बिहार-झारखण्ड
झारखण्ड 9वीं और 11वीं के नतीजे घोषित
17 May, 2024 05:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखण्ड बोर्ड 8वीं, 9वीं और 11वीं कक्षाओं के परीक्षाफल का इंतजार कर रहे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर। झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 11 के परिणाम घोषित कर दिए गए। परिषद द्वारा 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए परिणाम आज यानी शुक्रवार, 17 मई को घोषित किए गए। वहीं, 8वीं के परीक्षाफल में देरी संभव है और इसे एक-दो दिनों में जारी किया जा सकता है। स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि वे अपना परिणाम झारखण्ड के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.nic.in पर देख सकते हैं, जबकि परिणामों के सम्बन्ध में अधिसूचना JAC की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर प्रकाशित की गई है।
पटना : रोहिणी आचार्य के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर
17 May, 2024 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारण लोकसभा सीट की प्रत्याशी व राष्ट्रीय जनत दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई है। याचिकाकर्ता ने रोहिणी के नामाकंन को रद्द करने की मांग की है। याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा रोहिणी के नामांकन को स्वीकृत करने चुनौती दी। उन्होंने कहा कि रोहिणी का नामांकन अवैध है। उन्होंने अपने नामांकन में संपत्ति, घर का पता, नागरिकता समेत कई चीजों का उल्लेख नहीं है।याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि रोहिणी आचार्य के पासपोर्ट की कोई जांच नहीं की गई है। वह सात साल से अधिक समय से सिंगापुर में रहीं। उन्होंने वहां की नागरिकता हासिल की है या नहीं? उन्होंने भारत की नागरिकता पर भी सवाल उठाया। याचिकाकर्ता ने कहा कि हमारे देश के संविधान के अनुच्छेद 84 और 102 के तहत लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए रोहिणी आचार्य अयोग्य है। इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जाए।
याचिकाकर्ता नृपेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने यह भी आरोप लगाया कि सारण लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी ने अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल शपथ पत्र में अनेक गलत तथ्यों को लिखा है। उन्होंने अपने घर का पता सारण या पटना नहीं दिया है। इसके अलावा अपनी संपत्ति के विवरण, इनकमटैक्स का विवरण, बैंक खाताओं में जमा रकम की जानकारी भी गलत दी है। यह भी दावा किया कि रोहिणी आचार्य ने नामांकन और शपथ पत्र में सिंगापुर के घर, आय का विवरण और निवासी स्थान के संबंध में तथ्य को छिपा लिया है। याचिकाकर्ता ने स्पष्ट लिखा कि इन सब चीजों को जानते हुए सारण लोकसभा सीट के रिटर्निंग ऑफिसर ने इन सारे तथ्यों की जांच किए बिना ही रोहिणी का नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 36 के तहत रोहिणी आचार्य का नामांकन स्वीकृत किए जाने से पहले शपथ पत्र की जांच करना आवश्यक था।
बिहार : बीच सड़क पर पुलिसकर्मी ने युवक को जमकर पीटा
17 May, 2024 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा में फिर से एक बार खुलेआम बीच सड़क पर पुलिस कर्मी के द्वारा एक युवक की पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो लहेरी थाना क्षेत्र के धनेश्वर घाट मोहल्ले का बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवक को बीच सड़क पर पीटने वाला शख्स डायल 112 वाहन पर तैनात सिपाही है जो बीच सड़क पर अपने वर्दी करोब दिखा रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का ही बताया जा रहा है।दरअसल धनेश्वर घाट में कई ट्यूशन और कोचिंग संस्थान संचालित होते हैं, जहां अक्सर छेड़खानी की शिकायते सामने आते रहती हैं। गुरुवार को पढ़ने आई एक छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी किया था। जब छात्रा के भाई ने इसका विरोध किया तो मनचलों ने उसकी पिटाई कर दी थी। इसी बात को लेकर शुक्रवार की सुबह कुछ युवक आपस में धनेश्वर घाट के पास मारपीट कर रहे थे। तभी बाइक से जा रहे एक जवान ने मारपीट करने से उन लोगों को मना किया। बावजूद वे लोग जवान की बात को अनसुना कर गए। जब पुलिस जवान ने अपनी बाइक रोकी तो झगड़ा कर रहे युवक इधर उधर भागने लगे। उनमें से एक युवक को जवान ने पकड़ लिया और बीच सड़क पर ही उसकी पिटाई कर दी। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार जवान युवक को पहले उसका गमछा पकड़ हाथों से पिटाई करता है। इसके बाद उसे सड़क पर गिरा कर अपनी बूट उसके पैरों पर रख देता है। और इसी बीच डायल 112 की पुलिस पहुंचती है और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाती है।
पटना में स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में बच्चे का शव मिलने से मचा हड़कंप
17 May, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना में दीघा थाना क्षेत्र के रामजी चक स्थित स्कूल टिनी टोट एकेडमी के नाले में बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बच्चे की उम्र करीब 7 साल बताई जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने दीघा आशियाना मोड़ और दीघा राम जी चक, बाटा पेट्रोल पम्प दानापुर गांधी मैदान मार्ग को जाम कर दिया।
स्कूल में तोड़फोड़ और लगाई आग
घटना सामने आने के बाद स्कूल कैंपस में तोड़फोड़ की गई है और कुछ लोगों ने बिल्डिंग में आग लगा दी है। आग ने तुरंत विकराल रूप धर लिया।
बच्चा कल देर शाम तक घर नहीं लौटा
पाल्सन रोड निवासी आयुष गुरुवार को स्कूल गया था। क्लास खत्म होने के बाद वहीं ट्यूशन पढ़ता था। कल देर शाम तक वह घर नहीं लौटा तो स्वजन खोजबीन के लिए जुट गए। काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव नाला से बरामद हुआ।
घटना की जांच की जा रही
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची है। मामले की जानकारी ली जा रही है। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
भीषण गर्मी से मिलेगी राहत; अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम, जाने कब होगी?
17 May, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवादा में अगले तीन दिन तक लू नहीं चलेगी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री के आसपास रहेगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा सकती है। भीषण गर्मी के बीच उष्ण लहर का नहीं चलना राहत भरी खबर है, लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से राहत के आसार नहीं हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के पूर्वानुमान में नवादा जिले के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। बताया गया है कि 20 मई तक लू नहीं चलने के आसार है। हालांकि पड़ोसी जिलों में गर्मी और बारिश के आसार है। ऐसे में जिले के सीमावर्ती प्रखंडों में इसका असर देखने को मिलेगा।
गुरुवार को नवादा का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की बढ़ोत्तरी के साथ 29.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केन्द्र पटना द्वारा दोपहर बाद करीब दो बजे तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की गई।
शनिवार को नवादा में हो सकती है बारिश
हालांकि, नवादा समेत पड़ोसी जिला जमुई और लखीसराय में शनिवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना जतायी गई। बताया गया कि 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलेगी। साथ ही वज्रपात से बचाव को अलर्ट जारी किया हुआ। जिसके बाद जिले के आसमान पर बादल मंडराएं। लेकिन बारिश नहीं हुई। कुछ घंटों के लिए मौसम में ठंडापन आया, लेकिन रात में उमस बढ़ गई। लोगों ने बेचैनी महसूस की।
जुलाई से शुरू हो जाएगा पारडीह-बालीगुमा फ्लाई ओवर का निर्माण
17 May, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित पारडीह-बालीगुमा फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य जुलाई माह से शुरू हो जाएगा। यह जानकारी एनएचएआई टाटा-रांची के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय कुमार ने बताया कि जुलाई माह से निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
फोर लेन फ्लाईओवर का होगा निर्माण
उन्होंने बताया कि कुछ अड़चन है जिसे इसी बीच दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को फ्लाई ओवर निर्माण परियोजना के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सबसे कम बोली लगाने वाला एल-वन घोषित किया गया है।
इतने करोड़ रुपये का आएगा खर्च
इस योजना के तहत 241.940 किमी से 251.961 किमी (लंबाई 10.021 किमी) तक एनएच-33 (नया एनएच-18) के जमशेदपुर खंड पर पारडीह कालीमंदिर से डिमना चौक बालीगुमा के बीच चार लाइन फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि एनएचएआई की परियोजना की अनुमानित लागत 690.05 करोड़ रुपये है। परियोजना की निर्माण अवधि 30 माह का है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से शहर को आने वाले 50 सालों के लिए जाम से मुक्ति मिलेगी।
गर्मी के साथ आसमान छू रहे हरी सब्जियों के भाव
17 May, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोयलांचल में आसमान से बरस रही आग के बीच हरी सब्जियों के भाव भी आसमान छू रहे हैं। इस समय ज्यादातर हरी सब्जियां 30 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बिक रही है। यही नहीं परवल 40 रुपये प्रति किलो तो गोभी 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है।
बिगड़ गया किचन का सारा बजट
सब्जियों की बढ़ी कीमत के कारण लोगों के घर का बजट बिगड़ गया है। कई परिवारों की थाली से हरी सब्जियां गायब होने लगी है। सब्जी विक्रेता रमेश कुमार ने बताया कि गर्मी के कारण सब्जियों के दामों में वृद्धि हुई है। आलू से लेकर गोभी तक की कीमत में काफी इजाफा हुआ है। सलाद के आइटम के साथ मौसमी सब्जियां भी काफी महंगी बिक रही हैं।
सब्जियां खरीदने से लोग कर रहे तौबा
आलू भी वर्तमान में 30 से 35 रुपये प्रति किलो के भाव में बिक रहा है। उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत में पिछले एक हफ्ते की तुलना में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन अभी भी यह काफी ज्यादा है। इस कारण लोग कम सब्जी खरीद रहे हैं।
आरा में प्रखंड प्रमुख के बेटे को गोलियों से भूना, आरोपी फरार
16 May, 2024 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुर। बिहार में आरा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर चिमनी भट्ठा में देर रात प्रखंड प्रमुख के बेटे की गोली मार हत्या कर दी गई है। हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार युवक को घेरकर छह गोलियां दागीं। गोलीबारी में उसकी मौत हो गई। वह घर से ब्लॉक जाने के लिए निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी रमई राम सह सदर प्रखंड की प्रमुख जय कुमारी का बेटा 25 वर्षीय अखिलेश कुमार है । वह अपनी मां के साथ ही सदर प्रखंड में काम करता था। पिता रमई राम ने बताया कि वह हर रोज की तरह ही सुबह बाइक से सदर ब्लॉक जाने के लिए घर से निकला था और उसे सोमवार को तीन बजे तक ब्लॉक में देखा गया था। इसके बाद वह वहां से कहां गया। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
इसी बीच देर रात गांव का चौकीदार उनके घर पहुंचा और कहा कि अखिलेश को गोली लग गई है यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा तो अखिलेश वहा पड़ा था उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पिता ने किसी से दुश्मनी से इनकार किया है। इसके अलावा उन्होंने किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार की आशंका और आरोप नहीं लगाया है।
हालांकि अखिलेश की गोली मारकर हत्या किसने और क्यों की। इसका कारण अभी साफ नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। अखिलेश अपने तीन भाई और तीन बहनों में तीसरे नंबर का था। उसके परिवार में मां जय कुमारी, दो भाई अरविंद, शैलेश और तीन बहनें राजकुमारी देवी, किरण कुमारी, गीता कुमारी हैं। पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।
'राम मंदिर निर्माण के बाद सिर्फ एक काम बाकी', सीतामढ़ी में अमित शाह का बड़ा एलान
16 May, 2024 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद अब सीतामढ़ी की बारी है। उन्होंने जनसमूह से पूछा कि सीतामढ़ी में मां सीता का भव्य मंदिर बनना चाहिए कि नहीं बनना चाहिए? शाह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जय सिया राम का नारा दिया है। उन्होंने जय सिया राम का नारा देकर भक्ति एवं समर्पण का बोध कराया है। हम कहना चाहेंगे अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से एक काम पूरा हुआ। अब एक काम बाकी है सीतामढ़ी में मां सीता की धरती पर भव्य मंदिर बनाने का।
'सीतामढ़ी को पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएंगे'
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि बिहार, भारत, सीमांचल, मिथिलांचल ही नहीं पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनाएंगे हम सीतामढ़ी को। उन्होंने यह भी कहा कि अभी-अभी जननायक कर्पूरी ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत रत्न से नवाजा। हम पूछना चाहेंगे लालू प्रसाद से कि इतने सालों तक शासन में रहे क्या आपने कर्पूरी ठाकुर जी की सुध ली कभी? लालू प्रसाद के शासन के साथ कांग्रेस पर भी खूब बरसे। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और विपक्ष को आईना दिखाने की कोशिश की।
डिप्रेशन में आकर पति-पत्नी ने फांसी लगा दी जान, पेट में था छह माह का गर्भ
16 May, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एक दंपति ने आत्महत्या कर ली थी। इसमें एक नहीं नहीं तीन गईं हैं। महिला 6 माह की गर्भवती थी। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहुत बहस हुई थी। पत्नी घरवालों से अलग रहने के लिए पति पर दबाव बना रही थी। पति अलग होना नहीं चाह रहा था। इसको लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। ये विवाद चार दिन से चल रहा था। आखिर में डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या कर ली। पति की मौत पत्नी से देखी नही गई और उसने भी अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार रिशु कुमार (20) और रंजना देवी (18) का कुछ माह पहले अंतर्जातीय विवाह हुआ था। घटना मीरगंज के बघवा गांव की है। नाम न बताने की शर्त पर मृतक रिशु के रिश्तेदार ने बताया कि अंतर्जातीय विवाह से नाराज घरवाले रंजना को आए दिन ताने मारते रहते थे। ताने और प्रताड़नाओं से तंग आकर पति रिशु से अलग रहने जिद कर रही थी। रिश्तेदार ने बताया कि दोनों की मुलाकात साल भर पहले मीरगंज थाना क्षेत्र के बघवा गांव में हुई थी। पहले दोस्ती हुई। फिर कुछ ही महीने में ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर शादी हो गई। लड़का और लड़की दोनों अलग जाति से थे। लड़का ओबीसी और लड़की एससी कास्ट की थी। इसी कारण लड़के के घरवालों ने रिश्ते से इनकार कर दिया था।
आत्महत्या वाले दिन रविवार को सुबह भी पति-पत्नी के बीच खूब झगड़ा हुआ था। खेत पर जाने से पहले सास ने बहू को खाना बनाने को कहा। मगर रंजना चुपचाप जाकर कमरे में सो गई। इसके बाद सास और ससुर बघवा गांव स्थित खेत पर चले गए और देर शाम करीब 6 बजे लौटे तो बेटे को खोजा। उसका कमरा अंदर से बंद था। जिसके बाद बहू को उसके कमरे से उठाया और फिर बेटे को कमरे से बुलाने को कहा। अंदर से कमरा बंद होने पर रंजना ने जब खिड़की से कमरे के अंदर झांका तो पति फंदे से झूलता मिला। रंजना की चीखने सुनी तो घर वाले आए और कमरे का दरवाजा तोड़ा, लेकिन जब तक रिशु की मौत हो चुकी थी। पति की मौत देखकर रंजना ने अपनी सास से कहा कि जब मेरे पति ही इस दुनिया में नहीं रहे तो मैं जीकर क्या करूंगी। इसके बाद वह भी अपने कमरे में गई और उसने भी कमरे को अंदर से बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने भी फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है कि रंजना के पेट में छह माह का गर्भ पल रहा था। पति-पत्नी के झगड़े ने एक मासूम दुनिया में आने से पहले ही मौत की नींद सो गया।
Bihar Politics : तेजस्वी यादव पर क्यों तमतमा गए अश्विनी चौबे? दे दिया ओपन चैलेंज, कहा- है हिम्मत तो...
16 May, 2024 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। देश भर में 20 मई को पांचवें चरण का चुनाव होना है। इस बीच, बिहार में सियासी सरगर्मी और तेज हो गई है। लालू यादव (Lalu Yadav) की पार्टी राजद लगातार भाजपा को तमाम मुद्दों पर घेर रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मीडिया से बात करते हुए भाजपा को महंगाई की 'मां' और बेरोजगारी को 'बाप' बताया। इसपर सियासत तेज हो गई है।
बिहार में भाजपा के कद्दावर नेता अश्विनी चौबे (Ashwini Chaubey) ने तेजस्वी को करार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के मां-बाप बेरोजगारी और महंगाई हैं तो उनके(तेजस्वी यादव) मां-बाप कौन हैं? वे अपने पोस्टर में अपने मां-बाप का नाम क्यों नहीं दे रहे? इसलिए क्योंकि जंगलराज उन्होंने लाया था। उन्होंने आगे कहा कि अगर हिम्मत है तो जंगलराज लाने वालों का फोटो पोस्टर में छापे। भाजपा ने महंगाई, बेरोजगारी को सदा के लिए हटाया है, आगे भी भाजपा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाना चाहता है। हमने साढ़े 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम किया है।
पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा- तेजस्वी यादव
बता दें कि तेजस्वी ने कहा था कि चार चरण के चुनाव खत्म हो गए हैं लेकिन गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई के बारे में प्रधानमंत्री ने अब तक एक शब्द नहीं कहा है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अब तक बिहार के लिए कुछ नहीं कहा, नाही बिहार को विशेष राज्य बनाने के लिए कुछ कहा। तेजस्वी ने कह कि भाजपा के लोगों को काम से मतलब नहीं है। झूठ बोलना, नफरत फैलाना और आपस में लड़वाना, इनका(भाजपा) केवल ये ही काम है।
गिरफ्तारी के बाद मंत्री आलमगीर आलम का बढ़ गया ब्लड प्रेशर
16 May, 2024 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी के ठीक कुछ देर के बाद मेडिकल टीम कार्यालय पहुंची। मंत्री आलमगीर आलम की मेडिकल जांच कराई गई। डॉक्टर मयूख ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम का स्वास्थ्य जांच करने पहुंचे। टीम ने बताया मंत्री आलमगीर आलम का स्वास्थ्य बीपी बढ़ा हुआ है जिसे लेकर मेडिकल टीम ने दवा सजेस्ट किया है।
दूसरी ओर मंत्री की गिरफ्तारी के बाद ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ायी गई है। इसके अलावा मंत्री की गिरफ्तारी के बाद मंत्री के परिवार वाले मंत्री से मिलने ईडी आफिस पहुंचे। वहीं, बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम के पीए के नौकर के घर से करोड़ रुपए बरामद होने के बाद आलमगीर आलम को ईडी ने पूछताछ के लिए 1 दिन पहले बुलाया था। लगभग 10 घंटे पूछताछ चली, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बीते बुधवार को ईडी ने आलमगीर आलम को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद देर शाम ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दूसरे दिन लगभग 6 घंटे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए।
बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट से राहत
16 May, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी । बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर सरकार के स्तर से अबतक न जाने कितने नियम-कायदे बनाए गए। ताकि जमीन की खरीद-बिक्री में कोई फर्जीवाड़ा न हो और लोग आसानी से यह काम कर सके। वैसे भी बिहार में भूमि विवाद के निराकरण और मामले को कम करने के लिए सरकार जितनी कोशिश करती है, वह और पेंचीदा ही बनता जाता है। बहरहाल, अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से जमीन की खरीद-बिक्री में एक नया ही मोड़ आ गया है।
सुप्रीम कोर्ट के स्तर से हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप किए जाने से जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, आदेश में यह साफ कहा गया था कि बिना दाखिल खारिज के जमीन की खरीद-बिक्री नहीं होगी। कोर्ट के आदेश के बाद सूबे में एक तरह से हड़कंप मच गया था और अचानक जमीन की बिक्री घट गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में हस्तक्षेप कर बड़ी राहत दी है। यानी अब बिना दाखिल खारिज के भी जमीन की खरीद-बिक्री की जा सकेगी।
सुप्रीम कोर्ट के हाईकोर्ट के आदेश पर फिलहाल रोक लगा दिया है। अब इसकी सुनवाई सितंबर में होनी है। आवेदक की ओर से वरीय अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी थी कि बिहार सरकार के द्वारा 10 अक्टूबर 2019 को बिहार निबंधन नियमावली के नियम 19 में संशोधन कर इसमें एक नया नियम जोड़ दिया गया है। यानी जमीन की खरीद बिक्री या दान तभी हो सकता है, जब जमीन बेचने एवं दान देने वाले के नाम से जमाबंदी होगा। इस संशोधन के खिलाफ हाईकोर्ट, पटना में याचिका दाखिल की गई थी, इस हाईकोर्ट ने सही करार देकर चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज कर दी थी।
जिनके नाम से जमीन की जमाबंदी होगी, वहीं जमीन की बिक्री कर सकते है। बिहार सरकार के इस नए नियम से जमीन की खरीद-बिक्री कम हो गई है। दरअसल, बिना जमाबंदी के ही जमीन की खरीद-बिक्री चल रही थी। इसमें फर्जीवाड़ा भी होता था। नीतिश सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा जमीन की जमाबंदी करने लिए पंचायत स्तर पर सप्ताह ने तीन दिन शिविर लगाने का निर्णय लिया था। डीएम मनेश कुमार मीणा ने कहा था कि विक्रेता और दानकर्ता के नाम से जमाबंदी कायम होने की स्थिति में ही संबंधित भूमि और संपत्ति का निबंधन किया जाएगा।
50 जवानों को चुनाव ड्यूटी से लेकर जा रही बस गड्डे में पलटी, 25 जख्मी में छह को गंभीर चोट
16 May, 2024 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर जिले में देर रात फिर से एक बड़ा बस हादसा हो गया। जवानों को लेकर आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी और खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना में करीब 20 से 25 जवान जख्मी हो गए हैं। इनमें छह-सात जवान गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर एनएच 28 के सुजावलपुर चौक के पास की है। घायलों को इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SKMCH) भेजा गया।
बस चालक ने खुद ही नियंत्रण खो दिया
सकरा थाना क्षेत्र में सुजावलपुर एनएच 28 पर देर रात 11:10 बजे यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाल इलाज के लिए पहले सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना के बाद घंटों मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई रही। सभी जवान चौथे चरण की मतदान ड्यूटी खत्म होने के बाद अगले चरण के चुनाव के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान में सुजावलपुर के पहले अचानक बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पास के एक खड्डे में पलट गई। बस में बिहार पुलिस बल के करीब 50 जवान थे।
आमने-सामने की टक्कर हुई थी दिन में
इससे पहले, बुधवार को ही दिन के 12 बजे मुजफ्फरपुर की ओर आ रही एक असम पुलिस के जवानों से भरी हुई बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई थी, जिसमें करीब 18 जवान घायल हो गए थे। छह से अधिक जवान गंभीर रूप में जख्मी हो गए थे, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
मदरसे में गेंद समझकर छात्र ने उठाया बम, मौलाना ने फेंकने की कोशिश की तो हुआ विस्फोट, दोनों घायल
16 May, 2024 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतिराजपुर गांव स्थित एक मदरसा में अचानक ब्लास्ट हो गया। इसमें मदरसा के मौलाना और उनका छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाके की गूंज आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है। दोनों की मदरसा में ही रहते थे। इनकी पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओल्हनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन और 15 वर्षीय नूर आलम के रूप में हुई। नूर मुजफ्फरपुर जिले का निवासी है।
बम को गेंद समझकर हाथ में उठा लिया
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा में रह कर पढ़ाई कर रहे नूर आलम ने मदरसा के पीछे गेंद जैसे दिख रहे बम को हाथ में उठा लिया और अंदर आ गया। उसके बाद हाथ में बम देख मौलाना उसे अपने हाथ में लेकर फेंकना चाह रहे थे कि नीचे नूर आलम के पैर पर गिर पड़ा। इस घटना में नूर आलम के पैर एवं मौलाना के हाथ फट गया है। हालांकि कुछ लोग इस घटना को बम बांधे जाने की बात भी दबे जुबान बता रहे हैं।
मामले की जांच में जुट गई सारण पुलिस
बुधवार रात घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं स्थानीय पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस बम ब्लास्ट की पुष्टि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा की गई है। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया बम ब्लास्ट पटाखा फैक्ट्री का प्रतीत हो रहा है। इसमें दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया
इस मामले में गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन के द्वारा बताया गया कि मोतीराजपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में बम के फटने की सूचना मिली है। जिसमें मदरसा के 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन एवं 15 वर्षीय नूर आलम बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। जिनका उपचार किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों घायलों को निजी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया जा चुका है।