार किया गया था। इससे यह भी पता चलता है कि हत्या करने की कोई पूर्व योजना या इरादा नहीं था।हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अपीलकर्ता पहले से ही दस साल से अधिक समय से हिरासत में था और सजा काट चुका था, इसलिए उसे हिरासत से तुरंत रिहा किया जाए।
लू की चपेट में आने से 55 से अधिक मरीज अस्पताल पहुंचे
12 Jun, 2024 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंगलवार को लू की चपेट में 55 से अधिक मरीज शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचे। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम में 21, परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में 14 व टीएमएच में 22 मरीज पहुंचे। इसके अलावे बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल, ब्रह्मानंद अस्पताल, टिनप्लेट, टाटा मोटर्स सहित अन्य अस्पतालों में भी लू की चपेट में आकर मरीज पहुंचे। जिला सर्विलांस विभाग के अनुसार, अभी तक 210 मरीज लू के चपेट में आ चुके हैं।हालांकि, 13 व 14 जून को शाम के वक्त हल्की वर्षा भी होने की संभावना बनी हुई है। 15 जून को भी लू चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। संभवत: 16 जून से मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान सामान्य से 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन 8 जिलों में चलेगी भीषण 'लू', मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
12 Jun, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची।झारखंड में अभी भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। खासकर के प्रदेश के 5 शहर आग की भट्टी की तरह तप रहे हैं। मौसम विभाग ने इन शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों से सावधान रहने के लिए कहा गया है।झारखंड के 8 शहरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जमशेदपुर, रांची, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, खरसावां, पलामू ,चतरा और लोहरदगा में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी शहरों में पारा 40 के पार पहुंचने की संभावना है। लोगों को सुबह 11 से लेकर दोपहर के 3 बजे तक घर से निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है।