उत्तर प्रदेश
झारखंड में अपनी मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश में है राजद, चार संसदीय क्षेत्रों में बढ़ाई गतिविधियां
25 Jan, 2024 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) राज्य में अपनी मजबूत स्थिति बनाने की कोशिश में है। इसके लिए पार्टी के नेताओं ने चार संसदीय क्षेत्रों में अपनी गतिविधियों को बढ़ा दिया है। इनमें पलामू, चतरा, कोडरमा व गोड्डा लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सीटों पर राजद ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी दावेदारी की है और इससे संबंधित रिपोर्ट पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सौंपी है।
झारखंड में मजबूत स्थिति हासिल करने की कोशिश में राजद
पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार अगर राजद की सीटें नहीं बढ़ीं तो राजद महागठबंधन से छिटक सकता है। अगर पार्टी की मांगों पर सही तरीके से विचार नहीं हुआ, तो राजद अकेले भी चुनाव मैदान में उतर सकता है।
2019 के लोकसभा चुनाव में राजद को महागठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए सिर्फ एक सीट मिला था। इस बार सीन अलग बताया जा रहा है। राजद झारखंड में मजबूत स्थिति हासिल करने की कोशिश कर रहा है।
महागठबंधन के दल सीटों पर कर रहे दावेदारी
इधर, आइएनडीआइ गठबंधन में झारखंड में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है। महागठबंधन में शामिल दलों पर दबाव बनाने की तैयारी चल रही है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन के सभी दल अपने-अपने तरीके से सीटों पर दावेदारी कर रहे हैं।
14 लोकसभा सीटों वाली झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सात सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा ठोका है तो कांग्रेस ने नौ सीटों पर दावेदारी की है। इसी बीच राजद ने भी अपना पत्ता खोलते हुए चार सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर दिया है।
सीएम सोरेन ने किया एलान; अजीम प्रेमजी फाउंडेशन करने जा रहा है इतने करोड़ का निवेश
25 Jan, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को रांची के इटकी स्थित टीबी सेनेटोरियम मैदान में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से बनाए जा रहे अजीम प्रेमजी युनिवर्सिटी, मेडिकल काॅलेज तथा स्कूल के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
इटकी में पांच हजार करोड़ का निवेश
इस मौके पर सीएम ने कहा कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एक विश्वसनीय संस्थान है। फाउंडेशन इटकी में पांच हजार करोड़ रुपये का निवेश कर विश्वस्तरीय अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, 500 बेड के मेडिकल काॅलेज अस्पताल व स्कूल का निर्माण करेगा।
इन संथानों के बूते आने वाले समय में इटकी की देश में अलग पहचान होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 तक अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय एवं स्कूल में पठन-पाठन का काम शुरू होगा। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की रोशनी दूर तलक पहुंचेगी।
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अजीम प्रेमजी से की वार्ता
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अजीम प्रेमजी से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने झारखंडवासियों की तरफ से उनका अभिनंदन और “जोहार” किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आपकी टीम के सामाजिक सरोकार एवं सेवा भाव के प्रति मैं अपनी ओर से आपका आभार प्रकट करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और आपकी संस्थान ने समन्वय बनाकर इटकी जैसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में फाउंडेशन के आगे बढ़ने की परिकल्पना आज सस्कार होती दिख रही है। आपकी और आपकी टीम के सहयोग से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इटकी में स्थापित होने वाले ये संस्थान राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।
राज्य के विकास में रहेगा पूरा योगदान: अजीम प्रेमजी
अजीम प्रेमजी ने भी मुख्यमंत्री से कहा कि फाउंडेशन राज्य सरकार के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करते हुए राज्य के विकास में अपना पूरा योगदान देगा। राज्य के सर्वांगीण विकास में संस्थान आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगा।
बुलेट से बकरा चुराकर ले जा रहे चोर की ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई
25 Jan, 2024 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के चतरा में चोरी की आए दिन घटनाएं घटती रहती है. मगर इस बार ऐसी घटना हुई की, किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि ऐसा भी कोई कर सकता है. दरअसल, बुलेट से बकरा (खस्सी) चोरी की घटना पहली बार घटी है. जी हां आप एकदम सही पढ़ रहे हैं. चतरा में बुलेट गाड़ी से बकरा चोरी करने की कोशिश की गई, लेकिन यह नाकाम हो गया. आइए पूरा मामला जानते हैं.
ग्रामीणों ने चोरों की जमकर धुनाई कर दी
बुलेट के बकरा चोरी की यह घटना सदर थाना क्षेत्र के लोवागड़ा गांव में घटी. जहां दिन के उजाले में बकरा (खस्सी) चोरों ने महेंद्र दांगी के घर के बाहर बंधे खस्सी को खोलकर बुलेट से भाग निकले. जब महेंद्र दांगी की पत्नी सरिता देवी ने हो हल्ला किया तो चोरों का ग्रामीणों ने पीछा कर तपेज गांव के समीप पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों की जमकर धुनाई कर दी.
पुलिस ने ग्रामीणों को ऐसा करने से रोका
चोरों के इस काम से गुस्साए ग्रामीण चोरी में इस्तेमाल किए गए बुलेट को भी पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले करने जा रहे थे, तभी पुलिस वहां आ गई. सदर थाना पुलिस के मौके पर पहुंचने की वजह से चोरों की बुलेट में आग नहीं लगाई जा सकी, क्योंकि पुलिस ने ग्रामीणों को ऐसा करने से रोक दिया.
2 लाख की बुलेट से 2 हजार के बकरा (खस्सी) की चोरी
इधर, सदर थाना पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर शांत करवाया और चोरों को गिरफ्तार कर थाना ले आई है. अगर पुलिस मौके पर नहीं पहुंचती तो बड़ी घटना भी घट सकती थी. चोरी की यह वारदात शहर से लेकर गांव तक में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग यही सोच सोंचकर आश्चर्य कर रहे हैं कि 2 लाख की बुलेट से 2 हजार के बकरा (खस्सी) की चोरी की गई है. पकड़े गए चोर चतरा शहर के बताए जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रजातंत्र के युवा विवेकानंद से आज करेंगे संवाद
25 Jan, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
युवाओं के आदर्श आज भी स्वामी विवेकानंद ही हैं। वर्ष 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव में हजारों की संख्या में पहली बार प्रजातंत्र की ताकत बनने वाले युवा मतदाताओं से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को सीधा संवाद करेंगे। पीएम की यह पहल कई मायनों में खास है।
युवाओं को अपने पाले में करने की भाजपा की कोशिश
अव्वल तो पहली बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में गोलबंद करने की पहल होगी। इसके अलावा युवाओं को यह एहसास कराया जाएगा कि प्रजातंत्र में बदलाव के असली वाहक वहीं हैं इसलिए उन्हें काफी सोच-समझ कर अपनी प्रजातांत्रिक शक्ति को राष्ट्रहित व विकास में लगाना होगा। उनका एक मतदान देश की तरक्की का मार्ग प्रशस्त करेगा।
पीएम मोदी का नया मास्टर स्ट्रोक
इधर, भाजपा के नेता पीएम मोदी के इस पहल को मास्टर स्ट्रोक बताते हुए कहते हैं कि युवाओं को भटकाव व भ्रम की स्थिति में लाने की कोशिश विरोधी दल करते रहे हैं। ऐसे में युवाओं को सही दिशा दिखाने की जरूरत है।
गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा स्तर पर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से संवाद करेंगे। इसके लिए भाजपा युवा मोर्चा के कांधे पर जिम्मेवारी तय की गई है।
दुमका के चार विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम
दुमका जिला में चार विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तहत प्रत्येक विधानसभा में एलसीडी लगाकर इस कार्यक्रम को आयोजित करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दुमका, जामा, जरमुंडी और शिकारीपाड़ा के भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रेस हैं।
इनकी अगुवाई में होगा कार्यक्रम का आयोजन
दुमका विधानसभा में युवा मोर्चा के रुपेश मंडल की अगुवाई में दिग्घी में कार्यक्रम आयोजित होगा। अमन राज की अगुवाई में जामा विधानसभा क्षेत्र में जामा प्रखंड के सिलांदा में कार्यक्रम तय है। इसकी तैयारियों में युवा मोर्चा के दर्शन हेंब्रम को जिम्मेवारी दी गई है।
युवा मोर्चा के सनोज यादव और ओम साह बतौर संपर्क सूत्र जिम्मेवारी निभा रहे हैं। शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अविनाश सोरेन और जरमुंडी में अक्षय यादव की अगुवाई में तैयारियां हो रही है।
जानकारी के मुताबिक सभी विधानसभा क्षेत्र में इस बार बनाए गए वैसे युवा मतदाताओं से संपर्क साधा जा रहा है, जो पहली बार मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे।
पटना : अगले चार दिन तक कोल्ड वेव अलर्ट जारी
25 Jan, 2024 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना समेत कई जिलों में शीत दिवस की स्थिति है। आने वाले चार दिनों तक बिहार में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने जा रही है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है। ठंड और घने कोहरे का असर रेल सेवा से लेकर विमान सेवा सहित परिवहन के सभी सेवाओं को यह पूरी तरह प्रभावित कर रहा है। 12 जनवरी से कमोबेश शुरू हुए कड़ाके की ठंड लगातार बिहार के लगभग सभी जिलों में जारी है और मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक ठंड से किसी तरह की राहत नहीं मिलने की उम्मीद जताई है।
28 जनवरी तक के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट
पटना, गया, दरभंगा, शेखपुरा, जमुई, समस्तीपुर, नवादा, बक्सर और सीवन में अत्यधिक ठंड की स्थिति के कारण रेड जोन में रखा गया है। मौसम विभाग के अनुसार, निचले क्षोभमंडल में बर्फीली पश्चिमी एवं उत्तर पश्चिमी हवा का प्रवाह पिछले 12 जनवरी से जारी है। इसलिए इतनी ठंड पड़ रही है। यह स्थिति 29 जनवरी तक बनी रहेगी। 28 जनवरी तक के लिए कोल्ड वेव को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में हवा की गति चार से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से है।
झारखंड में विभाग ने की शहर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 17 लाख रुपये का जुर्माना वसूला
24 Jan, 2024 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिजली चोरी करने वाले व बिजली के बकाएदारों के खिलाफ मंगलवार को जमशेदपुर सर्किल क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। यह अभियान जमशेदपुर सर्किल के चार विद्युत डिवीजन में जमशेदपुर के विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार के आदेश से चलाया गयाजानकारी देते हुए विद्युत महाप्रबंधक श्रवण कुमार ने बताया कि जमशेदपुर सर्किल में कुल 531 घरों में छापेमारी की गई, जिसमें से 71 लोगों पर विभिन्न थानों में एफआइआर दर्ज कराया गया, जबकि इन लोगों से 17 लाख रुपये की जुर्माना वसूली गई।
मानगो के विभिन्न क्षेत्रों में आज पांच घंटे बंद रहेगी बिजली
मानगो विद्युत डिवीजन के तहत विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मानगो वन के तहत 33/11 केवी फीडर डिमना वन तथा 11 केवी डिमना टू फीडर के विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार की सुबह 11 बजे से संध्या चार बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानकारी देते हुए विद्युत अवर प्रमंडल मानगो वन के सहायक विद्युत अभियंता अंबर तुषार कच्छप ने बताया कि 11 केवी डिमना वन को 11 बजे से दोपहर दो बजे तक बंद किया जाएगा।
इसके कारण कालिकानगर, कुंवर सिंह रोड, राजेंद्र नगर, उलीडीह, टैंक रोड, डिमना, मानगो बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि 11 केवी डिमना टू फीडर को दोपहर दो बजे से चार बजे तक बंद किया जाएगा। इसके कारण डिमना रोड, शंकोसाई, सुभाष कालोनी, संजय पथ, आदर्शनगर क्षेत्र प्रभावित रहेगा। उन्होंने बताया कि पेड़ की डाली काटने के साथ ही मेंटनेंस का काम किया जाएगा।
आवश्यक होने पर यहां करें संपर्क
सहायक विद्युत अभियंता मानगो वन - 9431135928
कनीय विद्युत अभियंता डिमना - 9431135951
कनीय विद्युत अभियंता शास्त्रीगनर - 9431135945
संजय सेठ को दादासाहब फाल्के गोल्ड अवार्ड के लिए किया गया चयन, इस दिन दिया जाएगा अवार्ड
24 Jan, 2024 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची के सांसद संजय सेठ का चयन दादा साहेब फाल्के आइकन गोल्ड अवार्ड के लिए किया गया है। सांसद को यह अवार्ड 24 जनवरी को नई दिल्ली में दिया जाएगा। दादा साहब फाल्के संस्थान के द्वारा सांसद को बेस्ट आइकान एमपी झारखंड के रूप में चुना गया है।
सांसद का यह चुनाव क्षेत्र में आम जनता के बीच सक्रियता, लोकसभा में उपस्थित, सत्र में सवाल जवाब, क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर सक्रियता, इंटरनेट मीडिया पर सक्रियता सहित सामाजिक क्षेत्र में किए जाने वाले किए गए कार्यों को लेकर हुआ है। संस्था ने एक सर्वे के बाद सांसद को इस अवार्ड के लिए नामित किया है।
सांसद ने लोकसभा में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई
विगत वर्षों में सांसद ने लोकसभा में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराई है। सवालों के मामले में भी सांसद सक्रिय रहे हैं। क्षेत्र के मुद्दे को उन्होंने मुखरता से लोकसभा में रखा है। 3 सालों से बुक बैंक के माध्यम से लाखों पुस्तकों का वितरण किया गया। टाय बैंक के माध्यम से हजारों खिलौने का वितरण किया गया।
सांसद खेल महोत्सव, सांसद सांस्कृतिक महोत्सव, परीक्षा पर चर्चा को लेकर ड्राइविंग कांप्टिशन जैसे कई ऐसे कार्य किए हैं, जिनकी चर्चा राष्ट्रीय पटल पर हुई है। अपने चुनाव पर सांसद ने कहा प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में कार्य कर रहा हूं, उसी का परिणाम सामने आया है।
सांसद ने कहा कि यह पुरस्कार क्षेत्र की जनता को समर्पित है क्योंकि क्षेत्र की जनता के स्नेह प्यार और विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचा है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन ने अधिकारियों को लगाई फटकार, शिलापट्ट को लेकर गरमाई सियासत
24 Jan, 2024 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोला प्रखंड के बरलंगा थाना से रेलवे पुल तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य में शिलापट्ट को लेकर राजनीति गरमा गई है। यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव से सटा है। पीसीसी पथ का रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने 18 जनवरी को भूमि पूजन किया था।
इसके बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, विधायक सुनीता चौधरी के नाम का शिलापट्ट लगाकर अनावरण किया गया। शिलापट्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का नाम नहीं था। पेयजल स्वचछता विभाग से काम हो रहा है।
शिलापट्ट देखकर स्थानीय झामुमो व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसकी जानकारी मुख्यमंत्री की बहन सह जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन को दी। जिप सदस्य ने उपायुक्त के अलावा विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचित करते हुए आपत्ति जताई।
शिलापट्ट में मुख्यमंत्री के साथ-साथ सांसद व विधायक का भी नाम
आनन-फानन में मंगलवार की रात के अंधेरे में सांसद-विधायक के नाम के शिलापट्ट को हटा दिया गया। फिर मुख्यमंत्री द्वारा 27 नवंबर 2023 को इस योजना के लिए किए ऑनलाइन शिलान्यास का शिलापट्ट लगाया गया। इस शिलापट्ट में मुख्यमंत्री के साथ-साथ सांसद व विधायक का भी नाम अंकित है।
विदित हो की 27 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने दादा सोबरन सोरेन के बलिदान दिवस के मौके पर अपने पैतृक गांव नेमरा के लुकैयाटांड में आधा दर्जन सड़कों का ऑनलाइन शिलान्यास किया था। इस पर पुन: विधायक ने 18 जनवरी को भूमि-पूजन कर शिलापट्ट लगा दिया।
योजना की प्राक्कलित राशि 78 लाख 6 हजार 357 रुपये की है। बताया गया कि इसे लेकर जिप सदस्य रेखा सोरेन ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी है कि आगे से ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अनियंत्रित ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी जोरदार टक्कर, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
24 Jan, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने एक स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. जिसके वजह से स्कॉर्पियो दर्दनाक घटना का शिकार हो गई. स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्कॉर्पियो सवार सभी विकास मित्र कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना जा रहे थे. लेकिन इस दौरान स्कॉर्पियो दुर्घटना की शिकार हो गई.
इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया पेट्रोल पंप के समीप की है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गुठनी थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास मित्र है, जो की राजधानी पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए गुठनी से स्कॉर्पियो में सवार हो कर निकले हुए थे. स्कॉर्पियो में ड्राइवर सहित 8 लोग बैठे हुए थे.
स्कॉर्पियो जब मलमलिया के पास पहुंची तभी घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने अनियंत्रित हो कर स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दो लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं. फिलहाल सभी घायलों को सीवान के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
कर्पूरी ठाकुर को जानिए
साल 1924 में समस्तीपुर जिले के पितौंझा गांव में जन्मे कर्पूरी ठाकुर ने 1940 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव के साथ जुड़कर स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक यात्रा को समाज के उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए अटूट प्रतिबद्धता को परिभाषित किया.
बता दें कि कर्पूरी ठाकुर की आज यानी 24 जनवरी को 100वीं जयंती है. जननायक की 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले यानी 23 जनवरी की शाम को मोदी सरकार की ओर से कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा की. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. सीएम नीतीश ने अपने पोस्ट में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने की खुशी जाहिर की और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है.
इनपुट- अमित कुमार सिंह
पीएम मोदी ने रामनाथ ठाकुर को दिल्ली आने का दिया न्योता
24 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पीएम नरेंद्र मोदी ने समाजवादी प्रतीक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को 26 जनवरी को सपरिवार दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही पीएम ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर बधाई दी. जदयू के राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें फोन कर बधाई दी. साथ ही दिल्ली स्थित आवास पर आने का निमंत्रण दिया.
जदयू सांसद ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के बेटे और जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने अपने पिता को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए मोदी सरकार को धन्यवाद दिया है.
36 साल का संघर्ष-रामनाथ ठाकुर
रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 36 साल के संघर्ष के बाद यह भारत रत्न देने के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसके लिए मैं अपनी तरफ से अपनी पार्टी की तरफ से और बिहार की 15 करोड़ जनता की तरफ से धन्यवाद देना चाहता हूं. दलित समुदाय की ओर से मैं भारत सरकार के प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं.
कर्पूरी ठाकुर को जानिए
साल 1924 में समस्तीपुर जिले के पितौंझा गांव में जन्मे कर्पूरी ठाकुर ने 1940 में मैट्रिक की परीक्षा पास की. उन्होंने आचार्य नरेंद्र देव के साथ जुड़कर स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया। कर्पूरी ठाकुर की राजनीतिक यात्रा को समाज के उत्पीड़ित वर्गों के उत्थान के लिए अटूट प्रतिबद्धता को परिभाषित किया.
मुख्यमंत्री कार्यकाल
बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करते हुए कर्पूरी ठाकुर ने सामाजिक भेदभाव और असमानता के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनकी नीतियां सकारात्मक कार्रवाई, वंचितों को अवसर प्रदान करने पर केंद्रित थीं.
राजनीतिक यात्रा
साल 1952 में ताजपुर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक के रूप में चुने गए, बाद में वह संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के एक प्रमुख नेता बन गए. जिसके कारण साल 1967 में बिहार की पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनी.
ओलंपियाड परीक्षा की तारीख का झारखंड स्टेट ने किया एलान, जाने कब और कैसे होंगी परीक्षा
23 Jan, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा आयोजित होने वाली झारखंड स्टेट ओलंपियाड-2023 के दूसरे चरण की परीक्षा 29 तथा 30 जनवरी को होगी। जेसीईआरटी ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए विस्तृत दिशा-निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और जिला शिक्षा अधीक्षकों को भेज दिए हैं।
साथ ही इस परीक्षा की निगरानी के लिए 24 पदाधिकारियों की जिम्मेदारी अलग-अलग जिलों की दी गई है। इस परीक्षा में कुल 1,489 विद्यार्थी सम्मिलित होंगे जो पहले चरण की परीक्षा के आधार पर योग्य घोषित किए गए हैं।
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा सात, आठ एवं नौ के विद्यार्थियों के लिए यह परीक्षा पांच विषयों अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान तथा सामान्य ज्ञान की अलग-अलग होगी।
यह परीक्षा भी ओएमआर शीट पर ली जाएगी। बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक कक्षा तथा विषय में राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
कब किस-किस विषय की परीक्षा
29 जनवरी
पूर्वाह्न 9.30 बजे से 11.30 बजे : अंग्रेजी
दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे : गणित
अपराह्न 3 बजे से शाम 5 बजे : सामाजिक विज्ञान
30 जनवरी
पूर्वाह्न 9.30 बजे से 11.30 बजे : विज्ञान
दोपहर 12 बजे से अपराह्न दो बजे : सामान्य ज्ञान
प्रशासन ने की सीआरपीएफ कर्मियों के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम सोरेन से पूछताछ के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन का लगा आरोप
23 Jan, 2024 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची जिला प्रशासन ने सीआरपीएफ के वरिष्ठ कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ के दौरान सीआरपीएफ कर्मियों पर दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्राथमिकी रविवार को रांची के गोंडा थाने में दर्ज की गई।
रांची के सर्किल ऑफिसर मुंशी राम ने बताया, हमने रविवार को मुख्यमंत्री आवास के आसपास धारा 144 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए सीआरपीएफ के महानिरीक्षक, कमांडेंट और अन्य कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। राम ने कहा कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ताओं और भीम आर्मी समर्थकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।
एफआईआर के संबंध में सीआरपीएफ अधिकारियों की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। गोंडा थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने कहा कि सीआरपीएफ कर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह धारा किसी लोक सेवक को कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमले या आपराधिक बल से संबंधित है।
ईडी के अधिकारियों ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बीते शनिवार को सीएम सोरेन से पूछताछ की थी। सीएम सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले से रांची जिला प्रशासन ने उनके आधिकारिक आवास के पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाई थी। इसके तहत किसी भी प्रदर्शन, हथियार ले जाने और जनसभा पर रोक थी।
झामुमो कार्यकर्ताओं को उकसाने की कोशिश करने का आरोप
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने रविवार को आरोप लगाया था कि सीआरपीएफ कर्मी पूछताछ के दौरान बिना किसी अनुमति के मुख्यमंत्री आवास में घुसने की कोशिश कर रहे थे। झामुमो ने दावा किया था कि उनका मकसद आंदोलनकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उकसाना था, ताकि वे सीआरपीएफ जवानों पर हमला करें और फिर राज्य सरकार पर संवैधानिक विफलता का आरोप लगाकर राष्ट्रपति शासन लगाने का आधार तैयार किया जा सके। इस बीच, विपक्षी भाजपा ने आरोप लगाया कि निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद हजारों झामुमो कार्यकर्ता ईडी अधिकारियों को धमकाने के लिए सीएम आवास के पास जमा हो गए थे।
लॉटरी के नाम पर की 11 करोड़ की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
23 Jan, 2024 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई में लॉटरी के नाम 11 करोड़ रुपये की जालसाजी में शामिल आरोपी को पुलिस ने रविवार की रात तिवारीपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। मुंबई से आई पुलिस ने एसटीएफ संग मिलकर यह कार्रवाई की। आरोपी के पास से 51 हजार रुपये नकद मिले हैं। ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे पुलिस मुंबई लौट गई।
आरोपी के साथियों को मुंबई में पकड़ा गया था। इसके बाद से ही वह वहां से भागकर गोरखपुर आ गया था। आरोपी के खिलाफ मुंबई के थाना कफ परेड जोन प्रथम में केस दर्ज है। पकड़े गए आरोपी की पहचान इलाहीबाग निवासी गयासुद्दीन खान उर्फ सोनू के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, मुंबई के बृहन जिले के थाना कफ परेड जोन प्रथम के पुलिस सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम गोरखपुर एसटीएफ कार्यालय आई। टीम ने एसटीएफ को आरोपी के बारे में जानकारी दी।
एसटीएफ को मुखबिर ने बताया कि गयासुद्दीन खान उर्फ सोनू इलाहीबाद स्थित एक मैरिज हाॅल के पास आने वाला है। एसटीएफ और मुंबई पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि लाॅटरी के नाम पर 11 करोड़ की ठगी की गई थी, जिसमें से चार करोड़ उसके हिस्से में आया था।
उसने बताया कि मुंबई में इन लोगों का एक गिरोह है, जिसके कुछ सदस्य पूर्व में मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस गैंग द्वारा व्यक्ति को फोन कर बताया जाता है कि तुम्हारी लाॅटरी निकली है या तुम्हारा पीएफ खाता पूर्ण हो गया है, कुछ पैसा अपने खाते में जमा करवाकर ठगी करते हैं।
इसी तर्ज पर गिरोह ने मुंबई में जालसाजी की है। सेवानिवृत्त लोगों को यह बताया गया कि उनके पीएफ खाते में कुछ रुपये आए हैं। यह लालच देकर खाताधारकों से ओटीपी हासिल कर जालसाजी करते हैं। आरोपी पहले भी जेल जा चुका है।
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन भारी संख्या में भक्तों की भीड़, प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कत
23 Jan, 2024 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को इतनी भारी संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा होने लगा कि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इससे मंदिर परिसर के नजदीक ही हालात बेकाबू हो गए जिस पर प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है।
मंगलवार को आधी रात से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ एकत्र होने लगी और सुबह होते-होते और बढ़ गई जिससे प्रशासन की सांसे फूलने लगीं। इस दौरान कई श्रद्घालुओं को चोट भी आई। पुलिस वह आरपीएफ ने लोगों बल प्रयोग किया। हालांकि, इस दौरान लोगों का कहना था कि वो दर्शन करने के बाद ही वापस लौटकर जाएंगे।
रामलला की आरती करने के बाद सुबह साढ़े छह बजे ही खोल दिया गया मंदिर
राम मंदिर के उद्घाटन के बाद मंगलवार को आम लोगों के लिए जब पहली बार मंदिर खुला तो आस्था का रेला उमड़ पड़ा। सुबह 4:00 बजे से ही श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए राम जन्मभूमि पर पहुंच गए थे। राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि मंदिर सुबह 6:30 बजे आरती के बाद खोला गया जैसे ही मंदिर खुला दर्शन के लिए भक्त उमड़ पड़े। बड़ी संख्या में भक्त रामलला के दर्शन के लिए दो तीन दिनों से रुके हुए थे। भीड़ को देखते हुए दोपहर में मंदिर एक घंटा पहले ही खोल दिया गया। पहली पाली में ही 50 हजार से अधिक भक्त दर्शन कर चुके हैं।
राम मंदिर के परिसर का एक दृश्य। श्रद्घालुओं की बढ़ती भीड़ ने प्रशासन को हलकान कर दिया है। इस दौरान कुछ लोग जमीन पर भी गिर गए। जवानों ने उन्हें खींचकर बाहर निकाला। कुछ लोगों को चोट भी लगी। राम मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है फिर भी भक्तों का जमावड़ा नियंत्रित नहीं किया जा सका है। राममंदिर के बाहर श्रद्घालुओं व पुलिस बल के बीच धक्कामुक्की भी हुई।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध; अश्लील वीडियो बनाकर युवती को किया ब्लैकमेल, केस दर्ज
23 Jan, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली जिले के एक युवक ने शहर की युवती को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना दिए। कई साल तक युवक उसका शोषण करता रहा। इसी दौरान युवती के अश्लील वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करने लगा।
परेशान युवती को पैसे की मांग पूरी करने के लिए सोने, चांदी के जेवरात तक बेचने पड़ गए। अब जब उसके पास पैसा नहीं रह गया तो युवक अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसपी के समक्ष पेश होकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है।
शादी की बात कहकर बनाए शारीरिक संबंध
शहर के एक मुहल्ला निवासी युवती ने एसपी से भेंट करके प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि बरेली जिले के थाना नवाबगंज अंतर्गत गांव कटैइया निवासी संजीव कुमार ने कई साल पहले उससे शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बना लिए। वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। कई बार उसकी इच्छा के विरुद्ध संबंध बनाए। जब भी शादी की बात कहती तो युवक टाल जाता।
युवती बोली, सब कुछ बेच दिया
युवक ने बताया कि उसके अश्लील वीडियो बना लिए। उन वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर युवक उसे ब्लैकमेल करने लगा। धीरे धीरे करके युवक ने साढ़े तीन लाख रुपये उससे ले लिए। वह बदनामी के डर से अपनी सोने की चेन, अंगूठी, कुंडल बेचकर युवक की मांग पूरी करती रही। उसे अपनी बैंक एफडी तक तुड़वानी पड़ी। अब उसके पास पैसा बिल्कुल नहीं रह गया लेकिन युवक लगातार मांग मांग करते हुए अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दे रहा है।
आरोपित के खिलाफ केस दर्ज
एसपी ने मामले को गंभीर मानते हुए सुनगढ़ी थाना पुलिस को आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शुक्ला के अनुसार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर विवेचना शुरू कर दी गई है। आगे की कार्रवाई विवेचना के आधार पर की जाएगी।