उत्तर प्रदेश
सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी पूरी, 23 दिसंबर को बेतिया में यात्रा की शुरुआत
21 Dec, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार: सीएम नीतीश कुमार बिहार के दौरे पर निकलने वाले हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले 23 दिसंबर, 2024 को बेतिया के वाल्मीकिनगर के घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे. वह करीब 10:30 मिनट पर चौपर से वाल्मीकिनगर के कदमहिया गांव पहुंचेंगे. यहां पर दो-दो हैलीपेड बनाये गए है. सीएम नीतीश कुमार कदमहिया गांव से घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे. जहां वह योजनाओं का जायजा लेंगे. घोंटवा टोला के बाद सीएम मझौलिया के शिकारपुर चौपर से पहुंचेंगे. यहां शिकारपुर गांव में दो दो हैलीपेड बनाये गए है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पर SDRF ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जो 8 करोड़ 60 लाख से बना है. कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद गांव का भ्रमण करेंगे. गांव भ्रमण करने के बाद सीएम नितीश कुमार सड़क मार्ग से बेतिया सर्किट हॉउस पहुंचेंगे. यहां से लंच के बाद जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अधिकारिया के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. वाल्मीकिनगर से लेकर बेतिया तक तैयारी पूरी हो गई है. इस यात्रा में सीएम नीतीश कुमार की कोई पब्लिक मीटिंग नहीं है. कहीं कोई संवाद कार्यक्रम नहीं है. मुख्यमंत्री गांवों का जायजा लेते समय ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में पूछ सकते है. ग्रामीणों से मिल सकते है उनसे बात कर सकते हैं. DM राय ने बताया कि सीएम नीतीश की यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है.
नालंदा में चौकाने वाला मामला: पत्नी की हत्या के आरोप में चार महीने जेल में बिताने के बाद पत्नी मिली जिंदा
21 Dec, 2024 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा: नालंदा जिले के नगरनौसा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव से बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिस पत्नी की हत्या के आरोप में पति को जेल की हवा खानी पड़ी थी, वह जिंदा निकली है। यही नहीं महिला ने दूसरी शादी करके अपना घर भी बसा लिया है। वहीं दूसरी ओर पहला पति दहेज और हत्या का केस लड़ रहा है। इस मामले का आश्चर्यजनक पहलू यह है कि पुलिस के एक अनुसंधानकर्ता ने ही जांच में महिला को मृत मानते हुए कोर्ट में पति और उसके माता-पिता के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल किया था। उसी पुलिस ने उस मृत महिला को पूर्णिया के धमदाहा से सकुशल बरामद कर गुरुवार को उसी हिलसा कोर्ट में हाजिर किया है।
5 साल के बच्चे के साथ जिंदा मिली
महिला ने दूसरी शादी कर ली है और दूसरे पति से उसे एक 5 साल का बच्चा भी है। जानकारी के अनुसार, नगरनौसा थाना के चौरासी गांव के युगल पासवान के पुत्र की शादी 2015 में पटना जिला के गौरीचक थाना के अंडारी गांव के हरिचंद्र पासवान की पुत्री सुधा से हुई थी। लड़की के पिता के अनुसार विवाह के 3 वर्ष बाद सुधा गायब हो गई।
दहेज हत्या का आरोप
इसके बाद उसने 2018 में हिलसा कोर्ट में पुत्री के ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज की खातिर हत्या का मामला दर्ज करा दिया। कोर्ट के निर्देश पर नगरनौसा थाना में पति कुंदन कुमार, उसके पिता युगल पासवान, मां, गांव के श्रवण पासवान, चंदेश्वर पासवान, रंजय पासवान एवं टुनी देवी के विरुद्ध दहेज हत्या की धारा 304 बी एवं 201/34 के तहत प्राथमिकी संख्या 123/2018 अंकित की गई थी। दहेज हत्या की धारा के कारण पुलिस ने बिना अनुसंधान किए लापता सुधा कुमारी के पति कुंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उसे लगभग चार माह जेल में गुजारने पड़े।
दूसरे पति के पास भेजी गई
मामले में पुलिस के अनुसंधानकर्ता 90 दिन में आरोपपत्र न्यायालय में जमा नहीं कर सके तो कुंदन को जमानत मिल गई। अभी इस मामले का सेशन ट्रायल हिलसा व्यवहार न्यायालय के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश अमित कुमार पांडेय के न्यायालय में गवाही के लिए चल रही है। इसी बीच बीते गुरुवार को नगरनौसा थाना पुलिस अपनी ही फाइलों में मृत सुधा कुमारी को पूर्णिया जिले के धमदाहा से बरामद कर लाई। उसी दिन उसे धारा 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए हिलसा कोर्ट के द्वितीय श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सुधा को उसके दूसरे पति को सौंप दिया है।
थाना अध्यक्ष ने मानी अनुसंधानकर्ता की लापरवाही
नगरनौसा थाना अध्यक्ष ने कहा कि दहेज हत्या के इस मामले में तथ्यों को देखने से प्रतीत होता है कि इस कांड के अनुसंधानकर्ता ने भयंकर लापरवाही की है। सही से जांच नहीं होने के कारण निर्दोष कुंदन कुमार और उसके परिवार को मानसिक, आर्थिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी है।सबहरहाल, इसकी भरपाई कैसे होगी, यह तो पुलिस ही बता सकती है।
ई-शिक्षा कोष: शिक्षा विभाग की रैंडम जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा, शिक्षक फोन को फ्लाइट मोड में डालकर कर रहे थे उपस्थिति दर्ज
21 Dec, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमुई: उत्तर प्रदेश समेत अन्य जगहों से ही जमुई में अवस्थित स्कूलों में गुरुजी हाजिरी बना रहे हैं। इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मामला पदाधिकारी के संज्ञान में भी है। शिक्षा विभाग के DPO ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है। मामले की जांच के साथ ऐसे शिक्षकों को पकड़ने की कवायद की जा रही है। पकड़े जाने पर निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कुछ शिक्षकों ने भी नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखकर हाजिरी बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है। स्कूल के 500 मीटर के दायरे में रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। सोनो समेत अन्य प्रखंडों में ऐसे शिक्षकों की संख्या काफी है। अगर विभाग विद्यालय का लोकेशन और दर्ज उपस्थिति का लोकेशन की पड़ताल करे तो और भी बड़ी तस्वीर सामने आएगी।
शिक्षा विभाग जिले में लगातार ई-शिक्षा कोष पर उपस्थिति बनाने में धोखाधड़ी पकड़ रहा है। फोटो से फोटो खींच कर, दूसरे शिक्षक का फोटो, विद्यालय को फोटो डालकर हाजिरी बनाई गई है। शिक्षा विभाग की रैंडमली जांच में ऐसा मामला फिर उजागर हुआ है। ताजा मामला सोनो प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड से जुड़ा हुआ है। यहां के तीन शिक्षक-शिक्षकाओं से विभाग ने इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है। इन शिक्षकों बबिता कुमारी, कृष्ण कन्हैया और मो मुख्तार आलम का नाम शामिल है।
शिक्षा विभाग के DPO ने बताया है कि विभाग ने ई-शिक्षा कोष पर शिक्षकों की उपस्थिति की रैंडम जांच की गई। इसमें कुल 10 दिन की हाजिरी की जांच की गई, प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड के तीनों शिक्षकों की जालसाजी व धोखाधड़ी सामने आई है। इन्होंने फोटो से फोटो या फिर दूसरे शिक्षक का फोटो या बिना फोटो की स्कूल में आगमन व प्रस्थान किया है। DPO ने 7 दिसंबर एवं 9 दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 16 से 18 दिसंबर की तिथि विशेष के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। साथ 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
मायावती ने किया ऐलान: अमित शाह से माफी न मिलने पर 24 दिसंबर को देशभर में विरोध प्रदर्शन
21 Dec, 2024 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी 24 दिसंबर को देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। पहले यह प्रदर्शन केवल यूपी में होना था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा माफी नहीं मांगने की वजह से BSP अध्यक्ष मायावती ने अब देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का एलान किया है।
BSP का विरोध प्रदर्शन का एलान
BSP सुप्रीमो ने शनिवार को इस बाबत जारी अपने बयान में कहा कि देश के दलित, वंचित व अन्य उपेक्षितों के आत्म-सम्मान व मानवीय हकूक के लिए मानवतावादी व कल्याणकारी संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव आंबेडकर भगवान की तरह पूजनीय हैं। उनका अमित शाह द्वारा किया गया अनादर लोगों के दिलों को आहत कर रहा है। ऐसे महापुरुष को लेकर संसद में इनके द्वारा कहे गए शब्दों से पूरे देश में सर्वसमाज के लोग उद्वेलित, आक्रोशित व आन्दोलित हैं।
BSP ने उनसे बयान वापस लेने व पश्चाताप करने की मांग की, जिस पर अभी तक भी अमल नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मांग न पूरी होने पर देशभर में आवाज उठाने की बात BSP द्वारा की गई है। इसलिए अब पार्टी ने अपनी इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आन्दोलन करने का फैसला लिया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
विचारों का पालन करने की कसम
उन्होंने आगे कहा कि दलित एवं बहुजनों को अपने पैरों पर खड़े होकर आत्मसम्मान के साथ जीने के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष व आरक्षण सहित उनको अनेकों कानूनी हक दिलाने वाले उनके सच्चे मसीहा बाबा साहब के नहीं रहने पर उनके अनुयाइयों का हित व कल्याण ही उनका सबसे बड़ा सम्मान है, जिसके लिए BSP समर्पित है।
बाबा साहेब का अनादर न करें पार्टियां
लिहाजा कांग्रेस, भाजपा आदि पार्टियां अगर बाबा साहेब का दिल से आदर-सम्मान नहीं कर सकती हैं तो उनका अनादर भी न करें। बाबा साहेब के कारण एससी, एसटी एवं ओबीसी वर्गों को जिस दिन संविधान में कानूनी अधिकार मिले, उसी दिन उन्हें सात जन्मों का स्वर्ग भी मिल गया था।
फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग को लेकर बस्ती मेडिकल कालेज के छात्रों ने सौंपा ज्ञापन
20 Dec, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । शुक्रवार को महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय बस्ती मेडिकल कालेज पैरा मेडिकल बैच के छात्रों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन देकर फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग किया। नेतृत्व करते हुये राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मण्डल महासचिव ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि छात्रों की मांग जायज है और मनमानी फीस की वसूली बंद किया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि पैरा मेडिकल बैच 2022-23 द्वितीय वर्ष के प्रवेश के सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया था जिसमें बढी हुई फीस 36850 रूपये का विवरण दिया गया है। स्टेट मेडिकल फैक्ल्टी द्वारा बढी हुई फीस 2023 से लागू किया गया था। 2023 बैच की फीस 24000 हजार रूपये निर्धारित है। छात्रों ने ज्ञापन दिया कि उनसे 24000 हजार रूपये निर्धारित फीस ही लिया जाय।
फीस बढोत्तरी को कम किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने वालों में बृजेश पटेल, ज्योति गौतम, सतीश गुप्ता, वृजलाल मौर्या, सौम्या पाण्डेय, निखिल उपाध्याय, रूद्र पाण्डेय, चांदनी कुमारी, प्रिया राव, सीमा, श्वेता, प्रदीप शुक्ल, निशा चौधरी, दिव्या साहू, पूजा पटेल, वर्तिका कुमारी, आकाश चौधरी, विशाल कुमार, सत्येन्द्र सिंह, आकाश पाण्डेय, अजमत अंसारी, काजल गुप्ता, अंजनी, आदि शामिल रहे।
गोल्डन और मजेंटा लाइन से जुड़ेगी एक्वा मेट्रो लाइन
20 Dec, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जेवर । जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में शुरू हो जाएगा। ऐसे में यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से एरोसिटी से तुगलकाबाद तक गोल्डन लाइन को कालिंदी कुंज तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। नोएडा एयरपोर्ट से तक जाना अब आसान होने वाला है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई आइडे (आईआई) से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रास्ते को आसान बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा की एक्या लाइन को डीएमआरसी की गोल्डन और मजेंटा लाइन से जोड़ाने की योजना बना रहा है। दोनों मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए प्रस्ताव दिया है। यमुना प्राधिकरण के प्रस्ताव पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) की ओर से एरोसिटी से तुगलकाबाद तक गोल्डन लाइन को कालिंदी कुंज तक बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक करीब 5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा। डीएमआरसी ने करीब पांच किमी लंबी एलिवेटेड लाइन के लिए खर्च होने वाले 950 करोड़ रुपये का प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण के सामने रखा है। कॉरिडोर के बनने से यात्री गोल्डन लाइन मेट्रो के जरिये आईजीआई एयरपोर्ट से होकर बोटैनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक जा पाएंगे। डीएमआरसी ग्रेटर नोएडा में एनएमआरसी डिपो से नोएडा सेक्टर 51 तक एक्वा मेट्रो को सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन से जोड़ने की योजना है। इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। ऐसे में अगर गोल्डन लाइन को मंजूरी मिल जाती है तो यात्री आईजीआई एयरपोर्ट से होकर बाटेनिकल गार्डन और एक्वा लाइन से होते हुए ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक पहुंच जाएंगे, जहां से उन्हें नोएडा एयरपोर्ट पहुंचने में आसानी होगी। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अप्रैल 2025 में शुरू हो जाएगा। हाल में एयरपोर्ट पर ट्रायल के दौरान सफल लैंडिंग हुई थी। छह रनवे वाला यह भारत का सबसे बड़ा और आधुनिक हवाई अड्डा होगा। इस एयरपोर्ट के उद्घाटन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिससे वे नोएडा से सीधे देश-विदेश में यात्रा कर पाएंगे। नोएडा एयरपोर्ट दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, और नोएडा के लोगों को यह हवाई यात्रा के लिए एक सुविधाजनक विकल्प प्रदान करेगा।
भागलपुर में स्मार्ट मीटर अपग्रेड के नाम पर ठगी, प्रोफेसर के खाते से 44,500 रुपये उड़ाए
20 Dec, 2024 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर। साइबर ठगों का गिरोह लगातार अलग-अलग तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में प्रताप विश्वविद्यालय से कुलपति रहे अर्थशास्त्री के खाते से 44 हजार रुपये उड़ा लिए। ठगों ने स्मार्ट मीटर अपग्रेड कराने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने प्रोफेसर की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्मार्ट मीटर अपग्रेड कराने के नाम पर साइबर ठगों ने प्रताप विश्वविद्यालय से कुलपति रहे अर्थशास्त्री बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी प्रोफेसर को 44 हजार से अधिक राशि का चूना लगा दिया। घटना के बाद गुरुवार साइबर थाने में अज्ञात ठगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। प्रोफेसर ने बताया कि गुरुवार को ही एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। उसने अपना परिचय राहुल कुमार उर्जा विभाग के सहायक अभियंता बताया। पूछने पर कहा कि आपका रिचार्ज खत्म हो गया। रिचार्ज नहीं कराने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। रिचार्ज कराने की बात कहने के बाद उसने मीटर अपग्रेड कराने की बात कही।
इसके बाद उसने कहा कि इसके लिए 13 रुपये जमा करना होगा। महज 13 रुपये में मीटर अपग्रेड होने की बात सोचकर प्रोफेसर ठग के झांसे में आ गए और उन्होंने भेजे गए लिंक डेबिट कार्ड से उस राशि को डाल दिया। इसके बाद उन्हें मैसेज आया कि भुगतान सफल रहा। लगातार पैसे कटने के दो मैसेज आने के बाद प्रोफेसर को अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो गए हैं। आनन-फानन में उन्होंने इंडियन बैंक विश्वविद्यालय शाखा जाकर अपने सभी खाते बंद कराए। इसके बाद घटना की शिकायत लेकर साइबर थाने पहुंचे। ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी मीटर रिचार्ज कराने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोग साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं। तीन दिन पहले ही मंगलवार को भीखनपुर की एक महिला से रिचार्ज के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई थी।
बिहार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी की अगुवाई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन
20 Dec, 2024 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bihar Business Connect 2024: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आज दूसरा दिन है। दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस इनवेस्टर्स समिट में देश-विदेश की कंपनियों के 850 प्रतिनिधि आए हैं। आज 350 से ज्यादा कंपनी बिहार सरकार के साथ MOU साइन करने जा रही। इस सबमिट के जरिए बिहार में करीब 1 लाख 80 करोड़ का निवेश हुआ है। यह पिछले साल की तुलना में 3 गुना है। इनमें सीमेंट, फुटवियर, टेक, इथेनॉल समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 से अधिक कंपनियों ने IT क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपए निवेश करने की रुचि दिखाई है।
30,000 लोगों को मिलेगा रोजगार
सन पेट्रोकेमिकल्स 36400 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। यह अब तक सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी का दावा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं भारत सरकार की PSU NHPC और एसजेवीएन 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। इधर, आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भी बिहार में निवेश की दिलचस्पी जताई है। यह कंपनी आज MOU साइन कर सकती है।
कंपनियों ने MOU पर किए हस्ताक्षर
इधर, बिहार IT नीति, 2024 लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिक से अधिक कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित हैं। पटना में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जयश्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने IT विभाग के साथ सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया। बिहार में कंप्यूटर, लैपटॉप, ड्रोन और सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग होगी।
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में सन पेट्रो केमिकल
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के नाम से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी ने सरकार की कमान संभाल रखी है। शुक्रवार को कई बड़ी कंपनियां MOU पर हस्ताक्षर करने जा रही है। अब तक जिन कंपनियों का नाम संभावित है, उनमें सन पेट्रो केमिकल, अदाणी समूह, एवन, कैंपा, अंकुर बायोकेम, फॉक्सकॉम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बांगुर सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, बिरला सीमेंट, सुप्रीम प्लास्टिक, लहर फुटवेयर आदि का नाम प्रमुख है।
बिहार के सोनपुर में रेलवे महाविद्यालय के विरोध में छात्रों, शिक्षकों और विधायक का धरना
20 Dec, 2024 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारण: सारण के सोनपुर DRM कार्यालय के पास पूर्व रेल मंत्री ने पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय की स्थापना की थी. इस महाविद्यालय को हटाए जाने के विरोध में महाविद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लोगों ने रेलवे का जमकर विरोध किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय कर्मी और छात्र-छात्राएं शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम में सोनपुर के विधायक प्रोफेसर डॉ रामानुज प्रसाद भी शामिल हुए थे.
पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय सोनपुर के प्राचार्य ने बताया कि पूर्व रेल मंत्री स्व. मधु दंडवते ने महाविद्यालय का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री स्व.कर्पूरी ठाकुर की उपस्थिति में किया गया था. उन्होंने कहा कि 2009 में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने महाविद्यालय को सरकारी दर्जा दिलाने के लिए काफी प्रयास किया था. वहीं उनके रेल मंत्री रहते इस महाविद्यालय का दो बार सत्यापन भी कराया गया था, लेकिन अब इस महाविद्यालय को हटाने के लिए रेलवे ने नोटिस जारी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि 13 साल के बाद रेलवे ने महाविद्यालय की जमीन को खाली करने का आदेश पारित किया गया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस महाविद्यालय का नाम पूर्वोत्तर रेलवे इसलिए रखा गया था क्योंकि इस महाविद्यालय का डोनर रेलवे था. बताया जाता है कि जिस वक्त बिहार के रेल मंत्री रामविलास पासवान थे. उस समय भी इस महाविद्यालय का सत्यापन हुआ था.
वहीं इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने के बाद सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रेलवे के सौजन्य से यह महाविद्यालय खुला था. जिसका नाम पूर्वोत्तर रेलवे महाविद्यालय है. उन्होंने कहा कि कोई भी लोग इस महाविद्यालय को डिस्टर्ब करना चाहेंगे, तो सोनपुर की जनता और हम लोग इसे होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय हमारा धरोहर है. हमारे बाल बच्चों को वर्तमान और आने वाले पीढ़ी का भविष्य है. महाविद्यालय को बचाने के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी हम लड़ेंगे.
उन्होंने कहा कि इस महाविद्यालय को बचाने के लिए यहां से दिल्ली तक और सड़क से सदन तक लड़ेंगे. बताया जाता है कि इस महाविद्यालय की स्थापना 1978 में रेलवे ने कराई थी. बताया जाता है कि इस महाविद्यालय की स्थापना रेलवे ने रेलवे कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए कराई थी. इस महाविधायल में रेल कर्मचारियों के 50 प्रतिशत बच्चे पढ़ते थे. इसके अलावा विभिन्न जिले के बच्चे का नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया होने के बाद रेलवे कर्मचारियों के बच्चे की पढ़ने की संख्या कम हो गई.
महाविद्यालय के मुताबिक इस महाविद्यालय में 3000 से अधिक छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते है और 50 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है. महाविद्यालय में छपरा, सिवान, गोपालगंज और सोनपुर जिले के बच्चे पढ़ाई करते है. इस महाविद्यालय में काफी दूरदराज से बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है.
रांची में वैन चालक ने 4 वर्षीय मासूम छात्र के साथ की अश्लील हरकत, माता-पिता ने दर्ज की शिकायत
20 Dec, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्कूल वैन चालक ने मासूम छात्र के साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करने लगा. पीड़ित छात्र हैवान बने वैन चालक के सामने गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन आरोपी को जरा भी तरस नहीं आया. पीड़ित छात्र ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की. आरोपी को पकड़ने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस ने दबिश देक्र आरोपी वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी रांची के ही ओरमांझी थाना क्षेत्र के ही चुटुपालू के बरतुआ गांव का रहने वाला रोशन गंझू है. वह स्कूल के रेगुलर ड्राइवर की छुट्टी पर रहने के कारण बच्चों के स्कूल लाने और वापिस ले जाने वाली वैन के चालक के तौर पर रखा गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने मोबाइल ओअर अश्लील वीडियो देखने की लत है. आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस उसके मोबाइल को भी जप्त कर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है.
ड्राइवर की हरकत से सहम गया छात्र
घटना राजधानी रांची के BIT OP थाना इलाके की है. यहां के रहने वाले 4 वर्षीय छात्र रोजाना की तरह स्कूल वैन के जरिए स्कूल पढ़ने गया था. गाड़ी को रोशन भोक्ता चला रहा था. इसी दौरान आरोपी ने मासूम छात्र के साथ गंदी हरकते करने लगा. छात्र ड्राइवर की इस हरकत से सहम गया. वह रोने लगा और आरोपी से उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगा. लेकिन आरोपी ड्राइवर ने उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें की.
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चा वापस घर पहुंचा तो वह डरा हुआ था. उसने अपने परिजनों को ड्राइवर की करतूत बताई. जिसे सुनकर उनके होश उड़ गए. परिजनों ने इसकी शिकायत BIT OP थाना में की. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शरू कर दी. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस ने तत्काल आरोपी वैन चालक को कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. पुलिस को जांच के क्रम में यह भी पता चला कि आरोपी वैन चालक रोशन गंझू को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखने की लत है. पुलिस उसके खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
बाराबंकी के बुजुर्ग ने विधानभवन के पास आत्मदाह की कोशिश
20 Dec, 2024 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले बाराबंकी के रहने वाले रऊफ (75) ने गुरूवार दोपहर विधानभवन के पास खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल आत्मदाह का प्रयास किया। मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग को फौरन पकड़ लिया। इसके बाद उसे हजरतगंज के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां बुजुर्ग का मेडिकल भी कराया गया। जांच में पता चला कि बुजुर्ग ने जमीनी विवाद से परेशान होकर आत्मघाती कदम उठाया है। इसके बाद पुलिस ने सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बाराबंकी पुलिस को सूचना दी है।
हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह के मुताबिक, मूलरूप से बाराबंकी जनपद के घुघटेर बंदेला निवासी रऊफ ने विधानभवन के पास आत्मदाह का प्रयास किया। दोपहर करीब 12 बजे वह जीपीओ के पास पहुंचा, इसके बाद उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। फिर कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर बुजुर्ग ने जेब से माचिस निकाल ली। समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने बुजुर्ग को पकड़ लिया। उसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने फौरन सम्बन्धित कोतवाली में सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बुजुर्ग को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। आलाधिकारियों की मौजूदगी में बुजुर्ग का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया। पूछताछ में बुजुर्ग ने बताया कि वह जमीनी विवाद से परेशान है। निचली अदालत में उसका मुकदमा विचाराधीन है। बुजुर्ग का आरोप है कि विपक्षी मुकदमा वापस लेने के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं। इंकार करने पर वह उससे मारपीट और गाली-गलौज भी करते हैं। कई बार बुजुर्ग ने सम्बन्धित थाने में लिखित शिकायत की। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाराबंकी पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया है।
पांच साल के बच्चे की गला रेतकर हत्या
20 Dec, 2024 09:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुलतानपुर । यूपी के सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनवातारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार दोपहर से लापता पांच वर्षीय अखिल पुत्र अरविंद कुमार का शव गुरुवार सुबह घर से लगभग 100 मीटर दूर खंडहरनुमा मकान में बरामद हुआ है। मासूम के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई। मृतक कक्षा एक का छात्र था और उसके पिता नौकरी के सिलसिले में गांव से बाहर रहते हैं। अखिल के गायब होने के बाद परिवार ने बुधवार को उसकी तलाश शुरू की थी।
गुरुवार सुबह शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर गोसाईगंज पुलिस, डॉग स्क्वायड, और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। पुलिस उपा अधीक्षक जयसिंहपुर रमेश कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। एसपी सोमेन बर्मा भी मौके पर पहुचे है। प्रथम दृष्टया इस वारदात के पीछे किसी आपसी मुकदमेबाजी की आशंका जताई जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गुमला में पति ने पत्नी की गला काटकर की हत्या, फिर थाने जाकर कर दिया आत्मसमर्पण
20 Dec, 2024 08:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुमला: गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के पाहन टोली सारू बेरा गांव में पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है. शराब के नशे में एक पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी पति खुद पैदल थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. यह घटना सुनकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम कासेसिया केरकेट्टा और आरोपी पति का नाम फूलचंद केरकेट्टा है. घटना की शुरुआत उस समय हुई, जब दोनों पति-पत्नी बाजार गए थे. वहां उन्होंने जमकर शराब पी. बाजार से लौटने के बाद भी उनका शराब पीना बंद नहीं हुआ. उन्होंने पड़ोस की दो अन्य महिलाओं के साथ मिलकर फिर से शराब पीना शुरू कर दिया. शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि फूलचंद ने गुस्से में आकर पास में रखी कुल्हाड़ी उठा ली और अपनी पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. उसने पत्नी का गला काट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद फूलचंद फरार होने के बजाय सीधा पैदल थाने जाने का फैसला किया.
थाना जाकर खुद किया आत्मसमर्पण
हत्या के बाद फूलचंद केरकेट्टा खुद ही पालकोट थाना पहुंचा और पुलिसकर्मियों को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी दी. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से और नशे में आकर इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लिया. हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया.
झगड़े की असली वजह जानने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पालकोट थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. पड़ोसियों के मुताबिक, कासेसिया और फूलचंद के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि यह झगड़ा इतना भयानक रूप ले लेगा.
जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे-अखिलेश यादव
20 Dec, 2024 08:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है वो ‘देश’ क्या चलाएंगे। आज जो हुआ वो सिर्फ़ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है। ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है।’’ अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में कहा,‘‘ देश ने आज जान लिया है कि भाजपा के लोगों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। वे बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वे जिस प्रकार ग़रीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है।’ ’
महोबा में 16 वर्षीय किशोरी का कुएँ में उतराता मिला शव
19 Dec, 2024 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र में दो दिन से लापता एक किशोरी का शव आज कुएँ में उतराता हुआ बरामद किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया क़ी तिंदौली गाँव में सरकारी राशन के विक्रेता (कोटेदार )राजकुमार राठौर क़ी 16 वर्षीय पुत्री दीक्षा का शव मकान के निकट स्थिति एक सार्वजनिक कुएँ में उतराता हुआ बरामद किया गया है. वह 16 दिसंबर क़ी रात में रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी थी. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी उसका कोई अता पता न लगने पर पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था.दीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोबा में कक्षा 11 वीं क़ी छात्रा थी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया क़ी सुबह कुएँ में पानी निकालते समय ग्रामीणों ने शव उतराता हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मोके पर पहुंच शव को बाहर निकाल पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए पहुँचाया है. उन्होंने बताया क़ी परिजनों द्वारा मृतक किशोरी के मानसिक रोगी होने क़ी जानकारी दी जा रही है. वह पूर्व में भी एक बार उक्त कुएँ में गिर गयी थी लेकिन लोगो के देख लिये जाने पर उसे तत्काल बाहर निकाल कर बचा लिया गया था. उन्होंने बताया क़ी मामले क़ी सभी पहलुओं से जांच क़ी जा रही है.