बिहार-झारखण्ड
कांग्रेस विधायकों में मंत्री बनने की होड़, इस MLA की चमक सकती है किस्मत
28 Jun, 2024 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्री रहे आलमगीर आलम की गिरफ्तारी और मंत्री पद से इस्तीफे के बाद खाली सीट को भरने को लेकर माथापच्ची चल रही है। कांग्रेस में मंत्री पद के कई दावेदार हैं।आलमगीर आलम के स्थान पर जामताड़ा के विधायक डॉ. इरफान अंसारी का नाम तय हो चुका है, लेकिन मंत्री बनने की ताक में लगे अन्य विधायकों को भी इस प्रकरण ने मौका दे दिया है। ऐसे में परेशानी आड़े आ रही है।दल के भीतर इस बात को लेकर भी खींचतान मची है कि अन्य विधायकों को भी मंत्रिमंडल में मौका दिया जाए। पहले से पद पर जमे वैसे मंत्रियों को हटाया जाए, जिनका परफॉरमेंस सही नहीं है। मंत्री बादल का नाम इस क्रम में ऊपर है। हालांकि इसपर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।कांग्रेस में हालात एक अनार, सौ बीमार वाली है। दो विधायकों को मंत्री पद दिए जाने की स्थिति में एक मंत्री को हटाना पड़ेगा। ऐसे में पार्टी में नए सिरे से विवाद उत्पन्न होगा।विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं है। जो विधायक मंत्री बनने की रेस में पिछड़ रहे हैं, उन्हें इससे विरोध का मौका मिल जाएगा। वैसे भी आदिवासी विधायकों में नाराजगी देखी जा रही है। वे खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन आलाकमान को अपनी भावनाओं से अवगत कराया है।
हटाए जाएंगे गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री लेनेवाले पारा शिक्षक
28 Jun, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री हासिल कर बहाल हुए पारा शिक्षक सेवामुक्त किए जाएंगे। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने इसे लेकर सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग तथा हिंदी विद्यापीठ, देवघर की उपाधियों की मान्यता को लेकर पूर्व में जारी आदेशों का हवाला देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।दरअसल, इन दोनों संस्थानों के प्रमाणपत्रों की मान्यता को लेकर पाकु़ड़ के जिला शिक्षा अधीक्षक ने उनसे आवश्यक दिशा-निर्देश मांगा था।इसपर राज्य परियोजना निदेशक ने उन्हें पत्र भेजकर कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय ने एक एलपीए में 30 अगस्त 2023 को पारित आदेश में हिंदी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के मध्यमा प्रमाणपत्र को इंटरमीडिएट के समतुल्य नहीं मानते हुए वादियों के दावे को खारिज कर दिया है।साथ ही वर्ष 2004 में राज्य सरकर के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जानकारी मांगे जाने पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ ने कहा कि इस संस्थान द्वारा प्रदत्त उपाधि शिक्षक विशारद एवं शिक्षा अलंकार को प्राथमिक शिक्षक हेतु अर्हता बीटीसी के समतुल्य नहीं माना है।निदेशक ने हिंदी विद्यापीठ, देवघर के प्रमाणपत्रों के संबंध में जानकारी दी कि झारखंड सरकार के कार्मिक विभाग ने 15 जून 2023 को आदेश जारी कर कहा है कि 26 फरवरी 2015 के पूर्व इस संस्थान द्वारा निर्गत उपाधि मान्य नहीं होगा।
मास्टरमाइंड संजीव मुखिया ने ही कराया था सिपाही भर्ती का पेपर लीक
28 Jun, 2024 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सिपाही भर्ती पेपर लीक में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि शिक्षक भर्ती परीक्षा के बाद सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का मास्टरमाइंड भी नालंदा के नगरनौसा निवासी संजीव मुखिया उर्फ लूटन की है। एक अक्टूबर, 2023 को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र लीक हुआ था। दो दिन पहले ईओयू को इस केस में बड़ी लीड मिली थी। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर पश्चिम बंगाल के तीन लोगों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना निवासी कौशिक कुमार कर, संजय दास, कोलकाता निवासी सुमन विश्वास और उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी सौरभ बंधोपाध्याय शामिल हैं।
इससे पहले, 5 जून को, ईओयू ने बिहार के सभी निवासियों और अंतरराज्यीय संजीव मुखिया गिरोह के कथित सदस्यों अश्विनी रंजन, विक्की कुमार और अनिकेत को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।नीट यूजी, बीपीएससी टीआरई 3 पेपर लीक मामले में मुखिया गिरोह के कई सदस्यों को बिहार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। ईओयू ने अब तक विभिन्न जिलों में कुल 74 एफआईआर दर्ज की हैं और विभिन्न प्रश्न पत्र लीक मामलों में 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। ईओयू के एक बयान के अनुसार, कौशिक कुमार कर की कोलकाता स्थित फर्म, कैल्टेक्स मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड को बिहार कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र मुद्रित करने और आपूर्ति करने का ठेका दिया गया था। कैल्टेक्स मल्टीवेंचर प्राइवेट लिमिटेड एक कमरे वाली शेल फर्म थी जिसमें कोई कर्मचारी नहीं था, और प्रश्न पत्रों की छपाई और आपूर्ति ब्लेसिंग सिक्योर्ड प्रेस प्राइवेट लिमिटेड को आउटसोर्स की गई थी। इसमें कौशिक कुमार कर की पत्नी निदेशक थीं।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राहत, भूमि घोटाला मामले में मिली जमानत
28 Jun, 2024 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उच्च न्यायालय ने बड़ी राहत दी। कोर्ट ने शुक्रवार को सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में जमानत दे दी। कोर्ट ने सोरेन की जमानत याचिका पर अपना फैसला 13 जून को सुरक्षित रख लिया था। सोरेन के वरिष्ठ वकील अरुणाभ चौधरी ने बताया कि सोरेन को जमानत दे दी गई है। आज कोर्ट के आदेश की कॉपी चली जाएगी कल वे बाहर आ सकते हैं। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया, वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहा किए जाने दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध किए जाने की कोई आशंका नहीं है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन मामले की जांच के सिलसिले में 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। सोरेन (48) वर्तमान में बिरसा मुंडा जेल में हैं। सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के वकील एस वी राजू ने दलील दी कि अगर सोरेन को जमानत पर रिहा किया जाता है, तो वह इसी तरह का अपराध फिर करेंगे।
रांची में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ी है जांच
सोरेन के खिलाफ जांच रांची में 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ी है। ईडी का आरोप है कि इसे अवैध रूप से कब्जे में लिया गया था। एजेंसी ने सोरेन, प्रसाद और सोरेन के कथित 'फ्रंटमैन' राज कुमार पाहन और हिलारियास कच्छप तथा पूर्व मुख्यमंत्री के कथित सहयोगी बिनोद सिंह के खिलाफ 30 मार्च को यहां विशेष पीएमएलए अदालत में आरोपपत्र दायर किया था। सोरेन ने रांची की एक विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने यह आरोप लगाया कि उनकी गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित और उन्हें भाजपा में शामिल होने के लिए मजबूर करने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा थी।
इस तारीख से पूरे झारखंड में बारिश का अलर्ट, तेज आंधी से हो सकता है नुकसान
27 Jun, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दो दिन पहले झमाझम बारिश करा कर मानसून फिर सुस्त हो गया। सोमवार के बाद मंगलवार व बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहे। परिस्थितियां भी बनी पर बारिश नहीं हुई। गुरुवार को भी बारिश की संभावना कम है। 28 व 29 को आंधी व गर्जन के साथ हल्की वर्षा के आसार हैं।
30 जून और 1 जुलाई को पूरे झारखंड में बारिश का अलर्ट
30 जून से बरसाती मौसम शुरू होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 30 जून व एक जुलाई को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र रांची के विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार, गुरुवार को कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है।
तेज आंधी चलने की भी संभावना, हो सकता है नुकसान
गर्जन के साथ 30 से 40 की गति से कुछ हिस्से में आंधी चलने की भी संभावना है। इस आंधी से नुकसान की भी संभावना है। 28 व जून को वर्षा में बढ़ोतरी होगी। 30 जून से वर्षा का ग्राफ बढ़ेगा। पूरे राज्य में वर्षा होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। दूसरी ओर, मानसून के अध्ययनकर्ता डा. एसपी यादव का कहना है कि पश्चिमी हवाओं के असर से मानसून की गति धीमी है। जब तक पश्चिमी हवाएं कमजोर नहीं होंगी, तब तक मानसून के बादल अपना प्रभाव नहीं दिखा सकेंगे।
अब 40 से नीचे पहुंचेगा तापमान
बंगाल की खाड़ी व अरब सागर के गर्म बादलों ने बढ़ाई उमस दो दिनों से बारिश न होने से तापमान 40 डिग्री से नीचे रहने के बाद भी तेज धूप व उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। मौसम विभाग के अनुसार, पूरब-पश्चिम ट्रफ राजस्थान से झारखंड होकर असम तक फैला है। बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से गर्म बादल आ रहे हैं। इस वजह से उमस बढ़ गई है। शाम ढलने के बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और उमस बरकरार रही।
इस बार सामान्य से कम बारिश
अगले तीन-चार दिनों में मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बाद ही इससे राहत मिलने की संभावना है। सामान्य से 52 फीसद कम वर्षा, 168 के बदले अब तक 80 एमएम बारिश जून के 26 दिनों बाद भी बारिश का आंकड़ा पीछे है। सामान्य से 52 फीसद कम वर्षा हुई है। इस अवधि में 168.4 मिलीमीटर की तुलना में मात्र 80.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है। अब 30 जून के बाद ही बारिश के गिरते ग्राफ की कमी आने की उम्मीद है।
1.1 डिग्री गिरा पारा, पांच दिनों में पांच डिग्री गिरने का अनुमान
24 घंटे में शहर के तापमान में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज किया गया। आनेवाले पांच दिनों में इसमें पांच डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं।
झारखंड के पलामू में माओवादियों ने बीती रात जमकर मचाया तांडव
27 Jun, 2024 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने हैदरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत संड़ेया से डंडिला तक सड़क निर्माण में लगे एक जेसीबी व दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। घटना बुधवार देर रात की है। जब अभय कंस्ट्रक्शन के सड़क निर्माण के साइट पर लगे तीनों वाहनों को जला दिया गया।
विधायक के भाई कर रहा था ठेकेदार का काम
अभय कंस्ट्रक्शन क्षेत्रीय विधायक कमलेश सिंह के भाई विनय कुमार सिंह उर्फ बीनू सिंह का है। सूचना के आलोक में हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, हुसैनाबाद व हैदरनगर थाना प्रभारी पुलिस बल घटना स्थल पहुंचे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
किस उग्रवादी संगठन ने घटना को अंजाम दिया, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। विनय कुमार सिंह ने कहा कि अभय कंस्ट्रक्शन के द्वारा संड़ेया से डंडिला तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क निर्माण कार्य शुरु होने के बाद से ही उग्रवादी संगठन के द्वारा रंगदारी(लेवी) मांगी जा रही थी।
लेवी नहीं देने पर धमकी दी जा रही
लेवी नहीं देने पर कार्रवाई करने की धमकी दी जा रही थी। इसकी कई मर्तबा सूचना हुसैनाबाद व छतरपुर डीएसपी को दी। बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आखिकर लेवी नहीं देने पर उग्रवादियों ने बुधवार की रात 11.30 बजे के करीब सड़क निर्माण में लगे तीन वाहनों को जला दिया। अगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की होती तो आज यह नौबत नहीं आती।
नशे के खिलाफ होगा सख्त एक्शन, झारखंड में इतने बजे के बाद नहीं खुलेंगे बार और रेस्टोरेंट
27 Jun, 2024 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस एसएन प्रसाद व जस्टिस एके राय की खंडपीठ में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर बुधवार को सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि रात बारह बजे के बाद किसी भी हाल में बार एवं रेस्टोरेंट खुले नहीं रहे। इसकी निगरानी बढ़ाई जाए और नियमों का सख्ती से पालन हो।
अदालत ने मामले में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। मामले में अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी।
बार-रेस्टोरेंट पर नजर रखेगी पुलिस टीम
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि पुलिस की टीम बनाई गई है, जो बार एवं रेस्टोरेंट पर नजर रखेगी। रांची शहर में चल रहे बार एवं रेस्टोरेंट के बंद होने एवं खुलने का समय कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
ड्रग्स के खिलाफ सख्त एक्शन का निर्देश
हाईकोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि अफीम, चरस, गांजा के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को लेकर सरकार का शपथ पत्र अदालत को गुमराह वाला नहीं होना चाहिए।
जिन पुलिस अधिकारियों ने मादक पदार्थों को रोकने में लापरवाही बरती है। उन्हें सिर्फ निंदक की कार्रवाई करना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। महाधिवक्ता राजीव रंजन इस मामले में अधिकारियों से बात कर जानकारी प्राप्त करेंगे।
बिना लाइसेंस वाले बार-रेस्टोरेंट पर एक्शन का निर्देश
अदालत ने कहा कि रांची शहर में बार एवं रेस्टोरेंट की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इनमें से कई ऐसे भी बारे में रेस्टोरेंट है, जिन्होंने बार का लाइसेंस नहीं लिया है और उनके यहां शराब पीने की व्यवस्था रहती है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस नशा रोकने के अभियान को सामाजिक दायित्व की तरह चलाएं।
अदालत ने कहा रांची के लालपुर, डोरंडा, बिरसा चौक और तुपुदाना में कई रेस्टोरेंट खुले हैं, जहां लोग रात में शराब का सेवन करते हैं। इन रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के ही शराब की व्यवस्था रहती है।
सरकार के विज्ञापन पर भी उठा सवाल
झालसा की ओर से अधिवक्ता अतनु बनर्जी ने कहा कि अखबारों में प्रकाशित सरकारी विज्ञापन में 18 वर्ष से कम उम्र वालों को नशीला पदार्थ बेचने की मनाही है।
इससे प्रतीत होता है कि 18 वर्ष अधिक उम्र वालों को नशीला पदार्थ बेचने की छूट है। अदालत ने सरकार को इस पर ध्यान देने की बात कही।
नारकोटिक्स ब्यूरो के अधिवक्ता ने क्या कहा ?
नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो के अधिवक्ता ने कहा कि सैटेलाइट मैपिंग के माध्यम से पुलिस को कई जगहों पर अफीम की खेती के बारे में जानकारी दी गई थी, जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। बता दें कि खूंटी में अफीम, चरस, गांजा आदि ड्रग्स के कारोबार में वृद्धि पर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।
NEET पेपर लीक में हजारीबाग पहुंची CBI टीम
27 Jun, 2024 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार (26 जून) को हजारीबाग में छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई टीम ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया. इनमें 5 इन्विजिलेटर, दो ऑब्जर्वर, एक सेंटर सुपरिंटेंडेंट और एक टोटो चालक शामिल हैं. सीबीआई की टीम अब तक चरही के सीसीएल गेस्ट हाउस में लोगों से पूछताछ कर ही रही है. जानकारी के अनुसार, सीबीआई हिरासत में सभी 9 आरोपियों ने गेस्ट हाउस में ही रात काटी. इसके अलावा सीबीआई टीम बेउर जेल में बंद आरोपी चिंटू और मुजेश से आज पूछताछ करेगी.
जानकारी के मुताबिक, चिंटू के पास ही सबसे पहले नीट का पेपर पीडीएफ फॉर्म में आया था. मुकेश ने अभ्यर्थियों को लर्न प्ले स्कूल एंड होस्टल तक पहुंचाया था. जांच एजेंसी के आवेदन पर चिंटू और मुकेश को 27 जून से 7 दिनों की सीबीआई रिमांड मिली है. बुधवार को सीबीआई आरोपी संजीव मुखिया और सिकंदर के घर पहुंची थी. सीबीआई टीम ने संजीव मुखिया के बारे में उसकी मां से जानकारी ली थी.
संजीव मुखिया का नाम सबसे पहले मामले में गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु ने अपनी गिरफ्तारी के तत्काल बाद पुलिस को बताया था और यह भी कहा था की रॉकी भी इसमें सलिप्त है. इसके साथ ही सिकंदर ने अमित आनंद और नीतीश कुमार की सलिंप्तता बताई थी. पुलिस डायरी के मुताबिक, 5 मई को जब पेपर लीक की सूचना मिली और तत्काल पटना पुलिस ने छापेमारी कर सिकंदर यादवेंदु, अखिलेश कुमार और बिट्टू को पकड़ा. इनकी निशानदेही पर छात्र आयुष को पकड़ा और फिर इनसे पूछताछ की तो संजीव सिंह, रॉकी, अमित आनंद और नीतीश का नाम सामने आया. 6 मई को संजीव मुखिया ने खुद को बीमार बताकर अस्पताल में एडमिट होने का नाटक किया और रॉकी पटना से फरार हो गया.
पैसा डबल करने का झांसा देकर शिक्षको से ठगे लाखो रुपये
27 Jun, 2024 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साइबर अपराधियों ने नगर आईटीआई जयप्रकाश नगर निवासी प्रशांत कुमार से ऑनलाइन 15 लाख रुपये की ठगी कर लिया है। प्रशांत कुमार पेशे से शिक्षक है। अपराधियों ने प्रशांत कुमार को रुपये दोगुने करने का झांसा देकर फंसा लिया।
अपराधियों को रुपये देने के लिए प्रशांत कुमार ने बैंक से 10 लाख का पर्सनल लोन, फिक्स डिपॉजिट पर लोन और दोस्तों से कर्ज लिया। मामले में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
साइबर शातिरों ने शिक्षक से ऐसे की ठगी
प्रशांत कुमार ने पुलिस से बताया है कि उनके मोबाइल नंबर को एक वॉट्सऐप ग्रुप से पूर्व से ही जोड़ा गया है। इस वॉट्सऐप ग्रुप पर अमेजॉन के प्रोडक्ट को लाइक करके इसके स्क्रीनशॉट को टेलीग्राम के एक आईडी पर सेंड करने के बदले 150 रुपये देने को कहा गया।
शिक्षक के ऐसा करते ही उनके आईसीआईसीआई बैंक खाता में 150 आ गए। इसके बाद अपराधियों ने प्रीपेड टास्क के रूप में लगाए गए रुपये के बदले दोगुने से कुछ ज्यादा रुपये मिलने की बात कही।
शिक्षक ने एक हजार और तीन हजार रुपये भेजा। तब उनसे कुछ अन्य टेलीग्राम आईडी पर शर्ट मार्केट से संबंधित कुछ टास्क दिए गए। जिसे पूरा करने के बाद उनके खाता में दोगुने से कुछ ज्यादा रुपये आ गए।
शातिरों ने ठग लिए 15.30 हजार रुपये
शिक्षक को झांसा देकर अपराधियों ने कई बार में 15 लाख 30 हजार 33 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। शिक्षक ने पुलिस से बताया है कि रुपये देने के लिए उन्होंने आइसीआइसीआइ बैंक से लोन लिया।
फिक्स डिपॉजिट पर लोन लिया और कुछ रुपये अपने दोस्तों से कर्ज लिया। बाद में उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर साइबर थाने की पुलिस कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिहार के 3 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जाने मौसम का हाल
27 Jun, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हवा की तेज रफ्तार व कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। बादलों की आवाजाही बने होने के कारण तापमान सामान्य बना रहेगा।
बिहार के तीन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
जबकि, उत्तरी भागों के तराई वाले इलाकों में सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर सामान्य वर्षा के आसार हैं।
बुधवार को पटना सहित 26 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री गिरावट के साथ 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जबकि, 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ जमुई में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी व रोहतास में वर्षा दर्ज की गई।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज में 280.4 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। रोहतास इंद्रपुरी में 36.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई। बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।
इन स्थानों पर दर्ज की गई वर्षा
किशनगंज जिले के दिघलबैंक में 116.2 मिमी, तैबपुर में 85.6 मिमी, ठाकुरगंज में 77.2 मिमी, किशनगंज में 62.4 मिमी, फारबिसगंज में 55.4 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 54.6 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 50.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 46.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के ढाका में 45.2 मिमी, भागलपुर के सुल्तानगंज में 43.2 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगराब्रिज में 42.0 मिमी, किशनगंज के गलगलिया में 40.4 मिमी एवं रोहतास के इंद्रपुरी में 36.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
Bihar News : अब अपराधी को संरक्षण देने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियो का एनकाउंटर होगा : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा
26 Jun, 2024 07:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मुजफ्फरपुर की धरती है। अपराधी का एनकाउंटर करती है और यह गूंज अपराधी के कानों तक सुनाई देती है। अब 2005 के पहले वाली बात नहीं है। अब अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाता है। मुजफ्फरपुर में पत्रकार हत्याकांड को लेकर विपक्ष ने एनडीए सरकार को घेरा था। इसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा मुजफ्फपुर पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी सरकार कार्रवाई करने वाली सरकार हत्या है। अब अपराधी को संरक्षण देने वाले को बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियो का एनकाउंटर होगा। बिहार में इसकी शुरुआत मुजफरपुर से हुई है। यह राजद का काम नहीं है। एनडीए में किसी भी अपराधी बचेंगे नही। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मुजफ्फरपुर की धरती है। अपराधी का एनकाउंटर करती है और यह गूंज अपराधी के कानों तक सुनाई देती है। अब 2005 के पहले वाली बात नहीं है। अब अपराधी को संरक्षण नहीं दिया जाता है। हमारी एनडीए की सरकार पूरी तरह से सजग और गंभीर है कोई भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले को हमारी सरकार बहुत ही गम्भीरता से ले रही है। कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
बिहार में अपराधी अब पकड़े नहीं जाते हैं बल्कि एनकाउंटर किया जाता है
वहीं पत्रकार हत्याकांड के बारे में उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले में अवगत कराया गया है। इसके साथ साथ ही मामले में करेगी एसआईटी का गठन। हत्या के मामले में दो लोगो को पकड़ा गया है और ऐसे लोगों को किसी भी तरह से बक्शा नहीं जायेगा। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने फिर से कहा कि बिहार में अपराधी अब पकड़े नहीं जाते हैं बल्कि एनकाउंटर किया जाता है। मुजफ्फरपुर में इन दिनों हुई करवाई को लेकर के सूबे में इस बात का संदेश गया है कि बिहार में अब ऐसे अपराधी पकड़े नहीं बल्कि एनकाउंटर किए जाते हैं।
भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, बाइक सवार दंपती भी आए चपेट में
26 Jun, 2024 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । सीतामढ़ी में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगो की मौत हो गई है।घटना सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां चौक के पास की है, जहां दो वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। दोनो गाड़ियों के बीच में एक बाइक सवार दंपती भी चपेट में आ गए है, जिसमें पति की मौत हो गई है वहीं पत्नी की स्थिति बेहद नाजुक है। इसके अलावा स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी है। मृतक की पहचान बेला निवासी स्कॉर्पियो मालिक नागेश्वर महतो के पुत्र विवेक कुमार व रामचद्र गोसाई के रूप में की गई है। जख्मियों में कौशल्या देवी समेत दो अन्य शामिल है। इस हादसे में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, जहां तीनो की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के दोस्तियां के पास राष्ट्रीय उच्च पथ पर दो गाड़ियों टाटा 407 और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए है। दोनो गाड़ियों के बीच में एक बाइक सवार दंपती भी चपेट में आ गए है, जिसमें पति की मौत हो गई है वहीं पत्नी की स्थिति बेहद नाजुक है।स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है, जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल है।स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।वही, शव का पोस्टमार्टम करा रही है और जख्मियो से बयान लेने के लिए होश में आने का इंतजार कर रही है।
धनबाद को आज करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री चंपई सोरेन
26 Jun, 2024 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दोपहर एक बजे धनबाद आ रहे हैं। यहां वे कुल 383.70 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे।मुख्यमंत्री सोरेन धनबाद में करीब एक घंटे 40 मिनट तक रूकेंगे। कार्यक्रम का आयोजन बरवाअड्डा स्थित मेगा स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में हो रहा है। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापाक रूप से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है।
धनबाद को मिलेगी करोड़ों की सौगात
मुख्यमंत्री धनबाद को कुल 383.70 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 167 योजनाओं का शिलान्यास होगा। इनके निर्माण पर कुल 165.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। जबकि 148.46 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन व 69.73 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण 23,540 लाभुकों के बीच किया जाएगा।
धनबाद में शिक्षा के आधारभूत संरचना को भी मजबूत करने का काम मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन करेंगे। शहर के एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में 37.47 करोड़ की लागत से साइंस ब्लाक का निर्माण, आरएस मोर कालेज गोविंदपुर में 10.43 करोड़ रुपये की लागत से परीक्षा भवन, पीके राय मेमोरियल कालेज धनबाद में 17.8 करोड़ की लागत से शैक्षणिक ब्लाक व इंडोर भवन का निर्माण, बीआइटी सिंदरी में 8.63 करोड़ से चाहरदीवरी निर्माण कार्य, एससी हाई स्कूल गोविंदपुर में प्रयोगशाला व प्राचार्य कक्ष, हाई स्कूल बलियापुर व माडल स्कूल टुंडी में विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री की ओर से किया जाएगा।
रसोई गैस सब्सिडी योजना पर CM चंपई ने दिया बड़ा निर्देश
26 Jun, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रसोई गैस सब्सिडी योजना के लाभुकों के चयन का मानक शीघ्र तय करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वे मंगलवार को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे थे।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह एक अति महत्वपूर्ण योजना है, जिसका मकसद गरीब और वंचित परिवारों को किफायती दर पर गैस सिलेंडर देना है ताकि वे इसका नियमित इस्तेमाल कर सकें।मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का दायरा बढ़ाने की पहल करें। इसके तहत हरा राशन कार्ड जारी करने का जो निर्धारित लक्ष्य है, उसमें बढ़ोतरी की जाय। नए लाभुकों को इस योजना से जोड़ने की दिशा में शीघ्रता से कदम उठाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो पहिया वाहनों के लिए पेट्रोल क्रय पर अनुदान हेतु मुख्यमंत्री सपोर्ट योजना योजना की शुरुआत हुई थी। इस योजना का बेहतर परिणाम देखने को नहीं मिला है। ऐसे में इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभुक लाभ लेने के लिए आगे आएं। इसके गाइडलाइन और स्वरूप में बदलाव लाने की जरूरत है। अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने इस योजना के गाइडलाइन को सरल बनाने का निर्देश दिया ताकि यह योजना सार्थक साबित हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को मात्र पांच रुपये में एक वक्त का भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में कई दाल भात केंद्र संचालित हैं। उन्होंने इन केंद्रों को सुदृढ़ बनाने की जरूरत पर जोर दिया। कहा कि इसे साफ- स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए समुचित कदम उठाए जाएं। सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना के तहत दिए जाने वाले धोती, लूंगी और साड़ी की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए।
पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे से लटकी महिला
26 Jun, 2024 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के दरभंगा में लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहमगंज मोहल्ले में किराये के मकान में रहने वाली महिला ने पति से वीडियो कॉल पर लाइव होकर पंखे से लटक जान दे दी। महिला पिछले चार महीने से रहमगंज मोहल्ले में दीपू कुमार साह के मकान में किराएदार के रूप में रह रही थी।उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के दिवंगत रणधीर कुमार राय की 27 वर्षीय पुत्री शालिनी उर्फ बुलबुल के रूप में की गई।ससुराल मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र के द्वारिका नगर में है। राजा कुमार मिश्रा पति हैं।सूचना मिलते ही दरोगा रत्न कुमार सदल बल पहुंचे। इसके बाद शव को उतारा। स्वजन को सूचना दी गई। पुलिस ने रूम से शव निकाला तो बेड पर वीडियो कॉल मोड में मोबाइल रखा था।
आशंका है कि सोमवार देर रात पति से वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान झगड़ा हो गया। इसके बाद उसने किसी नुकीले चीज से पैर में खरोंच लगाई। खून निकलने लगा तो पति वीडियो कॉल पर ही था। कहासुनी के दौरान वह दुपट्टा लेकर पंखे से लटक गई।पुलिस ने उसके मोबाइल को घटनास्थल से बरामद किया है। मौत का राज मोबाइल की जांच से खुल सकता है। दरोगा रतन कुमार ने बताया कि महिला के स्वजन ने मामला दर्ज नहीं कराया है।ससुराल पक्ष के लोग भी नहीं पहुंचे हैं। यूडी केस दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव मायके वाले को सौंप दिया गया है।