उत्तर प्रदेश
किसका है जातिगत जनाधार? बिहार में जातियों की बिसात पर बिछी सियासत
17 Apr, 2025 07:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में सामान्य तौर चुनावी गणित जातियों पर आधारित होती है. सूबे की राजनीति में कौन सी जाति किसके साथ है, इसका अंदाजा इससे ही लग जाता है कि चुनाव में पलड़ा किस पार्टी का भारी है. यानी ये कह सकते हैं जिसका जितना जातीय गणित मजबूत होगा, उसकी जीत की संभावना उतनी मजबूत होती है. आइए एक नजर डालते हैं कौन सी जाति का वोट किस पार्टी के साथ है और किसका पलड़ा भारी है. यहां 1 प्रतिशत आबादी से ऊपर जिन जातियों की संख्या है, उनका झुकाव किस पार्टी के ओर है? उनके झुकाव को भी समझेंगे.
सामान्य ढंग से हिंदू वोटरों को अगर वर्गीकृत किया जाए तो इसको 5 भागों में बांटा जा सकता है. इसमें जनसंख्या का प्रतिशत कुछ इस तरह है…
वर्ग
प्रतिशत
सामान्य वर्ग
15.52
पिछड़ा वर्ग
27.12
अत्यंत पिछड़ा
36
अनुसूचित जाति (दलित)
19
अनुसूचित जनजाति (आदिवासी)
1.68
एनडीए गठबंधन के पक्ष में इन जातियों का झुकाव रहा है…
जाति
प्रतिशत
ब्राह्मण
3.66
भूमिहार
2.87
कायस्थ
0.6
राजपूत
3.45
बनिया
2.32
कुर्मी
2.88
कोयरी (कुशवाहा)
4.21
पासवान (दुसाध)
5.31
मुशहर
3.09
निषाद
2.61
तेली
2.81
कुम्हार
1.04
धानुक
2.13
नाई (हजाम)
1.59
नोनिया
1.9
कानू
2.21
बढ़ई
1.44
प्रजापति (कुम्हार)
1.40
चंद्रवंशी
1.65
धोबी
0.8
इन जातियों के झुकाव को देखें तो करीब 48% वोट एनडीए गठबंधन के साथ है. हालांकि बीजेपी का दावा है कि इसके अलावा अन्य छोटे समूह की अति पिछड़ी जातियां एनडीए के साथ जुड़ती हैं, जिससे उसकी संख्या 55% जाती है.
इंडिया गठबंधन के पक्ष में इन जातियों का झुकाव रहा है…
जाति
प्रतिशत
यादव
14.27
मुस्लिम
17.7
हरिजन (मोची, रविदास और चर्मकार)
5.26
पासी
0.98
मल्लाह
2.60
आरजेडी का दावा
इन जातियों का वोट जोड़ें तो लगभग 40.81 फीसदी मतदाता इंडिया गठबंधन के साथ है. इधर आरजेडी का दावा है कि इंडिया गठबंधन के साथ 47 से 50% तक जातियों का वोट जुड़ा हुआ है. अब इंडिया गठबंधन ने रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को साथ लेकर एनडीए के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश की है. चूंकि पासवान वोटरों की जनसंख्या 5.31% है. इसमें चिराग पासवान की मजबूत पकड़ मानी जाती है. लिहाजा पशुपति पारस को अपने गठबंधन में शामिल कर इंडिया गठबंधन ने एक बड़े वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की है.
हालांकि, एनडीए घटक दलों का मानना है कि पासवान मतदाता रामविलास पासवान की विरासत उनके बेटे चिराग पासवान को सौंप चुका है. दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के मजबूत सिपहसालार माने जाने वाले और सन ऑफ मल्लाह कहे जाने वाले मुकेश साहनी को एनडीए गठबंधन में वापस लाने की कवायद भी तेज हो गई है क्योंकि मल्लाह वोट का मामला 2.6% का है.
दोस्ती हारी, मोहब्बत जीती? एकतरफा प्यार ने ले ली मासूम जान
17 Apr, 2025 06:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के बेतिया में दो दोस्तों ने एक तरफाप्यार और जलन में अपने ही बेस्ट फ्रेंड की हत्या कर दी, जहां दो दोस्तों को एक ही लड़की से प्यार हो गया था. दोनों की इस बात को लेकर बहस हो गई और बहस ने झगड़े का रूप ले लिया. बात इतनी बढ़ गई कि दो दोस्तों ने अपने ही बेस्ट फ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी. तीनों बहुत पुराने दोस्त थे, लेकिन एक तरफा प्यार और गेमिंग ने एक पल में सब खत्म कर दिया.
इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि मृतक इम्तियाज अली और आरोपी साजिद हुसैन एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे. दोनों की दोस्ती काफी पुरानी थी और वह अपने तीसरे दोस्त फैज अरशद के साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम भी खेलते थे. इम्तियाज इस गेम में काफी माहिर था, जिससे साजिद और फैज के मन में उसके लिए जलन और द्वेष की भावना पैदा हो गई.
दोनों ने गला घोंटकर कर दी हत्या
इसी रंजिश और प्यार में हार की जलन ने दोनों दोस्तों ने मिलकर एक साजिश रची और इम्तियाज को घुमाने के बहाने रामनगर थाना क्षेत्र के चानकी गढ़ ले गए. वहां कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिलाकर उसे बेहोश किया और फिर तौलाहा रेलवे ट्रैक के पास सुनसान इलाके में ले गए. इसके बाद उसकी वहीं पर दोनों ने गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद उन्होंने एक और साजिश रची, जिससे की वह इस मामले में न फंसे.
10 लाख रुपये की फिरौती की मांग
मामले को फिरौती का रंग देने के लिए फैज अरशद ने मृतक के मोबाइल से ही उसकी मां को व्हाट्सएप पर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. इधर मृतक के परिजनों ने केस दर्ज करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. फिलहाल दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है.
फूलों की माला न लाना पड़ा महंगा, औरैया में दुल्हन ने शादी से किया इनकार
17 Apr, 2025 02:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर दहेज के कारण या किसी न किसी विवाद के कारण शादी टूटने की खबर देखी और सुनी होगी लेकिन महज फूलों की माला को लाना भूल जाना दूल्हा पक्ष को भारी पड़ गया. मामला औरैया जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. जहां पर जयमाला के लिए पुष्प माला न लाने पर दूल्हा-दुल्हन पक्ष में विवाद हो गया. दुल्हन ने विवाह से इनकार कर दिया, जिसके बाद बारात बिन दुल्हन के वापस लौट गई.
बारात की आव भगत के बाद शादी की रस्में निभाई जा रही थी. इसी बीच जयमाल कार्यक्रम शुरू हुआ. स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन पहुंच गए. लेकिन जयमाल के लिए दूल्हा पक्ष फूलों की माला लाना भूल गया. इसकी जानकारी दुल्हन पक्ष को हुई तो दोनों में तकरार होने लगी. बात ज्यादा बढ़ने पर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ.
माला लाना भूला दूल्हा, दुल्हन ने किया शादी से इनकार
जानकारी के मुताबिक, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अटसु चौकी निवासी युवक की सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली युवती के साथ विवाह तय हुआ था. तय तारीख पर बुधवार की रात युवक बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा. यहां द्वारचार के बाद जयमाल के लिए लड़का स्टेज पर पहुंच गया. पता चला कि जयमाल के लिए लड़का पुष्पमाला लाना भूल गया. इस पर दुल्हन नाराज हो गई और शादी करने से इनकार कर दिया.
बिना दुल्हन लौटी बरात
इसी बीच दोनों पक्षों में विवाद होने लगा. गेस्ट हाउस में हो रहे विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई. दुल्हा को हिरासत में लेकर पुलिस उसे कोतवाली ले गई. पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों में विवाद की सूचना के चलते मौके पर पहुंचकर दूल्हे पक्ष को अपने साथ कोतवाली ले आए. अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है और दोनों पक्षों में आपसी बातचीत चल रही है. तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, विवाद के बाद बरात बिना दुल्हन के वापस लौट गई.
हेरिटेज वॉक से जुड़ेंगे युवा, यूपी में पर्यटन को मिलेगा नया बढ़ावा
17 Apr, 2025 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विश्व धरोहर दिवस अवसर पर 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रदेश के पांच प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों-वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, झांसी और आगरा में विशेष हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी.
जयवीर सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आम लोगों, विशेषकर युवाओं को राज्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत से जोड़ना है. हेरिटेज वॉक के माध्यम से प्रतिभागियों को इन शहरों की गौरवशाली विरासत, स्थापत्य कला और सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराया जाएगा. कार्यक्रम में स्थानीय गाइड, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पारंपरिक व्यंजनों का भी समावेश किया गया है. दरअसल, राज्य सरकार का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ धरोहर स्थलों के संरक्षण और जागरूकता को भी सुदृढ़ करना है.
गाइड ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देंगे- जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री ने बताया कि 18 अप्रैल को यूपीएसटीडीसी की अपटूअर्स ट्रैवल डिवीजन द्वारा हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित गाइड ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी देंगे. इस भ्रमण के दौरान पर्यटक न केवल प्रदेश की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होंगे, बल्कि उन्हें स्थानीय लोक कला, संस्कृति, व्यंजन और हस्तशिल्प की विविधता का अनुभव भी मिलेगा. कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाना है.
जयवीर सिंह बोले- आयोजन के लिए विशेष पैकेज तैयार
पर्यटन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर हेरिटेज वॉक के आयोजन के लिए विशेष पैकेज तैयार किए गए हैं. हेरिटेज वॉक के दौरान प्रतिभागियों को ट्रांसपोर्ट, गाइड सेवा, प्रवेश शुल्क, नाश्ता आदि की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. यह वॉक लगभग ढाई से तीन घंटे की होगी. पैकेज शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है. आगरा- 899 रुपए प्रति पर्यटक, वाराणसी- 475 रुपए प्रति पर्यटक, झांसी- 850 रुपए प्रति पर्यटक, प्रयागराज- 500 रुपए प्रति पर्यटक, लखनऊ- 800 रुपए प्रति पर्यटक है.
पर्यटन स्थलों का निरंतर विकास हो रहा-जयवीर सिंह
उन्होंने बताया कि शुल्क में जीएसटी शामिल है. पैकेज की बुकिंग यूपीएसटीडीसी की वेबसाइट www.upstdc.co.in से होगी. उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से विकास करने वाला राज्य है. अभी हम घरेलू पर्यटन में देश में पहले स्थान पर हैं, विदेशी पर्यटन में भी यह उपलब्धि हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए पर्यटन स्थलों और पर्यटक सुविधाओं का निरंतर विकास किया जा रहा है. ताकि अधिक से अधिक सैलानियों को आकर्षित किया जा सके.
मेरठ में निकाह के तुरंत बाद तीन तलाक, दूल्हे की हरकत से मचा बवाल
17 Apr, 2025 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मेरठ में निकाह के बाद दूल्हे की एक हरकत पर बवाल हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि दूल्हा ने नई नवेली दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. इसके बाद दुल्हन पक्ष ने बरातियों को जमकर पिटाई लगा दी. कई बारती मौके से भाग खड़े हुए. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दूल्हा और उसके भाई को हिरासत में ले लिया गया. लेकिन, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया.
मामल मेरठ के गांव रोहटा का है. यहां दूल्हे ने दहेज में कार और लाखों रुपये के अन्य सामान की डिमांड कर दी. नहीं देने पर उसने निकाह तोड़ने की धमकी दी. जब बात बिगड़ी तो दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया. उसके बाद गुस्साए दुल्हन के पक्ष ने बरातियों को पीट दिया. दुल्हन के पिता का कहना है कि उसने सगाई में 10 लाख और शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च किए हैं.
दूल्हे ने की कार की डिमांड
पुलिस के मुताबिक, रोहटा के फार्म हाउस में रसूलपुर गांव निवासी अखलाक की बेटी की बरात गाजियाबाद के इस्लाम नगर से आई थी. बारात आने पर दुल्हन पक्ष ने उनका स्वागत सत्कार किया. नाश्ता-खाने के बाद निकाह की रस्म शुरू की गई. इस बीच दूल्हे ने दहेज में कार की डिमांड कर दी. इसके अलावा उसके जीजा के लिए सोने की चेन और बुलेट, भाई के लिए बाइक, सोने की चेन और अंगूठी की भी मांग की.
दूल्हे ने दिया दुल्हन को तीन तलाक
दुल्हन पक्ष का आरोप है कि उसने यह सब सामान न देने पर शादी तोड़ने की धमकी दी. इस बीच विवाद इतना बढ़ा कि दूल्हे ने दुल्हन को तीन तलाक दे दिया.पीड़ित अखलाक का आरोप है कि जब इसके लिए मना किया तो दूल्हे ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस का कहना है कि दहेज के चलते दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हुआ है. दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.
बिजनौर के राजीव की मुरादाबाद में संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस जांच में जुटी
17 Apr, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बिजनौर के नगीना से आया था. शादी समारोह से ही युवक गायब हो गया. परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की जांच की गई, तो युवक जंगल में गंभीर रूप से घायल हालत में मिला, जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
दरअसल,7 मार्च 2024 को राजीव नाम का एक युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गया था, लेकिन उसका कुछ भी नहीं पता चल पाया. पुलिस ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. युवक को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन युवक का कोई भी सुराग नहीं लग पाया. 4 अप्रैल 2025 को कांठ थाना इलाके के एक जंगल में घायल अवस्था में राजीव पड़ा हुआ मिला.
चार लोगों पर लगाए गंभीर आरोप
इसके बाद इलाज के लिए राजीव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई. राजीव की मौत के मामले में परिजनों ने चार लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक मुकदमा कांठ थाने में दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए इस मामले में चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने शिकायत में दो महिलाएं और दो पुरुष समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.
शादी से ही कर लिया था किडनैप
मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके में हुई इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया कि मुरादाबाद पुलिस को एक महिला ने प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें यह शिकायत दी गई कि महिला के बेटे का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण करने के बाद युवक से मजदूरी कराई गई. मजदूरी करने के दौरान युवक को बेरहमी से पीटा गया. इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था और बाद में उसकी मौत हो गई. मुरादाबाद पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत मामले में केस दर्ज किया और मामले में जांच की. शिकायत के आधार पर मुरादाबाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सरकारी ज़मीन को बताया वक्फ संपत्ति, 11 लोगों पर FIR दर्ज
17 Apr, 2025 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र से वक्फ कानून के तहत पहला मामला सामने आया है, जहां सरनिया गांव में सरकारी जमीन को वक्फ संपत्ति बताकर उस पर अवैध कब्जा कर लिया गया. इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गांव के रहने वाले पुत्तन शाह ने इस पूरे मामले की शिकायत बरेली के एसएसपी से की थी. उन्होंने बताया कि गांव के ही सब्जे अली नामक व्यक्ति ने सैय्यद हामिद हसन नाम के एक फकीर को सामने रखकर कब्रिस्तान के नाम पर सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया. हामिद हसन की मौत के बाद वहां एक पक्की मजार बनवा दी गई और जमीन को दरगाह बताकर ट्रस्ट के नाम पर रजिस्टर करा लिया गया.
दरअसल पुत्तन शाह का आरोप है कि 24 नवंबर 2020 को सैयद हामिद हसन दरगाह चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम से एक फर्जी ट्रस्ट रजिस्टर्ड कराया गया. ट्रस्ट में सब्जे अली ने खुद को अपनी पत्नी ज़कीरा और चार बेटियों फरहा नाज, गुलनाज, शना जाफरी और राहिला जाफरी को ट्रस्टी बनाया. साथ ही मनीष कुमार को भी ट्रस्ट में शामिल कर लिया गया, जिसे इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
11 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
ट्रस्ट के नाम पर झाड़-फूंक का काम शुरू किया गया और लोगों से पैसे भी वसूले जाने लगे. जब पुत्तन शाह ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई. एसएसपी के आदेश पर जब पूरे मामले की जांच कराई गई तो राजस्व विभाग ने पुष्टि की कि जिस जमीन पर कब्जा किया गया. वह कब्रिस्तान की तीन बीघा सरकारी जमीन है, जिसपर कब्जा किया गया है. जांच के बाद पुलिस ने सीबीगंज थाने में 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली.
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस मामले की खास बात यह है कि यह वक्फ संशोधन कानून लागू होने के बाद बरेली में दर्ज हुआ पहला केस है. इससे यह साफ हो गया है कि सरकारी जमीनों को फर्जी तरीके से वक्फ संपत्ति में दर्ज कराकर निजी लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. अब पुलिस इस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस ने पूरे मामले में गंभीर में सब्जे अली, श्रीमती जकीरा, फरहा नाज, गुलनाज, सना जाफरी, राहिला जाफरी, मनीष कुमार, आसिफ अली, अहमद अली, मकसूद, जैब के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
दहेज की लालच में टूटी दो बहनों की शादी, बारात लौटी वापस
17 Apr, 2025 01:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो सगी बहनों की सगे भाइयों से शादी हो रही थी. धूमधाम से बारात का स्वागत किया किया गया. वरमाल की रस्म के बाद बारी आई सात फेरों की. जैसे ही दोनों बहनें दुल्हन के लिबास में मंडप पर पहुंचीं, दूल्हे पक्ष ने एक डिमांड रख दी. विरोध करने पर बारातियों ने मारपीट शुरू कर दी. यहां तक कि दुल्हनों को भी नहीं बख्शा. बारातियों ने दुल्हनों को भी जमकर पीटा. बाद में शादी कैंसिल हो गई.
मामला सादाबाद क्षेत्र के समदपुर इलाके का है. आरोप है कि यहां शादी के समारोह में दूल्हा पक्ष ने अचानक से कार की डिमांड रख दी. दुल्हन के पिता ने कहा- हम तो पहले ही आपको हैसियत से ज्यादा का दहेज दे चुके हैं. ऐसे में हम कार कहां से दे पाएंगे. दूल्हे के परिवार ने तब कहा कि फिर हम बारात वापस ले जाएंगे. बवाल इतना बढ़ गया कि बारातियों ने घरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों दुल्हनों से भी मारपीट की गई. इससे नाराज बहनों से शादी करने से ही इनकार कर दिया.
बैरंग लौटी बारात
बिसावर के एक गेस्ट हाउस में सोमवार की रात आयोजित शादी समारोह में उस वक्त हंगामा होने लगा जब दूल्हे के परिजनों ने दहेज में कार की डिमांड कर दी. दुल्हन पक्ष ने इंकार किया तो उनके परिवार के साथ मारपीट कर डाली. दुल्हन के जोड़े में फेरे लेने को तैयार दोनों बहनों को भी मारा पीटा. जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंच गई. दुल्हन के जोड़े में दोनों बहनें कोतवाली सादाबाद पहुंचीं और वहां पुलिस के सामने दहेज लोभियों से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद बरात वापस लौट गई.
दुल्हन का भाई भी घायल
जानकारी के मुताबिक, मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. दुल्हन के भाई के सिर पर भी चोट आई है. सादाबाद पुलिस ने उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेडिकल कराया. मंगलवार शाम को दुल्हन के पिता ने महिला कोतवाली में तहरीर दी है. मामले में जांच जारी है.
अब बिना नक्शा पास कराए बना सकेंगे घर, लखनऊ में नई छूट लागू
17 Apr, 2025 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी है. अब शहर में 100 वर्ग मीटर तक के प्लॉट पर घर बनाने और 30 वर्ग मीटर के प्लॉट पर व्यावसायिक निर्माण करने के लिए विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नहीं कराना पड़ेगा. अब नक्शा पास कराए बिना ही लोग 100 वर्ग मीटर में मकान बना सकेंगे और 30 वर्ग मीटर में दुकान या अपना व्यावसायिक काम कर सकेंगे.
अब लोग जरूरत के हिसाब से अपने घरों में एक तय मानक तक व्यावसायिक निर्माण भी कर सकेंगे. इसको लेकर नई भवन निर्माण उपविधि 2025 बनाई गई है, जिसे 15 दिन तक आपत्ति और सुझाव लेने के बाद लागू किया जाएगा. नई भवन निर्माण उपविधि 2025 को सरल और आसान बनाया गया, जिससे आवासीय समेत अन्य गतिविधियों के लिए कम जमीन पर ज्यादा से ज्यादा निर्माण किया जा सके.
ऊंचाई पर अब कोई प्रतिबंध नहीं
इसके लिए आवास विभाग ने 18 साल पुरानी भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 के स्थान पर नए सिरे से भवन निर्माण एवं विकास उपविधि को तैयार किया है. इसमें 24 मीटर या उससे ज्यादा चौड़ी सड़क पर स्थित आवासीय भूखंडों पर अब व्यावसायिक निर्माण किया जा सकेगा. अभी तक इसकी इजाजत नहीं थी. भवन की ऊंचाई पर अब कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा.
1500 वर्ग मीटर भूमि पर अपार्टमेंट
यही नहीं अब हैदराबाद, गुजरात और मुंबई की तर्ज पर 1500 वर्ग मीटर भूमि पर अपार्टमेंट बनाए जा सकेंगे. इनके नीचे व्यावसायिक गतिविधियों की अनुमति भी मिल सकेगी. यानी नई भवन निर्माण उपविधि 2025 के बाद कम जमीन पर ज्यादा से ज्यादा निर्माण किया जा सके. 30 वर्ग मीटर में दुकान बनाने के लिए और 100 वर्ग मीटर में घर बनाने के लिए अब नक्शा पास कराने के जरूरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ पंजीकरण से ही काम चल जाएगा.
इसके साथ ही बिल्डिंग की ऊंचाई से भी प्रतिबंध हटा दिया गया है. हालांकि एयरपोर्ट, ASI स्मारकों, जिन पर आवासीय भूखंड और वैधानिक या प्रशासनिक प्रतिबंध अभी भी लागू रहेगा. वहां पर ऊंचाई के लिए इजाजत नहीं दी गई है. 15 मीटर तक की ऊंचाई वाली बिल्डिंग के लिए सेटबैक को चारों ओर से 5 मीटर तक बनाया गया है. इस तरह से कम जमीन पर ज्यादा ऊंचाई तक निर्माण की इजाजत दी जाएगी.
लड़की बुर्के में कोर्ट आई, शक न हुआ, लेकिन नाम पढ़ते ही खुली हकीकत
17 Apr, 2025 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रेमी जोड़ा कोर्ट में शादी करने के लिए पहुंचा. लड़की बुर्के में कोर्ट आई थी. इस पर तो किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जब नोटरी वकील ने नाम पढ़ा और उन लोगों का आधार कार्ड का मिलान किया तो उसे इस बात का शक हुआ कि लड़का मुस्लिम और लड़की हिंदू है. इसके बाद इसकी जानकारी अन्य वकीलों को भी दी गई.
वकीलों ने लड़के और लड़की दोनों से पूछताछ की. इस बात का पता चलते ही कि लड़का मुस्लिम है मुजफ्फरपुर सीविल कोर्ट के परिसर में बवाल मच गया. लव जिहाद के शक में वकील भड़क उठे. उन्होंने लड़के को पकड़ लिया और हंगामाा शुरू कर दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुलिस मौके पर पहुंची
वकीलों ने इस बात की जानकारी हिंदू संगठन के लोगों को भी दे दी. फिर हिंदूवादी संगठनों के लोग कोर्ट परिसर में पहुंच गए. इसके बाद कोर्ट में अफरा-तफरी और हंगामा मच गया.कोर्ट परिसर में हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी करह पहले तो लड़के और लड़की को भीड़ से निकाला. फिर अपने साथ थाने ले गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
लड़का-लड़की दोनों सीतामढ़ी के निवासी
बताया जा रहा है कि लड़का और लड़की दोनों सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को मुजफ्फरपुर थाने बुलाया है. मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट के अधिवक्ता सुबोध कुमार ने बताया कि एक मुस्लिम युवक सीतामढ़ी की एक हिंदू लड़की से शादी करने के लिए उसे बुर्का पहनाकर कोर्ट में पहुंचा था. दोनों नोटरी के पास पहुंचे तो उन दोनों का नाम पढ़ा गया. फिर आधार कार्ड से मिलान किया गया. तब मामले का खुलासा हुआ.
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में वो निष्पक्षता से और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पुलिस लड़की के परिवार से भी पूछताछ करेगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके.
'सनातन ही जीवन का सत्य', पदयात्रा में साध्वी हर्षा का संदेश
17 Apr, 2025 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ से हर्षा रिछारिया सुर्खियों में आईं. वो मॉडल ने साध्वी बन गईं. अब उन्होंने 14 अप्रैल सोमवा से ‘सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा’ शुरू की है. उनकी इस पदयात्रा का मकसद युवाओं को सनातन धर्म से जोड़ना है. हर्षा रिछारिया की ‘सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा’ सोमवार को वृंदावन के श्रीराम मंदिर से शुरू हुई. ये सात दिनों की पदयात्रा है. पदयात्रा का समापन 21 अप्रैल को संभल में होगा.
पदयात्रा के क्रम में मंगलवार को हर्षा रिछारिया अलीगढ़ के इगलास कस्बे में पहुंचीं. यहां स्थानीय लोगों द्वारा उनका स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि युवाओं को सनातन धर्म और अपने परिवार से जोड़ना उनका मकसद है. क्योंकि सनातन दुनिया का सबसे उत्कृष्ट धर्म है. हर्षा रिछारिया ने कहा कि ये पदयात्रा 175 किलोमीटर की है. जो संभल तक पहुंचेगी.
यात्रा सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान में तेज
उन्होंने कहा कि इस ‘सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा’ के जरिये युवाओं को सनातन संस्कृति की गहराई, उसके मूल्यों और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अवगत कराया जाएगा. इस यात्रा के माध्यम में युवा श्रीकृष्ण के द्वापर युग से लेकर कलियुग में कल्कि अवतार तक की सनातन परंपरा को समझाने का प्रयास किया जाएगा. यात्रा सफल हो इसके लिए जनसंपर्क अभियान में तेजी लाई गई है.
सोशल मीडिया पर भी पदयात्रा का प्रचार
उन्होंने कहा कि आयोजन समीति के लोग स्कूल-कॉलेज, धार्मिक संस्थानों और युवा संगठनों से संपर्क कर रहे हैं. उन्हें पदयात्रा से जोड़ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी पदयात्रा का प्रचार हो रहा है. सर्वांगीण समृद्धि समाज उत्थान समिति के तत्वावधान में इस पदयात्रा का आयोजन किया गया है. इस यात्रा में सैकड़ों संतों और युवा सक्रिय भागीदारी करने वाले हैं.
बता दें कि हर्षा का जन्म उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ. हालांकि बाद में उनका परिवार भोपाल जाकर बस गया. भोपाल में उनके माता-पिता आज भी रहते हैं. हर्षा ने मुंबई और दिल्ली जैसे बड़े शहरों में एंकरिग की. वक्त के साथ उनका झुकाव अध्यात्म की ओर बढ़ा. इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड में लंबे समय तक तप साधना की. फिर सनातन धर्म का प्रचार करने लगीं.
बरेली के स्कूल में प्रिंसिपल का नमाज़ पढ़ते वीडियो वायरल, मचा बवाल
17 Apr, 2025 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बरेली के आंवला थाना क्षेत्र के एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के अंदर प्रिंसिपल नमाज पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. ये मामला ग्राम रसूला स्थित प्राथमिक विद्यालय से सामने आया है, जहां से प्रिंसिपल का स्कूल में नमाज़ पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया और हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.
स्कूल के कुछ छात्रों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, जब हेडमास्टर ने स्कूल के अंदर नमाज अदा की हो. बच्चों का कहना है कि स्कूल के समय के दौरान प्रिंसिपल रोज क्लासरूम में बैठकर नमाज़ पढ़ते हैं. इससे बाकी छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है और माहौल भी प्रभावित होता है. अब प्रिंसिपल का नमाज पढ़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सीएम से की कार्रवाई की मांग
हिंदू संगठनों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. हिंदू युवा नेता हिमांशु पटेल ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने लिखा, “शिक्षा के मंदिर में इस तरह की धार्मिक गतिविधियां न केवल अनुचित हैं. बल्कि यह बच्चों की सोच पर भी गलत प्रभाव डाल सकती हैं.”
अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया
हिमांशु पटेल ने ये भी लिखा कि स्कूलों को धर्मनिरपेक्ष स्थान माना जाता है, लेकिन इस तरह की गतिविधियां वहां की मर्यादा को भंग कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई हिंदू शिक्षक स्कूल में मंदिर या यज्ञ की बात करे तो उस पर तुरंत कार्रवाई हो जाती है, लेकिन इस तरह की घटनाओं में प्रशासन चुप क्यों रहता है. मामले की जानकारी लगते ही थाना आंवला पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रिंसिपल को दिया गया नोटिस
अब स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है. साथ ही वीडियो की सत्यता को भी परखा जा रहा है. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो प्रिंसिपल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल उन्हें नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. गांव रसूला के लोग इस मामले में दो पक्षों में बंट गए हैं. कुछ लोग प्रिंसिपल के समर्थन में हैं और इसे उनकी धार्मिक स्वतंत्रता से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस कार्य को अनुशासनहीनता और बच्चों के लिए गलत उदाहरण मान रहे हैं.
एकतरफा प्यार में बर्बाद हुई तीन ज़िंदगियां, मोहब्बत का अंत बना मातम
17 Apr, 2025 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के नालंदा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. इसमें एक सिरफिरे युवक ने एक घर में घुसकर एक युवती और उसकी मां को गोली मार दिया है. इसके बाद आरोपी ने खुद अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर गोली चला दिया. इस घटना में मां-बेटी की तो मौत हो गई, वहीं आरोपी की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना नालंदा के सिलाव बाजार स्थित सिंह कॉलोनी में बुधवार की रात का है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक मृत युवती से एकतरफा प्यार करता था. इसी बीच लड़की के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी. उसकी बारात 28 अप्रैल को आने वाली थी. वहीं लड़की के परिजन 22 अप्रैल को तिलक लेकर जाने वाले थे. इस बात की जानकारी होने से बौखलाया आरोपी बुधवार की रात इनके घर में घुस आया. इसके बाद उसने लड़की को देखते ही गोली मार दी. उसकी मां बचाने आई तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी.
आरोपी की हालत नाजुक
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद की कनपटी पर भी तमंचा रखकर गोली चला दिया. ताबड़तोड़ हुई इस फायरिंग की वजह से पूरी कालोनी ही नहीं, पूरे बाजार में हड़कंप मच गया. एसपी नालंदा भारत सोनी के मुताबिक सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. उस समय तक मां बेटी की मौत हो चुकी थी, जबकि आरोपी खुद गंभीर रूप से घायल पड़ा था. पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं मृत मां-बेटी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
एक तरफा प्रेम प्रसंग का मामला
पुलिस के मुताबिक मृत लड़की की पहचान 18 वर्षीय पूनम और उसकी 40 वर्षीया मां पुटूस देवी के रूप में हुई है. वहीं आरोपी की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का इलाज फिलहाल पावापुरी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पड़ोसियों की माने तो आरोपी ने बुधवार की देर शाम पीड़ित परिवार का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद लड़की की मां ने दरवाजा खोला तो आरोपी उन्हें धक्का देकर घर में घुस गया और सामने लड़की को देखकर गोली चला दी. इसके बाद आरोपी ने उसकी मां को भी गोली मार दिया. पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम-प्रसंग का पाया गया है.
दामाद ने आखिर सास संग थककर लिया फैसला, सरेंडर से खत्म की भागमभाग
17 Apr, 2025 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ में अपनी ही होने वाली सास संग भागे दामाद को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है. 10 दिन से दोनों पुलिस को गच्चा दे रहे थे. 6 अप्रैल से ही दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ थे. पुलिस लगातार उनकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई थी, लेकिन मोबाइल ऑफ होने के कारण उन्हें कामयाबी नहीं मिल पा रही थी. इस बीच दामाद राहुल ने 16 अप्रैल यानि आज अपना मोबाइल ऑन किया. पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई.
लोकेशन थी बिहार-नेपाल बॉर्डर के पास सीतामढ़ी जिले की. यहां टीकमगढ़ गांव में दोनों छिपे हुए थे. पुलिस जैसे ही उन तक पहुंचती, दोनों वहां से भी भाग निकले. लेकिन कहीं न कहीं दोनों के बीच या तो डर था या फिर दोनों भाग-भागकर अब थक चुके थे. इसलिए राहुल अपनी सास के साथ सीधे दादों थाने जा पहुंचा. वहां उसने सास के साथ सरेंडर कर दिया. राहुल दादों थानाक्षेत्र का ही रहने वाला है.
दादों थाने ने तुरंत इसकी सूचना मंडराक थाना पुलिस को दी. मंडराक थाने की पुलिस ने फिर दोनों को अरेस्ट किया और अपने साथ ले गई. वहां दोनों से पूछताछ जारी है. दोनों की गिरफ्तारी के बाद नई तस्वीरें भी सामने आई हैं.
जानकारी के मुताबिक, दामाद संग भागी सास अपना देवी ने बताया- मैं पति जितेंद्र की यातनाओं से तंग आ चुकी थी. मैंने खुद राहुल से अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता करवाया था. लेकिन जितेंद्र बहुत ही शक्की मिजाज का इंसान है. वो मुझपर लांछन लगाता था. यहां तक कि राहुल से भी उसने मेरा नाम जोड़ना शुरू कर दिया. वो कहता था कि मेरे राहुल से नाजायज रिश्ते हैं. यह बात जब मैंने राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा. मुझे भी अच्छा लगा कि राहुल मुझे समझता है. बस फिर हम दोनों ने निर्णय किया कि हम अब हमेशा साथ रहेंगे, सास-दामाद बनकर नहीं. बल्कि, पति पत्नी बनकर.
बिहार में छिपे थे दोनों
राहुल ने कहा- हम भागकर सबसे पहले बिहार के मुजफ्फरपुर गए थे. वहां होटल में रुके. हम अब साथ में ही रहना चाहते हैं. हम दोनों घर से भागे जरूर हैं, लेकिन हम दोनों के परिवारों ने जो हम पर इल्जाम लगाया है कि हम घर से गहने और लाखों का कैश लेकर भागे हैं, वो गलत हैं. हमने कोई चोरी नहीं की. बस प्यार था इसलिए भाग गए.
फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. देखना होगा कि मामले में आगे और क्या-क्या खुलासे होते हैं. दोनों के घर वालों को भी पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है.
अपराधियों ने रांची में सीएम आवास के पास दुकानदार को दिनदहाड़े लूटा
17 Apr, 2025 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किसी भी राज्य के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक उसकी राजधानी होती है, लेकिन ऐसा लगता है मानो झारखंड की राजधानी रांची सुरक्षित शहरों की श्रेणी से बाहर हो गई है. रांची में अपराधियों का तांडव और मनोबल सातवें आसमान पर है. आए दिन रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बदमाश लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
इसी क्रम में रांची के वीआईपी इलाकों में से एक गोंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके रोड पर बदमाशों ने लाखों रुपयों की लूट की है. बदमाशों ने कांके रोड पर दिनदहाड़े एक फ्लॉवर डेकोरेशन की दुकान में घुसकर हथियार के दम पर सीसीटीवी कैमरे के सामने लगभग 1.67 लाख रुपये लूट लिए. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी तरह कैद हो गई.
10 मिनट के भीतर बदमाशों ने की लूट
सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा सकता है कि दो बदमाश दुकान में पहुंचे. उन्होंने अपने चेहरे को कपड़े और रुमाल से ढक रखा था. एक बदमाश के हाथों में हथियार था. दुकान के मालिक राकेश कुमार को हथियार दिखाते हुए दोनों ने उनसे लगभग 1.67 लाख रुपये लूट लिए. दोनों बदमाशों ने दुकान का शटर गिरा दिया. फिर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए. ये लूट की घटना महज 10 मिनटों के भीतर हुई.
घटनास्थल सीएम अवास से महज सिर्फ 1 किमी दूर
बता दें कि बदमाशों ने रांची के जिस गोंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड पर हथियार के बल पर लाखों रुपये की लूट की. वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास से महज करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जब बदमाशों ने ये लूट की उस वक्त रांची के ही खेलगांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां केंद्रीय महाधिवेशन हो रहा था. जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष चुना गया.
पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुटी
इधर दिन दहाड़े हुई लूट कांड की सूचना मिलने पर गोंदा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की वीडियो के आधार पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए जुट गई है. पीड़ित दुकानदार ने गोंदा थाना में इसे लेकर केस दर्ज कराया है. फरार बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस शहर के विभिन्न क्षेत्रों के एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर गहनता से जांच कर रही है.