बिहार-झारखण्ड
मोकामा के पास वंदे भारत ट्रेन में लाइट कटने से डेढ़ घंटे तक परेशान रहे यात्री
2 Sep, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (31 अगस्त) को देश को तीन नई वंदे भारत ट्रेन का तोहफा दिया था. आज देशभर में 102 तो बिहार में 4 वंदे भारत ट्रेन संचालित हो रही हैं. वहीं दूसरी ओर वंदे भारत ट्रेनों में गड़बड़ी की खबरें भी सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में पटना-हावड़ा रेलखंड पर वंदे भारत भारत ट्रेन के डिब्बों से अचानक लाइट चली गई. जिससे ट्रेन रुक और करीब डेढ़ घंटे तक यात्री परेशान रहे. घटना मोकामा के पास की है. मोकामा से पहले पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का पेंटो (विद्युत आपूर्ति बहाल करने वाला उपकरण) क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके कारण ट्रेन लेमुआबाद हॉल्ट के पास रुक गई. जिस पर ट्रेन के लोको पायलट ने दूसरे पेंटो के सहारे धीमी रफ्तार में ट्रेन को मोकामा तक पहुंचाया.
मोकामा में टीआरडी अभियंताओं और रेलवे कर्मियों ने क्षतिग्रस्त पेंटो की मरम्मत की. जिसके बाद ट्रेन को हावड़ा के लिए रवाना किया. तकनीकि गड़बड़ी के कारण ट्रेन लगभग 80 मिनट की देरी से मोकामा आई थी. मोकामा स्टेशन पर 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशान झेलनी पड़ी. बता दें कि पेंटो के सहारे ही इंजन तक पावर आता है और ट्रेन चलती है. पेंटो के क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेन वहीं रुक गई. जिस पर लोको पायलट और मोटरमैन ने किसी तरह ट्रेन को मोकामा तक पहुंचाया. इस दौरान ट्रेन की रफ्तार सिर्फ 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रही. मोकामा में कर्षण अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व में अभियंताओं और कर्मियों ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया.
मोकामा में वंदे भारत के रुके रहने से नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, पटना-धनबाद एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि लेमुआबाद हॉल्ट के पास ओवरहेड तार पर कोई वस्तु अटकी हुई थी और उसके कारण ओवरहेड कर्षण तार और पेंटो का कनेक्शन ठीक से नहीं बैठ सका. तार पर अटकी हुई वस्तु पेंटो में फंस गई थी. रेल अधिकारियों की मानें तो लेमुआबाद हॉल्ट के पास ओवरहेड कर्षण तार पर कोई वस्तु अटकी हुई थी. पेंटो को नुकसान पहुंचा था.
बिहार के 3 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट, गरज-तड़क की संभावना
2 Sep, 2024 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के अधिसंख्य हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा सितंबर में होगी। दक्षिण-पश्चिम भागों में गरज-तड़क के साथ सामान्य वर्षा के आसार हैं। प्रदेश में सामान्य वर्षा का आंकड़ा 216.5 मिमी है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी का प्रवाह बना रहेगा।
राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिम चंपारण व सीतामढ़ी में गरज-तड़क के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा के आसार हैं।
पटना में कैसा रहेगा मौसम
उत्तरी भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मौसम सामान्य बना रहेगा।
रविवार को पटना व आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने से मौसम सामान्य बना रहा। पटना का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मानसून सीजन के दौरान एक जून से 31 अगस्त तक प्रदेश में सामान्य से 25 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश में 583.3 मिमी वर्षा हुई, जबकि सामान्य वर्षा का मानक 782.6 मिमी है।
गया में 23,000 रुपये का पैकेज: मंदिर दर्शन से लेकर पुरोहित तक की व्यवस्था
2 Sep, 2024 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पितृपक्ष 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। विदेशों में रहने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ देश के लोग भी ई-पिंडदान की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पितृपक्ष मेला दो अक्टूबर तक चलेगा।
राज्य पर्यटन विभाग निगम ने गयाजी तीर्थ के साथ-साथ पुनपुन घाट पर पिंडदान करने और आने-जाने के लिए विशेष टूर पैकेज तैयार किया है और उसकी बुकिंग आरंभ हो गई है।
एकमुश्त 23,000 रुपये खर्च करने होंगे
पर्यटन विकास निगम स्तर से ई-पिंडदान पैकेज के तहत श्रद्धालुओं को एकमुश्त 23,000 रुपये की राशि खर्च करनी होगी। इस पैकेज में विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट व फल्गु नदी में पिंडदान के लिए पंडित-पुरोहित, पूजन सामग्री की व्यवस्था और दक्षिणा भी शामिल है। पिंडदान होने के बाद पेन ड्राइव में पूरी प्रक्रिया की विडियो रिकार्डिंग दिए गए पते पर भेज दी जाएगी।
11,250 से लेकर 39,500 का पैकेज
इसमें 11,250 से लेकर 39,500 रुपए तक का टूर पैकेज है। इसकी बुकिंग करवा कर पर्यटक पुनपुन, गयाजी, राजगीर और नालंदा का भ्रमण कर सकते हैं।
श्रद्धालुओं को वाहन के साथ-साथ फोर और थ्री स्टार होटल की सुविधा मिलेगी। पैकेज का लाभ 19 सितंबर से सेकर दो अक्टूबर तक लिया जा सकेगा।
रसोइया व सफाईकर्मी चलाएंगे कंप्यूटर
राज्य पुलिस के कुक-रसोइया, स्वीपर, नाई, धोबी, पानी पिलाने वाले, ड्रेसर, दफ्तरी के साथ ही आदेशपाल समेत 132 कर्मियों ने कंप्यूटर चलाना सीख लिया है। कई वर्षों से पुलिस के अलग-अलग विभागों में काम कर रहे ये पुलिसकर्मी जल्द ही कार्यालय में कंप्यूटर चलाते दिखेंगे।
पुलिस मुख्यालय ने ऐसे 132 कर्मियों की राज्य वरीयता सूची जारी की है। पुलिस के विभिन्न विभागों में इनके कंप्यूटर स्किल के आधार पर पोस्टिंग की तैयारी है। बिहार पुलिस के 41 कुक-रसोइये इंटर पास हैं। इन सबने कंप्यूटर का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
इसी तरह 30 पानी पिलाने वाले, 12 नाई, 12 दफ्तरी, 12 झाड़ूकश, 13 धोबी के अलावा आदेशपाल, ड्रेसर आदि ने भी कंप्यूटर का कोर्स कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, इन पदों पर लंबे समय से नियुक्ति भी नहीं हुई है। इसी को देखते हुए इन 132 कर्मियों को कंप्यूटर का कोर्स कराया गया है।
प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या का किया बड़ा एलान
2 Sep, 2024 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुस्लिम युवकों से जन सुराज में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा है कि नए बिहार के निर्माण में वे अपनी भूमिका का निर्वहन करें।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में 40 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े करने की घोषणा की और कहा कि जन सुराज अपने इस वायदे पर पूरी तरह कायम है।
पीके रविवार को पटना के बापू सभागार में बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भूमिका विषयक सम्मेलन में बोल रहे थे। पीके ने कहा कि मुस्लिम समाज राजनीति में हाशिए पर धकेल दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि आप हमें अपने गांव से युवाओं को भेजिए, जन सुराज उसे राजनीतिक प्रशिक्षण देगा और उसे सभी स्तरों का चुनाव अपने खर्चे से लड़ाएगा।
राजद पर पीके ने साधा निशाना
राजद पर निशाने साधते हुए पीके ने कहा कि इस दल ने भाजपा का डर दिखाकर मुसलमानों को अपना राजनीतिक गुलाम बना लिया। मुसलमानों के अधिकार पर परिवार को आगे बढ़ाया। वक्त आ गया है कि अब मुसलमान अपने पैरों पर खड़े हो जाएं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि मुसलमानों की आबादी 18 प्रतिशत के अनुसार 40 विधायक होने चाहिए, परंतु सभी दलों को मिलाकर 19 विधायक हैं। पार्टी 40 को टिकट देकर विधानसभा पहुंचाएगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता अबु अफान, पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन, पूर्व न्यायाधीश अंसारी के अलावा संजय ठाकुर, अबैस अंबर, सोजब अब्बास व अनेक दूसरे नेता उपस्थित रहे।
बता दें कि प्रशांत किशोर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी से कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है। उनकी जन सुराज पदयात्रा अगले महीने 2 अक्टूबर को पार्टी में तब्दील हो जाएगी। अब तक कई बड़े नेता प्रशांत किशोर से जुड़ गए हैं।
हेमंत सोरेन के पत्र ने चंपई सोरेन को किया भावुक, झामुमो ने साझा की अंदर की बात
2 Sep, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपाई बनने के बाद लगातार सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर हमलावर हुए पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने पार्टी अध्यक्ष गुरुजी (शिबू सोरेन) का भी फोन नहीं उठाया। गुरुजी को उनपर बहुत विश्वास था। उसी अनुरूप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उनका अत्यधिक सम्मान किया।
झामुमो महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय के मुताबिक राजनीतिक महत्वाकांक्षा की वजह से चंपई सोरेन भाजपाई बने हैं। यही हाल लोबिन हेम्ब्रम का है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा की ओर से झारखंड में पैदा की जा रही परिस्थितियों से झामुमो वाकिफ है और पार्टी हर स्तर पर मुकाबला करने के लिए तैयार है। व्यक्ति कभी भी संगठन से बड़ा नहीं होता। व्यक्ति को संगठन ही महान बनाता है।
विनोद पांडेय ने कहा कि 1980 में चंपई सोरेन झामुमो में शामिल हुए और तब से वह गुरुजी के संघर्षों में साथी रहे। पार्टी ने उन्हें संगठन, विधानसभा, संसद और जब भी सत्तासीन हुई, तब मंत्री बनाया, जो सम्मान और अवसर चंपई सोरेन को हासिल हुआ, उतना परिवार और पार्टी में शायद ही किसी को मिला है।
हेमंत सोरेन ने दिया था बंद लिफाफा
उन्होंने कहा कि जेल जाने से पहले आईएनडीआईए की बैठक में तत्कालीन राजनीतिक परिस्थितियों को देखते खते हुए हेमंत सोरेन ने एक बंद लिफाफा दिया और बोले कि जब वे यहां से चले जाएंगे तब इसे खोला जाए। उनके जाने के बाद लिफाफा खोला गया।
विनोद ने बताया कि उसमें हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन को अपना अभिभावक बताते हुए उन्हें गठबंधन का नेतृत्व सौंपते हुए मुख्यमंत्री बनाने की बात लिखी थी। पूरी बातें चंपई सोरेन पढ़ भी नहीं पाए और भावुक हो गए। अब वे झामुमो में अपमानित किए जाने की बात कह रहे हैं।
विनोद पांडेय ने कहा कि लोबिन हेम्ब्रम की राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी किसी से छुपी नहीं है। उन्हें भी विधायक से लेकर मंत्री तक बनाया, लेकिन बदले में लोबिन विधानसभा के अंदर - बाहर नेतृत्व को ही कटघरे में खड़ा करते रहे।
झारखंड के होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, 11 गिरफ्तार
2 Sep, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागीटांड के स्पाइसी होटल में शनिवार देर रात पुलिस ने छापेमारी कर देह व्यापार में लिप्त बिहार पुलिस में दरोगा समेत दो पुलिसकर्मियों, चार युवतियों, एक महिला और होटल मैनेजर सहित कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोडरमा के एसपी अनुदीप सिंह के अनुसार, उन्हें होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। इसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार के नेतृत्व में कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार व पुलिस बल ने होटल में छापेमारी कर आरोपितों को होटल में रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में जानकारी मिली कि होटल संचालक बेसमेंट में बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा करा रहा था।
गिरफ्तार आरोपितों में होटल मालिक पिंटू पासवान व अश्विनी कुमार, मैनेजर रजौली नवादा निवासी संजय कुमार, नवादा निवासी मुकेश कुमार, औरंगाबाद के नवीनगर निवासी धर्मेंद्र कुमार समेत 11 लोग शामिल हैं।
छापामारी के दौरान होटल संचालक फरार हो गया था, जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया। रविवार शाम गिरफ्तार सभी लोगों को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
होटल के समीप गोली मारकर दो लोगों की हुई थी हत्या
दो माह पूर्व उक्त होटल के समीप ही शराब पीने-पिलाने को लेकर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र से सटे बागीटांड में संचालित लाइन होटलों में हर शनिवार और रविवार को शराब का दौर चलता है। यहां बिहार से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते है और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
पहले भी देह व्यापार के मामले आ चुके हैं सामने
इससे पहले भी कोडरमा स्टेशन के समीप होटलों और उरवां स्थित झील रेस्टोरेंट में देह व्यापार के मामले का भंडाफोड़ हो चुका है और कई लोग पुलिस की गिरफ्त में आ चुके है। स्टेशन के समीप कई होटल संचालित है, जिसमें देह व्यापार का खेल अब भी जारी है।
लापता बीएसएपी पुलिस जवान 4 दिन बाद वाराणसी में मिला
1 Sep, 2024 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बक्सर। बिहार के बक्सर जिले के निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा में तैनात लापता बीएसएपी बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस जवान 4 दिन बाद वाराणसी में गंगा घाट से बरामद कर लिया है। लापता होने के संबंध में जवान किसी से कुछ बातना नहीं चाहता है।
मामले के बारे में जवान के भाई ने बताया कि उन्होंने कहा कि वो बस एकांत और सबसे अलग रहना चाहते हैं। पुलिस फिलहाल कोर्ट में जज के समाने पेश करने की करवाई में जुटी है। जवान की बरामदगी को लेकर पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज और एटीएम से ट्रांजेक्शन और एक पुलिस स्टाफ द्वारा सोशल मीडिया पर चल रहे फोटो के आधार पर वाराणसी से सूचना मिली। जिसपर हमलोगों ने जवान को बरामद किया है। मामले में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविना ने कहा कि परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। जिस बाजार से गायब होने की सुचना मिली थी वहां के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर वह बक्सर की तरफ जाते दिखाई दिया था। बक्सर स्टेशन स्थित मुसाफिरगंज एटीएम से पैसा निकलने की डिटेल मिली। पुलिस स्टाफ को सूचना मिली। जिसके आधार पर इसे सुरक्षित बरामद कर लिया है। कोर्ट में बयान के बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कारवाई की जाएगी।
सरकारी स्कूल में कक्षा की छत का प्लास्टर गिरा
1 Sep, 2024 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर के सरकारी स्कूल में कक्षा की छत का प्लास्टर गिरने से 3 बच्चे घायल हो गए। कक्षा में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। स्टूडेंट्स का सीएचसी में इलाज कराया गया। सभी की स्थिति ठीक है।
यह घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के परसौनी गुलाबपट्टी आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय की है। घटना में घायल बच्चों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में कराया गया। लोगों के अनुसार आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परसौनी गुलाब पट्टी साहेबगंज प्रखंड में कक्षा पांचवी के बच्चों की पढ़ाई चल रही थी। तभी स्कूल की छत में लगे पंखे के पास का प्लास्टर गिर गया।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान 3 बच्चे इसकी चपेट में आ गए। सभी के सिर में मामूली चोट आई है। जिसको इलाज के लिए सीएचसी साहेबगंज में भेजा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर ग्रामीण की भीड़ लग गयी। स्कूल के एक शिक्षक दिनेश ने कहा कि स्कूल में कक्षा 5 की क्लास चल रही थी तभी पंखे के पास लगा प्लास्टर गिर यहा। जिसमें कोई बच्चा गंभीर रूप में घायल नहीं हुआ है। इन बच्चों का इलाज कराया जा रहा है। फिलहाल स्कूल बंद कर दिया है। मामले से जिला शिक्षा विभाग को भी बताया है।
जंगल से भटका भालू रहवासी इलाके में आया, दहशत
1 Sep, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बगहा । वाल्मीकिनगर के जंगल से भटककर रहवासी इलाके में आए भालू से दहशत फैल गई। भालू को सड़क पर मस्ती करते और सैलानियों की बाइक के आसपास एक घंटे तक चक्कर काटते देखा गया, जिससे वहां मौजूद लोग डर गए।
यह घटना वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत आने वाले रिहायशी क्षेत्र की है। यहां भालू की बढ़ती गतिविधियों से लोग पहले ही डरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि छाता चौक, 3 नंबर पहाड़, स्टेट बैंक चौराहा के साथ-साथ इको पार्क आदि स्थानों पर भालू बिंदास मूड में घूम रहा है। जानकारी के मुताबिक, 4 सैलानी वाल्मीकिनगर घूमने आए थे और जंगल के पास अपनी बाइक खड़ी कर तस्वीरें ले रहे थे। अचानक भालू वहां आ गया और उनकी बाइक के आसपास मंडराने लगा। भालू को देख सैलानियों ने दूर से ही स्थिति को भांपा और सुरक्षित स्थान पर खड़े रहे। लगभग एक घंटे तक भालू बाइक के पास रहा और सड़क पर मस्ती करता दिखा।
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आने वाले सैलानी भालू को देख काफी रोमांचित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी और सैलानी दोनों ही भालू की मस्ती को देखकर परेशान भी हैं । भालू ने किसी पर हमला नहीं किया लेकिन उसकी उपस्थिति ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर भालू को सुरक्षित वापस जंगल में ले जाने का प्रयास किया। वाल्मीकिनगर के रेंजर राजकुमार ने कहा कि भालू को वन क्षेत्र में वापस भेजने के लिए टीम सक्रिय है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भालू भटककर रिहायशी इलाकों में आ गया है और वन विभाग उसे सुरक्षित तरीके से वापस जंगल में पहुंचाने के प्रयास कर रहा है। वाल्मीकिनगर के निवासियों और सैलानियों से अपील है कि वे जंगल के पास न जायें।
खंडहर हो चुके घर से महिला और पुरुष के शव मिले, एक गिरफ्तार
1 Sep, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में एक महिला और पुरुष का शव मिलने से सनसनी मच गई है। ये दोनों शव एक खंडहर हो चुके घर से मिले हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खंडहर से दो लाशें बरामद की हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात पर एसडीपीओ पंकज मिश्रा ने कहा कि हमें तड़के 3 बजे फोन आया कि कुजवा गांव के एक जर्जर घर में दो शव पड़े हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घर के फर्श पर शव पड़े थे। शुरुआती जांच से पता चला कि दोनों पिछले कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे।
अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान मृतक महिला के भाई ने स्वीकार किया कि उसने बहन और उस शख्स को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद टूटी हुई बोतल से पीट-पीटकर उसने युवक की हत्या कर दी। उसकी बहन ने घर आने के बाद कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और बाद में उसकी भी मौत हो गई। एसडीपीओ ने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि महिला उस खंडहर में फिर वापस कैसे पहुंची। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है।
बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव: किसानों को सतर्क रहने की सलाह, वेदर रिपोर्ट पर रखें नजर
31 Aug, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में मानसून की सक्रियता में कमी आने के कारण राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। पहले की तरह हो रही मूसलाधार बारिश पर अचानक ब्रेक लग सकती है। वर्षा में कमी आने के कारण अधिकतम तापमान अपने सामान्य के ऊपर बना हुआ है। नमी युक्त हवा के प्रवाह से लोग उमस के कारण परेशान हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटाें के दौरान पटना समेत प्रदेश के उत्तरी भागों की तुलना में दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में छिटपुट वर्षा के आसार है। अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है।
बिहार के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
बिहार के नवादा, गया, पटना, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद और शेखपुरा जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, अब पहले की तरह मूसलाधार बारिश नहीं होगी।
कम बारिश बढ़ाएगी किसानों की टेंशन
कम बारिश होने से किसानों की टेंशन बढ़ सकती है। कम बारिश से फसल के उत्पादन और कृषि उत्पादकता पर भी असर पड़ने की संभावना है। इस बार भी बिहार के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है जिससे कि किसानों को सिंचाई करने में अधिक खर्च करना पड़ा।
नवादा के गोविंदपुर में सर्वाधिक बारिश
बीते 24 घंटों के दौरान पटना जिले के मनेर में 42.2 मिमी जबकि नवादा के गोविंदपुर में सर्वाधिक वर्षा 58.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री की वृद्धि के साथ 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मानसून सीजन में सामान्य से कम वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान वर्षा अपने सामान्य से कम हुई है। बीते दो माह की बात करें तो जून में 163.3 मिमी की जगह 78.9 मिमी, जुलाई में 340.5 मिमी की जगह 241.3 मिमी व अगस्त में 288.7 मिमी की जगह 255.7 मिमी वर्षा हुई है। मानसून सीजन में अब तक 768.8 मिमी वर्षा होनी चाहिए थी जबकि 579.8 मिमी वर्षा हुई। जो सामान्य से 25 फीसद कम है। अगले एक सप्ताह तक उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिणी भागों में छिटपुट वर्षा की स्थिति बनी रहेगी।
प्रमुख स्थानों पर वर्षा की स्थिति
किशनगंज में 57.0 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 49.2 मिमी, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 46.4 मिमी, सुपाैल के छातापुर में 40.2 मिमी, पूर्णिया में 38.6 मिमी, रोहतास के कोचस में 34.4 मिमी, अरवल के कलेर में 31.6 मिमी, सुपौल के पिपरा में 30.4 मिमी, रोहतास के दिनारा में 30.2 मिमी, बक्सर के राजपुर में 27.4 मिमी, मधेपुरा के कुमारखंड में 26.8 मिमी बारिश हुई।
मधेपुरा के उदयी किशनगंज में 25.4 मिमी, गया के वजीरगंज में 25.2 मिमी, वैशाली के भगवानपुर में 25.2 मिमी, भभुआ में 24.8 मिमी, दरभंगा के बेनीबाद में 24.0 मिमी, पूर्णिया के बनमखी में 23.4 मिमी, आरा में 21.6 मिमी, गया के मोहनपुर में 20.6 मिमी, मुजफ्फरपुर के बोचहा में 20.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 20.0 मिमी , सुपौल में 18.6 मिमी एवं औरंगाबाद के कुटुंबा में 18.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
बिहार में मंकी पॉक्स के बढ़ते खतरे के बीच अलर्ट, 3 एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू
31 Aug, 2024 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वास्थ्य विभाग ने देश में मंकी पॉक्स के अलर्ट के बाद राज्य में भी अलर्ट जारी किया है। एलर्ट में कहा गया है कि पटना, दरभंगा और गया हवाई अड्डे पर आनेवाले यात्रियों पर विशेष नजर रखी जाए। तीनों एयरपोर्ट पर संदिग्ध मरीजों की स्क्रीनिंग की जाए। विभाग ने एहतियातन कदम उठाया है। हालांकि, बिहार में मंकी पॉक्स का कोई मरीज नहीं पाया गया है।
मंकी पॉक्स कैसे फैलता है?
मंकी पॉक्स एक संक्रामक रोग है, जो संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने से होती है। मंकीपॉक्स का संबंध ऑर्थोपॉक्सवायरस परिवार से है, जो चेचक की तरह दिखाई देती है। इसमें वैरियोला वायरस भी शामिल है। इस वायरस के चलते स्मॉल पॉक्स होती है।
जानवरों में मंकी पॉक्स पहली बार साल 1958 में दिखाई दी थी। जब बंदरों में मंकीपॉक्स का संक्रमण पाया गया था। वहीं, साल 1970 में पहली बार इंसान में मंकीपॉक्स कॉन्गो के एक बच्चे में पाया गया था। जबकि, साल 1980 में चेचक उन्मूलन के बाद यह गंभीर समस्या बनकर उभरा है।
मंकी पॉक्स के लक्षण
सिर दर्द
बुखार
मांसपेशियों में दर्द
चेचक जैसे दाने आना
सूजी हुई लसीका ग्रंथियां
कंपकंपी आना
भारी थकावट
त्वचा का फटना
शरीर में रैशेज
गला खराब होना
लगातार खांसी आना
सुस्ती आना
खुजली की समस्या
मंकी पॉक्स से बचाव
अगर कोई आपके आसपास मंकीपॉक्स से पीड़ित हैं, तो चेचक का टीका यानी वैक्सीन जरूर लगवाएं।
संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं। मंकीपॉक्स के लक्षण दिखने पर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
यदि आप संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो हाथों को साबुन और साफ पानी से धोएं।
इसके अलावा, सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें।
स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों पर बढ़ाई निगरानी
स्वास्थ्य विभाग ने इसके साथ ही डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को सतर्क किया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक सह मलेरिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डा अशोक कुमार ने सभी जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी को मच्छर का लार्वा सैंपल संग्रह कर जांच कराने के लिए कहा है।
साथ ही जिलों के सिविल सर्जनों को जागरूकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश भी जारी किए गए है। इस बीच शुक्रवार को डा अशोक के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर में सौ से अधिक घरों में मच्छर का लार्वा संग्रह किया गया। इसे आरएमआरआइ में जांच के लिए भेजा जाएगा। यहां लोगों के पूजा घर, कूलर और गमलों में मच्छर के लार्वा पाए गए हैं।
अमृत लाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव नियुक्त, आज संभालेंगे पदभार
31 Aug, 2024 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र में कोयला मंत्रालय के सचिव का कामकाज संभाल रहे बिहार कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अमृत लाल मीणा शुक्रवार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हट गए। शनिवार को वह बिहार के नए मुख्य सचिव का काम संभालेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा शनिवार को रिटायर हो रहे। शनिवार को ही नए मुख्य सचिव के संबंध में अधिसूचना जारी होगी।
वर्तमान केंद्र सरकार में दे रहे थे सेवा
केंद्र सरकार के पर्सनल, पब्लिक ग्रिवांसेस तथा पेंशन मंत्रालय ने शुक्रवार काे उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी की। राज्य सरकार ने इस संबंध में केंद्र सरकार से अनुराेध किया था। हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को बुलाकर मुख्य सचिव बनाया गया है। इसके पूर्व दीपक कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस बुलाकर कुछ दिनों के लिए विकास आयुक्त और फिर मुख्य सचिव बनाया गया था।
बिहार में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव रहे हैं मीणा
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पहले वह पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में काम कर रहे थे। वर्ष 2021 के सितंबर में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। बिहार में वह कई महकमे क्रमश: नगर विकास व पंचायती राज विभाग में काम कर चुके हैं। एक समय वह केंद्र में ग्रामीण विकास मंत्री रहे रघुवंश प्रसाद सिंह के सचिव भी थे। अमृत लाल मीणा अगले वर्ष अगस्त में रिटायर हाेंगे।
लोबिन हेम्ब्रम आज BJP का हिस्सा बनेंगे, हेमंत सोरेन के समर्थकों के बीच सेंधमारी की आशंका
31 Aug, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम आज 12 बजे दिन में भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय में इसके लिए मिलन समारोह कार्यक्रम भी रखा गया है। जिस समय हेम्ब्रम भाजपा की सदस्यता लेंगे उस समय झारखंड भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे। भाजपा में शामिल होने के बाद उनके बोरियो विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है। लोबिन हेम्ब्रम ने 26 अगस्त को कहा था कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।
झामुमो से की थी बगावत, विधानसभा की चली गई थी सदस्यता
बोरियो के पूर्व झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने पार्टी में रहते हुए विगत लोकसभा चुनाव में दल के प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़े थे जिसके बाद पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया था और कुछ दिन बाद विधानसभा से उनकी विधायिकी भी समाप्त कर दी गई थी।
भाजपा में शामिल होने के बाद बोरियो से चुनाव लड़ने की संभावना
भाजपा में शामिल होने के बाद उनके बोरियो विधानसभा से चुनाव लड़ने की संभावना है। लोबिन हेम्ब्रम ने 26 अगस्त को कहा था कि वो जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे।
आदिवासी वोट बैंक में कर सकते हैं सेंधमारी
लोबिन हेम्ब्रम की गिनती झारखंड के बड़े आदिवासी नेताओं में होती है। बोरिया विधानसभा क्षेत्र और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में वह अच्छी पकड़ रखते हैं। लोबिन के बीजेपी में शामिल होने पर हेमंत सोरेन के आदिवासी वोट बैंक में सेंधमारी हो सकती है।
रांची में आज 25 पंचायतों में लगाए जाएंगे कैंप, स्थानीय समस्याओं पर होगी सुनवाई
31 Aug, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 1, 2, 3, एवं 4 में शिविर का आयोजन किया गया।
इसमें शिकायतों का आन द स्पाट निष्पादन किया गया। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभ के लिए आवेदन भी लिए गए।
शनिवार को 25 पंचायतों और रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 6, 7 और 8 में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें।
आज इन पंचायतों में होगा शिविर का आयोजन
हेसल पंचायत, अनगड़ा, चतरा, जामटोली, बेड़ो, जरिया, बेड़ो, हुमटा, बुंडू, छापर, बुढ़मू, पतरातु, चान्हो, बलसोकरा, चान्हो, कुल्ली, ईटकी, ईचापीड़ी, कांके, पिठोरिया, कांके, तुमांग, खलारी, देवगांव, लापुंग, करगे, मांडर, चेटे, नगड़ी, इरबा, ओरमांझी, करमा, सताकी, राहे, तारूप, रातु, बंता उत्तरी, सिल्ली, बंताहजाम दक्षिणी, सिल्ली, गलउ, सोनाहातु, जामुदाग, सोनाहातु और मानकीडीह पंचायत, तमाड़ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
वहीं, रांची नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 5, 6, 7 व 8 में कैंप लगाए जाएंगे। वार्ड नंबर-5, बूटी मोड़ सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर-6, सामुदायिक भवन सरना चौक, वार्ड नंबर-7, सामुदायिक भवन, गारी गांव, पाहन टोली और वार्ड नंबर-8, भगवान बिरसा मुंडा, समाधि स्थल के पास कैंप लगाया जाएगा।
कैंप में मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। आन द स्पाट परिसम्पत्तियों का वितरण एवं शिकायतों का निवारण भी कैंप में किया जाएगा।