उत्तर प्रदेश
अवैध रूप से काटे जा रहे चालानों का हर हाल में होंगा विरोध :प्रदीप गंगा
23 Dec, 2024 10:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़। उद्योग व्यापार मंडल प्रतिनिधि मंडल की एक अति आवश्यक बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।जिसमें नगर निगम द्वारा वगैर किसी मार्किंग एवं पूर्व सूचना के अवैध रूप से दुकानो के ऊपर की टीन शैड व बोर्डो को तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। मेलरोज बाईपास व्यापार के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने कहा कि नगर निगम की टीम से अक्सर नौंक झौंक होती है और अवैध कार्यावाही का व्यापारियों द्वारा सख्त रुप से विरोध किया जाता हैं तथा फर्जी रूप से एक एक हजार रुपए तथा पांच सो रूप के चालान काटे जा रहे हैं तथा कुछ दुकानदारों से वगैर रशीदो के भी अवैध वसूली की जा रही है इसे व्यापार मंडल वर्दास्त नहीं करेगा। नगर निगम की टीम आखिरकार मेल रोज बाईपास पर ही आए दिन वसूली क्यों करती है जवकि महानगर के सभी क्षेत्रों में अतिक्रमण से धुरा हाल है।प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने मेलरोज वाईपास सहित अन्य वाजारो में विना किसी मार्किंग के मनमाने तरीके से प्राईवेट सम्पत्ति को भी अतिक्रमण वताकर तोड़ने व चालान करने का निगम अधिकारियों इस कृत्य का तीव्र शब्दों में विरोध किया है। महानगर अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल ने कहा कि नगर निगम की टीम का हर हाल में विरोध करेंगे उनकी मनमानी हरगिज नहीं चलने दी जाएगी अपने कृत्यों पर निगम के अधिकारियों को माफ़ी मांगनी पड़ेगी।नगर निगम मुख्य वाजारो से अतिक्रमण हटाने में नाकाम होकर आउट साईड के वाजारों में केवल अवैध उगाही करने के लिए छोटे-छोटे व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न कर रही है इसे अव हम ओर वर्दास्त नहीं करेगे। नगर निगम के विरुद्ध वृहद आंदोलन अतिशीघ्र अवश्य किया जाएगा। बैठक में जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, यशकुमार वावा, प्रदीप कूलर,अरून गोयल, राजीव माहेश्वरी,अजय शर्मा, विपिन कुमार,मेलरोज बाई पास के अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, पप्पू माहौर, संजीव गुप्ता,वीरेंद्र चौधरी, महामंत्री गोपाल राजपूत,हरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, आदि काफी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।
महाकुंभ मेले में नाविकों की बल्ले-बल्ले, प्रशासन ने बढ़ाया नाव का किराया
23 Dec, 2024 09:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में नाविकों की आय बढ़ाने के लिए मेला प्रशासन ने नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर सहमति जताई है। अपर जिलाधिकारी (महाकुंभ) के मुताबिक संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। लंबे समय से नाविक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि महंगाई बढ़ने के बावजूद कई सालों से नावों के किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। अपर मेलाधिकारी ने बताया कि नावों का किराया बढ़ने के बाद अब यह भी तय किया जाएगा कि किसी भी श्रद्धालु से तय किराए से ज्यादा ना लिया जाए इसके लिए किराए की नई सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी घाटों और पार्किंग स्थल में इस सूची को चस्पा किया जाएगा। प्रमुख स्नान पर्व पर भी नावें संचालित की जाएंगी, प्रमुख स्नान पर्व पर मोटर बोट पर रोक रहेगी।
उप जिलाधिकारी (महाकुंभ) ने बताया कि स्नान पर्व में मौसम और भीड़ को देखते हुए नाव संचालन का फैसला लिया जाएगा। इस समय 1455 नावों का संचालन किया जा रहा है। महाकुंभ के समय आसपास के जिलों से नावों के आने के बाद इनकी संख्या 4 हजार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी नाविकों की नावों की जांच करने के बाद इन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा। उन्हें लाइफ जैकेट प्रदान दी जाएंगी। सभी नाविकों का दो लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा।
संभल में मंदिर, कुंए के बाद अब लक्ष्मण गंज में मिली रानी की बावड़ी
22 Dec, 2024 06:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिट्टी के ढेर में दबी थी बावड़ी, राजस्व विभाग नक्शे के आधार पर करेगा जांच
संभल। यूपी के संभल में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। कहीं मंदिर तो कहीं कुएं मिल रहे हैं। इसी बीच अब चंदौसी में राजस्व विभाग ने एक जमीन की खुदाई की तो उसके नीचे एक बावड़ी मिली है। संभल में 46 साल पुराने मंदिर मिलने के बाद डीएम को एक पत्र लिखा था, जिसमें कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी थी।
इसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए। शनिवार को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार इलाके के नक्शे के साथ वहां पहुंचे थे। जब इलाके की खुदाई की गई तो जमीन से पुरानी इमारतें निकलनी शुरु हो गई। नायब तहसीलदार ने बताया कि खुदाई में दो मंजिला इमारत दिखाई दे रही है। बावड़ी का कुआं और तालाब भी अभिलेखों में दर्ज है। यहां सुरंग भी निकल सकती है। यह बावड़ी काफी बड़ी दिख रही है, जो मिट्टी के ढेर में दब गई थी। अब मिट्टी हटाकर जांच की जा रही है। आगे भी नक्शे के आधार पर जांच की जाएगी।
उधर, संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम कल्कि मंदिर पहुंची थी। टीम ने पांच अलग-अलग लोकेशन का सर्वे किया, जिसमें 19 कुएं और 5 तीर्थ शामिल थे। एएसआई की टीम ने संभल के कल्कि मंदिर में स्थित प्राचीन कृष्ण कूप का सर्वे किया। इसके अलावा मंदिर में जाकर सर्वे किया गया। टीम ने मंदिर के अंदर बने हुए गुंबद का भी फोटो कैप्चर किया। स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों के चलते यह सर्वे गुपचुप तरीके से कराया गया था। इससे पहले एएसआई टीम संभल के लाडम सराय स्थित मंदिर में एक प्राचीन इमारत से निकले हुए पत्थर का सर्वे करती हुए कैमरे में कैद हुई थी।
पटना एवं गया से प्रयागराज जं. के लिए कुंभ मेला स्पेशल का परिचालन
22 Dec, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाजीपुर, । महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा निम्न कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
1) गाड़ी सं. 03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
2) गाड़ी सं. 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
3) गाड़ी सं. 03689 गया-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
4) गाड़ी सं. 03690 प्रयागराज जं.-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा।
इस बात की जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने विज्ञप्ति में दी।
यूपी के संभल में 46 साल बाद खुला प्राचीन मंदिर, भंडारा हुआ
22 Dec, 2024 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मंदिर के कपाट 14 दिसंबर को खुले थे
संभल । उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित खग्गू सराय में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर के 46 साल बाद कपाट खुलने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया। मंदिर के कपाट 14 दिसंबर को खुले थे, जिसके बाद हाल ही में भंडारे का आयोजन किया गया। दंगे के बाद 46 साल बंद रहे इस मंदिर में उत्साहित श्रद्धालुओं ने भंडारे का स्वाद उठाया। संभल में भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम ने कल्कि मंदिर का सर्वे किया। 14 दिसंबर को मंदिर को खोलने के बाद जिलाधिकारी ने एएसआई को चिट्ठी लिखी थी और एएसआई की टीम निरीक्षण करने के लिए संभल पहुंची। संभल में इस मंदिर के खुलने से आसपास के इलाकों से श्रद्धालुओं का आना-जाना बढ़ गया है, जिससे कुएं और तीर्थ का भी निरीक्षण किया जा रहा है। इस घटना ने संभल में धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को प्रकट किया है और लोगों में आनंद और उत्साह भरा है। इस मंदिर के खुलने के साथ ही इसकी महिमा और सुंदरता का भी पुष्टि हुई है।
भाजपा का संगठन पर्व बाइस दिसंबर से, बाबूलाल मरांडी गिरिडीह से शुरू करेंगे अभियान
22 Dec, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची।प्रदेश भाजपा के द्वारा 22 दिसंबर से संगठन महापर्व शुरू किया जा रहा। संगठन महापर्व के संयोजक राकेश प्रसाद ने कहा कि इसका लक्ष्य सर्व स्पर्शी, सर्व व्यापी और सर्व समावेशी भाजपा का निर्माण है। प्रसाद ने कहा कि यह संगठन महापर्व सदस्यता अभियान के लिए आयोजित है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सदस्यता का नंबर 8800002024 है, जिस पर डायल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जा सकती है। संगठन महापर्व 6 वर्षों 2024-30 तक के सत्र के लिए आयोजित है। राकेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड भाजपा का गांव-गांव तक मजबूत जनाधार है। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस महाअभियान में युवा, महिला, एसटी, एससी, अल्पसंख्यक, किसान, पिछड़ा सभी मोर्चों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र में सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी।राकेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 84 लाख से ज्यादा, जबकि विधानसभा चुनाव में 59 लाख से ज्यादा मत प्राप्त हुआ है। भाजपा के कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लाखों की संख्या में जनता को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश में स्थित 5628 केंद्रों पर उपस्थित होकर लोगों को ऑनलाइन भी सदस्यता दिला सकते हैं।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गिरिडीह जिलांतर्गत तेलवाना पंचायत के खोरों गांव में सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगे, वहीं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय गिरिडीह जिला के पचंबा शक्ति केंद्र, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह रांची के हरमू स्थित शक्ति केंद्र, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी कोडरमा प्रखंड के चाराडीह शक्ति केंद्र, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ चुटिया रांची स्थित ऑक्सफोर्ड स्कूल, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ओरमांझी स्थित कुचू शक्ति केंद्र, प्रदेश महामंत्री एवं सांसद डॉक्टर प्रदीप वर्मा टाटी पूर्वी शक्ति केंद्र, महामंत्री मनोज सिंह मेदिनीनगर स्थित सदर मंडल के बारालोटा उत्तरी शक्ति केंद्र पर संगठन महापर्व में शामिल होंगे।
गुमशुदा मंदिरों की तलाश में सड़क पर उतरी कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे
22 Dec, 2024 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । कानपुर की मेयर और वरिष्ठ बीजेपी नेता प्रमिला पांडे गुमशुदा मंदिरों की तलाश में पुलिस के साथ रोड पर उतर गई हैं। सिर में हेलमेट लगाए प्रमिला खंडहर पड़े मंदिरों की तलाश कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस वाले भी साथ में है। वे पुराने और बंद पड़े मंदिरों को चिन्हिंत कर रही हैं ताकि उनका जीर्णोद्धार किया जा सके।
मेयर पांडे ने कहा कि इस जगह को सुनार गली कहते हैं। यहां अग्रवाल समुदाय के लोग रहते थे। कहा जाता है कि यहां हर 10 घर के बाद एक मंदिर और कुआं हुआ करता था। जो अब नहीं है। अगर हमारे मंदिर हैं, तब मूर्तियां गई कहां। किसी भी धर्म-समुदाय के लोग हों अगर मंदिर वहां पर है, तब उसकी सुरक्षा करना वहां के लोगों का कर्तव्य है। अब यहां पर मंदिर नहीं है। इन लोगों को खाली करना पड़ेगा। यहां पर अब फिर से पूजा पाठ होगा।
जानकारी के अनुसार, मेयर मुस्लिम बहुल इलाके में पांच पुराने मंदिरों का दौरा किया। मेयर ने कहा कि यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोग हमारे लिए बराबर हैं। यहां पर रहने वालों से हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जर्जर हो चुके और मंदिरों की मरम्मत कराई जाएगी और दर्शन-पूजन शुरू होगा। इसके पहले मेयर कानपुर के सीसामउ में नाले पर बने अतिक्रमण हटाने को लेकर सुर्खियों में थी। उनका सपा विधायक से इस दौरान बहस भी हुई थी। बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कार्यवाही चलने तक कोर्ट में बैठने की विशेष सचिव को दी सजा
22 Dec, 2024 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव रजनीश चंद्रा को दिन भर अदालत में बैठने की सजा दी। हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक कोर्ट की कार्यवाही चलती रहेगी, आपको यहीं बैठना है। आप बाहर नहीं जा सकते हैं। इस आदेश के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने विशेष सचिव को तत्काल हिरासत में ले लिया। हाईकोर्ट ने 2 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जस्टिस सलिल कुमार राय ने आदेश फतेहपुर की टीचर सुमन देवी की अवमानना याचिका पर दिया। एक दूसरी याचिका पर सुनवाई कर जस्टिस राय ने कोर्ट के आदेश के बावजूद सहारनपुर में बुलडोजर से घर गिराने के मामले में डीजीपी प्रशांत कुमार और एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण को 27 दिसंबर को कोर्ट में तलब किया है। कोर्ट ने दोनों अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है। पूछा है- क्यों न सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आदेश ना मानने के लिए उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए।
पटना हाई कोर्ट का आदेश: 100 साल पुरानी युसूफ बिल्डिंग को तोड़ा जाएगा, दुकानदारों को एक सप्ताह का समय
21 Dec, 2024 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटनाः पटना हाई कोर्ट ने डाकबंगला चौराहा स्थित 100 साल से भी ज्यादा पुरानी युसूफ बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया गया है. कोर्ट ने बिल्डिंग स्थित सभी दुकानों को एक सप्ताह के अंदर खाली करने का भी आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि समय सीमा के अंदर दुकानों को खाली नहीं करने पर नगर निगम को पूरी छूट होगी कि वह दुकानों को खाली करा दे. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति के खंडपीठ ने दुकानदार प्रकाश स्टूडियो और अन्य की ओर से दायर याचिका को खारिज करते हुए एकल पीठ के फैसले पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया.
कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे
गौरतलब है कि प्रतिवादी अफजल ने पटना नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिखकर बिल्डिंग की जांच कर तोड़ने की अनुमति देने का अनुरोध किया था. पत्र में कहा गया था कि भवन 100 साल पुराना और इसके भूतल पर बाहरी हिस्से को छोड़कर पूरा भवन चार वर्षों से खाली पड़ा है. इसको लेकर पटना नगर निगम के आयुक्त ने कहा कोर्ट ने जो आदेश दिया है. उसका पालन हम लोग करेंगे.
बिल्डिंग रिपेयर हो सकती है, तोड़ने की जरूरत नहीं
वहीं इस फैसले के बाद दुकानदार मायूस है. दुकानदार ने कहा कि हम लोग अब नगर निगम का वेट कर रहे है कि कब आ कर वो सिल दुकान की तोड़े. हम लोग कोर्ट में भी गए, हमने कहा कि बिल्डिंग तोड़ने से कुछ नहीं होगा. इसको रिपेयर कराया जा सकता है. अगर 100 साल पुरानी बिल्डिंग को तोड़ दिया जाएगा तब तो और सभी बिल्डिंग को भी तोड़ देना चाहिए. इतना किराया दुकानदारों से लिया गया, लेकिन आज तक कभी रिपेयर नहीं कराया गया.
दुकानदारों ने कहा कि हम लोगों को अब बेदखल कर दिया गया है. अगर हो सके तो हमें जगह दी जाए, ताकि आगे हमारा जीविका चल सके. साल 1950 से हम लोगों की दुकान यहां पर हैं. लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया हमारा.
त्रिवेणीगंज में 8 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी रिश्ते में भाई
21 Dec, 2024 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
त्रिवेणीगंज। त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने 8 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। यही नहीं पीड़िता द्वारा किसी को इस घटना की जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बुधवार को लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता अपनी बुआ के यहां रहकर पढ़ाई करती है। पीड़िता के जन्म के दो महीने बाद ही उसकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद बु्आ गोद लेकर उसकी परवरिश कर रही है।
रिश्ते के भाई ने किया दुष्कर्म
जानकारी अनुसार जब पीड़िता के घर के लोग किसी काम से बाजार गए हुए थे। तो रिश्ते में भाई लगने वाले युवक ने पीड़िता को मोबाइल दिखाने का लालच देकर घर में घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उसने धमकी दी कि किसी को भी यह बात बताई तो चलते ट्रक के सामने धक्का दे देगा।
2 दिन तक चला मामले को रफा-दफा करने का प्रयास
घटना के 2 दिनों बाद तक ग्रामीणों के बीच पंचायत कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच किसी ग्रामीण के द्वारा घटना की सूचना त्रिवेणीगंज पुलिस को दी गई। इसके बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मौके से खून से सने कपड़े बरामद किए हैं। वहीं आरोपी युवक फिलहाल फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
कपड़े में लगे खून से खुला राज
जानकारी देते पीड़िता की बुआ ने बताया कि बुधवार की शाम जब पीड़िता घर में पूजा कर रही थी तो उसके कपड़े में खून लगा देखा। कारण पूछा तो उसने बताया कि उस भैया ने हमको मोबाइल चलाने के लिए दिया और फिर मेरे साथ गंदा काम किया। उसने धमकी दिए जाने की बात भी बताई। इसके बाद घटना की जानकारी समाज के प्रबुद्धजनों को दी गई, तब सामाजिक स्तर पर पिछले 2 दिनों से पंचायती हुई।
पंचों ने किया शादी पर समझौते का प्रयास
पंचों ने आरोपी के परिवार वालों को कहा कि आप इस बच्ची से अपने बेटे की 10 वर्ष बाद ही सही शादी की सहमति दीजिए, लेकिन वे लोग तैयार नहीं हुए। आरोपी के परिजन जब शादी के लिए नहीं माने तब ये मामला पुलिस के पास पहुंचा। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।
कानपुर में पनकी थाने के सिपाही ने शादी का झांसा देकर किया रेप, शादी के 3 महीने बाद छोड़ा
21 Dec, 2024 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर: कानपुर में एक महिला ने पनकी थाने में तैनात सिपाही पर पहले रेप फिर शादी और प्रताड़ित करने के साथ घर से निकलने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि महिला का आरोप है कि थाने में तैनात हेड कांस्टेबल ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने बताया कि हेड कांस्टेबल ने प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराया और फिर शादी से मुकर गया, जिसकी शिकायत उसने पुलिस अधिकारियों को दी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कल्याणपुर निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि कौशांबी का रहने वाला अभिषेक यूपी पुलिस में सिपाही है और कानपुर के पनकी थाने में तैनात है. युवती ने सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया कि अभिषेक ने शादी का झांसा देकर उससे प्यार के जाल में फसाया इसके बाद उसका शारीरिक शोषण किया.
महिला ने बताया कि जब युवती प्रेग्नेंट हुई तो अभिषेक ने उसका अबॉर्शन भी करवा दिया. साथ ही शादी न करने की बात कह दी इसके बाद युवती ने पनकी थाने में आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया, जिसके चलते अप्रैल 2023 में मुकदमे से बचने के लिए आरोपी कांस्टेबल ने उससे शादी का नाटक किया और अब वह उसे रखना नहीं चाहता है. महिला ने बताया कि शादी के 3 महीने बाद अभिषेक ने उसे घर से भगा दिया.
पीड़िता ने कानपुर कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर अपनी जान और इज्जत का हवाला देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने थाने में पहुंचकर कहा कि इतना सब हो जाने के बाद भी अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो मैं अपनी जान दे दूंगी. महिला ने यह भी बताया कि पनकी थाने में कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज मुकदमों में गंभीर धाराओं में भी सिपाही को राहत दे दी गई और उसकी अरेस्टिंग नहीं की गई है.
महाकुंभ 2025: लखनऊ से 50 नई बसों की शुरुआत, जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए रवाना होंगी प्रयागराज
21 Dec, 2024 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। लखनऊ की इलेक्ट्रिक ही नहीं डीजल बसें भी महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलेंगी। शटल सेवा के रूप में चलने वाली सभी 50 बसें नई होंगी। यह बसें भी जनवरी के पहले सप्ताह में प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। परिवहन निगम प्रयागराज महाकुंभ में शटल सेवा भी शुरू कर रहा है, शटल सेवा की 350 बसें महाकुंभ क्षेत्र में ही संचालित होंगी। इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों से बसों को प्रयागराज पहुंचने का आदेश हुआ है। लखनऊ क्षेत्र की 50 बसें भी जाएंगी। लखनऊ को अब तक 40 नई बसें मिल चुकी हैं, 10 बसें मिलने का इंतजार हो रहा है। उसके बाद बसें रवाना की जाएंगी।
दो महीने तक प्रयागराज में रहेंगी बसें
ये बसें 2 माह प्रयागराज में ही रहेंगी। महाकुंभ के बाद इन बसों का उन मार्गों पर संचालन कराया जाएगा, जहां यात्रियों की विशेष मांग है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ की 35 इलेक्ट्रिक बसों को भी महाकुंभ के लिए भेजा जा रहा है। इलेक्ट्रिक बसें भी कुंभ क्षेत्र में ही दौड़ेंगी।
रोजाना होगा 400 बसों का आवागमन
इतना ही नहीं लखनऊ क्षेत्र से 400 बसें प्रयागराज से नियमित आवागमन करेंगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि बसों को महाकुंभ में भेजने की सारी तैयारियां पूरी हैं। निर्देश मिलते ही अनुपालन कराया जाएगा। सभी ड्राइवरों व कंडक्टरों को वर्दी में रहने और यात्रियों से मधुर व्यवहार करने का निर्देश दिया गया है।
संभल में भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग का 22 स्थानों पर सर्वे, रिपोर्ट एक हफ्ते में जारी होगी
21 Dec, 2024 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संभल: संभल में शुक्रवार को ASI की टीम ने कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण किया. ASI की टीम ने जानकारी दी कि उन्हें रिपोर्ट सौंपने में कम से कम एक हफ़्ते का समय लगेगा. 14 दिसंबर को संभल उपजिलाधिकारी ने ASI लखनऊ निदेशक को पत्र लिख कर जानकारी दी थी, कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार संभल में 68 तीर्थ, 19 कूप, 36 पुरे और 52 सराय होने की बात कही थी. जिसके बाद संभल में 4 सदस्यीय ASI टीम द्वारा निरीक्षण किया गया.
काल निर्धारण के लिए सुरक्षा कड़ा पहरा
SDM ने ASI से आग्रह किया था कि वो संभल में अपनी एक टीम भेजें और इन स्थलों का काल निर्धारण किया जा सकें. DM संभल ने मीडिया को जानकारी दी है कि आज कुल 22 स्थलों का सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया है. मुख्य रूप से जिन स्थलों का काल निर्धारण किया जाना आवश्यक है, उनका सर्वे पूरा हो चुका है. सर्वे के दौरान पूरे संभल में सुरक्षा का बेहद कड़ा पहरा रहा.
PAC और यूपी पुलिस के जवानों ने संभाली कमान
संभल में शुक्रवार को शाही जामा मस्ज़िद में जुम्मे की नमाज़ से पहले बाहर भारी सुरक्षा इंतजाम किया गया था. नमाज़ के लिये आने पर कोई पाबंदी नही थी, लेकिन मस्ज़िद के बाहर PAC, यूपी पुलिस और RAF के जवानों की तैनाती की गई थी. इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही थी. जामा मस्ज़िद के चारो तरफ मकान के छतों पर भी सुरक्षाकर्मी नज़र बनाए हुए थे.
सीढ़ियों को बुल्डोजर से ढाहा गया
संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर शुक्रवार को भी प्रशासन की कार्रवाई जारी रही. उनके मकान के मुख्य प्रवेश पर बनी सीढ़ियों को बुल्डोजर से ढहा दिया गया. ये सड़क से लगी हुई थीं. नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दोनों सीढ़ियों को ढहा दिया गया. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने निरीक्षण के बाद सांसद पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया था और उनके घर के बिजली कनेक्शन को भी काट दिया गया था.
कुशीनगर में नारायणी नदी में नाव का इंजन बंद, 300 किसानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
21 Dec, 2024 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुशीनगर: कुशीनगर में नदी के बीचों बीच अचानक नाव का इंजन बंद हो गया, जिसकी वजह से हाहाकार मच गया. कुशीनगर में तमकुहीराज तहसील के रेत इलाके से सैकड़ों लोगों को लेकर आ रही नाव नारायणी नदी की बीच धारा. नाव में लगभग 300 लोग सवार थे, जिन्हें बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद देर रात सकुशल किया गया. नदी के बीचों बीच नाव फंसने से सवार लोगों ने गांव में अपने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद तरयासुजान थाने की पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया.
पुलिस ने बताया कि तमकुहीराज तहसील में कई ऐसे गांव हैं जहां लोग खेती करते हैं. ऐसे में लोग खेती नारायणी नदी के उसे पर रेता इलाके में पड़ती है, जिसकी वजह से किसान सुबह नाव से नदी पार करके अपने खेतों में जाकर दिनभर काम करते हैं और फिर शाम को नाव से ही घर वापस लौटते हैं. नारायणी नदी पर पुल नहीं बना हुआ है. ऐसे में नदी को पार करने के लिए नाव लोगों के पास एकमात्र रास्ता है.
पुलिस ने बताया गुरुवार को भी दर्जनों गांव की महिला और पुरुष किसान नारायणी नदी पार करके दियारा क्षेत्र में स्थित अपने खेतों में काम करने गए थे. शाम होने के बाद नाव से लोग वापस घर आ रहे थे. इस दौरान नाव पर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य सामान सहित लगभग 300 लोग मौजूद थे. ऐसे में जैसे ही नाव नदी के बीचों बीच पहुंची उसका इंजन बंद होगा, जिसके बाद लोगों को हाहाकार मच गया.
हालांकि लोगों ने नाव को रेत से निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन नाव पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक, साइकिल, महिला और बच्चों के सवार होने के कारण नाव निकल नहीं पाई. इसके बाद नाव पर सवार लोगों ने अपने घरवालों को जानकारी दी. लोगों को बचाने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया तत्काल मोटर बोट और छोटी नाव का इंतजाम किया गया और एक-एक करके सभी को निकाला गया.
गिरीडीह में ठंड से बचने के लिए पुआल में सो रहे मां-बेटे की आग में जलकर मौत
21 Dec, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरीडीह: झारखंड के गिरीडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के छछदो पंचायत के जिलिमटांड गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक मां और उसका बेटा जिंदा जलकर राख हो गए. यह दर्दनाक हादसा ठंड से बचने के लिए आग जलाने के कारण हुआ. कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मां-बेटे ने पुआल के ढेर में रात बिताने का फैसला किया और पास ही आग जला ली थी, लेकिन आग की एक चिंगारी ने उनकी जिंदगी छीन ली.
जानकारी के अनुसार, नुनिया देवी और उनका बेटा बाबूचंद्र मुर्मू ठंड से बचने के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर खलिहान में बने पुआल के घर में सोने गए थे. यह खलिहान एक तरह से पुआल से बना हुआ झोपड़ी जैसा घर था. आग की चिंगारी से पुआल में आग लग गई, जिसने तेजी से विकराल रूप ले लिया. आग इतनी तेज थी कि मां-बेटे को बचने का मौका भी नहीं मिला.
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पुआल के ढेर से बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आग की चिंगारी से पुआल में आग लगी या फिर किसी अन्य कारण से यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि नुनिया देवी और बाबूचंद्र मुर्मू बहुत ही गरीब थे और साधारण जीवन जी रहे थे. उनके पास इतने साधन नहीं थे कि वे अपनी जिंदगी को सुरक्षित रख सकें और इसी कारण उन्होंने पुआल के घर में सोने का विकल्प चुना.
यह हादसा यह भी दर्शाता है कि ठंड से बचने के लिए गलत तरीके से जलाए गए अलाव, पुआल या लकड़ी कभी-कभी जानलेवा हो सकते हैं. ठंड के मौसम में बहुत से लोग ऐसे असुरक्षित तरीके अपनाते हैं, जो जोखिम से भरे होते हैं. आग के साथ सतर्कता बरतनी चाहिए. खासकर जब लोग पुआल, लकड़ी और अन्य ज्वलनशील सामग्री के पास सो रहे हों, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता है.