उत्तर प्रदेश
आज रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी
3 Feb, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे। वह इस दिन योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होने वाले तीन दिवसीय दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल उद्घाटन करेंगे। चार फरवरी को वह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) परिसर में मंडलस्तरीय वृहद रोजगार मेले में चयनित युवाओं को नियुक्तिपत्र देकर प्रेरित करेंगे।
इसके अलावा वह अमर उजाला के सिविल लाइंस स्थित नए सिटी कार्यालय के लोकार्पण और दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में बच्चों को पुरस्कृत करेंगे।
सीएम योगी, तीन फरवरी को अपराह्न 3 बजे तीन दिवसीय दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। रेनबो फेस्टिवल में दिव्यांगजन द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। दिव्यांगजन की सांस्कृतिक प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा। स्वावलंबी दिव्यांगजन की तरफ से फूड कोर्ट लगाया जाएगा।
दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वास के लिए पुस्तक गैलरी बनाई जाएगी और उनका जीवन सुगम बनाने के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा। चार फरवरी को मुख्यमंत्री मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) परिसर में दोपहर करीब 12 बजे से रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। अपराह्न तीन बजे सिविल लाइंस स्थित अमर उजाला के नए सिटी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे फिर दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे।
यहां एक दिसंबर 2024 को चिड़ियाघर में आयोजित बाल मेला और 20 दिसंबर 2024 को रेल म्यूजियम में हुए बाल उमंग कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे और आशीर्वचन देंगे।
43 दिन बाद भी लापता बाप बेटे को नहीं खोज पायी पुलिस, परिजनों की बढ़ती जा रही चिंता
2 Feb, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के सुपौल में करीब 43 दिन बीत जाने के बाद भी एक ही घर से लापता बाप बेटे का सुराग नहीं मिल पाया है. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है. पीड़ित परिवार त्रिवेणीगंज प्रखंड के कोरिया पट्टी पश्चिम वार्ड 12 कोरिया पट्टी गांव का निवासी है. कोरियापट्टी गांव निवासी बाप बेटे के लापता होने का मामला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. 43 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.
लापता बेटे की शिकायत करने के बाद बाप भी हुआ लापता
पीड़ित परिवार किसी अनहोनी की बड़ी घटना से आशंकित है. बताया गया है कि कोरिया पट्टी निवासी नीतीश कुमार छातापुर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत अपनी मां के लिए 20 दिसंबर को खाना पहुंचाने गया था. जहां छातापुर से नीतीश कुमार अचानक लापता हो गया. जिसकी लिखित शिकायत नीतीश के पिता भूपेंद्र यादव ने छातापुर थाना में की. इस घटना के बाद 24 दिसंबर को लापता नीतीश के पिता भूपेंद्र यादव भी अचानक लापता हो गए.
जिसके बाद छातापुर पुलिस इस घटना को लेकर लापता हुए बाप और बेटे की तलाश में जुट गई है, लेकिन आज 43 दिन बीत जाने के बाद भी नीतीश कुमार और भूपेंद्र यादव का सुराग नहीं मिल पाया है.
परिजनों की बढ़ती जा रही चिंता
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस द्वारा समुचित पहल नहीं की जा रही है. जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीच परिजनों ने एसपी को लिखित आवेदन देकर लापता परिजन को खोजने की गुहार लगाई है. ज्यों ज्यों समय बीत रहा है परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है. लापता बाप बेटा कहां है और किस अवस्था में है, इस बात को लेकर परिजन चिंतित है. इधर इस बाबत एसडीपीओ त्रिवेणीगंज विपिन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
पवन सिंह एक स्टेज शो करने के लिए लेते हैं कितनी फीस, उनके स्टेज शो की विदेशों में भी डिमांड
2 Feb, 2024 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार का पावर अक्सर देखने को मिलता रहता है. पवन सिंह की पॉपुलैरिटी के मामले में किसी स्टार कम नहीं हैं. फैन्स पवन सिंह पर खूब प्यार बरसाते हैं. इतना प्यार की जब कोई गाना या फिल्म रिलीज होता है तो हिट ही नहीं सुपरहिट हो जाता है. पवन सिंह को चाहने वालों की संख्या लाखों में नहीं करोड़ों में हैं. अपने सुपरस्टार की एक झलक पाने के लिए फैन्स पागल हो जाते हैं. खैर, हम इस ऑर्टिकल में आपको बताएंगे कि पवन सिंह एक स्टेज शो करने के लिए कितनी फीस लेते हैं.
एक्टर और सिंगर पवन सिंह स्टेज शो कार्यक्रम भी करते हैं. इस दौरान उन्हें देखने के लिए लाखों की संख्या में आते हैं. भीड़ इतनी हो जाती है कि लोगों को संभाला मुश्किल हो जाता है. जब पवन सिंह स्टेज पर आते हैं, तो नीचे बैठे दर्शकों का उत्साह देखने लायक होता है. जब पवन सिंह गाते हैं तो फैन्स झूम उठते हैं. क्योंकि पवन सिंह के चाहने वाले इनकी सुरीली आवाज पर मर मिटते हैं.
अब बात करते हैं कि पवन सिंह एक स्टेज शो कार्यक्रम का कितना पैसा लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पवन सिंह एक स्टेज शो करने के लिए करीब 10 से 15 लाख रुपए लेते हैं. इतना ही नहीं पवन सिंह के स्टेज शो प्रोग्राम की डिमांड विदेशों में भी होती है. अगर पवन सिंह विदेशों में अपना स्टेज शो करते हैं तो वह 35 से 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं. इसका मतलब हुआ कि वह विदेशों में स्टेज शो करने के लिए फीस दोगुनी कर देते हैं.
बता दें कि पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा जगत में सबसे बेहतर गायक माना जाता है. कहा जाता है कि पवन सिंह गले में साक्षात सरस्वती विराजमान हैं. वह बचपन से ही सिंगिंग करते आ रहे हैं. आप सभी को याद होगा कि पवन सिंह का एक भोजपुरी गाना, लॉलीपॉप लागेलू देश से लकेर विदेशों तक में धूम मचा दिया था.
किराएदार ने एआई की मदद से मकान मालिक से की 95 हजार की ठगी
2 Feb, 2024 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । लखनऊ में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मकान मालिक से किराएदार बनकर मदद के नाम पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 95 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में रहने वाली अंजना वर्मा के मकान में क्लीनिक है। 26 जनवरी को उनके पास अज्ञात नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका किराएदार बोल रहा हूं। फोन बंद हो गया है इसलिए नए नंबर से कॉल कर रहा हूं। हॉस्पिटल में कुछ और रुपयों की सख्त जरूरत है। आप मेरे बताए नंबर पर रुपये भेज दीजिए जल्द ही पैसे लौटा देंगे।
फोन करने वाले की आवाज अंजना के किराएदार से मैच कर रही थी इसी वजह से अंजना झांसे में फंस गईं और पहली बार में 55 हजार रुपये भेजे इसके बाद 25 हजार ट्रांसफर कर दिए। जब कॉल करने वाले ने और भी रुपयों की मांग कर ट्रांसफर करवाए तो अंजना को कुछ शक हुआ और उन्होंने किराएदार के नंबर पर कॉल किया तब पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। अंजना से 95 हजार रुपये ठग ने ट्रांसफर करवा लिए थे। इसके बाद अंजना वर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में एडीसीपी साउथ जोन शशांक सिंह का कहना है कि महिला के साथ फ्रॉड हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।
लखनऊ में प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की, शादी के लिए डाल रही थी दबाव
2 Feb, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी की राजधानी लखनऊ में एक प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि प्रेमी ने प्रेमिका के गले में फंदा डालकर सौ मीटर तक घसीटा इसके बाद पेड़ पर लटका दिया। जानकारी के मुताबिक लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बहरू गांव में रहने वाले ब्रजेश का सरिता नाम की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब सरिता ने शादी के लिए कहा तो ब्रजेश ने इनकार कर दिया। इस पर सरिता ने दबाव बनाया और शादी न करने पर जेल भेजने की बात कही। इसी को लेकर ब्रजेश गुस्से में आ गया और उसने प्रेमिका सरिता की हत्या की साजिश की। पुलिस का कहना है कि आरोपी ब्रजेश से सरिता शादी का दबाव बना रही थी। जबकि ब्रजेश शादी नहीं करना चाहता था।
इसके बाद बृजेश ने सरिता को मिलने के लिए बुलाया और कार से 20-25 किलोमीटर तक घुमाता रहा। सुबह गांव के बाहर ले जाकर उसने सरिता से शादी न करने की बात कही जिसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। इसी बीच ब्रजेश ने सरिता को पीटना शुरू कर दिया और बेरहमी से पीटता रहा। इसके बाद ब्रजेश ने सरिता के दुपट्टे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद सौ मीटर तक बॉडी को घसीटता हुआ ले गया और पेड़ से लटका दिया जिससे लगे कि सरिता ने आत्महत्या की है। हत्या के बाद ब्रजेश ने मोबाइल तोड़ दिया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चोट के कई निशान मिले हैं। पुलिस का कहना है कि घटना से पहले आरोपी ने दोस्त के साथ शराब पी थी फिर सरिता को मिलने बुलाया था। पुलिस कमिश्नर एसबी सिरोड़कर के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई और गिरफ्तार कर लिया।
भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने समझाया 10वां बजट
2 Feb, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार का 10वां बजट पेश किया। इस बजट पर अकबरपुर से भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने मोदी सरकार के 10वें बजट को विकसित भारत का विजन बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में हर वर्ग पर ध्यान दिया है। ये बजट महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
सांसद ने कहा कि इस बजट के माध्यम से हमने राम के रूप में किसान और लक्ष्मण के रूप में उद्योग को जोड़ने का काम किया है। भाजपा सांसद ने इस दौरान बजट को जनकल्याणकारी और जनहितकारी भी बताया। इसी के साथ बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी है। भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार के 10वें बजट में पीएम मोदी के अंत्योदय के संकल्प की झलक दिखाई देती है। ये बजट देश के विकास की रफ्तार को दोगुना करेगा। भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि भगवान शंकर के स्थान को विदेशी अतातायियों ने ज्ञानवापी का स्वरूप दे दिया था। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नए भारत में मुस्लिम समाज के लोग भगवान शंकर के उस स्थान को अच्छा बनाने में सहयोग करेंगे और कोर्ट का फैसला मानेंगे।
वहीं दूसरी तरफ इस बजट को लेकर जहां एक और बीजेपी के सांसद भले ही अच्छा बता रहे हो, लेकिन घर को संभालने वाली गृहणियों का कहना है कि उनकी उम्मीदों पर इस बजट से पानी फिर गया है। उनके हिसाब से बजट और भी अच्छा हो सकता था। गृहणी के साथ-साथ डॉक्टर अमरीन फातिमा का कहना है कि उनके हिसाब से पेश हुए इस बजट में जो उम्मीदें उन्हें थी उस पर पानी फिर गया है। हालांकि सरकार ने गरीबों के लिए तो अच्छी स्कीम बजट में रखी है, लेकिन मिडिल क्लास को कोई राहत नहीं दी है।
उन्होंने कहा कि परिवार में 5, 6 सदस्य होने से उन्हें किचन संभालने में काफी दिक्कतें होती हैं क्योंकि किचन की हर एक चीज महंगी है। चाहे वह दूध हो, तेल हो सभी चीज महंगी हैं। आम जनमानस के इस्तेमाल करने वाली चीजों पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए था। जिससे आम जनमानस एक अच्छी जिंदगी के साथ बेहतर स्वास्थ्य भी रख सके। उन्होंने कहा कि लोग इसलिए स्वस्थ नहीं रह पाते क्योंकि सेहतमंद खाने वाली चीजें महंगी हैं। बच्चों की पढ़ाई पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए।
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय;
2 Feb, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले चंपई सोरेन ने शिबू सोरेन से मुलाकात की। इसके बाद चंपई ने कहा कि गुरुजी हमारे आदर्श हैं, शपथ लेने से पहले हम गुरुजी और माताजी (रूपी सोरेन) से आशीर्वाद लेने आए थे। मैं झारखंड आंदोलन से जुड़ा था और मैं उनका शिष्य हूं।
हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद बदले समीकरण
झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से जल्द से जल्द सरकार बनाने के उनके दावे को स्वीकार करने का आग्रह किया था, क्योंकि राज्य में ‘भ्रम’ की स्थिति बनी हुई थी। यह स्थिति बुधवार को हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में मुख्यमंत्री न होने की वजह से थी और इसके कारण राजनीतिक संकट गहरा गया था।
बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चंपई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। कांग्रेस राज्य में झामुमो-नीत गठबंधन की सहयोगी पार्टी है। इससे पहले चंपई सोरेन ने कहा था कि हम एकजुट हैं। हमारा गठबंधन मजबूत है, इसे कोई तोड़ नहीं सकता।
भाजपा हुई हमलावर
इस बीच भाजपा ने मामले में सवाल उठाए हैं। झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि दो दिनों से झारखंड के सत्ताधारी गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल और केंद्रीय नेताओं के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है। कल जब पहला लेटर दिया गया तो उसमें भी तकनीकि त्रुटियां थीं। हम यही उम्मीद करते हैं कि झारखंड में जो हेमंत सोरेन का 4 वर्षों का काला अध्याय रहा है वो दोहराया ना जाए। एक बात स्पष्ट है कि चंपई सोरेन भले ही मुख्यमंत्री बन गए हों लेकिन सत्ता के तार सोरेन परिवार के पास ही होंगे।
राज्यपाल ने नई सरकार के गठन को लेकर क्यों की झारखंड में देरी? वजह आई सामने
2 Feb, 2024 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि सत्तारूढ़ झामुमो ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी है, जिसकी वजह से राज्यपाल को इस मामले में निर्णय लेने के लिए विधिक राय की जरूरत पड़ गई।
इसी वजह से नई सरकार के गठन के लिए बुलावा देने पर राजभवन की ओर से देर हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक हुई थी।
क्या कहता है नियम
उन्हें हटाकर चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। नियमानुसार विधायक दल के नेता को ही राज्यपाल मुख्यमंत्री नियुक्त करते हैं, जब हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता नहीं तो उन्हें राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने का कोई औचित्य नहीं है।
नियमानुसार, पहले सीएम इस्तीफा देते और उसके बाद विधायक दल की बैठक कर नया नेता चुना जाना चाहिए था, लेकिन सीएम के पद पर रहते हुए ही विधायक दल का नेता चुन लिया गया।
दलित किशोरी से गैंगरेप के 2 आरोपी गिरफ्तार
2 Feb, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग 15 साल की है। उसने अपने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी कुछ दिन पहले कानपुर के एक गांव में अपनी बहन के घर गई थी। चांदपुर के थाना प्रभारी अनिरुद्ध दुबे के मुताबिक दयाशंकर और शमी नाम के आरोपी भी देर शाम गांव पहुंचे और अगले दिन लड़की को अपने साथ ले गए।
कानपुर के गांव से लड़की को साथ लेकर निकलने के बाद उन्होंने फतेहपुर के जहानाबाद इलाके में आईटीआई कॉलेज के पास अपनी मोटरसाइकिल रोकी। बाइक रोकने के बाद आरोपी लड़की को एक खेत में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। इसके बाद उन्होंने उसे घर छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई। गौरतलब है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के महोबा में दलित लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। बताया गया था कि दलित लड़की अपने घर से कहीं जा रही थी। तभी बीच रास्ते में दबंग शख्स ने उसे घेर लिया। उसे जबरन पकड़कर घसीटते हुए अपने घर ले गया। वहां उससे बलात्कार किया। इस मामले में पुलिस केस दर्ज होने के बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
दिल्ली से अचानक रांची पहुंची हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन; बोलीं-
2 Feb, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कल्पना सोरेन को सीएम का दावेदार बताए जाने के बाद नाराज चल रहीं हेमंत सोरेन की भाभी और जामा की विधायक सीता सोरेन के तेवर नरम हो गए हैं। वह गुरुवार को दिल्ली से रांची आई और हर हाल में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। सीता सोरेन ने कहा कि वह महागठबंधन सरकार को ही समर्थन करेंगी।
बहुमत परीक्षण होने पर वह समय पर पहुंच जाएंगी। उन्होंने कहा कि वह अपने पति दुर्गा सोरेन के खून-पसीने से खड़ी पार्टी को छोड़ने का सोच नहीं सकती। नसीहत दिया कि सरकार को अच्छे से काम करना चाहिए। उन्हें हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी से बहुत दुख हुआ है।
गलत होता देख गुस्सा आना स्वभाविक- सीता सोरेन
उन्होंने खुद को परिवार में बड़ा बताते हुए कहा कि गलत होता देख गुस्सा आना स्वभाविक है। उनकी बातों को ठीक तरह से पेश नहीं किया गया। दावा किया कि हमारी सरकार फिर बनेगी। भाजपा को सलाह दी कि उनके नेता राजनीतिक संघर्ष ईमानदारी से करें।
उधर, हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन भी विधायकों के साथ एयरपोर्ट पहुंचे। घाटशिला के झामुमो विधायक रामदास सोरेन दिल्ली में इलाजरत हैं। वे शुक्रवार को रांची आ सकते हैं।
जेल के अंदर कैमरे की निगरानी में रहे हेमंत सोरेन..
2 Feb, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद विशेष अदालत ने गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में भेज दिया। कारा के अंदर हेमंत सोरेन को कैमरे की निगरानी में रखा गया है।
जेल के अंदर उनका ठिकाना है- अपर डिवीजन सेल। इस सेल में राजनीतिक बंदियों को रखा जाता है। पूर्व मंत्री राजा पीटर को भी रखा गया था। पूर्व मुख्यमंत्री पर जेल प्रशासन की विशेष नजर है। जेल प्रबंधन ने पहली रात हेमंत सोरेन को खाने में रोटी-दूध और आलू-गोभी की सब्जी परोसा।
रात आठ बजे तक खाना खाने के लिए हेमंत सोरेन से दो बार पूछा गया। उन्होंने मना कर दिया। बाद में खाना खा लिया। जेल में हेमंत के पहुंचते ही बंदियों में इस बात को लेकर काफी चर्चा थी। सभी बंदी हेमंत सोरेन को देखना चाहते थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से किसी बंदी को हेमंत के करीब नहीं जाने दिया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया था कारागृह
होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। हेमंत सोरेन ईडी की विशेष अदालत से सीधा जेल पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ,सदर थानेदार और खेलगांव थानेदार स्काट कर रहे थे। जेल तक पहुंचाने के लिए ईडी के अधिकारी भी साथ में थे। उनके पहुंचने की सूचना से जेल के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
किसी वाहन चालक को आने जाने नहीं दिया जा रहा था। हेमंत जब जेल में प्रवेश कर गए तब आम लोगों के लिए यातायात सामान्य हुई। जेल परिसर में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री गाड़ी से उतरने के बाद बिना किसी से कोई बातचीत किए जेल परिसर में प्रवेश कर गए। इसके बाद पांच मिनट के अंदर ईडी के अधिकारी भी जेल से निकल गए।
जेल प्रशासन को जैसे सूचना मिली कि पूर्व मुख्यमंत्री को जेल लाया जा रहा है तो तीन वार्ड की सफाई की गई। इसमें एक वार्ड वह भी था, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रहते थे।
मुस्कराते हुए ED कोर्ट पहुंचे थे हेमंत सोरेन
रांची सिविल कोर्ट में गुरुवार दोपहर ढाई बजे हेमंत सोरेन को पेशी के लिए लाया गया। सफेद रंग की इनोवा गाड़ी की पिछली सीट से उतरते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उन्होंने मीडियाकर्मी और लोगों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया और हवा में हाथ लहराया। कोर्ट में जाते समय भी उनके चेहरे पर मुस्कान थी।
रिमांड आवेदन पर सुनवाई के बाद हेमंत सोरेन शाम साढ़े चार बजे अदालत कक्ष से बाहर निकले। इसके बाद उन्हें इनोवा गाड़ी से बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार ले जाया गया।
विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करेगा अंतरिम बजट-योगी
1 Feb, 2024 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। संसद में मोदी सरकार द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट को सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला करार दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में 140 करोड़ भारतीयों की आशाओं, अपेक्षाओं और आकांक्षाओं के अनुरुप विकासोन्मुखी बजट प्रस्तुत करने के लिए सीएम योगी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद भी दिया।
सीएम योगी ने अंतरिम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के सपनों को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से लखपति दीदी योजना के लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ किया गया है। साथ ही, आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय स्वागत योग्य है।
उन्होंने कहा कि ‘सभी के लिए आवास’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार ने ग्रामीण इलाकों में दो करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य तय किया है। यह योजना गरीबों के लिए पक्के घर की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। वहीं, तीन नए रेल कॉरिडोर बनाने का लक्ष्य और 40 हजार रेल डिब्बो को वंदे भारत में बदलने का निर्णय आने वाले वर्षों में औद्योगिकीकरण को गति प्रदान करेगा। सीएम योगी ने कहा कि बजट में रक्षा, कृषि, बुनियादी ढांचा, उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों को बढ़ावा दिया गया है। यह अंतरिम बजट श्नए भारतश् की समृद्धि का संकल्प है, इसमें अंत्योदय का विजन है और 140 करोड़ देशवासियों की सेवा का लक्ष्य है।
इससे पहले सीएम योगी ने सोशल मीडया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, श्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में श्विकसित भारतश् का विजन, अंत्योदय का संकल्प और श्नए भारतश् को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का श्रोड मैपश् है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद।
5 मिनट की देरी से एग्जाम सेंटर पहुंचे, छात्रों नहीं देने दिया गया एग्जाम
1 Feb, 2024 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में 12वीं बोर्ड की परीक्षा का पेपर चल रहा है. इस बीच पेपर देने परीक्षा सेंटर देरी से पहुंचने की वजह से कई छात्र एग्जाम नहीं दे पाए. इस बार परीक्षार्थी केंद्र में 10 मिनट भी देर होंगे तो उन्हें केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. बिहार शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि देर से पहुंचने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. इसी वजह से कई छात्र परीक्षा देने सं वंचित रह रह गए.
दरअसल, बांका जिले समुखिया मोड और बांका शहर स्थित एसएस बालिका उच्च विद्यालय का है. जहां निर्धारित समय सीमा से 5 मिनट देर से पहुंची छात्रा को परीक्षा केंद्र जाने से रोक दिया गया. परिजन मामले को लेकर डीइओ कार्यालय पहुंचे जहां डीइओ ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा निर्धारित समय सीमा से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्र बंद होने की बात कही.
छात्रा स्वाति कुमारी ने बताया कि एडमिट कार्ड में 9 बजकर 30 मिनट का समय दिया गया है, जबकि वह 9 बजकर 5 मिनट पर परीक्षा केंद्र पहुंच गई. वह इस तरह के किसी भी जानकारी से मरहूम थी कि परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना है.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को लेकर परीक्षार्थियों के हंगामा
जहानाबाद में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान जगह-जगह परीक्षार्थियों ने हंगामा किया. कुछ छात्राओं ने परीक्षा केंद्र से मुख्य द्वार पर छलांग लगाते हुए दिखी. सैकड़ों परीक्षार्थियों ने मेन गेट तोड़कर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते दिखी गईं. इस दौरान कई छात्राओं को चोटें भी आई है.
दरअसल, इंटर की परीक्षा में कुछ परीक्षार्थी जब परीक्षा केंद्र पर पहुंची तो मुख्य दरवाजे को बंद पाया. इसके बाद छात्राएं जान जोखिम में डालकर लोह के गेट पर चढ़ गईं और उसे पार करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश कर गईं. ये छात्र एग्जाम सेंटर पर देरी से पहुंची थी.
बेगूसराय में शुरू हुए इंटर परीक्षा के पहले दिन 9 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश का समय निर्धारित था, लेकिन दर्जनों की संख्या में छात्राएं 9 बजे के बाद पहुंचे. जहां उन्हें गेट पर प्रवेश करने के दौरान गुहार लगानी पड़ी और गेट को थपथपाना पड़ा और काफी आरजू मिन्नतें के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर दाखिल होने दिया गया. इस दौरान परीक्षा केंद्र के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट छात्रों को धमकाते भी नजर आए. इंटर परीक्षा में 9.30 बजे तक परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पंहुचते रहें और गेट को थपथपाते हुए विनती कर अंदर प्रवेश किया है.
बेगूसराय में इंटर परीक्षा के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां करीब 37200 परीक्षार्थी इस इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर हर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती सुरक्षा बलों के साथ की गई है.
नालंदा के इंटर की परीक्षा को लेकर बिहार शरीफ से किसान कॉलेज देवशरण महिला कॉलेज और से गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास अफरा तफरी माहौल देखा गया. इन सभी सेंटरों पर सैकड़ों परीक्षार्थी के देरी से पहुंचने पर परीक्षा केंद्र के अंदर जब परीक्षार्थियों को प्रवेश करने नहीं दिया गया. परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राएं बाउंड्री बांधकर परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करते हुए नजर आए. वहीं परीक्षा केंद्र के बाहर हंगामा देखते हुए किसान कॉलेज के पास कई छात्राएं सड़कों पर बैठ गए तो वही छात्रों का हंगामा देख परीक्षा केंद्र के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने हल्की लाठियां भी चटकाई.
हेमंत सोरेन को मिला बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का साथ..
1 Feb, 2024 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए झारखंड के निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को राजद के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का साथ मिला है. तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी.
राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार की देर रात अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि बिहार, चंडीगढ़ और अब झारखंड. भाजपा ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया. उन्होंने आगे लिखा कि चुनाव में हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अहंकार से चूर भाजपा की हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी. राजद हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है. उल्लेखनीय है कि कथित जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन से बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. हेमंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
वहीं बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बीती रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरी. कल रात गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची. उन्हें गुरुवार यानी आज एक फरवरी को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा. उसके बाद जेल भेजा जाएगा.
इस बीच सोरेन की ओर से बीते दिन बुधवार को ही झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर कर ईडी की पूरी कार्रवाई को चुनौती दी गई है. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा शंकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी.
पहले की सरकारों में किसान करते थे आत्महत्या, अब मिल रहा उपज का सही मूल्य-योगी
1 Feb, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता था। संसद के हर सत्र में किसानों की आत्महत्या का मुद्दा उठता था। 2014 में देश की बागडोर संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र ने 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का लक्ष्य रखा। इसके लिए उन्होंने सॉइल हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषि सिंचाई, किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाएं शुरू कीं और किसानों को वैज्ञानिक शोध एवं इनोवेशन से जोड़ा। इसी का परिणाम है कि वर्ष 2018 से अन्नदाता किसानों को उनकी लागत का डेढ़ गुना दाम मिलना प्रारंभ हुआ।
सीएम योगी ने बुधवार को यहां केन्द्रीय औषधि एवं सगन्ध पौधा संस्थान (सीमैप) द्वारा आयोजित ‘किसान मेला’ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों का किसान प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप परंपरागत खेती के अलावा कृषि विविधिकरण भी अपना रहा है। इससे उनकी आय दोगुनी हुई है। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश के किसानों को औषधीय खेती और बागवानी से भी जोड़ा है। उनके हर्बल प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर रही है। इससे उत्तर प्रदेश का किसान अपने उत्पाद का कई गुना दाम प्राप्त कर रहा है। यह अन्नदाता किसानों के जीवन में परिवर्तन का एक बड़ा माध्यम बना है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि अत्यंत उर्वरक है। साथ ही यहां प्रचुर मात्रा में जल की उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि देश की 16 फीसदी आबादी उत्तर प्रदेश में रहती है। 11 फीसदी कृषि योग्य भूमि होने के बावजूद 22 फीसदी से अधिक खाद्यान्न का उत्पादन अकेले उत्तर प्रदेश करता है। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हमारे 89 कृषि विज्ञान केंद्र हैं। चार राज्य कृषि विश्वविद्यालय हैं और पांचवां स्थापित होने जा रहा है। कृषि, बागवानी और आयुष से जुड़े ऐसे तमाम संस्थान प्रदेश में मौजूद हैं। सीमैप निरंतर इन संस्थानों की विजिट करे। इससे संस्थानों में नवाचार और शोध को बढ़ावा मिलेगा।
सीएम योगी ने मेले में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। साथ ही मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया और किसानों से बातचीत भी की। मेले में 15 राज्यों से ज्यादा के चार हजार से ज्यादा किसान शामिल हुए। औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों के लिए सीमैप एक एरोमा मिशन एप भी लांच करेगा, जो किसानों और इंडस्ट्री के बीच एक ब्रिज का काम करेगा। कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सीएसआई-आर सीमैप के महानिदेशक डॉ. एन कलैसेल्वी समेत बड़ी संख्या में देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए किसान मौजूद थे।