बिहार-झारखण्ड
नीट पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, 6 आरोपी गिरफ्तार
22 Jun, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नीट पेपर लीक मामले में पटना पुलिस की टीम ने देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के एम्स के सामने एक किराए के मकान से छापेमारी कर छह आरोपितों को हिरासत में लिया है। हालांकि रेड करने आई पटना पुलिस ने देवघर पुलिस को बताया था कि ये सभी साइबर ठगी के आरोपित है। देवघर पुलिस को शनिवार को इस बात का पता चला कि वे सभी असल में नीट पेपर लीक मामले में पकड़े गए हैं।
सभी आरोपी नालंदा के रहने वाले
सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए युवकों में चिंटू कुमार उर्फ सिंटू, प्रशांत कुमार, पंकु कुमार, परमजीत सिंह, बालदेव सिंह व काजू कुमार शामिल हैं। इन सभी को पटना पुलिस अपने साथ चुपके से ले गई है। पकड़े गए सभी लोग बिहार के नालंदा के रहने वाले बताए जाते हैं।
ऐसे करते थे खेला
बताया जाता है कि ये सभी देवघर के झुन्नू सिंह के घर में मकान में किराए पर रह रहे थे। पकड़े गए युवकों में से एक गार्ड है और वर्तमान में एम्स में कार्यरत है। वह भी नालंदा का ही रहने वाला था और इन लोगों से पूर्व परिचित था।
उस ने इन लोगों को किराए पर मकान दिलाया था। वे लोग यहां मजदूर बनकर रह रहे थे। चूंकि देवघर पुलिस को पटना पुलिस ने बताया कि ये लोग साइबर ठग है। इस कारण यहां की पुलिस भी मामले में बहुत ज्यादा सक्रिय नहीं हुई। हालांकि जब पता चला कि ये सभी नीट पेपर घोटाला में शामिल हैं तो सभी का होश उड़ गया। हालांकि, इस बारे में स्थानीय कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।
धनबाद में दिनदहाड़े इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
22 Jun, 2024 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के धनबाद में तेलीपाड़ा रोड पर लॉ कॉलेज के पास शुक्रवार की सुबह इंजीनियरिंग के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली छात्र की गर्दन में मारी गई थी, वह काफी देर तक छटपटाता रहा।
जब लोगों की नजर उस पर पड़ी, तब वह जिंदा था। तब कुछ लोग उसे उठाकर एसएनएमएमसीएच ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक अमरदीप भगत (21 वर्ष) मनईटांड़ बस्ती का रहनेवाला था। उसके पिता जयप्रकाश भगत पुराना बाजार में सब्जी का कारोबार करते हैं।
अमरदीप बोकारो में रहकर पढ़ाई करता था। हाल ही में अमरदीप ने एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया था। गुरुवार को शाम साढ़े सात बजे के करीब वह घर से स्कूटी लेकर निकला था।
घरवालों से उसने कहा कि वह अपने दोस्त से मिलने जा रहा है। उसके बाद वह स्कूटी से निकला, पर देर रात तक घर वापस नहीं आया।
घरवाले उसकी तलाश कर रहे थे। इसी बीच रात डेढ़ बजे के करीब अमरदीप ने अपने पिता को फोन कर बताया है कि वह दोस्तों के साथ था, इसलिए देरी हो गई। अब वह घर लौट रहा है। इसके बाद भी वह घर नहीं आया। उसके घरवाले रातभर उसका इंतजार करते रहे। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ था।
सुबह लॉ कॉलेज मैदान में मिला जख्मी
सुबह-सुबह लॉ कॉलेज के मैदान में वह जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी। उसकी स्कूटी भी वहीं खड़ी थी। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पटना के उत्कर्ष बैंक में दिनदहाड़े हुई लूट
22 Jun, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना-गया मुख्य मार्ग पर बिरंची मोड़ स्थित उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में शुक्रवार को दिनदहाड़े पांच अपराधियों ने डाका डाला और 28 हजार नकदी लूट कर फरार हो गए। डकैतों ने गार्ड और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की।
करीब 20 मिनट तक वे बैंक में उत्पात मचाते रहे। उनके फरार होने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी मिली। इलाके की नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी गई, लेकिन डकैतों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
बैंक के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार की लिखित शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। इधर, ग्रामीण एसपी रौशन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास जारी है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बताया जाता है कि दोपहर एक बजे बैंक लंच टाइम था। बैंक का मुख्य द्वार बंद था। तभी तीन बाइक पर सवार पांच अपराधी आ धमके। उन्होंने दरवाजा पीटा तो गार्ड ने बताया कि अभी बैंक बंद है।
उन्होंने कहा कि रुपये जमा करने हैं, जिस पर गार्ड ने दरवाजा खोल दिया। अंदर दाखिल होते ही उन्होंने गार्ड को पिस्तौल भिड़ा दी। तीन और कर्मियों को हथियार का भय दिखा कब्जे में ले लिया, फिर उनका मोबाइल छीन कर एक कमरे में बंद कर दिया।
वारदात के समय कुछ कर्मचारी बाहर नाश्ता करने गए थे। इसके बाद दो अपराधी बैंक की ऊपरी मंजिल पर गए। वहां कुछ कर्मचारी खाना खा रहे थे। उन्हें भी कब्जे में लेकर बाथरूम में बंद कर दिया।
चाबी नहीं मिली तो कैश काउंटर से उड़ाए रुपये
इस बीच वे कर्मचारियों से तिजोरी की चाबी मांगने लगे। जवाब मिला कि कैशियर बाहर गए हैं। काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद अपराधियों ने कैश काउंटर खोल कर 11 हजार दो सौ रुपये समेट लिए।
गमछे और हेलमेट से ढक रखा था चेहरा
भागने से पहले गार्ड से सात सौ, सिंटू कुमार से 11 हजार, आतिश कुमार से 52 सौ मिला कर 28 हजार 100 रुपये लूट लिए। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, तीन अपराधियों ने गमछे से चेहरे को ढक रखा था, जबकि दो हेलमेट और चश्मा लगाए बैंक में घुसे थे।
बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम का हाल
22 Jun, 2024 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में भीषण गर्मी और लू से परेशान लोगों को अब राहत मिलनी शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 20 जून को बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून के आने के साथ ही राज्य के अलग-अलग जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. हालांकि, अभी भी राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मॉनसून ने पूरी तरह से रफ्तार नहीं पकड़ी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों के भीतर पूरे बिहार में मॉनसून फैल जाएगा.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के किशनगंज जिले में भारी बारिश हो रही है, जिससे वहां बाढ़ की स्थिति बन गई है. किशनगंज, पूर्णिया और अररिया में बाढ़ के हालात बन गए हैं. मॉनसून के पूरे राज्य में फैलने के बाद अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. साथ ही इस बार भीषण गर्मी के बाद मॉनसून के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बिहार में मॉनसून के आगमन से फिलहाल लू और हॉट डे से लोगों को राहत मिली है. तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. 22 जून को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगंज और अररिया जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान हवाएं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और मेघगर्जन तथा वज्रपात की भी आशंका है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 से 72 घंटों में बिहार में भारी बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, जिनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज और अररिया शामिल हैं. पिछले दिन उत्तर बिहार के कई इलाकों में 130.6 से 43.3 मिमी बारिश हुई है. मॉनसून के आगमन के साथ ही बिहार के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है और लोगों को हीट वेव से राहत मिली है. भोजपुर में सबसे अधिक तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मॉनसून के कारण पटना में भी बादल देखे गए हैं. इस प्रकार बिहार में मॉनसून के आगमन से लोगों को गर्मी और लू से राहत मिल रही है और बारिश की वजह से मौसम में ठंडक आई है. मॉनसून के पूरे राज्य में फैलने से आगे और बारिश की उम्मीद है, जिससे गर्मी से और भी राहत मिलेगी.
CM चंपई सोरेन ने कहा....राज्य में बंद पड़े उद्योग दोबारा होंगे शुरू
22 Jun, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य सरकार बंद पड़े औद्योगिक इकाइयों को फिर से आरंभ करेगी। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने शुक्रवार को उद्योग विभाग की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़ी इंडस्ट्री के साथ-साथ लघु, कुटीर एवं छोटे-छोटे ग्रामोद्योग को हर हाल में बढ़ावा दें।
इससे जोड़कर गरीब, किसान तथा जरूरतमंद लोगों के आय में वृद्धि लाया जा सकता है। झारखंड में सिल्क और तसर उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार के अच्छे अवसर हैं।
सीएम चंपई सोरेन ने महिलाओं के लिए की ये घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने झारक्राफ्ट तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाएं। महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।
राज्य में धागा उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं दिख रही हैं। तसर, रेशम कोकून की प्रोसेसिंग तथा धागा तैयार करने की ट्रेनिंग महिलाओं को अवश्य दें। जिन महिलाओं को खादी बोर्ड एवं झारक्राफ्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है, उन्हें राज्य सरकार की नीति के तहत 35 प्रतिशत सब्सिडी देकर उपकरण भी उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत राजनगर में स्थापित खादी पार्क में विभिन्न प्रकार के वस्त्र निर्माण उद्योग हेतु एक बेहतर कार्य योजना बनाएं।
75 प्रतिशत स्थानीय लोगों का नियोजन करें सुनिश्चित
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने झारखंड इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (जियाडा) के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि जियाडा अंतर्गत वैसे औद्योगिक यूनिट जो स्थापित होने के बाद किसी कारणवश बंद पड़े हैं, उनका सर्वेक्षण करें।
बंद पड़े औद्योगिक इकाइयों का नए सिरे से आवंटन कर उन्हें पुनर्जीवित करें। इससे हजारों की संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकेगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य सरकार द्वारा बनाई गई औद्योगिक नीति के तहत 75 प्रतिशत नियोजन स्थानीय लोगों को मिले, यह हर हाल में सुनिश्चित की जाए। जिस क्षेत्र में औद्योगिक संस्थाएं स्थापित हुई हैं, वहां के स्थानीय लोगों को नियोजन में प्राथमिकता मिलना चाहिए।
योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने जिडको के कार्य प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने झारखंड प्लास्टिक पार्क, फार्मा पार्क, पीएम गतिशक्ति योजना, पीएम एकता माल तथा स्फूर्ति योजना के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
मुख्यमंत्री ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, रांची के निर्माण कार्य एवं जिला उद्योग केंद्र की मरम्मत सहित जिडको की कई विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया है।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते, मुख्यमंत्री के अपर प्रधान सचिव अविनाश कुमार, उद्योग विभाग के सचिव प्रवीण टोप्पो, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, एमडी जियाडा शशि रंजन, निदेशक उद्योग सुशांत गौरव, सीईओ राज्य खादी बोर्ड सुमन पाठक, एमडी झारक्राफ्ट कृति श्रीजी, निदेशक हस्तकरघा आकांक्षा रंजन सहित जिडको के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
तेजस्वी यादव नीट पेपर लीक जांच में पूछताछ के लिए तैयार
21 Jun, 2024 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के द्वारा तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का नाम नीट पेपर लीक मामले में आने पर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर मामले को डाइवर्ट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा मामले को डाइवर्ट करना चाहती है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीट धांधली मामले में अगर प्रीतम कुमार का नाम आता है तो उनको उनको बुलाकर पूछताछ कर लिया जाय। तेजस्वी ने कहा है की जरूरत इस बात की है तो बुला कर पूछताछ कर ले जो भी दोषी है, उन्हें गिरफ्तार करें। अगर इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बोल देता हूं कि जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नहीं है कोई ज्ञान
तेजस्वी ने सीधा तौर पर कहा कि जो इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है वह बेनिफिशियरी हो सकता है लेकिन मास्टरमाइंड अमित आनंद और मास्टरमाइंड नितेश कुमार है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने फोटो भी साझा कर दिया है। तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कोई ज्ञान नहीं है। तेजस्वी यादव ने सिस्टम पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती के जो आरोपी थे वह बिना जेल गए बाहर-बाहर बिल भी ले लिया। हम लोगों को सारी जानकारी है। तेजस्वी ने कहा कि पूरे मामले को डायवर्ट कर हमसे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम तो कह ही रहे हैं कि जिनको जो जांच करनी है, कर ले।
प्रधानमंत्री हर मामले पर हैं मौन
अंतिम में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए कहा कि जब से प्रधानमंत्री बिहार का लगातार दौरा कर रहे हैं तब से बिहार में पुल गिर रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि और कुछ ना कुछ हो ही रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री हर मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
झारखंड में मानसून से मिली राहत; इन 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
21 Jun, 2024 04:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में शाम में हुई वर्षा के बाद मौसम सुहावना हो गया है। तपती गर्मी से जहां लोगों को राहत मिली है वहीं दूसरी ओर खरीफ फसलों की तैयारी में जुटे किसानों के बीच उम्मीद जगी है। राजधानी में दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे और शाम में झमाझम हुई वर्षा के बाद पूरा शहर पानी पानी हो गया।
करीब एक घंटे की वर्षा में शहर के अधिकांश जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर के कोकर, लालपुर, मेन रोड, रेलवे स्टेशन रोड, हरमू, हिंदपीढ़ी, धुर्वा समेत कई अन्य जगहों पर जलजमाव हो गया। नालों से गंदा पानी उफनकर बाहर निकलने लगा। वर्षा के दौरान ओवरब्रिज के पास जाम लग गया।
लोगों से सावधान रहने की अपील
कुछ देर के लिए शहर का आवागमन भी ठप हो गया। शहर के लोगों ने पहली वर्षा का जमकर लुत्फ भी उठाया और वर्षा के दौरान छतरी व रेनकोट पहनकर बाहर निकले। मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि राजधानी के अलावे बोकारो, गुमला, गढ़वा, हजारीबाग, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, रामगढ़, सिमडेगा में जमकर वर्षा हुई है।
जिससे पूरे राज्य का तापमान लुढ़ककर 40 के नीचे पहुंच चुका है। पिछले एक माह के दौरान यह पहली बार है कि पूरे राज्य में हीटवेव का असर लगभग समाप्त हो गया है। केंद्र द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया कि पूरे राज्य का तापमान 40 से नीचे पहुंच चुका है। लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
8 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की बात करें तो 21 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, जामताड़ा, गिरिडीह और साहिबगंज के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा के बहने की भी संभावना है और आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह स्थिति 23 जून तक बनी रहेगी।
ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन एवं आंधी के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा 63.5 मिमी खूंटी में रिकार्ड की गई। वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री पलामू का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया।राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
रेल मंत्रालय बरौनी से नंदुरबार जाने के लिए 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलायेगा
21 Jun, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय । गर्मी की छुट्टी में देश के कई शहरों से आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। अब बरौनी से नंदुरबार जाने के लिए 2 समर स्पेशल ट्रेनें चलायेगा। रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्री सुविधा के मद्देनजर समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। नंदुरबार प्राकृतिक स्थलों से भरी जगह है। यहां काफी लोग जा रहे हैं। इसलिए बरौनी से 19 एवं 20 जून के समर स्पेशल ट्रेन खुलेगी। यह ट्रेन 09044 बरौनी नंदुरबार समर स्पेशल होगी। 19 जून (बुधवार) को बरौनी से शाम 6 बजे पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते शुक्रवार को सुबह 3:30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इस समर स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। वहीं ट्रेन नंबर 09054 बरौनी-नंदुरबार स्पेशल 20 जून (गुरुवार) बरौनी से शाम 6 बजे खुलकर पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते शनिवार को सुबह 3.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के एक और स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। इसके अलावा पटना से नई दिल्ली के लिए भी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी। ट्रेन नंबर 04065 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित ट्रेन 19 जून (बुधवार) को पटना जंक्शन से रात 9:30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज एवं कानपुर रूकते हुए मंगलवार की दोपहर 3 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
भोजपुर जिले में लू लगने से किसान समेत 2 लोगों की मौत
21 Jun, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आरा । भोजपुर जिले में मंगलवार को लू लगने से एक किसान समेत 2 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना बसंतपुर गांव में हुई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान किसान ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इससे लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृत किसान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव वासी स्व दरोगा राय के 30 वर्षीय पुत्र राम दयाल यादव पेशे से किसान थे।
इस मामले में मृतक के छोटे भाई गोकुल राय ने बताया कि मंगलवार की सुबह खेत पाटने गए थे। जहां उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद परिजन इलाज के लिए आरा अस्पताल ले गए। जहां आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थ पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवा किसान की मौत लू-लगने के कारण हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने 6 भाइयों में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी चंचल देवी, 2 पुत्री चांदनी, जूही और एक पुत्र आर्यन है। वहीं चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में मंगलवार को लू-लगने से पैसे का तगादा करने गए एक बुजुर्ग की भी मौत हो गई है। बुजुर्ग चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव वार्ड 12 निवासी स्व गुलजार राम के 60 वर्ष के पुत्र लक्ष्मण राम हैं। वे मवेशी खरीद-बिक्री का काम करते थे। पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक बुजुर्ग की मौत लू-लगने के कारण हुई है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी मुअना देवी व 2 पुत्र सुमेर राम संतोष और एक पुत्री मुटुर देवी है।
बिहार और यूपी के 21 लोग अफ्रीका में बंधक, पीएमओ से लगा चुके हैं गुहार
21 Jun, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय । बेगूसराय के अमित कुमार (34) अफ्रीका में पिछले डेढ़ महीने से बंधक हैं। उनके साथ बिहार और यूपी के 21 लोग भी फंसे हैं। सभी सरिया फैक्ट्री में काम करते थे। फैक्ट्री वालों ने 10 महीने पहले ही उनको पैसा देना बंद कर दिया था। वे पीएमओ से लेकर सांसद से गुहार लगा चुके हैं।
अफ्रीका के इथोपिया के येसु पीएलसी ग्लैन सिटी में कंपनी के अधिकारियों ने इन लोगों को एक कैंपस में बंद किया है। साथ ही उनका पासपोर्ट भी छीन लिया है। अमित बलिया प्रखंड के पहाड़पुर गांव के रहने वाला है। अमित के साथ काम कर रहे विनोद ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। इस वीडियो में विनोद कुमार मौर्या कह रहा है कि हमें ग्लैन सिटी में प्रताड़ित किया जा रहा है। हम लोगों का खाना-पीना बंद कर गेट भी बंद कर दिया है। हम लोगों का पासपोर्ट तक ले लिया है। हम लोगों को इंडिया नहीं जाने दिया जा रहा है। विनोद कुमार उस व्यक्ति का भी नाम ले रहा है जो अमित को अफ्रिका ले गया था। इस वायरल वीडियो के बाद अमित के परिवार चिंतित हैं। वहीं अमित के बड़े भाई मुकेश कुमार पाठक दिल्ली में पीएमओ से लेकर विदेश मंत्रालय तक गुहार लगा चुके हैं। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुकेश कुमार दिल्ली में तमाम बड़े अधिकारियों के यहां चक्कर लगा रहे हैं। घर पर अमित की पत्नी, भाभी और भतीजे आस लगाए बैठे हैं कि कोई अमित को अफ्रीका से ले आए।
नौकरी का झांसा दे युवतियों का यौन शोषण मामले में कंपनी के सीएमडी पर केस
21 Jun, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के कॉल सेंटर में युवतियों को नौकरी का झांसा देकर उनके साथ यौन शोषण के मामले में डीबीआर कंपनी के सीएमडी के 2 वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में कंपनी का सीएमडी और उनके 2 साथी दिख रहे हैं। एक लड़की उनके सामने कपड़े खोल रही है। इन करतूतों पर आरोपी हंसते दिख रहे हैं। ये कब और कहां का वीडियो है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। दूसरे वीडियो में युवक-युवती के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा है। टाउन एसडीपीओ-2 बिनीता सिन्हा ने कहा कि एक युवती ने यौन शोषण का केस किया है।
वो कंपनी के मैनेजर तिलक के साथ रिलेशनशिप में थी। तिलक युवती के भाई का दोस्त है। लड़की का भाई कंपनी के हाजीपुर ब्रांच में था। तिलक ने उसके साथ हाजीपुर में एक बंद कमरे में शादी की थी। शादी के बाद वह उसका यौन शोषण करने लगा। वह जब प्रेग्नेंट हुई तो दवा खिलाकर 3 बार गर्भपात करा दिया। फिर साथ रखने से मना करने लगा जिसके बाद पंचायत भी हुई। फिर भी उसने अपने साथ नहीं रखा। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि अहियापुर थाने में 2 जून को एफआईआर हुई थी। इसमें सारण के मशरख की युवती ने आरोप लगाया था कि नौकरी के नाम पर मुजफ्फरपुर बुलाकर उसका यौन शोषण किया। इसके अलावा कंपनी की अन्य युवतियों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। अब तक की जांच में कंपनी में काम करने वाली 100 अन्य युवतियों के साथ यौन शोषण का मामला सामने नहीं आया है।
गर्मी से मिली राहत; पटना सहित कई जिलों में बारिश की हो चुकी शुरुआत
20 Jun, 2024 06:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के कई इलाकों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। पटना, सीवान, भोजपुर, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधुबनी, खगड़िया, छपरा समेत कई इलाकों में हुई बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। आज मौसम विभाग ने 19 जिलों में झमाझम बारिश के आसार जताए हैं। इन जिलों में पटना, कटिहार, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, रोहतास शामिल हैं। मौसम विभाग ने कहा कि सारण, मुजफ्फरपुर, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया और किशनगंज में भारी बारिश हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा, मेघ गर्जन के आसार हैं। इसकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से रहने का पूर्वानुमान है।
जानिए, किस जिले का कितना रहा अधिकतम तापमान
मौसम विभाग का मानना है कि दक्षिण पश्चिम भाग के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, दक्षिण मध्य भाग के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय लखीसराय, जहानाबाद के एक दो स्थान पर गर्म दिन रहने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 18 जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किए गए। उन जिला के नाम इस प्रकार हैं। पटना 41.4, अरवल 41.1, राजगीर 41.2, मुंगेर 40.8, मुजफ्फरपुर 40.6, जमुई 40.5, बिक्रमगंज 40.4, बांका 40.2, औरंगाबाद 42.8, गोपालगंज 42.5, भोजपुर 42.5 बक्सर 42.3, डेहरी 42.2, जीरादेई 42.2, शेखपुर 41.8, गया 41.7, छपरा 41.2, नवादा 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए। इसके अलावा भागलपुर 39.0, पूर्णिया 33.4, बाल्मीकिनगर 37.0,दरभंगा 36.4, सुपौल 33.4, फारबिसगंज 26.6, मधुबनी 36.1, मोतिहारी 38.4, बेगूसराय 37.8, कटिहार 35.7, अररिया 28.7 और बिक्रमगंज 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।
किशनगंज के ठाकुरगंज में सबसे ज्यादा बारिश हुई
पिछले 24 घंटो के दौरान राज्य के किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों में भारी वर्षा दर्ज की गई एवं राज्य के शेष भागों में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर की बरसात दर्ज की गई। वर्षा का विवरण इस प्रकार है। किशनगंज जिले के ठाकुरगंज 201.6 मिलीमीटर, कोटिया 192.4, तेरागांछ 185.5 मिलीमीटर, बहादुरगंज 104.2 मिलीमीटर, किशनगंज शहरी क्षेत्र में 103 मिलीमीटर एवं चारगड़ियां 70 मिलीमीटर। भीषण उष्ण लहर छपरा, शेखपूरा,बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, अरवल, सीवान, जमुई एवं वैशाली में जबकि उष्ण लहर पटना, गया, गोपालगंज, डेहरी, बांका एवं रोहतास में दर्ज किया गया। आज के न्यूमेरिक मॉडल के अनुसार अगले दो से तीन दिनों के दौरान बिहार के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है। अगले 24 घंटो के दौरान बिहार के उत्तर पूर्व भाग के कुछ स्थानों एवं शेष बिहार के एक या दो स्थान पर गरज, चमक एवं तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है । दक्षिण पश्चिम बिहार के कुछ जिला एवं पटना, सारण में अगले 24 घंटे के दौरान उष्ण लहर, दक्षिण मध्य के जिलों में उष्ण एवं आर्द्र दिवस की संभावना है।
पुलिस ने दाल व्यवसायी के मुंशी से 5.35 लाख की लूट का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
20 Jun, 2024 06:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की लखीसराय पुलिस की एसआईटी ने महज 24 घंटे के भीतर लूट की एक बड़ी वारदात का खुलासा कर लिया है. डीएसपी शिवम के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के पास बीते 17 जून को दाल व्यवसायी के मुंशी के साथ हुई 5 लाख पैंतीस हजार रुपए लूट का खुलासा कर लिया है.
एसआईटी ने इस लूटकांड में शामिल सभी पांच अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ ही लूट के 4 लाख 30 हजार रुपए भी बरामद कर लिए है. फिलहाल पुलिस इस लूटकांड के लाइनर में लाइनर की भूमिका निभाने वाले अपराधी की तलाश में जुट गई है.
एसपी पंकज कुमार ने बताया कि बीते 17 जून को दाल व्यवसायी के मुंशी अरुण कुमार से रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के सिसमा पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने 5 लाख 35 हजार रुपए की लूट कर ली. घटना की सूचना पर आनन-फानन में डीएसपी शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने सबसे पहले इस लूटकांड में शामिल अपराधी दिलखुश को झारखंड के जामताड़ा से गिरफ्तार किया गया. फिर उसकी निशानदेही पर बाकी चारों अपराधी- नीतीश कुमार, विमलेश कुमार, राकेश कुमार और सोनू कुमार को शेखपुरा जिले के जमालपुर से गिरफ्तार किया गया.
इन सभी के पास से लूट की घटना में इस्तेमाल बाइक, चार मोबाइल के साथ 4 लाख 30 हजार रुपए बरामद कर लिया गया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लूट कांड की घटना में लाइनर की भूमिका निभाने वाला फिलहाल फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है.
पटना के बाद बिहार के इन शहरों में चलेगी मेट्रो, जाने पूरी लिस्ट
20 Jun, 2024 06:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी पटना के अलावा बिहार के 4 और जिलों को मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. इसके तहत मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में मेट्रो चलाई जाएगी. ये फैसला सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया. इसमें 20% राज्य और 20 प्रतिशत केन्द्र का सहयोग रहेगा बाकी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट पैसा लगाएगी. चार शहरों में मेट्रो परिचालन के निर्णय के अलावा इस बैठक में कुल 22 एजेंडों पर मुहर लगी. मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो चल सके इसके लिए पहले फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी. इसके बाद मेट्रो परिचालन के लिए डीपीआर बनेगा.
वहीं कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया कि राज्य में खेल पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में खेल क्लब का गठन किया जाएगा. राज्य सरकार समय समय पर इसे सहयोग करेगी. खेल विभाग में 98 पद पर बहाली भी होगी. राज्य सरकार के द्वारा परीक्षा ली जाति है उसके लिए अगर आयोग चाहे तो विभिन्न चरण में होगी लेकिन फाइनल परीक्षा पटना के आसपास के इलाकों में होगी. इससे परीक्षा पर कंट्रोल रखा जाएगा. परीक्षा अब ऑनलाइन भी ली जाएगी. अभी तक ऑनलाइन परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं थी अब आयोग निर्णय लेकर तय करेगी.
वहीं मौसम को देखते हुए डीजल अनुदान के लिए 150 करोड़ स्वीकृत किया जाएगा .75 रुपये प्रति लीटर अनुदान दिया जाएगा. एक एकड़ में 10 लीटर दिया जाएगा. पीपीपी मोड पर गरीबों के लिए आवास बनाया जाएगा. जो शहरों में फुटपाथ और नालों के किनारे रहते है उनको घर उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के तहत 35 हजार नल लगाए जाएंगे. इसके अलावा बैठक में बिहार वाहन चालक सेवा शर्त अधिनियम 2024 स्वीकृति हुई है. वहीं 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए 80 करोड़ की योजना है. 38 कॉलेज के लिए 68 करोड़ 54 लाख रुपया मशीन कंप्यूटर उपकरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है.
झारखंड के 10 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट, जाने मौसम का हाल
20 Jun, 2024 06:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। रांची के कुछेक जगहों पर हुई बूंदाबांदी व हल्की वर्षा ने लोगों को तपती गर्मी से राहत दी है। वहीं रामगढ़ में हुई वर्षा के बाद यहां का तापमान 40 से लुढ़ककर गिरकर 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है, जो कि इस गर्मी का अब तक का सबसे कम तापमान है।
रांची में भी बुधवार को दिनभर काले बादल छाए रहे और तापमान 40 से गिरकर 37 पहुंच चुका है जबकि रात में यह आंकड़ा 30 के नीचे पहुंच चुका है। अब लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। बूंदाबांदी के बाद रात में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से बह रही हवा ने काफी राहत दी है।
झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की बात करें तो 20 जून को राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, धनबाद और साहिबगंज के साथ साथ दक्षिण हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तेज आंधी का भी अलर्ट
साथ ही इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आमजनों को मौसम के बदलते तेवर से सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं राजधानी में 20 से 25 जून तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन एवं आंधी के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हुई जबकि धनबाद के पंचेत में 65.4 मिमी के साथ सर्वाधिक वर्षा हुई।
राज्य के कई जिलों में हीटवेव की स्थिति
अभी भी राज्य के कई जिलों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस गढ़वा का रिकार्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस देवघर का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।