बिहार-झारखण्ड
खुद दे दिया फाइनल जवाब, कांग्रेस से कर दी ये अपील....
11 Apr, 2024 05:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो पर दर्ज मुकदमों को लेकर हमलावर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने कांग्रेस से समर्थन मांगा है। उन्होंने कहा है कि धनबाद से चुनाव लड़ने का उनका निजी फैसला नहीं है।
स्थानीय लोगों के आग्रह पर चुनाव लड़ने को तैयार हूं। कांग्रेस से समर्थन मांगा है। कांग्रेस के बड़े नेताओं से भी बातचीत हुई है। समर्थन करने का आग्रह किया है। हम धनबाद से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। यदि कांग्रेस समर्थन करती है तो ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल होगी।
इसके साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर कांग्रेस का समर्थन नहीं मिलता है तो जीत का अंतर थोड़ा कम हो जाएगा। सरयू राय ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चैत्र नवरात्रि के बाद धनबाद के लोकसभा चुनाव लड़ने की विधिवत घोषणा की जाएगी।
80 डिसमिल जमीन का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के पुत्र प्रशांत कुमार के नाम से गलत तरीके से धनबाद के नावाडीह में कुल 80 डिसमिल जमीन खरीदी गई है।
भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और झारखंड प्रदेश के प्रभारी को स्पष्टीकरण देना चाहिए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उक्तियों के अनुरूप प्रभारी की भूमिका का निर्वाह करना चाहिए।
इस नेता ने भीम आर्मी का छोड़ा साथ; सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल....
11 Apr, 2024 05:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय सभागार में बुधवार को भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं इंटक के प्रदेश सचिव विरेंद्र पासवान के नेतृत्व में वंचित समाज से सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली।
मिलन समारोह में नेता प्रतिपक्ष अमर बाऊरी एवं प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहु ने सभी को पार्टी का पट्टा, माला पहनाकर आनलाइन सदस्यता दिलाई।
मिलन समारोह को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष अमर बाऊरी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सपनों को पूरा करने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है।
समाज के हर तबके में उत्साह का माहौल
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू ने कहा की केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर हर दिन लोग बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा की आज समाज के हर तबके में उत्साह का माहौल है।
वहीं पार्टी में शामिल होने वाले भीम आर्मी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र पासवान ने कहा की नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में सबसे ज्यादा दलितों के उत्थान के लिये काम किया है। मिलन समारोह का संचालन शिवपूजन पाठक एवं धन्यवाद ज्ञापन कमलेश राम ने किया।
सीता सोरेन ने झारखंड के हाल को लेकर बोला हमला; दे डाली चेतावनी....
10 Apr, 2024 07:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जामताड़ा। दुमका से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सीता सोरेन ने अपने परिवार पर ही निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिन्हें मेरे पति स्व. दुर्गा सोरेन और बाबा (गुरुजी) ने थाली में परोसकर झारखंड की विरासत सौंपी।
वहीं, अपने संस्कारों को भूल हमारी अनदेखी करते रहे। मेरे देवर-देवरानी ने कभी झारखंड के लिए संघर्ष किया ही नहीं। इन्हें तो थाली में परोसकर विरासत मिली है।
सीता सोरेन ने आगे ये भी कहा कि जो अपने परिवार के नहीं हुए तो यहां की जनता के कैसे हो सकते हैं। ये भला यहां की जनता के बारे में क्या सोचेंगे। इन्होंने तो प्रदेश को लूट और भ्रष्टाचार का चारागाह बनाकर रख दिया है।
बैठक के बाद मीडिया से सीता सोरेन हुईं रूबरू
सीता सोरेन बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अगुवाई में जामताड़ा भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता बैठक के बाद मीडिया से रूबरू हो रही थीं।
सीता सोरेन के शब्दों के बाण का शिकार आज उनका हर वह सगा था, जो आज उनके चुनावी समर को रोकने को सामने से धनुष ताने खड़े हैं।
सीता सोरेन ने नलिन को उनके प्रतिद्वंद्वी के तौर पर मैदान में उतारने की बात पर उनका नाम लिए बगैर कहा कि वह जहां से आए हैं, वहीं लौटकर चले जाएं। इस बार की लड़ाई एकतरफा है। उनके साथ लोकसभा क्षेत्र की जनता, भाजपा कार्यकर्ता और बाबा (गुरुजी) का आशीर्वाद है।
दुर्गा सोरेन की हुई संदिग्ध मौत की जांच करवाएंगे : सीता सोरेन
तीन बार जामा से विधायक बनने के सवाल पर सीता सोरेन ने कहा उन्होंने यह जीत अपने पति स्व. दुर्गा सोरेन के त्याग और बलिदान की वजह से दर्ज की है, देवर-देवरानी के सहयोग से नहीं। आने वाले दिनों में प्रदेश में हमारी सरकार होगी तब दुर्गा सोरेन की हुई संदिग्ध मौत की जांच करवाएंगे। अभी तो पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ही जेल के अंदर हैं। आने वाले दिनों में और भी कई लोग अंदर नजर आएंगे।
वहीं, लोकसभा प्रत्याशी बदले जाने के सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह पार्टी और नेतृत्व का निर्णय होता है। सिर्फ प्रत्याशी बदलने से चुनावी समीकरण नहीं बदलता।
विभाग ने 746 घरों में मारा छापा....
10 Apr, 2024 07:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। कोल्हान के तीनों जिलों में मंगलवार को बिजली विभाग ने छापेमारी अभियान चलाया।
जानकारी देते हुए जमशेदपुर एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि कोल्हान के घाटशिला, मानगो, जमशेदपुर, चाईबासा, चक्रधरपुर, सरायकेला, आदित्यपुर विद्युत डिवीजन के 746 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 103 लोगों पर बिजली चोरी का मामला विभिन्न थाना में दर्ज कराया गया।
17 लाख 92 हजार 734 रुपये जुर्माना वसूला गया
आरोपितों से 17 लाख 92 हजार 734 रुपये जुर्माना के तौर पर वसूला गया। जमशेदपुर सर्किल में जहां 465 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 65 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। जिनसे 12 लाख 83 हजार 166 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
दूसरी ओर चाईबासा सर्किल में 281 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें 38 लोगों पर एफआइआर दर्ज कराया गया। जिनसे पांच लाख 95 हजार 68 रुपये का जुर्माना वसूला गया। विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने आम जनता से अपील किया कि वह अपने बकाया बिजली बिल जल्द से जल्द जमा कर दें ताकि थाना कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना पड़े।
पति ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी फरार....
10 Apr, 2024 07:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र रामदेव बागान निवासी करण सिंह ने आपसी विवाद में पत्नी अमनदीप कौर उर्फ कोमल पर फायरिंग कर दी, जो उसके पैर को जख्मी करते हुए आरपार हो गई। घटना के बाद आरोपित भाग निकला।
घायल को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया। सूचना पर सिटी डीएसपी सुधीर कुमार घटनास्थल और एमजीएम अस्पताल पहुंचे। महिला से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला आरोपित अपराधी पूरन चौधरी का सहयोगी है और आपराधिक मामलों में वह जेल भी जा चुका है।
गोलमुरी थाना में उसके विरुद्ध जानलेवा हमले की प्राथमिकी दर्ज है। आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज है। सिटी डीएसपी ने बताया कि मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का है।
क्या है पूरा मामला
इधर, अमनदीप ने बताया कि उसने करण के साथ साल 2017 में प्रेम विवाह किया था। पति आपराधिक प्रवृत्ति का है जिस कारण वह अपने मायके में रहती है, जबकि पति पड़ोस में ही रहता है। अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता है। कई बार मारपीट भी की।
मंगलवार को वह अपने तीन साल की बेटी के साथ मनसा पूजा के लिए बाजार जा रही थी तभी रास्ते में ही करण ने रोका और मारपीट शुरू कर दी। विरोध किया तो पिस्तौल निकाल पैर के पास गोली मार दी। पुलिस आरोपित के पूरन चौधरी के सहयोगी होने की जांच कर रही है।
भू-माफियाओं का नहीं कम हुआ मनोबल....
10 Apr, 2024 07:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिद्धौर (चतरा)। चतरा के गिद्धौर प्रखंड स्थित पांडेमहुआ के खाता 150 रकबा करीब 13 एकड़ सरकारी गैरमजरुआ जमीन है। यहां तक की अंचल कार्यालय द्वारा उक्त जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण कार्य के साथ-साथ खरीद बिक्री पर रोक लगाई गई है, परंतु रोक के बावजूद भू-माफियाओं पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है।
बताया जाता है कि भूमाफियाओं का मनोबल कितना बढ़ गया है कि अंचल द्वारा निर्गत नोटिस को कागज के टुकड़ा समझते हैं। रोक को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा कई बार नोटिस जारी की गई है, परंतु इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। अंचल निरीक्षक हो या राजस्व कर्मचारी कोई भी उक्त स्थल पर जाते हैं तो भी उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है।
जमीन पर अवैध रूप से निरंतर मकान का निर्माण जारी
बहरहाल, उक्त जमीन पर अवैध रूप से निरंतर मकान का निर्माण जारी है, जबकि कब्जा करने को लेकर कई भू-माफिया रात के अंधेरे में निर्माण कार्य कर रहे है। वैसे में सरकारी जमीन दिन प्रतिदिन अतिक्रमण की भेंट चढ़ते जा रहा है।
ऐसा मानना है कि यदि इस पर जल्द रोक नहीं लगाई गई तो आने वाला दिन में सरकारी जमीन ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा। ग्रामीणों ने वैसे भूमाफियाओं व अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध अतिक्रमण वाद चलाने की मांग किया है, जबकि जिला प्रशासन से इसकी जांच करते हुए अतिक्रमण मुक्त करने की भी मांग की है।
BJP सांसद निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर तंज....
10 Apr, 2024 06:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मधुपुर। झारखंड के मधुपुर में भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने मंडल अध्यक्षों के साथ बूथ स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बूथ पर विजय हासिल करने को लेकर बैठक में सारी चीजें तय कर ली गई हैं।
वहीं, विपक्ष से उम्मीदवार नहीं होने के सवाल पर निशिंकात दुबे ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से और जमानत जब्त हो जाने के भय से उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर रही है।
उन्होंने सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, फुरकान अंसारी, इरफान अंसारी हार के डर से चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं। प्रदीप यादव पर आपराधिक मामला दर्ज है। इसलिए, कांग्रेस उस पर भी सोच रही है।
केंद्रीय नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर हुई बैठक- निशिकांत
बैठक में सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश पर यह बैठक की गई है। बैठक में सभी मंडल के अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ सभी बूथों पर पार्टी के स्थित को लेकर चर्चा की गई। साथ ही पिछले चुनाव व आने वाले चुनाव का तुलनात्मक अध्ययन भी किया गया।
उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से सभी बूथों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। किस प्रकार सभी बूथों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित हो, कार्यकर्ता किस प्रकार काम करें, उस पर चर्चा की।
मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता हरि भाई पटेल, अनुकांत दुबे, जिला अध्यक्ष सचिन रवानी, नप के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, विधानसभा सह संयोजक भोला भाई पटेल समेत मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे।
विधायक प्रदीप यादव ने कोर्ट में जमा किए बीमारी के कागजात....
10 Apr, 2024 06:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुमका। आप विधायक प्रदीप यादव के बीमार होने का पर्चा तो दिखा रहे हैं, लेकिन इसमें डॉक्टर के बेड रेस्ट का कोई जिक्र नहीं है। बेड रेस्ट की सलाह तो दी गई होगी। 22 अप्रैल को विधायक सशरीर उपस्थित हों या फिर बेड रेस्ट की सलाह वाला पर्चा कोर्ट में जमा करें। ऐसा नहीं होने पर बेल बॉन्ड रद्द कर दिया जाएगा।
यह टिप्पणी बुधवार को छेड़खानी के मामले में आरोपित पोड़ैयाहाट के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की ओर से कोर्ट में जमा किए बीमारी के कागजात देखने के बाद तृतीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मण प्रसाद की अदालत ने की।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, देवघर की एक महिला ने 20 अप्रैल 2019 को तत्कालीन झाविमो विधायक (अब कांग्रेस में) पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव पर छेड़खानी का आरोप लगाया था। देवघर थाना में दुष्कर्म के प्रयास समेत सात धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि, केस होने के दो माह के बाद विधायक को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई।
अब यह केस दुमका की अदालत में गवाही पर चल रहा है। हर गवाही में विधायक को उपस्थित रहना है। बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान विधायक के अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता ने उनके पीए देवेंद्र पंडित की ओर से बताया कि बीमारी की वजह से विधायक उपस्थित नहीं हो सके हैं।
चिटठा देखने के बाद अदालत ने क्या कहा
अधिवक्ता चल रही दवाओं का लंबा चिटठा अदालत में पेश किया। चिटठा देखने के बाद अदालत ने कहा कि अगर विधायक बीमार चल रहे हैं तो डाक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी होगी। उसका पर्चा कहां है।
इस पर वकील ने कहा कि पर्चा लाना भूल गए। अदालत ने आदेश दिया कि 22 अप्रैल को विधायक सशरीर उपस्थित हो या फिर डॉक्टर के बेड रेस्ट की सलाह का पर्चा जमा करें। ऐसा नहीं होने पर बेल बांड रद कर गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया जाएगा।
हेडमास्टर के कक्ष में गप्पे मार रहे थे शिक्षक, अचानक पहुंच गए अधिकारी....
9 Apr, 2024 07:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट की वस्तुस्थिति की पड़ताल करने को लेकर राज्य स्तरीय टीम का विभिन्न जिलों के स्कूलों में निरीक्षण मंगलवार को भी जारी रहा। निरीक्षण के क्रम में गड़बड़ियां पाए जाने पर तीन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा टीम ने की।
वहीं, एक स्कूल में शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के कक्ष में गप्पें मारते पकड़े जाने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं 14 शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने की अनुशंसा की गई है। अनुशंसा मिलने के बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया।
15 दिनों में स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश
समीक्षा के दौरान राज्य स्तरीय टीम ने शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और वार्डन को प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अनुपालन में लापरवाही बरतने के मामले में फटकार लगाते हुए 15 दिनों के अंदर स्कूलों की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया।
जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई की अनुशंसा भेजी गई है, उनमें जिला स्कूल दुमका, आरके माध्यमिक स्कूल, नाला, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, भंडरिया, गढ़वा, प्लस टू हाई स्कूल, गिरिडीह सम्मिलित हैं। चारों स्कूलों के प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध शोकाज नोटिस भी जारी किया गया है।
इसी तरह कार्य में लापरवाही बरतने और निर्देशों की अवहेलना करने के मामले में राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, भंडरिया (गढ़वा) के 14 शिक्षकों के वेतन को अगले आदेश तक रोकने की अनुशंसा टीम ने की है। औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने इस स्कूल में शैक्षणिक कदाचार के मामले में प्रधानाध्यापक को दोषी पाया।
14 शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन पर रोक
निरीक्षण के दौरान स्कूल में मौजूद सभी शिक्षक कक्षा संचालन के बजाय प्रभारी प्रधानाध्यापक के कक्ष में गप्पें मारते देखे गए। सिर्फ 12वीं कक्षा में उपस्थित केवल आठ छात्रों को एक शिक्षिका द्वारा पढ़ाया जा रहा था।
राज्य स्तरीय टीम ने सभी शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनहीनता की रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद राज्य शिक्षा परियोजना द्वारा सभी 14 शिक्षकों एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के वेतन को अगले आदेश तक रोकने का आदेश जारी किया गया।
इन शिक्षकों के विरुद्ध नियमानुसार विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। इधर, राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने निरीक्षण मेें किसी प्रकार की नरमी नहीं बरतने के निर्देश सभी टीम को दिए हैं।
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में भी लापरवाही
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में सम्मिलित है। लेकिन सिमडेगा गई राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एसएस 2 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में टाइल्स, ग्रिल, वायरिंग का जीर्णोद्धार आवश्यक है। टीम ने विद्यालय के जीर्णोद्धार का निर्देश दिया।
बॉर्डर पर 6 बाइकों से 11 लाख बरामद....
9 Apr, 2024 07:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पोटका। झारखंड-ओडिशा बॉर्डर के रसूनचौपा चेक पोस्ट पर मंगलवार के दोपहर छह बाइकों को ओवरलोडिंग के कारण रोका गया। इस दौरान सभी बाइकों की जांच की गई तो 11.16 लाख रुपये नगद बरामद किए गए।
बाइकों में इतने भारी नगदी को देखकर एसएसटी टीम के होश उड़ गए। ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट दुर्गा चरण पड़िया ने तुरंत बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी एवं उड़न दस्ता टीम को इसकी सूचना दी सूचना पाकर उड़ान दस्तक के टीम अनिल कुमार के नेतृत्व घटनास्थल पर पहुंचे।
लोकसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान तेज
एसएसटी टीम द्वारा सारे बाइकों से बराबर रुपए की गिनती शुरू हुई। नगदी की गिनती से टीम के होश उड़ गए कि इतनी भारी रकम लेकर बाइकों में कैसे आया। घटना के संबंध में एसएसटी टीम के दुर्गा चरण पाड़िया ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार जांच अभियान को तेज की गई थी।
इसके फलस्वरूप ओडिशा से 6 बाइकों में महिला समेत 7 लोग सवार होकर बंगाल जा रहे थे। इस दौरान बाइकों में पावरोटी और अन्य सामान लदे हुए थे। शक के आधार पर सारे बाइक को रोका गया और बारी-बारी से जांच की गई।
पावरोटी के बीच में सभी बाइकों में नगदी पाए गए
इस दौरान पावरोटी के बीच में सभी बाइकों में नगदी पाए गए। इस दौरान उड़नदस्ता टीम के समक्ष पैसे की गिनती की गई तो पाया गया की कुल 11.16 लाख रुपये हैं। वहीं, सभी ने बताया कि ओडिशा में तीन महीने से पावरोटी बेचकर अपने घर वापस बंगाल लौट रहे थे।
पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी एवं डीएसपी संदीप भगत द्वारा लगातार अंतर जिला चेक पोस्ट एवं झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर बने चेक पोस्ट का लगातार औचक निरीक्षण कर रहे थे। वहीं, कड़ी जांच को लेकर लगातार द्वारा कहा जा रहा था। इसी के परिणाम स्वरूप भारी मात्रा में रुपये बरामद हुए।
JPSC ने जारी किया सिविल सेवा परीक्षा का Answer-Key....
9 Apr, 2024 07:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। JPSC Civil Service Exam 2017 झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता बैकलॉग परीक्षा-2017 का अंतिम मॉडल उत्तर जारी कर दिया है। आयोग ने पूर्व में जारी औपबंधिक मॉडल उत्तर में 17 प्रश्नों के उत्तर में संशोधन किया है। पूर्व में जारी इन प्रश्नों के उत्तर गलत थे।
अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग ने उन प्रश्नों के उत्तर में संशोधन किया है। आयोग ने औपबंधिक मॉडल उत्तर पर अभ्यर्थियों से पांच फरवरी तक आपत्तियां मांगी थीं।
दो प्रश्नों में सभी अभ्यर्थियों को मिलेंगे दो-दो अंक
आयोग ने जिन प्रश्नाें के उत्तर में संशोधन किया है, उनमें 11 प्रश्न सामान्य अध्ययन के पहले प्रश्नपत्र तथा छह प्रश्न सामान्य अध्ययन के दूसरे पत्र के हैं। वहीं, पहले प्रश्नपत्र के एक प्रश्न में हिंदी एवं अंग्रेजी में भिन्नता थी। इसी तरह दूसरे प्रश्नपत्र के एक प्रश्न के सभी विकल्प गलत थे।
आयोग ने इन दोनों प्रश्नों में सभी अभ्यर्थियों को दो-दो अंक देने का देने का निर्णय लिया है। यह परीक्षा इसी वर्ष 21 जनवरी को आयोजित की गई थी। अंतिम मॉडल उत्तर जारी होने के बाद इस परीक्षा का परिणाम जल्द प्रकाशित हो सकता है। बता दें कि यह परीक्षा विज्ञापन जारी होने के छह वर्ष के बाद आयोजित हुई है।
झारखंड के इस स्टेशन पर रुकेंगी कई ट्रेनें....
9 Apr, 2024 07:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोकारो। झारखंड के बोकारो में श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र सत्संग उत्सव मनाया जाएगा। इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व रेलवे ने गिधनी रेलवे स्टेशन पर 11 अप्रैल से लकेर 17 अप्रैल तक उत्सव में शामिल होने वाले लोगों के लिए ट्रेनों का अस्थायी ठहराव का आदेश दिया है।
जारी आदेश के तहत 12813 हावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस, 12814 टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस,12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस,12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस, ·22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, 22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस तथा 22892 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा।
वहीं 18033 हावड़ा-घाटशिला मेमू एक्सप्रेस तथा 18034 घाटशिला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस का भी शनिवार को परिचालन होगा।
मरम्मत कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के अंतर्गत मरम्मत का कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार आद्रा-खड़गपुर-आद्रा मेमू 24 से 29 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
शालीमार-भोजूडीह-शालीमार अरण्यक एक्सप्रेस 25 से 27 अप्रैल, खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 25 से 29 अप्रैल , आद्रा-गारबेटा-आद्रा मेमू स्पेशल 27 से 29 अप्रैल, आसनसोल-हल्दिया-आसनसोल एक्सप्रेस 27 से 29 अप्रैल , आसनसोल-दीघा-आसनसोल एक्सप्रेस 28 अप्रैल, रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस एवं 28 29 अप्रैल को भाया कोटशिला-पुरुलिया-चांडिल-टाटानगर-खड़गपुर के रास्ते चलेगी।
गुस्सैल बहू की अजीबोगरीब हरकत....
9 Apr, 2024 06:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह। मामूली बात को लेकर हुई पारिवारिक विवाद में बहू के कोपभाजन का शिकार सास को होना पड़ा। बहू रीना देवी ने आपसी विवाद से तनाव में आकर चूल्हे पर खौल रहा चावल व माड़ से भरी डेगची सास के ऊपर उड़ेल दी। इससे सास करीब 60 वर्षीय अतिया देवी झुलस कर गंभीर हो गई।
माड़ के छींटे से दूसरी बहू भी हुई जख्मी
घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गादीश्रीरामपुर गांव में मंगलवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे द्वारिका साव के घर में घटित हुई। इस घटना में गरम माड़ का छींटा पड़ने से अतिया की दूसरी बहू करीब 35 वर्षीय चांदनी देवी भी मामूली रूप से जख्मी हुई है।
घटना के बाद दोनों को स्वजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। इलाज के बाद गंभीर स्थिति में रहने वाली अतिया काे सदर अस्पताल में रखा गया है जबकि चांदनी को छुट्टी दे दी गई है।
बहू ने गुस्से में खोया आपा
बताया जाता है कि रीना अपनी सास व गोतनी से अलग रहती है। मंगलवार की सुबह किसी बात को लेकर रीना के साथ सास अतिया का विवाद हुआ। इसके बाद गुस्से में आकर रीना ने माड़ उड़ेलने की करतूत की। महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
झारखंड में त्रिकुट पर्वत पर जल्द बनेगा नया रोप-वे....
9 Apr, 2024 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देवघर। Trikut Mountain Ropeway पर्यटन क्षेत्र विकसित हों। खूबसूरत वादियां पर्यटकों को बरबस अपनी ओर खींच ले। पर्यटकों का निरंतर वहां आना जाना लगा रहे तो वह शहर, वह प्रदेश आर्थिक रूप से संबल होने लगता है। किसी प्रदेश या देश का अर्थतंत्र इसी रास्ते सुदृढ़ होकर उसे विकसित बनाने में मददगार होता है।
झारखंड का एकमात्र रोप-वे देवघर के त्रिकुट पर्वत पर है। यह काफी रोमांचकारी था। कारण सतह से 44 डिग्री पर पहाड़ की चोटी से जुड़ा था। दो साल से पर्यटक यहां नहीं आ रहे हैं।
इस बीच सुखद सूचना यह आयी है कि त्रिकुट पर्वत पर अब नया रोप-वे बनेगा। यह विशेषज्ञ की सलाह पर पर्यटन विभाग ने विचार किया है। सरकार इस विचार को फैसले में परिणत करने की तैयारी की रही है। अभी विशेषज्ञों ने बातचीत में अपना पक्ष रखा है, जिसमें रोप-वे के ऑन द स्पॉट निरीक्षण को आधार बताया है।
रोप-वे परिचालन का आधार पीलर कमजोर हो गया- विशेषज्ञ
विशेषज्ञों ने बताया है कि रोप-वे परिचालन का आधार पीलर कमजोर हो गया है। उसके मेटल में दरार आ गई है। तकनीक पुराना हो गया है। वर्तमान में नयी तकनीक आ गई है। पुराने ढांचा को हटाकर नया सेट अप लगाना होगा।
दो साल पहले 2022 की वह दस तारीख थी, तकनीकी खराबी की वजह से परिचालन पर अचानक विराम लग गया था। पर्यटकों को यह खबर सुकून देने वाली होगी कि सरकार इस पुराने ढांचा को हटाकर नया करने के रास्ते पर चलने का मन बना ली है।
पर्यटन विभाग झारखंड में और तीन रोप-वे बनाने के लिए राइटस एजेंसी को सर्वे का काम दिया है, जिसमें रांची के पहाड़ी मंदिर, चतरा के कौलेश्वर पहाड़ और हुंडरू जल प्रपात की खूबसूरत दृश्य को करीब से देखने के लिए रोप वे का स्थल चयन हो चुका है। एजेंसी ने पीपीटी दिखा दिया है। इसमें पहाड़ी मंदिर पर इसी साल रोप वे चालू हो जाएगा। सरकार पहले से इसकी घोषणा कर रखी है।
दस अप्रैल 2022 को रोप वे का शॉफ्ट टूट गया था
दस अप्रैल 2022 को रोप वे का शॉफ्ट टूट गया था, जिसमें कई जिंदगी हवा झूल गयी थी। एक दिन बाद 11 अप्रैल से वायु सेना, आर्मी, आइटीबीपी और एनडीआरएफ ने संयुक्त अभियान चलाया और तीसरे दिन पूराहुआ। इनको स्थानीय जांबाज युवक, जिला प्रशासन की टीम ने पूरा सहयोग किया।
14 घंटा 55 मिनट तक हवा में रेस्क्यू चला था। पहली बार वायु सेना ने हवा में इस तरह का खतरनाक रेस्क्यू किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर नजर बनाए थे। इस घटना में तीन मौत हो गई थी। वायु सेना के जाबांज जवानों ने जान जोखिम में डालकर टीम वर्क से 46 लोगों को सुरक्षित निकालकर जीवन में खुशियां लौटा दी थी।
विशेषज्ञों ने प्रथम दृष्टया अपनी राय दे दी है। लिखित रूप से उनके रिपोर्ट का इंतजार है। विशेषज्ञों ने बताया है कि वर्तमान में जो रोप वे का ढांचा है, वह अब पुराना हो गया है। नयी तकनीक आ गयी है। अब उसके हिसाब से ही नया सेटअप करना होगा। पुराने ढांचा का मरम्मत संभव नहीं है। पीलर के मेटल के अंदर दरार आ गया है। इस दृष्टि से त्रिकुट पर नया रोप वे ही बनाना होगा।- मनोज कुमार, पर्यटन सचिव।
शिक्षा विभाग के अधिकारी पहुंचे स्कूल तो गायब मिले गुरुजी....
8 Apr, 2024 07:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। सरकारी स्कूलों में संचालित प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट की वस्तुस्थिति की पड़ताल के लिए जिलों के भ्रमण में गई पदाधिकारियों की राज्य स्तरीय टीम ने चार जिलों में शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत टीम ने गुमला के 23 शिक्षकों काे नोटिस भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने तथा गुमला, पलामू एवं जामताड़ा के एक-एक शिक्षक का वेतन रोकने की अनुशंसा की है।
झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन के निर्देश पर 24 पदाधिकारियों के नेतृत्व में तीन-तीन सदस्यीय टीम विभिन्न जिलों में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रही है। इस क्रम में सोमवार को कई सरकारी स्कूलों में टीम द्वारा औचक निरीक्षण कर स्कूलों में शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, स्कूल की आधारभूत संरचना, लैब, आदि की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट परिषद को भेजी गई है।
बायोमिट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में शो कॉज नोटिस
टीम ने कई स्कूलों में शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को लापरवाही बरतने एवं परिषद के आदेशों की अवहेलना करने के मामले में दोषी पाया। टीम के निर्देश पर गुमला के 23 शिक्षकों को ई-विद्यावाहिनी पोर्टल में नियमित बायोमिट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करने के मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
इन शिक्षकों को तीन दिन के अंदर जवाब देने काे कहा गया है। टीम ने संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।
गुमला के इन शिक्षकों को नोटिस जारी
गुमला के जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें शशि तिर्की, किरण प्रसाद, पिंटू बाड़ा, अशोक साहू, प्रियंका कुमारी, मोहम्मद असलम, संगीन मिंज, उज्ज्वला मिंज, श्वेता पांडे, ज़ाकिर हुसैन, पुनीत मिंज, फिलसिता टोप्पो, सुधा लकड़ा, अनुपमा केरकेट्टा, शांता जोजवार, रश्मि तिग्गा, ब्रिजेट कुजूर, अभिषेक लकड़ा, महादेव साहू, मुनमुन लकड़ा, हेमंत महतो, नैंसी प्रिया तथा लीना कुजूर सम्मिलित हैं।
शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने की अनुशंसा
इसी तरह गुमला एवं गढ़वा में निरीक्षण के क्रम में टीम इन जिलों के एक-एक स्कूल में लैब कार्यशील नहीं रहने एवं बच्चों की कम उपस्थिति के लिए शिक्षकों को जिम्मेदार माना है। गुमला के कामडारा स्थित कुरकुरा राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय और पलामू के पाटन के राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों और प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन दोनों स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने की अनुशंसा की है।
वहीं, गढ़वा के रमना स्थित आरके प्लस टू हाई स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति पर टीम ने नाराजगी जताते हुए राज्य परियोजना निदेशक को रिपोर्ट भेजी है। टीम ने पाया कि स्कूल में कुल नामांकित बच्चों के अनुपात में प्राथना सभा में बच्चों की उपस्थिति बेहद कम थी। टीम ने इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है।
इधर, जामताड़ा में स्कूलों का निरीक्षण कर रही टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कुंडहितके वार्डन पारुल कुमारी के वेतन रोकने की अनुशंसा की है। टीम की अनुशंसा पर इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।