बिहार-झारखण्ड
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंपई सोरेन ने ले लिया बड़ा फैसला
20 Jun, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में जातीय गणना का रास्ता साफ हो गया। इसका दायित्व कार्मिक विभाग के पास होगा। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। कार्मिक विभाग इसके लिए आवश्यक तैयारियों को अंजाम देगा और इस आलोक में गतिविधियों को आगे बढ़ाएगा।
ज्ञात हो कि झारखंड में जातीय जनगणना कराने को लेकर सैद्धांतिक निर्णय पहले ही हो चुका था लेकिन इसके लिए एजेंसी का निर्धारण नहीं किया जा सका था। अब कैबिनेट के निर्णय के आलोक में राज्य सरकार का कार्मिक विभाग इस काम को देखेगा।
इस फैसले को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर भी देखा जा रहा है। सत्तारूढ़ गठबंधन ने इसे चुनावी एजेंडा बनाया था। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर भी अपने एजेंडे में इसे शामिल किया था।
विधायकों-मंत्रियों की वेतन-भत्तों में डेढ़ गुना बढ़ोतरी
एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में राज्य सरकार ने विधायकों से लेकर मंत्रियों और विस अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ-साथ विभिन्न दलों के सचेतकों को मिलनेवाले वेतन और भत्तों में कम से कम डेढ़ गुना तक की बढ़ोतरी कर दी है। इनके साथ जुड़े सहायकों और अनुसेवकों के वेतन और भत्तों में भी बढ़ोतरी की गई है।
कैबिनेट ने निर्णय किया है कि सरना धर्मावलंबियों के पवित्र स्थान लुगुबुरू पहाड़ पर केंद्रीय उपक्रम का काम रुकेगा। दामोदर घाटी निगम द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट लुगूबुरू पहाड़ पम्प स्टोरेज प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य को स्थगित करने की स्वीकृति दी गई।
अन्य महत्वपूर्ण फैसले
पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिह्न अवार्ड करने पर कैबिनेट की स्वीकृति। ऐसे अधिकारियों को अलग बैच लगाने का मिलेगा अधिकार।
झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (अराजपत्रित) सेवा नियमावली, 2015 तथा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी (अराजपत्रित) सेवा (संशोधन) नियमावली, 2022 में संशोधन की स्वीकृति।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पोर्टल की देखरेख के लिए वित्तीय नियमावली के नियम-235 को शिथिल करते हुए नियम-245 के अधीन मेसर्स सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड को मनोनयन के आधार पर चयन करने एवं इसके कार्यान्वयन के लिए 20.95 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति।
राज्य कर्मियों को प्रोन्नति में रोक हटने के बाद अधिकारियों के साथ-साथ कर्मियों को भी समान तरीके से लाभ मिलेगा।
झारखंड वरीय न्यायिक सेवा (भर्ती, नियुक्ति एवं सेवाशर्तें) (संशोधन) नियमावली, 2024 के गठन की स्वीकृति।
झारखंड में मोटरवाहन करारोपण अधिनियम, 2001 की धारा-15 के तहत टैक्स डिफाल्टर को अर्थदंड माफी की स्वीकृति।
सुशील कुमार को प्रभारी कार्यपालक अभियंता बनाये जाने की तिथि से कार्यपालक अभियंता के पद पर वैचारिक प्रोन्नति प्रदान करने की स्वीकृति।
झारखंड योजना सेवा विभागीय परीक्षा एवं प्रशिक्षण नियमावली-2023 की स्वीकृति।
भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का 31 मार्च 2021 को समाप्त हुए वर्ष का अनुपालन लेखा परीक्षा (राजस्व) प्रतिवेदन को झारखंड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति।
वित्त विभाग अन्तर्गत नवगठित तीन (03) निदेशालयों पेंशन एवं लेखा निदेशालय, कोषागार एवं सांस्थिक वित्त निदेशालय तथा अंकेक्षण निदेशालय के निदेशक को विभागाध्यक्ष घोषित करने की स्वीकृति।
स्वर्गीय जगरनाथ महतो, तत्कालीन मंत्री, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखंड सरकार के लंग ट्रांसप्लांट के एवज में खर्च राशि 45.29 लाख रुपये की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति।
झारखंड राज्य स्वास्थ्य बीमा योजना के संचालन हेतु झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाईटी के अंतर्गत पद सृजन की स्वीकृति।
लंबी अवधि तक बिना कारण बताए अनुपस्थित डॉ. बेला कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रामपुर, लोहरदगा को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति। इसी प्रकार डा. बाबू लाल मुर्मू, चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तुबिद, अड़की, खूंटी को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति।
लोकसभा चुनाव, 2024 के सुचारू रूप से संचालन एवं इस दौरान विधि-व्यवस्था के संधारण हेतु वित्तीय झारखंड आकस्मिकता निधि से 125.76 करोड़ रुपये अग्रिम के रूप में स्वीकृत करने के प्रस्ताव पर मंत्रिपरिषद् की घटनोत्तर स्वीकृति।
रांची में डैम-जलाशयों के प्रदूषण पर हाई कोर्ट में लगातार तीसरे दिन हुई सुनवाई
20 Jun, 2024 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची में डैम, जलाशयों और जल स्रोतों के प्रदूषण और अतिक्रमण से जुड़े मुद्दे को लेकर दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने पेयजल और नगर विकास के अफसरों को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट में सशरीर हाजिर हुए पेयजल विभाग के सचिव और नगर आयुक्त से पूछा गया कि गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतों पर कोई हरकत क्यों नहीं होती?
कोर्ट के संज्ञान लेने के बाद ही विभाग क्यों जागता है? सुनवाई के दौरान अदालत ने रांची के बड़ा तालाब और तीनों डैम की सफाई के लिए लांग टर्म प्लान के बारे में जानकारी मांगी तो अफसरों ने बताया कि इसके लिए कई एजेंसियों से विचार विमर्श किया जा रहा है. पेयजल विभाग के सचिव ने कहा कि इसमें नगर विकास विभाग की भी भूमिका है.
शहर में सीवरेज-ड्रेनेज योजना पर काम चल रहा है. जब तक यह काम पूरा नहीं होता, तब तक जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में बड़ी चुनौती है. इस पर अदालत ने अगली सुनवाई में नगर विकास विभाग के सचिव को उपस्थित होने का निर्देश दिया. इसके पहले मंगलवार और बुधवार को भी अदालत ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नदी, तालाब और जल स्रोतों के प्रदूषण और अतिक्रमण पर नाराजगी जाहिर की थी.
कोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि रांची की हरमू नदी और बड़ा तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों की राशि खर्च हुई है तो ये बदहाल क्यों हैं? पानी से दुर्गंध क्यों उठ रही है? इस मामले में झारखंड सिविल सोसायटी और रोहित राय की ओर से हस्तक्षेप याचिकाएं दायर की गई हैं. इसमें कहा गया है कि रांची के बड़ा तालाब में नालियों का पानी लगातार गिर रहा है. बदबू इस कदर उठ रही है कि तालाब के आसपास की घनी आबादी परेशान है. रांची के कांके डैम, हटिया डैम एवं रुक्का डैम की जमीन का अतिक्रमण किए जाने के मामले में भी कोर्ट ने पूर्व में स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका में तब्दील कर दिया था.
बड़ा तालाब की साफ सफाई में अब तक हुए खर्च का हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और राँची नगर निगम से माँगा ब्यौरा
19 Jun, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। राँची के जल श्रोतों के संरक्षण और राँची के तीन डैमों की साफ-सफाई और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मंगलवार की सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और राँची नगर निगम को बड़ा तालाब की साफ सफाई में अब तक हुए खर्च का ब्योरा कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही अदालत ने निगम से पूछा है कि बड़ा तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए क्या योजना है। हाईकोर्ट ने बड़ा तालाब में गंदगी फैलाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तालाब गंदा होने से आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। वहीं अदालत ने यह भी कहा कि जब बड़ा तालाब और हरमू नदी की सफाई और सौंदर्यीकरण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए, तो फिर इसकी सफाई ठीक से क्यों नहीं की गई? इस संबंध में झारखंड सिविल सोसाइटी की ओर से जनहित याचिका दाखिल की गई है।
झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 का हुआ उद्घाटन
19 Jun, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता-2024 का उद्घाटन झा०स०पु०, पुलिस उप- महानिरीक्षक पटेल मयुर कन्हैयालाल ने किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन में सभी वाहिनीयों के खिलाड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस मौके पर टीम कैप्टन के द्वारा शपथ दिलाया गया कि सभी नियमों का पालन करते हुए इसमें सच्ची भावना से भाग लेंगे और अपनी संस्था के यष और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहेगें। साथ ही जैप-2 के पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखण्ड की गीत / देश भक्ति गीत पर नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति किया गया।
उद्घाटन मैच के फुटबॉल खेल में एस०आई०आर०बी०-2, खूंटी एवं आई०आर०बी०-1, जामताडा के बीच खेला गया है, जिसमें आई०आर०बी०-1, जामताडा 2-0 से जीत हासिल किया गया है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के आलावे अजीत पीटर डूंगडूंग, समादेष्टा-1, रॉची, पियुष पाण्डेय, समादेष्टा-10, (म०व०), होटवार, राँची, मुकेश कुमार, समादेष्टा-4, बोकारो, आनन्द प्रकाश, समादेष्टा-6, जमशेदपुर, श्री विजय आशीष कुजूर, समादेष्टा, आई०आर०बी०-2, मुसाबानी, श्रीमती एमेल्डा एक्का, एस०आई०आर०बी०-2, खूंटी, अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, झा०स०पु०-2, टाटीसिलवे, रॉची, सभी वाहिनियों के टीम प्रबधंक / टीम मैनजर, पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के परिजन उपस्थित थे।
हमें विधानसभा चुनाव सिर्फ लड़ना नहीं, अद्वितीय सफलता हासिल करनी है:कल्पना सोरेन
19 Jun, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गढ़वा। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री और गांडेय विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन मंगलवार को गढ़वा पहुंचीं। यहां बिरसा मुंडा हेलीपैड पर उनका भव्य स्वागत किया गया। हेलीपैड पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर, डीसी शेखर जमुआर, एसपी दीपक कुमार पांडेय सहित झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। जबकि महिला कार्यकर्ताओं ने तिलक लगाकर एवं पत्तों से बनी झारखंड के पारंपरिक टोपी पहनाकर स्वागत किया. गढ़वा पहुंचने पर श्रीमती सोरेन गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता व उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के गढ़वा स्थित आवास पर पहुंचीं। यहां झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।
विदित हो कि श्रीमती सोरेन हुसैनाबाद में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं। यहां से श्रीमती सोरेन एवं मंत्री श्री ठाकुर दोनों फिर हुसैनाबाद के लिए रवाना हो गये। इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रेखा चौबे, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, नितेश सिंह, दीपमाला, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, दिलीप गुप्ता, चंदा देवी, फरीद खान सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गढ़वा आगमन पर कल्पना सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा शिबू सोरेन और हेमंतजी की अनुपस्थिति में आपकी मेहनत ने ही विगत लोकसभा चुनाव में बेहतर सफ़लता दिलाई है। अब हम सबों के सामने विधानसभा का चुनाव है। इसे भी उसी जोश और जज्बे के साथ केवल लड़ना ही नहीं, बल्कि अद्वितीय सफ़लता हासिल करनी है।उन्होंने कहा कि लोकसभा रूपी एक पड़ाव को तो हमने सभी वरीय नेता और अपने जुझारू कार्यकर्ताओं की बदौलत पार कर लिया। अब दूसरा पड़ाव विधानसभा का चुनाव है। लेकिन चुनाव में जुटने के साथ-साथ अभी राज्य की जनता को काफ़ी लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री बेहतर काम कर रहे हैं। जनहित की कई नई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। अभी राज्य के लिए बहुत कुछ करना बाक़ी है। कल्पना सोरेन ने कहा कि हमें बातें कम और काम ज़्यादा करनी है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति में सबकी अपनी अपनी नीति और रणनीति होती है। साथ ही चुनाव के बाद सभी अपनी-अपनी तरह से समीक्षा करते हैं. बैठकें होती हैं। इसमें कई तरह की बातें होती हैं। लेकिन मुझे उस पर ध्यान देने के बजाए ख़ुद पर गौर करना है कि आने वाले समय में हमारे सामने क्या चुनौती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी नेताओं को लोकसभा चुनाव के बाद बख़ूबी समझ में आ गया है कि हमें कितनी मेहनत करने की ज़रूरत है,क्योंकि विधानसभा का चुनाव झारखंड के लिए बहुत बड़ा पड़ाव है। उसे कैसे ज्यादा से ज्यादा सीट के साथ पार करना है, इसे सुनिश्चित करना ज़रूरी है।
जमीन कारोबारी कुशवाहा से ईडी और तीन दिनों तक करेगी पूछताछ
19 Jun, 2024 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। ईडी ने जमीन कारोबारी शेखर कुशवाहा को फिर से दूसरी बार रिमांड पर लिया है। शेखर कुशवाहा की तीन दिनों की रिमांड अवधि पूरी हो गयी थी। जिसके बाद ईडी ने रांची पीएमएलए कोर्ट में उसे मंगलवार को पेश किया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट से रिमांड अवधि बढ़ाने की अनुमति मांगी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुने के बाद रिमांड अवधि बढ़ाने की इजाजत दे दी है।अब ईडी कुशवाहा से और तीन दिनों तक पूछताछ कर सकेगी। जैसा कि मालूम है ईडी के जांच के दौरान खुलासा हुआ है कि शेखर कुशवाहा ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर फर्जी डीड बनाया था। इसमें प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह, इरशाद अंसारी, अफसर अली और सरकारी कर्मी भानु प्रताप प्रसाद शामिल थे। जीमन को हड़पने के लिए 1971 का फर्जी डीड बनाया था। इस पूरे खेल में बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप ने अहम भूमिका निभाई थी। शेखर ने इन सबके साथ मिलकर सबसे पहले बरियातू की 4.83 एकड़ की जमीन के रैयत जितुआ भोक्ता का नाम बदल कर समरेंद्र चंद्र घोषाल का नाम दस्तावेज पर चढ़ाया। इसके साथ ही गैरमजरूआ जमीन को समान्य खाते की जमीन में बदल दिया गया। इस कांड से जुड़े सभी सहयोगी को ईडी ने शेखर कुशवाह के गिरफ्तारी के पूर्व में ही जेल का रास्ता दिखा दिया है।
गोपीनाथपुर में बंगाल के उपद्रवियों का हमला, पत्थरबाजी व बमबाजी में एक की मौत, गांव में नो एंट्री
19 Jun, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकुड़। पाकुड़ जिले के गोपीनाथपुर गांव में बंगाल के उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पत्थरबाजी, बमबाजी व फायरिंग में बंगाल सीमा में एक की मौत हो गयी है। फिलहाल गांव में नो एंट्री है. स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है। पाकुड़ के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में दूसरे दिन भी दो पक्षों में झड़प होती रही। इस दौरान पश्चिम बंगाल की ओर से बड़ी संख्या में उपद्रवियों ने झारखंड सीमा पर प्रवेश कर पत्थरबाजी, बमबाजी व फायरिंग की। बंगाल सीमा में फायरिंग से एक की मौत हो गयी है।हमले के बाद से ही गोपीनाथपुर गांव के लोगों में भय का माहौल है। पुलिस-प्रशासन की तत्परता से कोई बड़ी घटना होने से बच गयी. पुलिस सोमवार से ही गांव में कैंप की हुई थी।हमले के बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दी गयी।इस दौरान पश्चिम बंगाल की सीमा से बड़ी संख्या में उपद्रवी गोपीनाथपुर गांव घुस आये और एक दो-घरों में आग लगा दी।कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद से स्थिति तनावपूर्ण हो गयी। पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हवाई फायरिंग की और नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के जवान भी घायल हो गये।
गांव में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं
सूचना मिलते ही पाकुड़ के एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी शाहिद अख्तर, एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास त्रिवेदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, डीएसपी जीतेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को उपद्रव मचाने से रोकने का प्रयास किया। एसपी प्रभात कुमार खुद इलाके में कैंप कर स्थिति का अवलोकन कर रहे हैं। गांव में किसी को भी जाने नहीं की अनुमति नहीं है। सोमवार की रात भी एसपी ने मौजूद पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि रात में किसी भी तरह के अप्रिय घटना न हो और स्थिति को नियंत्रण में रखा जाये। हालांकि गांव में पुलिस की मौजूदगी होने के कारण स्थिति नियंत्रण में है। इधर, सूत्रों के अनुसार, पश्चिम बंगाल सीमा में रात में ही एक बैठक हुई थी, जिसमें गोपीनाथपुर गांव में हुई घटना को लेकर चर्चा की गई थी. सुबह करीब 10 बजे के बाद से पश्चिम बंगाल की सीमा की ओर से उपद्रवियों द्वारा पत्थरबाजी व बमबाजी की गयी।
बंगाल पुलिस व विधायक ने किया स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सीमा में उपद्रवियों की ओर से की गयी गोलीबारी में बंगाल के कुछ युवकों के भी घायल होने की सूचना है। इनमें से एक युवक की गोली लगने के कारण मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास कर रही है।वहीं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल के विधायक अमीरुल इस्लाम भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।
घटना को लेकर भाजपा नेता ने किया पोस्ट
गोपीनाथपुर गांव में सोमवार को प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर शुरू हुए विवाद को लेकर भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर त्वरित कदम उठाने की मांग की थी। वहीं मंगलवार को भाजपा नेता अमर बाउरी ने भी पोस्ट कर स्थिति को तुरंत नियंत्रित करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जिला प्रशासन की अपील
पाकुड़ के गोपीनाथपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. जिला के शीर्ष पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं और लगातार स्थिति पर नजर है। जिलावासियों से किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा भयभीत नहीं होने की अपील है। अगर किसी भी प्रकार की सूचना मिले तो जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 92629 98612 पर संपर्क स्थापित कर सकते है. जिला नियंत्रण कक्ष लगातार कार्यरत रहेगा।
क्या कहते हैं एसडीओ
पाकुड़ के एसडीओ प्रवीण केरकेट्टा ने कहा कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। गांव के लोग संयम बनाये हुए हैं।पश्चिम बंगाल की सीमा की ओर से लोग उपद्रव मचाने का प्रयास कर रहे हैं।पश्चिम बंगाल की पुलिस भी उन्हें मौके पर पहुंचकर रोकने का प्रयास कर रही है। सुबह में पश्चिम बंगाल के लोगों के द्वारा पत्थरबाजी, बमबाजी की गयी है. इसके बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है।
एसपी ने किया फायरिंग से इनकार
पाकुड़ के एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि गोपीनाथपुर गांव में स्थिति नियंत्रण में है। बंगाल की सीमा से लगातार बमबाजी और पत्थरबाजी हो रही थी, जिसे नियंत्रित कर लिया गया है। गांव में स्थिति सामान्य होने तक पुलिस की मौजूदगी बनी रहेगी। पुलिस को ओर से किसी तरह की फायरिंग नहीं की गयी है. बंगाल सीमा में किसी की मौत की सूचना नहीं है।
पटना, बक्सर समेत नौ जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट
18 Jun, 2024 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी पटना सहित बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, गया जिला के कुछ स्थानों पर मंगलवार को लू के साथ भीषण उष्ण लहर की संभावना के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। सीवान, सारण, वैशाली, शेखपुरा, बेगूसराय, समस्तीपुर, नवादा,नालंदा में उष्ण लहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पूर्व भागों के जिला में एक से दो स्थानों पर गर्म दिन रहने की आशंका है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के औरंगाबाद में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुपौल, अररिया, पूर्णिया में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र का मानना है कि सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज के कुछ भागों में आने वाले तीन से चार घंटे के दौरान हल्की से मध्यम स्तर की मेघ गर्जन के साथ बारिश के आसार जताए गए हैं। इन जिलों में तेज हवा जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना बताई गई है। राज्य के जिन जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किए गए उनके नाम पटना 41.5, गया 45.4 ,छपरा 43.3, डेहरी 46.4, शेखपुरा 42.4, गोपालगंज 42.1,जमुई 41.2, बक्सर 46.6, भोजपुर 46.2, वैशाली 44.3 ,औरंगाबाद 46.2, बांका 43. 3, नवादा 44.0, राजगीर 44.3, जीरादेई 43.6 ,अरवल 46.4, बिक्रमगंज 45.4 मुंगेर 41.4 इसके अलावा भागलपुर 39.2 ,पूर्णिया 32.2, वाल्मीकि नगर 37.2 , मुजफ्फरपुर 36.2, दरभंगा 37.2, सुपौल 33.2, फारबिसगंज 32.2, मधुबनी 36.7 मोतिहारी 37.0, समस्तीपुर 37.1, बेगूसराय 37.0, कटिहार 33.6, अररिया 30.5, पूसा 36.8 और किशनगंज 31.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए गए।
पिछले 24 घंटे में एक या दो स्थानों पर हुई बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के उत्तर पूर्व भाग के एक या दो स्थानों पर की हल्की बरसात दर्ज की गई। बाकी का शेष भाग शुष्क बना रहा। राज्य के 17 जगह पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक बना रहा। प्रदेश के कई जगहों पर भीषण उष्ण लहर की स्थिति बनी रही। जबकि उष्ण लहर पटना, जमुई और मुंगेर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के उत्तर पूर्व तथा दक्षिण पूर्व एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन का पूर्वानुमान नहीं है। तत्पश्चात अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। बिहार के कुछ भागों में तीन से चार दिनों के बाद मानसून का असर दिखाई पड़ने लगेगा।
तेजस्वी ने अचानक नीतीश के लिए क्यों कह दी ये बात?
18 Jun, 2024 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकारी विभागों में करीब पौने पांच लाख पद रिक्त होने की जानकारी सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले तो सरकार मानती ही नहीं थी कि विभागों में पद रिक्त हैं। हमने सरकार को सरकारी विभागों में नौकरी देने का तरीका बताया।
असल में राज्य सरकार ने लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद विभागों से रिक्तियों की जानकारी मांगी थी। विभागों ने सरकार को जो ब्योरा दिया है, उसके अनुसार सरकारी विभागों में फिलहाल 4.72 लाख से अधिक पद रिक्त हैं।
उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि इन पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। सरकार की इस पहल को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हमने अपने 17 महीने के अल्प कार्यकाल में पांच लाख से अधिक नौकरियां दी।
मुख्यमंत्री कहते थे 10 लाख नौकरियां देना असंभव है- तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि तीन लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई। तीसरे चरण में एक लाख शिक्षकों की नियुक्ति परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द हो गई। उन्होंने कहा कि पहले मुख्यमंत्री कहते थे 10 लाख नौकरियां देना असंभव है।
तेजस्वी ने कहा कि जब हमारे साथ सरकार में आकर बैठे जो हमने वैज्ञानिक तरीके से मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को समझाया कैसे दस लाख नौकरियां दी जा सकती हैं। इससे पूर्व तक तो ये मानने को तैयार नहीं थे कि बिहार में लाखों पद रिक्त हैं।
तेजस्वी ने कहा कि हमारी सकारात्मक राजनीति का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलेगा। जिन लाखों युवक युवतियों को नौकरियां मिलेंगी उन पर हमारी मुद्दे आधारित राजनीति का जीवन भर प्रभाव रहेगा।
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी
18 Jun, 2024 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना हवाई अड्डा निदेशक के मुताबिक, यह धमकी ई-मेल से आई है। धमकी मिलने के बाद पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मंगलवार की दोपहर चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी एक मेल के जरिए बम की सूचना मिली। जिसके बाद हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने यह भी बताया कि चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 286 यात्रियों को लेकर दुबई जाने वाली एक उड़ान की रवानगी में मंगलवार को फर्जी बम की धमकी के कारण देरी हुई।
अल्ट्रासोनोग्राफी केंद्रों को हर महीने जमा करना होगा ये फॉर्म
18 Jun, 2024 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीसीपीएनडीटी एक्ट को लेकर जिले के सभी अल्ट्रासाउंड जांच घरों को हर महीने की 5 तारीख को फॉर्म एफ जमा करने का निर्देश दिया गया है। फॉर्म जमा नहीं करने वाले जांच घरों को चिह्नित करके कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यालय रांची की ओर से धनबाद समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया गया है। वही, वैसे अल्ट्रासाउंड जांच घरों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने लाइसेंस नहीं लिया है अथवा बिना लाइसेंस के चला रहे हैं।
फॉर्म एफ जमा करना है जरूरी
अल्ट्रासाउंड जांच घरों को फॉर्म एक जमा करना जरूरी है। इसमें अल्ट्रासाउंड जांच करने वाली गर्भवती महिला का नाम, पता और उसका मोबाइल नंबर दर्ज करना है। किस डॉक्टर की पर्ची पर वह अल्ट्रासाउंड जांच करने आई है इसे भी संलग्न करना है। किसी भी सूरत में लिंग परीक्षण रोकना फॉर्म एफ का काम है। मरीज की तमाम जानकारी अल्ट्रासाउंड मशीन में भी अपलोड करनी है।
2 से ज्यादा जगह पर नहीं बैठ सकते रेडियोलॉजिस्ट
इसके साथ ही एक रेडियोलॉजिस्ट को दो अल्ट्रा जांच घरों में बैठने की अनुमति है। इससे ज्यादा अल्ट्रासाउंड जांच घर में रेडियोलॉजिस्ट नहीं जा सकते हैं। ऐसे करने वाले रेडियोलॉजिस्ट पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
पीसीपीएलटी एक्ट के तहत नियमों का पालन किया जा रहा है। समय पर जो जांच घर फॉर्म एफ जमा नहीं करेंगे, इन पर कार्रवाई होगी।
धनबाद में कोयला उत्पादन के दौरान हैवी ब्लास्टिंग, विरोध करने पहुंचे लोगों पर चलीं गोलियां; मच गई भगदड़
18 Jun, 2024 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद के घनुडीह मोहरीबांध स्थित एटी देवप्रभा की कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में सोमवार की दोपहर कोयला उत्पादन के दौरान हैवी ब्लास्टिंग से पास के मुहल्ले के घरों पर पत्थर बरसने लगे। इससे कई लोग बाल-बाल बच गए।
इसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने परियोजना प्रबंधन का विरोध करते हुए परियोजना बंद कराने पहुंचे। भीड़ को देख आउटसोर्सिंग प्रबंधन के समर्थकों ने उन्हें रास्ते में रोक दिया। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और जमकर मारपीट हुई। आउटसोर्सिंग समर्थकों ने आंदोलनकारियों को भगाने के लिए 10 राउंड से अधिक फायरिंग की।
फायरिंग के दौरान जागेश्वर उर्फ जागो भुइयां की बाह में गोली लग गई। वहीं, कंपनी के समर्थकों ने पिंटू भुइयां, सोनी कुमारी व एक अन्य युवक को पकड़ कर लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने जागेश्वर को धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर, मारपीट और गोलीबारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने आउटसोर्सिंग कंपनी संचालक एलबी सिंह, कुंभनाथ सिंह समेत अन्य को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग पर मोहरीबांध के समीप झरिया-बलियापुर मुख्य पर टायर जलाकर आवागमन रोक दिया।
बता दें कि कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से पास के मुहल्ले में आए दिन पत्थर बरसते रहते हैं। इससे कई लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इसके विरोध में आंदोलन के बाद भी स्थिति जस की तस है।
परियोजना कार्य बंद कर हुए फरार
घनुडीह में हुई मारपीट व फायरिंग की घटना से लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। परियोजना के समर्थक व पदाधिकारी-कर्मी परियोजना का काम बंद कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने कहा कि जबतक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक परियोजना चालू नहीं होने देंगे।
परियोजना प्रबंधन स्थानीय पुलिस व नेता के दम पर मनमाने तरीके से ब्लास्टिंग कर रहा है। आउटसोर्सिंग परियोजना में इस घटना से भड़के लोगों का गु्स्सा पत्रकारों व विधायक प्रतिनिधि पर भी फूटा। समाचार संकलन करने गए कई पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते करते हुए खदेड़ दिया।
आरोपितों की गिरफ्तारी को सड़क पर बैठीं झरिया विधायक
सूचना मिलते ही झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह घनुडीह मोहरीबांध पहुंची। भुक्तभोगियों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। उसके बाद विधायक आंदोलनकारियों के साथ सड़क पर ही धरना पर बैठ गईं।
सिंदरी डीएसपी से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगी। विधायक ने कहा कि मेरे रहते क्षेत्र में गुड़ागर्दी नहीं चलने दी जाएगी।
सांसद ढुलू महतो ने कहा, आतंक फैलाने नहीं दिया जाएगा
भाजपा के सांसद ढुलू महतो भी मोहरीबांध में घटनास्थल पहुंचे। उनके पहुंचते ही लोगों ने उनके समक्ष आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
सांसद ने सिंदरी डीएसपी से कहा कि आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करें। जबतक गिरफ्तारी नहीं होगी परियोजना चालू नहीं होने दी जाएगी। क्षेत्र में आतंक फैलाने नहीं दिया जाएगा। यदि प्रशासन इसके बाद गिरफ्तार नहीं करता तो समझा जाएगा कि इसमें अधिकारियों की भी मिली भगत है।
मैं 12.30 से 2.30 बजे तक कोयला भवन में था। तो मैं कुजामा में कैसे रहूंगा। मुझ पर गलत आरोप लगाया गया है। मेरे पास सारा सबूत है। रंगदारी नहीं देने के कारण आरोप लगाया जा रहा है।-एलबी सिंह, सीएमडी, एटी देव प्रभा प्राइवेट लिमिटेड।
जदयू के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बोले- मुस्लिम व यादवों ने राजग को वोट नहीं दिया है
18 Jun, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार के सीतामढ़ी से जदयू के नव निर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर बोले कि मुस्लिम व यादवों ने राजग को वोट नहीं दिया है। साथ ही कहा कि दोनों समुदायों के लोगों को उनसे किसी मदद की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ठाकुर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि राजग के मतदाता भी विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल की ओर चले गए। ठाकुर हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में करीब 55 हजार मतों के अंतर से सीतामढी सीट से निर्वाचित हुए हैं। यह उनका पहला संसदीय चुनाव था। उन्होंने कहा कि मैंने यह स्पष्ट कर दिया है कि यादव और मुसलमान समुदाय के लोगों को मुझसे किसी तरह की मदद की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। जब वे मुझसे मिलेंगे तो मैं उनका उपयुक्त सम्मान करूंगा यहां तक कि उन्हें चाय और नाश्ता भी करवाया जाएगा, लेकिन मैं उनकी कोई भी समस्या नहीं सुनूंगा। ठाकुर ने कहा कि मुझे सूरी और कलवार जाति का वोट नहीं मिले हैं।
यहां तक कि कुशवाहा समुदाय ने भी मुझे अकेला छोड़ दिया। सिर्फ इसलिए कि आदरणीय लालू प्रसाद ने कुशवाहा समुदाय के कई लोगों को टिकट दिया था। क्या किसी अन्य सीट से निर्वाचित कोई कुशवाहा मेरे निर्वाचन क्षेत्र के इस समुदाय के लोगों की कोई मदद कर सकता है। वहीं बिहार में सत्तारूढ़ जद(यू) के सांसद ने कहा कि उन्होंने अपनी इस भावना से मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति को अवगत करवाया था जो चुनाव के बाद उनसे मिलने आए थे। ठाकुर ने कहा कि मैने मुस्लिम भाई से पूछा आप मुझसे किसी काम की अपेक्षा कैसे कर सकते हैं जब आपने मुझे इस सिर्फ इसलिए अपना वोट नहीं दिया कि मेरी पार्टी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है। सांसद ने दावा किया कि आगंतुक इस तर्क से सहमत थे और अपने चुनावी निर्णय पर खेद प्रकट करते हुए वापस चले गए। अपने मिलनसार स्वभाव के कारण राजनीतिक हलकों में अजातशत्रु कहे जाने वाले ठाकुर ने अपनी पार्टी के लिए यह सीट बरकरार रखी। पार्टी ने इस सीट से सांसद सुनील कुमार पिंटू को टिकट नहीं दिया था। ठाकुर ने राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अर्जुन राय को हराया था। अर्जुन सीतामढ़ी से सांसद रह चुके हैं। जद(यू) नेता के बयानों की विपक्षी राजद के साथ-साथ सहयोगी भाजपा ने भी निंदा की है। राजद के विधायक और मुख्य प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि ठाकुर का बयान काफी आपत्तिजनक है। सांसद अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों का प्रतिनिधि होता है। वहीं भाजपा के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने भी ठाकुर का नाम लिए बिना कहा कि जातिगत पूर्वाग्रह से ग्रस्त तरीके से अपनी हताशा को व्यक्त करना राजनीति में शर्मनाक और निंदनीय है। भाजपा सभी सामाजिक वर्गों को साथ लेकर चलती है। बिहार में कोई भी राजनीतिक दल सफल नहीं हो सकता अगर वह यादव समुदाय को हाशिए पर धकेलने की कोशिश करे जिसकी आबादी में हिस्सेदारी 14 प्रतिशत है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि यह अकल्पनीय है कि ठाकुर समाज के किसी भी वर्ग के साथ भेदभाव करेंगे। वह बस उन लोगों के वोट न मिलने पर अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे थे जिनकी उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मदद की थी।
झारखंड में मानसून को लेकर सामने आया ताजा अपडेट, इन जिलों में शुरू हुई वर्षा
18 Jun, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौसम सोमवार को भी तल्ख बना रहा। सुबह में हल्के बादल छाए रहे। दिन में तीखी धूप हुई और दिनभर चिलचिलाती रही। लोग घरों में ही कैद रहे। जिन्हें बहुत जरूरी था वे ही बाहर निकले। शाम को एक बार फिर मौसम ने करवट लिया और आसमान में काले-काले घने बादल छा गए।
कुछ देर के लिए लगा कि अब वर्षा हो जाएगी किंतु शहर के लोग एक बार फिर से निराश हो गए। लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बादल शहरवासियों को छलकर चले गए। उम्मीद थी कि वर्षा होगी तो राहत मिलेगी। सोमवार को शहर का अधिकत 39.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम 26.2 डिग्री सेल्सियस तामपान था।
गढ़वा और देवघर में अब भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक
कई दिनों के बाद दो दिनों से तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम होने के कारण शहरवासियों को मामूली राहत मिली। हालांकि दिन में वहीं लोग सड़क पर नजर आ रहे हैं जिन्हें बहुत जरूरी काम होता है। गढ़वा और देवघर में अब भी तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है।
झरखंड में शुरू हुई बारिश
राज्य में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान कई जिलों में लगातार बना हुआ है। हीटवेव की वजह से लोग परेशान हैं। पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आ रहे हैं।
खरसावां में हुई वर्षा
सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार की सुबह से ही बादल छाए हुए थे। कभी धूप तो कभी बादल की लुका छुपीदिन भर चलती रही। इस बीच सरायकेलावासियों ने गर्मी से थोड़ी राहत जरूर महसूस की, लेकिन उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। वहीं, खरसावां क्षेत्र में सुबह थोड़ी वर्षा हुई। अब मानसून का इंतजार सरायकेलावासियों को है।
हालांकि, मौसम विभाग ने 20 जून तक मानसून आने की संभावना व्यक्त की है। यहां बता दें कि झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा हुई है। मेघ भी गरज रहे हैं।
एक्सिस बैंक से नकाबपोशों ने लूटा 18 लाख, 82 हजार रुपये
17 Jun, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । पटना के बिहटा में एक्सिस बैंक की शाखा से 17 लाख की लूट हुई है। इस दौरान ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार और एक माइक्रो फाइनेंस कर्मी से करीब 1 लाख 45 हजार लूट लिए। इस तरह कुल 18 लाख 82 हजार की लूट हुई है।
यहां 4 नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने यह लूट की है। मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। सुबह करीब 11.41 बजे अपराधी बैंक में घुसे थे और सिर्फ 10 मिनट में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर बिहटा थाने से 3 किलीमीटर दूरी पर देवकुली गांव स्थित एक्सिस बैंक में यह लूट की घटना हुई है। हथियारों के बल पर बैंक के तिजोरी से 17 लाख व ग्राहक से 41 हजार और फाइनेंस कर्मी से 1 लाख 45 हजार लूट लिए। जानकारी के मुताबिक 2 अपराधी पहले बैंक के अंदर घुसे इसके बाद तीसरा आया। चौथा बाहर ही खड़ा था। अपराधी फोन पर लगातार किसी से बात कर रहे थे। घटना के बाद सभी बाइक से मनेर की ओर भाग निकले। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। इस दौरान पैसा जमा कराने के लिए बैंक पहुंचे ग्राहक गणेश चौधरी से भी 41 हजार रुपए लूट लिए गये। गणेश चौधरी ने कहा कि बैंक पैसा जमा कराने आया था। इस बीच कुछ अपराधी बैंक में घुसे। सबके हाथ में हथियार थे। मुझसे कहा कि पैसा दे दो नहीं तो गोली मार देंगे। जिसके बाद मैंने दे दिये। मेरे पास 41 हजार रुपए थे। वहीं सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान ने भी इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि करीब 11.42 के आसपास 4 लोग बैंक में घुसे थे। बैंक मैनेजर और अंदर मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया। कैशियर के पास से करीब 17 लाख रुपए लूट लिए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा ररे हैं। ग्राहक से लूट की जांच भी की जा रही है।