बिहार-झारखण्ड
फेसबुक पर बिग विन एप का झांसा देकर स्वर्ण व्यवसायी से की ठगी
24 May, 2024 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के दरभंगा के कमतौल थाना क्षेत्र के कुसुमपट्टी गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी बेचन कुमार साहू से 14 लाख 24 हजार नौ रुपये की ठगी कर ली गई है। साइबर ठग ने यह ठगी ऑनलाइन गेमिंग में बिग विन के नाम पर की। इस मामले को लेकर पीड़ित ने दरभंगा के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा कि उसने फेसबुक से बिग विन गेम डाउनलोड किया था। उस पर तीनपत्ती का गेम खेलना शुरू कर दिया था। इस खेल को खेलने के दौरान रिचार्ज का विकल्प आता था, जिसमें 20 से 50 हजार रुपये तक का विकल्प आता था। रिचार्ज करने के बाद कुछ रुपये भी मिला करते थे। कुछ दिनों बाद साइबर फ्रॉड ने बिग विन एप के माध्यम से रुपये लेना शुरू कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि इस एप पर गेम मात्र 10 से 20 मिनट तक ही हुआ करता था। इस दौरान खेल में कुछ रुपये भी मिले। लेकिन इस बीच ठगी की रकम वापस देने से ज्यादा हो गई तो देने वाली रकम को कम करते हुए रिचार्ज की रकम को बढ़ा दिया। बातचीत करने कर साइबर ठग ने कहा कि ज्यादा राशि से रिचार्ज करने पर आने वाले समय में एक ही बार में लाखों रुपये आपके खाते में भेज दिए जाएंगे।इस बीच लाखों रुपये कमाने की चाहत रखने वाले स्वर्ण व्यवसायी बेचन कुमार साहू 14 लाख 24 हजार नौ रुपये गंवा चुके थे। बेचन ने जब कंपनी वालों से अपनी कमाई के रुपये की मांग की तो ठग ने उनसे रकम रिलीज करने के नाम पर भी पैसे मांगना शुरू किया। इस पर पीड़ित को ठगी होने का अहसास हुआ।
सीएम योगी ने चुनावी सभा को किया संबोधित
24 May, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रास्ता भटक गया। हालांकि कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर को सही दिशा ले जाया गया। पायलट ने समय रहते से सबकुछ कंट्रोल में कर लिया। इस कारण सीएम योगी को पूर्वी चंपारण पहुंचने में डेढ़ घंटा लग गया। गुरुवार को चुनाव प्रचार थमने से कुछ देर पहले ही वह मंच पर पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया।सीएम योगी ने कहा कि आज मुझे सबसे पहले आपके बीच आना था, लेकिन मुझे हेलीकॉप्टर से दूसरी सीट पर ले जाया गया। वहां से अब आपके बीच आया हूं। दरअसल, सीएम योगी को ओडिशा के पुरी व एक और क्षेत्र में रैली कर योगी को बिहार आना था। बिहार में पहले उन्हें पूर्वी चंपारण आना था। इसके बाद पश्चिम चंपारण में रैली कर अपना कार्यक्रम समाप्त करना था। दोनों जगह सारी तैयारी पहले ही पूरी हो चुकी थी। योगी को सुनने लोगों की भीड़ जुट गई। इसी हेलीकॉप्टर से रास्ता भटकने के कारण वह पहले पश्चिम चंपारण पहुंच गए। इस कारण पूर्वी चंपारण में डेढ़ घंटे देरी से उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि चंपारण की देवतुल्य जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए भाजपा-एनडीए आवश्यक है। चंपारण की राष्ट्रवादी जनता का एक ही उद्घोष है- फिर भाजपा, फिर मोदी सरकार! यहां का जन-उत्साह स्पष्ट कर रहा है कि यहां पुनः कमल ही खिलेगा। इतना ही नहीं सीएम योगी ने राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू जी ने कहा है कि ओबीसी का आरक्षण मुसलमानों को दे देंगे। आपके आरक्षण में सेंध लगाने की तैयारी राजद और कांग्रेस, दोनों कर चुके हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी इनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी।
अमित शाह ने जनसभा को किया संबोधित
24 May, 2024 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । गृह मंत्री अमित शाह ने आरा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया। बखोरापुर वाली मां को प्रणाम कर उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत की। बाबू वीर कुंवर सिंह को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा कि आरा वालों पांच चरणों के चुनाव समाप्त हो चुके हैं। कल छठे चरण का चुनाव है। गृह मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 से ज्यादा सीटों जीत चुके हैं। लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो चुका है। बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है। गृह मंत्री ने लालू परिवार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
गृह मंत्री ने पूछा कि आप बताओ पीओके हमारा है या नहीं है।मैं लालू यादव एंड कंपनी को कहने आया हूं कि हम तो भाजपा वाले हैं। हम पाकिस्तान के परमाणु बम से नहीं डरते हैं। आरके सिंह को वोट इसलिए देना है क्योंकि मैं कहकर जा रहा हूं कि पीओके हमारा है और हमेशा रहेगा। हम उसे लेकर रहेंगे। कांग्रेस वालों ने धारा 370 को संभाल कर रखा। पीएम मोदी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया। पीएम मोदी ने इस देश से नक्सलवाद को भी समाप्त कर दिया। झारखंड, बिहार, ओडिशा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना पूर्ण रूप से नक्सलवाद से मुक्त है। आप पीएम मोदी की सरकार बनाओ छत्तीसगढ़ से भी नक्सलियों को उखाड़ देंगे।
क्यों आ रहे बिहार बार-बार प्रधानमंत्री मोदी
24 May, 2024 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा व मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में पांच चरणों के चुनाव के बाद बदलाव की ललक स्पष्ट रूप से दिख रही है। बच्चा-बच्चा, चप्पा-चप्पा कह रहा कि नौकरी मतलब तेजस्वी, विकास मतलब तेजस्वी। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी मुद्दों से भटकाने के लिए अब टोटी, लोटा, भैंस, बिजली काटने और मंगलसूत्र छीनने की बात से आगे बढ़कर यह कहने लगे हैं कि उन्हें परमात्मा ने दूत के रूप में भेजा है। पार्टी के दोनों नेता शुक्रवार को राजद कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे। दोनों नेताओं ने कहा कि संविधान को मानने वाले बिना किसी डर के काम करें और पक्षपात से बचे। दोनों नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी जिस तरह की बात कर रहे हैं, वैसे लोगों को घर के लोग भी पसंद नहीं करते हैं और कहते हैं कि अब इन्हें बेहतर चिकित्सा की आवश्यकता है।
प्रधानमंत्री जी बार-बार बिहार क्यों आ रहे है?- मनोज झा
मनोज झा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बार-बार बिहार आ रहे हैं। क्योंकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जो कार्य किए वे उन्हें बिहार आने के लिए मजबूर कर रहे हैं। मोदी जी हताश और निराश हो चुके हैं,इसीलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो जनता के मुद्दे और जनता के हितों से अलग है। इन्होंने सारण चुनाव पर अधिकारियों से कहा कि डरिये मत और किसी के दबाव में काम मत करिये। जिस व्यक्ति की बात सुन रहे हैं वो व्यक्ति अर्श से फर्श पर जल्द ही आने वाला है। सभी अधिकारियों को भारत के संविधान पर विश्वास करके मजबूत संकल्पों के साथ बिना भेदभाव के काम करना चाहिए। कोई भी अधिकारी संविधान के दायरे से बाहर जाकर अपने अधिकार का इस्तेमाल कर रहा है तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि संविधान को बचाने वाले इस तरह का प्रतिकार करेंगे।
बिहार में तंत्र-मंत्र और षडयंत्र उनका- मनोज झा
दोनों नेताओं ने कहा कि सच तो यह है कि बिहार में तंत्र-मंत्र और षडयंत्र उनका है और शासन और प्रशासन भी उन्हीं का है, लेकिन भारत का संविधान सभी को बेहतर ढंग से काम करने का अधिकार देता है। अगर कोई गलत करेंगे तो उनपर निगाह है। संवाददाता सम्मेलन में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।
अब 30 जून को रिटायर होने वाले रेलकर्मियों को भी मिलेगा इंक्रीमेंट
24 May, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। वैसे रेल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जो 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (पे कमीशन) संदीप पाल द्वारा जारी आदेश के तहत अब ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक जुलाई को मिलने वाले इंक्रीमेंट का भी लाभ मिलेगा।
अब तक नहीं मिल पाता था रिटायर होने वाले कर्मचारियों को लाभ
रेलवे नियुक्ति की तारीख के आधार पर अपने कर्मचारियों को एक जनवरी व एक जुलाई को तीन प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ देती है। अब तक 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई को मिलने वाले वार्षिक इंक्रीमेंट का लाभ नहीं मिल पाता था, जबकि उन्होंने पूरे वर्ष इसके लिए काम किया है। ऐसे में बोर्ड ने कोर्ट द्वारा जारी आदेश के आधार पर सभी जोन के महाप्रबंधक को आदेश जारी करते हुए 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले सभी कर्मचारियों को इंक्रीमेंट का लाभ देने का आदेश दिया है। इंक्रीमेंट मिलने से कर्मचारियों को बेसिक सहित पेंशन, ग्रेच्युटी, हाउस रेंट एलाउंस, महंगाई भत्ता सहित अन्य भत्ते भी बढ़े बेसिक के आधार पर मिलेंगे।
सेवानिवृत्त कर्मचारी भी कर सकते हैं दावा
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश के तहत वैसे कर्मचारी जो आदेश जारी होने के तीन वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हुए हैं उन्हें भी उक्त सुविधा का लाभ मिलेगा। आदेश के तहत इंक्रीमेंट मिलने के बाद ऐसे कर्मचारियों के पेंशन व ग्रेच्युटी की गणना बढ़े हुए बेसिक के आधार पर की जाएगी और उन्हें बीते तीन वर्ष का एरियर भी मिलेगा।
बूथ लूट के बाद रद्द हो गया था मतदान, एजेंट बनकर शिबू सोरेन ने संभाला था मोर्चा
24 May, 2024 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोड्डा। एकीकृत बिहार में वर्ष 1985 के विधानसभा चुनाव की चर्चा इन दिनों लोकसभा चुनाव में भी खूब हो रही है। गोड्डा सदर प्रखंड के रमला और पथरगामा प्रखंड के फुलबरिया गांव में तत्कालीन विधायक सुमृत मंडल के चुनाव के दिलचस्प वाकये को याद कर रोमांचित होते हैं। तब यहां कांग्रेस विधायक हेमंत झा का प्रभाव हुआ करता था। उक्त चुनाव में झामुमो के सुमृत मंडल और कांग्रेस के हेमंत झा के बीच कड़ा मुकाबला था। चुनाव में बूथ लूट की घटना के बाद रमला और फुलबड़िया बूथ के मतदान को रद्द कर आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया था।
करो या मरो की थी स्थिति
दोनों प्रत्याशी जानते थे कि दो बूथ में मिले वोट से ही हार जीत तय होगा। करो या मरो की स्थिति थी। फुलबड़िया बूथ हेमंत झा के पैतृक गांव महेशपुर से महज दो किलोमीटर की दूरी पर था। वहीं सुमृत मंडल के पैतृक गांव कोरका से इसकी दूरी चार किलोमीटर से अधिक थी। फुलबड़िया आदिवासी बहुल गांव है। वहां आदिवासियों के अलावा मुसहर, घटवार, लोहार और मिर्धा आदि थे।
शिबू सोरेन और सूरज मंडल बने थे बूथ एजेंट
वहीं रमला बूथ मंडल बहुल है। वहां सुमृत मंडल की अच्छी पकड़ थी। इसी जातीय समीकरण साधने के लिए शिबू सोरेन फुलबड़िया में और सूरज मंडल रमला बूथ में इलेक्शन एजेंट बनकर बैठ गए। पुर्नमतदान में दोनों प्रत्याशियों ने ताकत झोंकी। रमला के अंगद प्रसाद और फुलबड़िया के नसीदलाल हांसदा बताते हैं कि दोनों प्रत्याशी मजबूत थे। सुमृत बाबू ने तो वोट देने के लिए गांव के वैसे सभी लोगों को बुला लिया जो दूसरे प्रदेशों में नौकरी करते थे।
मतपेटियों को वज्रगृह तक पहुंचाने के लिए किया पीछा
प्रसाद बताते हैं कि उस समय मनोहर वैद्य, हेमलाल मुर्मू, अरुण सहाय, श्रीधर मंडल आदि वामपंथी नेताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। हेमंत झा की प्रशासन में अच्छी पकड़ थी। रास्ते से गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए सूरज मंडल मतपेटियों को वज्रगृह तक सुरक्षित पहुंचाने तक पीछा किया। रात भर झामुमो के लोग वज्रगृह के पास पहरा देते रहे। वहीं, फुलबड़िया बूथ से झामुमो के आदिवासी कार्यकर्ताओं ने बाइक से पीछा कर मतपेटी को वज्रगृह में सील करवाया। दूसरे दिन मतगणना हुई, जिसमें झामुमो के सुमृत मंडल ने हेमंत झा को 638 मतों से हराया।
आशीष और नेहा पहुंचे वोट डालने अमेरिका से जमशेदपुर
24 May, 2024 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर। वोट देने के लिए अमेरिका के टेक्सास से आशीष और उनकी पत्नी नेहा निहारिका शहर पहुंची हैं। बकौल आशीष जमशेदपुर संसदीय लोकसभा सीट पर जैसे ही मतदान की तारीख तय हुई, हमने अपना टिकट कराया।
2019 में भी अमेरिका से वोट डालने आए थे भारत
आशीष टेक्सास की एक कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत हैं जबकि पत्नी नेहा निहारिका भी वहीं नौकरी करती हैं। आशीष टेल्को स्थित लिटिल फ्लावर स्कूल में जबकि नेहा बिष्टुपुर स्थित डीएन मदन स्कूल में अपना मतदान करेंगे। आशीष का कहना है कि हम भले ही पिछले कई वर्षों से अमेरिका में क्यों न काम करते हों लेकिन हमारी पहचान हमेशा एक भारतीय के रूप में रही है। हमारा देश भारत एक मजबूत राष्ट्र बने, इसलिए हम वर्ष 2019 में भी वोट करने अमेरिका से भारत आए थे। नेहा टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर अनिल कुमार सिन्हा की बेटी है और अपने पिता के यहां टेल्को स्थित आवास पर ठहरी हैं।
शनिवार को इन चार सीटों पर होगा घमासान
गौरतलब है कि 25 मई यानी कि कल शनिवार को लोकसभा चुनाव के छठे और झारखंड में तीसरे चरण के तहत चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा गिरिडीह में मतदान होना है। इसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में कुल 82,16,506 मतदाता हैं, जिनके लिए 5,004 लोकेशनों में कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1,319 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि कुल 3,685 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं।
बदलते मौसम में पोलिंग पार्टियों को बूथ तक शीघ्र पहुंचने के निर्देश
24 May, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
25 मई को चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों रांची, धनबाद, जमशेदपुर तथा गिरिडीह में होने वाले मतदान में बारिश की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने पोलिंग पार्टियों को शीघ्र मतदान केंद्र तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए किए गए हैं हर उपाय
झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सभी मतदान केंद्र व्यवस्थित किए जा चुके हैं।
उन्होंने हर मतदाता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान केंद्र जाकर मतदान कराने के लिए तमाम उपाय किए गए हैं।
चार सीटों पर 82,16,506 मतदाता डालेंगे वोट
शहरी क्षेत्रों की सभी नगर निकायों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं वोटर अवेयरनेस फोरमों को सभी मतदाताओं से संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि कोई मतदाता नहीं छूटे। इस चरण में चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में कुल 82,16,506 मतदाता हैं।
इस चरण में 5,004 लोकेशनों में कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 175 मतदान केंद्रों के संचालन की जिम्मेदारी महिला कर्मियों पर होगी। वहीं, दिव्यांग भी 14 बूथ संभालेंगे।
31 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया सिर्फ युवा कर्मी कराएंगे। इस चरण में यूनिक मतदान केंद्रों की संख्या कम है। रांची में एक और जमशेदपुर में दो ही ऐसे बूथ बनाए गए हैं। गिरिडीह में सात तथा तथा धनबाद में ऐसे मतदान केंद्रों की संख्या 14 है।
8,963 मतदान केंद्रों में 3685 ग्रामीण इलाकों में
चारों सीटों पर होनेवाले मतदान के लिए कुल 8,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1,319 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में हैं, जबकि कुल 3,685 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं।
गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,160 मतदान केंद्र हैं। उनमें 408 शहरी क्षेत्र में और 1,762 ग्रामीण इलाकों में हैं। इसी तरह, धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,539 मतदान केंद्र हैं। उनमें 1,316 शहरी क्षेत्र में और 1,223 ग्रामीण इलाके में हैं।
रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,377 मतदान केंद्र हैं। उनमें 949 शहरी क्षेत्र में और 1,428 ग्रामीण इलाके में हैं। वहीं, जमशेदपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1,887 मतदान केंद्र हैं। उनमें 688 शहरी क्षेत्र में और 1,199 ग्रामीण इलाके में हैं।
सड़क हादसा; ऑटो तथा पिकअप की बीच हुई भयंकर टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत
24 May, 2024 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहतास में एक ऑटो तथा पिकअप की टक्कर हो गई, जिसमें बुआ - भतीजी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को ईलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल के पास की है। मृतकों की पहचान नोखा के पेनार निवासी अनिल सिंह की पत्नी मंजू (46), कछवा ओपी के कैथी गांव निवासी चुन्नू सिंह की पुत्री ख़ुशी कुमारी और जखनी निवासी छोटे लाल कुमार के रूप में की गई है। ख़ुशी मंजू देवी की भतीजी थी।
आमने-सामने से हुई टक्कर
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सासाराम से नोखा की तरफ एक ऑटो जा रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक पिकअप वैन ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी रिशु सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन घटना देखने के बाद 112 की पुलिस टीम घटनास्थल को देखकर चली गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल और सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे। सभी मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल ने बताया कि सासाराम -आरा मुख्य पता पर ऑटो और पिकअप वैन के बीच सीधी टक्कर में चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला सहित एक चालक शामिल है। दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल है, जिसका ईलाज सासाराम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल ने बताया कि घायल सभी लोग खतरे से बाहर हैं। फिलहाल मृतकों शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पटना में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या
24 May, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मोड़ के पास गुरुवार की सुबह लोगों ने 25 वर्षीय युवक को चोरी के संदेह में दबोच लिया और लाठी डंडे से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। उसका शव रामनगर मोड़ से कुछ दूर आगे चबूतरा के पास मिला। पुलिस छानबीन में जुट गई।
थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज जांच के बाद पता चला कि वह पटना जंक्शन की तरफ से रामनगर स्थित एक बिल्डिंग के पास आया था। फुटेज में यह भी दिखा कि दो युवक लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर रहे हैं और चार नाबालिग भी वहीं पर खड़े हैं। दोनों युवक बिल्डिंग में किराएदार बताए जा रहे हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
पूछताछ में पता चला कि वह स्टेशन के आसपास ही रहता था। संभावना जताई जा रही है कि उसके साथ एक अन्य भी था, जो फरार हो गया। उसके स्वजनों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शव को 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखा गया है। युवक के हाथ पर टैटू बना था, जिस पर विक्की के और मां लिखा हुआ था। रामनगर में प्रह्लाद का चार मंजिला मकान है। उसमें कई किरायेदार रहते हैं।
बताया जा रहा है कि बुधवार की रात विक्की अपने साथी के साथ उस मकान में घुस गया। मकान के नीचे लोहा और अन्य पुराना सामान रखा हुआ है। वहीं, एक कमरे में रहने वाले लोग घर में नहीं थे। लोहा या अन्य सामान चोरी की नियत से दोनों मकान में घुसे थे। एक किरायेदार का मोबाइल के संदेह में विक्की को दबोच लिया। शोर सुनकर मकान में रहने वाले अन्य लोग भी जाग गए।
युवक की पिटाई कर उसे सुबह तक बिठाए रखा। इस बात की सूचना किसी ने थाने में नहीं दी। सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद उसे छोड़ दिया। वह वहां से भागकर जक्कनपुर थाने की तरफ जाने लगा। इसके बाद दो युवक और तीन चार नाबालिग पीछे से लाठी डंडा लेकर आए और रेस्टोरेंट के पास उसकी पिटाई कर दी। वह घायल अवस्था में पास के ही चबूतरा पर गिर गया। इसके बाद सभी आरोपित वहां से भागते हुए दिखे। कुछ देर बाद घायल युवक की मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज से बिल्डिंग तक पहुंची पुलिस
शुरुआती जांच में पुलिस के सामने कोई कुछ भी बोलने से बच रहा था। पुलिस की दो टीम आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई। फुटेज से पता चला कि वह बुधवार की रात करीब तीन बजे स्टेशन की तरफ से रामनगर आते दिखा। दूसरा फुटेज में सुबह करीब आठ बजे घटनास्थल के पास का मिला, जिसमें कुछ लोग लाठी डंडे लेकर चोर चोर कहते हुए विक्की का पीछा करते दिखे।
वहीं, लोग उसकी पिटाई कर रहे थे। वहां चबूतरा के पास गिर गया तो सभी वहां से भाग गए। इसके बाद पुलिस प्रह्लाद के मकान पर गई। पिटाई के दौरान एक लाल रंग का शर्ट पहने हुए युवक भी दिखा जो उसके मकान में किराएदार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
6वें चरण के मतदान से पहले सासाराम से पुलिस ने की लाखों रुपये की नकदी बरामद
23 May, 2024 11:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लोकसभा चुनाव के 6वें चरण के मतदान से पहले बिहार पुलिस ने सासाराम संसदीय क्षेत्र से 20 लाख से ज्यादा की नकदी बरामद की है. इस नकदी का इस्तेमाल चुनाव में होने का शक जाहिर किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने नकदी के साथ कार चालक को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर सासाराम संसदीय क्षेत्र में कैमूर पुलिस और पदाधिकारी के द्वारा जगह-जगह चेक नाका लगाकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज, रामगढ़ थाना क्षेत्र के जलदहा, सोनहन थाना क्षेत्र के अकोढ़ी ,चांद थाना क्षेत्र के महदाइच चेक पोस्ट पर अब तक कुल मिलाकर 20 लाख 54 हजार 700 रुपया जब्त किए जा चुके हैं. पैसे ले जा रहे वाहन मालिकों द्वारा पूछताछ में पैसे से संबंधित किसी प्रकार का मुकम्मल जवाब नहीं दिया गया है.
बता दें कि चुनाव आयोग का निर्देश है कि कहीं वोटरों को लुभाने के लिए कोई पैसे का प्रलोभन न दे, इसलिए एक लिमिट में पैसे का आवागमन रखना है. अगर उससे अधिक ले जाते हुए पकड़े जाए तो उनके ऊपर चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करता है. इसी कड़ी में यह कार्रवाई हुई है कि कहीं पैसे वोटरों को प्रलोभित करने के लिए तो नहीं ले जा रहे थे.
भभुआ डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर कैमूर जिले के सभी बॉर्डर इलाके में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में विभिन्न चेक प्वाइंटों पर वाहन तलाशी के दौरान 20 लाख 54700 अब तक बरामद किए गए हैं. सभी पैसों का जप्ती सूची बनाकर चुनाव आयोग के साइट पर डाला गया है. इन पैसों से संबंधित वाहन मालिकों द्वारा कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया है आगे जांच जारी है.
गर्मी से राहत, आज इन जिलों में आंधी-पानी को लेकर अलर्ट; जाने कहां कैसा रहेगा मौसम
23 May, 2024 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। वहां से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा का प्रवाह होने से मौसम सामान्य बना हुआ है। राजधानी व आसपास इलाकों में बादल छाए रहेंगे। पटना समेत दक्षिण पश्चिम भागों के गया, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, सिवान में वर्षा की संभावना कम है।
उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में 28 मई तक मौसम सामान्य बने रहने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
प्रदेश के एक या दो स्थानों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा हवा का रफ्तार होने के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया में सर्वाधिक वर्षा 96.4 मिमी दर्ज हुई।
इतना रहा पटना का तापमान
राजधानी का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि, 38.8 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम में आए बदलाव के कारण पटना समेत शेष जिलों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।
प्रदेश के उत्तरी भागों के 21 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई जबकि पटना समेत शेष जिलों के तापमान में वृद्धि हुई। बुधवार को पटना समेत आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।
इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा
बांका के बौसी में 88.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 83.2 मिमी, लखीसराय के हलसी में 42.2 मिमी, भागलपुर के सबौर में 36.2 मिमी, भागलपुर में 33.3 मिमी, लखीसराय में 33.2 मिमी एवं बांका के चंदन में 33.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो हजार घरों में कट जाएगा कनेक्शन, 25 मई से पहले करा लें रिचार्ज
23 May, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। सितंबर 2024 तक लगभग 3 लाख 65 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य लिया गया है। जिसे लगाने के बाद प्रीपेड मोड में शुरू कर दिया जाएगा। पर अब तक मात्र 18 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं। इसमें भी लगभग 20 प्रतिशत लोगों के घरों का बैलेंस माइनस हो चुका है।
25 मई से पहले करा लें रिचार्ज
इसके पीछे रिचार्ज की जानकारी का अभाव मुख्य कारण बताया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के नंबर स्मार्ट मीटर से पंजीकृत हैं, उन्हें उनके व्हाटसएप पर बिजली बिल भेजा जा रहा है।
विभाग की माने तो माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन 25 मई के बाद कट जाएगा। इससे पहले उन्हें रिचार्ज करने की सलाह दी जा रही है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार उपभोक्ताओं का 25 मई के बाद बिजली विभाग कनेक्शन काट देगी।
राजधानी में अब तक लगे दो लाख स्मार्ट मीटर
राजधानी में लगभग दो लाख स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके है। जिसे जल्द सिकोनाइज कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके बाद हर उपभोक्ता को रिचार्ज पर निर्भर होना पड़ेगा। हालांकि अबतक मात्र 10 प्रतिशत ही वैसे उपभोक्ता है, जिनका नंबर स्मार्ट मीटर से जुड़ा हुआ है।
क्या कहते अधिकारी
आचार संहिता के कारण उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटौती पर विराम लगा हुआ है लेकिन 25 मई के बाद विभाग एक्शन मोड पर काम करने जा रहा है। माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ता अपना मीटर रिचार्ज कर लें- पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड
भाजपा के 'कारण बताओ नोटिस' का जयंत सिन्हा का दिया जवाब, कहा.......
23 May, 2024 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा ने भाजपा के झारखंड महासचिव आदित्य साहू के पत्र का जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण विदेश होने की वजह से उन्होंने डाक मत-पत्र प्रक्रिया के जरिए से मतदान किया। अगर पार्टी चाहती कि मैं किसी भी चुनावी गतिविधियों में भाग लूं, तो आप निश्चित रूप से मुझसे संपर्क कर सकते थे। हालांकि, 2 मार्च को मेरी घोषणा के बाद झारखंड से एक भी वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी, सांसद या विधायक मेरे पास नहीं पहुंचे। मुझे किसी भी पार्टी कार्यक्रम आमंत्रित नहीं किया गया। इसके साथ ही मुझे किसी भी रैली या संगठनात्मक बैठकों के लिए भी न्योता नहीं आया।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जयंत सिन्हा को हजारीबाग लोकसभा सीट से मनीष जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद चुनाव प्रचार में भाग नहीं लेने और इस तरह पार्टी की छवि को खराब करने के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत हजारीबाग से मौजूदा सांसद हैं।
भाजपा के प्रदेश महासचिव आदित्य साहू ने नोटिस में कहा था कि जब से पार्टी ने मनीष सिन्हा को हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है, तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा। आपके आचरण के कारण पार्टी की छवि खराब हुई है। पार्टी ने जयंत सिन्हा से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था।
Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में बिहार में महिलाओं ने बढ़ाया मतदान का ग्राफ
22 May, 2024 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महिलाओं की सम्मानजनक भागीदारी से पांचवें चरण में औसत 56.76 प्रतिशत मतदान हुआ है। मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने मतदान के आंकड़े जारी किए। पुरुषों का मतदान प्रतिशत 52.42 रहा, जबकि महिलाओं का 61.58 प्रतिशत रहा। पांचवें चरण के तहत पांच संसदीय क्षेत्रों (मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर) में सोमवार को मतदान हुआ था।
मुजफ्फरपुर में सबसे अधिक वोटिंग
सभी क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में बढ़-चढ़कर मतदान किया है। सोमवार शाम छह बजे तक निर्वाचन आयोग की ओर से 55.85 प्रतिशत मतदान की जानकारी दी गई थी। अब उसमें 0.91 प्रतिशत की बढ़ोतरी बताई जा रही है। सर्वाधिक वोट मुजफ्फरपुर में पड़े और सबसे कम मधुबनी में। पिछली बार इन्हीं क्षेत्रों में औसतन 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था।
80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद
पांचवें चरण में सारण में लालू प्रसाद की पुत्री डॉ. रोहिणी आचार्य और हाजीपुर में चिराग पासवान सहित कुल 80 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। चार जून को मतगणना होगी। इस चरण में 9511186 निर्वाचक थे। उनमें 4511259 महिलाएं, 300 मंगलामुखी और शेष पुरुष थे। 18378 सेवा-निर्वाचकों में महिलाओं की संख्या मात्र 1103 थी।
दो मतदान केंद्रों में नहीं पड़ा एक भी वोट
कुल 9436 केंद्रों पर मतदान हुआ। मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र में दो केंद्रों पर एक भी व्यक्ति मतदान के लिए नहीं पहुंचा। इसका कारण क्षेत्र की उपेक्षा और जन-प्रतिनिधि की उदासीनता बताया गया। मतदान के दौरान ही सारण संसदीय क्षेत्र में विवाद की स्थिति बनी थी, जिसने मंगलवार को छपरा में हिंसक रूप ले लिया।