बिहार-झारखण्ड
बिहार से विदेशों की यात्रा होगी आसान, इन देशों के लिए मिलेगी अब सीधी फ्लाइट
31 Jan, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब बिहार से यात्रियों को विदेशों के लिए भी सीधी फ्लाइट मिलेगी. जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के नए टर्मिनल में इमिग्रेशन काउंटर बनकर तैयार हो गया है। कुछ काम अभी बाकी है, जिसके फरवरी तक पूरा होने की उम्मीद है।
26 साल बाद शुरु हो रही है सेवा
इस एयरपोर्ट से वर्ष 1999 के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानों की सेवा बंद कर दी गई थी। अब 26 वर्षों के बाद विदेशों के लिए सीधी फ्लाइट मिलने की उम्मीद जग गई है। नए टर्मिनल से अप्रैल में परिचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इससे स्पष्ट है कि पटना एयरपोर्ट से विदेशों के लिए भी उड़ान भरी जाने लगेगी।
इन देशों के लिए मिलेगी फ्लाइट
जानकारी के मुताबिक पहले चरण में वैसे देशों के लिए फ्लाइट शुरू की जाएंगी, जिनकी यात्रा तीन घंटे या उससे कम समय की हो। इनमें नेपाल (काठमांडू), थाईलैंड (बैंकॉक), वर्मा (म्यांमार) और सिंगापुर शामिल हैं।
पहले इन देशों की यात्रा के लिए पटना के यात्रियों को दिल्ली अथवा कोलकाता से वन स्टाप फ्लाइट लेनी होती थी। नए टर्मिनल से परिचालन के बाद विमानन कंपनियां यात्रियों का सर्वे करेगी। इसके बाद एएसआइ से अनुमति लेकर सेवाएं शुरू की जाएंगी।
“झारखंड में गुटखा और नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा”- डॉ इरफान अंसारी
31 Jan, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ इरफान अंसारी एक्शन मोड पर काम कर रहे हैं.अब मंत्री इरफान अंसारी ने राज्य के युवाओं के हित में एक बड़ा आदेश दे दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने राज्य में गुटखा और नशे के कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की बात कही है. वह बुधवार को नामकुम स्थित आइपीएच सभागार में उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिये. उन्होंने अधिकारियों को गुटखा के नाम पर सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है. मंत्री ने कहा कि गुटखा और तंबाकू उत्पादों के सेवन से झारखंड के युवा शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को मेडिकल स्टोर्स की जांच कर नशीली सिरप और स्टेरॉयड की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश दिया. मंत्री ने कहा कि मेरे रहते राज्य में नशीले पदार्थों की बिक्री किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मंत्री ने सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टरों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.
मंत्री ने ट्वीट कर भी दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए मंत्री इरफान अंसारी ने ट्वीट कर लिखा- प्रतिबंध – “राज्य में गुटखा और नशे का कारोबार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा” – “मैं खुद डॉक्टर हूं, मुझे पता है क्या सही और क्या गलत – राज्य में नशीले पदार्थों पर होगी सख्त कार्रवाई” “युवा हमारी ताकत हैं, उन्हें नशे की गिरफ्त में जाने नहीं देंगे” “सिविल सर्जन और ड्रग इंस्पेक्टर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, वरना होगी कार्रवाई” –
बिहार: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
31 Jan, 2025 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के भागलपुर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की एक घिनौनी वारदात सामने आई है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. गुरुवार को भागलपुर जिले के एक गांव में 12 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. यह घटना तब हुई जब लड़की गांव के बाहर खेत में गई थी.
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी नवगछिया बस स्टैंड से हुई है.
पुलिस ने की आरोपियों की पहचान:
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूरज कुमार, गुलशन कुमार और पवन यादव के रूप में की है. इस मामले में पीड़िता की मां ने खरीक थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस घिनौनी वारदात ने समाज में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर फिर से उतरे सड़कों पर अभ्यर्थी
31 Jan, 2025 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
BPSC पुनर्परीक्षा की मांग को लेकर एक बार फिर सड़को पर उतरे अभ्यर्थी. बिहार में बीपीएससी परीक्षा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर अयोग ने 70वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी कर दिया है तो दूसरी ओर फिर से पटना की सड़को पर छात्रा उतरकर री- एग्जाम करने की मांग कर रहे हैं.
आयोग का घेराव करने निकलने
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए इनकम टैक्स चौराहे से आगे बढ़े. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा छात्रों को रोकने की कोशिश की गई . लेकिन अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर बीपीएसएसी कार्यालय की ओर बढ़ गए. सैकड़ो की संख्या में ये छात्र पटना की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
49 दिन से धरने पर बैठे है छात्र
गौरतलब है कि BPSC 70वीं री-एग्जाम को लेकर अभ्यर्थी पिछले 49 दिन से पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं. 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, अभ्यर्थी पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. छात्रों का कहना है कि आयोग सभी 912 सेंटर की परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम कराए.
लैंड फॉर जॉब्स केस में 2 अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की मिली अनुमति
31 Jan, 2025 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत मामले में लैंड फॉर जॉब केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 2 अधिकारियों पर केस चलाने की इजाजत दी है. इस केस में लालू परिवार के 5 लोग दोषी हैं.
इनमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और हेमा यादव शामिल हैं. मामले की अगली सुनवाई अब 7 फरवरी को होने वाली है. इससे पहले 16 जनवरी को सुनवाई टाल दी गयी थी.
गौरतलब है कि यह केस रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले उम्मीदवारों से जमीन लेने के बारे में है. तब यूपीए सरकार में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रेलमंत्री हुआ करते थे.
इस मामले में पिछले साल 23 दिसंबर को भी सुनवाई प्रस्तावित थी लेकिन एक आरोपी पर केस चलाने की मंजूरी नहीं मिले के बाद सुनवाई टल गयी थी. 16 जनवरी को होने वाली सुनवाई भी टाल दी गयी थी.
1-1 लाख मुचलके पर मिली थी बेल
इस केस में लालू प्रसाद सहित परिवार के 5 सदस्यों के अलावा अन्य 4 आरोपियों को 1-1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी गयी थी. इस केस में ईडी ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी.
बिहार में आज से शुरू होगी इंटरमीडिएट की परीक्षा
31 Jan, 2025 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में एक फरवरी से इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो जाएगी. प्रशासन ने परीक्षा में नकल रोकने और पारदर्शिता के लिए व्यापक इंतजाम कर लिए हैं.
बता दें कि नालंदा जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 42,357 विद्यार्थी शामिल होंगें. जिनमें 22541 छात्र और 19816 छात्राएं हैं.
जूता- मोजा पहनकर नहीं होगी एंट्री
इसके अलावे बिहारशरीफ में 32, राजगीर में 4 और हिलसा में 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. परीक्षा में अभ्यर्थिययों को जूता मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही वे परीक्षा दे सकेंगे. मोबाइल फोन सहित किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर पर धारा 144 लागू
परीक्षा केंद्रो के 500 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक –चौबंद के लिए 218 स्टेटिक दंडाधिकारी,38 गश्ती दल,20 उड़नदस्ता और 7 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात किए गए है.
हर केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी. इसके अलावे परीक्षार्थियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. जिसमें महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिस बल की तैनाती शामिल है.
पटना हाईकोर्ट में BPSC की पुनर्परीक्षा याचिका पर सुनवाई टली
31 Jan, 2025 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई होनी थी. लेकिन सुनवाई को टाल दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पटना हाईकोर्ट के जज अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर रहने की वजह आज हेयरिंग नहीं हो पाएगी.
अभ्यर्थियों ने कल आयोग कार्यालय का किया था घेराव
बीते गुरुवार को बीपीएससी परीक्षा रद्द करवाने के लिए पटना में अभ्यर्थियों ने 8 घंटे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान 3 बार अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मियों में झड़प भी हो गई. सबसे पहले बीपीएससी कार्यालय के बाहर और फिर जदयू कार्यालय के बाहर.
गौरतलब है कि 16 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने 30 जनवरी से पहले बीपीएससी को एफिडेविट देने को कहा था. इसके साथ ही परीक्षा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.
जिसके बाद प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य ने याचिका दायर की. जिसमे कहा गया कि बीपीएससी 70वीं पीटी पुनर्परीक्षा ली जाए.
झामुमो सांसद महुआ माजी और विधायक सीपी सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, 5 फरवरी को होगी सुनवाई
30 Jan, 2025 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंदन की अदालत में झामुमो की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी एवं विधायक सीपी सिंह के खिलाफ चुनाव आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में जांच अधिकारी ने जांच पूरी करते हुए चार्जशीट दाखिल कर दी है। अदालत ने सभी की उपस्थिति के लिए 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। प्राथमिकी संजीव कुमार गुप्ता की शिकायत पर रांची अंचल के तत्कालीन सीओ मुंशी राम ने हिंदपीढ़ी थाने में सात नवंबर 2024 को प्राथमिकी दर्ज कराई है। सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुंशी राम ने आवेदन पत्र में आदर्श आचार संहिता संहिता के उल्लंघन से संबंधित विवरण दिया है।
इस वजह से हुआ एक्शन
चुनाव के दौरान हिंदपीढ़ी थाना के बुधिया बागान मोड़ तक लगे सरकारी बिजली के पोल एवं मारवाड़ी कालेज की तीसरी गली के बीचों बीच झामुमो एवं भाजपा प्रत्याशी का पोस्टर-बैनर पाया गया था। बता दें कि 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा सीट पर सीपी सिंह ने बाजी मार ली थी। जबकि महुआ माजी को करारी शिकस्त मिली थी। सीपी सिंह ने महुआ माजी को 21949 वोटों से हरा दिया था। लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान दोनों नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था।
झारखंड सरकार: उच्च शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित होंगे शिक्षक, छात्र और संस्थान
30 Jan, 2025 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: झारखंड सरकार ने शैक्षणिक क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों के लिए बुधवार को पुरस्कारों की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य मंत्रिमंडल ने झारखंड राज्य उच्च शिक्षा पुरस्कार को मंजूरी दी। संयुक्त कैबिनेट सचिव राजीव रंजन ने बताया कि उच्च शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों, प्रशासकों और संस्थानों को सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार के रुप में मिलेंगे इतने रुपये
पुरस्कार की नौ श्रेणियां होंगी, जैसे झारखंड राज्य शोध रत्न। आदिवासी और गैर-आदिवासी भाषाओं के अलावा अर्थशास्त्र, सामाजिक विज्ञान, प्रायोगिक विज्ञान और आधारभूत विज्ञान में छात्रों को झारखंड राज्य शोध रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। श्रेणी में पहला पुरस्कार दो लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार डेढ़ लाख रुपये और तीसरा पुरस्कार एक लाख रुपये होगा। बैठक में मंत्रिमंडल ने कुल छह प्रस्तावों को मंजूरी दी।
सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दी थी खुशखबरी
इससे पहले अभी हाल में ही हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली झारखंड कैबिनेट ने पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मचारियों को फायदा पहुंचाने वाले बड़े फैसले लिए थे। कैबिनेट ने 18 प्रस्तावों को मंजूरी दी थी। बड़ी घोषणाओं में राज्य सरकार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत कर्मचारियों और उनके आश्रितों को सामान्य बीमारियों के लिए सालाना 5 लाख रुपये और गंभीर बीमारियों के लिए 10 लाख रुपये का कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
पेंशनभोगियों को मिलेगा बीमा योजना का लाभ
योजना का लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को अपने वेतन से 500 रुपये प्रतिमाह देने होंगे। सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारी भी चाहें तो इस बीमा योजना का लाभ उठा सकेंगे। पेंशनभोगियों को सालाना 6,000 रुपये एकमुश्त जमा करने होंगे। सरकार का कहना है कि इस योजना से करीब 1.75 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा। वहीं करीब 2.75 लाख पेंशनभोगी भी इसका लाभ ले सकते हैं।
एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर शिक्षक ने छात्रा से की छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
30 Jan, 2025 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में एक शिक्षक ने गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है. शिक्षक ने सारी मर्यादाएं पार करते हुए एक नाबालिग छात्रा के साथ अश्लील हरकत की. जानकारी के मुताबिक, शिक्षक ने छात्रा को एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर रोक लिया था. छात्रा ने शिक्षक की अश्लील हरकतों की जानकारी परिजनों को दी. नाबालिग छात्रा जिस शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ती थी. उसे मैथ पढ़ाने के बहाने एक्स्ट्रा क्लास के नाम पर शिक्षक ने अकेले रोक लिया और उसके साथ अश्लील हरकत की. छेड़खानी की घटना को अंजाम देने लगा. नाबालिग छात्रा ने शिक्षक की अश्लील हरकते और मंशा को जान गई और किसी तरह से वो वहां निकले में कामयाब हो गई. शिक्षक गलत नीयत से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा और कहा कि यह सामान्य बात है. इधर शिक्षक की गलत मंशा को भापते हुए नाबालिग छात्रा किसी प्रकार इंसान से हैवान बने शिक्षक के चुंगल से खुद को छुड़ाकर भागते हुए घर पहुंची. और परिजनों को शिक्षक के कुकर्मों की जानकारी दी.
टीचर ने छात्रा से की अश्लील हरकत
नाबालिक छात्रा के साथ ट्यूशन टीचर द्वारा की गई अश्लील हरकत की सूचना मिलते ही गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपीय शिक्षक के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वहीं इसके साथ ही मामले की सूचना रांची के सदर थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम शिक्षक सभी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पीड़ित छात्रा को यह कह कर रोक लिया कि तुम्हारी गणित की एक्स्ट्रा क्लास है. बाकी सभी बच्चों को घर जाने को कह दिया. सभी बच्चों के घर जाने के बाद नाबालिक छात्रा को अकेला पाकर आरोपी शिक्षक उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा. गलत नीयत से छात्रा को छूने लगा, जोर जबरदस्ती शुरू कर दी. हालांकि छात्रा ने विरोध करते हुए खुद को आरोपी शिक्षक के चुंगल से छुड़ाते हुए भाग कर घर पहुंची और मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. इससे आरोपी शिक्षा का कुकर्म सबके सामने आ गया और सदर थाने की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025: जूते-मोजे पहनने की दी अनुमति, सर्दी को देखते हुए बड़ा बदलाव
30 Jan, 2025 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है. 01 फरवरी से 15 फरवरी तक इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसके बाद 10वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी सूचना और गाइडलाइन जारी की है. इसमें कहा गया है कि छात्रों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र हॉल के मुख्य द्वार बंद कर दिए जाएंगे. BSEB ने स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड भी जारी किया था, जिसके अनुसार छात्र-छात्राओं को परीक्षा हॉल में जूते-मोजे पहनकर आने से मना किया गया था. समिति ने कहा था कि अगर कोई छात्र या छात्रा फिर भी पहनकर आती है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हालांकि, अब इसमें बड़ा अपडेट सामने आया है.
जूते-मोजे पहनने की अनुमति
सर्दी के मौसम को देखते हुए BSEB ने अब स्टूडेंट्स को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देने की अनुमति दे दी है, ताकि उनके स्वास्थ्य को ठंड बहुत ज्यादा प्रभावित न कर सके. इससे छात्रों को हवाई चप्पल या खुली सैंडल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आने की सलाह दी गई थी. बोर्ड ने कहा था कि ऐसा करने से सुरक्षा जांच में आसानी रहती है, और परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी से बचा जा सकता है. बोर्ड ने कहा था कि इस नियम का पालन करके छात्र अपनी परीक्षा में बिना किसी विघ्न के शामिल हो सकते हैं.
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा
बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से से 15 फरवरी 2025 तक दो शिफ्ट यानी सुबह सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक और दोपहर दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने साथ एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा. बिना एडमिट कार्ड के छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
वैशाली में युवक की गला रेतकर हत्या, शव को जलाने का प्रयास
30 Jan, 2025 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैशाली: वैशाली जिले की जनदाहा थाना क्षेत्र के बहसी चौक के निकट झाड़ी में एक युवक का गला रेत कर हत्या का मामला समाने आया है. युवक का शव झाड़ी में फेंका हुआ जली अवस्था में मिला. बताया जा रहा है कि युवक का गला काटकर उसे तड़पता हुआ झाड़ी में फेंक दिया गया और आस-पास की झाड़ी में आग भी लगा दी गई थी. हत्या कर शव जलाने का अपराधियों ने प्रयास भी किया था. बताया जा रहा है कि महेश को जुआ खेलने की लत थी और कल देर रात युवा खेलकर किसी से विवाद हुआ था. उसके बाद साथ खेलने वालों ने ही गला रेतकर हत्या कर दी और पास की एक झाड़ी में फेंक दिया. पहचान ना मिले और शव भी बुरी तरीके से जल जाए. इसके लिए झाड़ी में आग लगा दी थी.
वहीं, घटना की सूचना पुलिस को मिली मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगी है. बताया जा रहा है कि महेश जंदाहा थाना क्षेत्र के बहसी ही रहने वाला था, उसके पिता सुनील सहनी के रूप में पहचान की गई है. वहीं गुरुवार की सुबह हत्या से आक्रोशित जहां स्थानीय लोग और परिवार के लोगों ने जनदाहा चौक को पूरी तरीके से जामकर दिया.
BPSC छात्र आंदोलन: पटना में फिर से उतरेंगे अभ्यर्थी, परीक्षा रद्द करने की मांग
30 Jan, 2025 08:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बार फिर से आंदोलन तेज करने जा रहे हैं. अभी तक गर्दनीबाग में आंदोलन पर बैठे अभ्यर्थियों ने एक बार फिर से पटना की सड़कों पर उतरने का ऐलान किया है. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी आज यानी गुरुवार 30 जनवरी को पटना में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश से BPSC अभ्यर्थी पटना पहुंच रहे हैं. बुधवार की रात से ही पटना की सड़कों पर युवाओं का हुजूम दिखने लगा था. गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों से पटना आने की अपील की है.
हजारों छात्र पटना में करेंगे प्रदर्शन
आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का दावा है कि हजारों छात्र इस प्रदर्शन में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर ही आज पटना में विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि आयोग जिस एक परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ी की बात कर रहा था और परीक्षा कैंसिल की, उसकी जब दोबारा परीक्षा हुई तो 22 केंद्र पर परीक्षा आयोजित की गई. इस परीक्षा में प्रश्न भी स्तरीय नहीं पूछे गए. बहुत अनियमित हुई है जिसकी विरोध में तमाम अभ्यर्थी 30 जनवरी को पटना में शामिल हो रहे हैं.
लाठीचार्ज की आशंका
वहीं BPSC अभ्यर्थियों के हल्ला बोल को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क है. इससे पहले जब BPSC छात्र सड़क पर उतरे थे तो उन पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया था. बता दें कि 25 दिसंबर को BPSC अभ्यर्थी पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर 70वीं परीक्षा रद्द की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया था. इस घटना के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की काफी आलोचना हुई थी, क्योंकि उन्होंने ही छात्रों को सड़कों पर उतरने की सलाह दी थी और लाठीचार्ज होते ही खुद वहां से चले गए थे.
पटना में ट्रैफिक पर 24 घंटे का ब्रेक, नौबतपुर से एम्स तक मार्ग बंद
29 Jan, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना के नौबतपुर से एम्स, पटना, फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक नो एंट्री रहेगी। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक से गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे और वहां से गांधी सेतु जाएंगे। वर्तमान में गांधी सेतु से 1000 ट्रक रोज पार कर रहे हैं। इसे घटाकर तीन सौ पर लाने का लक्ष्य लिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि दो दिनों से जीरो माइल, गांधी सेतु और एम्स से फुलवारीशरीफ तक भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण और बैठक की थी।
बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था
इसमें यह बात सामने आई कि बिहटा चौक पर बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था। इन्हें गांधी सेतु से भेजने के लिए नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक गौरीचक थाना, गोपालपुर से जीरो माइल का रास्ता उपयोग करने को कहा गया था। लेकिन, नो एंट्री का समय समाप्त होने के बाद नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल जाने के लिए शहर में प्रवेश कर जाते थे।
सुबह 6 बजे नो एंट्री लगते ही बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़े हो जाते, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। उन ट्रकों को निकालने के बाद बुधवार की रात से 24 घंटे तक नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल से गांधी सेतु जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
हाजीपुर में फिर लगा महाजाम
हाजीपुर और उत्तर बिहार के लोगों को मंगलवार को फिर एक बार पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। महात्मा गांधी सेतु और इसके कारण जेपी सेतु पर भीषण जाम के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 भी प्रभावित रहा। हाजीपुर से गांधी सेतु जाने वाले मार्ग में भीषण जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम का आलम ऐसा रहा कि कई लोग वाहनों को छोड़ पैदल ही चल पड़े।
झारखंड के सोनुआ जंगल में सुरक्षा बलों की मुठभेड़, दो माओवादी मारे गए
29 Jan, 2025 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंहभूम: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में बुधवार तड़के हुई। कोलहन संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया, 'सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुबह करीब 6:35 बजे के आसपास सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। तलाशी अभियान के दौरान एक महिला समेत दो शव बरामद किए गए।' उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो इंसास राइफल भी बरामद की गई हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।