बिहार-झारखण्ड
झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस: शिबू सोरेन ने पार्टी क्यों बनाई, जानें इसका इतिहास
4 Feb, 2025 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आज 04 फरवरी को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर पार्टी पूरे प्रदेश में भव्य कार्यक्रम करने वाली है. इनमें से कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होंगे. इसी कड़ी में धनबाद के गोल्फ मैदान में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. झारखंड के सीएम एवं पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन समारोह में शिरकत करेंगे. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. यह कार्यक्रम इसलिए खास क्योंकि शिबू सोरेन, बिनोद बिहारी महतो और एके राय की तिकड़ी ने 04 फरवरी 1972 को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में ही पार्टी की स्थापना की थी.
झारखंड राज्य के लिए मिलकर किया संघर्ष
70 के दशक में जमींदारों और सूदखोरों के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले शिवलाल मांझी (शिबू सोरेन) आदिवासी समाज के बीच अपनी अलग पैठ बना चुके थे. तो वहीं बिनोद बिहारी महतो शिवाजी समाज के नाम से कुड़मी जाति के बीच जागरूकता अभियान चला रहे थे. इसी तरह से वामपंथी विचारधारा के नेता एके राय कोलियरी क्षेत्र में मजदूरों के बीच काफी लोकप्रिय थे. अलग झारखंड राज्य की लड़ाई को धारदार बनाने के लिए ये तीनों दिग्गज एक साथ आए और तीनों ने मिल कर झामुमो की स्थापना की. हालांकि, बाद में एके राय ने अलग होकर मासस का गठन किया.
पिता की हत्या ने मोड़ा समाजसेवा की ओर
राजनीति के जानकार बताते हैं कि शिबू सोरेन को एक दुखद घटना ने समाजसेवा की ओर मोड़ दिया था. दरअसल, उनके पिता सोबरन मांझी एक शिक्षक थे. वे गरीब आदिवासियों को शिक्षित करने के साथ-साथ उनको महाजन के कर्ज के बोझ से भी बचाते थे. महाजन अगर किसी आदिवासी को कर्ज देकर उसकी जमीन हड़प लेते थे तो सोबरन मांझी इसका कड़ा विरोध करते थे. इसी कारण सोबरन सोरेन की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. इस घटना के वक्त शिबू सोरेन सिर्फ 13 साल के थे. पिता की हत्या के बाद शिबू सोरेन ने महजनों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धनकटनी आंदोलन शुरू किया. जिसमें वे और उनके साथी जबरन महजनों की धान काटकर ले जाया करते थे. यहीं से उन्होंने आदिवासी समाज में अपनी पकड़ बनाई थी.
केंद्रीय बजट 2025-26 में झारखंड के रेलवे सुधार के लिए 7,306 करोड़ रुपये का ऐलान
4 Feb, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को बताया कि झारखंड में रेलवे के बुनियादी ढांचे को सुधारने और विस्तार करने के लिए केंद्रीय बजट 2025-26 में 7,306 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 सालों में झारखंड में 1,311 किलोमीटर नई पटरियां बिछाई गई हैं। जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पूरे रेल नेटवर्क से भी अधिक हैं।
57 स्टेशनों का होगा विकास
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत कुल 57 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। जिसमें 2,314 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। रेल मंत्री के अनुसार, झारखंड में रेलवे के लिए कुल निवेश लगभग 60,000 करोड़ रुपये का है। जो राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाएगा। आधिकारिक विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि 2014 के बाद से झारखंड में 943 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया गया है और अब राज्य ने 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हासिल कर लिया है। इसमें कहा गया कि झारखंड में 14 जिलों को कवर करने वाली 12 वंदे भारत ट्रेन चलती हैं।
रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण 'अमृत भारत योजना' के तहत
वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महाराष्ट्र रेलवे को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के लिए 23,778 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। जो यूपीए सरकार के समय किए गए आवंटन की तुलना में 20 गुना अधिक है। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि महाराष्ट्र में 'अमृत भारत योजना' के तहत 132 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 2,105 किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए जा चुके हैं, जो राज्य के रेलवे नेटवर्क को और अधिक मजबूत बनाएंगे। उन्होंने बताया कि मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए भी 15,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। इसके अलावा, मुंबई के रेलवे नेटवर्क को और भी बेहतर बनाने के लिए 700 से 800 करोड़ रुपये की लागत से नए ट्रैक बिछाए जाएंगे।
जीतन राम मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव में की 20+ सीट की मांग
3 Feb, 2025 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जहानाबाद: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के एक बयान ने फिर से चुनावी चर्चाओं को तेज कर दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में 20 से अधिक सीट की मांग करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पत्रकारों से बातचीत में ये बात कही। बता दें कि वह अपनी पार्टी के एक समारोह को संबोधित करने यहां आए थे।
पीएम मोदी और नीतीश को मिलेगा लाभ
वहीं जीतन राम मांझी ने चार विधायकों वाली अपनी पार्टी हम के बारे में कहा, "वे हम के ढांचे को मजबूत कर रहे हैं, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मदद मिलेगी।" वहीं हम के एकमात्र सांसद मांझी ने हाल के उनके बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, " हमें चुनाव में 20 से अधिक सीट की आवश्यकता है। हम एक परिवार हैं। अगर हमारे हिस्से में चार रोटियां हैं और हमें सिर्फ एक दी जाती है, तो हम चुपचाप कोने में नहीं खड़े रहेंगे।"
पटना में भोज का किया आयोजन
बाद में रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पटना स्थित अपने आवास पर एक भोज का आयोजन किया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सम्राट चौधरी भी शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए मांझी ने कहा, "ऐसी मुलाकातें हमें NDA के भीतर अच्छा समन्वय बनाए रखने में मदद करती हैं, जिसे आप पत्रकार शरारती अफवाह फैलाकर बिगाड़ने की कोशिश करते हैं।"
20 विधायकों की आवश्यकता जताई
बता दें कि हाल ही में जीतन राम मांझी ने लोगों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए अपनी पार्टी के "20 विधायकों" की आवश्यकता जताई थी। मांझी ने हाल में धमकी भी दी थी कि अगर उनकी पार्टी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर उचित स्थान नहीं मिला, तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देंगे, लेकिन कुछ ही घंटों बाद वह अपने बयान से पलट गए।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे ने की आत्महत्या
3 Feb, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान ने पटना में सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शकील के बेटे अयान की उम्र 18 साल थी. जानकारी के मुताबिक, शकील के सरकारी आवास पर FSL की टीम भी पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाल ही में शकील अहमद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर अपने बेटे को मंच पर राहुल से मिलवाया था. बेटे ने राहुल गांधी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे.
पप्पू यादव ने जताया दुख
कांग्रेस विधायक के बेटे के निधन पर पुर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद खान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया! मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है! लेकिन एक पिता माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास! अल्लाह ईश्वर.
1999 में कांग्रेस पार्टी की जॉइन
शकील अहमद खान ने 1999 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्होंने दिल्ली के JNU से एमए, एम. फिल और पीएचडी की डिग्री हासिल की है. शकील जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल में 1991-1992 में JNUSU के उपाध्यक्ष और 1992-1993 में अध्यक्ष पद रहे. साल 2005 में यूपीए सरकार ने उन्हें एनवाईकेएस का महानिदेशक नियुक्त किया गया था. नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) के उपाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है. यह भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है.
गढ़वा जिले में महिला के अवैध संबंधों का पता बेटी को लग पर, माँ के प्रेमी ने किया दुष्कर्म
3 Feb, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गढ़वा: गढ़वा जिले के काण्डी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कलयुगी मां ने अपनी ही बेटी की इज्जत को तार-तार कराया. क्योंकि बेटी को मां के अवैध संबंध के बारे में पता लग गया था, जिसे छुपाने के लिए उसने प्रेमी से बेटी के साथ दुष्कर्म कराया. महिला ने बेटी को भी प्रेमी के साथ संबंध बनाने के लिए उकसाया. हालांकि बेटी ने मां की शिकायत थाने में कर दी और मां और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये मामला गढ़वा के काण्डी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां रहने वाली लगभग 15 वर्षीय नाबालिग बच्ची ने काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि उसकी मां अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसे साथ गलत काम करने के लिए मजबूर करती थी और अपने प्रेमी से बेटी के साथ गलत काम कराती थी.
बेटी ने मां को प्रेमी संग देखा
दरअसल एक महिला का रंगनाथ नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध था. वह अक्सर अपने पति की गैर हाजरी में अपने प्रेमी को बुलाकर संबंध बनाती थी. इसी बीच महिला और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में उसकी ही 15 साल की नाबालिग बेटी ने देख लिया. फिर बेटी ने पिता से मां की करतूत बताने की बात कही. इस पर मां गुस्से से लाल हो गई और अपनी करतूत को छुपाने के लिए बेटी को भी संबंध बनाने के लिए उकसाने लगी.
बच्ची ने की मां की शिकायत
इसके बाद मां ने बेटी के सामने ही अपने प्रेमी के साथ संबंध बनाए और बेटी को भी प्रेमी को सौंप दिया. मां के कहने पर प्रेमी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ और जोर जबरदस्ती की. इससे परेशान होकर नाबालिक ने गढ़वा जिला के काण्डी थाना की पुलिस से शिकायत कर दी. नाबालिक बच्ची के आवेदन के आधार पर गांधी थाना की पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही नाबालिक बच्ची का धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कर लिया है.
रांची में सामूहिक दुष्कर्म की झूठी शिकायत रचने की कोशिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश
3 Feb, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाने में दर्ज दो नाबालिग लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. जांच में सामने आया है कि लड़कियों ने थाने में झूठा मामला दर्ज कराया था. उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म नहीं हुआ है. परिवार की डांट से बचने के लिए उन्होंने झूठ की यह कहानी थी. दरअसल, लड़कियां एक रात अपने प्रेमियों के साथ रुकी थी. इसी बात को छिपाने के लिए उन्होंने पुलिस और परिवार को झूठी कहानी सुनाई थी.
लड़कियों की झूठी शिकायत
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो नाबालिग लड़कियों ने पुलिस में सामूहिक दुष्कर्म की केस दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि वह 30 जनवरी की रात कैटरिंग का काम करके घर लौट रही थी. इसी दौरान उन्हें चार से पांच लोगों ने पकड़ लिया था. लड़कियों का आरोप था कि उन लड़कों ने सड़क की दुसरी ओर ले जाकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. साथ ही उनके विरोध करने पर मारपीट भी की थी. पिटाई के कारण वह बेसुध हो गई थी. इसी दौरान आरोपी भाग गए थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस गंभीरता को समझते हुए तुरंत जांच में जुट गई थी. पुलिस ने दोनों लड़कियों की मेडिकल जांच भी कराई थी. मामले की जांच आगे बढ़ी तो पुलिस ने लड़कियों की ओर से बताई गई जगह पर पहुंचकर CCTV कैमरे की जांच की, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले लोगों से भी पूछताछ की. लेकिन लड़कियों की शिकायत के मुताबिक कुछ भी तथ्य सामने नहीं आए थे.
CCTV में प्रेमी के साथ दिखी लड़कियां
इसके बाद पुलिस ने केटरर से मामले को लेकर पूछताछ की, लेकिन इस दौरान केटरर ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया. केटरर ने बताया कि लड़कियों को उसने कोई आर्डर ही नहीं दिया था. इसके बाद पुलिस को लड़कियों की बातों पर शक होने लगा. पुलिस ने अन्य जगह के CCTV कैमरे चेक किए, तो उसमें दोनों लड़कियां अपने प्रेमी के साथ जाती हुई दिखाई दे रही थी. पुलिस ने जब लड़कियों से दोबारा सख्ती से पूछताछ की उन्होंने सारा सच उगल दिया.
परिवार और पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
लड़कियों ने बताया कि वह उस रात अपने प्रेमी से साथ रुकी हुई थी. परिवार की डांट से बचने के लिए उन्होंने पुलिस और परिवार का झूठी कहानी बताई थी. घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने गिरफ्तार युवकों से मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
देवघर यात्रा से लौट रहे कांवरियों की पिकअप पलटी, हादसे में 12 लोग घायल, 2 की स्थिति गंभीर
3 Feb, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांकाः बिहार में बांका जिले के जिलेबीया पहाड़ के पास बोल बम कांवरिया भरा पिकअप पलटने से 12 श्रद्धांलू गंभीर रूप घायल हो गए। यह हादसा देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम से पूजा-अर्चना कर समस्तीपुर लौटने के दौरान हुआ|
स्थानीय लोगों की मदद से घायल कांवरियों को अस्पताल में पहुंचाया, राहत कार्य जारी
पिकअप वैन पलटने के बाद हादसे में घायल श्रद्धालुओं को स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से बाहर निकाला जा सका। फिर सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय बेलहर सीएससी में भर्ती कराया गया। घायलों में राजकुमार साह, चांदी देवी, अभिनाश वर्मा, चानमुनि देवी, रामावती देवी, लखमनिया देवी, कमलेश राय, राजमती देवी, लीला देवी, कृष्ण कुमार, प्रेमचंद महतो और राजमनी देवी शामिल हैं।
वाहन पर से नियंत्रण खोने के बाद पिकअप पलटी, कांवरियों का हुआ गंभीर रूप से घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना सोमवार की सुबह 6 बजे की है। सभी लोग देवघर से पूजा करके अपने घर समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना उदयपुर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बांका में जिलेबीया पहाड़ में यह हादसा हुआ। बताया गया है कि चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
हादसे में गंभीर रूप से घायल दो यात्री, भागलपुर भेजे गए इलाज के लिए
हादसे के बाद सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है। बाकी सभी श्रद्धालुओं का बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
बेलहर थाना अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि यह घटना सुईया थाना क्षेत्र में हुई है। बेलहर पुलिस को जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस की टीम ने तुरंत जाकर सभी को प्राथमिक उपचार के लिए बेलहर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
भयावह हत्या: चतरा में भाजपा नेता विष्णु साव का गला रेतकर मर्डर
3 Feb, 2025 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: के चतरा से दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव एनआईए के एक केस में गवाह भी थे। इस मामले में परिजनों ने उग्रवादियों पर हत्या करने की आशंका जताई है। फिलहाल इस मामले पर प्रशासन कुछ भी बोलने से कतरा रहा है|
सामाजिक सुरक्षा पर सवाल: घर से अपहरण के बाद गला रेतकर हत्या का मामला सामने
घटना चतरा के टंडवा स्थित लेंबुआ गांव की है। जानकारी के अनुसार, रविवार को सुबह 8 बजे कुछ लोग विशुन साव के घर पर आए और उन्हें उठाकर ले गए। बदमाश, साव को घर से किडनैप करने के बाद तीन किलोमीटर दूर लेकर गए और वहीं उनकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से कतरा रही है।
विष्णु साव की हत्या से जुड़ा एनआईए केस, गवाह बनने की वजह से हुआ हत्या का शिकार
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता विशुन साव एनआईए के केस नंबर 3/8 के मुख्य गवाह भी थे। आशंका जताई जा रही है कि विशुन साव को टीपीसी के उग्रवादियों ने अपहरण के बाद मारा है
चतरा में घर से तीन किलोमीटर दूर मिला शव, हत्या की आशंका
इस मामले के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार सुबह चार लोग घर पर पहुंचे और उन्हें उठाकर ले गए। इसके कुछ देर बाद घर से तीन किलोमीटर दूर उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या बदमाशों ने गला रेतकर की है|
पुलिस ने दिया भरोसा: जल्द मामले का होगा खुलासा, जांच तेज
पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा भरोसा दिलाया है। एसपी विकास पांडेय ने कहा कि घटना के पीछे उग्रवादी हैं या अपराधी, इसकी जांच की जा रही है। जिस तरह से मुंह ढककर घटना को अंजाम दिया गया, इससे घटना में अपराधियों के हाथ होने का संदेह है। हत्यारे जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे|
सीएम ने दी मंजूरी, झारखंड के लिए नए सुधारों का होगा आगाज
3 Feb, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सामान्य सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना की जाती रही है। अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में भी स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना का निर्णय लिया गया है। इन आवासीय विद्यालयों में अनाथ एवं नक्सल प्रभावित परिवार के बच्चे पढ़ते हैं।
सीएम ने दी मंजूरी, झारखंड के लिए नए सुधारों का होगा आगाज
नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों में मानव तस्करी से मुक्त कराए गए बच्चों, एकल अभिभावक वाले तथा बिना अभिभावक सुरक्षा वाले बच्चों का भी नामांकन होता है। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और आइसीटी लैब की स्थापना को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
झारखंड में 26 नए विद्यालयों की शुरुआत, छात्रों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 26 नेताजी सुभाषचंद्र बोस आवासीय विद्यालय संचालित होते हैं। रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग और बोकारो में दो-दो ऐसे आवासीय विद्यालय संचालित हैं।
वहीं, गढ़वा, गुमला, खूंटी, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, चतरा, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, कोडरमा तथा पाकुड़ में एक-एक विद्यालय संचालित हैं।
कॉलेज छात्राओं के लिए राहत: झारखंड सरकार ने घोषित किया 1000 रुपये मासिक अनुदान
3 Feb, 2025 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: राज्य सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई कर रही छात्राओं के लिए एक नई योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत उन्हें प्रति माह 1000 रुपये का यात्रा भत्ता मिलेगा। इसका, जो कॉलेज या विश्वविद्यालय में नियमित रूप से पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त रखी गई है - छात्राओं की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत जो छात्राएं पहले से लाभ उठा रही हैं, उन्हें भी इस भत्ते का लाभ मिलेगा। विभागीय बैठक में इस योजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं, और इसका उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा में और ज्यादा भागीदारी के लिए प्रेरित करना है।
छह नए पोर्टल्स की लॉन्चिंग से सरकारी सेवाओं में बदलाव, 10 फरवरी को उद्घाटन
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग 10 फरवरी को छह पोर्टल की भी लॉन्चिंग करेगा। इनमें शिक्षकों एवं कर्मियों के वेतन निर्धारण को लेकर तैयार पोर्टल, लर्निंग मैनजमेंट सिस्टम पोर्टल, मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल सम्मिलित हैं मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना पोर्टल, अप्रेंटिसशिप पोर्टल, निजी विश्वविद्यालय पोर्टल तथा वित्त रहित अनुदान पोर्टल के माध्यम से संबंधित पोर्टल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन होंगी। वहीं, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल के जुड़कर विद्यार्थी दूसरे संस्थानों में संचालित की गई कक्षाओं का लाभ ऑनलाइन ले सकेंगे। इससे उन्हें अच्छे शिक्षकों की कक्षाओं का लाभ मिल पाएगा।
JMM स्थापना दिवस पर दिखाएगा ताकत, पार्टी ने आयोजन को लेकर की विशेष तैयारी
1 Feb, 2025 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: भारी बहुमत से झारखंड की सत्ता में वापसी करने पर झामुमो नेता उत्साहित हैं. यही कारण है कि इस बार झारखंड मुक्ति मोर्चा स्थापना दिवस को यादगार बनाने की तैयारी में जुट गयी है. समारोह के बहाने झामुमो यहां शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. बता दें कि चार फरवरी को धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में स्थापना दिवस समारोह को लेकर शहर से लेकर गांव तक चहल पहल तेज है. शहर के चौक चौराहे से लेकर प्रखंड और गांव को हरा रंग के झंडे से पाटा जा रहा है. पार्टी के प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक के नेता इस दिन को खास बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने 53 वां स्थापना दिवस को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है. सत्ता में सरकार के रहने की वजह से इस साल भी गोल्फ ग्राउंड में बड़ा सा पंडाल बनाया जा रहा है. बांस का काम पूरा हो चुका है और अब आगे का काम चल रहा है. मुख्य द्वार पर बड़ा सा दुर्गा सोरेन की स्मृति में तोरण द्वार बनाया गयाहै. एलसी रोड से गोल्फ ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर झामुमो जिला अध्यक्ष और सचिव तथा गोविंदपुर की तरफ से आने वाले सड़क में सरायढेला के पास दिवांगत नेता प्रभु महतो के नाम पर तोरण द्वार बनाया गया है. इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक पर कई नेताओं ने अपने बड़े बड़े बैनर और होर्डिंग लगवा रखा है, सीएम के अलावा कई दिग्गज नेता होंगे शामिल.
चार फरवरी को स्थापना दिवस पर झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य रूप से शामिल होंगे. झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने के कारण शायद वह इस बार कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाएंगे. मुख्यमंत्री के अलावा गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, विधायक मथुरा महतो के अलावा कई सांसद और विधायक भी शामिल होंगे.
दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम
अब तक झामुमो का स्थापना दिवस का कार्यक्रम देर रात तक चलता था, लेकिन अब समय बदल गया है. झामुमो के सचिव मन्नू आलम ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम दोपहर एक बजे से शुरू होगा. शाम होने के पहले कार्यक्रम संपन्न हो जायेगा. इस बार कार्यक्रम में धनबाद जिला के अलावा अलग बगल के कई जिलों के कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे.
तंत्र-मंत्र के शक में हुई मां-बेटी की निर्मम हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी
1 Feb, 2025 06:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड: जिसमें तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास के कारण मां-बेटी की निर्मम हत्या की गई। आरोपी ने अपने परिवार में पत्नी की बीमारी का कारण तंत्र-मंत्र को मानते हुए इस अपराध को अंजाम दिया।
घटना का विवरण
अंधविश्वास में हत्या आरोपी को यह विश्वास था कि उसकी पत्नी की बीमारी तंत्र-मंत्र से जुड़ी हुई है, और इसके लिए उसने किसी प्रकार के तंत्र-मंत्र को दोषी ठहराया। इस विश्वास के आधार पर, उसने अपने परिवार की दो बेगुनाह महिलाओं मां और बेटी की हत्या करने का फैसला किया। मां-बेटी का शव जंगल से मिला हत्या के बाद, दोनों का शव जंगल में पाया गया। यह शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हत्या की सच्चाई का खुलासा हुआ।
आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच तेज की और कई सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के नाम पर अपनी पत्नी और परिवार को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की, जो अंत में हत्याएं करने तक पहुंच गई। आरोपी का तर्क आरोपी ने अपनी पत्नी की बीमारी का जिम्मेदार तंत्र-मंत्र को ठहराया, और इसके समाधान के लिए उसने यह हत्या की। उसकी सोच और अंधविश्वास के कारण यह खौफनाक अपराध हुआ।
सुरक्षाबलों की सूझबूझ से बची बड़ी तबाही, पलामू में 9 किलो आईईडी हुआ डिफ्यूज़
1 Feb, 2025 05:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पलामू: 9 किलो का आईईडी मिलने की घटना एक बड़ी सुरक्षा खतरे को उजागर करती है, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते डिफ्यूज़ कर दिया
आईईडी की बरामदगी पलामू जिले में सुरक्षाबलों को एक 9 किलो का विस्फोटक जमीन के नीचे छिपा हुआ मिला। यह विस्फोटक किसी बड़े हमले के लिए इस्तेमाल हो सकता था, और इसे रिमोट या टाइम डिवाइस के माध्यम से विस्फोट करने के लिए रखा गया था। नई खुदी मिट्टी से शक सुरक्षाबलों को इलाके में कुछ नई खुदी हुई मिट्टी दिखी, जो सामान्य नहीं थी। यह मिट्टी पहले से मौजूद नहीं थी, और यह सुरक्षाबलों के लिए एक संकेत था कि कुछ संदिग्ध हो सकता है।
सुरक्षाबलों की प्रतिक्रिया नई खुदी मिट्टी को देखकर सुरक्षाबलों को शक हुआ कि वहां कोई छिपा हुआ विस्फोटक हो सकता है। इसके बाद, उन्होंने सुरक्षा उपायों को सख्त करते हुए पूरे इलाके को घेर लिया और आईईडी को ढूंढ निकाला। आईईडी को डिफ्यूज़ करना विस्फोटक मिलते ही सुरक्षाबलों ने उसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज़ किया, जिससे एक बड़ी तबाही को टाल दिया गया। अगर यह विस्फोटक सक्रिय हो जाता, तो यह बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान कर सकता था।
Ghazipur: महाकुंभ से वापस लौट रहे थे श्रद्धालुओं की पिकअप हुई हादसे का शिकार ,8 लोगों की मौत, 12 लोग हुए घायल
31 Jan, 2025 07:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमें पिकअप में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोगों के घायल होने की खबर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उसमीकला मोड़ के पास डंपर ने श्रद्धालुओं से भरे पिकअप को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना है। वहीं 12 लोग घायल भी हुए हैं। पिकअप सवार श्रद्धालु महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। सभी गोरखपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
घटना के बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मौके पर डीएम आर्यका अखौरी समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। हादसा इतना भीषण था कि शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा किया।
सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गाजीपुर में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
इस वजह से हादसा
बताया जा रहा है कि एक पिकअप में ज्यादा लोग सवार थे, पिकअप हाइवे पर चल रही थी और अचानक से उसकी ट्रॉली टूट गई, जिसकी वजह से किनारे बैठे सभी लोग बीच हाईवे पर गिर गए। पीछे आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने रौदतें हुए निकल गया। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है और घायलों का इलाज चल रहा है।
मंत्री दीपिका पांडेय ने दृष्टिबाधित बच्चों से की मुलाकात
31 Jan, 2025 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने रांची स्थित सेंट माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंट में दृष्टिबाधित बच्चों में मिलने पहुंची. इस दौरान मंत्री दीपिका पांडेय ने बच्चो को खाने की साम्रगी भी दी और कुछ पल बच्चों के साथ बीताया.
दीपिका पांडेय ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर बच्चों के साथ बिताए पल की कुछ तस्वीरों को साझा किया है. जिसके कैप्शन में लिखा कि आज रांची स्थित सेंट माइकल स्कूल फॉर द ब्लाइंड में दृष्टिबाधित बच्चों के बीच समय बिताने का सौभाग्य मिला.
इन मासूम नन्हे सितारों की मुस्कान, उनकी ऊर्जा और संघर्षशीलता ने मन को गहराई तक छू लिया. बच्चों द्वारा प्रस्तुत संगीत आत्मा तक उतर गया, उनकी मधुर आवाज़ और सुरों की मासूमियत ने दिल भर दिया.
आगे लिखा आप सभी प्यारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारा प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाएं. आपका हौसला और आपकी मुस्कान हमें और भी संकल्पित करती है कि हम आपके लिए और भी बेहतर करें.