बिहार-झारखण्ड
महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता को हाईकोर्ट से मिली राहत
4 May, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चंद्रशेखर व जस्टिस अंबुज नाथ की खंडपीठ से राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन और अपर महाधिवक्ता सचिन कुमार को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है।
खंडपीठ ने दोनों के खिलाफ आपराधिक अवमानना याचिका को सुनवाई योग्य नहीं माना और इसे खारिज कर दिया। इस मामले में अदालत ने 23 जनवरी को सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
हाई कोर्ट के जज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी का था आरोप
महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता पर हाई कोर्ट के एक जज के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप था। इसके बाद एकल पीठ ने स्वत: संज्ञान और एक हस्तक्षेप याचिका पर सुनवाई करने के बाद दोनों के खिलाफ आपराधिक अवमानना का नोटिस जारी किया था।
ये है मामला
एकल पीठ ने खंडपीठ के पास अवमानना की कार्यवाही शुरू करने के लिए मामला स्थानांतरित कर दिया था। बता दें कि हाई कोर्ट के जस्टिस एसके द्विवेदी की एकलपीठ में साहिबगंज की तत्कालीन थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत की सीबीआइ जांच कराने के लिए याचिका दाखिल की गई थी। इस पर सुनवाई जारी थी। 13 अगस्त 2021 को महाधिवक्ता ने अदालत को बताया था कि इस केस में आनलाइन सुनवाई के दौरान प्रार्थी के अधिवक्ता का माइक आन रह गया था। इसमें प्रार्थी के वकील मृतक के स्वजन से कह रहे हैं कि इस केस में 200 प्रतिशत जीत होगी और सीबीआइ जांच तय है।
कोर्ट ने जारी किया था नोटिस
महाधिवक्ता ने जज से कहा था कि अब आपको इस केस की सुनवाई नहीं करनी चाहिए। इस आचरण पर अदालत ने दोनों से माफी मांगने को कहा था, लेकिन दोनों ने माफी नहीं मांगी। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया। महाधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता ने नोटिस का जवाब नहीं दिया और न ही इस मामले में किसी सरकारी वकील को ही पेश होने दिया। इसके बाद अदालत ने अवमानना का मामला चलाने के लिए खंडपीठ के पास मामला स्थानांतरित कर दिया था।
गोलघर के पास झुग्गियों में लगी भयंकर आग, करीब 6 गैस सिलेंडर फटे
4 May, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को एक बार फिर भीषण आग लगी है। राजधानी के मध्य क्षेत्र में स्थित गोलघर के पास झुग्गियों में दोपहर को भयंकर आग लग गई। यहां कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए। हालांकि अब पता चला है कि करीब 6 गैस सिलेंडर फटे हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने अब आग पर लगभग काबू पा लिया है।
आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की अभी तक कोई सूचना नहीं है। इससे पहले बताया गया था कि पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ऐसे में आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही थी। जानकारी यह भी मिली कि बीच-बीच में गैस सिलेंडरों के विस्फोट होने की आवाज भी सुनाई दी। बाद में बताया गया कि करीब 6 गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ है। धमाकों की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है। आग लगने के बाद सामने वाली सड़क पर लोगों की भीड़ जुटी रही। वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे रहे।
कोडरमा से होकर छह ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें शुरू
3 May, 2024 02:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में रेल यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कोडरमा के रास्ते 1 मई से छह ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कुछ ट्रेनें इस सप्ताह भी शुरू होंगी। इन विशेष गाड़ियों की सीटें अब भी खाली हैं। यदि आप गर्मी छुट्टी में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो नियमित गाड़ियों के अलावा समर स्पेशल के लिए जून के अंतिम सप्ताह तक टिकट बुक करा सकते हैं।
झारखंड के इन स्टेशनों में दिया गया है ठहराव
झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, मूरी, जमशेदपुर, गोमो जंक्शन, पारसनाथ और कोडरमा में अलग-अलग ट्रेनों का ठहराव दिया गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग भी शुरू हो गई है। 2 मई से रांची से आरा के लिए खुलने वाली गाड़ी में स्लीपर क्लास के कोच भी बढ़ाए गए हैं। मई और जून में अत्यधिक शादियां होती थीं, लेकिन इस बार लगन नहीं होने की वजह से घूमने-फिरने वाले लोगों को राहत मिलेगी।
5 से 30 जुलाई तक चलेगी उदयपुर सिटी कोलकाला समर स्पेशल
डीडीयू, गया, कोडरमा, धनबाद के रास्ते गाड़ी संख्या 09619 उदयपुर सिटी कोलकाता समर स्पेशल 5 मई से 30 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक रविवार को उदयपुर सिटी से दोपहर 2.50 बजे खुलेगी और सोमवार को संध्या छह बजे कोलकाता पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 09620 कोलकाता-उदयपुर सिटी 7 मई से 2 जुलाई तक सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को 3:30 बजे खुलेगी और कोडरमा दोपहर 12:30 बजे, उदयपुर सिटी दूसरे दिन बुधवार को रात 11:15 बजे पर पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित इकानमी के पांच, शयनयान श्रेणी के आठ एवं साधारण श्रेणी के चार कोच होंगे।
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार के अनुसार, 04311 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस 3 मई से 28 जून तक चलेगी। यह हावड़ा से शाम को छह बजे खुलकर कोडरमा रात में 12:45 बजे पहुंचेगी। वहीं देहरादून दूसरे दिन 1:30 बजे पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 04312 देहरादून- हावड़ा प्रत्येक गुरुवार को 2 मई से 27 जून तक चलेगी। देहरादून से दोपहर 11 बजे खुलकर कोडरमा अगले दिन सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी। वहीं हावड़ा दोपहर 3:13 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04681 कोलकाता-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को 2 मई से 27 जून तक चलेगी।
कोलकाता से रात 11:45 बजे खुलकर कोडरमा सुबह सात बजे पहुंचेगी। अगले दिन जम्मूतवी 12:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन जम्मूतवी से रात 11:20 बजे खुलेगी और अगली रात 3:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत
3 May, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत नहीं मिली है। हाई कोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है।
पूर्व सीएम ने ईडी की गिरफ्तारी को बताया था अवैध
हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में अदालत में सुनवाई पूरी होने के बाद 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि इसी मामले में हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर हाई कोर्ट से फैसला नहीं आने का मुद्दा उठाया था।
जमीन के दस्तावजे में नाम न होने का किया था जिक्र
हेमंत सोरेन का कहना था कि जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया है, वह मामला शेड्यूल ऑफेंस का नहीं है। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का कोई मामला नहीं बनता है। उनका कहना है कि बड़गाईं अंचल की जिस विवादित जमीन (Ranchi Land Scam) की बात कही जा रही है, उसके मूल दस्तावेज में उनके नाम का कोई जिक्र नहीं है। 28 फरवरी को इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
चाचा के श्राद्धकर्म में भी शामिल होने के लिए नहीं मिली जमानत
झारखंड हाई कोर्ट से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए जमानत नहीं मिली है। अदालत में उन्हें पुलिस कस्टडी में शामिल होने की छूट प्रदान की है और मीडिया से दूर रहने का निर्देश दिया है। पूर्व सीएम पुलिस कस्टडी में ही अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में छह मई को शामिल होंगे। श्राद्ध कर्म में शामिल होने के बाद पुनः बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जाएंगे। हेमंत सोरेन की ओर से एक दिन की औपबंधिक जमानत मांगी गई थी।
जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई
इधर पूर्व सीएम की जमानत याचिका पर अब कल सुनवाई होगी। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत में बड़गाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन मामले के आरोपित पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका (Hemant Soren Bail) पर इससे पहले बुधवार को सुनवाई हुई। इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को मामले में लिखित जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
अब यात्री एक ही दिन में रांची से दिल्ली तक का सफर कर सकेंगे तय
3 May, 2024 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। इंडिगो एयरलाइंस की सेवा में विस्तार से संबंधित बिंदुओं पर गुरुवार को चैंबर भवन में झारखंड चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों व एयरलाइंस के वरीय पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। इस दौरान चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने रांची से जयपुर, रांची से बागडोगरा टू गुवाहाटी, रांची से रायपुर, गुवाहाटी, सूरत, बनारस, अमृतसर के अलावा देवघर से बंगलुरू व मुंबई के लिए इंडिगो के अधिकारियों से सीधा विमान सेवा शुरू करने की बात कही।
रांची से दिल्ली के लिए सीधी विमान की सेवा
साथ ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची से दिल्ली के लिए अर्ली मार्निंग डिपार्चर व देर रात दिल्ली से रांची के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराने की बात कही। कहा, इससे यात्री एक दिन में ही रांची से दिल्ली आना-जाना कर सकेंगे। इस क्रम में उन्होंने इंडिगो की सर्वोत्तम सेवा की प्रशंसा की।
किराये में रियायत देने पर भी हुई चर्चा
सिविल एविएशन उप समिति के चेयरमैन डा. अभिषेक रामाधीन व श्रवण राजगढ़िया ने हवाई किराया को संतुलित रखने की बात कही। कहा, किराये को लेकर यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा कारपोरेट पैसेंजर्स, जो बिना लगेज के सफर करते हैं, उन्हें किराये में छूट देना चाहिए। साथ ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित पैसेंजर व दिव्यांगों को भी किराये में रियायत देने की पहल होनी चाहिए।
रांची से इंटरनेशनल फ्लाइट की भी हो सुविधा
सह सचिव शैलेश अग्रवाल ने इंडिगो के अधिकारियों को अपनी मांगों से अवगत कराया। उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस के विमानों में हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने व रांची से दुबई, सिंगापुर, बैंकाॅक के लिए इंटरनेशनल विमान शुरू करने की बात कही।
सावन में रांची से बड़े एयरक्राफ्ट का संचालन
चैंबर के सदस्यों ने इंडिगो एयरलाइंस के रांची-लखनऊ विमान सेवा के बंद होने से हो रही परेशानी, फेयर प्राइस पर कंट्रोल रखने, सावन मेला के समय रांची से बड़ा एयरक्राफ्ट ऑपरेट करने व रांची एयरपोर्ट पर बैगेज स्क्रीनिंग के लिए इंस्टाल्ड सिस्टम को जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही। इंडिगो एयरलाइंस के वरीय अधिकारियों ने चैंबर की ओर से दिए गए सुझावों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। सभा का संचालन सह सचिव अमित शर्मा ने व धन्यवाद ज्ञापन सिविल उप समिति के चेयरमैन श्रवण राजगढ़िया ने किया।
मौके पर ये रहे उपस्थित
मौके पर चैंबर उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, कार्यकारिणी सदस्य डा. अभिषेक रामाधीन, प्रवीण लोहिया, संजय अखौरी, नवजोत अलंग, सदस्य श्रवण राजगढ़िया, राजीव चौधरी, अमित अग्रवाल, प्रमोद चौधरी, जेडी लुईस, दिलीप कुमार, संजीव पोद्दार, अंकिता वर्मा, कौशल मित्तल इत्यादि उपस्थित थे।
हाई अलर्ट पर रांची पुलिस, सुरक्षा में सात आईपीएस और दर्जनों डीएसपी तैनात; हर चीज़ पर कड़ी नज़र रखना.....
3 May, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे को देखते हुए रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने देर रात तक हाई लेवल मीटिंग करने के बाद पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
शहर के चप्पे-चप्पे जवान रहेंगे तैनात
एसएसपी चंदन सिन्हा ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात कर दिया है। प्रधानमंत्री की वापसी तक सभी जवान हाई अलर्ट पर रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में सात आईपीएस अधिकारी, दर्जनों डीएसपी और सैकड़ों इंस्पेक्टर, दर्जनों मजिस्ट्रेट, अंचल अधिकारी के अलावा तीन हजार जवानों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक जितने भी बड़े भवन हैं, उसके ऊपर जवानों की तैनाती की गई है।
होटल व लॉज की जमकर की जा रही चेकिंग
इसके अलावा सभी होटल और लाॅज में चेकिंग कर ठहरने वाले लोगों का सत्यापन करने का आदेश है। चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग हो रहा है। एसएसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों से कहा है कि हर वाहन की चेकिंग होनी चाहिए। जो भी संदिग्ध लगे उसे तुरंत थाना ले जाएं और उसका सत्यापन करने के बाद उसे छोड़ें। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मियों को आदेश दिया गया है कि वह 24 घंटे कैमरे से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखें।
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक बैरिकेडिंग
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। जिस स्थान पर बैरिकेडिंग की गई है, वहां अतिरिक्त जवानों को रखा गया है। उस इलाके को सीसीटीवी से घेर दिया गया है। शहर के सात थाना, एयरपोर्ट, डोरंडा, जगन्नाथपुर, अरगोड़ा, कोतवाली और सुखदेव नगर थाना में अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है। इन्हीं थाना क्षेत्रों से प्रधानमंत्री का काफिला गुजरेगा।
पुलिस के हर वाहन पर रहेगा स्टीकर
प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए आदेश निकाला गया है कि पुलिस के वाहनों पर स्टीकर लगा रहना चाहिए। ताकि इसकी पहचान हो सके कि वाहन पुलिस का है। इसके अलावा दर्जनों जगह पर वाॅच टावर बनाया गया है और और वहां पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी वाच टावर से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक नो फ्लाई जोन घोषित
पुलिस ने एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक के आसपास के 500 मीटर की दूरी तक के इलाकों को नो फ्लाइजोन घोषित किया गया है। तीन मई की सुबह पांच बजे से लेकर चार मई की रात 11 बजे तक धारा 144 लागू कर दिया गया है।
आज रांची आते-आते कई रास्ते बंद रहेंगे
3 May, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को दो दिवसीय झारखंड दौरे (PM Modi Jharkhand visit) पर शाम 6:35 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। संभवत: प्रधानमंत्री के आगमन से कुछ देर पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हरमू बाइपास रोड होते हुए रातू चौक तक सड़क मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा।
नतीजतन आम लोगों को संबंधित मार्ग से होकर आवागमन करने में परेशानी होगी। इसलिए आम लोग संध्या चार बजे से पूर्व वैकल्पिक मार्ग को अपनाएं। कांके रोड से हरमू रोड होकर बिरसा चौक जाने वाले वाहन चालक कांके रिंग रोड होकर नया सराय होकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाएं।
पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर आने वाले वाहन चालक रिंग रोड, कांके रोड, राम मंदिर, मोरहाबादी, बरियातू रोड का इस्तेमाल करें। धुर्वा से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जाने वाले वाहन चालक धुर्वा से सिंह मोड़, सदाबहार चौक, डोरंडा होकर अपने-अपने गंतव्य की ओर जाएं।
हवाई यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रांची आगमन (PM Modi in Ranchi) के दौरान हवाई यात्रा के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने वाले यात्री व हवाई अड्डा से अपने गंतव्य तक जाम से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Ranchi Airport) से अपने गंतव्य की ओर जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग के तहत हेथू-तुम्बागुटू-करमटोली-कुम्हार कुटिया चौक (तूफानी इंक्लेव) मार्ग वाया रिंग रोड-खरसीदाग व दूसरी ओर सदाबहार चौक, नामकुम मार्ग होकर आवागमन करें।
इसी प्रकार, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट जाने वाले यात्री वैकल्पिक मार्ग के तहत हेथू-तुम्बागुटू, बड़काटोली, चंदाघासी वाया भुसूर (प्राथमिक विद्यालय, भुसूर) मार्ग वाया रिंग रोड, आर्मी एविएशन कैंप, एयरपोर्ट मैदान, पोखरटोली नीम चौक, ख्वाजानगर मनीटोला वाया डोरंडा होते हुए या सिंह मोड़ से लटमा रोड होते हुए हेथू से एयरपोर्ट पहुंचें।
6:35 से पूर्व उड़ान भरने वाले विमान
रांची-बेंगलुरु आइ5 1782 17:10 बजे
रांची-दिल्ली 6ई 2286 17:30 बजे
रांची-दिल्ली आइ5-778 18:30 बजे
6:35 से पूर्व पहुंचने वाले विमान
दिल्ली-रांची आइ5 776 17:55 बजे
चेन्नई-रांची 6ई 6113 18:40 बजे
बेंगलुरु-रांची आइ5 978 18:50 बजे
जल जीवन मिशन में झारखंड सरकार की रुचि नहीं...
3 May, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पर गलत बयानी करने और राज्यवासियों का अपमान करने का आरोप लगाया है।
केंद्रीय मंत्री के बयान को मिथिलेश ठाकुर ने ठहराया गलत
उन्होंने केन्द्रीय मंत्री शेखावत द्वारा मंगलवार को जमशेदपुर में दिए उस बयान का खंडन किया है जिसमें कहा गया है कि झारखंड सरकार जल जीवन मिशन में दिलचस्पी लेती तो खेतों को मिलता पानी। जानबूझकर जल जीवन मिशन के कार्यों को रोक रही है राज्य सरकार। यह आरोप पूर्णतः बेबुनियाद और निराधार है।
शेखावत को नहीं झारखंड की भौगोलिक स्थिति की जानकारी
मंत्री ठाकुर ने कहा कि राज्य के भाजपा सांसदों को केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को बताना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार में अप्रैल, 2019 तक झारखंड राज्य में मात्र 5 प्रतिशत घरों में नल के माध्यम से जलापूर्ति होती थी। यह राज्य और पेयजल विभाग हमारी सरकार को किस स्थिति में मिली थी, यह किसी से छिपी नहीं है। केन्द्रीय मंत्री को झारखंड राज्य की भौगोलिक स्थिति, दुगर्म पहाडी क्षेत्रों तथा दूर-दूर बसे टोलों की भी जानकारी नहीं है।
शेखावत पर ठाकुर का पलटवार
साथ ही 2 वर्ष कोरोना काल की विभिषिका से बाधित हुआ। मंत्री शेखावत को यह ज्ञात होना चाहिए कि जल जीवन मिशन के तहत नल के माध्यम से ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है न कि सिंचाई हेतु खेतों को पानी उपलब्ध कराना। फिर किन कारणों से केन्द्रीय मंत्री ने गलत वकतव्य दिया है, यह उनको बताना चाहिए। मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन की योजनाओं में खर्च होने वाली राशि में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार का अनुपात 50:50 है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के एक माह गुजर जाने के बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रांश की राशि अभी तक विमुक्त नहीं की गई है
कल्पना सोरेन का भाजपा पर हमला, कहा......
2 May, 2024 07:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने अपने पति की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि उनके पति के गिरफ्तार होने के बाद जेएमएम और उनके परिवार को गहरा आघात लगा है। उन्होंने कहा कि झुकना हम आदिवासियों के डीएनए में नहीं है और हेमंत सोरेने अब और भी ज्यादा मजबूत होकर उभरेंगे।
‘हेमंत सोरेन को षडयंत्र के तहत जाल में फंसाया गया’
जेएमएम नेता ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और अब हम हेमंत के जमानत पर बाहर आकर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने का इंतजार कर रहे हैं। कल्पना ने कहा कि उनके पति को भाजपा ने षडयंत्र रचकर जाल में फंसाया और विपक्ष को दबाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
‘भाजपा का काम सिर्फ झूठ बोलना’
कल्पना ने ने सवाल पूछा कि जिस तरह से गरीबों, आदिवासियों और दलितों के लिए काम करने वाले विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करवाया जा रहा है, उससे संविधान की रक्षा कैसे होगी? उन्होंने कहा कि भाजपा का काम सिर्फ झूठ बोलना है और इस बार झारखंड की जनता का केंद्र सरकार के खिलाफ गुस्सा साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार राज्य के संसाधनों को लूटने वाली भाजपा को जनता द्वारा राज्य से बाहर कर दिया जाएगा। अपने पति की गिरफ्तारी पर कल्पना सोरेन ने कहा कि आखिर किस वजह से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा विपक्ष द्वारा शासित राज्यों में कार्रवाई की जा रही है।
‘झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं’
परिवार में कथित विवाद और सीता सोरेन के पार्टी छोड़ने पर कल्पना ने कहा कि उनके परिवार में पूरी एकता है और जेएमएम से अलग होने का फैसला सीता सोरेन का ही था। 48 वर्षीय जेएमएम नेता ने कहा कि उन्हें राजनीति कभी भी पसंद नहीं रही, लेकिन परिस्थितियों ने उन्हें इसमें धकेल दिया। उन्होंने कहा कि वह अन्याय और तानाशाही ताकतों के खिलाफ लड़ेंगी क्योंकि झुकना आदिवासियों के डीएनए में नहीं है और इसी वजह से हेमंत सोरेन ने अपने मूल्यों से समझौता करने के बजाय जेल जाना पसंद किया।
‘हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी’
कल्पना के आगे कहा कि ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित थी क्योंकि भाजपा उन्हें अपने साथ शामिल करने की योजना बना रही थी। उन्होंने आगे कहा कि हेमंत की गिरफ्तारी केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपमानित करने की योजना का हिस्सा है, इसलिए इसका करारा जवाब मिलेगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।
ट्रक से लगभग 68 लाख का गाँजा ज़ब्त
2 May, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना | सीमा शुल्क, आयुक्तालय पटना के अंतर्गत निवारण शाखा मुख्यालय पटना के अधिकारियों द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक संख्या JH09AH5331 की तलाशी के दौरान बेतिया कस्टम्स सर्किल कार्यालय के समीप अवैध रूप से छिपाकर लाए जा रहे गांजा को ट्रक सहित आज मंगलवार को सीमा शुल्क के अधिकारियों ने जब्त किया।
अनीश गुप्ता, अपर आयुक्त सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना को यह गुप्त सूचना मिली थी कि, उत्तर प्रदेश-बिहार के बॉर्डर के रास्ते गांजे की एक बड़ी खेप को बिहार में प्रवेश कराने की योजना तस्करों द्वारा बनाई गई है। इस गुप्त सूचना के आधार पर अपर आयुक्त के निर्देश पर सीमा शुल्क निवारण मुख्यालय पटना और बेतिया कस्टम्स सर्किल के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई । इस टीम के अधिकारियों ने ट्रक संख्या JH09AH5331 को पीछा करते हुए लौरिया टोल प्लाजा के पास अवरोध करते हुए पकड़ लिया।
ट्रक की सघन तलाशी के दौरान अधिकारियों ने पाया कि, ड्राइवर के केबिन में गुप्त रूप से बने तहखाने में छिपाकर अवैध रूप से गांजा ले जाया जा रहा था।
जब्त किये गए गांजा का वजन लगभग 136 किलोग्राम है जिनका अनुमानित मूल्य 68 लाख 5 हजार के करीब है। जबकि जब्त किए गए ट्रक का अनुमानित मूल्य 17 लाख 50 हजार है। इस तरह कुल जब्ती का अनुमानित मूल्य 85 लाख 55 हजार है।
उपरोक्त गांजा को NDPS Act-1985 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है। इस दौरान ड्राइवर और उसके सहयोगी से अधिकारियों ने कड़ाई से पूछताछ की और उनकी संलिप्तता स्वीकार करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की कार्रवाई और न्यायिक हिरासत के लिए सक्षम न्यायालय को अनुरोध किया गया है।
कुछ समय पहले ही चुनाव आयोग के द्वारा पटना में आयोजित मीटिंग में यह दिशानिर्देश दिया गया था कि प्रतिबंधित पदार्थो के तस्करी को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई को तीव्र गति प्रदान की जाए । पिछले कुछ समय से सीमा शुल्क आयुक्ततालय पटना के द्वारा तस्करी के खिलाफ सघन एवं व्यापक अभियान छेड़ा गया है और इसके फलस्वरूप तस्करी के अनेकों सामान जब्त किये गए हैं। अधिकारियों ने बताया की फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उपरोक्त जब्त गांजे के अवैध रूप से परिचालन में कौन-कौन लोग शामिल हैं। ये सारी कार्रवाई डॉ यशोवर्धन पाठक, आयुक्त, सीमा शुल्क (निवारण) पटना के मार्गदर्शन में पटना निवारण शाखा मुख्यालय के सहायक आयुक्त प्रकाश सहाय के नेतृत्व में की गई। जिसमें दिलीप कुमार, सुबोध कुमार मिश्रा, मोo मुमताज सभी अधीक्षक तथा मनीष कुमार, निरीक्षक ने मुख्य भूमिका निभाई। आयुक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से इसका कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त अन्य विभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक काम में भविष्य में भी बेहतर समन्यवय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि पर पूर्णविराम लग सके।
गया में मारपीट, पुलिस को 2 अपराधियों से एक कट्टा और 2 कारतूस मिले
2 May, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गया । गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र से देसी कट्टा और गोली के साथ 2 अपराधी पकड़े गए हैं। अपराधी किसी व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 अपराधियों को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी विधी व्यवस्था खुर्शीद आलम ने दावा किया कि एक के पास से एक कट्टा और 2 कारतूस मिले हैं।
विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि बेलागंज थाना क्षेत्र से 2 को एक देसी कट्टा 2 जिंदा कारतूस व 2 मोबाइल और 24 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी कचनावा गांव के रहने वाले संजय सिंह और डीहा गांव के रहने वाले अजय सिंह हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। डीएसपी खुशीद आलम ने बताया कि 30 अप्रैल को 2 व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ बेलाथाना क्षेत्र में मारपीट कर रहे थे। इस बात की सूचना मिली तो पुलिस तेजी से मौके पर पहुचीं और मारपीट कर रहे 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों में से एक के पास से एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल बरामद किए गए हैं।
चिराग पासवान बोले- चुनाव के नतीजों से स्पष्ट होगा कि कौन सरप्राइज होगा और कौन नहीं?
2 May, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि जनता उन्हें सबक सिखाएगी रिजल्ट आने दीजिए। तेजस्वी के इस बयान पर चिराग पासवान ने कहा चुनाव के नतीजे आने दीजिए तब स्पष्ट हो जाएगा कि कौन सरप्राइज होगा और कौन नहीं? इस बार वो 2019 से ज्यादा सरप्राइज होंगे।
वहीं अब तक देश में 2 चरणों का चुनाव हो चुका है और तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी अब जोरों पर है। इस बीच यह देखा गया है कि बिहार में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। चिराग पासवान ने कहा कि महागठबंधन के मतदाताओं में कोई उत्साह नहीं है जबकि इसके विपरीत एनडीए के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। एनडीए में नेता व नेतृत्व और नीति सभी हैं जबकि इंडिया गठबंधन में ना नेता है और ना ही नेतृत्व। आलम यह है कि उनका कोई भी नेता प्रचार करने के लिए नहीं निकल रहा है। उन्होंने कहा महागठबंधन में नेता आपसी कलह से जूझ रहे हैं। वो आपस में एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आपस में एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। ऐसे में वो लोग जनता के हितों पर कैसे चर्चा कर सकते हैं। सच्चाई तो यह है कि इन लोगों को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। यह लोग सिर्फ और सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए जनता के हितों से खिलवाड़ कर रहे हैं। राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजद नेताओं के बीच तालमेल और एकता का अभाव है। यह लोग आपस में ही कह रहे हैं कि उन्हें हराने के लिए पार्टी के नेता एनडीए को वोट दे रहे हैं। वहीं लोजपा के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान कल हाजीपुर लोकसभा सीट से नामांकन करेंगे। इस अवसर पर एनडीए के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। नामांकन के लिए चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस को भी न्योता दिया है।
डीएम का निर्देश पटना जिले के सभी स्कूलों में 10वीं तक कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक लगाएं
2 May, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिले के लोग इन दिनों तेज गर्मी और गर्म हवाओं के कारण काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य पर इस मौसम का प्रभाव पड़ रहा है। गर्मी को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी (डीएम) ने जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को प्राथमिक से 10वीं कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 10.30 बजे तक ही लगा ने के निर्देश दिये हैं। वहीं 11वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाओं के शेड्यूल में भी बड़े बदलाव किए हैं। डीएम ने 11वीं और 12वीं की कक्षाओं का समय सुबह 11.30 बजे तक चलाने को कहा है। पटना डीएम की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सुबह 11.30 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में कोई भी कक्षा नहीं लगेगी।
हालांकि शाम 4 बजे के बाद स्कूलों में पढ़ाई हो सकती है लेकिन पटना के किसी भी सरकारी या निजी स्कूल में इस समय के बाद कक्षाएं नहीं लगेंगी। पटना के जिलाधिकारी का यह निर्देश 8 मई तक प्रभावी रहेगा। इससे पहले पटना के डीएम ने 25 अप्रैल को एक आदेश जारी किया था। आदेश में कक्षा 12 तक के स्कूलों में सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक शैक्षणिक गतिविधियां बंद रखने की बात कही गई थी। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जारी की गई भीषण गर्मी और भीषण लू की चेतावनी को देखते हुए यह आदेश दिया गया है।
कल्पना सोरेन ने फिर किया नामांकन....
1 May, 2024 06:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह। गिरिडीह में गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन ने नामांकन किया।
कल्पना सोरेन गिरिडीह समाहरणालय में जिला आपूर्ति अधिकारी सह गांडेय के निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के समक्ष दो सेट में नामांकन दाखिल किया है।
कल्पना सोरेने पहले भी दाखिल कर चुकी हैं नामांकन
इसके पहले भी वह दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हैं। अभी तक गांडेय से कल्पना सोरेन के अलावा अवधेश कुमार सिंह और सईद आलम ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा गुरुवार को नामांकन करेंगे।
इधर, कोडरमा संसदीय क्षेत्र से बुधवार को आइएनडीआइए के उम्मीदवार माले नेता विनोद सिंह के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में झामुमो के बागी नेता सह पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने नामांकन दाखिल किया है।
क्या है नियम
निर्वाची पदाधिकारी गुलाम समदानी के अनुसार, हर प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन दाखिल कर सकता है। कल्पना ने इससे पहले 29 अप्रैल को दो सेट में नामांकन भरा था। संभवतः सेफ साइड के लिए बुधवार को एक बार फिर उन्होंने दो और सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।
चंपई सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना....
1 May, 2024 06:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चतरा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा आरक्षण को समाप्त करने का षड्यंत्र रच रही है। इसलिए लोकसभा चुनाव में 400 के पार सीट लाना चाह रही है। ताकि पूर्ण बहुमत लाकर आरक्षण नीति में छेड़छाड़ कर सके, लेकिन आइएनडीआइए गठबंधन भाजपा के इरादे को कभी पूरा नही होने देगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा 150 सीटों के अंदर ही सिमट कर रह जाएगी। महागठबंधन चतरा लोकसभा ही नहीं, अपितु झारखंड की सभी 14 सीटों पर मजबूती से जीत दर्ज करेगा।
मुख्यमंत्री मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के समर्थन में चतरा कालेज के समीप चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 10 वर्षो में भाजपा झूठ बोलकर और जनता को ठग कर सत्ता में रही है। 2019 में डबल इंजन की सरकार ने 11 लाख गरीबों के राशन कार्ड रद कर दिए।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गांवों के विकास के लिए सांसद ग्राम योजना फिसड्डी साबित हुई। गैस सिलिंडर 1100 से 1200 रुपये में मिल रहा है। भाजपा पूंजीपतियों के लिए राजनीति करती है। प्रदेश में महागठबंधन की सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों में कई विकास कार्य किए हैं। वृद्ध महिलाओं और विधवाओं के लिए पेंशन देने का काम किया। 20 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया।
भाजपा की सरकार में विकास नहीं हुए- सत्यानंद भोगता
इस मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि देश से बेरोजगारी व गरीबी दूर करने के लिए महागठबंधन का साथ दें। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भाजपा ने जनसमस्याओं की बात कभी नहीं की। महागठबंधन की सरकार में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया।
उद्योग मंत्री सत्यानंद भोगता ने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास नहीं हुए। तीसरा चुनाव आ गया है। लेकिन अब तक न तो रेल आई और न ही स्टील प्लांट लगा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश खतरनाक दौर से गुजर रहा है। विकास के नाम पर भाजपा ने सिर्फ राजनीति की है।