बिहार-झारखण्ड
पटना : साध्वी की सरेआम हत्या, लात-घूसों से पीटकर मार डाला
22 May, 2024 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित कबीरपंथी मठ के निकट सोमवार की रात नशे में धुत दो युवकों ने लात-घूसों से एक साध्वी की इतनी पिटाई की कि उनकी उपचार के क्रम में मंगलवार को मौत हो गई। साध्वी सीता सहचरी 45 वर्ष की थीं, वह लंबे समय से मठ में रह रहीं थीं।पटना में पोस्टमार्टम के बाद देर शाम साध्वी को गमगीन माहौल में स्थानीय गंगा घाट पर जलसमाधि दी गई। खुसरूपुर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में फुलवरिया गांव के ही शत्रुघ्न सिंह के चार पुत्रों विक्की सिंह, मोनू सिंह, सोनू सिंह व गौरव सिंह को नामजद किया गया है।चारों घर से फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बताया गया कि मठ के महंत साधु शरण शास्त्री सोमवार की रात पड़ोसी के घर बोरा लाने गए थे। रास्ते में नशे में धुत दो युवकों ने उनके साथ अभद्रता की और निर्वस्त्र करके उनका वीडियो बनाना चाहा। जिसका उन्होंने विरोध किया तो युवक उनकी पिटाई करने लगे।शोरगुल सुन कर मठ की साध्वी सीता सहचरी बचाने दौड़ीं तो युवकों ने उन्हें भी धक्का देकर जमीन पर पटक दिया, जिससे वे अचेत हो गईं। इसके बाद भी युवक रुके नहीं और उनको लात-घुसों से पीटते रहे। बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई।
आलमगीर को लेकर ED का एक और चौंकाने वाला खुलासा
22 May, 2024 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेंडर कमीशन घोटाले में मनी लाॅन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने 14 दिनों की रिमांड पर पूछताछ के बाद मंगलवार को मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत किया। यहां से कोर्ट के आदेश पर दोनों को न्यायिक हिरासत में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया गया है।
टेंडर कमीशन घोटाले में एक पूरा एक गिरोह सक्रिय
ईडी ने कोर्ट को बताया है कि ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाले में इंजीनियर, अधिकारी व मंत्री का एक संगठित गिरोह सक्रिय था।
ईडी ने नमूने के तौर पर जनवरी महीने में पारित 92 करोड़ के 25 टेंडर के ब्यौरे से संबंधित एक पेपर भी कोर्ट में जमा किया है, जिसमें यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि मंत्री आलमगीर आलम ने उक्त सभी 25 टेंडर में कमीशन के रूप में 1.23 करोड़ रुपये लिया था।
इसी पेपर में किसी उमेश नाम के व्यक्ति को 1.75 करोड़ एवं ऑफिस के लिए 3.46 करोड़ रुपये भुगतान होने का जिक्र है।
ईडी की छापामारी में बरामद हुए थे करोड़ों
छह, सात व आठ मई को ईडी की छापामारी में करीब 37.5 करोड़ रुपये जब्त हुए थे। इनमें 32.20 करोड़ रुपये जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित सर सैय्यद अपार्टमेंट से बरामद हुए थे। ये रुपये मंत्री आलमगीर आलम के थे।
जहांगीर आलम संजीव लाल का नौकर है। संजीव लाल के निर्देश पर ही वह रुपये वसूलता था। उस फ्लैट से बहुत से दस्तावेज भी बरामद हुए थे। उनमें कुछ कागजात टेंडर कमीशन से संबंधित भी थे।
मंत्री के लिए एम व आनरेबल मिनिस्टर के लिए एच था कोड वर्ड
अनुसंधान के दौरान यह तथ्य भी सामने आया कि रुपयों का हिसाब रखने के लिए संजीव लाल रिकाॅर्ड रखते थे। इसमें मंत्री के लिए एम व ऑनरेबल मिनिस्टर के लिए एच शब्द का कोड वर्ड में इस्तेमाल करते थे।
इसमें कुछ कागजात ईडी ने नमूने के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत भी किया है। इस वर्ष जनवरी महीने में पास हुए 25 टेंडर में मंत्री आलमगीर आलम को कमीशन में मिले थे एक करोड़ 23 लाख रुपये।
झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव का दौर, कहीं बारिश तो कहीं गर्मी से लोग परेशान
22 May, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची समेत पूरे झारखंड में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज भी रांची में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस दौरान धूल भरी आंधी चलने या बारिश होने की भी संभावना है। राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं 23 मई को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक-एक डिग्री सेल्सियस का इजाफा होने की संभावना है।
झारखंड में कहीं धूप तो कहीं छांव
इसी तरह से चाईबासा, जमशेदपुर और सरायकेला क्षेत्र में बुधवार को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। दोपहर बाद कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा व आंधी की भी संभावना है।
इधर पलामू ,गढ़वा व लातेहार जिला में मंगलवार को आसमान साफ रहा। काफी गर्म हवाएं चलती रहीं। बुधवार को भी यहां मौसम साफ रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
गर्मी से परेशान हुआ गढ़वा
गढ़वा जिले की बात करें, तो यह इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। तेज धूप एवं हीट वेव ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। इससे लोग असहज महसूस करने लगे हैं।
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 43 एवं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस भरे इस मौसम में लोग परेशान रहे।
मौसम में आए बदलाव के कारण इन दिनों सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मरीजों की तादाद बढ़ी है। इससे तेज बुखार,उल्टी, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, कमजोरी, खांसी आदि से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई मरीजों को तो अस्पताल में भर्ती कराने तक की नौबत आ रही है।
सोरेन की जमानत याचिका पर सिब्बल और एएसजी के बीच हुई तीखी बहस
21 May, 2024 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सर्वोच्च न्यायालय से मंगलवार को झटका लगा है। जमीन घोटाले में आरोपी हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत याचिका पर आज सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। उनकी अंतरिम जमानत पर अदालत कल (22 मई) फिर विचार करेगी। वहीं, सुनवाई के दौरान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू और कपिल सिब्बल के बीच तीखी नोक-झोंक हुई।
दोनों पक्षों के वकीलों में हुई तीखी बहस...
बेंच ने जब इस मामले के रूप बारे में पूछा तो कपिल सिब्बल ने कहा कि यह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका है। इसी बीच एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कपिल सिब्बल की बात को बीच में रोक दिया। कपिल सिब्बल ने कहा, कृपया आप बीच में न बोलें।
इसपर एसवी राजू ने कहा,"मैं तो बहस कोर्ट की मदद कर रहा हूं। इस पर कपिल सिब्बल ने कहा, मैं भी कोर्ट की मदद ही कर रहा हूं।"
कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा, "इस मामले पर कल सुनवाई होनी चाहिए तो एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि मामले पर गर्मी की छुट्टी के बाद भी सुनवाई हो सकती है। हालांकि, बेंच ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मामला है। इस मामले पर कल सुनवाई होनी चाहिए।"
इसके बाद एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि अगर मेरे दखलअंदाजी से कपिल सिब्बल को बुरा लगा तो मैं उनसे माफी मांगता हूं।
एएसजी के इस बयान पर जज ने कहा," जब दूसरे पक्ष के वकील दलील दे रहे हों तो आपको शांत रहना चाहिए। इसके बाद बेंच ने कहा कि मामले की सुनवाई कल होगी।"
जांच एजेंसी के केस मजबूत: कोर्ट
हेमंत सोरेन की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि निचली अदालत और उच्च न्यायालय में जो आधार रखे थे वो सुप्रीम कोर्ट में कैसे बदल गए। कपिल सिब्बल के दलील पर कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा, जांच एजेंसी के केस मजबूत हैं।
ट्रेन में यात्रा के दौरान न तोड़े ये नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना और हो जाएगी जेल
21 May, 2024 02:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बक्सर। विभिन्न ट्रेनों में अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ इन दिनों लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। दानापुर डिवीजन के वरीय मंडल रेल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर सोमवार को बक्सर रेलवे स्टेशन पर चलाए गए सघन जांच अभियान के तहत 33 लोगों को विभिन्न आरक्षित कोचों में अनाधिकृत यात्रा करते गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उनके नेतृत्व में सोमवार को विभिन्न ट्रेनों के महिला और दिव्यांग कोचों में अनधिकृत यात्रा करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल एवं सहायक उप निरीक्षक उमेश कुमार राय तथा अन्य कर्मियों के साथ रेल अधिनियम के तहत विभिन्न ट्रेनों की जांच की गई।
एक महीने से ट्रेनों में चेकिंग जारी
उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला कोच में अनधिकृत यात्रा करते 29 व्यक्तियों को तथा दिव्यांग कोच में यात्रा कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों को जुर्माना के लिए रेलवे कोर्ट आरा भेज दिया गया। इस दौरान रेलवे की दंडाधिकारी द्वारा पकड़े गए यात्रियों से बतौर जुर्माना 13,200 वसूल करने के बाद मुक्त कर दिया गया। बताते चलें कि विगत करीब एक महीने से आरपीएफ निरीक्षक के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाते हुए पकड़े जा रहे लोगों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है।
छपरा में बवाल बढ़ने के बाद बंद होने लगीं दुकानें
21 May, 2024 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छपरा। छपरा में गोलीकांड के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भिखारी ठाकुर चौक से शुरू हुआ बवाल अब धीरे-धीरे पूरे शहर में फैलने लगा है। भिखारी ठाकुर चौक पर पुलिस एवं आक्रोशित लोगों के बीच रुक रुककर हो रही झड़प के बाद तरह-तरह की अफवाह फैलने लगी हैं। शहर में पहले अफवाह के बाद व्यवसाय वर्ग अपनी दुकान में बंद करने लगे। शहर के गांधी चौक, कटहरी बाग, मौना गोला रोड, मौना चौक, सलेमपुर चौक एवं नगर पालिका चौक के आसपास के इलाकों में दुकान में बंद होने लगी। व्यवसायिक वर्ग अनहोनी की घटना को लेकर अपनी दुकान बंद करने में जुट गए हैं। बाजार में सन्नाटा पसर गया है। ग्रामीण अंचलों से शहर में बाजार करने पहुंचे व्यवसाय भी वापस लौटने लगे।
विद्यालय पहुंच अभिभावक ले गए बच्चों को
शहर में बवाल होने की सूचना के बाद अभिभावक 11: 30 बजे ही विद्यालय पहुंचकर बच्चों को अपने घर लेकर चले गए। विद्यालय प्रशासन को समझ में नहीं आ रहा था कि जो बच्चे बस एवं रिक्शा से जाते हैं। उन्हें कब भेजा जाए। शहर के विभिन्न विद्यालयों के गेट पर अभिभावकों की भीड़ पहुंच गई। वह अपने बच्चों को लेकर घर जाने लगे।
23 में तक सारण में इंटरनेट सेवा बंद
छपरा में चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मौत के बाद जिला प्रशासन के अनुरोध पर गृह विभाग ने सारण में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि हत्या के बाद जिले में तरह-तरह की अफवाह फैल रही है। जिले में अफवाह न फैले। इसलिए 21 से 23 मई की रात 9:00 बजे तक पूरे सारण जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है।
उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिस कर रही है कार्रवाई
युवक के हत्या के बाद बवाल करने वाले लोगों पर पुलिस शक्ति से कार्रवाई कर रही है। इस संबंध पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि घटना के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है। प्रशासन किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लेने देगी। घटना के बाद माहौल को बिगाड़ना वाले लोगों को पुलिस चिन्हित कर उन पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने आमलोगों से अपील किया कि वह संयम बरतें किसी भी लोगों के बहकावे में ना आएं।
चुनाव के दिन भी हुआ था हंगामा, फार्यारंग व बमबाजी
छपरा शहर के करीमचक मोहल्ला के राहत रोड में मतदान के दौरान मतदाता पर्ची के लिए दो पक्षों के बीच विवाद के बाद शाम में हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग व बमबारी में वकील खां की 17 वर्षीया पुत्री जिन्नत समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हुए थे। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल जिन्नत को की आननफानन में इलाज के लिए की सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पसे पीएमसीएच रेफर कर दिया की गया। घटना में मामूली रूप से ई घायल पांच छह लोगों ने शहर के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इसके बाद भिखारी ठाकुर चौक पर घटना घट गई।
22 जुलाई से शुरू हो रहा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, बिहार में तेज हुईं प्रशासनिक तैयारियां
21 May, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर। Shravani Mela 2024 : कंधे पर गंगा जल से भरा कांवर, भगवा वस्त्र और जुबान पर बोल बम के नारे की गूंज के साथ मदमस्त शिवभक्तों की टोली का विश्व का सबसे लंबा धार्मिक-अध्यात्मिक कारवां देखने का समय बहुत नजदीक आ गया है।
60 दिन निकलेगा शिव भक्तों का कारवां
60 दिन बाद 22 जुलाई से 30 दिन का शिव भक्तों का कारवां निकलेगा। पवित्र सावन मास के वर्षा के बूंद के बीच भागलपुर के सुल्तानगंज में उत्तर वाहिनी गंगा में शिव भक्त गंगाजल लेकर बाबा धाम शिवलोक की ओर निकल पड़ेंगे।
105 किलोमीटर की विश्व प्रसिद्ध लंबी सावनी मेला की यात्रा में केसरिया रंग से पटा बोल बम के गुंज के साथ शिव साधकों के कई रूपों का दीदार होगा। न कुछ पाने की चाहत दिखेगी और न कुछ खोने का गम ही होगा। शिव में जीवन दर्शन दिखेगा।
प्रशासनिक तैयारी को लेकर लगातार हो रहीं बैठकें
सावनी मेला को लेकर जिलों में प्रशासनिक तैयारी किया जा रहा है। लगातार बैठकें हो रही हैं और तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सनद हो कि सावनी मेला 65 किलामीटर बिहार के भागलपुर, मुंगेर और बांका जिला में पड़ता है।
दुनिया का सबसे लंबा धार्मिक मेला
भगवान शिव का परम प्रिय सावन का पवित्र महीना में ज्योर्तिलिंग रावणेश्वर महादेव पर गंगा जल के अभिषेक करने की सदियों पुरानी परंपरा है। इस अवधि के दौरान लाखों श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ मंदिर में इकट्ठा होते है। उनमें से ज्यादातर लोग सबसे पहले सुल्तानगंज आते हैं, जो बाबाधाम से 105 किमी दूर है।
सुल्तानगंज में गंगा उत्तरवाहिनी है। सावन मास आरंभ होते ही शिव भक्त यहां से गंगा जल लेकर बाबा धाम पैदल खाली पांव जाते हैं। वे बाबा वैद्धनाथ मंदिर तक 109 किलोमीटर लंबी दूरी तय करते हैं।
लोग बोल बम बोलते हुए यहां तक बहुत ही श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं। बाबाधाम तक पहुंचने पर, कांवरिया पहले शिवगंगा में खुद को शुद्ध करने के लिए डुबकी लगाते हैं, और फिर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में प्रवेश करते हैं, जहां ज्योतिर्लिंग पर गंगा जल अर्पित करते है।
जुलाई-अगस्त के दौरान यह तीर्थ यात्रा पूरे 30 दिनों के लिए सावन के दौरान जारी रहता है। यह दुनिया का सबसे लंबा धार्मिक मेला है। विदेशी भूमि के लोग भी शिव के इस कारवां में सामिल होते हैं। सुल्तानगंज से बाबाधाम की राह पर लंबी मानव श्रृंखला भगवा पहने और बोल बम के नारा के साथ तीर्थयात्रियों का दिखता है।
यह अनुमान लगाया जाता है कि एक महीने की इस अवधि में 50 से 55 लाख तीर्थयात्री बाबाधाम जाते हैं। एक माह तक इस अनुपम दृश्य का गवाह प्रत्येक वर्ष की तरह एक बार फिर अंग की धरती बनने जा रही है। जिसकी तैयारी हो रही है।
अमित शाह पर टिप्पणी मामले में जारी हुआ समन, अदालत ने कहा- अब सुनवाई के लिए हो हाजिर
21 May, 2024 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। अमित शाह पर टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एमपी एमएलए कोर्ट ने समन जारी किया है। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता नवीन झा ने रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद दर्ज कराई थी।
कोर्ट में हाजिरी के लिए जारी हुआ समन
राहुल गांधी ने कहा था कि भाजपा में एक हत्या का आरोपित अध्यक्ष बन सकता है लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता। इसी मामले में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें अदालत में उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने के लिए समन जारी किया है। नवीन की याचिका में कहा गया है कि राहुल के बयान से उन्हें ठेस पहुंची है और साथ में पार्टी की छवि भी खराब हुई है इसलिए शिकायतवाद दायर किया गया है।
साल 2018 का है मामला
गौरतलब है कि साल 2018 में राहुल गांधी ने दिल्ली के अधिवेशन में कहा था कि भाजपा में हत्या का आरोपित भी अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं हो सकता है। जिसको लेकर चाईबासा कोर्ट में भी शिकायत वाद दर्ज कराई गई है। यहां अदालत में इस मामले में राहुल गांधी पर पीड़क कार्यवाही नहीं की अवधि को बढ़ा दिया है।
तरबूज की खेती से संवर रही जिंदगी, किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई; कई हजार किलो से अधिक हो रहा उत्पादन
21 May, 2024 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डुमरी। एचडीएफसी बैंक परिवर्तन और जनजागरण केंद्र की ओर से संचालित परियोजना समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत डुमरी प्रखंड के 15 गांवों में कार्य किया जा रहा है।
अतकी, छछंदों, टेसाफुली, हुंड्रो गांव में इसके सहयोग से लगभग 100 किसानों के बीच चार क्विंटल मूंग का बीज वितरण किया गया है। इसकी उपज बहुत अच्छी हुई है। लगभग 11 टन मूंग उत्पादन होने की संभावना है। इससे सभी किसान खुश हैं।
तरडाका पथरिया में तरबूज की खूब हो रही खेती
समग्र ग्रामीण विकास के तहत सोलर सिंचाई तालाब का निर्माण, कूप का निर्माण, टपक सिंचाई किसान पाठशाला, नर्सरी के लिए पोलीहाउस का निर्माण किया गया है। किसान वैज्ञानिक पद्धति से खेती कर अपनी आय को बढ़ा रहे हैं। जो किसान पहले वर्षा आधारित ही खेती करते थे वे अब तालाब सोलर सिंचाई कूप के निर्माण से रवि फसलों के साथ-साथ गर्मा फसल की भी उपज कर रहे हैं। फिलहाल तरडाका पथरिया में तरबूज की खेती कर रहे हैं। इसमें पथरिया की फुलमनी हेंब्रम ने 7500 किलो तरबूज का उत्पादन किया है। इससे डेढ़ लाख आय हुई है। इसी तरह सविता हेंब्रम, छोटकी देवी, एतो हेंब्रम ने तरबूज बेच कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की आमदनी की है। तरडाका की ममता देवी ने 3500 किलो तरबूज का उत्पादन किया है। इससे उन्हें 70 हजार रुपये की आय हुई है।
तरबूज की खेती से संवर रही किसानों की जिंदगी
तरडाका की नागेश्वरी ने 2500 किलो, चमेली देवी ने 5600 किलो, सोनी देवी ने 5800 किलो तरबूज का उत्पादन किया है। इससे किसान लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। अभी बाजार में तरबूज 20 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। अगर एचडीएफसी बैंक इसी तरह दूसरे गांवों में भी परियोजना को चलाए तो बहुत से किसानों की स्थिति में सुधार हो सकता है। इस परियोजना को संचालित करने में जनजागरण केंद्र के कर्मी किसान को जागरूक कर रहे हैं। संस्था के केंद्र समन्वयक भुपेंद्र उपाध्याय, हरिबोल लोहरा, प्रमोद महतो, जितेंद्र कुमार व किशोर मुर्मू की भूमिका अहम है।
शौच के लिए खेत में गई महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, झाड़ी में बहू की लाश देख सास के उड़े होश
21 May, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरायकेला। जिले के लिए बैठी थी। सास को कम सुनाई देता है। करीब आधा घंटे तक जब बहू नहीं लौटी तो उसने आवाज लगाई लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो घर लौटकर कुछ महिलाओं के साथ टॉर्च लेकर उस जगह पर जाकर खोजबीन की।
झाड़ी में लहूलुहान पड़ा बहू बबिता का शव
वहां एक झाड़ी के पास बहू बबिता को लहूलुहान हालात में देख उसके होश उड़ गए। इसके बाद सूचना मिलने पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। मृतका के पति संजय रजक ओडिशा में काम करते हैं, जो महीने में एक-दो बार आते हैं। महिला के चेहरा के दांए और सिर पर गहरा चोट है। महिला के दो बच्चे हैं। घटना की सच पर पति गांव पहुंच गया है। नीमडीह थाना प्रभारी तांजिल खान ने बताया कि महिला की हत्या कर दी गई है। हत्या किसने की है अभी पता नहीं चल पाया है।
IDBI के मैनेजर ने ठगे 35 लाख रुपये
20 May, 2024 05:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज। आइडीबीआइ की साहिबगंज शाखा के प्रबंधक अभिषेक कुमार व उसके भाई आलोक कुमार ने मिल कर ओझा टोली में रहने वाले पवन कुमार से 35 लाख रुपये ठग लिए। पवन कुमार ने पीरपैंती थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। हालांकि, अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है।उन्होंने बताया कि आइडीबीआइ में खाता होने की वजह से बैंक में उनका जाना आना था। इस वजह से उनकी जान पहचान शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार से हुई। वह मूल रूप से नालंदा जिले के बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के खन्दकपर गांव के रहने वाले हैं।पवन कुमार ने बताया कि अभिषेक ने उन्हें एक दिन बताया कि उनका भाई आलोक कुमार का पीरपैंती के पकड़िया में गांव के पास केके फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप है। वह उसे बेचना चाहता है। कीमत 47 लाख रुपया बताई। पवन उसे खरीदने के लिए तैयार हो गया। पैसा कम होने पर अभिषेक ने 10 लाख का लोन भी दिला दिया। इसके बाद उन्होंने 35 लाख रुपये उसे दे दिया, लेकिन लाइसेंस ट्रांसफर नहीं हुआ।उन्होंने बताया कि इसके बाद भी वह शेष पैसे की मांग करता रहा। इसके बाद उसे शक हुआ। उसने जांच पड़ताल की तो पता चला कि अमित कुमार के नाम से पेट्रोल पंप का कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र जिलाधिकारी की ओर से निर्गत नहीं किया गया है। गलत तरीके से पेट्रोल पंप का संचालन किया जा रहा था।इसके बाद उसने आलोक को लीगल नोटिस भेजा, लेकिन उसका कोई जवाब उन्होंने नहीं दिया। बाद में उसके साथ गाली गलौज की तथा धमकी भी दी। इसके बाद उसने पीरपैंती थाने में मामला दर्ज कराया।
प्रखंड कार्यालय मे पदाधिकारी व कर्मियों की बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज होगी उपस्थिति
20 May, 2024 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर में प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में सभी पदाधिकारी व कर्मियों की बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति 10.10 बजे तक हर हाल में दर्ज हो जानी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई होगी।जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को प्रखंड कार्यालयों में असमय उपस्थिति दर्ज कराने व कार्य निष्पादन के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी व कर्मी को कार्यालय में उपस्थिति पंजी में 10.15 बजे तक उपस्थिति दर्ज कर जिला मुख्यालय को ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट देनी है।
प्रखंड के वरीय पदाधिकारी प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी संबंधित विभाग व कार्यालय से समन्वय स्थापित कर कार्यालय के लंबित कार्यों का ससमय निष्पादन के लिए आवश्यक पहल करेंगे। कार्यालय के लंबित कार्यों के निष्पादन के लिए अगले दिन किए जाने वाले कार्यों की सूची तैयार कराकर उसके निष्पादन कराए जाने के लिए भी निर्देशित करेंगे।पूर्णिया के बनमनखी में प्रखंड संसाधन केन्द्र लर्निंग सेंटर बनमनखी में पिछले पांच दिनों से चली आ रही एक दिवसीय गैर आवासीय चहक मॉड्यूल आधारित विद्यालय तत्परता कार्यक्रम वर्ग एक के प्रखंड अंतर्गत सभी प्राथमिक मध्य एवं बुनियादी विद्यालय के वर्ग एक के नामित शिक्षक का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।यह प्रशिक्षण पिछले पांच दिनों से जिला स्तरीय मास्टर प्रशिक्षक शांति प्रभा एवं चन्दन कुमार साह के देखरेख में संचालित हो रहा था।
सुप्रीम कोर्ट ने पहेले की तरह ही जमीन रजिस्ट्री करने का दिया आदेश
20 May, 2024 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमाबंदी कानून पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल पूर्व की तरह ही जमीन रजिस्ट्री करने का आदेश जारी किया है। 24 सितंबर तक अब जमाबंदी कानून लागू नहीं होगा। जिनके नाम से जमीन की जमाबंदी नहीं है वे भी अपने पूर्वजों की संपत्ति पहले की तरह बेच सकेंगे।जिला निबंधन कार्यालय में शनिवार से पूर्व की तरह जमीन रजिस्ट्री का कार्य शुरू हो गया है। जमाबंदी कानून पर रोक लगते ही रजिस्ट्री कार्य में तेजी आ गई है। अब लोगों की भीड़ कार्यालय में दिखने लगी है। सरकार ने जमाबंदी का नया कानून लागू किया था, जिसमें जिनके नाम से जमीन की जमाबंदी होगी वही बेचने के हकदार थे।
इसके लिए जमीन मालिक को पूरा साक्ष्य प्रस्तुत करने का प्रविधान लागू किया गया था। जमाबंदी कानून लागू होते ही जमीन रजिस्ट्री की संख्या कम होने लगी थी। जमीन रजिस्ट्री में जिले के वित्तीय वर्ष 2023- 24 में 76 करोड़ 74 लाख रुपये की राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया था। इस बीच फरवरी 2023 में नए नियम आने से लक्ष्य प्राप्त नहीं हो सका था।अब फिर से पहले की तरह जमीन रजिस्ट्री की व्यवस्था चालू होने से इसमें तेजी आई है। दरअसल, सरकार ने इस सोच के साथ जमाबंदी कानून लागू किया था कि इससे जमीन रजिस्ट्री में गड़बड़ी की संभावना रुकेगी। दूसरे की जमीन कोई रजिस्ट्री नहीं करा सकेगा।
झारखंड में जमकर मनाया जा रहा लोकतंत्र का उत्सव
20 May, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुबह के 9:50 बजे हैं। शहर के मुख्य मार्ग पर सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नहीं है। सन्नाटा सा दृश्य है। अधिकांश दुकानें बंद हैं। जायसवाल होटल और केसरी चौक के बीच साग-सब्जी की दुकानें नहीं लगी हैं।खीरा और ककड़ी बेचने वाले नजर नहीं आ रहे हैं। आमतौर पर गर्मी के दिनों में आठ से साढ़े आठ बजे तक मुख्य मार्ग की ज्यादातर दुकानें खुल जाती हैं। लेकिन मतदान को लेकर दुकानें नहीं खुली और कमोबेश दोपहर तक ऐसी ही स्थिति रही।दोपहर तीन बजे के बाद दुकानें खुलने लगी और चहल-पहल बढ़ी। सूर्य की दस्तक के साथ ही लोग स्नान-ध्यान कर मतदान केंद्रों के लिए जा रहे हैं। जिनके पास जैसी सुविधा है, वे उसका प्रयोग कर रहे हैं।केसरी चौक के मतदाताओं का केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली है। यहां पर एक भवन में चार केंद्र है। केसरी चौक, मारवाडी मोहल्ला के अलावा लाइन मोहल्ला के वोटर्स मतदान के लिए कतारबद्ध हैं।
पूर्णिया में संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहित महिला का शव
20 May, 2024 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के पूर्णिया जिले से एक विवाहित महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का संदिग्ध मामला सामने आया है। मृतका की मां का आरोप है कि सास-ससुर ने गला घोंटकर उसकी हत्या की है। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या या हत्या के बिंदु से मामले की जांच कर रही है। यह घटना सोमवार को सहायक खजांची थाना क्षेत्र के पार्वती हाता में घटी। मृतका की पहचान पार्वती हाता निवासी गौरव कुमार साह की पत्नी प्रियंका कुमारी (29) के रूप में की गई है। गौरव पूर्णिया सिविल कोर्ट में पेशकार हैं।
घटना को लेकर मृतका की मां ने बताया कि 2019 में बड़ी ही धूमधाम से अपनी बेटी प्रियंका की शादी पूर्णिया सिविल कोर्ट के पेशकार गौरव कुमार से की थी। दोनों का एक बेटी और बेटा भी है। शादी के 10 दिन बाद से ही दहेज देने के बाद भी बेटी के सास-ससुर दहेज की मांग कर रहे थे। प्रियंका ने पिछले दिनों यह बात कही थी कि उसके सास-ससुर दहेज को लेकर तंग कर रहे हैं। प्रियंका की मां का आरोप है कि जब-जब पैसे की जरूरत सास-ससुर को होती थी तो वे मेरी बेटी को मारपीट कर तंग करते रहते थे।उन्होंने बताया कि सोमवार को उन लोगों ने सूचना दी कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है जो अस्पताल में है। आनन-फानन में हम सब अस्पताल पहुंचे। जहां मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सास-ससुर ने मेरी बेटी का गला घोटकर उसकी हत्या की है। हत्या कर वहां के कुछ लोगों ने सास-ससुर को घर से निकलते हुए देखा है।