उत्तर प्रदेश
पड़ोसी प्रेमी के घर युवती का शव बरामद, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
31 Jan, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोतिहारी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेमी के दरवाजे पर प्रेमिका का शव मिलने की खबर से गांव मे सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. सूचना पर पताही पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, मृतक लड़की के परिजन प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, प्रेमी समेत उसके परिजन घर छोड़ फरार बताए जा रहे है. पुलिस शव बरामद कर कर्रवाई में जुटी है.
शादीशुदा प्रेमी, कुंवारी प्रेमिका
दरअसल, घटना पताही थाना के खुटौना गांव की बताई जा रही है. प्रेमी मृतक लड़की का पड़ोसी है, जो शादीशुदा बताया जा रहा है. पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव में पड़ोसी प्रेमी के दरवाजे से प्रेमिका का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गई. बताया जा रहा है कि लड़की के मोबाइल से कुछ सबूत पुलिस के हाथ लगे है जो 28 तारीख को बनाया गया है. ग्रामीणों की माने तो लड़की के भाई ने अपनी बहन और उसके शादीशुदा प्रेमी को कुछ दिन पहले समझाया भी था.
पड़ोसी प्रेमी के घर युवती का शव बरामद
पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मोहन सिंह के दरवाजे से एक युवती का शव बरामद कर कर्रवाई में जुट गई है. पुलिस के अनुसार, घटना प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. प्रेमी समेत उसके परिवार वाले घर छोड़ फरार बताए जा रहे है.
प्रेमी पर हत्या का आरोप
पकड़ीदयाल के एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि खुटौना गांव के मोहन सिंह के दरवाजे से एक युवती का शव बरामद किया गया है. घटना प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. मृतिका के परिजनों की तरफ से प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है.
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का दावा: हेमंत सोरेन को वाराणसी तक पहुंचने में है केजरीवाल का हाथ
31 Jan, 2024 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया कि झारकंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सड़क माध्यम से दिल्ली से भगाने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मदद की है। निशिकांत दुबे ने कहा कि केजरीवाल ने हेमंत सोरेन को वाराणसी तक पहुंचने में मदद की और फिर यहां से मिथिलेश कुमार की मदद से सोरेन रांची पहुंचे।
हालांकि, निशिकांत दुबे के इस बयान पर न ही केजरीवाल और न ही मिथिलेश कुमार ने कोई प्रतिक्रिया दी है। आज अपने आवास पर हेमंत सोरेन ईडी के समक्ष पेश होंगे। सोमवार 29 जनवरी को ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। कई रिपोर्टों में दावा किया गया था कि 26 जनवरी से ही सोरेन दिल्ली में मौजूद हैं।
सोमवार से गायब थे हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन चार्टर्ड विमान से दिल्ली गए थे और उसी दिन वापस लौटने की भी उम्मीद थी। ईडी टीम को हवाईअड्डे पर तैनात किया गया था। सोमवार की सुबह ईडी की टीम सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची। वहां सोरेन नहीं मिले। एजेंसी ने आवास से 36 लाख रुपये, दो बीएमडब्ल्यू कार और अन्य दस्तावेज जब्त किया।
झारखंड में भाजपा प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने सोरेन को ढूंढने के लिए 11,000 नकद पुरस्कार की घोषणा करते हुए एक विज्ञापन निकाला था। मंगलवार को झारखंड के गायब बताए जा रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 40 घंटे बाद रांची पहुंचे। सुबह उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और सत्तारूढ़ गठबंधन के दलों के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुईं। कयास है कि हेमंत अपनी जगह पत्नी को मुख्यमंत्री पद सौंप सकते हैं।
पत्नी को सौंप सकते हैं कुर्सी
भाजपा नेता ने बताया कि सोरेन जब रांची और दिल्ली में नहीं थे, तब वह सड़क माध्यम से दिल्ली से रांची तक का सफर तय कर रहे थे। दिल्ली से रांची की दूरी 1,300 किमी है। मंगलवार को सोरेन रांची पहुंचे। भाजपा के लापता वाले खबरों का पलटवार करते हुए झामुमो ने हेमंत सोरेन की तस्वीर शेयर की।
विधायक दल की देर शाम फिर हुई बैठक के फैसले सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन झामुमो सूत्रों का कहना है कि सोरेन 31 जनवरी को ईडी की पूछताछ और उसके बाद गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए पत्नी को अपनी कुर्सी सौंपना चाहते हैं। उन्होंने अपना फैसला विधायकों को बता दिया है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर, राजधानी समेत 10 जिलों में होगी बारिश
31 Jan, 2024 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची समेत सभी जिलों में मौसम के तेवर का उतार चढ़ाव जारी है। दोपहर में तेज धूप के कारण गर्मी का असर रहता है तो शाम ढलते ही सर्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने भी अपने पूर्वानुमानों में ठंड का असर कायम रहने की संभावना जताई है। साथ ही कहा गया कि आगामी दिनों पूरे राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और ठंड से फरवरी के प्रथम सप्ताह से राहत मिलने की संभावना है।
इन 10 जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि 31 जनवरी और 1 फरवरी को एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। बताया कि राजधानी रांची समेत रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, बोकारो के साथ साथ दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा हो सकती है। जिससे दोनों दिन इन जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोत्तरी के अनुमान हैं।
लिहाजा, फरवरी के पहले सप्ताह से सर्दी का असर कुछ हद तक कम होगा। विज्ञानी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ का असर राजधानी समेत 10 जिलों में भी देखने को मिलेगा जबकि शेष जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पूरे राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। राज्य के दक्षिणी हिस्सों में कहीं कहीं काेहरे का असर देखा गया।
रांची और बोकारो का तापमान
सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस डाल्टेनगंज का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस बोकारो का रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी की बात करें तो अधिकतम 26.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
ठंड से एक की मौत
वहीं दूसरी ओर पहाड़ी मंदिर के पास एक व्यक्ति की मृत्यु ठंड से होने की सूचना मिली है। इस बाबत राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय अध्यक्ष उत्तम यादव ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के बाहर एक पेड़ के नीचे उक्त व्यक्ति पिछले कुछ दिनों से पड़ा था।
मंगलवार को अचानक सूचना मिली कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिसे राष्ट्रीय युवा शक्ति के निश्शुल्क मोक्ष यात्रा वाहन से मुक्तिधाम पहुंचाया गया। इस दौरान सुखदेवनगर थाना के एसआइ रणधीर सिंह भी मौजूद रहे। जबकि राष्ट्रीय युवा शक्ति के मेहुल प्रसाद, उमेश साहू, प्रदीप ठाकुर, शंभु ठाकुर ने उक्त व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार पूरा किया।
बरेली में एक युवती की हत्या कर उसका शव हाईवे किनारे फेंका, पुलिस जाँच में जुटी
30 Jan, 2024 05:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली के सीबीगंज इलाके में मंगलवार को हाईवे किनारे एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसका शव सफेद चादर में बंधा मिला। उसके हाथ-पैर भी बंधे हुए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने गहनता से घटनास्थल पर छानबीन की है। आशंका है कि युवती की हत्या के बाद उसका शव फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि सीबीगंज इलाके में पड़धौली गांव के नजदीक हाईवे किनारे युवती का शव बरामद हुआ है। उसकी उम्र 24 से 25 वर्ष के करीब है। युवती नीले रंग की जींस और काले रंग की हुडी पहने हुई थी।
प्राथमिक जांच के आधार पर यह लग रहा है कि कहीं दूसरी जगह हत्या करने के बाद शव को यहां डंप किया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं। पड़ोसी जिलों के थानों से बीते दिनों में दर्ज हुई गुमशुदगी की जानकारी कराई जा रही है।
पांच बच्चों का पेट पालने के लिए भिक्षा मांग रही, महिला के साथ युवक ने किया दुष्कर्म
30 Jan, 2024 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना हुई। पति की मृत्यु के बाद पांच बच्चों का पेट पालने के लिए भिक्षावृत्ति को मजबूर महिला की मदद की बजाय एक व्यक्ति मुट्ठी भर आटा देने के बहाने अपने घर तक ले गया। दरवाजे पर पहुंचते ही उसे अंदर खींच लिया और दुष्कर्म किया।
शोर मचाने पर पीड़ित को जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के पति का ढाई वर्ष पूर्व निधन हो गया था। पांच बच्चों की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई। थोड़ी सी खेती के अतिरिक्त कोई अन्य आय का साधन नहीं है। इसलिए उसने घर-घर जाकर भिक्षा मांगनी शुरू कर दी।
आरोपित को किया गया गिरफ्तार
सोमवार को वह एक अन्य गांव में भिक्षा मांगने गई थी। रामरतन नाम का व्यक्ति मिला तो उसने रुपये न होने का बहाना बनाया। महिला ने बच्चों का वास्ता दिया तो उसे आटा देने की बात कही। पूरे दिन से कहीं कुछ मिला नहीं था। महिला को लगा कि वह उसकी मदद करना चाहता है। इसलिए उसकी बात पर विश्वास करके चली गई। प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच सीओ करेंगे।
हाइवा ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, चालक की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से घायल
30 Jan, 2024 03:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेगूसराय जिला में एक भयानक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी ने बाइक सवीर तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में मौके पर ही एक की मौत हो गई. जबाकि, बाइक पर सवार दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं है. मौके पर रिफाइनरी थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है.
दरअसल, बेगूसराय में लगातार रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर तेज रफ्तार हाइवा ने एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर चौक के समीप की है. मृतक व्यक्ति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रुदौली के रहने वाले अजब लाल साहनी का पुत्र सरोज कुमार साहनी के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि मृतक सरोज कुमार साहनी दो महिला को मोटरसाइकिल पर बैठकर अपने घर रुदौली जा रही थे. तभी हरपुर चौक के पास तेज रफ्तार हाइवा ने मोटरसाइकिल में जोरदार सामने से टक्कर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर सरोज कुमार साहनी की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठे दो महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल अवस्था में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. फिलहाल, इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रिफाइनरी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
कैमूर में निजी अस्पताल में महिला की प्रसव के दौरान मौत, अस्पताल को किया गया सील
30 Jan, 2024 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के बेलान्व बाजार में प्रसव के लिए गई गर्भवती महिला का इलाज के दौरान जान चली गई. घटना के बाद मौके से चिकित्सक और अस्पताल के कर्मी फरार हो गए. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल को सील कर दिया. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई.
अस्पताल के चिकित्सकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बेलांव थाने में आवेदन दिया. मृतिका भीतरी बांध गांव की चंचल कुमार राम की पत्नी प्रियंका कुमारी बताई जा रही है. चंचल कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी पत्नी गर्भवती है उसका अल्ट्रासाउंड करने के लिए घर से ओम साइ हॉस्पिटल बेलांव लेकर आए थे. जहां चिकित्सक ने बताया कि 7 दिन से बच्चा मरा हुआ है ऑपरेशन करना पड़ेगा. मैंने पूछा सर्जरी के बाद पत्नी सलामत रहेगी तो उन्होंने कहा कि हां कोई दिक्कत नहीं होगा, फिर उन्होंने ऑपरेशन किया इसी बीच मेरी पत्नी की मौत हो गई.
मृत महिला के मामा मुन्ना कुमार ने बताया कि पता चला था की ऑपरेशन किया जा रहा है जब हम वहां पहुंचे तो उसको मृत अवस्था में डिजायर गाड़ी में डाला जा रहा था और चिकित्सक ने कहा जल्दी लेकर जाइए स्थिति सीरियस है बच्चा सड़ गया है और मवाद भर गया है, लेकिन वह डेथ कर गई थी. जब हम डॉक्टर से सवाल जवाब करने लगे तो डॉक्टर अंदर गया, फिर पीछे के दरवाजे से भाग गया. हम चाहते हैं ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो कि दूसरे लोगों के साथ ऐसी घटना ना हो.
डीएसपी मुख्यालय साकेत कुमार ने बताया कि गर्भवती महिला को डिलीवरी करने के लिए ओम साईं हॉस्पिटल में लाया गया था, जहां जच्चा बच्चा की मौत हो गई है. अस्पताल को सील कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
मुजफ्फरपुर में बदमाश बेखौफ, पूर्व उपमुखिया और एक युवक की गोली मारकर हत्या
30 Jan, 2024 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में एक पूर्व उपमुखिया समेत दो लोगों की हत्या की वारदात की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों हत्या में पुलिस ने मृतक के शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. वहीं, एक व्यक्ति को लूट के दौरान गोली मारकर घायल करने की वारदात को अंजाम दिया गया है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
ऐसा लगता है कि मुजफ्फरपुर में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं. इसकी बानगी सोमवार को देखने को मिली, जब दिनदहाड़े पारु थाना क्षेत्र के बिशनपुर के समीप एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिससे परिजनों में कोहराम मचा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज कर मामले की कारवाई में जुट गई है.
मृतक युवक की पहचान ग्यासपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह के 18 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार के रूप में हुई है, जो घर से समान लेने के लिए निकला था, जिसकी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है. दूसरी, घटना मुजफ्फरपुर जिले में देर शाम बेखौफ बदमाशों ने बरुराज थाना क्षेत्र में एक पूर्व उपमुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि बरुराज थाना क्षेत्र के बखरी निवासी 45 वर्षीय पूर्व उपमुखिया अशोक राय बोडिंग चौक से घर लौट रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. घायल अवस्था में पहले उन्हें स्थानीय मोतीपुर PHC लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मुजफ्फरपुर में एक निजी अस्पताल में ले जाने के बाद डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है, वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
परिजनों के अनुसार, मृतक ने घटना से पहले घर में फोन करके बताया था कि कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया है, उसके बाद उनसे बात नहीं हो सकी थी. पूरे मामले पर बरुराज थानाध्यक्ष संजीव दुबे ने बताया कि एक व्यक्ति अशोक राय को गोली मारी गई है. मामले की जांच कर रहे हैं और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
भाजपा ने हेमंत सोरेने को भगोड़ा करार किया, तलाशने पर 11 हजार रुपये इनाम देने का एलान
30 Jan, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईडी की टीम, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेने से जमीन घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ करना चाहती है, लेकिन बीते 24 घंटे से हेमंत सोरेन कहां पर हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल रही है। ऐसे में विपक्षी भाजपा ने हेमंत सोरेने और सत्ताधारी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा पर निशाना साधा है। भाजपा ने हेमंत सोरेने को भगोड़ा करार दिया है और आरोप लगाया है कि सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है।
भाजपा ने किया इनाम का एलान
झारखंड भाजपा के प्रमुख बाबूलाल मरांडी ने सीएम सोरेन को तलाशने पर 11 हजार रुपये इनाम देने का एलान किया है। मरांडी ने कहा कि 'झारखंड के लोगों से मार्मिक अपील- हमारे राज्य के मुख्यमंत्री केंद्रीय एजेंसियों के डर से पिछले करीब चालीस घंटे से लोकलाज त्याग कर लापता हैं और चेहरा छिपाकर भागे-भागे फिर रहे हैं। यह न सिर्फ मुख्यमंत्री की निजी सुरक्षा के लिए खतरा है बल्कि इससे झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा, इज्जत, मान-सम्मान भी खतरे में है। जो कोई भी बिना विलंब हमारे होनहार मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएगा, उसे मेरी तरफ से ग्यारह हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। जो कोई भी बिना विलंब हमारे होनहार मुख्यमंत्री को सकुशल खोजकर लाएगा, उसे मेरी तरफ से ग्यारह हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।'
निशिकांत दुबे ने कसा तंज
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लिखा 'आज झारखंड के लोगों को मान-सम्मान हमारे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने लापता होकर मिट्टी में मिला दिया है।' एक अन्य पोस्ट में निशिकांत दुबे ने लिखा 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के इशारों पर गलत काम करने वालों को एक बड़ी नसीहत, जो मुख्यमंत्री खुद को भगोड़ा साबित कर रहा है, जांच एजेंसियों का सामना करने से भाग रहा है, दिन भर देश-विदेश में बेइज्जती झेल रहा है, वह आदमी अधिकारियों की या राज्य के लोगों की क्या रक्षा करेंगे?'
झारखंड भाजपा के प्रवक्ता प्रतुलल शाहदेव ने कहा 'मुख्यमंत्री जी का अता-पता नहीं है, हमारे सीएम भगोड़ा हो गए, फरार हो गए। यह झारखंड के लिए शर्मसार करने वाली बात है। मुख्यमंत्री को ईडी का सामना करना चाहिए। वह क्या नजीर पेश कर रहे हैं।'
राज्यपाल बोले- कोई भी कानून से ऊपर नहीं
झारखंड के राज्यपाल सीबी राधाकृष्णन ने सीएम हेमंत सोरेन के कथित तौर पर लापता होने पर मीडिया से बात करते हुए कहा 'आपकी तरह, हम भी सीएम की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हमें संविधान के तहत काम करना होता है। हम चाहते हैं कि कानून व्यवस्था कायम रहे।' हेमंत सोरेन शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे। इसके बाद ईडी की टीम सोमवार सुबह को दिल्ली स्थित हेमंत सोरेन के आवास पहुंची थी, लेकिन सीएम वहां नहीं मिले। हेमंत सोरेन के रांची स्थित आधिकारिक आवास में भी नहीं होने की सूचना है। यही वजह है कि भाजपा सीएम पर भगोड़ा होने का आरोप लगा रही है।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, कहा....
30 Jan, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लखनऊ के जीपीओ पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
पूज्य बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी महेंद्र सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ पार्क, लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
दिल्ली स्थित आवास पहुंची ईडी की टीम, आवास पर नहीं मिले हेमंत सोरेन
30 Jan, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची जमीन घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर ईडी की टीम सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पहुंच गई। हेमंत सोरेन अपने आवास पर नहीं मिले। ईडी के अधिकारी वहां 13 घंटे तक डटी रही। काफी देर बाद भी जब मुख्यमंत्री आवास नहीं पहंचे, तो टीम वहां के ड्राइवर व अन्य स्टाफ को लेकर मुख्यमंत्री को ढूंढने दिल्ली में एक-दो संभावित स्थानों पर भी पहुंचे।
झारखंड में सियासी माहौल गर्म
इधर, इस घटना को लेकर दिल्ली से रांची तक हड़कंप मचा रहा। दिनभर हेमंत की गिरफ्तारी और उसके बाद के सत्ता के समीकरणों को लेकर भी अटकलें लगाई जाती रहीं।
तेजी से बदलते घटनाक्रमों और बढ़ते दबाव के बीच सोमवार को ही सीएम की ओर ईडी को मेल भेजकर यह सूचना दी गई कि हेमंत सोरेन 31 जनवरी को पूछताछ के लिए रांची में उपलब्ध रहेंगे। ईडी उनसे सीएम आवास आकर पूछताछ कर सकती है। हेमंत पर शिकंजा कसता देख झारखंड में सियासी माहौल भी गर्म हो गया है। राज्य में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।
सीएम आवास के 100 मीटर के दायरे में धारा 144
इस बीच, आज रांची में सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक है। विधायकों दोपहर तक रांची पहुंच जाएंगे। सभी को अपने साथ जरूरी सामान साथ लाने के लिए कहा गया है। पूरी तैयारी के साथ आने का निर्देश है। रांची में सीएम आवास, राजभवन और ईडी कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है।
क्या आदिवासी होना पाप?: झामुमो नेता
झामुमो नेता मनोज पांडे इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, एक निर्वाचित सरकार एक निर्वाचित मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है, क्या आदिवासी होना पाप है? हेमंत सोरेन ईडी को बता चुके हैं कि वह 31 जनवरी को पूछताछ के लिए उपलब्ध रहेंगे, ईडी ने खुद 31 जनवरी की समय सीमा दी थी, तो 29 जनवरी को जांच क्यों की गई, इतनी बेचैनी क्यों? वह एक चहेते मुख्यमंत्री हैं, भगोड़े नहीं...यह झारखंड की जनता और आदिवासियों का अपमान है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में किया रुद्राभिषेक
30 Jan, 2024 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन सोमवार की सुबह अयोध्या जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में रुद्राभिषेक किया। अनुष्ठान के पूर्ण करने के बाद उन्होंने देवाधिदेव भोलेनाथ से लोकमंगल और जगत कल्याण की कामना की।
जन्मभूमि पर श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार गोरखपुर आए योगी ने रुद्राभिषेक कर उस मान्यता की पुष्टि की, जिसमें कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर रुद्राभिषेक के अनुष्ठान से भगवान शंकर को अति शीघ्र प्रसन्न करने का विधान है। मंदिर स्थित गोरक्षपीठाधीश्वर के आवास के पहले तल पर स्थित शक्तिपीठ में मुख्यमंत्री ने महादेव का बिल्व पत्र, कमल पुष्प आदि अर्पित करने के बाद रुद्राभिषेक सम्पन्न किया।
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया रुद्राभिषेक
गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्य डा. रोहित मिश्र के नेतृत्व में 11 पुरोहितगण ने शुक्ल यजुर्वेद संहिता के रुद्राष्टाध्यायी के महामंत्रों द्वारा रुद्राभिषेक का अनुष्ठान पूर्ण कराया। रुद्राभिषेक के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन व आरती की। विधि विधान से पूर्ण हुए अनुष्ठान के उपरांत उन्होंने प्रदेशवासियों के आरोग्यमय, सुखमय, समृद्धमय व शांतिमय जीवन की मंगलकामना की।
गोवंश को गुड़ व चना खिलाए सीएम योगी
रुद्राभिषेक करने के बाद मुख्यमंत्री मंदिर की गोशाला गए और वहां गोसेवा की। उन्होंने गोशाला के कार्यकर्ताओं से गोवंश का हाल जाना। उसके बाद उन्हें अपने हाथों से गुड़-चना खिलाया।
एक आवाज पर पास आ गए गोवंश
सीएम योगी जब श्यामा, गौरी, गंगा, भोला आदि नामों से गोवंश को पुकारा तो सभी तेजी से उनके पास चले आए। गोसेवा के बाद कार्यकर्ताओं को योगी ने निर्देश दिया कि वह सर्दी के मौसम में गोवंश के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। उसी नजरिए से देखभाल करें।
सड़क हादसा; रोडवेज बस और कंटेनर के बीच छात्राें से भरी ईको कार, तीन की हुई मौत
30 Jan, 2024 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली-आगरा हाईवे पर स्थित गांव फूलपुर और पीरपुर के बीच अलीगढ़ डिपो की बस को बचाने के चक्कर मे छात्रों से भरी ईको सामने से आ रही कंटेनर से टकरा गई।
बस और कंटेनर के बीच आने के कारण कार चालक, उसका ढाई वर्ष का बेटा और एक छात्रा की मृत्यु हो गई। जबकि चार छात्र घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। सूचना पर डीएम और एसएसपी भी पहुंचे।
कालेज के छात्राें को ले जाते हैं
उझानी थाना क्षेत्र के गांव जुलैया निवासी उमेश ने अपनी ईको कार बरेली आगरा हाईवे पर बुटला बोर्ड स्थित गजराज इंटर कॉलेज में लगा रखी थी। मंगलवार को एक माह बाद स्कूल खुले। इस पर सुबह वह बच्चों को लेने जा रहा था तो उसका ढाई साल का बेटा दुष्यंत भी साथ जाने की जिद करने लगा।
बेटा कर रहा था जिद
उसने अपने बेटे को साथ ले लिया और फूलपुर गांव पहुंच गया। वहां से गजराज इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले तेजपाल के तीन बच्चे कक्षा एक के छात्र अलिख, कक्षा दो की छात्रा कीर्तिका और कक्षा चार की छात्रा मेहर, विक्रम की दो बेटियों कक्षा दो की छात्रा सीता और एक की छात्रा शीतल और सुरेंद्र की बेटी कक्षा छह की छात्रा राधा को लेकर स्कूल जा रहा था।
ईको कार जब गांव फूलपुर से निकल कर पीरपुर के पास पहुंची की तभी चालक ने अलीगढ़ डिपो की बस को बचाने के चक्कर में सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। पीछे से आकर रोडवेज बस भी उसमें घुस गई। इससे
कार सवार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर चीख पुकार मच गई। पुलिस ने सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्री कराया।
झारखंड में सियासी हलचल में तेज, कल्पना सोरेन बनेंगी झारखंड की सीएम?
30 Jan, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने ऐसा दावा किया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आने वाले समय में सीएम के पद पर आसीन हो सकती हैं। यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि आज सीएम सोरेन ने झामुमो, कांग्रेस व सहयोगी विधायकों को रांची सामान व बैग के साथ बुलाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है।
एक्स पर अपने एक पोस्ट में भाजपा सांसद ने सवालिया लहजे में पूछा है कि जो आदमी खुद फरार है वह राज्य के लोगों की रक्षा कैसे करेगा।
निशिकांत दुबे के पोस्ट के मुताबिक, सीएम सोरेन ने सूचना दी है कि वह ईडी के पूछताछ के डर से आज सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।
रांची के जमीन घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर कल दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर ईडी के अधिकारी लगभग 13 घंटे तक डटे रहे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इस बीच, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सीएम सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं। उन्होने यह भी कहा, 'मुख्यमंत्री निजी काम से दिल्ली गए हैं और वापस भी आएंगे। उन्हें 31 जनवरी को बुलाया गया है। हम 31 जनवरी के लिए तैयार हैं।'
सुप्रियो भट्टाचार्या ने आगे कहा, मुख्यमंत्री से पूछताछ 31 जनवरी को दोपहर एक बजे कांके रोड स्थित सीएम आवास होगी। हमने पहले ही सबकुछ बता दिया है तो फिर सारा भ्रम कौन पैदा कर रहा है? भट्टाचार्य ने कहा, 'जिस तरह से राजनीतिक परिस्थिति को प्रस्तुत किया जा रहा है वह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।'
इससे पहले, ईडी ने झारखंड के सीएम को पत्र लिखकर कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 29 या 31 जनवरी के बीच समय देने के लिए कहा कि अन्यथा एजेंसी खुद उनसे पूछताछ के लिए जाएगी।
10 से 15 फरवरी के बीच हो सकता है पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम
29 Jan, 2024 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड हाई कोर्ट में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पलामू में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद अदालत ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम की अनुमति प्रदान की है।अदालत ने इस संबंध में पलामू डीसी के उसे आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें उन्होंने 10 फरवरी से 15 फरवरी तक होने वाले कार्यक्रम के अनुमति नहीं दी थी। इसको लेकर हनुमंत कथा समिति की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।